Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Monday, February 1, 2021

 
बजट पर बोले किसान -कुछ अच्छा ही होगा
************************************************
*****************************************************
************************************
**********
 कनीना। सोमवार को पारित बजट को लेकर के किसान कुछ उत्सुक नजर आए। जहां किसानों के लिए कुछ सुविधाएं देने का प्रावधान किया गया है उसको लेकर किसानों में खुशी झलक रही है।
नीतू गुढ़ा निवासी डेयरी का काम करती है। उनका कहना है कि बजट में जहां पशुपालन और डेयरी के लिए कुछ बजट में बात कही है उससे लगता है कि उन्हें कुछ राहत मिलेगी। उनका कहना है कि बजट में पशुपालन और डेयरी को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, इससे उन्हें लाभ होगा। भविष्य की डेरी पर निर्भर करता है।
किसान सूबे सिंह का कहना है कि किसानों को डेढ़ गुना एमएसपी दी गई है जो उनके लिए राहत भरा कदम हो सकता है। उनका कहना है कि किसान दिन रात एक कर के कुछ अन्न पैदा करते हैं इसमें यदि एमएसपी उचित मिल जाए तो उनका भविष्य सुधर सकता है। उन्होंने सरकार द्वारा बजट में दी गई राहत पर खुशी जताई है।
किसान गजराज मोड़ी का कहना है कि एग्रीकल्चरइंफ्रास्ट्रक्चर फंड बनाना इस बार बजट में उनके हित में हो सकता है। उनका कहना है जहां कपास क्षेत्र में कपास के क्षेत्र में किसानों को साढ़े 25 हजार करोड़ का प्रावधान किया है वह भी हित में हो सकता है। उन्होंने कहा कि कृषि के लिए 75 हजारकरोड़ का प्रावधान करनाभी कुछ बेहतर नजर आ रहा है।
 इसराणा के किसान अजय कुमार का कहना है
किसानों के लिए कुछ फायदे के आसार हुए हैं। जहां कृषि में कई सुविधाएं देने पर की बात कही गई है वह किसानों के हित में साबित होंगी। उनका कहना है कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा राहत दी जानी चाहिए थी तभी किसान कोरोना से उभर पाएंगे।
फोटो कैप्शन: सूबे सिंह, गजराज सिंह,नीतू गुढ़ा, अजय इसराणा।

75 साल से ऊपर पेंशनधारकों को टैक्स में छूट देना बेहतर कदम
************************************
**********************
 कनीना। हाल ही में पारित आम बजट में जहां अनेकों वस्तुओं पर टैक्स लगा दिया है वहीं बहुत ही वस्तु पर छूट भी दी गई है। क्षेत्र के कर्मचारी आयकर में बदलाव चाहते थे तथा कुछ छूट चाहते थे किंतु उनको कुछ भी नहीं मिला जिसका उन्हें मलाल है। किंतु 75 साल से ज्यादा उम्र के पेंशनधारकों कोई इनकम टैक्स में न भरने का फैसला बेहतर कदम बताया।
 पूर्व उप जिला शिक्षा अधिकारी रामानंद यादव ने बताया कि उनकी उम्र 64 वर्ष है किंतु सरकार ने 75 साल से अधिक वर्ष के पेंशनधारियों को इनकम टैक्स में छूट दी गई है वह सराहनीय कदम है। इससे वे अपने बुढ़ापे पर अधिक खर्च कर पाएंगे। उन्होंने टैक्स में अन्य लोगों को राहत मिलती तो ज्यादा बेहतर होता।
कृष्ण सिंह पूर्व प्राचार्य का कहना है कि उनकी उम्र 64 वर्ष है किंतु इनकम टैक्स में 75 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को छूट दिया जाना बेहतर कदम है। उनका कहना है कि यदि यह उम्र घटाकर 65 साल कर दी जाती तो और ज्यादा बेहतर होता क्योंकि 75 साल पार करने वाले कम ही लोग मिलते हैं।
स्टेट अवार्डी शिक्षक बनवारी लाल 70 वर्ष के हैं। उनका कहना है कि सरकार ने आयकर में कोई बदलाव नहीं किया जबकि कुछ कर दिया जाता तो ज्यादा बेहतर होता। क्योंकि कोरोना की मार बहुत पड़ी है परंतु सरकार द्वारा 75 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशन धारकों को टैक्स न भरने का निर्णय बेहतर कदम बताया। इससे बुजुर्गों में राहत महसूस होगी।
उधर पूर्व मुख्यशिक्षक कंवरसेन वशिष्ठ ने बताया कि उनकी उम्र 71 वर्ष है। उनका कहना है कि सरकार ने जो कदम उठाया है वह बेहतर साबित होगा। बुजुर्ग पहले ही परेशान रहते हैं उन पर टैक्स का बोझ उचित नहीं होता है। ऐसे में 75 साल से अधिक उम्र के पेंशनधारियों को इनकम टैक्स नहीं भरना राहत भरा कदम होगा। इसकी उन्होंने दिल से सराहना की है।
फोटो कैप्शन: बनवारीलाल, कृष्ण सिंह, रामानंद, कंवरसेन वशिष्ठ

मोबाइल फोन कस्टम ड्यूटी बढ़ाना उचित नहीं
***********************************
*************************
 कनीना। हाल ही में पारित बजट में जहां मोबाइल और चार्जर साथ में सोलर इनवर्टर आदि पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा देने पर युवा वर्ग खुश नहीं है। युवा वर्ग मोबाइल का शौकीन है तथा उन्हें शिक्षा पाने के लिए भी मोबाइल की जरूरत है।
जहां प्रतिक्रिया व्यक्त करने वाले हर्ष कुमार का कहना है कि सरकार ने मोबाइल पर पढऩे का आदेश दे रखा है और मोबाइल कस्टम ड्यूटी अढ़ाई फीसदी बढ़ा देने से मोबाइल महंगे हो जाएंगे जिसका सीधा असर उनकी पढ़ाई पर पड़ेगा। इस वक्त मतोबाइल पर कस्टम डयूटी नहीं बढ़ानी चाहिये थी।
रमन कुमार का कहना है कि मोबाइल के साथ-साथ चार्जर पर भी अढ़ाई फीसदी कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है जिसके चलते उन्हें महंगे दामों पर मोबाइल और चार्जर मिलेंगे। इसका सीधा असर उनकी पढ़ाई पर पड़ेगा। पहले ही कोरोना से परेशान होकर युवा वर्ग मोबाइल पर पढऩा सीखा है। वहां कस्टम ड्यूटी बढ़ा देना गलत बताया।
रोहित कुमार का कहना है कि भविष्य सोलर प्लेट इनवर्टर आदि की मांग होगी। बढ़ती हुई ऊर्जा की मांग को पूरा करने के लिए सोलर ऊर्जा जरूरी जरूरी है किंतु सोलर इनवर्टर पर 20 फीसदी कस्टम ड्यूटी बढ़ा देने से वे महंगे दामों पर मिलेगी जिससे उनकी व्यवसाय पर भी असर पड़ सकता है। वहीं घरों में सोलर इनवर्टर आदि लगाने वाले बेहद परेशान होंगे।
सुरेश कुमार युवा का कहना है कि मोबाइल, चार्जर, सोलर इन्वर्टर सभी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा देने से अब यह महंगे दामों पर मिलेंगे जिसका सीधा असर युवा वर्ग की पढ़ाई एवं व्यवसाय करने वालों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस वक्त जब कोरोना से लड़ रहे हैं इन चीजों के दाम बढ़ाना उचित नहीं है।
फोटो कैप्शन: हर्ष, रमन, रोहित, सुरेश कुमार।

घर घर जाकर पिलाई पोलियो की खुराक
***********************************
*******
कनीना।  जहां 31 जनवरी को बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाने के बाद अब घर-घर जाकर पोलियो खुराक पिलाने का सिलसिला शुरू हो गया है। डा धर्मेंद्र एसएमओ ने बताया कि 2 फरवरी तक घर-घर जाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी जिसका उद्देश्य कोई 0 से 5 वर्ष का बच्चा इस दवा से नहीं छूटना चाहिए। जहां कनीना में क्षेत्र में मोबाइल टीम सहित 26 अन्य टीमें गठित की गई है जो घर घर जाकर दवा पिला रही हैं।

लड़की को भगा ले जाने का मामला दर्ज
************************************
*******
 कनीना। कनीना उपमंडल के एक गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी लड़की राजस्थान में विवाहिता थी। इनकी शादी करीब 5 वर्ष पहले की गई थी। दिसंबर 2020 को दिनेश नामक जिला अलवर का रहने वाला एक व्यक्ति भगा ले गया था। जिस पर बहरोड में एक अभियोग भी दर्ज किया गया था। तत्पश्चात
उनकी लड़की को तत्पश्चात पुलिस ने तलाश कर जनवरी 2021 उनके परिजनों के हवाले कर दिया। 27 जनवरी को उनकी लड़की को फिर से बिना बताए दिनेश नामक व्यक्ति भगा कर ले गया। उनके परिजनों ने लड़की की तलाश की तो पाया कि लड़की घर में रखे हुए गहने व पांच लाख ले कर चली गई। कनीना पुलिस ने उनकी शिकायत पर दिनेश नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का समापन
********************************
****************
कनीना। राजकीय कन्या महाविद्यालय उन्हाणी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक समिति कनीना की चेयरपर्सन सरला देवी ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय अटेली से डा प्रवीण कुमार रहे। सरला देवी ने अपने वक्तव्य में कहा कि एनएसएस के कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में सामुदायिक भावना का विकास कर उन्हें नि:स्वार्थ भाव से सेवा भावना के लिए प्रेरित करना है। प्राचार्य प्रवीण कुमार ने कहा कि एनएसएस के कार्यक्रम छात्रों में सामाजिक भावना का विकास करते हैं तथा उनके व्यक्तित्व का निखार कर उनके सर्वांगीण विकास में सहयोग करते हैं, व्यक्ति से अधिक समाज को महत्व मानना चाहिए। छात्राओं को अपने जीवन में हमेशा उच्च  लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें प्राप्त करने के लिए अथक परिश्रम करना चाहिए।
प्राचार्य डा विक्रम सिंह ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य युवा वर्ग की ऊर्जा को सही दिशा में लगाकर संपूर्ण समाज का उत्थान करना है। आज हमारे देश में युवा शक्ति की कमी नहीं है, कमी है तो बस उन्हें उचित लक्ष्य की ओर मार्गदर्शन करने की। राष्ट्रीय सेवा योजना देश की सेवा की पहली पायदान है। इस मौके पर डा सुधीर कुमार, डा कान्ता, डा सीमा,राजेश ने भी विचार रखे। समापन अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए शिविर में उत्कृष्ट स्वयं सेविका मौसम बीए तृतीय तथा उत्कृष्ट शिविर का नेहा बीए द्वितीय रही। इस अवसर पर शोमेस, कविता,नितू, हरपाल, अंकिता,धनेस,कवर सिंह,मोनु, देवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 10: एनएसएस शिविर समापन दौरान सरला चेयरपर्सन को स्मृति चिन्ह भेंट करते प्राचार्य विक्रम सिंह एवं अन्य।

लड़की को भगा ले जाने का मामला दर्ज
*******************************
******************
 कनीना। कनीना उपमंडल के एक गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी लड़की राजस्थान में विवाहिता थी। इनकी शादी करीब 5 वर्ष पहले की गई थी। दिसंबर 2020 को दिनेश नामक जिला अलवर का रहने वाला एक व्यक्ति भगा ले गया था। जिस पर बहरोड में एक अभियोग भी दर्ज किया गया था। तत्पश्चात
उनकी लड़की को तत्पश्चात पुलिस ने तलाश कर जनवरी 2021 उनके परिजनों के हवाले कर दिया। 27 जनवरी को उनकी लड़की को फिर से बिना बताए दिनेश नामक व्यक्ति भगा कर ले गया। उनके परिजनों ने लड़की की तलाश की तो पाया कि लड़की घर में रखे हुए गहने व पांच लाख ले कर चली गई। कनीना पुलिस ने उनकी शिकायत पर दिनेश नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



कनीना पुलिस ने किया पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
*********************************
*******************
 कनीना। कनीना उपमंडल के एक गांव की स्कूल में पढऩे वाली नाबालिग लड़की ने कनीना थाने में लिगल एडवाइजर की मदद से पोक्सों एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी अनुसार छात्रा अपनी नानी के साथ घर पर सो रही थी कि प्रीतम नामक युवक ने फोन पर संदेश देकर घर के गेट पर बुलाया। जब लड़की गेट पर पहुंची और गेट खोला तो प्रीतम के साथ एक ओर युवक मोटरसाइकिल लिये खड़ा था।  प्रीतम ने जबरदस्ती उनका मुंह दबाकर बाइक पर बैठा लिया। तत्पश्चात वे उसे दूसरे युवक के घर ले गए जहां। जहां उन्हें पानी पिलाया। प्रीतम ने जबरदस्ती उनके साथ दुष्कर्म किया। लड़की चिल्लाई भी लेकिन रात का समय होने पर आवाज नहीं सुनाई दी। तत्पश्चात प्रात: करीब 4:30 बजे उसे उनके घर छोड़कर चले गये। जाते जाते लड़की को मामले के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दे गए। लीगल एडवाइजर की मदद से कनीना पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


कल्पना चावला को याद किया
***********************************
*******
कनीना। रामचन्द्र पब्लिक स्कूल में प्रथम भारतीय अंतरिक्ष महिला कल्पना चावला को उनकी पुण्य तिथि पर याद किया।  दो मिनट का मौन धारण करते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
प्राचार्य राकेश कौशिक ने कल्पना  चावला के जीवन पर प्रकाश डाला। चेयरमैन रोशन लाल  यादव ने भी विचार रखे।
रोशनलाल ने बताया कि कल्पना चावला पर एक प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें प्राची व जय बाबू प्रथम , राशि व रितिक द्वितीय तथा प्रिंसी व कंचन तृतीय स्थान पर रहे।  इस अवसर पर ओपी यादव , रितु यादव , संदीप कुमार , प्रदीप कुमार, रवि प्रकाश व समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

कनीना पुलिस ने किया पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
************************************
*****************
 कनीना। कनीना उपमंडल के एक गांव की स्कूल में पढऩे वाली नाबालिग लड़की ने कनीना थाने में लिगल एडवाइजर की मदद से पोक्सों एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी अनुसार छात्रा अपनी नानी के साथ घर पर सो रही थी कि प्रीतम नामक युवक ने फोन पर संदेश देकर घर के गेट पर बुलाया। जब लड़की गेट पर पहुंची और गेट खोला तो प्रीतम के साथ एक ओर युवक मोटरसाइकिल लिये खड़ा था।  प्रीतम ने जबरदस्ती उनका मुंह दबाकर बाइक पर बैठा लिया। तत्पश्चात वे उसे दूसरे युवक के घर ले गए जहां। जहां उन्हें पानी पिलाया। प्रीतम ने जबरदस्ती उनके साथ दुष्कर्म किया। लड़की चिल्लाई भी लेकिन रात का समय होने पर आवाज नहीं सुनाई दी। तत्पश्चात प्रात: करीब 4:30 बजे उसे उनके घर छोड़कर चले गये। जाते जाते लड़की को मामले के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दे गए। लीगल एडवाइजर की मदद से कनीना पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नवोदय में नौवीं की प्रवेश परीक्षा 24 फरवरी को
-एडमिट कार्ड हुये जारी
***********************************
**********
 कनीना। जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 24 फरवरी को आयोजित होगी। पहले यह परीक्षा 13 फरवरी को निश्चित की हुई थी।
प्राचार्य सुरेश कुमार जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा ने बताया कि वर्ष 21-22 के लिए कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु 23 खाली सीटें हैं जिन पर 271 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 13 फरवरी 2021 को इनकी प्रवेश परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में सुनिश्चित की गई थी किंतु अपरिहार्य कारणों से 24 फरवरी 2021 को होगी। सभी रजिस्ट्रेशन करवाने वाले विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड नवोदय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।


छात्र ने अपने जन्मदिन पर लगाए पांच जामुन के पौधे
************************************
**********************
कनीना। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनौंदा के विद्यार्थी नवीन कुमार ने 18 साल वर्ष पूरे होने पर अपना जन्मदिन मनाते हुये सोमवार को पांच पौधे जामुन के विद्यालय प्रांगण में लगाए। विद्यार्थी नवीन कुमार 10 + 2 का विद्यार्थियों तथा 1 फरवरी 2003 को उनका जन्म हुआ था।
 छात्रा नवीन कुमार ने बताया कि जन्मदिन के लिए उन्हें जो पैसे खर्च करने के लिए मिले थे उनसे पांच जामुन के पौधे लेकर आया है। इसके लिए उन्हें 5 किलोमीटर दूर कनीना जाना पड़ा और अपने उस विद्यालय में लगाए हैं जहां वह शिक्षा पा रहा है ताकि आने वाले दिनों में उनके जन्मदिन को ये पौधे याद दिलाते रहे। उधर इस मौके पर प्राध्यापक राजेश कुमार कनीनवाल, प्राध्यापक अनूप कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों में इस प्रकार की पहल हो तो पृथ्वी से प्रदूषण को समाप्त किया जा सकता है। विद्यार्थियों में पेड़ पौधे लगाने की ही नहीं अपितु उनकी देखरेख की भी भावना विकसित करनी होगी। इस विद्यार्थी ने एक उदाहरण बनकर अन्य विद्यार्थियों को एक जागरूकता का काम किया है। उनकी भावना भविष्य में अन्य विद्यार्थियों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर जहां मुख्याध्यापक महिपाल सिंह, राजेश कुमार कनीनवाल और पीटीआई संजय सिंह ने उन्हें बधाई दी वहीं पौधारोपण में उनके साथी प्रदीप कुमार, कमल, महादेव आदि भी उपस्थित थे।
 फोटो कैप्शन 8: जामुन के पौधे लगाते हुए विद्यार्थी नवीन।


छठी और आठवीं के विद्यार्थी पहुंचे स्कूल
-कम रही संख्या
**********************************
*******
 कनीना। 11 माह तक स्कूल बंद रहने के बाद आखिरकार कक्षा छह से आठवीं तक के स्कूल भी सोमवार से लग गये। यू तो वर्ष 2020 में कोरोना की मार झेलने के बाद अब 3 घंटे ही स्कूल लग रहे हैं किंतु लंबे समय तक घर पर शिक्षा पाने के पश्चात कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थी सोमवार को स्कूल पहुंचे परंतु उनकी संख्या कम रही।  एक और ठंड तो दूसरी ओर कोरोना की मार के चलते अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने से घबरा रहे हैं। सरकार के आदेशानुसार विद्यार्थी स्कूल आने से पहले उन्हें अपने स्वास्थ्य संबंधित डाक्टरों की रिपोर्ट देनी पड़ती है। स्वस्थ होने पर ही स्कूल में प्रवेश कराया जाता है। कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी पहले ही स्कूल आ रहे हैं। उनके 14 दिसंबर 2020 से स्कूल लग चुके हैं।
जहां निजी स्कूल भी सरकारी स्कूलों के साथ साथ लग रहे हैं। निजी स्कूलों में भी छठी से 8वीं की कक्षाएं लग गई हैं। निजी स्कूलों में भी विद्यार्थियों की संख्या कम देखने को मिली। अभी कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की स्कूलों में आने की कोई तिथि घोषित नहीं हुई है। माना जा रहा है कि जल्द ही कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। लेकिन अभी तक कई अटकलों का बाजार गर्म है। बहरहाल स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम रही तथा उन्हें विभिन्न नियमों जैसे मास्क पहनकर, सैनिटाइज करके आना पड़ता है। वहीं स्कूलों में भी थर्मल स्कैनिंग की जाती है और मास्क जरूरी कर दिया गया है। विभिन्न स्कूलों में जहां अभिभावक भी इक्का-दुक्का आ रहे हैं।
फोटो कैप्शन 6: विद्यार्थियों के स्कूल आने पर थर्मल स्कैनिंग करते हुए।
















स्कूल पहुंचने से पहले किया विद्यार्थियों के लिए स्कूल तैयार
******************************************
 कनीना। 11 महीने के बाद कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी स्कूलों में पहुंचे। इससे पहले यहां मिडिल स्कूलों में कोई विद्यार्थी नहीं आए थे। विद्यार्थियों के स्वागत के लिए  मिडिल स्कूलों में न केवल स्कूलों में सफाई की गई अपितु दवा का छिड़काव करके सैनिटाइज किया गया।
 मिडिल स्कूलों में 11 महीने के बाद पहली बार विद्यार्थी स्कूल में पहुंचे। राजकीय माध्यमिक विद्यालय पड़तल के मुख्याध्यापक राजकुमार ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले स्कूल प्रांगण की सफाई करवाई है तत्पश्चात पूरे स्कूल की बेंच तथा कमरों को सैनिटाइज करवाया है। इसी के बाद ही विद्यालय में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार स्कूलों में स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण पैदा करना है, वह उन्होंने पूरे जोश खरोश के साथ किया है। समस्त स्टाफ की तैनाती लगाई और स्कूल के प्रांगण को तथा कमरों को अंदर तक चेक करवाया गया। समस्त स्टाफ ने जब रिपोर्ट सही होने की बात कही तभी जाकर है स्कूल में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। उन्होंने कहा लंबे समय से स्कूल में बच्चों के आने का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार सरकार के आदेशों के चलते विद्यार्थी स्कूल में पहुंच गए।
 फोटो कैप्शन 5: स्कूल के मुख्य दरवाजे को सैनिटाइज करते हुए स्कूल के कर्मचारी।

No comments: