Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Thursday, March 28, 2024











 
कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित
--साबुन बनाना भी सिखाया
****************************************************************
*****************************************************************
**********************************
*******************************
कनीना की आवाज। राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनौंदा में एक दिवसीय कैरियर गाइडेंस एनहैंसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसे मानिटरिंग एवं मैनिटरिंग नाम दिया गया है। इस मौके पर कैरियर के बारे में डाक्टर अजय प्रकाश सहायक प्रोफेसर राजकीय कालेज कनीना ने जानकारी दी।
इस मौके पर सहायक प्रोफेसर ने साबुन बनाने की विधि बताई वहीं एस्टर के निर्माण तथा विज्ञान के कुछ प्रयोग करके अपना संबोधन शुरू किया। इस मौके पर उन्होंने बताया की 10 जमा दो के बाद विद्यार्थी एवं अभिभावक दोराहे पर खड़े मिलते हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों को बताया की 10 जमा दो भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र और गणित से पास विद्यार्थी एनडीए की परीक्षा पास करके सेवा दे सकते हैं। यदि वे बीएससी करना चाहे तो बीएससी भी कर सकते हैं। इसके अलावा बी.आर्किटेक्ट, प्लानिंग एवं डिजाइन टेक्निकल एंट्री कर सकते हैं। यदि बायोलाजी विषय से बारहवीं पास हैं तो आगे चलकर नीट की परीक्षा देकर एमबीबीएस कर सकते हैं। यदि वह परीक्षा भी नहीं देना चाहे तो नर्सिंग आयुर्वेदिक डिप्लोमा, बीएससी नर्सिंग तथा अनेकों लैब से संबंधित डिप्लोमा कर सकते हैं जिनकी आज के दिन मांग है और वे अपना भविष्य बना सकते हैं। आज के दिन सबसे बड़ी समस्या अभिभावकों के सामने आती है कि बच्चा पढ़ लिख जाता है किंतु कोई अच्छा भविष्य नहीं बन पाता, परिणाम बच्चा हताश हो जाता है। यदि प्रारंभ से उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया जाए तो वह अपना एक ऐच्छिक विषय चुनकर आगे पढ़ाई कर सकत है और अपना भविष्य बना सकता है। उन्होंने कहा की परीक्षा में कम अंकों से से पास होकर भीवह कुछ कर गुजर सकता है।
अक्सर देखा जाता है कि जो ज्यादा बुद्धिमान माना जाता है वह सही विषय का चुनाव नहीं कर पाता तो भविष्य में अच्छी नौकरी नहीं पा सकता। उसका भविष्य नहीं बन सकता। इसलिए हर कदम पर भविष्य के बारे में जागरूक करना जरूरी होता है। इस मौके पर प्राचार्य सतीश कुमार ने भी विद्यार्थियों को विभिन्न जानकारी दी। इस अवसर पर स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 05: कैरियर से संबंधित जानकारी देते सहायक प्रोफेसर।











नहीं बन पाया कनीना का मिनी बाईपास
-लोकसभा चुनाव आने से फिर पड़ गया है अड़ंगा
****************************************************************
*****************************************************************
**************************************
***************************
कनीना की आवाज। यूं तो कनीना में विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। सड़कों का निर्माण किया जा रहा है परंतु कनीना का सबसे प्रमुख मार्ग जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई है, का निर्माण अभी भी नहीं हो पाया है। अभी तक उसके टेंडर नहीं छोड़े जा सके हैं। यह मिनी बाईपास नाम से जाना जाता है। कनीना अनाज मंडी से गुजरने वाली नहर के साथ साथ रास्ता गुजरता है। नहर को भूमिगत तो कर दिया गया तथा इसके दोनों तरफ सड़क मार्ग बनाया जाना है जिससे रेवाड़ी सड़क मार्ग को अटेली-नारनौल सड़क मार्ग से जोड़ दिया जाएगा। परिणामस्वरूप कनीना बस स्टैंड से होकर गुजरना नहीं पड़ेगा और यह मिनी बाइपास का काम करेगा क्योंकि इसके पेड़ों को हटाया जाना है तथा बिजली की लाइन को भी दुरुस्त किया जाना है।  तत्पश्चात ही सड़क मार्ग बना बन पाएगा जिसको लेकर लंबे समय से कवायद चल रही है परंतु ऐन मौके पर अब लोकसभा चुनाव आने से एक बार फिर से मामला अधर में लटक गया है। अब 25 मई के चुनाव उसके बाद ही इस रास्ते को बनाया जा सकता है। सबसे बड़ी बात है कि कनीना नगरपालिका भंग हुए 9 महीने बीत गए हैं। अभी तक चुनाव नहीं हुये है। ऐसे में भविष्य में भी अभी चुनाव होते नजर नहीं आ रहे और ऐसा लगता है कि अब तो विधानसभा के चुनाव के बाद ही कनीना नगर पालिका के चुनाव होंगे। बहरहाल अगर मिनी बाईपास लोकसभा चुनाव के बाद भी नहीं बन पाता है तो विधानसभा चुनाव के बाद ही बन पाएगा। बारिश के समय यह मिनी बाईपास/कच्चा रास्ता जल से भर जाता है, आवागमन प्रभावित होता है। ऐसे में इस मार्ग की पक्का किये जाने की सबसे अधिक आवश्यकता है।
फोटो कैप्शन 09: कनीना का मिनी बाइपास नाम से जाना जाने जाने वाला मार्ग






समाचार प्रसारण मानक प्राधिकरण द्वारा तय नियमों और दिशा-निर्देशों के अनुसार ही समाचार और विज्ञापन को प्रकाशित एवं प्रसारण करें
--चुनाव आयोग का आदेश
****************************************************************
*****************************************************************
************************************
*****************************
कनीना की आवाज। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के दौरान प्रिंट मीडिया को भारतीय प्रेस परिषद और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को समाचार प्रसारण मानक प्राधिकरण द्वारा तय नियमों और दिशा-निर्देशों के अनुसार ही समाचार और विज्ञापन को प्रकाशित एवं प्रसारण करना चाहिए। श्री अग्रवाल आज लोकसभा आम चुनाव 2024 के संबंध में तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आचार संहिता के दौरान मीडिया को सांप्रदायिक, गैर-कानूनी, जाति और राष्ट्र विरोधी समाचारों के प्रसारण से बचना चाहिए।
    उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी उम्मीदवार या राजनीतिक पार्टियों द्वारा विज्ञापन सामग्री प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में छपवाने या प्रसारण के लिए दी जाएगी तो मीडिया संस्थान को यह चैक करना अनिवार्य होगा कि उसे एमसीएमसी द्वारा सर्टिफिकेट जारी किया गया हो। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मीडिया द्वारा संतुलित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की जानी चाहिए ताकि नागरिकों तक सही और सच्ची खबर पहुंचे, जिससे वे किसी प्रकार के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं का विश्वास बढ़ाने के लिए इस बार भी वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा






कक्षा कक्ष में विभिन्न एप से रुचिकर बना सकते हैं शिक्षण -राजेश कुमार
--कनीना खंड के 50 शिक्षकों की चल रही है 5 दिवसीय ट्रेनिंग
****************************************************************
*****************************************************************
**************************************
***************************
कनीना की आवाज। कक्षा कक्ष में विभिन्न एप से शिक्षण रुचिकर बना सकते हैं। आज का युग आधुनिक तकनीक का युग है। इसका सहारा लेना जरूरी है। ये विचार डाइट महेंद्रगढ़ के एजूकेशन टेक्रोलोजी विंग के सदस्य राजेश कुमार ने कनीना खंड के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों एवं प्राध्यापकों की पांच दिवसीय सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी/ आईसीटी प्रशिक्षण दौरान व्यक्त किये।
उन्होंने ने कहा कि यही वजह है कि सूचना और प्रौद्योगिकी का सहारा लेना बहुत जरूरी बन गया है। उन्होंने शिक्षकों से सलाह दी कि वे इस प्रशिक्षण को पूर्ण रूप से जगन से ग्रहण कर, आत्मसात  करें ताकि जीवन में काम आए। वही विद्यालयों में जाकर भी बेहतर ढंग से विद्यार्थियों का आधुनिक तकनीकों का सहारा लेकर शिक्षण दें क्योंकि अध्यापक का कार्य बेहतर से बेहतर शिक्षा देकर विद्यार्थियों को ऊंचाई तक ले जाना होता है। यह कार्य कभी संभव हो पाएगा जब वे स्वयं ठीक प्रशिक्षण लेंगे और फिर न केवल स्वयं भी उसे कक्षा के समय कार्य की करेंगे अपितु विद्यार्थियों को भी करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
मौके पर डाइट महेंद्रगढ़ के एजूकेशन टेक्रोलोजी/ईटी विंग के सदस्य राजेश गुप्ता ने बताया कि पांच दिवसीय सूचना और संचार प्रौद्योगिकी/आईसीटी के तहत 50 शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू हुआ है। प्रत्येक ब्लाक से 50-50 शिक्षकों का किया जाना है। सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का शिक्षण में कैसे प्रयोग किया जाए यही इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है। राज्य शिक्षण एवं प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम के मार्गदर्शन अनुसार रूपरेखा तैयार की गई है ताकि
नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार शिक्षक अधिक से अधिक आईसीटी का प्रयोग करते हुए शिक्षण कार्य को रुचिकर एवं फलदायी बना सकें।
इस अवसर पर डाइट ईटी विंग के सदस्य वीरेंद्र सिंह, राजेश गुप्ता, अरुण कुमार तथा मास्टर टे्रनर्स मुकेश कुमार, रेखा कुमारी, रजनी, पूनम, अनुराधा, राजीव, सुरेंद्र, एवं जानी (सभी एबीआरसी) ने काइन मास्टर, कैनवा, क्वीजी, पिक्स आर्ट  से रूबरू करवाया। न केवल इन साफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी अपितु  उन्हें बताया कि उनके द्वारा शिक्षक अभिलंब स्कूल के प्रवेश की सूचना, किसी प्रकार का विजिटिंग कार्ड, फेसबुक संदेश, फोटो सुधार, कोलाज निर्माण,सर्टिफिकेट, बैनर आदि तैयार कर सकते हैं। इनके तैयार करने में उनके समय एवं धन की बचत होगी तथा इस प्रकार के कार्य करके हुए नाम कमा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कैसे शिक्षण कार्य का वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर छोडऩा है।  इन चीजों की कोरोना काल में बहुत अधिक मांग रही है और आधुनिक समय में तो उनकी मांग बढ़ती ही जा रही है।  इस मौके पर कनीना खंड के विभिन्न स्कूलों के 50 शिक्षक तथा डाइट के शुक्रमपाल यादव, राकेश यादव, सूर्यकांत यादव, नरेश यादव, धर्मेंद्र कुमार, पंकज यादव, किरण राव आदि मौजूद रहे।
 फोटो कैप्शन 06: शिक्षकों को एप की जानकारी देते हए।





बिजली के  तारों से फसल को बचाएं-गोमली
--अग्रिशमन के नंबर हमेशा रखे याद-फायर स्टेशन अधिकारी
****************************************************************
*****************************************************************
***************************************
**************************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में सरसों की लावणी का कार्य चल रहा है तथा गेहूं की फसल पकी खड़ी है। ऐसे में आग लगने से बचाने के लिए विभिन्न अधिकारी जुटे हुए हैं तथा किसानों को सलाह दे रहे हें कि अपनी कटी हुई फसल को बिजली के ट्रांसफार्मर एवं तारों से दूर डाले।
 बिजली विभाग कनीना ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वो अपनी कटी हुई फसलों को बिजली की तारों के नीचे एकत्रित न करें क्योंकि कई बार तेज हवाओं के चलने व तारों पर पक्षियों के बैठने से तार आपस में मिल जाते हैं जिससे चिंगारियां निकलती है। इन चिंगारियों से फसलों का  जल जाने से नुकसान होने की संभावना ज्यादा रहती है।
  इस संबंध में क्या कहते हैं अधिकारी--
किसान खेतों में अपनी कटी हुई सरसों, गेहूं व अन्य किस्म की फसलों को वहां से गुजरने वाली तारों के नीचे एकत्रित ना करें। उन्होंने कहा कि तारों के नीचे फसलों के रखने से उनमें नुकसान होने का अंदेशा बना रहता है। कई कारणों से तारों में  चिंगारियां निकलती है। इन चिंगारियों के कटी हुई फसलों  पर गिर जाने से फसलों के जल जाने का खतरा रहता है जिससेे किसानों को नुकसान हो सकता है। इसलिए किसान अपनी कटी हुई फसलों को ऐतिहात बरतते हुए तारों से दूर रखें। ताकि फसलों को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो।
   ---रामरतन गोमली जेई
 ट्रांसफार्मर के आस पास कटी हुई फसल न लगाये, अग्रि शमन के नंबर हमेशा लिखकर रखे, खेल, पाउंडा तथा बड़ी पानी की टंकी आदि खेत में पानी से भरकर रखे, पुलिस को सूचित करने तथा बिजली विभाग की सहायता के लिए अपने पास फोन नंबर तथा फोन साथ रखे। अग्रिशमन के नंबर हमेशा याद रखे। अगर कोइ्र घटना घटती है तो फायरब्रिगेड को अविलंब 101 नंबर पर सूचित करें। अग्रिशमन विभाग की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंचेगी।
   --राकेश कुमार फायर स्टेशन आफिसर कनीना निवासी
फोटो कैप्शन: राकेश कुमार एवं रामरतन गोमली जेई





कट की मांग को लेकर 382वें दिन जारी रहा धरना
--अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं ग्रामीण
****************************************************************
*****************************************************************
*************************************
****************************
कनीना की आवाज। राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग -बाघोत के बीच कट के लिए धरने कि  अध्यक्षता ठेकेदार शेर सिंह बाघोत  ने की और उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार का ध्यान राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बनने वाले कट की तरफ ना हो कर, आगामी होने वाले चुनावों पर केंद्रित है। हम बार-बार राज्य सरकार और केंद्र सरकार को याद दिलाना चाहते हैं  कि दो साल पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट की घोषणा की हुई है, लेकिन अब तक केंद्र सरकार के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है । इस क्षेत्र के विकास के लिए कट का होना बहुत जरूरी है। केंद्र सरकार ग्रामीण की पीड़ा को समझे और जितना जल्दी हो सके कट का काम शुरू करवाया जाए।
 धरना संघर्ष समिति के सदस्य नरेंद्र कुमार शास्त्री छिथरौली ने बताया कि केंद्र सरकार ग्रामीणों की मांग को अनदेखा कर रही है, कट की घोषणा, उसके बाद आश्वासन  की जल्दी काम शुरू हो जाएगा, काम शुरू न होने के कारण ग्रामीणों के दिल पर क्या बीत रही है, यह बात किसान ही बता सकते हैं । सरकार ग्रामीणो के धैर्य की परीक्षा  ना ले । जब तक कट का काम शुरू नहीं होगा हमारा धरना जारी रहेगा ।
धरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह चेयरमैन ने बताया कि धरने को चलते 382 दिन हो गए हैं ढ्ढ केंद्र सरकार की तरफ से  राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट का काम शुरू न होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है लेकिन कट के जुनून को लेकर उनका हौसला बरकरार है । ग्रामीणों का एक ही उद्देश्य है कि हमारा कट बनना चाहिए उसके लिए हम हर परेशानी का सामना करने के लिए तैयार है । केंद्र सरकार के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर  बाघोत -सेहलंग के बीच चढऩे -उतरने का मार्ग शुरू होने के बाद ही ग्रामीण चैन की सांस लेंगे।
इस मौके पर डॉ लक्ष्मण सिंह,सरपंच हरिओम पोता, प्रधान कृष्ण कुमार, नंबरदार नाथूराम, मनफूल,सतपाल चेयरमैन, विजय सिंह, रघुवीर पंच,  रामकिशन, बाबूलाल, पूर्व सरपंच सतवीर सिंह, पूर्व सरपंच हंस कुमार, मास्टर विजयपाल, पहलवान धर्मपाल,ओमप्रकाश,  मुंशी राम, सीता राम, मास्टर विजय सिंह, सत्य प्रकाश, इंस्पेक्टर सत्यनारायण,   पंडित संजय कुमार, प्यारेलाल, वेद प्रकाश,  राजू उर्फ राजेश,   सूबेदार हेमराज अत्री, रोशन लाल आर्य  व गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 03: कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण





सेहलंग की टीम रही विजयी
दो दिवसीय खेलकूद संपन्न
****************************************************************
*****************************************************************
************************************
*****************************
कनीना की आवाज। बाबा भोलागिरी की स्मृति में तलवाना खेड़ी में 2 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। समापन अवसर पर पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी व नगद ईनाम प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच सेहलंग और तलवाना के बीच में खेला गया। जिसमें सेहलंग टीम 29 रन से विजयी रही। खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए ओमबीर प्रधान ने शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए तलवाना ग्रामवासियों तथा युवामंडल का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं से खिलाडिय़ों को अपना हुनर निखारने का मौका मिलता है। प्रतिस्पर्धा से आगे बढऩे तथा भाईचारा की भावना पैदा होती है।     
   इस मौके पर सरपंच पंकज, सुनील शर्मा, छत्रपाल नम्बरदार, ओमबीर प्रधान ने खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलने की सीख देते हुए खिलाडिय़ों से आधुनिक खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर कैप्टन विजय सिंह, कुलदीप, आकाश पंच, सुबेदार जगदीश, बिजेन्द्र सिंह, कंवरपाल, अंकुश, रमेश, गुरविन्द्र, बलजीत, देशराज, वेदप्रकाश, सुबेदार महिपाल, हरेन्द्र, ईश्वर, अमित, अक्षय, धीरज, प्रीतम, महेश, पवन, जितेन्द्र, जोगेन्द्र, सुरजपाल, मंजीत, साहिल, अर्जुन, जीतू, भगवान सिंह, कुनाल आदि सैकड़ों खिलाड़ी सहित जन उपस्थित रहे।





पुष्पा देवी की मनाई गई पांचवीं पुण्यतिथि
--आयोजित किया गया हवन
****************************************************************
*****************************************************************
***************************************
**************************
कनीना की आवाज।  शिक्षाविद् एवं अनेक शिक्षण संस्थानों की संस्थापक पुष्पा देवी की पांचवीं पुण्यतिथि पर धनौंदा स्थित उनके स्मृति धाम परमार्थ स्थल पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके अनेक शिष्यों, प्रशंसकों और इलाके के गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की।
    यज्ञ के उपरांत उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए यज्ञ पुरोहित पंडित कन्हैयालाल शर्मा ने कहा कि मानव शरीर नश्वर है, परंतु व्यक्ति के कर्म और विचार अनश्वर हैं।स्वर्गीय पुष्पा देवी अपने उच्च विचारों और सद्कार्यों की वजह से आज भी उनके शिष्यों और इलाके के लोगों के हृदय में विराजमान है। यही इस नश्वर संसार में अनश्वरता का उदाहरण है। उन्होंने पुष्पा देवी के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें समर्पित और दृढ़ इरादों की महिला बताया। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से सदैव सत्यपथ का अनुगमन करने की अपील की। समाजवादी चिंतक रविंद्र यादव, वरिष्ठ प्रवक्ता प्रहलाद सिंह, प्रोफेसर नवीन जांगड़ा और आशुतोष शास्त्री ने कहा कि पुष्पा देवी का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है तथा हम सभी को उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रण लेना चाहिए। प्रवेश फोगाट, कैलाश सेठ, प्रोफेसर सतेंद्र सिंह व नरेंद्र कौशिक ने पुष्पा देवी को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए उन्हें शिक्षा जगत की प्रमुख हस्ती और जन उत्थान की अग्रदूत बताया। इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायक अजय जांगड़ा ने पुष्पा देवी के जीवन पर आधारित भजन सुना कर उपस्थित जनों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में अनेक विद्यार्थी और गणमान्य जन भी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन01: स्वर्गीय पुष्पा देवी की पांचवीं पुण्यतिथि पर आयोजित हवन यज्ञ में उपस्थित विद्यार्थी एवं गणमान्य जन।



अभी तक शिक्षकों को नहीं मिला है फरवरी माह का वेतन
- मार्च माह समाप्त होने को है, मिलना है आधा अधूरा वेतन
****************************************************************
*****************************************************************
***************************************
**************************
कनीना की आवाज। प्रदेश के हजारों तथा जिले के सैकड़ों अध्यापकों को फरवरी माह का वेतन अभी तक उन्हें नसीब नहीं हुआ है। एक ओर जहां होली का प्रमुख पर्व जा चुका है और  वहीं सत्र 2023-24 भी समाप्त होने को है। किंतु अभी तक कोई संभावना वेतन मिलने की नहीं बताई जा रही है। अध्यापकों ने बताया कि उन्हें फरवरी माह का वेतन अभी तक नसीब नहीं हुआ है। एक ओर जहां इनकम टैक्स के कारण उन्हें आधे से भी कम वेतन मिलना है और वह भी समय पर नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि वे पूरे साल काम करते हैं किंतु वेतन दस माह का ही मिल पाता है क्योंकि दो माह का वेतन इनकम टेक्स में चला जाता है। उस पर भी वेतन समय पर नहीं देते। अध्यापकों ने बहुत पहले ही अपने इनकम टैक्स के कागज जमा करवा दिए गए थे। अध्यापकों के वेतन नहीं निकले जाने का अध्यापकों में भारी रोष है। वेतन न मिलने से होली के पावन पर्व एवं हंसी खुशी के पर्व पर भी अध्यापक परेशान नजर आये। ऐसे में नहीं लगता कि अब होली तक कोई वेतन नसीब हो पाएगा। अध्यापक बेहद परेशान है। अध्यापकों ने बताया कि हर माह उनका वेतन देरी से निकाला जाता है। यह शिक्षा विभाग है जहां वेतन में देरी होती है। अन्य विभागों में किसी प्रकार की कोई देरी नहीं बताई जा रही है। उच्चाध्किारी बताते हैं कि वेतन न मिलने के पीछे कैप लगी होना है। मजाकिया लहजे में शिक्षकों का कहना है कि गर्मी के दिन हैं और धूप तेज होती है तो वेतन को भी कैप लगा दी है।
 उधर पूर्व राज्य सचिव हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ धर्मपाल शर्मा ने गहरा रोष जताया हैं और कहा है कि अध्यापकों के साथ इससे बड़ा और कौन सा अन्याय होगा? जब वह पूरे मन से काम करते हैं फिर भी उनका इनकम टैक्स में टैक्स काटने के बाद आधे से भी कम वेतन मिलना है और वह भी समय पर नहीं दिया जा रहा है। इससे साफ जाहिर है कि उच्च अधिकारियों के अकर्मण्यता के कारण उनके वेतन में देरी होती है। अधिकारी अपना वेतन तो समय पर निकाल लेते हैं लेकिन अध्यापकों के वेतन में भेदभाव बरतते हैं। उन्होंने कहा कि अन्य विभागों का वेतन समय पर निकलता है तो अध्यापकों के वेतन में देरी के लिए कौन जिम्मेवार है? उन्होंने उच्च अधिकारियों को फोन पर संपर्क साधकर अविलंब वेतन दिलवाने की मांग की है वरना उन्होंने कहा भविष्य में इसका खामियाजा सरकार को भी भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस प्रकार वेतन में देरी करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त सख्त कार्रवाई की जाए।


   मेरा पहला वोट
 वोट डालना मेरी खुशनसीबी होगी-ज्योति यादव
****************************************************************
*****************************************************************
***************************************
**************************
कनीना की आवाज। 18 वर्ष पूर्ण करने के बाद पहली बार 25 मई के लोकसभा चुनाव के लिए ज्योति वोट डालेगी। उन्हें खुशी है कि वह अपना पहली बार प्रतिनिधि चुनेगी परंतु उन्हें यह डर सता रहा है कि उनका पहला ही प्रतिनिधि कहीं हार न जाए। वह चाहती है कि उनका वोट जिस प्रतिनिधि को मिले वह जीते और देश हित में काम करें। वोट डालने के लिए ज्योति लालायित है। उनका कहना है कि जब से उनका वोट बना है उन्हें पता चल गया है कि इस वोट की क्या कीमत है। कनीना नगर पालिका के चुनावों की संभावना लोकसभा से पहले थी किंतु अभी तक कनीना पालिका के चुनाव संपन्न नहीं हो सके हैं ऐसे में लोकसभा के लिए वोट डालेंगी। उनका पहला वोट लोकसभा चुनाव के लिए दिया जाएगा। वह सशक्त प्रत्याशी अपने वोट से चुनना चाहती है तथा उन्हें खुशी का एहसास हो रहा है कि अब वह भी देश के विकास के लिए परोक्ष रूप से अपनी भूमिका निभाएंगी। 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद वोट बना है और अपना वोटर कार्ड बनवाने के बाद उन्हें पहला वोट डालने की गहन इच्छा है। उन्हें खुशी है कि उन्हें वोट डालने का अधिकार मिला है और अपने अधिकार का सही सदुपयोग करेंगी।
फोटो कैप्शन: ज्योति यादव



जागो वोटर जागो















वोट जरूर डालें
मतदान देशहित का कार्य -नरेश कुमार
****************************************************************
*****************************************************************
*****************************************************************
कनीना की आवाज।25 मई को लोकसभा चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने नये वोट बनवाने का समय समय पर अभियान चलाया है। पुराने वोटर अभी भी चल रहे हैं। मतदान करते वक्त प्राय लोग कंजूसी बरतते हैं। वो समझते हैं कि एक वोट डाल देने से क्या कोई हार जीत होगी? परंतु एक-एक वोट की कीमत होती है।
शिक्षक नरेश कुमार का कहना है कि सरकार बनाने के लिए हर एक वोट की कीमत अनमोल होती है। ऐसे में सभी वोटर को अपना अपना वोट जरुर डालना चाहिए। चाहे वह किसी भी पार्टी, किसी भी नेता को वोट दे पर वोट जरूर डालें क्योंकि वोट डालने से ही लोगों का रुझान पता चलता है कि वह किस व्यक्तित्व को पसंद करते हैं। अपनी पसंद का और अच्छी सरकार बनाने के लिए वोट डालना जरूरी होता है और वोट ही मतदाता की पहचान होती है ताकि वह अपनी पसंद का चुनाव कर सके और परोक्ष रूप से सरकार में अपनी भागीदारी निभा सके। अक्सर वोटर वोट डालने जाते ही नहीं। इसका मतलब है कि वह वोट भी नहीं डालते और अपनी पसंद का नेता भी चाहते हैं तो यह कैसे संभव हो सकता है? एक जागरूक वोटर को जरूर वोट डालना चाहिए। जिनके वोट नहीं बने हैं वो अपना वोट बनवा सकते हैं बशर्ते कि उनकी आयु 18 वर्ष की हो गई और भारत का नागरिक है। वह अपना वोट बनवाकर मतदाता पहचान पत्र बनवा सकता है और समय पर वोट डाल सकता है ताकि बेहतर सरकार बन सके और जनहित के कार्यों को कर पाए। वोट की कीमत नेता जानते हैं। ऐसे में नेता घर-घर जाकर प्रचार करके, वोट मांगते जिसके पीछे यही अर्थ होता है कि उन्हें अधिक से अधिक वोट मिले। वोट तभी मिलेंगे जब सभी  अपनी पसंद के नेता को वोट डालेंगे।
फोटो कैप्शन: नरेश कुमार


No comments: