भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल
-दोनों सवार धनौंदा के रहने वाले
*************************************************
************************************************************
************************************************
कनीना की आवाज। कनीना-अटेली मार्ग पर चेलावास के पास एक क्रेन और अल्टो गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।
मिली जानकारी अनुसार धनोंदा निवासी विक्रम 40 वर्ष तथा विनय अपनी अल्टो गाड़ी में सवार होकर कनीना से अटेली की ओर जा रहे थे। चेलावास के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही क्रेन से गाड़ी टकरा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयंकर थी की गाड़ी गिरते हुए पलटी खाते हुए पेट्रोल पंप के पास पहुंच गई। लोगों की भीड़ जमा हो गई किंतु भीषण दुर्घटना होने के कारण गाड़ी में सवारों को निकाल पाना कठिन हो गया। एक जेसीबी जा रही थी उसकी सहायता से उन्हें निकला गया। विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विनय को कनीना अस्पताल ले जाया गया जहां से विनय को हायर सेंटर रेफर कर दिया। विक्रम को महेंद्रगढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। धनौंदा में मातम छाया हुआ है।
कनीना अटेली रोड़ गांव चेलावास के नजदीक एक पट्रोल पंप के पास एक गाडी क्रेन से टकराई, एक व्यक्ति की मौत दूसरा घायल
संवाद सहयोगी,कनीना। कनीना-अटेली सड़क मार्ग पर गांव चेलावास के पास एक पेट्रोल पंप के नजदीक सड़क हादसा होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें एक ऑल्टो कार की क्रेन से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रम गांव धनोंदा कनीना से अटेली की तरफ जा रहा था और उसके साथ गांव का ही बंटी भी कार में सवार था। गांव चेलावास के पास एक पेट्रोल पंप के नजदीक अटेली की तरफ से आ रही क्रेन से उनकी कार की सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चालक विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई तथा विनय उर्फ बंटी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की छानबिन में लगी हुई थी।
फोटो कैप्शन 4 व 5: दुर्घटना में नष्ट हुई कार।
दिल के अरमां आंसुओं में बह गए
- 6 महीने से तबादलों की आस लगाए शिक्षकों की अब टूट गई सभी आशाएं
*************************************************
************************************************************
************************************************
कनीना की आवाज। शिक्षा विभाग में जेबीटी से लेकर प्राध्यापक तक सभी तबादलों के आस लगाए हुए विगत 6 महीने से इंतजार कर रहे थे। पहले जहां जेबीटी के तबादले होने थे जिसके लिए लंबी प्रक्रिया चली। बार-बार शिक्षा विभाग ने कभी ब्लॉक भरवाएं कभी अन्य गतिविधियां हुई। जेबीटी को तो जिला भी अलॉट कर दिए गए। जब तबादलों की बारी आई तो और मौके पर बैन लगा दिया। इस प्रकार हजारों शिक्षकों के दिल में के अरमां आंसुओं में बह गए, वहीं शिक्षा विभाग की पोल खुल गई। शिक्षा विभाग एक तरफ बड़े-बड़े दावे कर रहा था सारे दावे फेल हो गये, शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा विभाग पूर्णता फेल हो गया। कितनेे ही शिक्षक अपने ख्वाब लिए बैठे थे कि घर के पास पहुंचेंगे, अब पता नहीं कितने वर्षों के बाद मौका मिलेगा। क्योंकि अगले वर्ष चुनाव होने वाले हैं, नहीं लगता कि अगले वर्ष तबादले हो पाएंगे। ऐसे में तबादले 2024 में होते नजर नहीं आ रहे। अब तो शिक्षकों को अपने तबादलों की आशा में आंसू पीकर ही रहना पड़ेगा। शिक्षकों ने सरकार से मांग कि अविलंब तबादलों का ड्राइव शुरू किया जाए। शिक्षकों को अब भी विवास है कि तबादले जरूर होंगे।
विश्व बचत दिवस- 30 अक्टूबर
थोड़ा-थोड़ा बचाने से बना सकता है बड़ा काम -विशाल
*************************************************
************************************************************
************************************************
कनीना की आवाज। विश्व बचत दिवस 30 अक्टूबर को भारत में मनाया जा रहा है। अपनी कमाई में कुछ धन अगर बैंक या डाकघर में जमा कर दिया जाता है तो भविष्य में सुखद परिणाम आ सकते हैं। यह बचाई हुई राशि भविष्य में काम आ सकती है। यह दिवस 1924 में सबसे पहले मनाया गया था। तत्पश्चात से हर वर्ष मनाया जाता आ रहा है। अल बचत वह राशि है जो सभी खर्च करने के बाद कुछ निश्चित अवधि के बाद बच जाती है। इसका उपयोग डाकघर या बैंक में राशि को जमा करके प्राप्त किया जा सकता है। अल्प बचत भविष्य के लिए अच्छा परिणाम देने वाली हो सकती है। ऐसे में अल्प बचत की आदत डालने पर जोर दिया जाता है।
विभिन्न अधिकारियों एवं डाकघर एजेंट से बचत दिवस पर विचार लिए गये जिनके विचार अलग-अलग रहे।
*** विश्व बचत का अर्थ है कि सभी कुछ न कुछ राशि जमा करे। अल्प बचत एक ऐसा माध्यम है कि जीवन में खुशहाली ला सकता है। स्माल सेविंग एफडी, एमआइएस,एनएससी, केवीपी आते हैं। कनीना डाकघर के तहत 16 उप-शाखा कार्यालय आते हैं। साथ में कनीना, उन्हाणी और चेलावास शामिल किए गए हैं। विगत वर्षों से लोगों का रुझान अल्प बचत की ओर बढ़ा है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए एक विशेष योजना शुरू की गई है जिसका नाम महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट है। 2 साल के लिए महिला अधिकतम दो लाख रुपये तक राशि जमा कर सकती है जिसमें ब्याज 7.5 प्रतिशत मिलता है। उन्होंने कहा कि बैंकों की बजाय डाकघर की ओर रुझान अधिक देखने को मिल रहा है। अच्छा धन लोग डाकघर में कर रहे हैं। उन्होंने इस प्रकार की आदत को डालने और आगे बढ़ाने की भी मांग की है।
-- विकास यादव उप-डाकपाल कनीना
सरकार ने अल्प बचत योजनाएं शुरू कर रखी है जिनमें प्रमुख रूप से एफडी, आरडी, केवीपी, एनएससी आदि आती हैं। सरकार ने आरडी योजना चला रखी है जो कम से कम 100 रुपये से शुरुआत होती है तथा कितनी भी राशि जमा कर सकते हैं। इस पर 6.7 प्रतिशत ब्याज मिलता है। जबकि एफडी एक व दो वर्ष की करने पर 6.9 प्रतिशत तथा तीन साल से अधिक के लिए जमा राशि पर अधिक ब्याज मिलता है। 5 वर्ष तक की अवधि पर ब्याज दर 7.4 फीसदी है। लोगों का रुझान एफडी की ओर अधिक देखने को मिलता है।
---शिवचरण डाकघर एजेंट कनीना
आज के दिन सरकार ने बचत के कई माध्यम बनाये हुये हैं। एफडी अधिक प्रचलन में है। कभी एनएससी एवं केवीपी का दौर होता था जब सरकार साढ़े पांच वर्ष में धन दोगुना कर देती थी किंतु अब इन दोनों योजनाओं में नौ सात सात माह में लगाई गई राशि दोगुनी होती है। यही कारण है कि लोगों का इन योजनाओं की ओर रुझान घट गया है। बैंक हो या डाकघर कहीं भी बचत की जा सकती है किंतु डाकघर में ब्याज बैंक के मुकाबले कम ब्याज मिलता है।
---बालकिशन करीरा डाकघर एजेंट
फोटो कैप्शन: विशाल, शिवचरण एवं बालकिशन।
कट के लिए ग्रामीणों का धरना 231वें दिन जारी
-कट निर्माण शुरू होने पर ही हटेंगे धरने से
*************************************************
************************************************************
************************************************
कनीना की आवाज। राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर सेहलंग -बाघोत के बीच कट के लिए धरना 231वें दिन में प्रवेश कर गया है। रविवार को धरने की अध्यक्षता नरेंद्र कुमार शास्त्री छिथरोली ने की और उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा कट की घोषणा की जा चुकी है और आश्वासन भी दिया गया कि काम जल्दी शुरू हो जाएगा लेकिन अब तक सरकार ने धरातल पर कोई काम शुरू नहीं किया है। केंद्र सरकार किसानों के साथ अनदेखी कर रही है, जिसके कारण अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार धरना स्थल पर बैठे बुजुर्ग किसानों की पीड़ा को समझे और जल्द से जल्द कट का काम शुरू करवाया जाए।
धरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह चेयरमैन ने बताया कि धरने को चलते 231 दिन हो गए हैं। शिव भक्तों का दल धरना स्थल पर पहुंचा और उन्होंने विश्वास दिलाया कि धरने पर बैठे किसानों की मेहनत बेकार नहीं जाएगी, कट बनेगा, जरूर बनेगा, समय लग सकता है। शिव भक्त सीताराम सेठ नौताना ने बताया कि हम शिव भोले के दर्शन करने के लिए जाते हैं तो हमारी पहली मन्नत यही होती है कि बाबा भोले राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट का काम जल्दी होना चाहिए। शिव भोले हमारी मन्नत अवश्य सुनेंगे। वो अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच बनने वाले कट को नजर अंदाज कर रही है।मैं केंद्र सरकार को याद दिलाना चाहता हूं कि यह कट बनने से इन 40-50 गांवों के लिए नारनौल और चंडीगढ़ आने -जाने के लिए दूरी कम हो जाएगी और समय की बचत होगी। सड़के अच्छी होगी, आने-जाने के साधन होंगे, उस क्षेत्र का विकास होना स्वाभाविक है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार जब तक राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बाघोत -सेहलंग के बीच कट का काम शुरू नहीं करती है, तब तक हमारा धरना जारी रहेगा।
इस मौके पर संघर्ष समिति के सदस्य सरपंच वीरपाल स्याना, मुंशीराम, ओमप्रकाश सेहलंग, सरपंच विनीत कुमार सेहलंग, डॉ लक्ष्मण सिंह, पहलवान रणधीर सिंह ,पूर्व सरपंच बेड़ा सिंह, रघुवीर पंच, करण सिंह, मनोज, सुरेंद्र सिंह, पहलवान धर्मपाल, ईश्वर सिंह, शेर सिंह, सूबेदार हेमराज अत्रि, डॉ सुरेंद्र सिंह, सीताराम, डॉ राम भक्त, थानेदार रामकुमार, मास्टर विजयपाल, हवा सिंह, कृष्ण कुमार, रमेश कुमार, मास्टर विजय सिंह, वेद प्रकाश, सीताराम, वेद प्रकाश, रामकिशन, मुख्तार सिंह, रोशन लाल आर्य, प्रधान कृष्ण कुमार , सूबेदार भोले राम, पूर्व सरपंच हंस कुमार, सीताराम, दाताराम, प्यारेलाल, पंडित सुनील, मास्टर विजयपाल, सूबे सिंह पंच, सत्यनारायण साहब व गणमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 01: कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण।
कनीना में जगह जगह मनाई शरद पूर्णिमा
-बांटा गया खीर का प्रसाद, भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण
*************************************************
************************************************************
************************************************
कनीना की आवाज। शरद पूर्णिमा मनाई गई। इस मौके पर खीर का प्रसाद वितरित किया गया एवं भजन सत्संग चले। रविवार को रात्रि बनाई गई खीर को रविवार के दिन वितरित किया गया। कनीना की गौशाला में गायों को मीठा खाना दिया गया वहीं कृष्णानंद आश्रम धनौंदा में हवन आयोजित हुआ। इस बार शरद पूर्णिमा की रात को चंद्र ग्रहण होने के कारण रात को खीर में लंबे समय तक चांद का प्रकाश नहीं डाला जा सका।
लालदास महाराज ने दूर दराज से आए भक्तों से कहा कि शरद पूर्णिमा का पर्व बहुत अहमियत रखता है। यह पर्व कई रोगों से छुटकारा दिलाने वाला ही नहीं अपितु इंसान में नया संचार जगाने वाला होता है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण ने भी इस पर्व का विशेष महत्व बताया है तथा इस पर्व से सर्दी का मौसम जुड़ा है। सर्दी प्रारंभ होने से सेहत के लिए लाभकारी होती हैं। उन्होंने कहा कि इस दिन से जल्दी उठकर स्नान ध्यान करने से सभी कष्टï स्वत: छूट जाते हैं तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने अपने हाथों से खीर का प्रसाद वितरित किया।
उधर भक्ति आश्रम कनीना नजदीक कोटिया के घनश्यामदास ने बताया कि बताया कि उनके यहां तो जो खीर बनाई जाती है उस मखमल के कपड़े से ढककर रख दिया जाता है ताकि अधिक मात्रा में चंद्रमा की किरणें गिर सके। इन्हीं किरणों के कारण खीर का स्वाद मधुर बन जाता है। तत्पश्चात इस खीरा को रात के बारह बजे बाद ही प्रसाद बतौर खिलाया जाता है। इस खीर का श्वास रोगियों के लिए बेहद लाभ होता है।
उधर वैद्य बालकिशन एवं श्रीकिशन का कहना है कि शरद पूर्णिमा का पर्व बहुत अहमियत रखता है। यह पर्व कई रोगों से छुटकारा दिलाने वाला ही नहीं अपितु इंसान में नया संचार जगाने वाला होता है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण ने भी इस पर्व का विशेष महत्व बताया है तथा इस पर्व से सर्दी का मौसम जुड़ा है। सर्दी प्रारंभ होने से सेहत के लिए लाभकारी होती हैं।
सुरेंद्र शर्मा ज्योतिषाचार्य ने बताया कि शरद पूर्णिमा पर्व से जुड़ी है कार्तिक स्नान करने की परंपरा। महिलाएं पूरे एक माह तक चलता रहता है। एक माह बाद इसे संपन्न करती हैं। स्वास्थ्य की दृष्टिï से भी यह समय अनुकूल माना जाता है।
फोटो कैप्शन 02 व 03: खीर का प्रसाद वितरित करते संत।
3 करोड़ लोन के एवज में ठग लिए करीब 3 लाख रुपये
-धोखाधड़ी करने वाले के विरुद्ध है पहले ही मामला दर्ज
*************************************************
************************************************************
************************************************
कनीना की आवाज। कनीना में इलेक्ट्रिकल स्टोर चला रहे एक व्यक्ति का 3 करोड़ रुपये का लोन पास करवाने की आड़ में तीन लाख रुपये से अधिक राशि की धोखाधड़ी कर ली। पीडि़त ने कनीना पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
कनीना उप-मंडल के करीरा निवासी गजराज सिंह जो कनीना-रेवाड़ी मोड़ के पास यादव इलेक्ट्रिकल स्टोर चला रहा है, ने पुलिस ने बताया कि एक मार्च 2023 को एचडीएफसी फाइनेंस ब्रांच पानीपत की बबीता का फोन आया और कहा कि आपको लोन की जरूरत है? हां कहने पर उन्होंने कहा कि लोन की वेरिफिकेशन के लिए शबीर अली बूचा खेड़ा, उत्तर प्रदेश को जो हाल ही में नंद विहार कालोनी, पानीपत में रह रहा है को आपके पास भेज रही हूं। वह वेरीफिकेशन करेगा। तत्पश्चात गजराज पीडि़त से 3 मार्च 2023 को शबीर अली मिला और कहा कि आपके आप मुझे 3 लाख रुपये दोगे तो मैं आपका 3 करोड़ रुपये का लोन पास करवा दूंगा और साथ में कहा मेरी बैंक के उच्चाधिकारियों से बात हो चुकी है। अभी आप मुझे 50,000 रुपये दे दो। ऐसे में 50,000 रुपये नकद ले गया तत्पश्चात एक लाख 61 हजार 400 रुपये आनलाइन फोन पे के मार्फत डाल दिए। कुछ दिन बाद एक लाख रुपये और लेकर चला गया। इस प्रकार 3,11,400 रुपये की धोखाधड़ी कर दी। गजराज सिंह ने बताया कि डेढ़ लाख रुपये यह कह कर ले लिए की बैंक के स्टांप, वैल्यूएशन, पीडी एवं इंश्योरेंस के लिए है। इसके बाद लोन पास नहीं हुआ हुआ तो पैसे मांगे किंतु पैसे वापस नहीं दिए।
28 अक्टूबर 2023 को शब्बीर अली के बारे में घोटालों से संबंधित एक समाचार पढ़ा तो गजराज सिंह को शक हुआ। वह महेंद्रगढ़ पुलिस स्टेशन पहुंचा जहां उसने शब्बीर अली को पहचान लिया यह वही व्यक्ति था है जिसने मेरे साथ धोखाधड़ी की है। शबीर अली के विरुद्ध विभिन्न पहले ही धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। तत्पश्चात गजराज सिंह ने उसके विरुद्ध कनीना थाने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाते हुए 3 लाख 11 हजार 400 रुपये राशि वापस दिलवाने की मांग की है। कनीना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कौन है शबीर कुमार-
शबीर कुमार ने अपने विजिटिंग कार्ड में निदेशक एलजियास सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड छपवा रखा है। यही कार्ड करीरा के गजराज सिंह को दिया और बताया कि वो बैंक के लोन आदि का काम भी करवाता हूं। गजराज सिंह ने बताया कि उन्होंने करीब तीन करोड़ ेी एक दुकान ली है जिसका लोन चुकता करना है वहीं अन्य खर्च के लिए भी राशि चाहिए थी। वे कोटिया के पास अपनी जमीन पर मैरिज पैलेस बनाने की इच्छा भी रखते हैं। ऐसे में शबीर कुमार के कहे अनुसार लोन लेने के लिए यह कदम उठाया था और उसे क्या मालूम था कि यह भी ठगी का काम है।
भर्ती के मामले में महेंद्रगढ़ थाने में दर्ज है मामला-
शबीर कुमार के विरुद्ध महेंद्रगढ़ थाने में एयरफोर्स एवं हरियाणा पुलिस में भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला भी दर्ज है तथा वर्तमान में पुलिस ने शबीर को गिरफ्तार भी कर रखा है। सुरजनवास निवासी सूबेदार दीपचंद ने सात लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया था जिसमें शबीर कुमार भी वांछित था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया हुआ है। अब जांच करने पर ही पता चल पाएगा कि शबीर कुमार ने और भी कुछ कारनामा तो कहीं नहीं किया है?
फोटो कैप्शन: शबीर कुमार,विजिटिंग कार्ड(दोनों पीडि़त से प्राप्त), दैनिक जागरण 28 अक्टूबर 2023 के समाचारपत्र में प्रकाशित समाचार।
खैराणा सरपंच ने करवाया तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज
-जाटी काटने की शिकायत से हुई रंजिश पैदा
*************************************************
************************************************************
************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उपमंडल के गांव खौराणा के वर्तमान सरपंच राहुल यादव ने उनके साथ मारपीट के मामले में तीन लोगों के विरुद्ध कनीना पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। कनीना पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है, जांच जारी है।
पुलिस में दी शिकायत में राहुल यादव ने कहा है कि 13 अक्टूबर की शाम के समय सुरेंद्र सिंह की काल आई और कहा कि हरि सिंह बाबूजी के घर के आगे खेत में आ जाओ। यहां पंचायत की लकड़ी चोरी हो रही है। पीडि़त सरपंच अपनी मोटरसाइकिल लेकर वहां पहुंचा तो सुरेंद्र, राजबीर और कुलदीप बैठकर शराब पी रहे थे। जब पूछा कि पंचायत की लकड़ी कहां चोरी हो रही है तो तीनों टूट पड़े। अपने हाथों में लकड़ी का डंडा ले रहे थे। उन्होंने थप्पड़ मुक्का और डंडे मारे, साथ में गालियां दी। यही नहीं उन्होंने एक गाड़ी में जबरदस्ती पटक दिया और कहा कि लड़कियों के साथ इन्हें भी जला डालेंगे। दूसरी साइड से खिड़की खोलकर राहुल भाग खड़ा हुआ और अपने ट्यूबवेल पर पहुंच गया। वहां से अपने भाई को फोन पर सूचना दी।
सरपंच ने पुलिस ने कहा है कि मारपीट के पीछे 25 सितंबर 2023 की घटना है जिसमें सुरेंद्र ने पंचायत के रास्ते से जाटी का एक पेड़ काट लिया था। शिकायत करने पर वन विभाग ने उन पर जुर्माना लगा दिया था तथा काटे हुये जाटी के पेड़ की लकड़ी पंचायत को सौंप दी थी जो की गांव की बणी में डलवा दी गई थी। सरपंच ने आरोप लगाया है कि 10 अक्टूबर को सभी लड़कियों को इन लोगों ने आग लगा दी गई थी।
सरपंच अपने साथ हुई मारपीट की घटना के बाद अपने ट्यूबवेल पर पहुंचा। यह समझा कि अब ये लोग चले गए होंगे। अपना ट्रैक्टर लेकर घर की ओर चल दिया। जब दयाराम के खेत के पास पहुंचा तो तीनों ने फिर से ट्रैक्टर रोक लिया। फिर से मार पिटाई की। शोर मचाते हुए अपना ट्रैक्टर भागकर भागने लगा तभी मेरा भाई गाड़ी लेकर आ गया तो ये लोग भाग खड़े हुए। पुलिस को 112 नंबर पर सूचित कर दिया गया था। कनीना पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध सरपंच के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।
भोजावास दुकान से हुई बिजली के सामान के उपकरणों की चोरी, मामला दर्ज
-गाड़ी नंबर एवं अज्ञात चोरों का पता नहीं लग पाया
*************************************************
************************************************************
************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उप-मंडल के गांव भोजावास में बिजली के उपकरण रिपेयरिंग की दुकान से हजारों रुपये का सामान और नकदी चोरी हो गए। पुलिस में सुभाष चंद्र मोड़ी निवासी ने चोरी का मामला दर्ज करवा दिया है।
पुलिस में दी शिकायत में सुभाषचंद्र ने कहा है कि भोजावास बस स्टैंड पर मेरी विद्युत उपकरण रिपेयरिंग की दुकान है। 27 अक्टूबर की रात को (कैमरे के अनुसार) एक पिकअप गाड़ी में दुकान का सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर करीब एक किलो नई तांबे के तार तथा करीब 185 किलो पुराने तांबे के तार ,30 से 35 नोजल, 30 से 35 किलो पुराना पीतल का स्क्रैप, 7 से 8 पुराने पंखे, 3 से 4 पुरानी मोटर चक्की एवं पानी की छह नई मोटर अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
पुलिस में उन्होंने बताया कि मैं सरसों बीजाई के लिए करीब 2 बजे दुकान के गल्ले में करीब 10000 से 11000 रुपये छोड़कर घर चला गया था, यह सोचकर कि मैं वापस यहां आऊंगा और यह राशि ले जाऊंगा लेकिन बीजाई करते वक्त रात हो गई और दुकान पर नहीं आ सका। यह नकदी भी चोर चोरी कर ले गया। जब 28 अक्टूबर को सुबह दुकान पर पहुंचा तो ताला टूटा हुआ मिला। दुकान खोलकर देखी तो कीमती सामान, नकदी आदि गायब मिले। आसपास दुकानों के कैमरे देखें तो पता चला कि चोरी होने की घटना रात को करीब 10 बजे की है किंतु गाड़ी के नंबर एवं चोर की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस को सूचित किया, पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने पुलिस से चोरी हुआ सामान वापस दिलवाने की मांग की है। चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।






















No comments:
Post a Comment