ताजा समाचार/विडियो/लेख का बेहतर ब्लाग Best Blog for News/Video & Lekh
Tuesday, March 19, 2024
2.39 ग्राम स्मैक सहित एक गिरफ्तार
-एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
***************************************
*********************************************
****************************************
कनीना की आवाज। कनीना के डीएवी स्कूल के पास सिरसवाला जोहड़ पर पुलिस ने एक व्यक्ति से 2.39 ग्राम स्मैक पकड़ी तथा उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। व्यक्ति का नाम संदीप उफ पांडा बताया जाता है।
मिली जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि कोई व्यक्ति डीएवी स्कूल के पास बने सिरसवाला जोहड़ के पास बैठा है। वह स्मैक बेचता है तथा किसी का इंतजार कर रहा है। अगर तुरंत रेड की जाए तो गिरफ्तार हो सकता है। सीआईए पुलिस ने रेडिंग पार्टी बनाकर बताए गए स्थान पर रेड की तो एक व्यक्ति जोहड़ पर बैठा दिखाई दिया। उसे पड़कर नाम पूछा उसने संदीप उर्फ पांडा बताया। उसकी तलाशी ली गई इसके लिए ईटीओ नारनौल विक्रांत यादव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। तत्पश्चात संदीप उर्फ पांडा के हाथ से एक सफेद प्लास्टिक पन्नी बरामद की। पन्नी में एक नंबर पदार्थ प्राप्त किया जो स्मैक था। जिसका वजन करने 2 ग्राम 39 मिलीग्राम पाया गया। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
कुंवर संजय सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर राजपूत बिरादरी ने जताया आभार
***************************************
*********************************************
****************************************
कनीना की आवाज। राजपूत बिरादरी के सोहना से विधायक संजय सिंह को सरकार द्वारा राज्य मंत्री बनाए जाने पर राजपूत समाज ने भाजपा के नेताओं का आभार जताया है। राजपूत संगठनों ने कहा है कि भाजपा ने जिस प्रकार से राजपूत को सम्मान देकर नवाजा गया है ठीक उसी प्रकार समय आने पर राजपूत बिरादरी दिया हुआ यह सम्मान आने वाले समय में ब्याज समेत वापसी लौटाने में कहीं कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
इस मौके पर ठाकुर रतन सिंह तंवर ,ठाकुर दिलीप सिंह,सवाई सिंह राठौड़, राजेंद्र नंबरदार, विजेंद्र ढिल्लो, वीर सिंह तंवर, प्रदीप चौहान राजकुमार सिंह शेखावत, नरेंद्र सिंह तंवर, ठाकुर विजेंद्र सिंह ठाकुर आदि प्रमुख हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस-20 मार्च
-बहुत कम मिल पाती है लोगों को प्रसन्नता
***************************************
*********************************************
****************************************
कनीना की आवाज। इंसान धन दौलत से परिपूर्ण होते हुए भी प्रसन्न नहीं मिलता। प्रसन्न होना धन दौलत से हटकर होती है। प्रसन्नता का क्या आधार है, इसके लिए जानकारों से चर्चा की गई- ***मौजूदा तनाव भरी जिंदगी में लोगों के चेहरे से खुशी गायब हो गई है। लोग खुश रहने के लिए लाफ्टर क्लब का सहारा लेने लगे हैं। भागमभाग जिंदगी में लोगों को अपने घर-परिवार के लिए समय ही नहीं है। लोगों के चेहरे की मुस्कराहट तनाव और अवसाद के चलते गायब होने लगी है। इससे शारीरिक और मानसिक सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। ऐसा माना जाता है कि जो समाज खुश रहता है वह समाज सबसे ज्यादा प्रगति करता है। जो देश सबसे ज्यादा खुशहाल है वह सबसे ज्यादा आर्थिक उन्नति भी करता है। अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस पर यह प्रण लें कि खुश रहने के लिए किसी एक दिन का इंतजार करने के बजाय हर पल में खुशी का लमहा तलाशने का प्रयास करें। इस दिवस पर, मैं सभी नीति निर्माताओं से प्रसन्नता के मनोविज्ञान के महत्व को स्वीकार करने, स्कूलों में प्रसन्नता पाठ्यक्रम शामिल करने की अपील करता हूं क्योंकि यह बच्चों में आत्मविश्वास को मजबूत करने में और कम उम्र से ही एक सकारात्मक दृष्टिकोण लाने में मदद करता है।
--सूर्यकांत यादव मनोवैज्ञानिक
हंसने से जहां शरीर की अनेक बीमारियां गायब हो जाती हैं। इंसान को प्रतिदिन कुछ समय निकालकर हंसना चाहिए। बाबा रामदेव भी हंसने के लिए ठहाका लगवाते हैं। हंसने से दिनभर की थकान मिट जाती है। हंसना एक कला भी है। जो समाज में हंसना एवं मुस्कुराना जानते हैं वो जीवन में सफल होते हैं। अब तो डाक्टर भी मानते हैं कि दिल की बीमारियों में हंसना एक दवा का काम करती है। जो नहीं हंसते या जो नहीं रोते उनमें हृदयघात अधिक होने की संभावना होती है। ऐसे में खुलकर हंसना चाहिए।
--निलेश मुदगिल
फोटो कैप्शन: निलेश मुदगिल, सूर्यकांत यादव
ओरल हेल्थ डे-20 मार्च
समय-समय पर दांतो की जांच करवानी चाहिए- डा मोरवाल
***************************************
*********************************************
****************************************
कनीना की आवाज। स्वास्थ्य व्यक्ति को भी समय-समय पर अपने दांतों एवं मुख की हर तीन से 6 माह के बीच जांच करवानी चाहिए। ये विचार कनीना के उप नागरिक अस्पताल के दंत चिकित्सक डा जितेंद्र मोरवाल के हैं। उन्होंने बताया कि संतुलित एवं ताजा खाना खाते रहना चाहिए। प्रतिदिन 4-5 लीटर पानी पीने से लार अधिक बनती है जो दांतों को स्वस्थ रखती है।
डॉ जितेंद्र मोरवाल ने कहा की ब्रश करते समय भी पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। ब्रश दो मिनट से अधिक नहीं करनी चाहिए किंतु शांति पूर्वक दांतों की बाहर भीतर सफाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरी सब्जी, दूध, फल आदि का अधिक सेवन करना चाहिए जो दांतों को स्वस्थ रखते हैं। दिन में दो बार ब्रश करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सबसे अधिक स्वास्थ्य को तथा दांतों को नुकसान जंक फूड करते हैं और जंक फूड खाने की आदत बढ़ती ही जा रही है। उन्होंने इस आदत से बचने की अपील की। यदि जंक फूड खा रहे हैं तो तुरंत बाद गुनगुने पानी में नमक डालकर गरारे करें। ज्यादा मीठा खाने से तथा दांतों पर एक ही स्थान पर अमल बनने से कैविटी बन जाती है जिसे कीड़ा लगना कहा जाता है। लोगों के दांतों पर पदार्थ जम जाता है किंतु ध्यान नहीं देते।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पानी में अधिक फ्लोराइड पाया जाता है जो दांतों को भंगुर बनकर टूट जाते हैं। पानी में एक पीपीएम(पार्टीकल पर मिलियन)फ्लोराइड से अधिक नहीं होना चाहिए किंतु यहां पानी में 100 पीपीएम तक फ्लोराइड पाया जाता है। यदि इससे बचना है तो आरओ का पानी पीना चाहिये और जो आरओ नहीं लगवा सकते उन्हें घर में चौड़े बर्तन में पानी को गर्म करके ठंडा करना चाहिए और फिर पानी को निथारकर घड़े आदि में भर लेना चाहिए तथा नीचे के पानी को फेंक देना चाहिए। इससे अधिक मिनरल खत्म किये जा सकते हैं। क्षेत्र में दांतों में पयरिया की श्किायत अधिक है। इसमें मसूडे खराब हो जाते हैं। ऐसे में ब्रश के अतिरिक्त दांतों की अंगुली द्वारा मसाज करनी चाहिए। कैल्शियम युक्त आहार अधिक लेना चाहिए।
फोटो कैप्शन: डा जितेंद्र मोरवाल।
विश्व गौरैया दिवस 20 मार्च
झोपड़ी लुप्त होने से लुप्त हो गई गौरैया
-इंसान से गहन संबंध रहा है गौरैया का
***************************************
*********************************************
****************************************
कनीना की आवाज। ग्रामीण क्षेत्र में किसी समय इंसान के संग सैकड़ों गौरैया देखने को मिलती थी। इनके संग गहरा नाता होता था। इंसान जहां सुबह सवेरे उठता तो गौरैया उन्हें उठाती थी तथा उनकी झोपड़ी में जहां इंसान आराम करता गौरैया नजर आती थी। आज वह गौरैया और वो झोपड़ी गायब हो गए हैं। आज न तो ग्रामीण क्षेत्रों में झोपड़ी बची हैं और ना ही गौरैया को छिपने के लिए कोई ठिकाने बचे हैं। जहां भी देखें ऊंचे ऊंचे महल,उच्च वोल्टेज की बिजली की तारे, गर्मियों में पानी की कमी, दानों आदि में जहरीली दवाओं का होना, वृक्षों की कटाई के चलते ये गौरैया धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है। गौरैया की संख्या यूं ही घटती गई तो आने वाले समय में शायद धरती पर कोई गौरैया बच पाएगी। विश्व गौरैया दिवस पहली बार बीस मार्च 2010 में मनाया गया था। तब से, यह दिवस प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य गौरैया के संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता लाना है।
इस संबंध में किसानों से बात की गई-
**जब वे छोटे बच्चे होते थे तो पक्के मकान कम होते थे और कच्चे घर, झोपड़ी अधिक होती थी जिनमें गौरैया देखने को मिलती थी किंतु वर्तमान समय में गौरैया लुप्त होने के कगार पर हैं। इंसान के क्रियाकलापों के चलते गौरैया घटती जा रही हैं।
--राजेंद्र सिंह किसान
झोपडिय़ां जहां उनके छिपने के स्थान होते थे खत्म होने के बाद जहां वन जंगल धीरे-धीरे खत्म होते चले गए। यद्यपि गौरैया इंसान के ज्यादा समीप रहती थी किंतु इंसानों से दूर होने पर भी उन्हें कोई छुपने के ठिकाने नहीं मिले। वृक्षों को इतना काट डाला है कि उनके घोंसले के लिए स्थान नहीं मिलता, उनकी प्रजनन के लिए उचित वातावरण न मिलने से उनकी संख्या घटती जा रही है, विशेषकर गर्मियों में पीने के लिए उनको पानी नहीं मिलता वहीं दाने भी नहीं मिलते हैं।
---सूबे सिंह किसान
उनको उचित दाना पानी नहीं मिलने के कारण भी वे लुप्त हो गई है। साथ में इंसान बहुत अधिक जीव जंतु पालता है, ये जीव जंतु भी गौरैया के दुश्मन है। कभी गौरैया को विशेष रूप से बुलाकर उनको दाना पानी दिया जाता था। एक जमाना था जो मोर गौरैया एवं गीदड़ आदि आवाज लगाने पर हाजिर हो जाते थे। कनीना के प्रसिद्ध संत मोलडऩाथ अपने हाथों से मोर और गौरैया को दाने देते थे पानी पिलाते थे किंतु अब सभी लुप्त हो चुके हैं। क्योंकि इंसान की आदतों ने उनको दूर कर दिया है।
--किसान अजीत कुमार
जलवायु में परिवर्तन और इंसान की छेड़छाड़ के चलते जीव जंतु लुप्त हो गए हैं जिनमें गौरैया भी एक है। अगर समय रहते इंसान नहीं चेता तो भविष्य में गौरैया धरती से लुप्त हो जाएंगी।अ ऐसे में पक्षियों विशेषकर गौरैया को बचाने के लिए सिकोरे रखे जाने चाहिए। हमे शपथ लेनी चाहिए कि छतों एवं पेड़ों पर सिकोरे रखकर पक्षियों को बचाएंगे।
---डा देवराज यादव
फोटो कैप्शन 4: पेड़ की शाखा पर बैठी चिडिय़ा
साथ में राजेंद्र सिंह, सूबे सिंह, अजीत कुमार, डा देवराज।
आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट करने के लिए लोग खा रहे हैं दर- दर की ठोकर
--- ध्यान देने वाला कोई नहीं
***************************************
*********************************************
****************************************
कनीना की आवाज। आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट करने के लिए लोग दर- दर की ठोकर खा रहे हैं। ध्यान देने वाला कोई नहीं है। दर्जनों गांव से आए सैकड़ों लोगों का जो अपने आधार कार्ड में आई हुई विसंगतियों को दूर करने वाले हरीश कुमार, जगत सिंह, मनोज कुमार,करण सिंह, संजय सिंह, नवीन कुमार, प्रताप सिंह, ममता देवी, रेखा देवी ,नरेंद्र सीहोर आ ग्रामीणों ने दिबताया कि बायोमेट्रिक को अपडेट करवाने के लिए पिछले 10 दिनों से लगातार कनीना उपमंडल कार्यालय में धक्के खा रहे हैं लेकिन यहां समाधान करने वाला कोई नहीं है।
जब एक छोटे से कार्य बायोमेट्रिक को अपडेट करवाने को लेकर पिछले 10 दिनों से कस्बे में - दर दर की ठोकरे खा रहे हैं और वह कार्य पूरा नहीं हो रहा है। अपना कार्य छोड़कर किराया भाड़ा लगाकर बच्चों को स्कूल छुड़ाकर कनीना आते हैं कि उनके आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट हो जाए लेकिन इतना करने के बावजूद भी उनको सारे दिन धूप में बैठना पड़ता है और शाम को अपने घर खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
फोटो कैप्शन 03: आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए तेज धूप में लोग लाइनों में खड़े लोग।
एनएसएस शिविर के चौथे दिन जल संरक्षण व मतदाता जागरूक रैली का हुआ आयोजन
--अव्वल हुये पुरस्कृत
***************************************
*********************************************
****************************************
कनीना की आवाज। राजकीय महाविद्यालय कनीना द्वारा करीरा में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर में चौथे दिन जल संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता रैली व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय जल दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।
इस मौके पर खंड संसाधन संयोजक मोहित कुमार ने छात्रों को वैश्विक स्तर पर जल संकट उसके प्रभाव उसके समाधान के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। घटते भू-जल स्तर एवं गुणवत्ता के बारे में विस्तार से बताया।
पेयजल एवं सीवरेज संबंधित शिकायत निवारण हेतु टोल फ्री नंबर 18001805678 का प्रयोग के बारे में भी बताया। सिंचाई की आधुनिक प्रणालियों के बारे एवं प्राकृतिक खेती के फायदे गिनाए।
राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्रों में हो रहे व्यक्तित्व विकास की सराहना की।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिलखुश, द्वितीय स्थान पर आजाद सिंह,व तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से दिनेश और साहिल रहें। विजेताओं को प्रमाण पत्र व जल जीवन मिशन मार्गदर्शिका देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डा. राकेश, डा. मंजू लता, डा. ज्योति, हरद्वारी लाल,बीआरसी अशोक यादव, समाजशास्त्री विनय कुमार आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 02: अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए कालेज स्टाफ।
मेला लगेगा जैनाबाद में 25 को
***************************************
*********************************************
****************************************
कनीना की आवाज। जैनाबाद में महाराज ऊधौदास का मेला 25 मार्च 2024 को महाराज ऊधौदास मंदिर आश्रम जैनाबाद में लगेगा। महाराज लाल दास ने बताया कि 24 मार्च को रात्रि में जागरण होगा जिसमें पंजाब , राजस्थान, हरियाणा से काफी ज्यादा श्रद्धालु बाबा से मन्नत मांगने और गंठजोड़ा की जात देने आते हैं।
373वें दिन जारी रहा धरना
--ग्रामीणों में सरकार के प्रति विरोध
***************************************
*********************************************
****************************************
कनीना की आवाज। राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग -बाघोत के बीच कट के ग्रामीणों का धरना 373वें दिन जारी रहा। धरने की अध्यक्षता डा. लक्ष्मण सिंह सेहलंग ने की और उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट के घोषणा को दो साल का समय निकल गया है लेकिन राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से अब तक कट के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कट का काम शुरू नहीं होता है, तब तक धरना जारी रहेगा।
धरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह चेयरमैन ने बताया कि केंद्र सरकार देश का विकास चाहती है और देश का विकास तभी होगा जब गांव विकसित होंगे। इन 40 गांवों का विकास तभी संभव है, जब इनको राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी के साथ जोड़ दिया जाएगा। कट का काम जल्द शुरू नहीं किया गया, तब इस क्षेत्र के सभी गांव मिलकर सरकार का विरोध करेंगे।
इस मौके पर पूर्व सरपंच बेड़ा सिंह, नरेंद्र शास्त्री, पहलवान रणधीर सिंह, मास्टर विजयपाल, रामकिशन, मास्टर विजय सिंह, सतपाल चेयरमैन,राजू उर्फ राजेश, मुंशी राम, ओम प्रकाश, प्रधान कृष्ण कुमार, वेद प्रकाश, सूबेदार हेमराज अत्रि, सीताराम, डॉ रामभक्त स्वामी, इंस्पेक्टर सतनारायण, पूर्व सरपंच सतवीर सिंह, प्यारेलाल, राम भक्त, कृष्ण कुमार पंच, रोशन लाल आर्य व गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 01: धरने पर बैठे ग्रामीण।
भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बने दीपक चौधरी
***************************************
*********************************************
****************************************
कनीना की आवाज। भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बनाने पर दीपक चौधरी कनीना ने शीर्ष नेतृत्व राव इंद्रजीत सिंह और सुखविंदर सिंह मांढ़ी सहित कई नेताओं का आभार जताया है। दीपक चौधरी ने कहा की जो पार्टी ने जिमेवारी दी है उसको पूरी निष्ठा और कर्तव्य से निभायेंगे। और किसानों की हर जरूरी मांग के लिए सरकार से पूरी करवाने के किए पार्टी आला कमान के संज्ञान में लाएंगे। सरकार की किसान हित में लागू की गई नीतियों को किसानों तक पहुंचाने और उनको लागू करवाने में अथक प्रयास करेंगे। दीपक चौधरी इससे पहले बार एसोसिएशन कनीना के प्रधान भी रह चुके हैं और कनीना क्षेत्र की राजनीति में काफी सक्रिय राजनीति का हिस्सा रहते है।
फोटो कैप्शन: दीपक चौधरी।
16 सालों से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार
***************************************
*********************************************
****************************************
कनीना की आवाज। करीब 16 साल से फरार पीओ को सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने पकड़ा, हत्या के मामले में चल रहा था फरार।
सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने करीब पिछले 16 साल से फरार चल रहे पीओ को पकडऩे में सफलता पाई है। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के दिशा–निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा पीओ, बेल जंपर को पकडऩे के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने राजस्थान के कोटपुतली से पीओ को पकडऩे में सफलता पाई है। जिसकी पहचान सुभाष उर्फ लालिया उर्फ लाला वासी गांव बवाना के रूप में हुई है। पकड़े गए पीओ के खिलाफ सन् 2008 में हत्या का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें आरोपित को पुलिस द्वारा पीओ घोषित किया हुआ था।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सन् 2008 में थाना सदर कनीना में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। आपसी कहासुनी को लेकर पति ने पत्नी को हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद राजस्थान में रह रहा था। सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने हत्या के मामले में करीब 16 साल से फरार चल रहे पीओ सुभाष को गिरफ्तार किया है। आरोपित को पकडऩे के लिए पुलिस द्वारा पिछले काफी सालों से दबिश दी जा रही थी। सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने फरार पीओ को पकड़ कर थाना सदर कनीना पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने जांच करते हुए पता लगाया कि आरोपित पर मारपीट और एक्साइज एक्ट के तहत भी 4 मामले दर्ज हैं। आरोपित को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपित को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
जागो वोटर जागो
सभी को वोट डालने जरूर जाना चाहिए
***************************************
*********************************************
****************************************
कनीना की आवाज। कपूरी निवासी एडवोकेट सुभाष चौहान का कहना है कि वोट जरूर डालना चाहिए। 25 मई को घर के आस पास मतदान केंद्र होगा जहां तक जाकर वोट डाले। वोट डालने का अधिकार चुनाव आयोग ने दिया हुआ है। वोट से अपनी मनपसंद प्रत्याशी का चुनाव कर सकते हैं। यदि वोट डालने ही नहीं जाएंगे तो मनपसंद का प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत पाएगा जिसके चलते उनकी नापसंद का प्रत्याशी सत्ता में भूमिका निभाएगा। ऐसे में अपनी पसंद के प्रत्याशी का चुनाव करने के लिए तथा परोक्ष रूप से सरकार में भागीदारी निभाने के लिए वोट डालना जरूरी है। उनका कहना है कि चुनाव आयोग समय-समय पर वोट बनाने का कार्य करता है और ऐसे समय वोट जरूर बनवा लेना चाहिए। वोट बनवाना ही नहीं वोट डालना भी जरूरी बन जाता है। वोट डालते समय किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए अभी तो अपने मनपसंद के नेता का चुनाव किया जा सकता है और मनपसंद का नेता चुनाव करने में वोटिंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जब भविष्य में सरकार में अपनी भूमिका निभाते । यदि हम नापसंद का और अच्छे नेता का चुनाव नहीं करेंगे तो वह सरकार में रहकर अच्छे कार्य नहीं करेगा। ऐसे में अच्छे कार्य करवाने के लिए बेहतर नेता का चुनाव करना चाहिए। वोट डालने का मन आज से ही बना े और निर्धारित स्थान एवं दिन को वोट डाले तथा दूसरों को भी प्रेरित करें।
फोटो कैप्शन: सुभाष एडवोकेट
चुनाव कल और आज
चुनावों में आ गया है बइदलाव,सादगी से पड़ते थे वोट
***************************************
*********************************************
****************************************
कनीना की आवाज। पुराने वक्त और आज के मतदान में काफी अंतर आ गगया है। इस बाबत रामनरेश का कहना है कि मतदान के तरीके में भारी बदलाव आ गया है। नेता गांवों में जरूर आते थे लेकिन किए गए वादे को पूरा निभाते थे। लोग कम पढ़े लिखे होते थे इसलिए किसी के कहे अनुसार या नेताओं के कहने के अनुसार वोट डाल देते थे। आज जहां लोग जागरूक हो गए हैं पहले इतने लोग जागरूक नहीं होते थे। वोट के नाम पर मोहर लगाई जाती थी और वह पर्ची को मोड़ कर मत पेटी में डाला जाता था। बैनर और बिल्ले जरूर लगाए जाते थे,दीवारों पर चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह पुतवा दिए जाते थे।
पवित्रा देवी का कहना है कि पुराने वक्त में जहां बैलगाड़ी में बैठकर मतदान केंद्र तक पहुंचा जाता था किंतु अब मतदान केंद्र बहुत पास-पास होने लगे हैं। मतदान के लिए घर-घर जाकर नेता वोट मांगते हैं। परिणाम यह निकलता है कि चुनाव जीत जाने के बाद नेताओं पर तंज कसे जाते हैं। उन्हें झूठा कह कर पुकारते रहते हैं किंतु पुराने समय का मतदान स्वर्णिम युग था जिसे कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। अब तो मतपेटी के स्थान पर ईवीएम तथा वीवीपैट आ गई है और मोहर लगाने का नियम ही बदल गया है। महज बटन दबाकर वोट डालने की कार्यवाही पूर्ण की जाती है। संचार के साधन रेडियो थे जिनका स्थान टीवी तथा मोबाइल पर सोशल मीडिया ने ले लिया है। मतदान, मतदान, मतदाता और मत केंद्र, नेता आदि सभी में बदलाव आ गया है।
फोटो कैप्शन रामनरेश एवं पवित्रा
पहली बार डालेगा वोट
वोट डालने के लिए लालायित है अजय
***************************************
*********************************************
****************************************
कनीना की आवाज। 18 वर्ष पूर्ण करने के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए अजय वोट डालेगा। उन्हें खुशी है कि वह अपना पहली बार प्रतिनिधि चुनेगी परंतु वे चाहते हैं कि जिसको पहला वोट दिया जाए वो चुनाव में जीत हासिल करें। वह चाहता है कि उनका वोट जिस प्रतिनिधि को मिले वह जीते और देश हित में काम करें। वोट डालने के लिए अजय लालायित है। उनका कहना है कि जब से उनका वोट बना है उन्हें पता चल गया है कि इस वोट की क्या कीमत है। वह सशक्त प्रत्याशी अपने वोट से चुनना चाहता है तथा उन्हें खुशी का एहसास हो रहा है कि अब वह भी देश के विकास के लिए परोक्ष रूप से अपनी भूमिका निभाएगा। वह अभी बीए की पढ़ाई कर रहा है। 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद वोट बना है और अपना वोटर कार्ड बनवाने के बाद उन्हें पहला वोट डालने की गहन इच्छा है। यह तो वक्त ही बताएगा कि अपना पहला वोट किस प्रत्याशी को दे पाएगा? वह जीतता है या नहीं? बहरहाल उन्हें खुशी है कि उन्हें वोट डालने का अधिकार मिला है और अपने अधिकार का सही सदुपयोग करेंगा।
फोटो कैप्शन: अजय
Subscribe to:
Post Comments (Atom)






















No comments:
Post a Comment