Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Monday, July 7, 2025


 


10 दिन रहेंगी ब्लाग की खबरें बंद
-हरिद्वार के लिए उल्टी गिनती शुरू, चाय पूर्णरूप से छोड़ी जाएगी
**************************************************************
***********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना निवासी डा. होशियार सिंह लेखक एवं पत्रकार आगामी 10 दिनों के लिए हरिद्वार/कावड़ यात्रा पर जाएंगे। ऐसे में 10 दिनों तक ब्लाग की खबरें बंद रहेंगी। समाचार आप लोगों तक नहीं पहुंच पाएंगे। 12 जुलाई को यात्रा पर निकलने की संभावना है और 21 जुलाई तक वापस बाघेश्वर धाम से होकर वापस घर आने की संभावना है। कनीना की आवाज ब्लाग बंद रहने के लिए अग्रिम रूप से लेखक क्षमा चाहता है।
 चाय को छोड़ा जाएगा-
हरिद्वार यात्रा पर इस बार शरीर की एक बुराई चाय को पूर्ण रूप से छोड़कर आना है क्योंकि चाय बहुत घातक होती है और काली चाय को  श्रद्धांजलि देखकर लेखक आएगा। इसके बाद ग्रीन टी, हर्बल टी जो सेहत के लिए लाभप्रद साबित हो सकती है, ऐसी चाय बेशक प्रयोग करेगा। इस बात पर लेखक को बहुत दुख है कि उन्होंने कभी लंंबे समय तक चाय का सेवन किया है। इस दौरान दो साल ग्रीन-टी प्रयोग की है। इस बुराई को अब जड़ से समाप्त किया जाएगा और लेखक अब भविष्य में काली चाय नहीं पिएगा। अपने साथियों से भी निवेदन करेगा कि वह इसके लिए बाध्य नहीं करेंगे।




चोर साहब के कारनामे-18
-चोर साहब जहां बैठता है धीरे-धीरे वह जगह होती है कलुषित
**************************************************************
***********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना के लेखक डा. होशियार सिंह यादव विश्व रिकार्ड धारक के प्लाट से जहां चोर साहब ने समय-समय पर भारी मात्रा में चोरी की है। गमले, ईंट, पत्थर, कृषि एवं बिजली उपकरण जो कुछ हाथ लगा सब उठा ले गया। चोर साहब के बाबत आज 10 लोगों से चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि चोर साहब से वे या तो बचकर चलते हैं या बोलते ही नहीं। चोर साहब जिस जगह बैठता है उसे जगह नुकसान निश्चित है। उन्होंने कहा कि आप भी चोर साहब से बचकर रहे क्योंकि इनकी शर्म लिहाज नहीं बची।  उनके लिए बुराई उनकी शान बन जाती है लेकिन उनकी चोरी आदि की जानकारी दोगे तो वे इसे अपनी शान समझते हैं। ऐसे में चोर साहब के कारनामे यूं ही लिखते रहने की भी उन्होंने अपील की और नई-नई जानकारी लाने की भी बात की।
सोमवार को एक सड़क का ठेकेदार मिला जिन्होंने बताया कि जब वह सड़क निर्माण कर रहा था तो उनकी सैकड़ों टाइलें एक निकृष्ट व्यक्ति ने चोरी कर ली। बार-बार उससे पूछे जाने पर कि निकृष्ट व्यक्ति कौन है? तब उन्होंने चोर साहब की ओर इशारा किया और कहा कि एक व्यक्ति ने प्रत्यक्ष रूप से उसे चोरी करते हुए देखा है। मेरे पास पुख्ता सबूत हैं। मैंने पूछा कि फिर आपने पुलिस में रिपोर्ट क्यों नहीं दी? उन्होंने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी, जो करेगा सो भरेगा इसलिए ऐसा कदम नहीं उठाया। कुछ खर्चा लग जाएगा। इस प्रकार चोर साहब के नये नये करनामे सामने आने लगे हैं और जिस भी किसी के पास चोर साहब का पुख्ता प्रमाण वाला कोई चोरी का कारनामा है तो बता सकता है ताकि भावी कडिय़ों में उसे पिरोया जा सके।


कहां जा रही है इंसानियत
- रात्रि 1:30 बजे फोन किया कि मेरा समाचार लिख दो
**************************************************************
***********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना के लेखक एवं पत्रकार होशियार सिंह जो हर इंसान की समस्या को सुनता है किंतु लोग न जाने क्यों शराफत का मजाक उड़ाते हैं? इंसानियत कहा जा रही है सोचकर बड़ा अफसोस होता है। कुछ बातें सुनकर तो पता चलता है कि लोगों की आत्मा ही मर चुकी है।
रविवार 6/7 जुलाई को करीब रात्रि 1:30 बजे फोन आया जो महेश नामक व्यक्ति बोल रहा था कि गुरुजी मैं वीडियो बना ली है मेरी न्यूज लिख दो, मेरी नींव में पानी घुस गया है। एक बार नहीं अपितु 3 बार फोन किया कि मेरा समाचार ब्लाग में लिख दो। मैंने कहा कि रात सोने के लिए होती है, सुबह भी बता सकते हो, आखिर ऐसी क्या आफत आ पड़ी कि रात को भी तुम खबरों की बात कर रहे हो। अगर इतनी बड़ी समस्या है तो सुबह भी बता सकते हो। बड़ा अफसोस हुआ कि कैसे लोग है? यही नहीं 7 दिनों पहले एक फोन आया और उन्होंने कहा मुझे भांग चाहिए, धोलिया ने आपके नंबर दिये है। मैंने पूछा कि कौन बोल रहे हो, उन्होंने अपना नाम बताया। मैंने कहा कि यहां भाई मिलती नहीं अपितु भांग मांगने वालों को पुलिस में पकड़वाया जाता है। उन्होंने फोन काट दिया। दोनों की ही रिकार्डिंग मेरे पास है। इससे साफ जाहिर है कि लोग न जाने किस तरफ जा रहे हैं लोगों की मानसिकता किस कद्र बदल गई है।



पाथेड़ा में संस्था ने किया पौधरोपण
--सामाजिक स्थलों व मन्दिरों में किया पौधरोपण
**************************************************************
***********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
 उप मंडल के गांव पाथेडा में हार्दिक कुमार दीवान के फाउंडेशन ग्रीनफाई की टीम के तहत सामाजिक स्थलों व मन्दिरों में पौधारोपण किया। इस मौके पर सैकड़ों पौधे संस्था द्वारा लगाये गये। जिसकी अध्यक्षता विजय गौड़ ने की।  विजय गौड़ बताया कि हमें वर्षा के मौसम में प्रकृति को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।  जिससे हमारी प्रकृति का वातावरण और सौंदर्य रूप अच्छा रहे। इस मुहिम में प्रताप नाथ महाराज, अभिषेक तंवर,  दीपक नंबरदार, अनमोल, हैप्पी शर्मा,  गजराज, सतीश फौजी, जोगिंद्र,  संदीप ठाकुर, रोहित सिंह, विनोद, सुमेर, मनफूल यादव मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 04: पौधारोपण करते हुए संस्था सदस्य।




दादा ठाकुर का लगा भंडारा
-दूर दराज से पहुंचे भक्त
**************************************************************
***********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
चेलावास गांव में सचिन सहरावत के घर नवजात कन्या जियांशी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। परिवार ने कुआं पूजन तथा दादा ठाकुर महाराज का भंडारा आयोजित कर खुशियां मनाई। प्रजा भलाई संगठन के सुप्रीमो प्रमुख समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट ने कन्या जियांशी की माता प्रियंका को स्मृति चिह्न तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि परिवार ने कन्या जन्मोत्सव मनाकर समाज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया है। उन्होंने उपस्थित लोगों से लड़कियों की परवरिश भी लड़कों के समान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज में घटते लिंगानुपात पर चिंता प्रकट करते हुए लोगों से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर सुदेश देवी, कमलेश, शकुन्तला, मुन्नी, तारो, रणधीर सिंह सेहरावत, कर्ण सिंह यादव, सुभाशचंद, रोहताश सिंह, हवा सिंह, सत्यवीर, रामकिशन, नवीन, अजय, ललित, सचिन सेहरावत, कैलाश सेठ, नवीन जांगड़ा आदि अनेक जन उपस्थित थे।






अटेली विस के बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
-त्रुटि रहित मतदाता सूची हम सब का लक्ष्य - डा.जितेंद्र सिंह
**************************************************************
***********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षण के तीसरे दिन आज अटेली विधानसभा के ईआरओ एवं कनीना के एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंगलवार को यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न होगा।
एसडीएम ने कहा कि शुद्ध एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची के लिए जरूरी है कि इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी बीएलओ पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि यदि चुनावी प्रक्रिया और मतदाता सूची पुनरीक्षण को एक वृक्ष माना जाए, तो उसकी जड़ें बीएलओ होते हैं।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं के नाम जुड़वाने, कटवाने तथा नाम में संशोधन आदि के लिए सही तरीके से फार्म भरें।
इस दौरान निर्वाचन कानूनगो पूनम, मास्टर ट्रेनर सुरेन्द्र यादव, हमेश कुमार एवं अभिमन्यु उपस्थित रहे।
मतदाता सूची के लिए ये फार्म भरें--
नए मतदाता के रूप में पंजीकृत करें : -
यदि आप 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं या आप कुछ महीनों में 18 वर्ष के हो जाएंगे तो फार्म 6 भरें
प्रवासी मतदाता के रूप में पंजीकरण करें-
यदि आप भारत के नागरिक हैं और किसी अन्य देश की नागरिकता हासिल नहीं की है तो फार्म 6 ए भरें
फार्म 6 बी - मतदाता सूची प्रमाणीकरण के प्रयोजनार्थ आधार संख्या की सूचना पत्र
मौजूदा निर्वाचक नामावली में नाम शामिल करने/हटाने के प्रस्ताव पर आपत्ति व मौजूदा मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए फार्म 7 भरें।
आवास का स्थानांतरण/मौजूदा मतदाता सूची में प्रविष्टियों में सुधार/एपिक का प्रतिस्थापन /पीडब्ल्यूडी का अंकन
पीडब्ल्यूडी के अद्यतन या प्रतिस्थापन या अंकन के साथ एपिक प्राप्त करने के लिए फार्म 8 भरें
फोटो कैप्शन 03:मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बीएलओ को संबोधित करते एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह ।



नींबू एवं टमाटर का विकल्प बना है कचरी एवं केचप
-टमाटर 80 रुपये किलो के पहुंचे
**************************************************************
***********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
वर्षा की मार के बाद हर वर्ष अक्टूबर माह तक टमाटर लाल हो जाते हैं किंतु किसानों के खरीफ मौसम में कचरी व चौलाई जैसी खरपतवार पर्याप्त होती है जो किसानों के लिए उपहार बनकर आई है। कचरी से गरीब तबके के लोग अपनी रोटी रोजी कमा लेते हैं। यह फल व सब्जी दोनों रूपों में पायी जाती है।
  कचरी को किसान कभी नहीं उगाता अपितु खेतों में अपने आप उग जाता है और भारी मात्रा में फल लगते हैं। ये फल पकने पर बेल से अलग हो जाती हैं। खरीफ फसल दौरान कचरी अपने आप पैदा होती है जिसे किसान सूखाकर या फिर बगैर सूखाए ही काम में लेते हैं। बाजार में कचरी की भारी मांग है और यह 50 रुपये किलो के हिसाब से बिकती हैं। यूं तो किसानों के लिए कचरी एक खरपतवार है किंतु टमाटर का विकल्प कचरी ही है। वहीं टोमाटो केचप भी टमाटर का विकल्प बन गया है। केचप 200 रुपये तक मिल जाता है जिसे कई दिनों तक टमाटर की जगह काम में लेते हैं।  अंग्रेजी दवाओं से परेशान मरीज भी देशी फल एवं सब्जियों का सहारा लेने लगे हैं जिनमें कचरी भी एक है। बिना खाद व पीड़कनाशी के ये फल लगने के कारण टमाटर व निम्बू का विकल्प बनता जा रहा है। टमाटर 80 रुपये तो नींबू 200 रुपये किलो मिल रहे हैं। ऐसे में गृहिणियां टमाटर की जगह सब्जी बनाने में कचरी एवं केचप का प्रयोग कर रही हैं। कुछ तो टमाटर की जगह सब्जी में भी टमाटर का सोस डाल रही हैं।
 क्या कहते हैं किसान-
किसान कृष्ण कुमार, योगेश कुमार, अजीत कुमार आदि का कहना है कि जब बाजार में टमाटर एवं नींबू महंगे हो तो इसका विकल्प जरूरी है। खेतों में कचरी अपने आप पैदा होती है जिसे हर प्रकार की सब्जी में प्रयोग किया जा रहा है जिसमें टमाटर डाले जाते हैं।
सब्जी विकेे्रताओं रमेश, नरेश एवं कृष्ण कुमार ने बताया कि उनकी दुकानों पर कचरी की मांग है किंतु किसान अपने खेतों से कचरी तोड़कर ला रहे हैं। कचरी का स्वाद भी बेहतर है और टमाटर का विकल्प भी बन रहा है। मजबूरी भी ऐसा करवा रही है।
गृहणियों आशा, अनीता, धापा, शकुंतला आदि ने बताया कि टमाटर की जगह रसोईघर में अब कचरी आ गई है। इससे बजट भी नहीं डगमगा रहा है और स्वाद भी बेहतर बन रहा है।
क्या कहते हैं डाक्टर एवं वैद्य-
क्षेत्र के आयुर्वेद के जानकार वैद्य श्रीकिशन करीरा, डा. अजीत शर्मा फिजिशियन ने बताया कि कचरी में विटामिन-सी के अलावा कई अन्य विटामिन एवं खनिज लवण मिलते हैं। पेट के रोगों के लिए कचरी दवा का काम करती है और सब्जी को भी स्वादिष्ट बनाती है।
फोटो कैप्शन 02:खेतों में मिलने वाली कचरी।
साथ में श्रीकिशन वैद्य एवं डा. अजीत शर्मा


सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, केस दर्ज
**************************************************************
***********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना क्षेत्र के गांव कोटिया बस स्टैंड के पास हुए सड़क हादसे में रेवाड़ी जिले के गांव नाहड़ निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। शुक्रवार देर रात गांव नाहड़ निवासी इंदर सिंह महेंद्रगढ़ स्थित अपनी टेक्टर रिपेयरिंग की दुकान से बाइक द्वारा अपने गांव लौट रहा था। कोटिया बस स्टैंड के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।









रात को जमकर बरसे बादल, हुई 20 एमएम वर्षा
-बाजरे की फसल को होगा लाभ, भरा गंदा पानी, मई-जून में हुई 105 एमएम वर्षा
**************************************************************
***********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना क्षेत्र में रविवार की देर रात को 20 एमएम वर्षा हुई। कनीना क्षेत्र में 25 मई को 22 एमएम, 1 जून को 16 एमएम वर्षा हुई। तत्पश्चात 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर 14 एमएम वर्षा हुई थी। एक जुलाई को 17 एमएम वर्षा हुई और अब 6 जुलाई की रात को 20 एमएम वर्षा हुई है। इस समय बाजरे की फसल लहलहा रही है। परंतु होलीवाला जोहड़ के पास सड़कों पर दूर दराज तक गंदा जल फैल गया है। कुछ घरों में भी गंदा जल घुस गया है। यूं तो किसानों ने 25 मई के बाद बाजरे की बिजाई कर दी थी किंतु कुछ किसानों ने 1 जून को वर्षा के बाद बीजाई की है। अब बाजरे की फसल में आब आ गई है।
कनीना नगर पालिका नहीं दे रही ध्यान-
कनीना के चर्चित होलीवाला जोहड़ की न तो पैमाइश हुई है और न ही गाद निकाली गई है जिसके चलते मानसून के वक्त घरों में गंदा जल घुसने की पूरी संभावना बन गई है। कुछ लोग तो अभी से कहने लग गए हैं कि इससे बेहतर तो नगरपालिका प्रशासक था जो समस्याओं का समाधान कर देता था।
किसान खुश-
किसान सूबे सिंह, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार, रामानंद आदि ने बताया कि अब बाजरे की फसल बेहतर होने की संभावना है। वर्ष 1995 में क्षेत्र में भारी वर्षा हुई थी तथा जिला महेंद्रगढ़ में बाढ़ जैसी स्थित बन गई थी अब तक वैसी वर्षा नहीं हुई है।अब बेहतर फसल होने के आसार बन गए हैं। बाजरा और कपास की खड़ी फसल में रौनक आ गई है।
 पूर्व कृषि वैज्ञानिक डा. देवराज यादव ने बताया कि वर्षा से फसलों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि इस समय करीब 20,000 हेक्टेयर पर बाजरा उगाया गया है। वर्षा का  फसलों के लिए अमृत साबित होगा।
 बाजरे का एमएसपी बेहतर-
कनीना व्यापार मंडल के उप प्रधान रविंद्र बंसल ने बताया कि बाजरे का एमएसपी 2775 रुपये क्विंटल रखा गया है। बेहतर भाव होने से किसानों का रुझान बाजरे की ओर अधिक रहा है।
फोटो कैप्शन 01: खेतों में खड़ी बाजरे की फसल।



No comments: