Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Sunday, November 5, 2023



 

तीन दिवसीय दादा छज्जू पीर क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन
--प्रथम को मिलेगा15 हजार का पुरस्कार
************************************************************
********************************************************************
*****************************************
*********************
कनीना की आवाज। उपमंडल के गांव गुढा में दादा छज्जू पीर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 16 नवंबर तक किया जाएगा। इस तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डॉक्टर विकास आदित्य अस्पताल अटेली रहेंगे व विशिष्ट अतिथि एडवोकेट वीरेंद्र दीक्षित सरपंच गुढ़ा रहेंगे। तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ी अपना सामान साथ लेकर आए। मैच वुड की गेंद से होंगे। प्रत्येक मैच 8- 8 ओवर के होंगे। समय के अनुसार समय घटाओ बढ़ाया जा सकता है। कमेटी व अंपायर का फैसला सर्वमान्य होगा। एक ही पंचायत की टीम की एंट्री की जाएगी। एंट्री फीस ग्राउंड में ही जमा होगी। हैट्रिक पर आकर्षक इनाम दिया जाएगा। प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 15 हजार रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा। दूसरे स्थान पर आने वाले टीम को 11 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जाएगा और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 5100 रुपये से नवाजा जाएगा।






स्टेट अवार्डी शिक्षकों को वेतन वृद्धियां रोकने वाले डीडीओ पर गिर सकती  है गाज
-इंद्रावती मामले में गिर चुकी है एक पर गाज
************************************************************
********************************************************************
****************************************
**********************
कनीना की आवाज। प्रदेश सरकार में वर्ष 2021 से लगातार शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार दिए जा रहे हैं जिनमें से बहुत से शिक्षक 55 वर्ष की आयु पार कर गए लेकिन कुछ ऐसे शिक्षकों को उनके डीीडीओ दो वेतन वृद्धियां नहीं दे रहे जिसको लेकर के शिक्षकों का एक दल उच्च अधिकारियों से मिला। जिन्होंने कहा किस प्रकार के शिक्षक इस प्रकार के डीडीओ जो जानबूझकर स्टेट अवार्ड शिक्षकों को दो वेतन वृद्धियां नहीं दे रहे हैं उनके नाम कार्यालय में भिजवाए ताकि उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके।
उल्लेखनीय है कि दर्जन भर शिक्षक राज्य शिक्षक पुरस्कार पाने वाले 55 साल की उम्र पार कर चुके हैं  जिनमें से कुछ सेवानिवृत्ति भी हो गए जिनको दो वेतन वृद्धियां भी मिल चुकी है किंतु कुछ डीडीओ एवं अन्य अधिकारी जानबूझकर दो वेतन वृद्धियां नहीं दे रहे हैं। इसी संबंध में उच्च अधिकारियों से चर्चा हुई। स्टेट अवार्डी शिक्षकों ने प्रमाण देते हुए इंद्रावती का उदाहरण दिया जिन्होंने अवार्ड लेते वक्त 55 वर्ष की उम्र पार कर ली थी किंतु जानबूझकर उनको दो वेतन वृद्धियां नहीं दी गई जिसके चलते उन्होंने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को की थी। उच्च शिक्षा अधिकारियों ने उन अधिकारियों के नाम मांग लिए है जिन्होंने उनको दो वेतन वृद्धियां देने से रोका है और एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि ऐसे डीडीओ/अनुभाग अधिकारी/अन्य के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ में उन्होंने वह पत्र भी जारी किया जिसके तहत  उन्हें दो वेतन वृद्धियां देने की बात कही है। ऐसे ही अनेक शिक्षक सामने आए जो 55 वर्ष की उम्र पार कर गए किंतु उनका वेतन वृद्धियां भी मिल चुकी है। इनमें अरुणा, संतोष कुमारी, रामपाल आदि प्रमुख है। अब वेे शिक्षक जिन्होंने अवार्ड पाते वक्त 55 वर्ष पर कर ली तथा वेतन वृद्धियां नहीं दी गई सामूहिक रूप से एक शिकायत उच्च अधिकारियों को करेंगे ताकि उनका वेतन वृद्धियां मिल सके और उनकी वेतन वृद्धि रोकने वाले डीडीओ एवं अन्य अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।





किसान कर रहे हैं फव्वारों द्वारा सिंचाई में
-गेहूं की चल रही है बीजाई
************************************************************
********************************************************************
***************************************
***********************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में गेहूं की बीजाई को लेकर के जोर-शोर से तैयारी चल रही है क्योंकि बारिश नहीं हुई इसलिए हर वर्ष की भांति फव्वारों द्वारा सिंचाई चल रही है। तत्पश्चात किसान बीजाई का काम करेंगे।
 किसान सुनील कुमार, महेश कुमार, दिनेश कुमार, सूबे सिंह आदि ने बताया की बीजाई 10 नवंबर तक बेहतर मानी जाती है। ऐसे में किसान पूरे जोर-शोर से जुटे हुए हैं। अच्छे-अच्छे बीज लाकर घरों में रख रखे हैं तथा खाद का प्रबंध किया हुआ है ताकि बिजाई के तुरंत बाद खाद आदि प्रयोग करके बेहतर पैदावार ले सके। पहले सरसों की बीजाई आती है तत्पश्चात गेहूं का नंबर आता है। कनीना क्षेत्र में इस बार करीब 12000 हेक्टेयर पर गेहूं की बिजाई होने की संभावना बताई जा रही है क्योंकि अभी भी दिन के समय तापमान अधिक पड़ रहा है जिसके कारण बीजाई प्रभावित हो रही है। किसान मौसम के बदलने का इंतजार कर रहे हैं। किसानों ने बताया कि बाजरे की अच्छी पैदावार लेने के बाद उसे अनाज मंडी बेच दिया है। अब किसान सरसों की बीजाई के बाद गेहूं की बिजाई में लग गए हैं।
 फोटो कैप्शन 8: फव्वारों द्वारा सिंचाई करते किसान।



 हाल ही में लेफ्टिनेंट बने प्रदीप सोनी को लालगिरी सोसाइटी ने किया पुरस्कृत
-स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित
************************************************************
********************************************************************
**************************************
************************
कनीना की आवाज। कनीना निवासी तुलसीराम सोनी उर्फ पाली सोनी के पुत्र प्रदीप सोनी का हाल ही में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है जिसको लेकर के संत लालगिरी सोसाइटी कनीना ने उनके घर पर जाकर उन्हें सम्मानित किया।
 इस मौके पर सोसाइटी के कैलाश चंद शर्मा ने कहा कि लेफ्टिनेंट पद पर अपनी मेहनत के बल पर पहुंचना कोई छोटी बात  नहीं है। अपितु बड़ी मेहनत का काम है। ऐसे होनहार युवा को सम्मानित करना भी हमारे लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि कनीना क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। समय-समय पर अनेक प्रतिभाएं उजागर हो रही है उनमें से प्रदीप सोनी का नाम भी एक अंकित हो गया है। ऐसे इस मौके पर उन्होंने स्मृति चिह्न देकर  सम्मानित किया।
 इस मौके पर जगदीश साहब, कैलाश चंद शर्मा, जगमाल सिंह बोहरा, श्रीभगवान, सुनील ठेकेदार, पंकज, नितेश गुप्ता, मनोज, महेंद्र सतबीर सिंह आदि मौके पर मौजूद रहे।
 फोटो कैप्शन 07: प्रदीप सोनी को सम्मानित करते लालगिरी समिति पदाधिकारी।





  अहोई अष्टमी धूमधाम से मनाई गई
-दिनभर चला व्रत एवं पकवान बनाने का सिलसिला
************************************************************
********************************************************************
************************************
**************************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में रविवार को अहोई अष्टमी का पर्व मनाया गया। यह व्रत संतान के बेहतर जीवन एवं लंबी उम्र के लिए किया जाता है। इस व्रत में स्याऊं मां की पूजा की जाती है। माना जाता है कि इस पूजा से परिवार के सभी रोग नष्ट हो जाते हैं और लंबी उम्र प्राप्त होती है। दिनभर दानपुण्य की परंपरा चलती रही। महिलाओं ने स्याऊं मां की पूजा की, व्रत रखा तथा कहानी सुनी। सेई/स्याऊ माता पार्वती का ही नाम है। प्रत्येक घर में एक एक स्याऊ माता मिलती है जो चंादी की बनी हुई तथा परिवार के सदस्यों के बराबर मनके मिलते हैं।
कौन सी कहानी सुनाई गई-
पंडित सुरेंद्र वशिष्ठ के अनुसार इस व्रत में सेठ सेठानी की कहानी सुनाई गई जिसमें एक सेठानी के हाथों से अनजाने में एक सेही के बच्चे मिट्टी खोदते वक्त मर जाते हैं। जब सेही अपने बच्चों को मृत देखती है तो मारने वाले को श्राप दे देती है जिसके चलते सेठानी के बच्चे भी मर जाते हैं। सेठ व सेठानी तप करने और शरीर को गलाने के लिए चल पड़ते हैं। अंत में वे थक जाते हैं तो आकाशवाणी होती है कि तुम अगले इसी पर्व तक दान दक्षिणा देना, दया रहम दिखाना तब कहीं जाकर तुम्हें पुत्र होंगे। अंतत: सेठ एवं सेठानी ने वैसा ही किया और वे पुत्रवान हो गए।
तभी से यह व्रत चला आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस पर्व के प्रति गहन लगाव है। गांवों में मिलकर महिलाएं कथा सुनी।



2 व 3 दिसंबर को बनवा सकते हैं नए वोट
-चार व पांच नवंबर को बन चुके हैं कुछ वोट
************************************************************
********************************************************************
************************************
**************************
कनीना की आवाज। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले वोट बनाने की कार्रवाई जारी है। 1 जनवरी 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वह अपने वोट 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर के बीच बूथ लेवल अधिकारी से मिलकर फार्म नंबर 6 भर कर बनवा सकते हैं। विस्तृत जानकारी देते हुए सुनील कुमार बीएलओ ने बताया कि चार और पांच नवंबर 2023 को बूथों पर बैठे तथा अब अब दो व 3 दिसंबर 2023 को सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे से उपस्थित रहेंगे। उस समय भी वोट बनवाई जा सकती हैं।
  उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत नया वोट बनवाने के लिए 6 नंबर फार्म, शुद्धिकरण के लिए फार्म आठ तथा वोट कटवाने के लिए फार्म नंबर 7 भर सकते हैं। उनको आधार कार्ड की एक प्रति, एक जन्मतिथि का प्रमाण , एक फोटो तथा एक रिफ्रेंस के लिए परिवार के किसी भी सदस्य का वोटिंग कार्ड की प्रति देना जरूरी है। साइट काम न करने की भी शिकायत मिल रही है।
फोटो कैप्शन 05: बूथों पर वोट बनाते हुए बीएलओ।





स्कूल परिसर भव्य दीवाली मेले का आयोजन हुआ
---एसडीएम कनीना ने किया शुभारंभ
************************************************************
********************************************************************
**********************************
****************************
कनीना की आवाज। एसडी विद्यालय में भव्य दीवाली मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ कनीना के एसडीएम सुरेन्द्र सिंह द्वारा किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद पूरे मेले का भ्रमण कर बच्चों से इसके बारे में बातचीत की।
संपूर्ण विद्यालय कैंपस को विभिन्न सात जोनों में बांटा गया था जिसमें प्रथम जोन में सजावट का सामान, द्वितीय जोन में सांस्कृतिक गतिविधियां, तीसरे जोन में खाद्य सामग्री, चौथे जोन में मेहंदी व नेल आर्ट, पांचवे जोन में बच्चों द्वारा हाथ से बनाई गई पेंटीग व आर्ट गैलरी, छठे जोन में गेम कार्नर तथा सातवें जोन में मनोरंजन के लिए झूलों की व्यवस्था की गयी थी।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने विद्यार्थियो के कार्यो की सराहना करते हुए बताया कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बच्चे को व्यवहार के साथ कार्य कुशलता से हैं जिसका परिचय सभी प्रतिभागी दे रहे हैं। इस प्रकार के आयोजन से बच्चे आत्मविश्वास व परस्पर निर्भरता जैसे गुणों को सीखते हैं।



















विद्यालय चेयरमैन द्वारा अतिथियों व सभी अभिभावकों का स्वागत किया तथा प्रसन्नता अनुभव की गई कि अभिभावकों ने इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया है यह उनकी जागरूकता व विद्यालय के प्रति अटूट विश्वास को दर्शाता हैं। वर्तमान समय में सामाजिक घटनाओं, प्राचीन कहानीया पारिवारिक पृष्ठभूमि की समझ आदि से अनभिज्ञ रह जाते हैं। इसलिए बच्चों को हमें छोटी-छोटी जिम्मेदारी देनी चाहिए। वैश्वीकरण के दौर में नई शिक्षा नीति भी तकनीकी एवं स्वयं कार्य करने के लिए मार्गदर्शिता करती हैं। समाज सेवा एवं जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को क्रमयोगी बनना होगा। जिम्मेदारियों से बच्चों में कार्य की योजना बनाना, उनका कियानवन करना व भाषा कौशल का विकास करता हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 04: एसडीएम का स्वागत करते चेयरमैन एसडी स्कूल।






फ़ोन कर युवक को दी जान से मारने की धमकी मामला दर्ज
-पहले भी ऐंठ चुके हैं धन
************************************************************
********************************************************************
**********************************
****************************
कनीना की आवाज। विगत दिनों कनीना उपमंडल के गांव इसराणा के एक युवक नवीन कुमार जिसकी जिसकी शादी गांव फतेहगढ़ ,जिला यमुनानगर में हुई थी जिसे ससुराल पक्ष वालों ने धोखे से बुलाकर मारपीट व आभूषण व नकदी छीन ली थी। तत्पश्चात युवक ने अपने घर वापस आकर मुकदमा दर्ज करवा दिया था। उसके बाद लड़की पक्ष वालों से लगातार धमकी भरे फोन आते रहते है जो कि और पैसे देने का दबाव बनाते है इस तरह लड़की के भाई शिवम, प्रवेश रानी, सुनील कुमार, अनिल कुमार, नरेंद्र सिंह, अंजली और उसके मामा के लड़के ने अब तक नवीन से ढाई लाख रुपये ऐंठ लिए है जिसके बाद युवक ने मुकदमा दायर कर रखा है।  युवक ने बताया कि इसके बाद 29 अक्टूबर को युवक के पास व्हाट्सअप पर कॉल आई की मैं शिवम बोल रहा हूँ उसके बाद उसने फोन अपने मामा के लड़के को दे दिया जिसने कहा कि या तो केस को बंद कर दो नही तो तुम्हें गोली मार दूंगा उसके बाद युवक ने कनीना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है और पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।




धरने का 238वां दिन
-ग्रामीण कट के लिए अडिग हैं धरने पर

************************************************************
********************************************************************
**********************************
****************************
कनीना की आवाज
। राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग -बाघोत के बीच कट के लिए ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर हैं। रविवार को धरने की अध्यक्षता पहलवान रणधीर सिंह बाघोत  ने की और उन्होंने बताया कि हमने दृढ़  निश्चय कर लिया है कि जब तक केंद्र सरकार  राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट  का काम शुरू नहीं करती है तब तक हम धरना स्थल पर अडिग रहेंगे।
 उन्होंने बताया कि धरने को चलते 238 दिन हो गए हैं। केंद्र सरकार की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट का काम शुरू न होने के कारण धरना स्थल पर बैठे बुजुर्ग किसानों के चेहरे पर मायूसी जरूर है लेकिन उन्होंने पक्का इरादा बना लिया है कि उनके सामने कोई भी परेशानी आए उसका डटकर   मुकाबला करेंगे। किसानों का उद्देश्य एक ही है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर कट बनना चाहिए, यह हमारी जरूरत है, जायज मांग है  और सरकार के द्वारा इस कट की घोषणा हो चुकी है, कट शुरू होने के बाद ही हम चैन की सांस लेंगे।
 धरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह चेयरमैन,  मुखत्यार सिंह और बाबूलाल सेहलंग ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों के दर्द को नहीं समझ रही है। सरसों की फसल में कीड़ा लगने से उसकी दोबारा  बिजाई  करवा रहे हैं, प्रदूषण बढऩे से लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है, धरना स्थल पर अपना समय दे रहे हैं। केंद्र सरकार को किसानों कि हालातों को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट का काम जल्द से जल्द शुरू करना चाहिए।
 उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार को हम याद दिलाना चाहते हैं कि आपने कट के लिए घोषणा की थी, उसे पूरा किया जाए अन्यथा जनता का विश्वास आपके प्रति खत्म हो जाएगा। केंद्र सरकार लोगों की आवाज सुने और जितना जल्दी हो सके राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी पर कट का काम शुरू करवाया जाए।
 इस मौके पर  सूबेदार हेमराज अत्रि बाघोत,  डॉ लक्ष्मण सिंह, नरेंद्र शास्त्री छिथरोली,  मास्टर विजय सिंह, सत्य प्रकाश ,चेयरमैन सतपाल, कृष्ण कुमार पंच, मास्टर विजयपाल, पूर्व सरपंच हंस कुमार, रामकुमार , ईश्वर सिंह, रामभज,  शेर सिंह,  सीताराम, प्रधान कृष्ण कुमार,  इंस्पेक्टर सतनारायण ,   सूबेदार भोले राम ,  वेद प्रकाश,  रामकिशन,   रोशन लाल आर्य,  प्यारेलाल, सूबे सिंह पंच, डॉ राम भक्त व गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 03: कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण।




पुलिस ने गांव पोता में कराया क्रिकेट मैच का आयोजन
--ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर किया जागरूक
************************************************************
********************************************************************
*****************************
*********************************
कनीना की आवाज। प्रदेश सरकार की हरियाणा उदय मुहिम के तहत पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में आज शनिवार को गांव पोता, कनीना में जिला पुलिस की तरफ से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव के सरपंच ने पुलिस प्रशासन द्वारा जिले भर में चलाए जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक करना है। सरपंच ने कहा कि हमें अपने बच्चों के ऊपर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव और उसके परिणामों की जानकारी देकर जागरूक करना जरूरी है ताकि बच्चे नशे से दूर रह पाएं।
पुलिस द्वारा जिले में हरियाणा उदय मुहिम के तहत नशा विरोधी अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत गांव पोता कनीना में पुलिस की तरफ से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में थाना सदर कनीना प्रबंधक निरीक्षक हरदेव मौजूद रहे। इस दौरान एसआई हरीश, सरपंच हरिओम, हरिपदम, अमित, विकास व गांव के मौजीज व्यक्ति और क्रिकेट के खिलाड़ी मौजूद रहे। क्रिकेट मैच गांव की टीम और पुलिस की टीम के बीच हुआ, दोनों टीमों के बीच 8 ओवरों का मैच खेला गया, जिसमे गांव पोता की टीम ने जीत हासिल की। क्रिकेट मैच जीतने वाली टीम को मुख्य अतिथि व सरपंच के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। थाना सदर कनीना प्रबंधक के द्वारा ग्राम पंचायत पोता व गांव के सरपंच को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर थाना प्रबंधक ने सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए युवाओं को जागरूक किया और लोगों से नशा बेचने वालों, नशे का व्यापार करने वालों और किसी भी अपराधिक घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने की अपील की। उन्होंने युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि युवा नशे के दलदल से बच सकते हैं और देश व समाज के निर्माण में अहम योगदान दे सकते हैं। इसलिए वह नशे से दूर रहे और नशा न करें।
उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की हरियाणा उदय मुहिम के तहत पोता कनीना में जिला पुलिस द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन का प्रशासन के प्रति तालमेल बना रहे। संप्रदायिक सद्भावना का उद्गम हो ताकि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे और लोगों में प्रेम भाव बना रहे। उन्होंने कहा खेल प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को खेल की तरफ जागरूक करना है और उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखना है। ताकि वह शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बन सकें। जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे।
फोटो कैप्शन 02:लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस का अभियान।







सर्व भारतीय ब्राह्मण महासभा ने मनाया दीपावली मिलन समारोह
-विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
************************************************************
********************************************************************
**********************************
****************************
कनीना की आवाज। नेताजी मेमोरियल क्लब पार्क में सर्व भारतीय ब्राह्मण महासभा का दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अनुकूल शर्मा प्रदेश अध्यक्ष सर्व भारतीय ब्राह्मण सभा रहे व विशिष्ट अतिथि एसएन शर्मा, नेहा शर्मा, सरिता शर्मा व रूबी तिवारी रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन कंवरसेन वशिष्ठ ने किया। मुख्य अतिथि अनुकूल शर्मा ने उपस्थित जन समूह को दीपावली के शुभकामनाएं दी।  उन्होंने कहा कि युवाओं को सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान उन्होंने दहेज न लेने व न देने की शपथ भी दिलवाई। उप सचिव मनीष कौशिक ने कहा कि आज हमें जरूरत है कि समाज के युवा, नौजवान राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि सर्व भारतीय ब्राह्मण महासभा गांव गांव जाकर सभी ब्राह्मणों को जोड़ेगी जल्द ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्व भारतीय ब्राह्मण महासभा आमजन की समस्या उठायेगी।
नेहा शर्मा  ने कहा त्योहार आपस में एक दूसरे से मेल-जोल और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का बेहतर जरिया है। इससे आपसी सामाजिक एकता मजबूत होती है। कार्यक्रम में पंकज भारद्वाज, मनीष कौशिक, गिरवर कौशिक, मनोज भारद्वाज, नागेंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा, राजेश शर्मा, दिनेश शर्मा, अशोक शर्मा, रविंद्र कौशिक, रवि, अरुण दत्त,  श्यामलाल, प्रतीक वशिष्ठ, सुरेश कुमार, दिनेश कुमार, राजेश, रविकांत शर्मा, नकुल शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 01: दीपावली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि वशिष्ठ तिथि का सम्मान करते हुए स्थानीय कस्बावासी।





भव्य दिवाली मेले का आयोजन 5 को
-एसडी स्कूल ककराला का आयोजन
************************************************************
********************************************************************
**********************************
****************************
कनीना की आवाज। विद्यालय ककराला में  भव्य दिवाली मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थियों द्वारा 150 से अधिक स्टाल लगाई गई हैं जिसमें विभिन्न वस्तुओं की स्टाल जैसे कैलेंडर, फोटो, मिट्टी के बने दीये, कपड़े, खिलौने, पुस्तकेंए सजावट का सामान, खाद्य सामग्री, मिठाइयां, सॉफ्ट ड्रिंक्स, हाथ से बने रुमाल, पायदान, कैंडल स्टैंड, पेपर कलश अन्य उपयोगी सामान आदि सम्मिलित किए गयेे हैं।
विद्यालय चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि विश्व भर में जो तीव्र गति से बदलाव हो रहे हैं आप भी उनसे परिचित हैं।  नई शिक्षा नीति  में पूरी तरह से  तकनीकी पर  फोकस किया गया है  जो स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए भी हमें प्रेरित करती है। प्रतियोगिता के इस दौर में एक विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ.साथ अन्य क्षेत्र में भी कुशल होना अति आवश्यक है। परोपकार व दूसरों की परेशानी को अनुभव  करना जैसे गुणों को विकसित होना जरूरी है। समय में तेजी से होने वाले परिवर्तन अनुसार बच्चों के सफल जीवन के लिए चिंतन करना उन्हें सन्मार्ग पर बनाए रखना व भविष्य की संभावनाओं व चुनौतियां अनुसार तैयार करना  माता.पिता एवं विद्यालय का प्रथम कर्तव्य हैं। वर्तमान समय में बच्चे सामाजिक घटनाओंए प्राचीन कहानियां पारिवारिक पृष्ठभूमि की समझ आदि से अनभिज्ञ रह जाते हैं। कुछ अभिभावक बच्चों को घर की छोटी.छोटी जिम्मेदारियां न देकर केवल पढ़ाई का दबाव बनाते हैं जिससे उनके कौशल विकास मे कमी आती है व बढ़ती हुई जनसंख्या के अनुपात में संगठित क्षेत्र में नौकरी के अवसरों में दिन प्रतिदिन कमी आ रही है। भारत में सरकारी नौकरी करने वालों की संख्या लगभग 2 प्रतिशत ही है। इसलिए प्रतियोगिता के इस दौर में एक विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में भी कुशल होना अति आवश्यक है।  विद्यालय में मंच के माध्यम से बार.बार बच्चों को घरेलू कार्य में माता.पिता का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया जाता है व अभिभावकों से भी अनुरोध है कि बच्चों को छोटे.छोटे कार्यों की जिम्मेदारी दें।

No comments: