Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Wednesday, July 2, 2025


 



डूब मरने वाली कहानी--
काम करवाने की सिफारिश करते देखे गए किंतु काम रुकवाने के लिए पहली बार धौंस देते देखे
**********************************************************************
**************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
 यूं तो कहीं भी विकास कार्यों के करवाने एवं विकास कार्यों में गति प्रदान करवाने के लिए लिए लोग मंत्रियों, विधायकों और बड़े-बड़े नेताओं के पीछे लगे रहते हैं ताकि उनका काम जल्दी से जल्दी हो किंतु कनीना में तो उलटी गंगा बहती है। बड़े अफसोस की बात है कि वार्ड एक पार्षद प्रतिनिधि जी-जान करके सड़क निर्माण कार्य करवा रहा है, विकास कार्यों में गहन रुचि रख रहा है परंतु पूर्व प्रधान उसका काम रुकवाने के लिए ठेकेदारों को आदेश दे रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जो बात भविष्य के गर्भ में छुपी है उसको अपना मान रहे हैं। उनका कहना है कि भविष्य में उप-प्रधान उनका बन जाएगा तो विकास कार्य करवाये जाएंगे। अफसोस की बात है कि जिसका कुछ पता ही नहीं उसके बारे में कैसे कहा जाए कि प्रधान उनका बनेगा? अभी तो कनीना में दो गुट है और दूसरा गुट किसी प्रकार से कमजोर नहीं है। ऐसे में उप प्रधान किसका बनेगा यह कहना तो कठिन है किंतु काम रुकवाना और धौंस दिखाना घटिया सोच की बात है। ऐसे व्यक्ति जो काम एवं विकास कार्यों में रुचि रखते हैं उनको तो पूरा सम्मान मिलना चाहिए, आगे लाना चाहिए ताकि वो कनीना के विकास कार्यों को त्वरित गति प्रदान कर सके। किंतु राजनीति कितनी गंदी है इस प्रकरण से स्पष्ट हो गया है। पूर्व प्रधान को शायद कुर्सी का दर्द सताने लगा गया है। भविष्य में वार्उ एक का यह नौजवान प्रधान की कुर्सी की और अग्रसर होगा परिणाम जिसकी कुर्सी छीनती नजर आए वह उल्टे सीधे काम करता है। ऐसा व्यक्ति भविष्य में प्रधान बनने लायक है जो विकास कार्यों में अपने बल पर इतनी तन्मयता से करवा रहा है। ऐसे व्यक्ति को तो प्रधान बनने का भविष्य में मौका भी मिलना चाहिए ताकि कनीना को चमका सके।
यह भी सत्य है कि कनीना के विनाश करने में कुछ गिने-चुने लोग शामिल है। एक तो वह जो कभी सरकार के साथ नहीं चलते और अपनी चलाने के चक्कर में कनीना को पीछे धकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ते आये। एक वो अपनी मैं दिखाने के लिए कनीना के कुछ कार्य होने थे उनमें अडंग़ा डाल देते हैं। उदाहरणतया कनीना में करोड़ों रुपये का कान्ह सिंह पार्क बस स्टैंड के पास बनना था अगर बन जाता तो इस क्षेत्र के लिए लाभ होता। लोग वहां आराम करते, दूसरा अभ्यास/एक्सरसाइज करते और सभी कार्य आसानी से वहां संपन्न हो जाते। वहीं  कनीना की 52 एकड़ जमीन कौडिय़ों के भाव दे दी थी। परिणाम आज तक कनीनावासी भुगत रहे हैं। अब तो लगता है कि कनीना के अच्छे दिन अभी कोसों दूर हैं।


चोर साहब की कारनामे-13
 बिजली का सामान चोरी कर लिया और प्लाट मालिक का किराया तक नहीं देकर गए
**********************************************************************
**************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना निवासी डा. होशियार सिंह विश्व रिकार्ड धारक के प्लाट से जहां चोर साहब ने समय-समय पर तीन ट्राली पत्थर, मंढ़ी की ईंट आसपास ईंटें, अनेकों गमले चोरी कर लिए परंतु चोर साहब के कारनामों पर नजर डालें जो पिछले समय में किये हैं वो आज भी चर्चित हैं। एक उदाहरण जो कभी से लोगों की जुबान पर है।  बिजली से संबंधित समान चोरी करने का है। एक प्लाट को कुछ वर्ष पूर्व कर्मियों ने किराए पर लिया जिसमें उन्होंने बिजली का सामान रखा था क्योंकि उसे समय चारदीवारी नहीं थी, रात को रखवाले रखवाली करते। कभी इधर-उधर हो जाते। उस प्लाट मालिक का प्लाट करीब चार माह के लिए किराये पर लिया और रातोंरात वो सामान उठाकर भाग खड़े हुए। प्लाट के मालिक का किराया भी ले भागे। जब प्लाट मालिक को पता लगा कि बिजली विभाग के कर्मचारी अपना सामान रातों-रात ले भागे तो प्लाट मलिक उन तक पहुंचे और किराया मांगा। उन्होंने प्लाट मालिक से कहा कि हमें पहले ही नुकसान हो गया है। प्लाट मालिक ने पूछा कि नुकसान क्या हो गया? उन्होंने बताया कि उनका बहुत सा बिजली का सामान एवं उपकरण किसी ने चोरी कर लिया? मालिक ने कहा कि उनके विरुद्ध पुलिस में मामला क्यों नहीं दर्ज करवाया? कर्मियों ने बताया कि चोर साहब बिजली के उपकरण और सामान चोरी कर ले गया। तो प्लाट मालिक ने कहा कि तुम्हें मालूम है कि चोर साहब चोरी कर ले गया तो उसके विरुद्ध मामला दर्ज करवाओ और हमारे प्लाट का किराया तो दे दो। उन्होंने कहा कि हम बहुत दुखी है ,भारी नुकसान में गए और हम चोर साहब के विरुद्ध मामला इसलिए नहीं दर्ज करवाते कि लोग क्या कहेंगे? हम रखवाली करने में कहीं चुक गए इसलिए चोरी हुई है। आखिरकार दोषी चोर साहब नहीं रखवाले माने जाएंगे। ऐसे में वह प्लाट के मालिक का किराया भी बगैर दिये भाग खड़े हुए। आज तक प्लाट का मालिक उस घटना को याद कर लोगों से बताते फिर रहे हैं। अफसोस होता है कि चोर साहब कभी से ऐसा अंजाम देते आ रहे हैं।







एनीमिया मुक्त भारत अभियान को लेकर आंगनवाड़ी कर्मियों  को दिया प्रशिक्षण
**********************************************************************
**************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
 महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले उन्हानी केंद्र में आज  एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास विभाग की सीनियर सुपरवाइजर मनीषा यादव ने की। सुपरवाइजर मनीषा यादव ने कहा कि किशोरावस्था के दौरान बेहतर शारीरिक और मानसिक विकास से स्वस्थ जीवन की आधारशिला तैयार होती है। मनीष यादव ने बताया कि किशोरियों में खून की कमी भविष्य में सुरक्षित मातृत्व के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। 10 से 19 वर्ष तक की किशोरियों और गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली दी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कोरोना संकट काल में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया था। आंगनबाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर किशोरियों को आयरन की गोली का वितरण कर रही है। मनीष यादव सुपरवाइजर ने एनीमिया व इसके लक्षण के बारे विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि एनीमिया एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जो कार्यक्षमता पर विपरीत प्रभाव डालती है। किशोरियों की बेहतर स्वास्थ्य को लेकर कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया हमारे केंद्र के अधीन माध्यमिक विद्यालयों में किशोरियों को दवा खिलायी जाती है तथा विद्यालय नहीं जाने वाली किशोरियों को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दवा दी जाती है। इस दौरान नांगल मोहनपुर  कोका इसराना चेलावास रसूलपुर गाहड़ा की आंगनवाड़ी वर्कर उपस्थित रही
फोटो कैप्शन 02: जानकारी देते हुए सीनियर सुपरवाइजर मनीष यादव



सुंदरह गाव में हरियाली की ओर कदम, युवाओं ने पेश की अनूठी मिसाल
**********************************************************************
**************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
 पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनुकरणीय पहल करते हुए भाईचारा युवा संगठन सुंदरह ने गांव में 600 पौधों का सफलतापूर्वक पौधरोपण किया। यह कार्यक्रम गांव खाली पड़ी पंचायती भूमि पर चलाया गया, जिसमें नीम, पीपल, पापड़ी, इमली आदि विभिन्न प्रकार के वृक्षों का चयन किया गया।
इस संगठन के युवा सदस्यों ने न केवल खुद पौधे लगाए, बल्कि ग्रामीणों को भी जागरूक किया कि कैसे पौधों की देखभाल करनी है। संगठन का मानना है कि हर पौधा, जीवन की एक नयी सांस है।
भाईचारा युवा संगठन समय-समय पर गांव में कई सामाजिक गतिविधियां आयोजित करता रहा है, जिनमें साफ-सफाई अभियान, नशा मुक्ति जागरूकता, खेल टूर्नामेंट और कैरियर गाइडेंस शामिल हैं। यह संगठन ग्रामीण युवाओं में जागरूकता और नेतृत्व की भावना को प्रोत्साहित कर रहा है।
संगठन के सदस्यों द्वारा बताया गया की, हमारा उद्देश्य सिर्फ पौधरोपण नहीं, बल्कि गांव के विकास में युवाओं की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करना है। आने वाले समय में हम और भी सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियां चलाएंगे।
गांव के बुजुर्गों और महिलाओं ने भी इस पहल की सराहना की और युवाओं को प्रोत्साहित किया। यह प्रयास न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सामूहिक जिम्मेदारी का भी प्रतीक है।
फोटो कैप्शन 03: पौधारोपण करते युवा




जलभराव व सीईटी-2025 को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी ने की डीसी के साथ वीसी
-जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला में 27 पंपसेट उपलब्ध
**********************************************************************
**************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज जल भराव तथा सीईटी परीक्षा-2025 को लेकर राज्य के सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। जिला महेंद्रगढ़ की तरफ से उपायुक्त डा. विवेक भारती ने इन दोनों विषयों पर रिपोर्ट दी।
इस मौके पर डीसी ने जल निकासी के लिए उपलब्ध संसाधनों और जिले भर में नालों की सफाई में हुई प्रगति का ब्योरा प्रस्तुत किया।
इसके बाद उपायुक्त ने अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि रिहायशी क्षेत्र में बारिश के दो-तीन घंटे के अंदर-अंदर पानी की निकासी हो जानी चाहिए।
उन्होंने बताया कि जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला में कुल 27 पंपसेट उपलब्ध हैं। इनमें से 19 सिंचाई विभाग, 6 शहरी स्थानीय निकायों और 2 जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग के हैं।
जिले की जल निकासी प्रणाली के संबंध में उन्होंने बताया कि कुल शहरों में लगभग 49 किलोमीटर लंबी नाले व नालियों में से 43.5 किलोमीटर की सफाई की जा चुकी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की शेष हिस्से को 10 जुलाई तक पूरा कर लिया जाए।
उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीवरेज की साफ सफाई अच्छी तरह से करवाई जाए। शहरों में कहीं भी सीवरेज का ढक्कन टूटा हुआ या खुला हुआ नहीं रहना चाहिए।
उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी के लिए पंप खरीदें।
अंडरपास में जल भराव के संबंध में उपायुक्त ने बताया कि इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बारिश के दौरान तुरंत प्रभाव से जल निकासी का इंतजाम करें।
इसके अलावा डीसी ने निकट भविष्य में होने वाली सीईटी परीक्षा-2025 के मद्देनजर शिक्षा विभाग तथा अन्य विभागों को अभी से पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एडीसी सुशील कुमार, कनीना के एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह, नगराधीश मंजीत कुमार तथा डीएसपी हरदीप सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।





भगत सिंह बने श्रीकृष्ण गौशाला के प्रधान
-राम सिंह ने दिया त्यागपत्र
**********************************************************************
**************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
श्रीकृष्ण गौशाला कनीना की आम सभा का आयोजन किया गया राम सिंह पूर्व प्रधान ने स्वेच्छा से अपना त्यागपत्र दिया उसके उपरांत इस सभा में सर्व समिति से श्री कृष्ण गौशाला की  नई कार्यकारिणीका गठन किया गया जिसमें भगत सिंह कनीना को सर्वसम्मति से श्री कृष्ण गौशाला का प्रधान चुना गया एवं नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। नई कार्यकारिणी आगामी 2 वर्ष तक निरंतर अपना कार्य सुचारु रूप से करेगी। भगत सिंह प्रधान गौशाला व कार्यकारिणी सुचारु रूप से करेगी।  आम सभा में यह भी निर्णय लिया गया की गौशाला के सभी सदस्य अनाज , चारा व चंदा इक_ा करने में कार्यकारिणी के साथ मिलकर सभी गौ सेवा ,गौ रक्षक एवं सदस्य सहयोग करेंगे और रुचि लेकर इस श्रीकृष्ण गौशाला का कार्य सुचारु रूप से और श्रेष्ठ गौशाला बनाने में तन मन धन से सहयोग करेंगे। चुनाव के उपरांत धर्मेंद्र भडफ़ ने 11000 रुपये व दमन यादव आर्य ने 11000 रुपये दानस्वरूप नकद भेंट किये। भगत सिंह ने 1.51 लाख रुपये मौके पर ही दान दिये। उल्लेखनीय है कि भगत सिंह ने अब तक इस गौशाला को 40 लाख रुपये के करीब दान दे चुके हैं। वहीं नौ बोर करवा चुके हैं। विभिन्न गौशालाओं में भी दान देने के अतिरिक्त बोर करवा चुके हैं। उनका कहना है कि वे इस गौशाला को आधुनिक गौशाला बनाएंगे और इस गौशाला का नाम हरियाणा में सर्वोपरि हो, ऐसी कामना है।
फोटो कैप्शन : भगत सिंह प्रधान



समस्या बनता जा रहा है पोलीथिन
-सैकड़ों वर्षों तक नहीं होती खत्म
विश्व प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस-03 जुलाई
**********************************************************************
**************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
 पोलीथिन समस्या बनता जा रहा है। वर्षों तक भी पोलीथिन धरती से नष्ट नहीं होती हैं और जोहड़, तालाब, नहर एवं पानी के अन्य स्रोतों को तो खराब करती ही हैं वहीं गायों की मौत एवं वायु प्रदूषण में इनका अहं योगदान रहा है।
  विगत दो दशकों में तो इसका प्रयोग बढ़ता ही जा रहा है। सूक्ष्म जीव खाकर इनको मिट्टी का अवयव नहीं बना सकते हैं और ऐसे में समस्या बनकर उभर रही हैं। सरकार ने विगत समय में जन जागरूकता का अभियान चलाकर गांवों और शहरों में दुकानदारों पर जुर्माना किया गया किंतु आंशिक सफलता से अधिक कुछ नहीं हुआ। किसी वक्त जब पोलीथिन की खोज हुई उस समय इसे वरदान माना जाना लगा किंतु जब इसके दुष्परिणामों का ज्ञान हुआ तब इससे बड़ा अभिशाप कोई नहीं रहा है। पोलीथिन जिसके अनेकों दुष्प्रभाव पर्यावरण पर पड़ते हैं। पोलीथिन एक कार्बनिक यौगिक है जिसमें इथीन की लंबी शृंखला बनाई जाती है।
एक दुकानदार से चलकर यह घर के कूड़े कचरे से होता हुआ पानी तक चला जाता है। यहां तक की नहरों एवं बारिश के द्वारा बहकर समुद्रों तक चला जाता है। समुद्री जीवों,गायों के पेट में जाकर उनके पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाता है। मौत का कारण भी बनता है। गांवों के जोहड़, खेतों में पुराने घरों में, कुरडी में तथा घरों के आस पास बस बहुरंगी पोलीथिन ही दिखाई पड़ती है। आसानी से उपलब्ध एवं वजन में सबसे हल्की होने के कारण इसका प्रयोग बढ़ता ही जा रहा है। सब्जी हो या घरेलू सामान, पानी हो या भोजन के पैकेट, मिठाई हो या अन्य सामान बस पोलीथिन ही प्रयोग किया जाता है। शौच को जाने वाले बोतल की बजाय इसे ही प्रयोग करने लग गए।
पर्यावरण को बचाने के लिए मुहिम चलाने वाले  का कहना है कि ये पोलीथिन जलाने से वायु बहुत अधिक दूषित होती है और कार्बन डाइआक्साइड बढ़ जाती है वहीं धरती पर सैकड़ों वर्षों तक पड़ी रहकर भी नही गल पाती। अगर पोलीथिन की फैक्ट्रियों पर ही प्रतिबंध लगा दिया जाए तो कैसे इनका प्रचलन होगा।
---रविंद्र कुमार
पोलीथिन बहुत हानिकारक पदार्थ है जो नदियों, झीलों और सागरों में पानी को दूषित करती है, मिट्टी में कभी नष्ट नहीं होती,वर्षों से जमीन में दबी रहती है। हर वर्ष भारी मात्रा में कचरा इक_ा हो जाता है। परंतु उनका कहना है कि पोलीथिन निर्माता कंपनियों पर प्रतिबंध हो। ताकि क्षेत्र में कहीं उपलब्ध नहीं हो सके और लोग मजबूरन कपड़े के थैले प्रयोग करें।
  --कुलदीप बोहरा
पोलीथिन घातक है किंतु युवा पीढ़ी को समझाना होगा कि कपड़े के थैले प्रयोग करें। पुराने समय से बुजुर्ग कपड़े के थैले प्रयोग करते आ रहे हैं जिनमें डाला गया सामान भी सुरक्षित रहता है और पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है किंतु युवा पीढ़ी घर से कपड़े के थैले ले जाना बुरा मानती है।
-- राजेंद्र सिंह
  फोटो कैप्शन 01: कनीना के नालों में पड़े पोलीथिन।
साथ में रविंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह,कुलदीप बोहरा


कनिष्क चौहान का गांव धनौन्दा में होगा नागरिक अभिनन्दन
**********************************************************************
**************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
प्रजा भलाई संगठन के तत्वावधान में आगामी अगस्त माह में भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी  कनिष्क चौहान का गांव धनौन्दा में नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा।
  अतरलाल एडवोकेट ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि अभी  कनिष्क चौहान भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड में पांच एकदिवसीय सीरीज और दो टेस्ट मैच खेलने के लिए गए हुए हैं। भारत की अंडर 19 में उनका चयन होना सम्पूर्ण दक्षिणी हरियाणा के लिए गौरव की बात है। जुलाई माह में मैच चलेंगे उसके बाद जब टीम इंडिया अगस्त माह में भारत लौटेगी तो कनिष्क चौहान से समय लेकर अभिनंदन समारोह की तारीख घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभिनंदन समारोह को लेकर युवाओं में उत्साह है। पूर्व चेयरमैन एवं सरपंच रतन सिंह, किशनपाल सिंह तंवर, सुनील शर्मा, राकेश यादव और आकाश दीवान की पांच सदस्यीय समिति बनाई गई है जो अभी से अभिनंदन समारोह की तैयारियों में जुट गई है।


कालम
मेरा हक








**********************************************************************
**************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
अगर बिजली का नया कनेक्षन लेना हो तो दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की साइट पर जाकर नये कनेक्षन का आवेदन कालम को दबाये। सभी मांगी गई जानकारी प्रदान करें। इस दौरान आधार कार्ड, परिवार पहचानपत्र, फोटो, जिस जगह पर नया कनेक्षन चाहिए उसके कागज/आईडी आदि सहित आवेदक की फोटो लगेगी। सभी जानकारी प्रदान करने के पश्चात निर्धारित फीस आनलाइन भरी जानी है। इसके बाद संबंधित कार्यालय में फाइल अपने आप पहुंच जाएगी और चंद दिनों में ही नया कनेक्षन मिल जाएगा। घर जगमग हो जाएगा।

No comments: