Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Saturday, December 7, 2024

 फिर से याद आने लगे पालिका चुनाव,चुनाव लडऩे वाले कसने लगे हैं लंगर लंगोट




- जनवरी 2025 में संभावित हैं चुनाव,सरकार का संकेत
-निकाय चुनावों मेें विधानसभा चुनाव ने डाल दी थी खलल
**************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज।
  नगर पालिका के भविष्य में चुनाव होंगे। कनीना में 10410 वोटर है। वैसे भी लोकसभा चुनावों के बाद विधानसभा चुनाव भी संपन्न हो चुके हैं और अब स्थानीय निकायों के चुनावों पर नजरें टिकी हुई है।  निकाय चुनावों की सुगबुगाहट फिर से सुनाई पडऩे लगी है। हरियाणा सरकार ने भी संकेत दिये हैं कि 34 पालिकाओं और 8 नगरनिगमों के चुनाव जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह में या फरवरी माह के पहले सप्ताह में कराये जाने की संभावना है। वैसे भी कनीना के कृष्ण कुमार शिक्षक ने चुनाव आयोग को नोटिस भेजकर चुनाव कराने की मांग की है वरना जनहित याचिका डालने की चेतावनी दी है।
 कनीना पालिका के चुनावों की चर्चाएं 2023 से शुरू हो गई थी लेकिन लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत निकाय चुनाव नहीं हो पाए, वैसे भी जब नगर पालिका के चुनाव होने की संभावना थी तब एक वार्ड और बढ़ा दिया जिससे निकाय चुनाव टल गए थे। लोकसभा चुनावों के बाद फिर से एक बार निकाय चुनावों की तैयारी में कनीनावासी जुटे तब विधानसभा चुनाव आड़े आ गये। अब विधानसभा चुनाव भी संपन्न हो गए हैं। अब लोगों की नजरें निकाय चुनावों पर टिक गई है। वैसे तो वर्ष 2025 में ही कनीना पालिका के चुनाव होने की अधिक संभावनाएं हैं।
 अभी तक कनीना नगर पालिका के प्रशासक एसडीएम बने हुए हैं। करीब एक साल से अधिक समय बीत चुका है। बार बार कनीनावासी निकाय चुनावों की ओर दृष्टि जमाते हैं और कोई पेच आगे आ जाता है। वैसे भी कनीना के विकास कार्य हुए हैं कुछ अधूरे पड़े हैं। कनीनावासी चाहते हैं कि शेष विकास कार्य नगर पालिका के प्रधान द्वारा ही संपन्न हो।
अब तो हुक्कों की गुडग़ुड़ाहट पर कनीना नगर पालिका के चुनावों की आहट सुनाई देने लगी है। युवा पीढ़ी इस बार कनीना नगर पालिका चुनाव के लिए कमर कसे हुए है। वर्तमान समय में कनीना के पांच पूर्व पालिका प्रधान राजेंद्र सिंह लोढ़ा, मास्टर दिलीप सिंह ,संतोष देवी, सतीश जेलदार एवं शारदा देवी अभी भी विद्यमान हैं। परंतु चार पूर्व प्रधान नगरपालिका प्रधान की दावेदारी नहीं कर रहे हैं। राजेंद्र सिंह लोढ़ा ,जीएल स्कूल का मालिक जिसकी बस से 6 बच्चों की उन्हाणी के पास मौत हो गई थी, कनीना के पूर्व प्रधान भी हैं,स्वयं     चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने फोन पर बताया कि वे निश्चितरूप से चुनाव लड़ेंगे। उधर पूर्व प्रधान मा. दलीप सिंह के पुत्र दीपक चौधरी चुनाव लड़ेंगे। निवर्तमान प्रधान सतीश जेलदार ने बताया कि पहले प्रधान का पद की घोषणा हो जाती है कि यह महिला या पुरुष तथा किस जाति का लड़ सकता है उसके बाद ही यदि संभव हुआ तो उनके पुत्र प्रीतम जौनी चुनाव लड़ सकते हैं।  बाकी पूर्व प्रधानों के परिवार से चुनाव लड़ सकते हैं। परंतु इनके परिवार के सदस्य चुनाव लड़ सकते हैं, वही युवा पीढ़ी इस बार आगे आ रही है। युवा पीढ़ी की इच्छा है कि अधिकांश योजनाओं में पालिका प्रधान बुजुर्ग बनते आ रहे हैं। युवा पीढ़ी में महज सतीश जेलदार प्रधान बने हैं। युवाओं की इच्छा है कि भविष्य में भी कोई युवा पालिका प्रधान बने ताकि कनीना के विकास कार्यों को चार चांद लगा सके।
कनीना नगरपालिका के भविष्य में चुनाव होने जा रहे हैं। 14 वार्डों में 11 हजार से अधिक वोटर है। जहां कनीना पालिका का कार्यकाल मई 2024 में पूरा हो चुका है तथा कनीना पालिका के प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम कनीना बनाये हुये हैं। कनीना पालिका के चुनावों की चर्चाएं शुरू हो गई थी किंतु वार्डों का आरक्षण प्रधान पद का आरक्षण और फिर एक वार्ड बढ़ाकर 13 वार्डों की बजाय 14 वार्ड बनाये गये हैं। चुनावों के लिए बार बार तिथि का कयास लगाया गया, चुनाव लडऩे वालों की लंबी लाइन बनी किंतु धराशाई हो गई। हुक्के के चारों ओर 5 से 7 लोग बैठे मिलकर हुक्के की गुडगुड़ाहट पर चुनावी चर्चा छेड़ रहे थे। अक्सर यही चर्चा होती है कि इस बार युवा पीढ़ी को कमान सौंपी जाए। वैसे भी अधिकांश युवा आगे आ रहे हैं।  चुनाव ल़ेडऩे वाले रातों रात रणनीति बना रहे हैं ताकि विजयी हो सके।
नगरपालिका इतिहास--
 कनीना पालिका 1952 से चली आ रही है। कनीना नगर पालिका के समय-समय पर अनेक प्रधान रह चुके हैं। जब जब कनीना पालिका चुनाव आते हैं तब तब एक ही बात उठती है कि सशक्त, ईमानदार और विकास पुरुष को प्रधान पद के लिए आगे लाया जाए किंतु हकीकत है अभी तक ऐसा कोई सशक्त व्यक्तित्व सामने नहीं आया है जो पुराने चुनाव लड़ते आ रहे लोगों को टक्कर दे सके। हो सकता है भविष्य में ऐसा कोई चेहरा उभर सकेगा।
 इस बार पालिका प्रधान के चुनाव डायरेक्ट होना सभी लोगों के मन को लुभा रहा है क्योंकि अब तक पालिका प्रधान बनते आए वह किसी के रहमों करम पर होते थे या पार्षदों पर निर्भर रहे हैं। सभी की नजरें चुनाव पर टिकी हुई है और बेहतर से बेहतर प्रत्याशी ढूंढने की तैयारियों में जुटे हुये हैं।
कनीना पालिका के चुनाव अब विस्मृतियों की ओर चले गये हैं। लोकसभा चुनावों की चर्चाएं अब सिर चढ़कर बोल रही हैं। ऐसे में कनीना पालिका के चुनावों कोसों दूर नजर आने लगे हैं।
करीब एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कनीना नगर पालिका के चुनाव नहीं हो पाए हैं। वर्तमान में एसडीएम कनीना पालिका के प्रशासनिक अधिकारी है। वर्तमान में जहां कनीना नगर पालिका के 14 वार्ड बना दिए गए हैं और वार्डबंदी सहित सभी वार्डों का कार्य पूर्ण हो चुका है। महज चुनाव का इंतजार है। नव वर्ष पर विभिन्न पोस्टरों और बैनरों से भी लोग अपनी दावेदारी फिर से जताने लग गए हैं। प्रधान पद एवं पार्षद के लिए मनोज रोहिल्ला, प्रदीप बलिया सहित एक दर्जन के करीब चुनाव लडऩा चाह रहे हैं। पार्षद पद के लिए चुनाव लडऩे वाले कम नजर आ रहे हैं। आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि कौन कौन प्रधान पद के लिए आगे आता है।
फोटो कैप्शन 04: कनीना नगरपालिका
 







कनीना में न्यायिक भवन के निर्माण को लेकर अधिवक्ताओं का धरना छठे दिन जारी
--अनिश्चितकालीन है धरना
**************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना न्यायालय के वकीलों का धरना छठे दिन भी जारी रहा। बार एसोसिएशन कनीना के अधिवक्ताओं ने पिछली 2 दिसंबर से न्यायिक भवन निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन वर्क सस्पेंड रखकर धरना किया हुआ है। कनीना मे पिछले 8 साल से न्यायालय स्थापना होने के बाद भी न्यायालय भवन निर्माण नहीं हो पाया है। जिसे लेकर वकीलों और क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है।  अधिवक्ताओं द्वारा कई बार इस मांग को पहले भी रखा जा चुका है ओर ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी भवन निर्माण न होने पर अपनी मांग को कारगर रूप से रखने के लिए धरने का रूप दिया गया है। इस मांग को लेकर वकीलों का एक शिष्ट  मंडल कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला उपयुक्त से भी मिल चुका है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। ओर धरना आगे भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर बार प्रधान सुनील रामबास, उप-प्रधान सुनील ककराला, सचिव संदीप सिंह,  बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ओपी रामबास, पूर्व प्रधान संदीप सिंह, पूर्व प्रधान हरीश गाहड़ा,  पूर्व प्रधान गिरिवर कौशिक, सुभाष शर्मा, मनोज शर्मा, मंजीत यादव, योगेश गुप्ता, सतीश करीरा, विजय कल्स्याण, नरेश यादव, प्रविंद्र सिह, रघुराज मानपुरा, नवीन कौशिक, राजेंद्र करीरा सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 02: अधिवक्ता कनीना में धरने पर बैठेक हुए।




यूरो स्कूल कनीना ने मनाया वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह
--सत्यवीर यादव ने शिक्षा पर रखे अपने विचार
**************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज।
 यूरो स्कूल कनीना में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अधिवक्ता दीपक यादव  पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन कनीना,चेयरमैन यूरो ग्रुप आफ स्कूल सत्यवीर यादव ने मां सरस्वती के पावन चरणों में दीप प्रज्ज्वलित करके तथा पुष्प अर्पित करके किया। कार्यक्रम के आरंभ में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई तथा उसके पश्चात बच्चों ने मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत एवं एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र-मुग्ध करते हुए तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। बच्चों ने हरियाणवी संस्कृति, देशभक्ति की भावना, ईश्वर के प्रति आस्था,विज्ञान क्षेत्र में अपार सफलता आदि विषयों पर अपनी सुन्दर-सुन्दर प्रस्तुतियां दी। बच्चों की ऐसी प्रतिभाएं देखकर दर्शक भाव-विभोर हो उठे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में स्केटिंक डांस के माध्यम से बच्चों ने अद्भुत संतुलन के द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। प्राचार्य सुनील यादव ने विद्यालय की वार्षिक परीक्षा परिणाम तथा स्कूल की उपलब्धियों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों ने अपनी प्रतिभा से स्कूल को चार चांद लगा दिए। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यार्थी हर क्षेत्र में महारत हासिल करने मे सक्षम हैं। आज के प्रतियोगिता के युग में हमारे विद्यार्थियों ने अपने कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि कुसुम, रौनक, दिशांत, हिमेश और सूरज ने एनडीए, प्रथम,हिमेश और हर्ष ने जेईई एडवांस्ड में सफलता प्राप्त कर विभिन्न आईआईटी में प्रवेश प्राप्त किया। पारूल, दीपक,प्रिया और सुहानी ने नीट में अव्वल स्थान प्राप्त कर विभिन्न सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस में प्रवेश पाकर स्कूल का मान बढ़ाया है। इसी तरह हमारे स्कूल के विद्यार्थियों ने कक्षा पाँचवीं व आठवीं में सत्र 2024 में कुल 90 विद्यार्थियों ने अखिल सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने स्कूल का ही नही अपितु अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। साथ ही युवराज व संस्कार ने राष्ट्रीय मिलिट्री में चयनित होकर अपने स्कूल के नाम को चार चाँद लगाऐ हैं। यूरो स्कूल ने शैक्षणिक के साथ-साथ जिला स्तर व राज्य स्तर पर खेल-कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इन सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही आईआईटी, नीट, एनडीए, सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया एवं उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने बोडऱ् परीक्षा में विभिन्न विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल किये। इनकी सफलता में अहम् भूमिका निभाने वाले अध्यापकों को भी नकद राशि एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस शुभावसर पर यूरो ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन सत्यवीर यादव, चेयरपर्सन सरला यादव, निदेशिका स्वाति यादव, निदेशक नितिन, अकादमी डीन मीनू दुबे व उप-प्राचार्या संजू यादव ने आये हुए सभी अतिथिगण व अभिभावकों का तहेदिल से आभार प्रकट किया और कहा कि आज के युग में अगर हमें जीवन में कुछ पाना है तो सच्ची लगन, कड़ी मेहनत व बेहतर दिशा-निर्देश की अत्यधिक आवश्यकता है और यह सब एक अध्यापक और अभिभावक  सामंजस्य से संभव है। इन्हीं दोनों के प्रयास से ही बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यार्थी बिना कोचिंग संस्था में जाये आईआईटी, मेडिकल, एनडीए, सैनिक एवं मिलिट्री स्कूल में प्रवेश पा रहे हैं। यह इस क्षेत्र के लिए बड़ी बात है। चेयरमैन सत्यवीर यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम बच्चों को ग्लोबल लीडर बनाने का काम कर रहें हैं ताकि हमारे बच्चे देश-विदेश में अच्छे काम कर सकें। इसके लिए हम कम्यूनिकेशन स्किल पर अधिक जोर देते हैं। आज हम अपने बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उच्च पदों को प्राप्त करने के लिए उत्तम शिक्षण व्यवस्थाओं के माध्यम से उनके लक्ष्य तक पहुंचाने का कार्य भी निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हैं।इस अवसर पर अनिल यादव प्राचार्य यूरो इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी, अनामिका गौड़ प्राचार्या यूरो इंटरनेशनल स्कूल भिवाड़ी, , कल्पना यादव प्राचार्या यूरो इंटरनेशनल स्कूल, धारूहेड़ा, एड़वोकेट सुधीर यादव,एडवोकेट पंकज यादव, अभिभावक, अध्यापकगण एवं विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 03: यूरो स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाते हुए।




नाले एवं नालियां पड़ी हैं खुली, दुर्घटनाओं की आशंका
-नालियों पर भी नहीं है जालियां, दर्जनों जालियां हो चुकी हैं चोरी
--50 नालियों की जालियां लगेंगी जल्द ही -जेई  
**************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना कस्बे के जहां पर मुख्य मार्गों नालियों पर जलिया नहीं हैं, कहीं सीवरेज के हौद ऊबड़ खाबड़ बने हुए हैं तो कहीं सड़क पर पानी जमा हो रहा है, कहीं सड़कों से गुजरा कठिन है। विगत दिनों एक दर्जन से अधिक जालियां चोरी हो गई थी जिसके बाद से पशुओं को उधर से गुजारना खतरे से खाली नहीं है वहीं दुपहिया वाहन भी गुजर नहीं पा रहे हैं।
पशु पालक रमेश कुमार, जितेंद्र, बलवान सिंह आदि ने बताया कि इन खुली नालियों में पशुओं के पैर फंसने की पूरी संभावना बनी रहती है। पहले ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं। नालियों पर जालियां लगाने की मांग उठ रही है। इस संबंध में क्या कहते हैं कनीनावासी-
***कनीना में बहुत अधिक गंदे नाल और नालियां है। कहीं कहीं तो नालियां सड़क के बीचो-बीच आपस में जोड़ती हैं। अनेक नालियों पर जालिया तक नहीं लगाई गई जिससे पशुओं के पैर फंस जाते हैं वहीं वाहन चालक एवं दोपहिया वाहन चालक परेशानी उठाते हैं। सभी नालियों पर जब तक जालिया नहीं लगती तब तक सड़क मार्ग से चलना भी कठिन रहेगा। सभी नालियों पर जालियां लगाकर सभी चौड़े नालों को साफ करके ढकवाना चाहिए।
  -------रोहित कुमार,कनीना
वार्ड नंबर एक पूर्व ब्रिगेडियर होशियार सिंह हवेलीवाला के मकान के सामने विगत दिनों नालियों की जर्जर हालात है। आये दिन लोग गिर रहे हैं। जालियां गायब हैं। यहां से पशु पालक अपने पशुओं को नहीं गुजार रहे हैं क्योंकि बिना जालियों के पशुओं के पैर फंसकर टूटने का खतरा बना रहता है। इन नालियों पर जालियां लगाई जाए।
--संदीप कुमार,कनीना
क्या कहते हैं अधिकारी-
कनीना पालिका के कनिष्ठ अभियंता जयबीर सिंह ने बताया कि इन नालियों पर जालियां जल्द ही लगवा दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि 50 जालियों के टेंडर छोड़े जा रहे हैं। इसी माह के अंत तक 50 नालियों की जालियां लगवा दी जाएंगी। इस संबंध में सुरेंद्र शर्मा नगरपालिका कनीना बाबू ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही 50 नालियों की जालियां लगवाकर लोगों को राहत दी जाएगी।
--जयबीर सिंह कनिष्ठ अभियंता, नपा कनीना
फोटो कैप्शन 05: बिना जाली के खुली पड़ी नाली
साथ में संदीप, रोहित एवं जयबीर सिंह कनिष्ठ अभियंता नपा कनीना



बस बंद होने से ग्रामीण एवं विद्यार्थी परेशान
-पुन: चलाने की मांग
**************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज।
 चरखी दादरी रोडवेज डिपो की कनीना से सायं 4 बजे वाया सेहलंग, चरखी दादरी के लिए चलने वाली बस पिछले 7-8 दिनों से बंद करने के कारण उन्हाणी, धनौन्दा, कनीना, खेड़ी तलवाना, सेहलंग, पोता, नौताणा तथा बाघोत के छात्रों तथा आम ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
इस संबंध में बसपा नेता अतरलाल एडवोकेट ने चरखीदादरी डिपो के महाप्रबन्धक से इस बस को पुन: तत्काल चलाने की मांग की है।
 अतरलाल ने बताया कि उन्हें खेड़ी तलवाना, सेहलंग, बाघोत, पोता, नौताना, स्याणा गांवों के लोगों ने बताया कि कि कनीना से सायं 4 बजे जो बस वाया सेहलंग होकर चरखी दादरी के लिए चलती थी वह एक सप्ताह से बंद कर दी गई है। जिसके कारण छात्रों तथा इस रूट पर पडऩे वाले ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बस बंद करने के कारण इलाके के लोगों में भारी रोष व्याप्त है।












गीता प्रश्नोत्तरी की सर्टिफिकेट करें डाउनलोड
-जिनके इनाम निकली है उनके खाते ममें पैसे जल्द ही
**************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज।
इस बार गीता प्रश्नोत्तरी में जी जान से मेहनत की किंतु 901 लोगों को जोड़ पाया। क्योंकि कुछ कनीना के लोगों ने मेरे साथ विश्वास घात करके अपने ही नंबरों को मोटीवेटर के रूप में प्रयोग किया, यहां तक की मेरे द्वारा तैयार किये उत्तरों का प्रयोग करके अपना नाम चमका लिया। फिर भी एक अच्छा खासा स्कोर हम जुटा पाए। भविष्य में ऐसे लोगों से सावधान रहते हुए अन्य प्रतियोगिताओं में हम भाग लेंगे। हमें पूर्ण विश्वास है कि उसमें पूरा सहयोग मिलेगा। बहरहाल गीता प्रश्नोत्तरी की सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। उसके लिए वही तरीका अपनाना पड़ेगा जो उत्तर देते वक्त अपनाया था। आईजीएम क्विज /igmquiz पर जाकर अपने फोन नंबर और पासवर्ड लगाते ही सर्टिफिकेट डाउनलोड का आप्शन नजर आएगी अपनी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। विद्यार्थियों की भविष्य में काम आ सकती है। वैसे भी सर्टिफिकेट गीता से संबंधित है जो लेमिनेशन करवा कर घर में पूजा स्थल पर रख सकते हैं। अत: पुन: आप सभी से अनुरोध है कि अपनी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर ले। सभी जिसे उन्होंने सहयोग दिया उन सभी का आभार और जिन्होंने मेरी टांग खींचे उनको भी साधुवाद।
इस बार मेरे द्वारा मोटिवेट किये दस भक्तों को 500-500 रुपये निकले हैं। उनके खाते में जल्द ही यह राशि हरियाणा सरकार की ओर से मिल जाएगी। वरना भविष्य में मेरे सं संपर्क कर सकते हैं।

No comments: