सपा ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना, एसडीएम कनीना के मार्फत भेजा ज्ञापन
********************************************************************
******************************************************************
***********************************************************************
कनीना। केन्द्र सरकार से अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी और प्रजा भलाई संगठन के कार्यकर्ताओं ने उपमंडल अधिकारी (ना.) कनीना के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व बसपा नेता अतरलाल ने किया। बसपा जिला प्रधान शीतलदास, जिला जोन प्रभारी लालचंद शर्मा, भाग सिंह चेयरमैन, सूबेदार श्रीराम और देशराज आदि पदाधिकारियों ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदर्शन में भाग लिया।
बाद में कार्यकत्र्ताओं के साथ बसपा नेता अतरलाल ने प्रधानमंत्री तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम दो अलग-अलग ज्ञापन उपमंडल अधिकारी (ना.) कनीना सुरेन्द्र सिंह को सौंपे। प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में अग्निपथ योजना का कार्यकाल आठ वर्ष करने, 25 प्रतिशत नियमित किए जाने वाले अग्निवीरों के स्थान पर 50 प्रतिशत अग्निवीरों को नियमित करने, हटाए गए अग्निवीरों को केन्द्र सरकार के अर्धसैनिक बलों, राज्य सरकार के पुलिस महकमे तथा अन्य महकमों में समायोजित करने की गारंटी देने सेवा निवृत्त अग्निवीरों को पूर्व सैनिक का दर्जा देने और उन्हें पेंशन लाभ सीएसडी कैंटीन, स्वास्थ्य संबंधी व अन्य सभी सुविधाएं देने, अग्निपथ योजनाओं में महिलाओं को शामिल करने, पूर्व सेना भर्ती में जो अभ्यर्थी फिजिकल और मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण कर चुके उनकी लिखित परीक्षा करवाने तथा वायु सेना में जो अभ्यर्थी फिजिकल, मेडिकल और लिखित परीक्षा पास कर चुके उनको तत्काल नियुक्ति देने की मांगें की गई। मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में जिलों में लगाई गई धारा 144 हटाने, आंदोलन के दौरान युवा व प्रदर्शनकारियों पर बनाए गए केस रद्द करने और जिला में बंद किए गए कोचिंग सेंटरर्स को तत्काल खोलने की मांगें की गई। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए अतरलाल ने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के युवाओं में भारी रोष व्याप्त है। इस योजना से न तो युवाओं को लाभ होगा और न ही यह योजना देश के रक्षा तंत्र को मजबूत करने वाली है। इसलिए सरकार को तत्काल इस पर पुनर्विचार कर इसको युवाओं और देश के हित में अधिक तर्कसंगत बनाना चाहिए। इस अवसर पर शीतलदास, किशनपाल सिंह, औमप्रकाश, देशराज, श्रीराम, मीर सिंह वैद्य, लाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, मदन सिंह, लालचंद शर्मा, रामबीर पंच, भाग सिंह तंवर, बीर सिंह, डॉ. मुकेश, पृथ्वी सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
फोटो कैप्शन 01: उपमंडल अधिकारी (ना.) कनीना को ज्ञापन सौंपते हुए बसपा नेता अतरलाल।
विक्षोभ समाप्त होते ही गर्मी ने लगाई छलांग
-एक जुलाई को होगी झमाझम बारिश
**********************************************
**********************************************
कनीना। मैदानी राज्यों राजस्थान हरियाणा एनसीआर दिल्ली से जैसे ही मौसमी प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हुआ वैसे ही सम्पूर्ण इलाके में तापमान ने छलांग लगानी शुरू कर दी है। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में एक बार फिर से उमस और पसीने वाली गर्मी ने तीखे तेवरों से आगाज कर दिया है। मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि हरियाणा एनसीआर दिल्ली से पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो गया है और सम्पूर्ण इलाके में फिर से मरूस्थलीय पश्चिमी शुष्क पवनों का प्रभुत्व स्थापित हो गया है जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। पिछली मौसम प्रणाली की वजह से हरियाणा एनसीआर में अधिकतर स्थानों पर प्री-मानसून गतिविधियों की वजह से वातावरण में प्रचुर मात्रा में नमी और आर्द्रता मौजूद हैं पश्चिमी उष्ण हवाओं और मौसम साफ होने की वजह से , साथ ही साथ सूर्य की चमकीली जलती तपती लंपटों के कारण सम्पूर्ण इलाके में उमस और पसीने वाली गर्मी धीरे धीरे अपने रंग दिखाने लगी है जिसकी वजह से आमजन परेशान हैं। आज हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। आज हरियाणा में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस से 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और आने वाले दिनों में धीरे धीरे बढ़ोतरी दर्ज होगी सप्ताहांत तक हरियाणा एनसीआर दिल्ली में तापमान छलांग लगा कर 45.0 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक होने की संभावनाएं बन रही है। हालांकि 27 जून से ही सम्पूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बादल अपना डेरा जमा लेंगे और पूर्वी जिलों पर सिमित स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिल सकती है परन्तु 29 जून को हरियाणा के पूर्वी हिस्से में मानसून गतिविधियां देखने को मिलेगी साथ ही 30 जून को मानसून का फैलाव हरियाणा के मध्य हिस्से में और एूक जुलाई को सम्पूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली मानसून बारिश से सराबोर हो जाएगा। हरियाणा के पश्चिमी दक्षिणी जिलों की सीमाएं एक तरफ़ से राजस्थान से लगती हुई है। जिसकी वजह से पश्चिमी मरूस्थलीय गर्म और शुष्क हवाओं का प्रभाव सीधे ही इन हिस्सों में पहुंच जाता है जिसकी वजह से और सूबे के अधिकतर स्थानों पर पर सुबह से सूर्य की उष्ण किरणों का असर से साथ ही वातावरण में पिछली मौसम प्रणाली द्वारा नमी की मात्रा मौजूद की वजह से उमस और पसीने वाली गर्मी धीरे धीरे अपने शबाब पर पहुंच रही है और साथ ही साथ तापमान छलांग लगा रहा है। आने वाले दिनों में हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर तापमान में बढ़ोतरी जारी और उमस व पसीने वाली गर्मी जारी रहेगी। हालांकि 27 जून को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर बादल वाही देखने को मिलेगी।
नशा मुक्ति पर आयोजित हुई कार्यशाला
**********************************************
****************************************************
कनीना। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के प्रांगण में नशा मुक्ति क्लब के सानिध्य में और जिला स्वास्थ्य विभाग नारनौल के सौजन्य से व उच्चतर शिक्षा आयुक्त पंचकूला के दिशानिर्देश में प्राचार्य डॉ राष्ट्रपाल की अध्यक्षता में नशा मुक्ति पखवाड़े के अंतर्गत नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके तहत महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। स्वास्थ्य विभाग नारनौल के जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में यदि कोई व्यक्ति नशा बेच रहा है अथवा सेवन कर रहा है तो इसकी सूचना हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री मोबाइल 9050891508 पर आमजन गोपनीय सूचना दें सकता है। उनके दिशानिर्देश में चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विधार्थियों को जागरूक किया और बताया कि नशा करने वाले पदार्थों से शारीरिक व मानसिक दुष्प्रभाव की जानकारी को विस्तार से विद्यार्थियों को बताया। नशे की रोकथाम के लिए नशामुक्ति केंद्र के माध्यम से इलाज करवाया जाता है। और बताया कि नारनौल के सरकारी हस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र के अन्दर हर प्रकार के नशा में संलिप्त व्यक्तियों निशुल्क चिकित्सा और काउंसलिंग व दवा दी जाती है। डॉ राष्ट्रपाल ने बताया कि नशे का सेवन या मादक पदार्थ इंसान के दिमाग पर बुरा असर डालते हैं। इनसे समाज, परिवार और देश को भी गंभीर हानि सहन करनी पड़ रही है। ।रैड रिब्बन क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि महाविद्यालय में नशे के विरुद्ध जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है । इस अभियान के तहत विद्यार्थियों और युवाओं को नशा न करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत कार्यक्रम नशा मुक्ति जागरूकता प्रदर्शनी, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता और योग व्यायाम, और नशा मुक्ति जागरूकता टेली फिल्म, और नशा मुक्ति एप्प का प्रमोशन किया गया। इस दौरान डॉ रबिंद्र यादव टीवी और एचआईवी एड्स कोर्डिनेटर ने विधार्थियों को नशा के विरुद्ध जागरूकता शपथ दिलाई। आज की प्रतियोगिताओं में करीब 70 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्नेहा जबकि मोहन वर्मा द्वितीय स्थान पर और ज्योति तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में काजल प्रथम, पूजा द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे इन सभी विजेताओं को रेड रिब्बन ट्राफी और सर्टिफिकेट स्वास्थ्य विभाग और महाविद्यालय के रेड रिब्बन क्लब द्वारा पुरस्कृत और सम्मानित किया गया ।इस प्रतियोगिताओं में डॉ सुभाष चन्द्र डॉ रिचा और डॉ पूनम यादव, डॉ मनोज कुमारी, डॉ सुनीता शर्मा और विरेन्द्र कुमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
फोटो कैप्शन 03: प्राचार्य नारनौल अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए।
मोटरसाइकिल को एल्टो ने मारी टक्कर एक घायल
**********************************************
****************************************************
कनीना। मोटरसाइकिल सवार को अल्टो गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हवा सिंह नामक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा है कि वह प्राइवेट नौकरी करता है तथा 16 जून को मनीष मोड़ी निवासी अपने दोस्त के घर कुआं पूजन रसूलपुर गए थे। जब वह वापस आ रहे थे तो 17 जून की रात को अटेली रोड पर लक्ष्मी समारोह स्थल इसराना के सामने अल्टो ने साइड मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार गिर गया, घायल हो गया। उन्हें उठाकर कनीना के अस्पताल लाया गया। उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
दो बार महिला गैर युवक संग पकड़ी तीसरी बार हुई फरार
**************************************************
***************************************************
कनीना। कनीना उपमंडल के एक गांव में विवाहिता 23 जून से गायब हो गई। दौंगड़ा चौकी में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। प्राप्त विवरण के अनुसार उपमंडल कनीना के एक गांव के एक व्यक्ति ने दौंगड़ा चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी पत्नी लोकेश नामक युवक संग आपत्तिजनक हालात में पकड़ी। तत्पश्चात परिजनों ने सुलहनामा करवा दिया। उन्होंने बताया है कि 3 मार्च 2014 को शादी हुई थी 20 जून 2022 को लोकेश के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी। तत्पश्चात 22 जून को पुन: लोकेश के संग आपत्तिजनक हालात में पकड़ी। उस वक्त महिला का पति चंडीगढ़ गया हुआ था। 23 जून को जहां शिकायतकर्ता के ससुर और गांव के व्यक्ति महिला को एक गांव ले गए थे तथा वहां से वह महिला गायब हो गई। महिला गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है।






No comments:
Post a Comment