दुकानदार न्यायिक परिसर निर्माण में दे सहयोग, पालिका उनको देगी कांप्लेक्स बनाकर दुकान-जेलदार
*********************************************************************************
**********************************************************************************
**********************************************************************************
कनीना। पंचायत समिति की दुकानों में बैठे दुकानदारों द्वारा सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना एसडीएम कनीना कार्यालय समक्ष शुरू कर दिया है। सोमवार को धरने का पहला दिन था। पहले ही दिन उनके बीच कनीना पालिका के प्रधान सतीश जेलदार पहुंचे और उन्होंने अपनी मंशा व्यक्त की।
सतीश जेलदार ने सभी धरने पर बैठे दुकानदारों को कहा कि कनीना में न्यायिक परिसर तथा उपमंडल कार्यालय भवन निर्मित होने जा रहे हैं। धरने पर बैठे दुकानदार यदि सरकार के इस कार्य में सहयोग करें। यदि उनकी दुकानें टूट जाएंगी तो सरकार ही नहीं नगरपालिका के सभी 13 पार्षद एवं विधायक अटेली सीताराम उनके साथ हैं। इन सभी दुकानदारों को कनीना के पुराने नगरपालिका कार्यालय परिसर के पास कांप्लेक्स बनाकर दुकानें दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कनीना का यह सौभाग्य है कि लंबे अरसे तक संघर्ष करने के बाद दोनों कार्यालय कनीना में ही बनने जा रहे हैं।
उन्होंने लंबे समय तक उन को संबोधित कर उनके कुछ प्रश्नों का उत्तर भी मौके पर ही दिया। उन्होंने कहा कि कम से कम नगरपालिका नहीं चाहती कि ये लोग बेघर हो जाए। उनकी उनके प्रति सहानुभूति है और सहानुभूति पूर्वक ही काम करके उनको कंपलेक्स बनाकर दुकानें दी जाएंगी परंतु इसमें सरकार का सहयोग अपेक्षित है।
इस अवसर पर धरने पर बैठे दुकानदारों ने कहा कि वे इस बात पर मिलजुल कर निर्णय करेंगे ,तत्पश्चात ही पालिका प्रधान को अपना उत्तर दे पाएंगे। तब तक उन्होंने कुछ समय नगर पालिका प्रधान से मांगा।
फोटो कैप्शन 14: पालिका प्रधान सतीश जेलदार धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए।
जन्मदिन पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की
*****************************************************************
कनीना। समाज सेवी व आईवाईसी के ब्लाक अध्यक्ष नीरज चौधरी ने झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले लोगों को खाद्य सामग्री वितरित कर जन्म दिन मनाया। नीरज चौधरी ने बताया कि जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए उन्होंने झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले लोगों को खाद्य सामग्री वितरित करके जन्मदिन मनाया हैं। उनका कहना है कि जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ की आदि के अवसर पर झुग्गियों में जाकर बच्चों के बीच खाद्य सामग्री वितरित करने जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए। इस तरह किया हुआ एक छोटा सा सहयोग भी समाज सेवा का ही हिस्सा हैं।
90 वर्षीय महिला सहित किसानों ने की निधि समर्पण
********************************************************
***********************************************
******************************************************
कनीना। कनीना में राष्ट्र सेविका समिति की सह-विभाग कार्यवाही का सुनीता यादव के नेतृत्व में निधि समर्पण का कार्य चलाया। इस मौके पर 90 वर्षीय महिला ने भी अपना योगदान दिया।
सुनीता ने बताया कि वार्ड नंबर 13 और 11 राष्ट्र सेविका समिति की मातृशक्ति के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। वार्ड नंबर 13 में सुनीता यादव शर्मिला यादव शारदा की टोली कार्य कर रही हैं। वहीं वार्ड 11 में अरुणा के नेतृत्व में कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 13 में 90 वर्ष की महिला सावित्री देवी से आशीर्वाद व समर्पण निधि प्राप्त कर, कार्य का शुभारंभ किया।
किसान ने दिया 21 हजार का निधि समर्पण-
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के लिए करीरा के महावीर सिंह किसान ने विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री सुरेंद्र सिंह, प्रखंड संयोजक दिलावर को 21 हजार रुपये मंदिर निर्माण के लिए समर्पित किए। इस अवसर पर महावीर सिंह के परिवार के सदस्यों कबूल देवी, अनीता देवी, पूजा, वीरेंद्र उर्मिला, श्लोक, प्रिया, हरीश ने भी समर्पण किया। विभाग मंत्री सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कनीना प्रखंड में कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। करीरा में निधि टोली के द्वारा प्रत्येक घर में पहुंचा जाएगा। इसी के साथ कनीना नगर की टोलियां भी कार्य को तेजी से चला रही है। इसमें कनीना वार्ड 8 से जगदीश आचार्य एवं महाशय, वार्ड 6 में प्रखंड संयोजक शिवकुमार एवं हरिराम मित्तल, वार्ड एक में मनफूल आर्य विष्णु ,सुनील एडवोकेट ने लगभग कार्य पूर्ण कर लिया है। वार्ड नंबर 5 में रामप्रताप,महिपाल,वार्ड नंबर 4 में यादराम एवं नेम सिंह कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं।
फोटो कैप्शन 11: 90 वर्षीय महिला सावित्री देवी से निधि समर्पण एवं आशीर्वाद लेते हुए टोली प्रमुख।
12: किसान महावीर सिंह करीरा 21 हजार रुपये सहायतार्थ राशि देते हुए।
40 कर्मियों एवं अधिकारियों को दी गई कोरोना वैक्सीन
**********************************************************
कनीना। कनीना उप-नागरिक अस्पताल में कोरोना वैक्सीन देने का काम चला। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, पुलिस विभाग तथा पंचायती राज के 40 कर्मियों और अधिकारियों को खुराक दी गई। डॉ धर्मेंद्र यादव एसएमओ ने बताया कि 01 कर्मियों और अधिकारियों को डोज दी जानी थी किंतु मौके पर 40 कर्मी और अधिकारी पहुंच पाए।
फोटो कैप्शन 13: रजिस्ट्री क्लर्क अटेली सतीश कुमार डोज लेते हुए।
ईशा शर्मा ने गणित में पास की नेट
****************************************************
कनीना। कनीना खंड के गांव नंगल हरनाथ की ईशा शर्मा ने सामान्य श्रेणी में गणित विषय की नेट की परीक्षा में 55वां रैंक हासिल करके पास की। प्रवक्ता सुरेश कुमार शर्मा की पुत्री ईशा शर्मा ने गत वर्ष भी गणित विषय की नेट परीक्षा में सामान्य श्रेणी में नेट पास की थी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बूचावास के कार्यवाहक प्राचार्य सूबे सिंह चौहान, गणित प्रवक्ता राजकुमार, विजय सिंह, रामनिवास, अनिल कुमार रणधीर सिंह आदि ने बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
ईशा के पिता सुरेश शर्मा ने बताया कि वो बचपन से ही होनहार छात्रा थी। ईशा शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गणित विषय के अध्यापक राजकुमार के अलावा अपनी माता ज्योति शर्मा, दादा कैलाश चंद व दादी तारा देवी को दिया है।
फोटो: ईशा शर्मा।
पंचायत समिति की दुकानों में बैठे दुकानदार अनिश्चितकालीन धरने पर
-एसडीएम के मार्फत भेजा सरकार को ज्ञापन
*******************************************
कनीना। पंचायत समिति की बनी 153 दुकानों में बैठे दुकानदारों ने सोमवार को सभी दुकानें बंद कर एसडीएम कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। इससे पूर्व एसडीएम के मार्फत एक ज्ञापन सरकार को भेजकर दुकानें बचाने की मांग की। न्यायिक परिसर एवं उपमंडल कार्यालय भवन निर्माण होने से दुकानें टूटने की संभावना से दुकानदार घबरा रहे हैं। न्यायालय में केस भी चल रहा है और अवमानना नोटिस भिजवाने के बाद भी दुकानदार भयभीत हैं।
दुकानदारो ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायिक परिसर व न्यायालय भवन बनाने के लिए पंचायत समिति कनीना ने 54 करनाल 6 मरला जगह दी है जिसमें 153 दुकानें बनी हुई है। एक बार 7 मार्च 2019 को पंचायत समिति कनीना द्वारा दुकानदारों को नोटिस जारी कर दुकान खाली कराने की बात कही थी जिसके डर से उक्त दुकानदारों ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ की शरण ली थी जिसकी सुनवाई मार्च 2021 में होनी है। एक बार फिर से 12 जनवरी 2021 को पंचायत समिति द्वारा दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया जिस पर कुछ दुकानदारों ने अवमानना नोटिस भी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी भी भिजवाया। फिर भी दुकानदार भयभीत हैं। पंचायत समिति की माने तो वह दुकानें नहीं खोखे मान रही है।
रविवार को दुकानदारों ने नेताजी मेमोरियल क्लब में बैठक आयोजित कर सोमवार से अनिश्चितकालीन धरने की योजना बनाई थी जिसके चलते सोमवार को सभी दुकानदारों ने कनीना उपमंडल अधिकारी(ना) के माध्यम से ज्ञापन जिला उपायुक्त महोदय व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को भेज कर मांग की है कि जिस जगह पर उक्त भवन व परिसर बनना है वही 153 दुकानें बनी हुई हैं। अगर दुकानें टूट जाती हैं तो दुकानदारों के परिवार भूखे मरने की कगार पर पहुंच जाएंगे। ज्ञापन एसडीएम मौके पर न होने से सुपरिंटेंडेंट सुरेश कुमार के मार्फत से भिजवाया। सोमवार को अनिश्चितकालीन धरने की अध्यक्षता पूर्व पार्षद रोशन सेठ द्वारा की गई। वही धरने पर बैठे महेश बोहरा ने कहा कि समय रहते उनकी बात नहीं सुनी तो भविष्य में उनके परिजन भी धरने पर बैठ जाएंगे। भविष्य में और भी कड़े निर्णय लिये जाएंगे।
फोटो कैप्शन 8 व 9: धरनें पर बैठे दुकानदार।
10: एसडीएम के सुपरिंटेंडेंट सुरेश कुमार ज्ञापन लेते हुए।
कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता में गुढ़ा स्कूल के विद्यार्थियों ने पाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
********************************************************************
कनीना।कानूनी साक्षरता मिशन के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन रावमा विद्यालय कृष्णनगर (नारनौल) में किया गया जिसमें निबंध लेखन,भाषण,डिबेट तथा नाटक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्राचार्य अभयराम यादव ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं निबंध लेखन में नैंसी ने तृतीय, डिबेट में तनु व भतेरी ने तृतीय और नाटक में ज्योति,सीमा,अमिता आदि की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य अभयराम यादव ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना करते हुए बताया कि विद्यार्थियों द्वारा लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय के मेहनती शिक्षकों के साथ साथ भारती फाउंडेशन संस्था द्वारा विद्यालय में बनाये गये विभिन्न क्लब का भी योगदान रहा है। जिससे बच्चों में आत्मविश्वास और टीम वर्क की भावना आती है और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती है। इसके साथ साथ संस्था द्वारा अन्य जगहों पर भी सहयोग किया जाता रहा है। प्राचार्य ने बताया कि बच्चों को जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए हिंदी प्रवक्ता नीना यादव और कला अध्यापिका हेमलता का विशेष योगदान रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता सतबीर सिंह, प्रवीण शर्मा, कृष्ण चन्द्र, नितिन मुदगिल, नीरज यादव, प्रवीण कुमारी, राजकुमार, अरुण कुमार आदि सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
विद्यार्थियों ने सीखा अनुपयोगी वस्तुओं का सदुपयोग
*******************************************************************
कनीना। रामचन्द्र पब्लिक स्कूल में कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के बच्चों ने विद्यालय की अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुएँ बनाने की प्रतियोगिता में भाग लिया । जिसमें डिस्पोजल की वस्तुएँ ,प्लास्टिक की वस्तुएँ , कागज , कपडे , ऊन आदि जो भी बेकार हो चुकी थी उनको उपयोगी वस्तुओं में बदल कर पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में भी मदद की।
प्राचार्य राकेश कौशिक,चेयरमैन रोशनलाल यादव ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग मे कनक प्रथम , किया द्वितीय एवं जतिन तृतीय स्थान पर रहे तथा वरिष्ठ वर्ग में वर्षा प्रथम , शीतल द्वितीय तथा कीर्ति व ऋतु संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को चेयरमैन व प्राचार्य ने बधाई दी इस अवसर पर रितु यादव , अनिता , संदीप कुमार , प्रदीप कुमार, रवि प्रकाश व समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।
पत्ता गोभी बिक रही है तूड़ी के भाव
-किसान जी जान से रोटी रोजी के लिए जुटे हैं खेतों में
*******************************************************************
कनीना। बेशक किसान दिल्ली में आंदोलन पर बैठे हैं किंतु कुछ ऐसे किसान भी है जो अपनी रोटी रोजी के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। दिन भर मेहनत करके अपनी रोटी का जुगाड़ कर पाते हैं।
कनीना के रविंद्र यादव नेट लगाकर विभिन्न सब्जियां उगा रहे हैं। वही कभी सब्जी के भाव नरम तो कभी गर्म होना उनके लिए परेशानी का कारण बना रहता है। रविंद्र कुमार ने पत्ता गोभी उगाई जो हाल ही में सस्ते दामों पर चल रही है। जहां तूड़ी भी 5-7 रुपये किलो बिक रही है वहीं पत्ता गोभी बिक रही है। जो खुले बाजार में ग्राहकों को दस रुपये किलो मिल रही है।
किसान रविंद्र कुमार ने बताया कि विगत वर्ष लाकडाउन और कोरोना के समय उन्हें भारी चपत लगी। पहली बार उन्होंने खेत में लाखों रुपये खर्च कर नेट लगाकर खीरा उगाई। एक ओर लोगों ने सब्जी खानी बंद कर दी थी वहीं खीरा में लाल मकड़ी का रोग लग गया जिसने खीरा को तबाह कर दिया।
कर रहे हैं आर्गेनिक खेती-
रविंद्र कुमार आर्गेनिक खेती करते आ रहे हैं परंतु कभी-कभी बहुत अच्छे भाव भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि वे 18 रुपये किलो तक थोक में गाजर, 20 रुपये किलो पालक, 17 रुपये किलो पत्तागोभी बेच चुके हैं। 4 कनाल में उन्होंने आर्गेनिक खेती कर रखी है जिससे वे अपने परिवार का पालन पोषण आराम से कर रहे हैं।
पालक व गाजर रही है प्रसिद्ध-
रविंद्र कुमार किसान ने बताया कि उनका पालक क्योंकि उनका पालक चौड़े पत्तों का बेहतरीन बताया जा रहा है। गाजर गहरे लाल रंग की तथा जूस एवं गाजरपाक के लिए बेहतरीन होने से खेत से उपभोक्ता खरीद ले जाते थे। पशुओं का मलमूत्र डालकर खेती कर रहे हैं। गौशाला से भी खाद ले आते हैं। वे अपने पिता रमेश कुमार के पदचिह्नों पर चलकर नाम कमा रहे हैं।
फोटो कैप्शन 3: रविंद्र कुमार पालक की बेहरीन प्रकार दिखाते हुये
4: पत्ता गोभी के खेत में किसान रविंद्र कुमार।
चौकी इंचार्ज गोबिंद सिंह का हुआ सथानांतरण
-मोटरसाइकिल के पटाखे चलाने वालों और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने की घटनाओं पर लगाया था अंकुश
*********************************************************************************
कनीना। सोमवार को चौकी इंचार्ज गोबिंद सिंह के स्थानांतरण नारनौल होने पर उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया और उनकी जगह आये नये चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार का स्वागत किया गया।
इस मौके पर भारत विकास परिषद् कनीना खंड के अध्यक्ष कंवरसेन वशिष्ठ ने गोबिंद सिंह के कार्यों की सराहना की। वही विश्व हिंदू परिषद कनीना खंड के अध्यक्ष महेश बोहरा ने कहा कि गोबिंद के रहते कभी बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखों की गूंज सुनाई नहीं दी और उन्होंने बड़ी ही मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाई। मोहन सिंह पार्षद ने अश्वनी कुमार का स्वागत करते हुए कहा कि जिस प्रकार से गोबिंद सिंह चौंकी इंचार्ज ने कालेज के आस पास घूमने वाले आवारागर्दों पर अंकुश लगाया वैसी ही अपेक्षाएं अश्वनी कुमार से हैं। गोबिंद सिंह ने सभी के सहयोग व प्यार के लिए धन्यवाद किया।
नये चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार ने भी सभी को भरोसा दिलाया कि आप सभी के सहयोग से बड़ी ही मुस्तैदी से काम करेंगे। स्थानांतरण तो नौकरी का एक हिस्सा है। इससे घबराना नहीं चाहिए। इस मौके पर मोहन सिंह पार्षद, महेश बोहरा, कंवरसेन वशिष्ठ, पूर्व शिक्षक कृष्ण सिंह, सूबे सुरेन्द्र सिंह, मनोज शर्मा, बलवान आर्य, विक्की, प्रवीण, हनुमान, उपदेश, सोनू सिंगला व काफी संख्या में दुकानदार व गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 7: गोबिंद सिंह एएसआई को विदाई देते साथ में नये चौकी इंचार्ज का स्वागत करते कनीनावासी। बाये सं दायें वर्दी में गोबिंद सिंह तथा अश्वनी कुमार।










No comments:
Post a Comment