Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Tuesday, April 14, 2020

5 सैंपल लकर भेजे रोहतक 
*******************************
*********************************
********************************
 कनीना। कनीना के उप नागरिक अस्पताल में जहां गत दिनों 25 सैंपल विभिन्न लोगों के लिए गए थे उसके पश्चात 5 सैंपल मंगलवार को उन लोगों के लिए जिनकी थोड़ी बहुत किसी प्रकार की कोई तकलीफ थी। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र  ने बताया कि उन लोगों के सैंपल लिए जाते हैं जिनके सर्दी जुकाम, खांसी, बुखार आदि के कुछ लक्षण पाए जाते हैं। ये सैंपल रोहतक भेजे जाते हैं जिनका परिणाम दो या 3 दिनों में आ जाता है। उन्होंने बताया कि गत दिनों भेजें 25 सैंपल का भी परिणाम अभी आना बाकी है।
 उल्लेखनीय कनीना क्षेत्र में जहां करीब एक सौ दूसरे राज्यों के लोग रह रहे हैं उनमें से तथा कुछ लोग जो अपनी इच्छा से सैंपल दे रहे हैं या फिर जिन्हें थोड़ी बहुत समस्या हो उनके सैंपल लिए जाते हैं।

राहत कोष में 11-11 हजार दिए 

**********************************
**************************************
 कनीना। जिला उपायुक्त नारनौल जगदीश शर्मा के कनीना अनाज मंडी में पहुंचने पर जहां तलवाना के रामनिवास बंसल ने 11 हजार का चेक राहत कोष में जिला उपायुक्त के मार्फत भिजवाया वहीं कप्तान मामराज तलवाना ने भी अपने निजी कोष से 11 हजार रुपये का चेक राहत कोष में भिजवाया। इस मौके पर एसपी नारनौल सुलोचना गजराज, एसडीएम कनीना रणवीर सिंह, डीएम हैफेड राम कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
 फोटो कैप्शन 6 व 7: राहते कोष में राशि भिजवाते तलवाना के लोग।

अब केवल पांच केंद्रों पर ही सरसों की खरीद होगी 

*******************************
*************************************
 कनीना। जहां पहले कनीना सहित छह केंद्रों पर सरसों की खरीद की जानी थी अब उनके स्थान पर पांच केंद्रों पर ही सरसों की खरीद की जाएगी।
 विस्तृत जानकारी देते हुए सचिव मार्केट कमेटी आदित्य यादव ने बताया कि अब केवल कनीना, करीरा, दौंगड़ा आहीर, धनौंदा और सेहलंग केंद्रों पर सरसों की खरीद की जाएगी। किसानों को अपनी सरसों बेचने के लिए उनके मोबाइल पर संदेश आएगा तथा संदेश में सरसों बेचे जाने वाले केंद्र का नाम भी होगा तथा समय भी बताया जाएगा। ऐसे में किसानों को निर्धारित स्थान और निर्धारित केंद्र पर ही सरसों बेचने के लिए लेकर जाना होगा।


जिला उपायुक्त ने दिए खरीद के आदेश 

**********************************
***************************************
कनीना। जहां कनीना के पांच केंद्रों पर खरीद केंद्रों पर सरसों की खरीद 15 अप्रैल से होनी है वहीं पर जिला उपायुक्त नारनौल जगदीश शर्मा ने कनीना अनाज मंडी में पहुंचकर आढ़तियों और अधिकारियों को 15 अप्रैल से सरसों की खरीद करने के आदेश दिए है।
 उन्होंने कहा कि खरीद में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। निर्धारित स्थान पर समय अनुसार खरीद की जानी है। इसके लिए उन्होंने सभी किए गए प्रबंधों का जायजा भी लिया। इस मौके पर आढ़तियों ने जिला उपायुक्त से राजस्थान के श्रमिकों का मजदूरों का प्रबंध करने की बात कही तो उन्होंने स्पष्ट इंकार कर दिया और कहा केवल मजदूरों का प्रबंध हरियाणा से ही किया जाए। अन्य राज्यों के मजदूरों की अनुमति नहीं दी जाएगी।      कोरोना महामारी के चलते सभी ऐतिहात के सभी कदम उठाए जा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने कनीना मंडी खरीद केंद्र का जायजा लिया और यहां 15 अप्रैल से सरसों की खरीद करने का सख्त आदेश दिया।
 उल्लेखनीय है कि कनीना के दो केंद्रों पर 20 अप्रैल से गेहूं खरीदने की आदेश भी दिए जा चुके हैं जिनमें कनीना का पीकेएसडी कालेज तथा महिला कालेज निर्धारित किए हैं। बेशक 15 अप्रैलसे खरीद की जा रही है किंतु सबसे बड़ी समस्या मजदूरों की है। अधिकांश मजदूर अपने वतन को लौट चुके हैं। आवागमन के साधन न होने से बाहर के मजदूर नहीं आ सकते। अगर वे भी आते हैं तो भी उनकी मेडिकल जांच की जाएगी और शेल्टर होम में रखा जाएगा। ऐसे में मजदूर भी बाहर से आना नहीं चाह रहे हैं वही मजदूरों का संकट गहराता जा रहा है। जहां लावणी के समय भी मजदूरों की कमी झलकती नजर आई वहीं अब खरीद केंद्रों पर मजदूरों की कमी झलकती नजर आ आएगी। आढ़तियों ने भी मजदूरों की समस्या से अवगत कराया। ऐसे में मजदूरों का प्रबंध करना कठिन लग रहा है वहीं सरसों खरीद कर पाना कठिन हो गया है। जहां सरसों और गेहूं की खरीद सरकारी तौर पर की जा रही है जिसमें आढ़तियों और खरीद एजेंसियों के मार्फत सरसों खरीदी जाएगी। हैफेड तथा स्टेट वेयर हाउस 425 रुपये प्रति क्विंटल सरसों खरीदेंगे वहीं हैफेड 1925 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं की खरीद करेगी। इस मौके पर एसपी नारनौल सुलोचना गजराज, एसडीएम कनीना रणवीर सिंह, विकास कुमार एसएचओ, गोविंदराम एएसआई, डीएम हैफेड रामकुमार, रविंद्र बंसल, ओमप्रकाश लिसानिया उप प्रधान मार्केट कमेटी, किशोर कुमार, श्रीभगवान सहित विभिन्न आढ़ती एवं जन उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 8: जिला उपायुक्त कनीना अनाज मंडी में दौरा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए।

लॉक डाउन की अवधि बढ़ाना जनहित का कार्य 

****************************
***************************************
 कनीना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा देने पर क्षेत्र के लोगों ने संतोष जताया है। सभी का कहना है कि महामारी से बचने का एकमात्र उपाय लॉकडाउन ही है। उन्होंने कहा जान है जहान है, अगर लोग ही नहीं रहे तो व्यापार और कारोबार का क्या फायदा? ऐसे में क्षेत्र के विभिन्न लोगों ने असंतोष जताया और कहा कि जब 21 दिन का लॉकडाउन सहन किया है तो अब भविष्य में भी लॉकडाउन को सहन करेंगे।
डा अजीत कुमार शर्मा का कहना है कि जैसे तैसे लॉकडाउन को सहन किया है भविष्य में भी सहन करेंगे। वे जनहित में सदा लगे रहेंगे। उनका कहना है कि जो निर्णय प्रधानमंत्री ने लिया है वह हितेषी है। ऐसे में इसे गंभीरता से लेते हुए खुशी-खुशी जीवन जीना चाहिए।
 महेश बोहरा का कहना है कि प्रधानमंत्री सदा ही देश हित में कार्य करते हैं और उन्होंने जो निर्णय लिया है वह देश हित के लिए है। ऐसे में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाना कोई बुरी बात नहीं है अपितु जन हित का कार्य है और उनके इस आदेश का बखूबी पालन करते हुए घरों में रहते हुए समय बिताना चाहिए।
 सूबे सिंह किसान का कहना है कि वे अन्न पैदा कर चुके हैं और अपना अनाज बेचने के लिए तैयार है किंतु प्रधानमंत्री अगर जो भी आदेश करेगा उसका पालन करने के लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि जनहित और देश हित में सभी के साथ है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मोदी ने जो फैसला लिया है वह बहुत सोच समझ कर ही लिया है।
 किसान अजीत कुमार का कहना है कि नरेंद्र मोदी कभी देश का अहित नहीं कर सकते। उनका निर्णय दूरगामी सोच का होता है। ऐसे में 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई उसके पीछे उद्देश्य लोगों को महामारी के चपेट से बचाना है। ऐसे में उनके आदेश का पालन बखूबी निभाएंगे। घरों में ही रहेंगे।
 मोहन कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां महामारी से बचने के लिए बहुत बेहतरीन कार्य करते आ रहे हैं । कभी ताली एवं थाली बजाकर बुरे दिनों को धकेलते हैं तो कभी दीये जलाकर रोगाणुओं का नाश करते हैं। इसके पीछे बहुत बड़ा लाभ होगा और वह लाभ है लोगों की जान को खतरे से बचाना। लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का निर्णय नरेंद्र मोदी ने सोच-समझकर लिया है।
 सुरेंद्र सिंह का कहना है कि भारत के प्रधानमंत्री की सोच सदा ही दूरगामी रही । उनकी सोच के आगे आम आदमी का पहुंचना बहुत मुश्किल है। उन्होंने जो निर्णय लिया था उससे हजारों जान बची हैं और अब लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई है इससे भी भारी संख्या में लोगों के जीवन बचाया जाएगा। लॉकडाउन की अवधि बढ़ाना जनहित का कार्य है।
फोटो कैप्शन: सुरेंद्र बव्वा, डा अजीत शर्मा, महेश बोहरा, मोहन कुमार, अजीत सिंह, सूबे सिंह।


अंबेडकर को जयंती पर याद किया

**********************************
***************************************
कनीना। भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 129वीं जयंती कनीना अम्बेडकर चौक पर फिजिकल डिस्टेंस रखते हुए मनाई गई।
 इस मौके पर पालिका प्रधान सतीश जेलदार ने  सभी देशवासियों को बधाइयां दी कि बाबा साहेब ने शिक्षित बने ,संगठित रहो,संघर्ष करो आदि नारा देकर दलित समाज को ऊपर उठाने के लिए निरन्तर संघर्ष किया। ऐसे में उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते रहना चाहिए। नारी मुक्ति, बहुजनों के नायक  महामानव बोधिसत्व ,संविधान  निर्माता के दिखाए रास्तों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा था की शिक्षा रूपी शेरनी का दूध जो जितना अधिक पीएगा वाली उतना ही सफल होगा। ऐसे में शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।  इस मौके पर रमन शास्त्री एनसीसी अधिकारी ,डीगराम हैडमास्टर, पवन मिस्त्री, अनिल कुमार ,कृष्ण कुमार पूनिया ,भागीरथ एडवोकेट आदि मौजूद थे।
उधर भारत विकास परिषद कनीना शाखा के प्रधान कंवरसेन वशिष्ठ ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के  129 वें जन्मदिन पर कनीना में अंबेडकर बाबा साहब को माला पहनाकर देश के प्रति उनके योगदान को याद किया। कंवरसेन वशिष्ठ ने कहा कि बाबा साहब ने सोशल डिस्टेंस को समाप्त करने के लिए अपने जीवन में सराहनीय कार्य किया। इस काम के लिए देश उन्हें याद रखेगा। आधुनिक भारत की विचारधारा में उनका अहम योगदान रहा है। इस मौके पर धनपत साहब, दलीप सिंह पार्षद ,अतर सिंह कैमला उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 5: अंबेडकर की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कंवरसेन वशिष्ठ।


जरूरतमंद लोगों  को सामाजिक संस्था ने वितरित किया राशन 

***********************************
***************************************
कनीना। कनीना खंड के गांव मोहनपुर नांगल में बीकेएन ग्रुप  व सर्व जन युवा वाहिनी के सदस्यों ने जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया।
सर्व जन युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नानकराम भारद्वाज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मोहनपुर गांव में कुछ ऐसे परिवार हैं जिनके पास खाने का एक वक्त का राशन भी नही है। सूचना मिलते ही तुरंत प्रभाव से उन परिवारों सहायता के लिए हमारी टीम पहुंची भारद्वाज ने बताया कि ये अच्छी बात है कि लोग व संस्थाएं लोगों की मदद कर रही परन्तु इस बात का खास ख्याल रखें कि उनके द्वारा दिये जाने वाले राशन को प्राप्त करने वाले लोग स्टाक व बिक्री का माध्यम न बना दे। हमने देखा है प्राय: सभी व्यक्ति व संस्थाएं एक ही क्षेत्र में रह रहे परिवारों की मदद कर रही हैं।  प्रत्येक गाँव में प्रत्येक कस्बे में ऐसे परिवारों की खोज करनी चाहिए जो लोकलाज के कारण व अपने स्वाभिमान के कारण इन संस्थाओं को अपनी स्थिति से अवगत कराने में संकोच महसूस करते हैं। ऐसे लोगों से निवेदन है ये एक आपदा की घड़ी है इसमें संकोच न करें और अपनी स्थिति से अवगत कराएं। इस अवसर पर रवि तंवर व सोनू शर्मा भी मौजूद रहे।

जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करवा रहा है चाइल्डलाइन

*********************************
****************************************
कनीना। कोरोना महामारी के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से चाइल्डलाइन फाउंडेशन बच्चों की देखभाल व सुरक्षा के लिए पूरे भारत में चाइल्डलाइन नंबर 1098 चलाया गया है। चाइल्डलाइन महेन्द्रगढ़ ने जिले में विभिन्न जरूरतमंद बच्चों को खाने का सामान वितरित किया व चाइल्डलाइन के डायरेक्टर  ने कोविड-19 के बचाव के उपयोग बताएं व कहां कि  इस महामारी से अपने आपको सुरक्षित रखना है व किसी भी साथी को कोई भी बच्चा मुसीबत में मिलता है तो वह 1098 पर कॉल करे चाइल्डलाइन की टीम उन्हें हर संभव मदद प्रदान करेगी। शेल्टर होम से मिली जानकारी अनुसार डायरेक्टर ने दो स्ट्रीप सामान्य रोगों के लिए दान किए।

 बोनस देने की मांग की

*************************
**********************************
कनीना। प्रजा भलाई संगठन के अध्यक्ष ठाकुर अतरलाल ने हरियाणा सरकार से सरसों तथा गेहूं की खरीद पर पांच सौ रुपयेप्रति क्विंटल की दर से बोनस देने की मांग की है।
        अतरलाल ने कहा है कि लाकडाउन के कारण किसानों की समस्या, परेशानी तथा दुश्वारियां बढ़ गई हैं। दोनों फसलों की लागत लगभग डेढ़ गुना बढ़ गई है। बेमौसम बरसात तथा ओलावृष्टि नैे समस्या बढ़ाई है।  इसलिए हरियाणा सरकार को सरसों तथा गेहूं के समर्थन मूल्य खरीद पर पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस देकर किसानों की कुछ भरपाई करनी चाहिए। उन्होंने श्रमिकों तथा मजदूरों के लिए भी राहत पैकेज देने की मांग भी की है।


वर्दी वाले साथी......................
अमन चैन कायम करने में अहम भूमिका निभाई है

*********************** गोविंद राम एसआई ने
****************************************
*******************************
कनीना। कनीना सिटी प्रभारी/ चौकी प्रभारी गोविंद राम एएसआई ने कनीना क्षेत्र में अमन-चैन कायम करने में अहम भूमिका निभाई है। विशेषकर कोरोना महामारी के चलते लोगों को घरों के अंदर रहने की बार-बार प्रेरणा दी किंतु कोरोना महामारी में भी दुपहिया वाहन चालक नियमों को तोड़ते नजर आए तो उनके चालान भी काटे गए। अब तक का 60 चालान कोरोना महामारी दौरान काटकर करीब चार लाख राजस्व लाभ प्रदान किया है।
 दिन रात आने जाने वाले वाहनों पर नजर जुटाए  हुए हैं। जब भी कोई गाड़ी दूसरे प्रांतों से आती है तुरंत उस में बैठे हुए लोगों को अस्पताल तक पहुंचाते हैं ताकि उनकी जांच की जा सके। अब तक 100 के करीब ऐसे लोग कनीना अस्पताल तक पहुंचाए हैं ताकि उनकी जांच करके आगे की कार्रवाई की जा सके।
गोविंदाराम एएसआई दिन को तो तैनाती निभाते हैं वहीं रात को पूरे कस्बा की तीन गश्त लगाते हैं ताकि अमन-चैन कायम रहे। सभी दुकानें बंद रहती है। ऐसे में श्त और बढ़ा दी है। रात्रि के समय एक बार मोटरसाइकिल पर तथा दो पैदल गश्त लगाई जाती है ताकि सभी की बंद दुकानें सुरक्षित रहें। जब कभी कहीं ताश खेलने वाले और हुक्का पीने वालों की सूचना आती है तो तुरंत पहुंचते हैं किंतु जब तक पहुंचते हैं ताश पीटने वाले तथा हुक्का पीने वाले इधर-उधर गायब हो जाते हैं।
 उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते अपनी जिंदगी को दाव पर लगा कर दिन रात लोगों की सेवा में जुटे रहते हैं। गोविंद राम एसआई का  कोरोना महामारी से पहले नियम तोडऩे वाले विशेषकर युवा पीढ़ी में खौफ रहा है। लड़कियों को सताने वाले, फब्तियां कसने वाले, बुलेट बाइक से  पटाखे छोडऩे वालों पर विशेष नजर रखते थे। उनसे भयभीत थे जिसके चलते पटाखे छोडऩे की घटनाएं और लड़कियों को छेडऩे, उन पर फब्तियां कसने वाले गायब हो गए थे।
 उनकी कार्यशैली अधिकारी भी प्रभावित है वही लोग भी खुश है। अब तो वे आम जन के चहेते बन रहे हैं। जब भी किसी को कहीं आवश्यकता होती है तुरंत उन्हें फोन से संपर्क कर लेते हैं।
 फोटो कैप्शन: गोविंदराम एएसआई

शिकायत के लिए बिजली केंद्र आने की जरूरत नहीं

****************************************
***********************************
 कनीना। कनीना स्थित 132 के उप केंद्र के राम रतन गोमली जेई ने कहा कि बिजली संबंधित शिकायतों को लेकर के पावर हाउस आना जरूरी नहीं है। कोरोनावायरस के दृष्टिगत बिजली सुविधा केंद्र 1912 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। शिकायत दर्ज होते ही कर्मी मौके पर पहुंच  दूर कर देंगे। उन्होंने बताया कि 3 शिफ्टों में कर्मचारी तैनाती निभा रहे हैं। सुबह शाम और रात की तैनाती चल रही है। कर्मचारी दिन रात एक किए हुए निर्बाध गति से बिजली आपूर्ति करने में जुटे हुए हैं।

आरोग्य सेतु एप प्रयोग करने पर दिया बल 

*****************************
***************************************
 कनीना। नगरपालिका कनीना ने मुनादी करवाकर कस्बा कनीना के लोगों को हरियाणा सरकार के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आदेश अनुसार आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने पर बल दिया ताकि इस ऐप के जरिए लोग कोरोनावायरस महामारी से बच सके और इस रोग के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सके।
सचिव नगरपालिका कनीना राजाराम ने बताया कि यह ऐप हरियाणा सरकार ने अपलोड किया है जिसको कोई भी जन अपने स्मार्टफोन पर  डाउनलोड करके प्रयोग कर सकता है। इस संबंध में कस्बा कनीना में मुनादी भी करवाई गई।

कनीना खंड के सभी स्कूलों में चल रहा है ऑनलाइन शिक्षण 

********************************
















***********************************
 कनीना। कनीना खंड के तहत 128 सरकारी स्कूल तथा निजी स्कूल मिलाकर 178 स्कूल बनते हैं और सभी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
 कनीना खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुढ़ा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी तलवाना में 25 मार्च से ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू हो गया था। शिक्षक भी विद्यार्थियों से फीडबैक ले रहे हैं तथा लगातार रोजाना गृृहकार्य भी दिया जा रहा है।
 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुढ़ा में प्राचार्य अभयराम यादव की देखरेख में नितिन, कृष्णचंद्र तथा अन्य सभी शिक्षक जी जान से जुट रहे हैं और प्रतिदिन विद्यार्थियों को व्हाट्सएप, फेसबुक, यू-ट्यूब के जरिये ऑनलाइन शिक्षण करवा रहे हैं।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी तलवाना में प्राचार्य जयप्रकाश की अध्यक्षता में वेबसाइट बनाया हुआ है जहां व्हाट्सएप, यूट्यूब के जरिए शिक्षण कार्य जयपाल प्रवक्ता की देखरेख में चल रहा है। सभी शिक्षक अपना अपना शिक्षण मेटिरियल तथा प्रश्रोत्तर डालते हैं और विद्यार्थी उत्साह से उसका अध्ययन करते हैं। यह सत्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभिभावकों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं है किंतु वे पड़ोसियों से एंड्रॉयड फोन की सहायता से अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं। यहां तक कि सीधा संवाद भी फोन के जरिए चल रहा है।
क्या कहते हैं खंड शिक्षा अधिकारी-
खंड शिक्षा अधिकारी अभयराम यादव ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक सभी स्कूलों में व्हाट्सएप ग्रुप बन चुके हैं और विद्यार्थियों को जोड़ा गगया है। एबीआरसी इसमें माध्यम की भूमिका निभा रहे हैं। जिसमें प्रतिदिन सामग्री भेजी जा रही है। कक्षा 6 से 8 में भी बहुत बेहतरीन संदेश जा रहा है। उन्होंने बताया कि छोटे बच्चे कक्षा 1 से 5 में थोड़ी दिक्कत आ रही है। गरीब तबके के जन है लेकिन उनसे सीधे फोन पर संवाद हो रहा है और उनके बच्चों को सामान्य फोन से संवाद करके पढ़ाया जा रहा है।
फोटो कैप्शन 9 से 11: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल खेड़ी तलवाना के वेबसाइट के  स्क्रीनशॉट

No comments: