Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Saturday, June 4, 2022

 

तीन अवार्ड एक साथ मिलने पर डा होशियार सिंह का पावर हाउस कर्मियों ने किया स्वागत
-पूर्व प्रदेश प्रधान कंवर सिंह यादव भी पहुंचे सम्मान समारोह में
************************************************************
***********************************************************************
***************************************
********************
कनीना। कनीना के निवासी डा. होशियार सिंह को एक साथ तीन अवार्ड मिलने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है और खुशी के दृष्टिगत कनीना पावर हाउस कर्मियों ने पावर हाउस कनीना परिसर में मिलकर उन्हें सम्मानित किया। एक समारोह में मुख्य अतिथि डा होशियार सिंह को पगड़ी पहनाई गई तथा विशिष्ट अतिथि कंवर सिंह यादव पूर्व प्रधान प्रदेश हरियाणा कर्मचारी महासंघ, प्रमुख वक्ता महावीर पहलवान प्रदेश मुख्य प्रवक्ता हरियाणा कर्मचारी महासंघ तथा प्रवक्ता सचिन कुमार शर्मा रहे।
 इस अवसर पर कंवर ङ्क्षसंह पूर्व प्रधान ने कहा कि कनीना क्षेत्र के लिए ही नहीं अपितु प्रदेश के  हर्ष का विषय है कि डा. होशियार सिंह ने जहां जैव विविधता के क्षेत्र में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल कर अवार्ड प्राप्त किया वहीं उन्हें भारत विश्वविद्यालय द्वारा मानव डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त हुई साथ में हरियाणा गौरव सम्मान उनके लेखन के क्षेत्र में तथा इंटनेशनल बुक अवार्ड तथा वल्र्ड रिकार्ड कायम करने पर भी उन्हें  अवार्ड मिला है। इससे पूर्व उन्हें डीलिट की उपाधि भी प्राप्त हुई है। ऐसी महान शख्सियत को उन्होंने लेखन  के क्षेत्र में अग्रणी लेखक माना तथा बताया कि अब तक उनकी 36 पुस्तकें प्रकाशित हो गई है। जिसके चलते उनका दूरदराज क्षेत्रों में नाम रोशन हुआ है। उन्हें इस प्रकार के सम्मान से नवाजा जाना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि समस्त कर्मचारियों ने मिलकर में सम्मानित करने का निर्णय लिया था जो पूरा कर दिया है। उन्हें इस मौके पर उन्होंने अपना दर्द भी झलकाया और कहा कि अभी तक कर्मचारियों की बहुत ही मांगे अधर में है तथा पुरानी पेंशन तक बहाल नहीं की गई है।
 इस अवसर पर महावीर सिंह पहलवान ने कहा कि कुशाग्र बुद्धि कभी-कभार ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैदा हो जाती है। ग्रामीण क्षेत्र का व्यक्ति पूरे देश में नाम रोशन कर सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में गरीब परिवार में पैदा होकर भी डा होशियार सिंह ने अपनी लेखन की खुशबू को दूर-दराज तक बिखेरी है जिसके चलते हुए लेखन के क्षेत्र में कम से कम 500 सर्टिफिकेट, देश विदेश से अनेकों अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने इस मौके पर फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और कहा कि ऐसी महान शख्सियत को तो बड़े से बड़े अवार्ड मिलने चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी प्रकार के अवार्ड प्राप्त करते रहेंगे।
 प्रवक्ता सचिन शर्मा ने कहा कि डा होशियार सिंह जैसी शख्सियत के नाम पर कनीना का नाम रोशन हुआ है। भविष्य में कनीना को डा होशियार सिंह के नाम पर जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि छोटी सी उमर से ही वे लेखन कार्य में जुटे हुए हैं और 36 पुस्तकों की रचना करके देश-विदेश में नाम कमाया है। उन्होंने ऐसी शख्सियत को और ऊंचाइयों तक पहुंचने की जरूरत बताया और कहा कि निश्चित रूप से भविष्य में ऊंचाइयों को छू लेंगे।
इस मौके पर कंवर सिंह, महावीर पहलवान, राम रतन गोमली जेई ने मिलकर डा होशियार सिंह को सम्मान सूचक पगड़ी पहनाई और फूल मालाओं से उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर राम रतन जेई सर्कल सचिव, शमशेर सिंह सर्कल सचिव रेवाड़ी, हवा सिंह प्रधान, सुनील कुमार सचिव, पोहप सिंह जेई, रमेश कुमार पूर्व प्रधान, बलबीर सिंह खटाना, धर्मेंद्र, देवाराम, जसवंत सिंह, राजेश कुमार, महेंद्र, संजय, सज्जन सिंह बाबूलाल, पवन कुमार जेई, बृजेश जेई, सचिन कुमार प्रवक्ता, अनिल शर्मा, समुद्र सिंह, उमादत्त कौशिक, प्रमोद जेई, परमानंद पुजारी, प्रदीप उर्फ बलिया सहित विभिन्न गणमान्य जन मौजूद थे। फोटो कैप्शन 01: डा होशियार सिंह को सम्मानित करते प्रधान कंवर सिंह, महाबीर पहलवान एवं अन्य।



रवि इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान
-शार्ट सर्किट से लगी आग
*****************************************
****************************************
****
कनीना। कनीना बस स्टैंड स्थित रवि इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में दिन में दोपहर पश्चात अचानक आग लग गई। आग देख हड़कंप मच गया किंतु आ पास के दुकानदारों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग शार्ट सर्किट से लगी बताई। इस घटना में हजारों का नुकसान हो गया।




सर्वोच्च न्यायालय से मुलाकात कर कनीना की रखी समस्याएं
***************************************************
***************************************
*****************
कनीना। कनीना बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक चौधरी व वकीलों का एक शिष्टमंडल सर्वोच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति सूर्यकांत के महेंद्रगढ़ आगमन पर बार एसोसिएशन की समस्याओं को लेकर निदान हेतु मुलाकात की। प्रधान दीपक चौधरी ने कनीना न्यायालय में नवनिर्मित भवन में वकीलों के लिए चैंबर्स शीघ्र बनवाने की मांग न्यायमूर्ति महोदय के समक्ष रखी। वहीं चैंबर्स निर्माण में आ रही समस्याओं के निदान के लिए निवेदन किया। न्यायालय भवन शीघ्र शुरू करवाने की मांग रखी। जिस पर न्यायमूर्ति महोदय ने शीघ्र निर्माण कार्य करवाने के लिए आश्वासन दिया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश बंसल व जिला उपायुक्त जेके अभीर, एसपी सिद्धार्थ जैन, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रमेश कौशिक, सचिव सुनील ककरालिया व अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 02: दीपक चौधरी न्यायाधीश को स्मृति चिह्न भेंट करते हुये।



जलघर की मोटर अविलंब बदलने की मांग
*****************************************
**************************************
*****
कनीना। जिला के गांव नौताना के जल घर  की बिजली मोटर खराब होने से आधे गांव में पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों के आग्रह पर अटेली विधानसभा से बसपा के पूर्व प्रत्याशी अतरलाल ने जल घर में पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने जल घर में पाई गई अनेक खामियों पर नाखुशी जाहिर करते हुए हरियाणा के जनस्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह, अधीक्षक अभियंता, कार्यकारी अभियंता तथा जिला प्रशासन से तत्काल खराब मोटरों को ठीक करने के साथ-साथ अन्य खामियों को दुरुस्त कर पूरे गांव के लिए सुचारु पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।
   जल घर निरीक्षण के दौरान प्रजा भलाई संगठन के ग्राम प्रधान सूबेदार राजपाल सिंह ने बताया कि जल घर की खामियों के बारे में ग्रामीण कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अधिकारी तथा कार्यकारी अभियंता को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जल घर की खामियों को दुरुस्त करने की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। परिणामस्वरूप ग्रामीणों को इस भयंकर गर्मी में पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दो मोटरें पिछले एक साल से खराब पड़ी हैं। डीप बोर की एक मोटर आंशिक खराब होने से कम पानी निकलता है। सतनाली फीडर से जल घर में नहरी जल आपूर्ति के लिए जो दस इन्ची पाईप लाईन बिछाई गई है। वह एक-दो पाईपों की कमी के कारण 5-6 माह से लंबित पड़ी है। जिसके कारण जल घर के लिए नहरी जल आपूर्ति बाधित है। 27 साल से जल घर का क्रेशर भी नहीं बदला गया है। उन्होंने कहा कि डिग्गी 1990 में चालू की गई थी। 32 साल में पुरानी मोटरों तथा सिस्टम को बदला नहीं गया है। सभी मोटरें तथा सिस्टम जर्जर हो चुका है। पुरानी मोटरों को ठीक करवाने के लिए अतिरिक्त कलपुर्जे व सामान भी नहीं मिलता। ग्रामीणों ने अतरलाल से डिग्गी के जर्जर हो चुके पूरे सिस्टम का पुन: नवीनीकरण करवाने की मांग की। अतरलाल ने ग्रामीणों को उनकी समस्या के समाधान के लिए तत्काल हरियाणा के जन स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज तथा अन्य आला अफसरों को अलग से ज्ञापन भी भेजकर उनकी समस्या का समाधान करवाने का भरोसा दिया।
फोटो कैप्शन 3: जल घर की खराब मोटर व सिस्टम के बारे में समाजसेवी अतरलाल को अवगत करवाते हुए ग्रामीण।




पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
*********************************
************************************
**
कनीना। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के  भूगोल विभाग के सानिध्य में  और महाविद्यालय प्राचार्य डॉ पूर्ण प्रभा की अध्यक्षता में तीन दिवसीय विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व वेला पर आयोजित प्रतियोगिताओं का समापन और पारितोषिक वितरण समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर आर बीएस डिग्री कॉलेज पटीकरा के प्राचार्य डा सत्यवीर यादव मुख्य अतिथि थे। इसके अलावा डॉ यशपाल प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय नारनौल  विशिष्ट अतिथि रहें। उन्होंने विधार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रकृति मां के साथ सामंजस्य स्थापित करने का आह्वान किया। विश्व पर्यावरण दिवस पर की पूर्व वेला पर आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं जिसमें निबंध लेखन  स्लोगन लेखन और पोस्टर मेकिंग  में जिला महेंद्रगढ़ के  करीब  दस महाविद्याओं ने हिस्सा लिया।इन प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन में प्रदीप आरपीएस कालेज प्रथम और पूनम, और स्नेहा राजकीय महाविद्यालय नारनौल , क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे, जबकि पोस्टर मेकिंग में नीरज राजकीय महाविद्यालय नारनौल प्रथम, पुष्पा आरपीएस कालेज द्वितीय और लतिका गुप्ता आरबीएस कालेज तृतीय स्थान पर रहे।इसी कड़ी में स्लोगन राइटिंग में साहिल और मोनिका राजकीय महाविद्यालय नारनौल क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे जबकि स्वीटी आरपीएस कालेज तृतीय स्थान स्थान पर रही। सभी विजेताओं को नगद राशि  और सर्टिफिकेट से  पुरस्कृत किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम के स्टेज संचालन पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने किया। सिनियर प्राध्यापक डॉ हवा सिंह ने बताया कि पढ़ाई के साथ इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। इस प्रतियोगिताओं में डा मीना कुमारी डा योगेश कुमार, डा सुधीर , डा पूनम, डॉ गीता रानी ने  निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई । इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का तानाबाना  का श्रेय डा सुभाष, डा सुनीता शर्मा, डा नीतू, डा पूनम ,डा रिचा डॉ मनोज कुमारी, डा पूनम यादव  और विरेन्द्र कुमार के साथ भूगोल विभाग और पर्यावरण क्लब के सैनिकों   को जाता है जिन्होंने प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से कार्यक्रम के सफल संचालन में विशेष योगदान दिया ।
फोटो कैप्शन 4: नारनौल कालेज में अव्वल को पुरस्कृत कते विभिन्न अधिकारी।





पर्यावरण को लेकर आयोजित हुई संगोष्ठि
******************************************
******************************************
***
कनीना। राजकीय कन्या  महाविद्यालय उन्हाणी में भूगोल विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी  अध्यक्षता प्राचार्य डा विक्रम सिंह यादव ने की। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस समूचे ब्रह्मांड में केवल  पृथ्वी पर ही जीवन है जीवन  के लिए पर्यावरण प्रकृति का उपहार है। वह प्रत्येक तत्व जिसका उपयोग हम जीवित रहने के लिए करते हैं वह सभी पर्यावरण के अन्तर्गत आते हैं जैसे- हवा, पानी प्रकाश, भूमि, पेड़, जंगल और अन्य प्राकृतिक तत्व।  उन्होंने पर्यावरण दिवस मनाने के ऐतिहासिक तथ्यों से युवाओं को अवगत कराते हुए बताया कि इस दिवस को मनाने की शुरुआत 1972 में 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन से हुई। 5 जून 1973 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। हमारे वातावरण की सुरक्षा करने के लिए विश्वभर में लोगों को कुछ सकारात्मक गतिविधियां के लिए प्रोत्साहित और जागरूक करने के लिए यह दिवस यानी विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित यह दिवस पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है । उन्होंने छात्राओं अपील करते हुए कहा कि धरती हमारा निवास स्थान ही नहीं, अपितु हमारी माता भी है, इसके शोषण और दोहन को रोकना हमारा कर्तव्य है। यदि अभी भी इसे नहीं रोका गया, तो इसका परिणाम स्वयं मानव जाति को ही भोगना होगा। पर्यवरण दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि हम प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और उतना ही उपयोग करें जितना हमारे लिए आवश्यक है। साथ ही अपनी अस्मिता के साथ साथ इस धरती पर रहने वाले सभी जीवों की अस्मिता का आदर करें तथा पर्यावरण को संरक्षित करने का प्रयास करें तभी यह पृथ्वी मानव के रहने के अनुकूल बनी रह सकती है। डा अंकिता यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज विश्व में हमारे पर्यावरण की स्थिति प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण दिन प्रति दिन गिरती जा रही है। बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हमें हमारे देश में पर्यावरण के अनुकूल विकास को बढ़ावा देना चाहिए। । हम सभी को अपनी गलती में सुधार करना होगा तथा स्वार्थपरता त्याग कर पर्यावरण को प्रदूषण से सुरक्षित तथा स्वस्थ करना होगा। यह मानना कठिन है, परन्तु सत्य है की प्रत्येक व्यक्ति द्वारा उठाया गया छोटा सकारात्मक कदम बड़ा बदलाव कर सकता है तथा पर्यावरण गिरावट को रोक सकता है के बारे में ज्ञानवर्धक वक्तव्य दिया। डा सीमा देवी ने  राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं से कम  से कम 10 पेड़ लगाकर उनके संरक्षण का दायित्व लेने की मुहिम की।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी स्टाफ सदस्य नीतू,  कविता , सीमा,  समेश चंद,  राजेश,  हरपाल,  दिनेश, अनिल, मोनू यादव,  कंवर सिंह उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 5: पर्यावरण विषय पर संगोष्ठि को संबोधित कते प्राचार्य विक्रम सिंह।




रक्तदान शिविर 5 जून को
***************************************
*****************************************
**
 कनीना। कनीना के बेगराज हाल में 5 जून को किरण चौधरी के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। विस्तृत जानकारी देते हुए डा हिम्मत यादव प्रदेश प्रवक्ता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं चेयरमैन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रचार विभाग ने बताया कि किरण चौधरी के जन्मदिन पर सुबह नौ बजे से शाम दो बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है जिसमें डॉक्टरों की टीम मौके पर हाजिर रहेगी।








नहीं भूले हैं पुराने समय से चली आ रही शाक सब्जियों को
**************************************************
*************************************************
 कनीना। पुराने समय से अनेकों प्राकृतिक शाक सब्जियों के विषय में बुजुर्गों परिचित थे जिनका उपयोग में निरंतर करते रहे हैं तथा शरीर के रोग भगाने के अतिरिक्त स्वादिष्ट व्यंजन बनाने के काम में लेते रहे हैं। ऐसा ही एक शाक नोनिया है जिसे डकवीड नाम से जाना जाता है वास्तव में इस का वैज्ञानिक नाम पर पोर्टूलाका स्पीशिज होता है। वास्तव में 20 सेंटीमीटर तक बढ़ता है, यह कई बार खरपतवार भी मान लिया जाता है किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में बेहद पसंद किया जाता है। अमेरिका से फैला हुआ है पौधा पहले खेतों में भारी मात्रा में होता था किंतु अब लोग अपने घरों में गमलों में उगाकर इस शाक का आनंद ले रहे हैं। गुढ़ा निवासी पूर्व मुख्याध्यापक भगवान सिंह ने अपने छोटे से पार्क में सबसे अधिक उगा रखा है और उसे पानी देते हैं और उसे प्राप्त नोनिया को प्रतिदिन खाते हैं। उन्होंने बताया कि शाक/सब्जियां बनाने के काम में लेते रहे हैं । यही कारण है कि इस शाक को आज तक भी नहीं भुला पाए हैं। उन्होंने बताएं उनके माता-पिता भी इस नोनिया को प्रयोग करते थे और वे ेभी बेहद लगाव रखते हैं इसलिए उनके पास में हमेशा तैयार मिलता है । जब बारिश आती है तो यह तेजी से फैल जाता है और इनकी भाजी बना ली जाती है। उन्होंने बताया कि परंपरागत शाक कढ़ी व खाटा का शाक इन्हीं से बनते बनाए जाते हैं।
 क्या कहते हैं वनस्पति शास्त्री- कनीना के वनस्पति शासत्री डा होशियार सिंह का कहना है कि यह नोनिया अनेक नामों से जाना जाता है जो कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन, खनिज लवण से भरा हुआ है। इसमें विटामिन-ई पाई जाती जो शरीर के लिए ही नहीं संतानोत्पत्ति के लिए अहम भूमिका निभाती है। इसमें शीर के लिए सबसे महत्वपूर्ण पदार्थों में से एक ओमेगा-3 पाया जाता है जो हृदय के लिए बहुत जरूरी है। बुखार को मिटाने के लिए इसका प्राचीन समय से प्रयोग करते रहे हैं। इसमें अनेक अमल पाए जाते हैं तथा बहुत नमकीन होता है इसलिए इसको कच्चे ही सलाद के रूप में खाया जाता है।
 क्या कहते हैं भगवान सिंह- राव भगवान सिंह पूर्व मुख्याध्यापक का कहना है कि वे अपनी बगीची की शोभा नोनिया से बढ़ा रहे हैं। उनके बगीचे में नोनिया पर्याप्त मात्रा में खड़ा है। लोग इसको काट कर ले जाते हैं ताकि विभिन्न प्रकार के शाक सब्जियां बना सके।
 फोटो कैप्शन 6:नोनिया को तोड़कर खाता हुआ पूर्व मुख्य अध्यापक राव भगवान सिंह।

No comments: