Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Tuesday, July 8, 2025


 



चोर साहब के कारनामे -18
दूसरे का नुकसान करके है खुश चोर साहब
***********************************************************
*********************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना के लेखक डा होशियार सिंह विश्व रिकार्डधारक के प्लाट से चोर साहब अनेकों चोरियां कर ले गया। चोर साहब बेशर्म एवं निकृष्ट है। चह दूसरे का बुरा करके हमेशा प्रसन्न होता है। उदाहरण के तौर पर गाड़ी अपने द्वार पर खड़ी करके दूसरे के द्वार पर करता है ताकि दूसरे का नुकसान हो। ऐसी सोच वाले व्यक्ति को डूब मरना चाहिए। कुछ लोग लेखक से मिले और उन्होंने बताया कि वे कभी अपने वाहन बस स्टैंड के पास खड़े करते थे किंतु चोर साहब उनके वाहनों की हवा निकाल देता था। जो इंसान किसी की रोटी रोजी के वाहन की हवा निकालकर कष्ट देता हो वह चोर साहब घटिया से घटिया प्रवृत्ति का कहलाएगा।




चाय शरीर के लिए घातक-अनुभव
काली चाय छोड़ देनी चाहिए


रिटायर्ड कर्मचारी संघ का हड़ताल को पूर्ण समर्थन -धर्मपाल शर्मा
***********************************************************
*********************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज।
रिटायर्ड कर्मचारी संघ  हरियाणके  प्रदेश सचिव धर्मपाल शर्मा, जिला प्रधान  घनश्याम  शर्मा  ने  संयुक्त ब्यान में बताया की रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित अखिल भारतीय राज्य सरकार पेंशनर्स फेडरेशन ने हड़ताल का संपूर्ण समर्थन क्यों किया है शर्मा ने बताया कि  हम हड़ताल का समर्थन इसलिए कर रहे हैं की हमें चाहिए आठवें वेतन आयोग के लाभ। वित्त विधेयक 2025 मे 31 दिसंबर 2025 तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को आठवें वेतन  वेतन आयोग से मिलने वाले लाभो से वंचित कर दिया गया है। हमें 2006 के बाद  लगे कर्मचारी भाई-बहनो के लिए  चाहिए पुरानी पेंशन क्योंकि विभिन्न विभागों में काम कर रहे  साथियों जिन्हं हटा दिया गया उनको समायोजित करवाना और तमाम कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाना है।
हमें जनसंख्या के अनुपात में नए पद सृजित करवाने और क्योंकि हमें सभी खाली पदों पर स्थायी भर्ती चाहिए ताकि काम का बोझ कम हो और  हमारे आने वाले  बेरोजगार बच्चों को रोजगार मिल सके।
क्योंकि हम नहीं चाहते कि सार्वजनिक विभागों का निजीकरण हो और 50 साल की उम्र में सेवानिवृत्त कर दिए जाएं ।क्योंकि हमें चाहिए आठवां वेतन आयोग, 18 प्रतिशत डीए का बकाया एरियर ब्याज सहित,  हमारे कर्मचारी भाई-बहनो को 10-20-30 प्रतिशत के हिसाब से दिलवाने के लिए।
हमें चाहिए समयबद्ध  एलटीसी व मेडिकल भत्ते मे बढ़ोतरी व कैशलेस मेडिकल।
 हम रोजगार को बचाना चाहते हैं क्योंकि लडऩा हमारा अधिकार है।हम चाहते हैं कि हरियाणा में 5000 स्कूल व उनके पद बंद ना हों। टीचर्स को अधिकतम-मल्टिपल प्रयोग का संसाधन ना मानकर सिर्फ पढ़ाने दिया जाए। शिक्षा-स्वास्थ्य के लिए किसी को, किसी भी स्तर पर कोई भी भुगतान ना करना पड़े।
 आप भी चाहते हैं यह सब तो आइए, 9 जुलाई की हड़ताल को पूर्ण समर्थन, सहयोग करे।


हेरिटेज स्कूल के विद्यार्थियों का हरियाणा खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में हुआ छात्रों का चयन
***********************************************************
*********************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज।
उपमंडल कनीना में स्थित हेरिटेज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहनपुर के दो विद्यार्थियों का हरियाणा खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में  रजत पुत्र प्रदीप कुमार व हर्ष पुत्र कृष्ण कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों का चयन हुआ बच्चों की कड़ी मेहनत और लगन से जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में बच्चों ने सफलता पाई इस उपलब्धि पर विद्यालय के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने बच्चों को बधाई दी और उन्हें हमेशा प्रगति पथ पर रहने के लिए प्रेरित किया इस  उपलक्ष्य पर विद्यालय में हर्ष उल्लास का माहौल बना हुआ है बच्चे एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मना रहे हैं इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के सीईओ कैलाश शर्मा , मनीष कुमार, डायरेक्टर खुशीराम शर्मा, प्रधानाचार्य कृष्ण सिंह, सीनियर को-आर्डिनेटर सुरेंद्र कुमार, जूनियर कोआर्डिनेटर सुमन तथा समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 03: अव्वल रहे विद्यार्थी।


