भागवत कथा सुनने से मिट जाते जीवन के सारे पाप
-श्रीमद्भागवत कथा एक अमर कथा है
****************************************************
**********************************************************
***************************************************
कनीना की आवाज। बुधवार को कनीना स्थित बाबा मोलडऩाथ मंदिर में एक सप्ताह तक चलने वाले श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान भागवत कथा के दूसरे दिन राजा परीक्षित का वृतांत सुनाया। आचार्य प्रवेश शर्मा ने कहा कि जन्म-जन्मांतर एवं युग-युगांतर में जब पुण्य का उदय होता है, तब ऐसा अनुष्ठान होता है। श्रीमद्भागवत कथा एक अमर कथा है। इसे सुनने से पापी भी पाप मुक्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि वेदों का सार युगों-युगों से मानवजाति तक पहुंचाता रहा है। भागवतपुराण उसी सनातन ज्ञान की पयस्विनी है, जो वेदों से प्रवाहित होती चली आई है। इसलिए भागवत महापुराण को वेदों का सार कहा गया है। उन्होंने श्रीमद्भागवत महापुराण का बखान किया। उन्होंने कहा कि युद्ध में गुरु द्रोण के मारे जाने से क्रोधित होकर उनके पुत्र अश्वत्थामा ने क्रोधित होकर पांडवों को मारने के लिए ब्रह्मास्त्र चलाया। ब्रह्मास्त्र लगने से अभिमन्यु की गर्भवती पत्नी उत्तरा के गर्भ से परीक्षित का जन्म हुआ। परीक्षित जब बड़े हुए नाती-पोतों से भरा पूरा परिवार था, सुख वैभव से समृद्ध राज्य था। वह जब 60 वर्ष के थे तो एक दिन वह क्रमिक मुनि से मिलने उनके आश्रम गए। उन्होंने आवाज लगाई, लेकिन तप में लीन होने के कारण मुनि ने कोई उत्तर नहीं दिया। राजा परीक्षित स्वयं का अपमान मानकर निकट मृत पड़े सर्प को क्रमिक मुनि के गले में डाल कर चले गए। अपने पिता के गले में मृत सर्प को देख मुनि के पुत्र ने श्राप दे दिया कि जिस किसी ने भी मेरे पिता के गले में मृत सर्प डाला है। उसकी मृत्यु सात दिनों के अंदर सांप के डसने से हो जाएगी। ऐसा ज्ञात होने पर राजा परीक्षित ने विद्वानों को अपने दरबार में बुलाया और उनसे राय मांगी। उस समय विद्वानों ने उन्हें सुखदेव का नाम सुझाया और इस प्रकार सुखदेव जी का आगमन हुआ। भागवत कथा के दूसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर ठेकेदार अशोक, दीपक चौधरी, राजेंद्र, अनिल, दीपक, दिनेश यादव, राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार, इंद्रजीत, शिव कुमार, लाल सिंह, पवन कुमार, सोनू यादव, जॉनी, मुकेश शर्मा, अशोक, सतीश कुमार, सुनील नम्बरदार, नवीन शर्मा, निखिलेश, पंडित ईश्वर कौशिक, जितेंद्र यादव, जितेंद्र शास्त्री, राहुल यादव, नूतन यादव , पवन सहित अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 08: भागवत कथा में कथा का रस पान करवाते हुए कथा वाचक।
गांव धनौंदा की जमीन पर ग्रामीणों का अवैध कब्जा
-प्रशासन है मौन
****************************************************
**********************************************************
***************************************************
कनीना की आवाज। धनौदा ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर गांव लगभग 50 एकड़ पर किए गए अवैध कब्जे को छुड़ाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम शिकायत भेज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है ताकि गांव की बेश कीमती जमीन को लुटने से बचाया जा सके। ग्राम पंचायत में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम धनौंदा में अवैध कब्जाधारियों का बोलबाला रोकने वाला कोई नहीं है।
गांव मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर रतन सिंह तंवर वर्तमान सरपंच बिनू देवी सहित ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव धनौंदा में ग्राम पंचायत के पास लगभग 500 एकड़ शामलात की जमीन है जिसमें 50 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जाधारियों ने अवैध कब्जा किया हुआ है जिस पर आज तक किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण अवैध कब्जाधारियो के हौसले बुलंद होते जा रहे है और वे आए दिन कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में ग्राम पंचायत की जमीन पर अपना कब्जा कर रहे हैं। ये अवैध कब्जाधारी लोहे का खोखा रखकर, छड़ी डालकर वहां गोबर वगैराह डालना शुरू करते हैं फिर धीरे-धीरे उसकी चारदीवारी और बाद में उसमें पक्की तामीर बनाने में कामयाब हो जाते हैं। लेकिन गांव में 8000 लोगों की बस्ती होने के बावजूद भी कोई किसी को नहीं रोकता क्योंकि कहीं ना कहीं भविष्य में सरपंच के वोट का इंतजार भी किया जाता है जिसके कारण गांव की बेश कीमती जमीन अवैध कब्जाधारियों के चंगुल में चली जा रही है। जिससे प्रशासन व सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। अगर प्रशासन व सरकार समय रहते इस ओर ध्यान दे तो गांव धनौंदा की सैकड़ों एकड़ जमीन अवैध कब्जाधारियो के चंगुल से छुड़ाई जा सकती है।
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध कब्जाधारियों ने बस स्टैंड धनौंदा की शामलात कुओं और तालाबों की जमीन के अलावा अन्य शामलात गोचर भूमि पर अवैध कब्जा कर पक्की तामीर बनाने में भी कामयाब हो गए हैं।लोगों का कहना है धनौंदा बस स्टैंड पर ग्राम पंचायत की लगभग 20 एकड़ जमीन है जिस पर गांव धनौंदा के लोगों के अलावा खरखड़ावास, झाड़ली, छितराली, उन्हानी कैमला, खेड़ी तलवाना के लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ है लेकिन इसे छुड़ाने वाला कोई नहीं है। अवैध कब्जाधारियों ने बस स्टैंड धनौदा की बश कीमती जमीन पर दुकान बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है। ग्राम पंचायत वह प्रशासन मूकदर्शक बना तमाशा देख रहा है यहां सबसे मजेदार बात यह है की अवैध कबजधारियों ने ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर उसे लाखों रुपये में बेचे मैं भी कामयाब हो गए और यह सिलसिला अभी रुका नहीं है। गांव की पंचायत की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को छुड़ाने की गुहार लगाई है ताकि करोड़ों रुपये की जमीन कब्जे में आ सके।
क्या कहना है गांव की महिला सरपंच का-
वर्तमान सरपंच बीनू देवी से जब इस बारे में बात की तो उनका कहना था कि वास्तव में गांव की बेश कीमती जमीन पर काफी समय से गांव वालों ने तथा अन्य गांव के लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ है जिस पर हमने संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त नारनौल व हरियाणा सरकार को लिखित में प्रस्ताव भेज दिया गया है कि गांव की बेशकीमती जमीन पर जिनका कब्जा है उसे छुड़ाया जाए ताकि उसे जमीन का प्रशासन व सरकार सदुपयोग कर सके।
फोटो कैप्शन 06: अवैध कब्जा धनौंदा
साथ में महिला सरपंच बीनू देवी।
हर व्यक्ति की समस्या का समाधान किया जाएगा- एसडीएम
****************************************************
**********************************************************
***************************************************
कनीना की आवाज। किसी भी कार्य के लिए आमजन को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। ये विचार कनीना के एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने लोगों की जन समस्याएं सुनने के उपरांत व्यक्त किये। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हर रोज खुला दरबार की तरह उपमंडल कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी जाती है जिसमें आज लोगों की तरफ से 15 समस्याएं दी गई जिनमें सात समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया तथा सात समस्याओं को अन्य विभागों को निर्देश देकर पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर भाजपा नेता मनोज यादव, भाजपा नेता सुरेश यादव सुंदरह, भाजपा नेता अतर सिंह कैमला, कनीना समिति अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, स्टेनो वीरेंद्र सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 07: एसडीएम लोगों की शिकायत सुनते हुए
45 डिग्री ताप पर लोग बसों का खुले आसमान के नीचे करते हैं इंतजार
- 3 महीने पहले बस स्टैंड को दिया था तोड़
-अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं, रोष
****************************************************
**********************************************************
***************************************************
कनीना की आवाज। कनीना का पुराना बस स्टैंड तोड़कर उसे आधुनिक रूप देने के लिए करीब 3 महीने पहले इसके भवन को तोड़ डाला था। तब से आज तक कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है। सभी रोडवेज बसे और निजी बसें खुले आसमान के नीचे खड़ी रहती है तथा विभिन्न यात्री 45 डिग्री तक का ताप सहन करते बसों का इंतजार करने को मजबूर होते हैं।
भीषण गर्मी में यात्री बेहद परेशान नजर आते हैं। सबसे बड़ी बात है कि आसपास कोई पेड़ भी नहीं है जिनकी छाया में यात्री खड़े हो सके। उनके साथ छोटे बच्चे और बुजुर्ग लोगों को भी गर्मी की तपन सहन करने को मजबूर हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 1976 में तत्कालीन परिवहन मंत्री कर्नल राम सिंह ने इस कनीना के नए बस स्टैंड परिसर का उद्घाटन किया था। तत्पश्चात इसमें सुधार होता रहा और करीब 3 महीने पहले फिर से इसमें नया रूप देने के लिए सारे भवन को ही तोड़ डाला। वर्तमान में एक ईंट भी नजर नहीं आती। परिणाम यह है कि यात्री बेहद परेशान, इधर-उधर घूमते रहते हैं। सभी बसें यहीं आकर खुले मैदान में ठहरती हैं। सबसे बड़ी बात है कि चालक और परिचालक भी इधर-उधर दुकानों का सहारा लेते देखे गए। इंतजार करते-करते लोगों में भारी रोष पनप रहा है। इस भवन का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है, परंतु अभी नहीं लगता कि निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कनीना से रेवाड़ी, दिल्ली, कोसली रोहतक, चरखी दादरी, भिवानी, हिसार ,महेंद्रगढ़ लोहारू, अटेली, बहरोड़, जयपुर, पलवल आदि स्थानों पर बसें जाती है और यह बस स्टैंड चारों ओर से सड़क मार्गों से जुड़ा हुआ है। ऐसे में यहां के बस स्टैंड का होना बहुत जरूरी है।
यात्री रमेश कुमार, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, महेश कुमार, राम सिंह आदि ने बताया कि जब भी उन्हें बसों से सफर करना होता है तो कनीना से बसें पकडऩा एक बड़ी समस्या बन जाता है। लंबे समय तक बसों का धूप में इंतजार करना पड़ता है। तत्पश्चात बसें मिलने पर गंतव्य स्थान पर जाना पड़ता है। उनकी मांग है कि अविलंब बस स्टैंड का निर्माण कार्य किया जाए। इस संबंध में रोडवेज जनरल मैनेजर अनित कुमार से बात हुई। क्या कहते हैं अनित कुमार---
अनित कुमार जनरल मैनेजर ने बताया कि कनीना के बस स्टैंड को तोड़ दिया गया है परंतु इसके स्थान पर अब टेंपरेरी टीन शेड बनाई जा रही है ताकि गर्मी एवं बरसात में बचाव हो सके। वर्षा और गर्मी में टीन शेड के नीचे खड़े हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि नए बस स्टैंड का स्केच/ नक्शा बनाकर पीडब्ल्यूडी विभाग को दे दिया गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने इसे निर्मित करना है और उन्हें विश्वास है कि जल्दी नक्शा पास होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। तब तक लोगों को कठिनाइयां झेलनी पड़ेंगी।
अमित कुमार यादव जनरल मैनेजर हरियाणा रोडवेज
फोटो कैप्शन 05: कनीना में खुल आसमान के नीचे खड़ी बसें।
नरेश कौशिक होंगे हरिद्वार में सम्मानित
--निमंत्रण पत्र मिला
****************************************************
**********************************************************
***************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कनीना के मुख्याध्यापक नरेश कुमार कौशिक को आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि वैलनेस सेंटर हरिद्वार में सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया है ,इसके लिए पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से स्वामी समर्थदेव ने कौशिक संदेश भेज कर बताया कि स्वामी रामदेव ने उन्हें आमंत्रित किया है तथा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग के माध्यम से असाध्य बीमारियों पर विजय के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
किसान ट्रैक्टर का कर रहे हैं व्यावसायिक उपयोग
-ट्राली पर कोई नंबर नहीं होते, एक्सीडेंट होने पर जिम्मेदार कौन?
****************************************************
**********************************************************
***************************************************
कनीना की आवाज। विभिन्न सड़कों पर जहां हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर चला रहे हैं परंतु वर्तमान समय में ट्रैक्टर का जो उपयोग होना चाहिए वह किसानों ने बदल कर रख दिया है। ट्रैक्टर का व्यवसायिक उपयोग हो रहा है और उसमें अधिक से अधिक सुविधाएं लगाकर प्रयोग किया जा रहा है। सड़कों पर गुजरने वाली ट्रालियों में ईंट,बजरी, रोड़ी आदि न जाने क्या-क्या पदार्थ भरे होते हैं जबकि किसान के उद्देश्य के लिए कम खर्चे में रजिस्ट्रेशन/टैक्स देना होता है और उन्हें किसानी के कार्यों में ही उपयोग किया जाना चाहिए परंतु उनका उपयोग व्यावसायिक कार्यों में करके किसान एक नई समस्या खड़ी कर रहे हैं।
एक और जहां अधिकांश ट्रैक्टर की ट्रालियों पर कोई भी नंबर नहीं लिखे होते, किसी भी ट्राली पर देखा जाए कोई नंबर अंकित नहीं है। यदि ट्राली द्वारा कोई दुर्घटना घटा दी जाए तो जिम्मेदार कौन होगा? अगर ट्राली को छोड़कर भाग जाए तो चालक और ट्रैक्टर को ढूंढते रह जाएंगे।
उधर व्यवसायिक उद्देश्य को लेकर कुछ लोग तो ट्रैक्टर खरीद लेते हैं ,किसानों के नाम पर रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं और उस रेटत, बजरी, ईंट तथा अन्य पदार्थ ढोने व व्यावसायिक रूप में प्रयोग होने वाले पदार्थ को ढोने का कार्य करते हैं। परिणामस्वरूप किसान के नाम पर कितने ही ट्रैक्टर गलियों में चक्कर लगा रहे होते हैं। सबसे बड़ी बात है कि किसानों ने ट्रैक्टर का स्वरूप ही बदल के रख दिया है। ट्रैक्टर को तेज रफ्तार से भगाते हैं तथा जोर-जोर से रेस देते हैं जिससे आसपास के घरों में सोने वाले लोग जाग उठते हैं।
अब तो किसानों ने ट्रैक्टर में अधिक से अधिक सुविधा जुटाने के नाम पर जोर-जोर से बजने वाले माइक लगाने शुरू कर दिए हैं। ये ट्रैक्टर रात को खेतों में जहां जुताई और बिजाई का काम करते हैं वहीं जोर-जोर से माइक पर गीत, भजन और रागिनी आदि बजाते रहते हैं, जिसके कारणखेतों में सोए हुए किसान और उनके परिवार जाग उठते हैं। कहीं भी देख ट्रैक्टर चालक अब अपनी मनमर्जी करने लगे हैं और ट्रैक्टर का व्यवसायिक उपयोग करके लाभ उठा रहे हैं।
ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज की भूमिका निभा रहे कमलप्रकाश ने बताया कि किसान ट्रैक्टर का व्यवसायिक उपयोग नहीं कर सकते। ईंट, रोड़ी बजरी, रेत आदि नहीं ढो सकते। उन्होंने बताया कि वह नंबर प्लेट में होने पर इंपाउंड कर सकते हैं तथा चालान काटने का कार्य आरटीओ का कार्य है। हम केवल नंबर प्लेट ना होने पर चालान काट सकते। उन्होंने बताया कि किसान के नाम पर टैक्स बहुत कम लिया जाता है, व्यावसायिक उद्देश्य के लिए इन ट्रैक्टरों का उपयोग नहीं कर सकते आरटीओ को पूरी जिम्मेवारी है कि वह उनके चालान काटे।
फोटो कैप्शन 4: ट्रैक्टर में ईंट ढोते हुए
योग अभ्यास जारी
-21 जून को होगा योग दिवस
****************************************************
**********************************************************
***************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उपमंडल के गांव इसराना में आजाद युवा क्लब द्वारा योग अभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उक्त विषय की जानकारी देते हुए क्लब के सचिव कार्तिकेय ने बताया कि योग विश्व को भारत की अनुपम देन है। योग एक संपूर्ण जीवन पद्धति है,जो मनुष्य के अंदर संयम, विवेक और शारीरिक संबल प्रदान करता है,जिससे व्यक्ति का आचरण शुद्ध रहता है, और एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण हो पता है।
कार्तिकेय ने बताया कि आजाद युवा क्लब योग क्रियाओं के माध्यम से युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहा है ताकि शिक्षित , संयमित और ऊर्जावान युवा तैयार हो सके और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सके।
इस अवसर पर युवा नवीन , अंकित, आशीष, रोहित , मोहित कुमार, हवा सिंह , चंद्रपाल, अतुल उपस्थित रहे।
उधर रसूलपुर में आर्य समाज द्वारा चल रहे योग शिविर का समापन 20 जून को होगा। सतीश आर्य ने बताया कि 16 जून से लगातार योग शिविर संगीत के साथ चल रहा है।
फोटो कैप्शन 03: योग करवाते हुए योग क्लब के सदस्य
उन्हाणी के पास नहर के पुल का हो रहा है रिसाव
-सड़क हो चुकी है जर्जर
****************************************************
**********************************************************
***************************************************
कनीना की आवाज। कनीना-महेन्द्रगढ़ सड़क मार्ग पर उन्हाणी गांव के पास रामपुरी नहर की पुलिया में पानी का रिसाव होने से सड़क में चौड़े - चौड़े गड्डे बन गए हैं। जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। यात्री तथा वाहन चालक भारी परेशान हैं। ग्रामीणों नेतत्काल रिसाव रोकने तथा गड्डे भरकर सड़क की मरम्मत करने की मांग की है।
ग्रामीण दिनेश कुमार, सुरेश कुमार, मनोज कुमार, महेश अनुसार नहर विभाग तथा पीडब्ल्यूडी विभाग की रस्सा कस्सी के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। नहर विभाग न तो जर्जर पुलिया को ठीक कर पानी का रिसाव बंद कर रहा है और न ही पीडब्ल्यूडी विभाग गड्डो को भरकर सड़क की मरम्मत कर रहा है परिणामस्वरूप रोजाना हजारों यात्रियों व वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है। आए दिन हादसे हो रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी राजकीय महिला कॉलेज उन्हाणी की छात्राओं को उठानी पड़ रही है। जर्जर सड़क के कारण लगातार छात्राएं दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं।
जन्मदिन पर लगाई छबील
****************************************************
**********************************************************
******************************
*********************
कनीना की आवाज। चेयरमैन डॉ वीरेंद्र राव डुलाना ने बुधवार को अपने जन्म दिवस के अवसर पर भीषण गर्मी को देखते हुए बुचोली महेंद्रगढ़ रोड स्थित मिर्जा वाले कुए पर मीठे पानी की छबील लगाई ।सैकड़ो लोगों ने शीतल जल पीकर गर्मी से राहत की सांस ली । उन्होंने कहा कि झुलस्ती हुई गर्मी में इस तरह के सेवा कार्य असीम सुख प्रदान करते हैं । उन्होंने अपने जन्मदिवस पर लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए कहा कि आज के दौर में लोग अपने जन्मदिन सहित अन्य खास अवसरों पर बड़ी-बड़ी पार्टियां कर फिजूल खर्च करते हैं। जबकि इन फिजूलखर्ची को करने की बजाय आप अपने जन्मदिवस पर कोई शुभ कार्य कर उसे यादगार दिवस के रूप में मनाना चाहिए।हमें ऐसे कार्य करने चाहिए जो मानव हितों के साथ पशु एवं पर्यावरण के लिए भी लाभदायक हो। उन्होंने कहा कि मानव को हमेशा सादगी से रहना चाहिए। ऐसे अवसरों पर फिजूलखर्च से बचकर सार्वजनिक हित के कार्य करने चाहिए। आज हमारे लिए पेड़ बड़े ही अनमोल है। जोकि हमारे लिए शुद्ध हवा देते हैं। इनसे मानव का भविष्य सुरक्षित रहता है। हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। इसलिए सभी को पहली रोटी गाय के लिए निकालनी चाहिए। मनुष्य अपना ही ख्याल न रखें बल्कि हमें प्रकृति व पशुओं का भी ख्याल रखना चाहिए। डॉ. वीरेंद्र राव डुलाना ने अपना जन्मदिन कुछ इसी ढंग से मना लोगों को कुछ सीखने को संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शुभ अवसरों पर सभी अपनी सादगी का परिचय दें ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को भी हमसे कुछ सीखने को मिले और वे समाज के लिए कुछ कर सके। इस अवसर पर हिमांशु राव, संजीव मान ,खुशविंदर चौधरी ,प्रवीण मनजीत रावड़ी रोहित राव डुलाना बंटी ,भीम सिंह , मनीष आदि अनेक उप
स्थित रहे।
भडफ़ में एक व्यक्ति गुम। गुमशुदगी का मामला दर्ज





















No comments:
Post a Comment