चोर साहब के कारनामे-24
भोले भाले इंसानों का इस दुनिया में काम नहीं*******************
*************************************************************
***************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना के लेखक, पत्रकार, साहित्यकार, शिक्षाविद के के प्लाट से चोर साहब ने समय-समय पर हजारों रुपये के गमले, तीन ट्राली पत्थर, बिजली के उपकरण तथा कृषि के यंत्र आदि चोरी कर लिए गए। इस दौरान किसी को कानों कान तक भी नहीं पता चल पाया। एक बार चोरी करने वाले को पकड़ा भी किंतु चोर भाग निकला। आस-पड़ोस की कई लोगों की ईंट, पत्थर चोरी हो गए। कहने को चोर साहब बहुत शातिर है परंतु किसी ने किसी दिन जरूर फिर से पकड़ में आ जाएगा।
उधर लेखक जैसे भोले वाले इंसानों के लिए इस दुनिया में कोई जगह नहीं क्योंकि कोशिश करने के बाद भी वह चोर पर काबू नहीं कर पाया। ऐसे में एक मूवी 1960 में आई थी- तू नहीं और सही जिसमें असद भोपाली ने एक बहुत सुंदर गीत लिखा था कि भोले भाले इंसानों का इस दुनिया में काम नहीं, कोई न पूछे उनको भैया जिनके पल्ले दाम नहीं।
लेखक होशियार सिंह ने चोर साहब को पकड़ा भी परंतु अधिक प्रमाण अभाव में कुछ नहीं कर पाया क्योंकि हर जगह रिश्वतखोरी का जमाना है और भोले भाली इंसानों को इस दुनिया में वैसे भी काम नहीं है। उधर चोर साहब अति शातिर, बदमाश, झूठा, फरेबी, चरित्रहीन, राक्षस प्रवृति का है, इसलिए हर जगह बच निकलता है। ऐसे में चोर साहब को पकड़वाना सरल कार्य नहीं है परंतु इस कार्य को सरल बनाने के लिए लेखक ने प्लाट पर एक कैमरा लगा दिया गया है दो कैमरे जल्द ही लगाये जा रहे हैं ताकि चोर साहब किसी न किसी रूप में एक ने एक दिन कैमरे में कैद हो जाएगा। तत्पश्चात लोगों के सामने चोर साहब को सबके सामने लाया जाएगा तब तक लेखक पर यही गीत लागू होता है कि -भोले वाले इंसानों का इस दुनिया में काम नहीं........ लेखक होशियार सिंह सदा कर्मठ, दूसरों का हित करने वाल तथा सेवा में रत रहे हैं यही कारण है कि नहीं तो किसी से झगड़ा मोल लेना चाहता और नहीं किसी को कष्ट देने की आदत परंतु उल्टे चोर साहब है लोगों की निगाहों से बच निकलते हैं। यह तो आने वाली लेखक की पुस्तक चोर साहब में उसका नाम फोटो सभी प्रकाशित की जाएगी। तब तक सभी से निवेदन है की पुस्तक पूर्ण होने का इंतजार करें।
तीज उत्सव को लेकर होती है पतंगबाजी
-छतों पर वो मारा वो काटा का पड़ता है शोर सुनाई
*************************************************************
***************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना में 27 जुलाई के तीज उत्सव की शुरूआत हो गई है। इस मौके पर मेले का आयोजन भी किया जाता है।
कनीना में हरियाली तीज के पर्व के दृष्टिगत घेवर की मिठाई खाने की रिवाज है। उधर हरियाली तीज के दिन पूरा दिन पतंगबाजी का शोर सुनाई पड़ता है। छतों पर युवा, बच्चे एवं बुजुर्ग वो मारा, वो काटा करते रहे। जहां पतंगबाजी के लिए बहुत से लोग पतंग उड़ाने व पतंग की डोर को काटने का मजा लेते है तो कुछ कट कर जाने वाले पतंग का लुत्फ उसे दूर से पकड़कर लाने में उठाने में खुश हैं। शहरी क्षेत्र में पतंगबाजी में तेजी आ गई है। बाजारों में दुकानों पर पतंग एवं डोर ही नजर आती है। युवा हो या बच्चा अपनी छतों पर सुबह शाम पतंगबाजी करता है। जिस दिन स्कूलों की छुट्टी होती है उस दिन तो बच्चे अपने घरों की छतों से नीचे ही नहीं आते हैं।
मेलों का आयोजन-
हरियाली तीज पर विभिन्न गांवों में मेले लगते हैं। कनीना में इस पर्व पर तीज मेला लगता है। नगरपालिका के पास इस मेले का आयोजन लंबे समय से होता आ रहा है।
घेवर की मिठाई-
तीज पर्व से एक दिन पूर्व सिंधारा पर्व आता है जब घेवर आदि की मिठाई बांटकर खाई जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह प्रथा सिर चढ़कर बोलती है।
किसानों के लिए विशेष है पर्व-
यह पर्व किसान भी मनाते है क्योंकि फसल लहलहाने लग जाती है। लहलहाती फसल को देखकर किसान प्रसन्न होते हैं। इस बार फसल में देरी हो गई है। अधिकांश किसानों ने बीजाई कर रखी है। किसान सूबे सिंह, योगेश कुमार, रोहित कुमार, राजेंद्र सिंह आदि ने बताया कि अब फसल लहलहाने लगी है। फसल के दृष्टिगत ही यह पर्व हरियाली तीज पर्व मनाया जाता है।
लुप्त हो गई हैं पींग--
वास्तव में इस दिन पींग पर झूलने की प्रथा है। वैसे तो पूरे सावन माह में ही पींग पर झूला जाता है किंतु इस दिन विशेष आकर्षण का केंद्र पींग होती है। अब तो पींग का प्रयोग कम होता है जा रहा है। कमला, शकुंतला, नीलम आदि ने बताया कि एक वक्त था जब हर घर में पींग डाली जाती थी जिस पर विशेषकर नव विवाहित दुल्हन को झुलाया जाता था।
पतंगों के लड़ते हैं पेच--
अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में दो प्रकार की पतंग हवा में उड़ाई जाती है। एक पतंग के पूंछ होती है दूसरी बगैर पूंछ की होती है। बगैर पूंछ की पतंग को पतंगबाजी के एक्सपर्ट जन ही लुत्फ उठा सकते हैं किंतु पूंछ वाली पतंग को छोटे बच्चे तक हवा में उड़ाकर लुत्फ लेते हैं। इन पतंगों के पेच लड़ाए जाते हैं। हरियाली तीज के दिन तो दिनभर डीजे पर संगीत चलता रहा और छतों पर कई कई बच्चे इक_े होकर पतंगबाजी करते देखे गये। अभी से ही पतंग उड़ाने का शोर होने लगा है जो दिनोंदिन बढ़ता जाएगा।
फोटो कैप्शन 02: कनीना में छतों पर पतंग उड़ाते बच्चे।
03: पतंग की खरीददारी करते बच्चे
04: तीज पर्व पर लहलहाती फसल निहारता किसान
बाजार में घेवर की भरमार
-तीज एवं सिंधारा पर्व पर खाये जाते हैं जमकर
*************************************************************
***************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में 27 जुलाई को हरियाली तीज व 26 जुलाई को सिंधारा पर्व के दृष्टिगत बाजारों में घेवर की मिठाई की धूम मची हुई है। त्योहार पर घेवर का लेनदेन किया जाता है।
एक ओर सिंधारा पर्व पर घेवर की मिठाई का बोलबाला है वहीं तीज पर्व पर पतंगबाजी का बोलबाला है। यूं तो इस सावन माह में उत्सवों की बहार है किंतु तीज पर्व का अपना ही महत्व है।
सिंधारा पर्व पर घेवर की मिठाई का अक्सर लेनदेन होता है। बुजुर्ग सोमदत्त, राजेंद्र सिंह, सुमेर सिंह आदि ने बताया कि सिंधारा पर्व पर विवाहित महिलाओं के परिजन घेवर, बतासे, मिठाई, फल आदि महिला के ससुराल तक पहुंचाते हैं जिसे तीज की कोथली कहते हैं। यह मिठाई आस पास घरों में बांटी जाती है जो याद दिलाता है कि महिला के परिजन उसे आज भी चाहते हैं और याद करते हैं। उधर घेवर बेचने वाले दुकानदार सुनील, राजू, मोनू आदि ने बताया कि कई दिनों से घेवर की मिठाई तैयार की जा रही है और रोजाना बिकती है।
फोटो कैप्शन 01: घेवर की मिठाई।
तीज मेला 27 को
-होंगी विभिन्न दौड़ और कुश्ती
*************************************************************
***************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उप-मंडल के गांव रसूलपुर में 27 जुलाई रविवार को तीज मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न दौड़, कबड्डी एवं वालीबाल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। विस्तृत जानकारी देते हुए आर्य समाज रसूलपुर के सतीश आर्य ने बताया कि 26 जुलाई को 11000 रुपये इनाम वाली वालीबाल शूटिंग, 21000 रुपये वाली हरियाणा स्टाइल कबड्डी, 51 रुपए की 5100 रुपये तक कुश्ती, 10 वर्ष से छोटे बच्चों की दौड़, लड़कियों की दौड़ जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम हो, नौजवानों की दौड़, बुजुर्गों की दौड़, लंबी कूद एवं ऊंची कूद आदि का आयोजन किया गया है। कूद और दौड़ प्रतियोगिताओं में पहला इनाम 2100 रुपये तथा दूसरा 1100 रुपये दिया जाएगा जबकि छोटे बच्चों की दौड़ में प्रथम 500 रुपये तथा दूसरा इमाम 300 रुपये का दिया जाएगा।
नारनौल में सीईटी परीक्षा के लिए शटल बस सेवा के रूट निर्धारित
-- महेेंद्रगढ़ व नारनौल में परीक्षा देने वालों के लिए
*************************************************************
***************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। हरियाणा राज्य परिवहन, नारनौल डीपो के जीएम मनोज शर्मा ने बताया कि अनाज मंडी नारनौल तथा बदेरवाल सीटी महेंद्रगढ़ से सीईटी परीक्षा के लिए शटल बस सेवा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
नारनौल की नई अनाज मंडी में बनाए गए अस्थाई बस स्टैंड से निर्धारित रूटों का विवरण : हेल्प डेस्क नंबर - 01282-251947
नारनौल शटल सेवा के रूट:
* रूट नंबर 1 (नारनौल-कोरियावास रोड): संस्कार भारती पब्लिक स्कूल, कोरियावास
* रूट नंबर 2 (नारनौल-महेन्द्रगढ़ रोड): सूरज स्कूल लहरोदा
* रूट नंबर 3 (नारनौल-कुलताजपुर रोड): भारती पब्लिक स्कूल, कुलताजपुर रोड नारनौल; एम.एल.एस. डी.ए.वी, पब्लिक स्कूल कुलताजपुर रोड नारनौल, ओएसिस इंटरनेशनल स्कूल, कुलताजपुर रोड नारनौल
* रूट नंबर 4 (नारनौल-रेवाड़ी मार्ग): सैनी सेकेंडरी स्कूल, रेवाड़ी रोड नियर बस स्टैंड नारनौल, यदुवंशी शिक्षा निकेतन, पटीकरा रेवाड़ी रोड गांव पटीकरा, एस.वी.एन. सेकेंडरी स्कूल, नीरपुर नारनौल, आर.पी.एस. पब्लिक स्कूल, सुराना
* रूट नंबर 5 (नारनौल-हुड्डा सेक्टर 1): सी.एल. पब्लिक स्कूल हुड्डा सेक्टर 1 नारनौल
* रूट नंबर 6 (नारनौल शहर-1): राजकीय महिला महाविद्यालय बहरोड रोड नारनौल, पीएम. श्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहरोड रोड नारनौल, यूरेका पब्लिक स्कूल नियर कडियावाला हनुमान जी मंदिर बहरोड रोड नारनौल
* रूट नंबर 7 (नारनौल शहर-2): राजकीय महाविद्यालय रेलवे रोड नियर हेड पोस्ट ऑफिस नारनौल
* रूट नंबर 8 (नारनौल शहर-3): बाबा खेतानाथ बहुतकनीकी संस्थान पुरानी मंडी नारनौल जयपुर हाइवे, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल नियर मेहता चौक नारनौल
महेंद्रगढ़ शटल सेवा के रूट (बैदरवाल सिटी अस्थाई बस स्टैंड): हेल्पलाइन डेस्क - 01285-222100
* रूट नंबर 1 (महेंद्रगढ़-कनीना रोड): टैगोर पब्लिक स्कूल नियर कैनाल रेस्ट हाउस महेंद्रगढ़
* रूट नंबर 2 (महेंद्रगढ़-अटेली रोड): कपिल विद्या मंदिर, देवनगर (चामधेड़ा) रोड महेंद्रगढ़, मार्डन पब्लिक स्कूल, देवनगर (चामधेड़ा) रोड महेंद्रगढ़
* रूट नंबर 3 (महेंद्रगढ़-कुहरावटा रोड): श्री कृष्णा सेकेंडरी स्कूल कुहरावटा रोड महेंद्रगढ़
* रूट नंबर 4 (महेंद्रगढ़-बुचोली रोड): सूरज स्कूल बुचोली रोड महेंद्रगढ़, सूरज पी.जी. डिग्री कॉलेज बुचोली रोड महेंद्रगढ़
* रूट नंबर 5 (महेंद्रगढ़-डुलाना रोड): सरबती सेकेंडरी स्कूल गौशाला रोड, महेंद्रगढ़, हैप्पी एवरग्रीन स्कूल, डुलाना रोड महेंद्रगढ़
* रूट नंबर 6 (महेंद्रगढ़-दादरी मार्ग): संस्कार भारती डिग्री कॉलेज फार वुमेन पाली महेंद्रगढ़, केंद्रीय विश्वविद्यालय पाली महेंद्रगढ़
* रूट नंबर 7 (महेंद्रगढ़-सतनाली मार्ग): आर.पी.एस. कालेज आफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी बलाना, सतनाली रोड महेंद्रगढ़, राव प्रहलाद सिंह स्कूल सतनाली रोड खातोद महेंद्रगढ़, गुरु कालेज ऑफ एजुकेशन खायरा, महेंद्रगढ़, विजय इंटरनेशनल स्कूल सतनाली रोड बलाना, महेंद्रगढ़।
जिला में दूर-दराज से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए ठहरने की निशुल्क व्यवस्था
-- महेेंद्रगढ़ व नारनौल में परीक्षा देने वालों के लिए
*************************************************************
***************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। प्रदेश में 26 व 27 जुलाई को होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी-2025) परीक्षा के मध्य नजर जिला प्रशासन की ओर से जिला में दूर-दराज से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की गई है।
उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने बताया कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए महेंद्रगढ़ में धर्मशाला, कम्युनिटी सेंटर व रेन बसेरा में परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
इनका ओवरऑल इंचार्ज नगर परिषद के ईओ दीपक गोयल होंगे।
उन्होंने बताया कि यादव धर्मशाला बस स्टैंड रोड नजदीक आईटीआई महेंद्रगढ़, कमला भवन शंकर कॉलोनी, सेठ गोरी दत ख्यालीराम धर्मशाला शंकर कॉलोनी, ओल्ड रामलीला मोहल्ला काली का टिब्बा, लाला बंशीधर जयनारायण धर्मशाला सब्जी मंडी रोड शंकर कालोनी, डा. अंबेडकर भवन नजदीक पीर बाबा मंदिर, सैन समाज धर्मशाला, नजदीक पीर बाबा मंदिर, बाबा जयरामदास भवन मोहल्ला कुमाहारान, पंजाबी धर्मशाला मोहल्ला जवाहर नगर, प्रजापति धर्मशाला डुलाना रोड मोहल्ला कुमाहारान व सेठ मंगतूराम धर्मशाला नजदीक रेलवे स्टेशन महेंद्रगढ़ में ठहरने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि यादव धर्मशाला बस स्टैंड रोड नजदीक आईटीआई महेंद्रगढ़ में ठहरने के लिए धर्मशाला मेंबर अभय राम के मोबाइल नंबर 9416346898 पर फोन कर सकते हैं। इसी प्रकार कमला भवन के लिए सुमित के मोबाइल नंबर 8278065007 पर, सेठ गौरीदत ख्यालीराम धर्मशाला के लिए राजकुमार के मोबाइल नंबर 9416 133793 पर, ओल्ड रामलीला के लिए सुनील यादव के मोबाइल नंबर 9416574193 पर, लाला बंशीधर जयनारायण धर्मशाला के लिए श्याम सुंदर के मोबाइल नंबर 9050090662 पर, डॉ अंबेडकर भवन के लिए पी आर्य के मोबाइल नंबर 9896209691 पर, सैन समाज धर्मशाला के लिए सुंदरलाल के मोबाइल नंबर 9315399572 पर, बाबा जयराम दास भवन के लिए गोपेश मेहता के मोबाइल नंबर 9416053663 पर, पंजाबी धर्मशाला के लिए अश्वनी के मोबाइल नंबर 7015307497 पर, प्रजापति धर्मशाला के लिए रतिराम के मोबाइल नंबर 9467530218 पर व सेठ मंगतूराम धर्मशाला के लिए सुनील गोयल के मोबाइल नंबर 9355515647 पर फोन कर सकते हैं। इसके अलावा महेंद्रगढ़ में किसी भी धर्मशाला, कम्युनिटी सेंटर व रेन बसेरा में ठहरने के लिए नोडल अधिकारी शिव कुमार के मोबाइल नंबर 9399675280 पर फोन कर सकते हैं।





No comments:
Post a Comment