लाखों रुपये के कापर वायर चोरी
-सीसीटीवी में कैद हुई सूचना
********************************************
**************************************************************
********************************************
कनीना की आवाज। कनीना उपमंडल के गांव भोजावास में अज्ञात चोरों ने एक समर्सिबल की दुकान से 5 क्विंटल कॉपर वायर की चोरी कर ली। इसकी कीमत करीब चार लाख रुपए बताई जा रही है। चोरों द्वारा की गई यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चोरी होने की जानकारी दुकान मालिक को सुबह लगी। जिसके बाद दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव भोजावास में विपिन गुप्ता ने किसानों के लिए समर्सिबल मोटर की दुकान की गई है। समर्सिबल मोटर के साथ-साथ वह कॉपर वायर व अन्य वायर भी रखता है। गुरुवार सुबह जब वह दुकान पर आया तो उसको दुकान का एक ताला टूटा हुआ दिखाई दिया, जबकि शटर के दूसरे ताले का कुंदा ही टूटा हुआ था। यह देख उसने दुकान खोली तो उसको दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ दिखाई दिया। दुकान खोलने पर उसने जांच की तो पाया कि चोरों ने करीब 5 क्विंटल कॉपर वायर गायब मिले। इस पूरे कॉपर वायर की करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है।
सीसीटीवी किया चेक
इसके बाद दुकानदार ने अपना सीसीटीवी चेक किया तो उसमें दिखाई दिया कि तीन नकाबपोश बदमाश दुकान में घुस गए तथा उन्होंने पहले सारा सामान बाहर निकाला। सारा सामान बाहर निकालने के बाद तीनों नकाबपोश बदमाशों ने कॉपर वायर चुरा ली। कॉपर वायर चुराने के बाद उन्होंने फिर से सामान दुकान में रख दिया तथा वहां से रफूचक्कर हो गए।
दुकानदार ने दी पुलिस को जानकारी
पीडि़त दुकानदार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है तथा पीडि़त दुकानदार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।
फोटो कैप्शन 4: दुकान से चोरी हुई कापर वायर।
7 जनवरी को जिला स्तरीय कबड्डी ट्रायल का आयोजन एसडी विद्यालय ककराला में
*******************************************************************
***************************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। एसडी स्कूल ककराला कनीना में एमेच्योर कबड्डी संघ जिला महेंद्रगढ़ के द्वारा जूनियर एवं सीनियर वर्ग में जिला स्तरीय सीनियर वर्ग में नेशनल व सर्कल और बीच कबड्ड़ी खेल प्रतियोगिता करवाई जाएगी।
जिला कबड्डी संघ के प्रधान संजीव तंवर व जिला महासचिव कृष्ण कुमार श्योराण ने बताया कि जूनियर वर्ग में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का जन्म एक जनवरी 2003 के बाद का होना चाहिए। चयन कमेटी के चेयरमेन नरेश ढिल्लो ने बताया कि जूनियर वर्ग में भाग लेने वाले लड़कों में 70 किलो ग्राम व लड़कियों में 65 किलो ग्राम से कम तथा सीनियर वर्ग में पुरुष में 85 किलो ग्राम व महिला में 75 किलो ग्राम से कम वजन होना चाहिए। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्कूल के चेयरमैन जगदेव यादव व रामधारी सिंह यादव करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी अपनी पांच फोटो, मूल जन्म प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड और इनकी छाया प्रति साथ लेकर आएंगे। मूल दस्तावेज के बिना प्रतियोगिता में खिलाड़ी भाग नहीं ले सकेंगे। सभी खिलाडिय़ों का वजन सुबह नौ बजे लिया जाएगा। दस बजे के बाद आने वाले खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने दिया जाएगा। सभी खिलाड़ी समय पर प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचे।
लहलहाई सरसों की फसल, बसंत पंचमी 26 जनवरी को
-विगत वर्ष की तुलना में अधिक भू भाग पर उगाई है सरसों
*********************************************************
*************************************************************
*****************************************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में विगत वर्ष की तुलना में करीब 1000 हेक्टेयर अधिक सरसों की बिजाई की गई है जो आप पीले फूलों से लदी है और लहलहा रही है। 26 जनवरी को बसंत पंचमी का पर्व आ रहा है जिसके द्योतक ये पीले सरसों के फूल है।
कवियों की कल्पना का आधार भी ये फूल हैं। जहां मधुमक्खी पालन करने वाले क्षेत्र में भारी संख्या में आ गए हैं और इन सरसों के फूलों से शहद प्राप्त कर रहे हैं। दूर-दराज तक पीली सरसों प्रकृति का रंग उकेर रही है। वास्तव में क्षेत्र में जमकर ठंड पड़ रही है सरसों की फसल के लिए लाभप्रद है किंतु प्रतिदिन धुंध और कोहरा छाया रहता है जिसके चलते फसल को नुकसान होने का अंदेशा नहीं है। कृषि वैज्ञानिक मानते हैं कि सूखी ठंड पडऩे से ही फसल को नुकसान पहुंचता है। एक और जहां 14 जनवरी से विवाह शादी या फिर से शुरू हो रही है वही इस महीने में आ रहे हैं।
फूलों को देख कर के मन प्रसन्न हो जाता है। किसान खुश है, उन्हें आशा है कि भविष्य में अच्छी पैदावार होगी। अभी देखा जाना है की फसल पैदावार कैसी होती है?
फोटो कैप्शन 3: लहलहाती हुई पीले फूलों वाली सरसों की फसल।
कड़ाके की पड़ रही है ठंड
-कर्मचारी और दुकानदार काम करने से पहले हाथों को रहे हैं सेक
*********************************************************
**********************************************************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में विगत दिनों से जमकर ठंड पड़ रही है। ठंड के चलते जहां राहगीर भी आग को देख कर रुक जाते हैं। वही दुकानदार हो या कर्मचारी सभी आग के पास बैठे नजर आते हैं। एक और जहां सर्दी के चलते स्कूलों में विद्यार्थी पढ़ रहे हैं वही शिक्षकों को परिवार पहचान पत्र का कार्य करना पड़ रहा है।
उधर धुंध एवं कोहरे के चलते वाहनों को धीमी गति से चलाया जा रहा हैं फिर भी किसी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। दुकानदार महेश, कुलदीप दिनेश, सुरेश आदि ने बताया कि विकट ठंड पडऩे से कुछ ही घंटे दुकान पर ठहर पाते हैं जबकि आग जलाए रखना पड़ता है। सर्दी बढ़ जाने से चाय की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है। चाय विक्रेताओं की बिक्री बढ़ी है। क्षेत्र में गजक, मूंगफली और शकरकंदी की आवक बढ़ी है। 14 जनवरी मकर संक्रांति का त्यौहार नजदीक आ रहा है। लोग आग भी सकते हैं और शकरकंदी भी भूनकर खाते हैं। उधर स्कूलों में जाने वाले बच्चों के अभिभावकों ने सरकार से मांग की गई है कि सर्दी के चलते पूर्ण रूप से अवकाश घोषित किया जाए।
फोटो कैप्शन दो: आग सेकते सफाई कर्मचारी।
एनएसएस के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली
-योग एवं प्रणायाम भी किये
*****************************************************
**************************************************************
**********************************************************
कनीना की आवाज। कनीना में एनएसएस के कैंप के चौथे दिन बच्चों ने सुबह शहर में प्रभात फेरी निकालकर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। प्रभात फेरी सुबह 7:00बजे कनीना स्कूल से शुरू होकर बाबा मोलड़ नाथ मंदिर परिसर से होते हुए निकाली गई। इसमें स्वयंसेवकों ने मंदिर के आसपास साफ सफाई की तथा धार्मिक स्थल के बारे में जाना। तत्पश्चात स्वयंसेवकों को संजय डीपीई द्वारा योगासन करवाया तथा उसके महत्व के बारे में जानकारी दी।
कैंप में अतिथि डा. जितेंद्र मोरवाल रहे जिन्होंने स्वयंसेवकों को मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी। उन्होंने जीवन में अनुशासन के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि इंसान को पूरे जीवन अनुशासन में रहना चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता रमन शास्री,प्रवक्ता हिम्मत सिंह,एनएसएस अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, डीपीई संजय व अमरजीत सहित विभिन्न गणमान्य जन मौजूद रहे। मंच संचालन नरेश कुमार प्रवक्ता हिन्दी ने किया।
फोटो कैप्शन 01: योग के गुर सीखते स्वयंसेवक।
ढाई महीने तक चोरी का नहीं पता लगने पर अब करवाया मामला दर्ज
**************************************************************
***************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज। 13 सितंबर 2022 को घर में हुई चोरी का लंबे समय तक तलाशी करने उपरांत भी सुराग न मिलने पर अब कनीना पुलिस में चोरी का मामला दर्ज करवाया है। घटना बवाना गांव की है।
कनीना थाने के तहत पडऩे वाले बवाना गांव के कैप्टन जयपाल सिंह के घर पर 13 सितंबर 2022 को चोरी हो गई थी जिसमें उन्होंने पुलिस में बताया है कि उसकी पत्नी उठी तो घर का सामान कमरे में था तथा कमरे में रख एक बक्से में हमारे सामान चेक किया तो सामान बक्से में नहीं मिला। पूरे घर की खोजबीन की गई किंतु सामान बरामद नहीं हुआ। उन्हें आशंका है कि किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। पीडि़त ने कहा है कि आठ अंगूठी सोने की, दो लेडिज चूड़ी सोने की, एक चेन सोने की, झुमकी सोने की, एक जोड़ी टापस सोने का, सोने की लॉकेट, 4 जोड़ी लांग सोने के, 5 जोड़ी पाजेब चांदी के, 10 जोड़ी चुटकी चांदी की, बैंक की पासबुक, चेक बुक आदि चोरी हो गए। उन्होंने अपने स्तर पर लंबे समय तक चोरी की तलाश की किंतु नहीं मिलने पर आखिरकार अब करीब अढ़ाई माह बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मेें मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ताजा समाचार/विडियो/लेख का बेहतर ब्लाग Best Blog for News/Video & Lekh
Thursday, January 5, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)








No comments:
Post a Comment