आवास योजना की किस्त न मिलने का रोष
***********************************************************
*********************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज।
जिला के अनेक गांवों के गरीब, किसान, मजदूर, दलित, अनुसूचित तथा पिछड़ा वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त न मिलने के कारण उनके घरों का निर्माणाधीन कार्य अधूरा पड़ा है। इस संबंध में बहुजन समाज पार्टी के नेता प्रमुख समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट ने राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन से पीडि़त लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त तत्काल जारी करने की मांग की है।
   अतरलाल ने कहा कि उन्हें जिला के भोजावास, गोमला, नौताना, अगिहार, राता, कारिया, महासर, खारीवाड़ा, सलीमपुर, खेड़ी, तिगरा, सागरपुर, बिहाली आदि अनेक गांवों के लोगों से शिकायत मिली है कि उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए मिलने वाली दूसरी किस्त नहीं मिली है। जिसके कारण उनके निर्माणाधीन घर अधूरे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योग्य लाभार्थियों को घर बनाने के लिए तीन किस्तों में पैसे दिए जाते हैं। लाभार्थियों को एक किस्त तो मिल चुकी है जिससे उन्होंने नींव तथा दिवारें तो बना ली परन्तु दूसरी किस्त मिलने में हो रही देरी के कारण घर निर्माणाधीन कार्य अधर में लटक गया है। बरसात के मौसम में उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। अतरलाल ने चेतावनी दी है कि 15 दिन के अंदर पीडि़त लाभार्थियों को दूसरी किस्त जारी नहीं की तो बहुजन समाज पार्टी जिला स्तर पर आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने जिला प्रशासन से अभियान चलाकर 15 दिन के अंदर सभी लाभार्थियों को दूसरी किस्त जारी करने की मांग की है।


मुख्य सड़क मार्ग पर पेड़ न हटाये जाने से रोष
- हो रही है दुर्घटनाएं
***********************************************************
*********************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना-महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग पर 152-डी तक अनेक पेड़ सड़क किनारे पड़े हैं जिनको विभाग ने अभी तक नहीं उठाया है। जिसके चलते दुपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
 डा. अजीत कुमार शर्मा, नरेश कुमार, सुनील कुमार आदि ने बताया कि ये पेड़ गत दिनों आई आधी से गिरे थे किंतु पेड़ों को नहीं उठाये जाने से दुर्घटनाएं आम बन गई है। दोपहिया वाहन चालक इनकी चपेट में आ रहे हैं। अभी तक कई व्यक्ति चोटिल हो चुके हैं परंतु सौभाग्य से किसी की जान नहीं गई है। ऐसे में लोगों ने मांग की है कि इन पेड़ों को अभिलंब हटाकर सड़क मार्ग को साफ सुथरा किया जाए ताकि आवागमन में परेशानी न आए और लोग दुर्घटनाओं से बच सके।
 फोटो कैप्शन 01: सड़क के किनारे पड़े हुये पेड़






एक माह में करीब 20 दिन भरा रहता है सड़क मार्ग पर गंदा पानी
-नगर पालिका की कार्य करने की गति धीमी
***********************************************************
*********************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना का होलीवाला सड़क मार्ग जो सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है, पर एक माह में करीब 20 दिन गंदा जल भरा रहता है। चार बंूदे वर्षा की होने पर भी यह मार्ग अवरुद्ध हो जाता है, गंदा पानी भरा खड़ा मिलता है। सबसे बड़ी समस्या है कि कोई वैकल्पिक मार्ग नजर नहीं आता जिसके चलते गंदे पानी के अंदर से ही लोग अपने दैनिक कार्य करने को बाध्य हैं। एक और जहां नगर पालिका बनने के बाद लोगों को आस हुई थी कि अब इस गंदे पानी का स्थायी समाधान हो जाएगा किंतु नगर पालिका इसका कोई समाधान नहीं कर पाई जबकि स्वास्थ्य हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने इस जोहड़ की गाद निकालने एवं पैमाइश करने की बात कही थी किंतु करवाई गई परिणाम यह है कि वर्ष भर लोग इस गंदे पानी की परेशानी की मार झेलते रहते हैं और यह सड़क मार्ग पुन: निर्मित किया गया था किंतु अब यह फिर से जर्जर होने के कगार पर पहुंच गया है। इसका गंदा पानी नगर पालिका जब तक निकलवाती है तब तक वर्षा हो जाती है। ऐसे में अब लोग नगर पालिका की ओर देख रहे हैं कि कब इस गंदे पानी से निजात दिलवाया जाएगा।
 फोटो कैप्शन 02: होली वाला जोहड़ पर सड़क मार्ग पर भरा गंदा जल


No comments: