Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Wednesday, December 4, 2024


 



चुनाव आयोग को भेजा नोटिस
-दस दिनों में नपा चुनावों की करें घोषणा वरना रहे जनहित याचिका के लिए तैयार
***********************************************************************
***************************************************************************
***********************************************************************
कनीना की आवाज।
सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण कुमार कनीना ने अधिवक्ता सतनारायण यादव एडवोकेट व आदित्य यादव अधिवक्ता उच्च न्यायालय की तरफ से मुख्य सचिव हरियाणा तथा चुनाव आयोग हरियाणा को  नोटिस दिया है कि हरियाणा में नगर पालिका व नगर परिषद तथा नगर निगम के चुनाव लंबे समय से अधर में क्यों लटके हैं। ये चुनाव लोकसभा के चुनावों से पहले होने चाहिए थे ,उसके बाद 2023 में को हरियाणा चुनाव आयोग ने हरियाणा के मुख्य सचिव को पत्र लिखा था कि नगर पालिका,नगर निगम,नगर परिषद के चुनाव कराए जाएं परंतु हरियाणा सरकार जानबूझकर इन चुनाव को टालती रही।
 उसके बाद हरियाणा सरकार को नगर पालिका के चुनाव हरियाणा विधानसभा से पहले करवा देना चाहिए। छोटे चुनाव की भी एक्ट के अनुसार उतना ही महत्व है जितने की बड़े चुनाव का है।
 चुनाव 6 महीने के अंदर होने चाहिए जबकि कई नगर निगम और नगर परिषद के चुनाव 2 साल से ज्यादा समय से नहीं हो पाये हैं।
 नोटिस में चुनाव आयोग, स्टेट हरियाणा मुख्य सचिव को 10 दिन के अंदर चुनाव की तारीख घोषणा की बात कहीं है अन्यथा पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय में एक पीएलआई दायर की जाएगी।



 विश्व मृदा दिवस -5 दिसंबर
 मृदा पौधे को सबसे अधिक पोषक  करती है प्रदान-डा. देवराज
***********************************************************************
***************************************************************************
***********************************************************************
कनीना की आवाज।
मिट्टी और पानी जीवन के स्रोत माने जाते हैं। 95 प्रतिशत से अधिक पोषक दो मूलभूत संसाधनों मिट्टी और पानी से पौधे को प्राप्त होते हैं। जलवायु परिवर्तन, मानव गतिविधियों के कारण मिट्टी खराब हो रही है, जल संसाधनों पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है, पानी की घुसपैठ हो जाती हैं।  फसल चक्रण मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार करती है कटाव और प्रदूषण को कम करती है, जल घुसपैठ और भंडारण को बढ़ाती है। मृदा दिवस का, मिट्टी और पानी के महत्व और संबंध के बारे में जागरूक करना है। मिट्टी स्वास्थ्य सुधार के लिए दुनिया भर में नागरिकों को संलग्न भी करती है। मृदा से संबंधित पूर्व कृषि कृषि अधिकारियों से बात की जिनके विचार निम्र रहे-
 हमारा भोजन का 95 प्रतिशत भाग मिट्टी से आता है। एक घन मीटर स्वास्थ्य मिट्टी में ढाई सौ लीटर से अधिक पानी बरकरार रह सकता है। अनुचित मिट्टी और जल प्रबंधन मिट्टी के कटाव मिट्टी की जैव विविधता मिट्टी उर्वरता और पानी की गुणवत्ता और मात्रा को प्रभावित करती है। स्वास्थ्य मिट्टी ही प्राकृतिक फिल्टर के रूप में  जल प्रदान करने में भूमिका निभाती है। मिट्टी को हमें साफ सुथरा रखना चाहिए, स्वस्थ रखना चाहिए वरना आने वाले समय में पैदावार घटती चली जाएगी और जीवन की अहम चीज भोजन भी प्राप्त नहीं हो पाएगा। यदि मिट्टी खराब करेंगे तो तेजी से कटाव होगा जो दुनिया भर में गंभीर पर्यावरणीय मुद्दा बन जाएगा। करीब 45 साल पहले भारत में मिट्टी बचाओ आंदोलन की शुरुआत हुई थी।  मिट्टी के क्षरण से कार्बनिक पदार्थ को नुकसान होता है और उर्वरता में गिरावट आती है। ऐसे में 2013 में मृदा दिवस मनाने की घोषणा हुई थी तब से यह दिवस मनाया जा रहा है।
  --- डा देवराज, पूर्व विषय विशेषज्ञ
मिट्टी यानी मृदा हमारे लिए महत्वपूर्ण है। मिट्टी के महत्व के बारे में लोगों को बताने और गुणवत्ता के बारे में जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। मिट्टी की उर्वरता में कमी आ रही है। ऐसे में लोगों को इस बारे में जागरूक करना बेहद जरूरी है। मिट्टी में अधिक मात्रा में उर्वरक पीड़कनाशी डालने से मिट्टी खराब हो जाती है। मिट्टी जब तक स्वस्थ होगी फासले अच्छी पैदावार देगी जो हमारे स्वास्थ्य को बनाए रखने में अहम योगदान देती हैं। मिट्टी का सीधा संबंध हमारे सेहत से है। यह मिट्टी खराब होगी तो पैदावार का प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ेगा जिसके कारण हमारा स्वास्थ्य भी प्रभावित होगा। मृदा की देखरेख करनी चाहिए, बार-बार फसल पैदावार लेने से मिट्टी की गुणवत्ता खत्म हो जाती है, ऐसे मिट्टी उर्वरता बढ़ाए रखना चाहिए। मिट्टी में 18 प्रमुख तत्वों में से 15 तत्व प्राप्त होते हैं। जिनका पौधे की वृद्धि विकास में अहम योगदान है। मृदा प्रदूषण खाद्यान्न एवं जलवायु पर भी प्रभाव डालता है,  प्रत्यक्ष रूप से स्वास्थ्य को प्रभावित करता है।
---अग्रणी किसान हरकेश
जीवन का प्रारंभ मृदा से होता है और अंत भी मृदा में हो जाता है। भोजन, वनस्पतियां, शोधित भूमिगत जल का यह प्रमुख रूप से मुख्य स्रोत है। स्वस्थ स्थिति की और मानव कल्याण के लिए मृदा प्रबंध किया जाना जरूरी है। मृदा प्रबंधन की जानकारी देनी चाहिए। खेतों में रासायनिक उर्वरकों के स्थान पर जैविक खाद डालने चाहिए ,मिट्टी की जांच करवानी चाहिए, गंदे प्रवाह को रोकना चाहिए।  मल्टी लेयर प्लास्टिक से बने उत्पादों का प्रयोग किया जाना चाहिए। लोगों को स्वच्छ वायु ेएवं जल की तरह स्वच्छ मृदा के बारे में जानकारी देनी चाहिए।
-----लाजपत, किसान
फोटो कैप्शन:हरकेश, लाजपत एवं पूर्व कृषि अधिकारी देवराज






सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध
-बार-बार नियमों की अवहेलना करने वालों पर लगेगा जुर्माना -डीसी  
***********************************************************************
***************************************************************************
***********************************************************************
कनीना की आवाज।
 उपायुक्त डा. विवेक भारती ने कहा कि हरियाणा राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इस मामले में अधिकारी जागरूकता के साथ-साथ बार-बार नियमों की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के चालान भी काटें। उपायुक्त आज लघु सचिवालय में इसी विषय पर आयोजित बैठक में संबोधित कर रहे थे।
डीसी ने कहा कि हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों की कड़ाई से पालन सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान एकल उपयोग प्लास्टिक वस्तुओं के निषेध पर कार्यान्वयन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की 12 अगस्त, 2021 की अधिसूचना तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा (एसयूपी) द्वारा 25 फरवरी, 2022 को जारी अधिसूचना के अनुसार पालीस्टाइरीन और विस्तारित पालीस्टाइरीन सहित एकल उपयोग प्लास्टिक वस्तुओं का निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध है।
उन्होंने बताया कि प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर बड, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक स्टिक, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम स्टिक, सजावट के लिए पालीस्टाइरीन [थर्मोकोल] पर प्रतिबंध है।
इसी प्रकार प्लेट, कप, गिलास, कटलरी जैसे कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रा, ट्रे, मिठाई के डिब्बे, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट के पैकेट के चारों ओर लपेटने या पैकिंग करने वाली फिल्में, 100 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक या पीवीसी बैनर आदि पर बैन है।
उन्होंने बताया कि रिसाइकिल प्लास्टिक से बने कैरी बैग की मोटाई 120 माइक्रोन से कम नहीं होगी।



राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कनीना में परख परीक्षा का हुआ आयोजन 

--जिले के कई स्कूलों में चला यह कार्यक्रम
***********************************************************************
***************************************************************************
***********************************************************************
कनीना की आवाज।
 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कनीना में परख परीक्षा का आयोजन कक्षा नौवीं तथा कक्षा तीसरी के लिए आयोजित किया गया ।
सरकारी और निजी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को जचने के लिए आज केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से कक्षा तीसरी छठी और नवी में पढऩे वाले विद्यार्थियों के सर्वेक्षण के लिए परीक्षा आयोजित की गई । राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में पर्यवेक्षक के रूप में प्रदीप कुमार तथा फील्ड इन्वेस्टिगेटर  एकता शेखावत थी वहीं प्राथमिक स्कूल में पर्यवेक्षक पूर्ण सिंह तथा फील्ड इन्वेस्टिगेटर ममता  उपस्थित थे । इस पर्यवेक्षण में विद्यालय के मुखिया विभिन्न विषयों के शिक्षकों तथा नवमी व तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों  को शामिल किया गया है ,इसमें विद्यालय की मूलभूत आवश्यकताएं ,शिक्षण अधिगम में आने वाली बाधाएं तथा स्कूल शिक्षा  प्रणाली के विभिन्न आयामों पर प्रश्नोत्तरी तैयार की गई थी ।करीब छ घंटे चली इस पर्यवेक्षक प्रक्रिया में विद्यालय की संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ कक्षा तीसरी के लिए भाषा, गणित और पर्यावरण विषय की परीक्षा हुई वहीं नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भाषा, गणित ,विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों की परीक्षा हुई ।कक्षा तीसरी के लिए यह परीक्षा 45 अंक की तथा कक्षा 9 के लिए यह परीक्षा 60 अंकों की हुई।
पर्यवेक्ष के बाद विद्यालय के मुख्याध्यापक नरेश कुमार कौशिक ने बताया कि सर्वे का मुख्य उद्देश्य विषयों में विद्यार्थियों के ज्ञान का आकलन करना, जेंडर, स्थान और सामाजिक आर्थिक समूह के आधार पर उनके प्रदर्शन की तुलना करना ,सीखने की क्षमता को प्रभावित करने वाले कारकों की पहचान करने के साथ संसाधन  उपलब्ध करवाना तथा भविष्य की नीतियों के लिए इसे आकर देना शामिल है । केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का आयोजन किया गया है तथा यह अपने आप में देश का एक साथ होने वाला सबसे बड़ा  पर्यवेक्षण कार्यक्रम है। तथा इसी पर्यवेक्षक के आधार पर भविष्य की वह नई शिक्षा नीति की घोषित योजनाएं कार्यान्वित की जाएगी ,।
इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति की प्रधान सावित्री देवी, डाइट के प्रवक्ता राजेश कुमार गुप्ता,  समाजसेवी दीपचंद यादव,मुख्य शिक्षक बस्तीराम,कश्मीरी निमल, संदीप कुमार ,राकेश कुमार, डीपी, कैलाश चंद, सतबीर सिंह, रेखा कुमारी, सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे ।
फोटो कैप्शन 04: परख परीक्षा लेते हुए स्टाफ।




दिल्ली में हुआ ट्रिपल मर्डर
-खेड़ी तलवाना के हैं निवासी, गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार
***********************************************************************
***************************************************************************
***********************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना उप-मंडल के गांव खेड़ी तलवाना के निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों राजेश कुमार पिता, पुत्री कविता और उसकी पत्नी कोमल को दिल्ली के देवली इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में पाया गया। उनकी हत्या की संभावना है। राजेश कुमार 12 राजरीफ से सेवानिवृत्त वर्तमान में एक सैनिक फार्म में उद्योगपति के यहां निजी सुरक्षाकर्मी/पीएसओ के रूप में कार्यरत था। आज तड़के मृतक का लड़का अर्जुन सुबह घूम फिरके घर आया तो आते ही उसने अपने माता, पिता और बहन का सब पड़ा देखा। अर्जुन एवं उसकी मृतक बड़ी बहन पढ़ाई कर रहे हैं। वहां की सूचना जब खेड़ी तलवाना पहुंची  गांव में मातम छा गया। मृतक की केवल वृद्ध करीब 75 वर्षीय मां आजाद गांव में रहती है। उसकी मां को घटना की कोई बात अभी तक नहीं बताई गई है। गांव में सन्नाटा है। कोई यदि उनके मां से मिलने आता है तो उसे समझा बूझाकर वापस भेज दिया जाता है। शवों के यानी 5 दिसंबर को गांव में पहुंचने  की संभावना है। गांव से मिली सूचना अनुसार शवों का अंतिम संस्कार गांव में ही किया जाएगा।
  ग्रामीणों ने बताया कि मृतक राजेश करीब दस वर्षों से दिल्ली में रह रहा है तथा बीती 22 नवंबर को एक शादी समारोह में पूरे परिवार सहित आया था। मृतक का एक भाई जटोली, पटोदी में रहता है। गांव खेड़ी में महज उनकी मां रहती है जो स्वस्थ नहीं है। राजेश कुमार करीब 15 वर्षों पहले 12 राजरीफ से सेवानिवृत्त हुये थे।
 फोटो कैप्शन 3: मृतक के परिवार की फाइल फोटो




साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया
--कनीना राजकीय माडल स्कूल में हुआ जागरूकता कार्यक्रम
***********************************************************************
***************************************************************************
***********************************************************************
कनीना की आवाज।
 साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा चलाया गया साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान लगातार जारी है। विशेष जागरूकता अभियान के तहत थाना शहर कनीना की टीम ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। टीम द्वारा राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के मार्गदर्शन में थाना शहर कनीना की टीम ने विद्यार्थियों को आनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी दी गई व साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टीम ने बताया कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या ओटीपी इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करें, किसी अनजान के कहने पर कोई भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करें, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो काल को रिसीव ना करें, अज्ञात लिंक पर क्लिक ना करें तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जागरूक किया गया। विधार्थियों एवं आमजन को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट व बैंकिंग एप्स को सुरक्षित लॉक करके रखें तथा अपनी निजी जानकारी को किसी भी व्यक्ति से सांझा करने से बचें। कहा कि मोबाइल पर बगैर पुष्टि किए किसी को भी अपना महत्वपूर्ण डाटा शेयर न करें। मैसेज, मेल आदि के मध्यम आए अज्ञात लिंक पर क्लिक ना करें।
फोटो कैप्शन 07: साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी।


कनीना में बायोफ्यूल फैक्ट्री द्वारा हो रहा प्रदूषण रुकवाया जाए
-बार-बार होती है जांच किंतु नहीं लग रही लगाम, ग्रामीण परेशान
***********************************************************************
***************************************************************************
***********************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना कस्बा के वार्ड 13 के निवासियों ने हरियाणा सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि कनीना क्षेत्र में सरेआम हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए बायो फ्यूल कंपनी का रोक लगाई जाए। इस फैक्ट्री को दूर दराज स्थापित किया जाए।
कनीना के वार्ड-13 कनीना-महेंद्रगढ़ मार्ग पर अटेली तिराहे के समीप सरसों की पदाड़ी पर आधारित बायोफ्यूल बनाने वाली निरपति नाम से फैक्ट्री प्रदूषण फैला रही है जिसके लिए क्षेत्र के लोग करीब दो वर्षों से लगातार विभिन्न अधिकारियों को शिकायत करते आ रहे हैं किंतु विभिन्न अधिकारी मौके पर आकर मौन हो जाते हैं, कार्रवाई नहीं होती।
 क्षेत्र के कुलदीप कुमार, पूर्ण सिंह, प्रदीप कुमार, दिलीप सैनी, लक्ष्मण सिंह आदि ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि इस फैक्ट्री को घनी आबादी से दूर स्थापित किया जाए ताकि प्रदूषण से बचा जा सके। अब तक क्षेत्र के लोगों ने न केवल केवल एसडीएम को ज्ञापन दिया है अपितु उच्च अधिकारियों को बार-बार पत्र प्रेषित कर इस बायोफ्यूल्स कंपनी को फैक्ट्री को दूर स्थापित करने की मांग की है। कई बार की जांच हो चुकी है किंतु कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जहां विगत दिनों भी हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किया था कि प्रदूषण संबंधित जो भी कार्य हो रहे हैं उन पर रोक लगाई जाए किंतु यहां फिर भी रोक नहीं लगी। लोगों का कहना है कि धूल,धुआं और शोर प्रदूषण होता रहता है जिससे जीना ही दूभर हो गया है। लोग अपने घरों के दरवाजों को खुला नहीं छोड़ते क्योंकि प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, आंखों में जलन पैदा हो रही है, खुजली की शिकायत होती है किंतु कोई सुनने वाला नजर नहीं आता। प्रदूषण विभाग के अधिकारी भी यहां आए हैं किंतु कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। एसडीम अमित कुमार ने भी यहां दौरा किया और अन्य उच्च अधिकारी भी समय समय पर आते रहे हैं। इस संबंध में कुछ लोगों से क्षेत्र के लोगों से चर्चा की गई जिनके विचार इस प्रकार हैं-
 दिनभर इस बायोफ्यूल्स कंपनी से प्रदूषण होता रहता है। दूर दराज तक इसकी सरसों की पधारी पड़ी हुई है जो सडऩे लग जाती और बदबू दूर तक फैलती है। पास में आवास बने हुए जिनमें बसने वाले लोग परेशान हैं। एसडीम सहित प्रदूषण विभाग के अधिकारी समय-समय पर आए किंतु कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। इस पर कार्रवाई की सख्त जरूरत है।
-- कमल कुमार, पार्षद कनीना
बायोफ्यूल्स कंपनी न केवल बायोफ्यूल्स बनाते समय धूल एवं धुआं उड़ाती है अपितु धूल कण उड़ाती है। पदाड़ी उठाते, डालते एवं उतारते वक्त भी भारी मात्रा में प्रदूषण फैलता है। 2 साल से क्षेत्र के लोग बार-बार में शिकायत कर रहे हैं किंतु परिणाम शून्य रहता है। उन्होंने हरियाणा सरकार से इस प्रकार की फैक्ट्री को दूर स्थापित करने की मांग की है ताकि लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए।
-- पालाराम पूर्व अधिकारी, कनीना
सुबह से शाम प्रदूषण की चिंता सताती रहती है। जब-जब इस फैक्ट्री में काम होता है तब तक शोर शराबा, धूल कण एवं धुआं से प्रदूषण बढ़ता ही चला जाता है। लोगों के बीमार पडऩे की पूरी संभावना बनी हुई है। इस प्रकार के प्रदूषण कारकों पर रोक लगाने की जरूरत है। उन्होंने सरकार से इसे दूर स्थापित करने की मांग की है ताकि लोगों को राहत मिल सके।
-- पूनम देवी,गृहिणी,कनीना
फैक्ट्री मैनेजर का कहना-मैनेजर ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि वे प्रदूषण रोकने का पूरा प्रयास करते हैं। पानी का छिड़काव भी करते हैं और विगत छह माह से फैक्ट्री बंद के बराबर है। थोड़ा बहुत काम होता है। विभिन्न अधिकारी मौके पर आये उनके द्वारा बताये गये नियमों का सख्ती से पालन करते हैं। एक मशीन चलती है किंतु धूल वाला काम नहीं हो रहा। बाहर से कोई सामान नहीुं आ रहा है।
 फोटो कैप्शन 5: बायोफ्यूल्स में उड़ती हुई धूल साथ में कमल पार्षद, पालाराम और पूनम देवी





निजी स्कूल बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मामला दर्ज
-स्कूल बस की फिटनेस एक्सपायर होने का उठ रहा है मामला
***********************************************************************
***************************************************************************
***********************************************************************
कनीना की आवाज।
 सुन्दरह से कोका की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर गत दिनों हुए सड़क हादसे में एक निजी स्कूल बस से बाइक सवार घायल हो गया था। घायल का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चला और अब मामला दर्ज करवा दिया है।  अब तो बस की फिटनेस एक्सपायर होने का मामला भी उठ रहा है।
मिली जानकारी अनुसार पीडित की स्थिति काफी गंभीर होने के चलते परिजनों के द्वारा पीडि़त का उपचार करवाया जा रहा था। जिसके संबंध में पीडित के परिजनों ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद एक नई बात भी सामने आई है कि जिस स्कूल बस से हादसा हुआ है वो कागजो में वर्ष 2019 में ही खत्म हो चुकी है। लेकिन उसके बाद भी स्कूल प्रशासन के द्वारा उक्त बस से बच्चों को लाने व ले जाने का कार्य किया जा रहा है। बता दे कि इसी वर्ष अप्रैल माह में इसी प्रकार से एक बस हादसे में 6 बच्चों की जान जा चुकी है व काफी बच्चे घायल हो गए थे। उसके बाद प्रशासन व शिक्षा विभाग की तरफ से सख्ती करते हुए सभी स्कूलों की बसों पर कार्रवाई की गई थी। लेकिन अब फिर से स्कूल संचालक बच्चों की जान को दांव पर लगाकर बिना फिटनेस की बसों को सड़कों पर दौड़ा रहे है। जिनकी वजह से आमजन व स्कूल में जाने वाले बच्चों के जीवन पर खतरा बना हुआ है। मामले की सघन जांच कर बस की फिटनेस की जांच की मांग उठ रही है।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त बस दुर्घटना में कोका निवासी अमित कुमार मोटरसाइकिल सवार 18 नवंबर 2024 को उज्ज्वला स्कूल बवानियां की बस की टक्कर से घायल हो गया था। उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चला है और अब वो कुछ ठीक हुआ है जिसके चलते अमित के पिता ईश्वर सिंह ने मामला दर्ज करवाया है।


















अधिवक्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन रहा जारी
-कनीना न्यायिक भवन निर्माण की मांग को लेकर है धरना
***********************************************************************
***************************************************************************
***********************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना के वकीलों का कनीना न्यायिक भवन निर्माण की मांग को लेकर धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। कनीना बार एसोसिएशन के वकील पिछली 2 दिसंबर से न्यायालय भवन निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। कनीना में साल 2016 में न्यायालय की स्थापना हुई थी लेकिन 8 साल बीत जाने के बाद भी आज दिन तक न्यायालय भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। इस मांग को लेकर वकीलों द्वारा पहले भी दो बार सांकेतिक धरना दिया जा चुका है जो अब भी काम शुरू न होने को लेकर वकीलों ने तीसरी बार धरना दिया है। आज इस मांग को लेकर एक शिष्टमंडल जिला एवं सत्र न्यायाधीश से भी मिला है आगे भविष्य में यदि न्यायिक परिसर भवन निर्माण की मांग पर ठोस समाधान नहीं हुआ तो आगे महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन व नारनौल बार एसोसिएशन से भी वर्क सस्पेंड रखकर धरने का समर्थन का आग्रह किया जाएगा। उसके बाद भी समाधान नहीं हुआ तो पूरे हरियाणा की सभी बार एसोसिएशन द्वारा  सस्पेंड रखकर धरने का समर्थन  का आग्रह करते हुए जोरदार तरीके से मांग रखी जाएगी। दूसरी तरफ क्षेत्र के  गणमान्य व्यक्तियों  द्वारा भी धरने का समर्थन किया जा रहा है। अनेक गणमान्य जन आकर उन्हें समर्थन दे रहे हैं और मांग जायज बता रहे हैं। इस इस अवसर पर अनेक अधिवक्ता क्षेत्र के लोग स्थित रहे।
फोटो कैप्शन 02: कनीना न्यायालय निर्माण को लेकर अधिवक्ताओं का धरना।




No comments: