जमकर बरसे बादल, हुई 17 एमएमए वर्षा
-बाजरे की फसल में आई आब, जगह जगह भरा गंदा पानी, मई-जून में हुई 85 एमएम वर्षा
*********************************************************************
*****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में मंगलवार को 17 एमएम वर्षा हुई। कनीना क्षेत्र में 25 मई को 22 एमएम, 1 जून को 16 एमएम वर्षा हुई। तत्पश्चात 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर 14 एमएम वर्षा हुई थी। नौतपा के प्रारंभ और अंत में भी वर्षा हुई थी। इस समय बाजरे की फसल लहलहा रही है। परंतु होलीवाला जोहड़ के पास सड़कों पर दूर दराज तक गंदा जल फैल गया है।कुछ घरों में भी गंदा जल घुस गया है।
यूं तो किसानों ने 25 मई के बाद बाजरे की बिजाई कर दी थी किंतु कुछ किसानों ने 1 जून को वर्षा के बाद बीजाई की है। अब बाजरे की फसल में आब आ गई है।
कनीना नगर पालिका के कारण बदहाल-
कनीना के होलीवाला जोहड़ की न तो पैमाइश हुई है और न ही गाद निकाली गई है जिसके चलते मानसून के वक्त घरों में गंदा जल घुसने की पूरी संभावना बन गई है। कुछ लोग तो अभी से कहने लग गए हैं कि इससे बेहतर तो नगरपालिका प्रशासक था जो समस्याओं का समाधान कर देता था। कालरवाली जोहड़ की गाद निकालने का काम भी अधर में अटक गया है। गाद छांटने के बाद वर्षा का पानी भर गया है। निचले स्थानों तथा गड्ढों में पानी भर गया है। किसान सूबे सिंह, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार, रामानंद आदि ने बताया कि अब बाजरे की फसल बेहतर होने की संभावना है।
वर्ष 1995 में क्षेत्र में भारी वर्षा हुई थी यद्यपि 1995 जैसी बारिश अभी तक नहीं हुई है।
अब बेहतर फसल होने के आसार बन गए हैं। बाजरा और कपास की खड़ी फसल में रौनक आ गई है।
पूर्व कृषि वैज्ञानिक डा. देवराज यादव ने बताया कि वर्षा से फसलों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि इस समयकरीब 20000 हेक्टेयर पर बाजरा उगाया गया है वर्षा का फसलों के लिए अमृत साबित होगा। किसानों ने इस समय अपने खेत की निराई कर रखी है। बाजरा बड़ा हो गया है जिनको पानी की जरूरत थी। पानी की पूर्ति होने से फसलों में आब आ गई है। किसान अपनी फसलों को देखकर खुश नजर आये। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की भूमि बालू प्रधान है जो जल्दी पानी को सोख लेती है। इसलिए चाहे अधिक वर्षा भी होगी तो किसानों के लिए लाभ होगा।
बाजरे का एमएसपी 2775-
कनीना व्यापार मंडल के उप प्रधान रविंद्र बंसल ने बताया कि बाजरे का एमएसपी 2775 रुपये क्विंटल रखा गया है। बेहतर भाव होने से किसानों का रुझान बाजरे की ओर अधिक रहा है।
फोटो कैप्शन 05 व 6: कनीना में वर्षा का सड़कों पर भरा गंदा जल
07: खेतों में खड़ी बाजरे की फसल।
बिना ढक्कन की पाई टंकियां, दो को दिया नोटिस, मच्छरों से पनपने के तरीके बताये
-लार्वा पनपने की संभावना
।*********************************************************************
*****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।। उन्होंने बताया कि मई-जून माह मलेरिया माह के रूप में मनाया जाता है। इस माह में मलेरिया फैलने की संभावना ज्यादा होती है।
शीशराम और सुनील कुमार ने 2 वाटर बाडी को चेक किया जिसमें लार्वा मिलने की संभावना है। टंकियां रखी मिली जिनके ढक्कन नहीं थे। जहां लार्वा पाये जाने की संभावना थी। अगर नोटिस की पालना नहीं की जाती तो 2000 चालान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पानी के बर्तनों को ढककर रखें, अपने घर के आस-पास पानी जमा न होने दे, पानी से भरे गड्ढों को मिट्टी से भरवा दे, खड़े पानी को मिट्टी का तेल या काला तेल डाल दे। पूरी बाजू के कपड़े पहने, सोते समय मच्छरदानी प्रयोग करें, पुराना सामान जैसे खाली बर्तन, डब्बे, टायर, ट्यूब , पोलीथिन के लिफाफे खुले में न फेंके ताकि बरसात का पानी इनमें इक_ा होकर लार्वा न पनपे, सप्ताह में एक दिन ड्राई डे मनाये, बुखार होने पर अपने नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पर आवश्यक जांच करवाये।
फोटो कैप्शन 02: बिन ढक्कन की पानी की टंकियां चेक करते हुए स्वास्थ्य कर्मी।
प्रदेश के सभी सरकारी विभागों बोर्ड निर्गमन के रिटायर्ड कर्मचारी पेंशन विधेयक 2025 के विरोध में 15 जुलाई को जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे
*********************************************************************
*****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज। प्रदेश के सभी सरकारी विभागों, बोर्ड व निगमो के रिटायर्ड कर्मचारी पेंशन वित्त विधेयक 2025 के विरोध में 15 जुलाई को जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय ट्रेड यूनियन्स व कर्मचारी फेडरेशनों के आह्वान पर होने वाली 9 जुलाई की देशव्यापी
हड़ताल के समर्थन का एलान किया।
रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स फेडरेशन की जिला महेंद्रगढ़ की आम सभा आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान घनश्याम शर्मा ने की और मां संचालन जिला सचिव रोशन लाल निंबल ने किया बैठक में राज्य प्रधान मास्टर वजीर सिंह राज्य महासचिव रतन जिंदल और राज्य प्रदेश सचिव व हीरालाल, मामन राम, शेर सिंह, राम महल, राममेहर, मनोहर लाल आदि उपस्थित थे धर्मपाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के बाद धर्मपाल शर्मा ने बताया कि रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा जिला महेंद्रगढ की इकाई ने राज्य प्रधान वजीर सिंह के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय राज्य सरकार पेंशन फेडरेशन का उपाध्यक्ष बनने पर महेंद्रगढ़ में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया जिला कार्यकारिणी ने राज्य प्रधान वजीर सिंह राज्य सचिव रतन जिंदल को फूल मालायें पहना करक स्वागत किया। आम सभा को संगठन के राज्य प्रधान वजीर सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए पेंशन विधेयक को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। क्योंकि इसके तहत 31 दिसंबर 2025 तक रिटायर होने वाले कर्मचारियों को आठवे वेतन आयोग के मिलने वाले लाभो से वंचित कर दिया जाएगा। इसलिए केंद्र व प्रदेश के लाखो पेंशनर्ज मिलकर इस विधेयक को वापिस लेने तक मिलकर संघर्ष करेंगे। इसके लिए फेडरेशन ने देशभर में निरंतर आंदोलन का एलान कर दिया है जिसके तहत जिला प्रदर्शनों के बाद 17 सितंबर को दिल्ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया जाएगा। क्योंकि यह रिटायर कर्मचारियों के बुढ़ापे के सहारे पर हमला है। बढ़ती महंगाई व महंगे इलाज से पेंशनर्ज पहले ही परेशान थे ऊपर से सरकार के इस फैसले ने पेंशनर्ज को अंदर तक हिलाकर रख दिया है। असल में इस विधेयक के जरिए सरकार 65, 70, 75 साल की उम्र पर पेंशन बढ़ोतरी की मांग को जड़ से ही खत्म करना चाहती है। वजीर सिंह ने प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव से हुई बातचीत बारे भी विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने उम्र बढऩे पर पेंशन बढ़ोतरी, दस साल के बाद कम्यूटेशन की रिकवरी पर रोक, फेमली पेंशनर को एलटीसी, मेडिकल भत्ता बढ़ाने व केशलेस मेडिकल सुविधा लागू करने पर तर्को के साथ अपनी मांगो पर पक्ष प्रस्तुत किया। अधिकतर मांगो पर विचार करने बारे कहा गया। रेल व हवाई यात्रा में छूट के लिए केंद्र सरकार को लिखने तथा तीन लाख रुपए तक फैमिली पेंशन लेने वालो से वृद्ध सम्मान भत्ता की रिकवरी नहीं की जाएगी इसका आश्वाशन जरूर दिया गया है। बैठक को राज्य महासचिव रतन जिंदल, राज्य प्रेस सचिव, धर्मपाल शर्मा जिला प्रधान घनश्याम शर्मा, महेन्द्र सिंह यादव खण्ड प्रधान महेन्द्रगङ, सुवालाल खण्ड प्रधान नारनौल, छोटेलाल यादव खण्ड प्रधान नांगल चोधरी, ओमप्रकाश दायमा, शेरसिंह यादव पूर्व प्रधान हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, कौशल यादव जिला प्रधान सर्वकर्मचारी संघ, महेन्द्र बोयत राज्य सचिव सर्वकर्मचारी संघ, किरोङी सैनी, दुलीचन्द शर्मा जिला प्रधान वरिष्ठ नागरिक संगठन, खण्ड प्रधान अटेली ने संबोधित किया। अंत मे राज्य प्रधान, महासचिव, प्रेस सचिव को जिला कार्यकारिणी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिला कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से शेरसिंह, ओमप्रकाश दायमा, पूर्व प्रधान पूर्णचन्द को जिला कार्यकारिणी का सलाहकार बनाया। बैठक मे ताराचंद, बाबूलाल, रामस्वरूप, समर सिंह, बंसी सिंह, सूबे सिंह, लक्ष्मीनारायण, भारत भूषण वालिया, यादराम, राजेंद्र सिंह, राहुल, रामकिशन, मनोहर लाल आदि सैकड़ों रिटायर्ड कर्मचारी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 04: बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं गणमान्य जन
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में प्रवेश प्रक्रिया के आवेदन जारी
*********************************************************************
*****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज। जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में सत्र 2026-27 में कक्षा छठीं के लिए प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन पत्र की प्रक्रिया जारी है। जो विद्यार्थी छठी कक्षा में दाखिला लेना चाहते हैं वो एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं । अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 है । इस संबंध में जानकारी देते हुये प्राचार्य प्रभारी धर्मेन्द्र आर्य ने बताया कि अभ्यर्थी जिला महेन्द्रगढ़ के किसी भी सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवीं में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अध्ययनरत होना चाहिए एवं जिले का स्थायी निवासी होना चाहिए । अभ्यर्थी का आधार कार्ड जिला महेन्द्रगढ़ का हो, अभ्यर्थी ने किसी भी सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा तीसरी एवं चौथी में पूर्ण शैक्षणिक सत्र में अध्ययन किया हो तथा उत्तीर्ण होना चाहिए । अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच होना चाहिए । किसी भी परिस्थिति में कोई भी अभ्यर्थी दूसरी बार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य नहीं होगा। परीक्षा की तिथि 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) है ।
पुलिस अधीक्षक ने भालखी में रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं
*********************************************************************
*****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज। पुलिस अधीक्षक ने भालखी कनीना में रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं।
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत गांव भालखी कनीना में ग्रामीणों की पुलिस से संबंधित शिकायतें सुनीं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने गांव के गणमान्य नागरिकों और आम जनता के साथ खुलकर बातचीत की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से महिलाओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने महिलाओं की व्यक्तिगत और सामाजिक समस्याओं को जानने की कोशिश की और उन्हें महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एसपी ने महिलाओं को निर्भीक होकर अपनी समस्याओं को पुलिस के समक्ष रखने के लिए प्रेरित किया और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि हर एक महिला स्वयं को डायल 112 पर कॉल कर रजिस्टर कराए और सफर के दौरान कभी भी असहज महसूस करे तो डायल 112 की ट्रिप मानिटरिंग सिस्टम का लाभ उठाए। इसके तहत सफर के दौरान आपको तब तक ट्रैक किया जाता रहेगा, जब तक आप अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच जाते। एसपी ने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर जिले भर में सादे वस्त्रों में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया हुआ है, जो मनचलों पर कार्रवाई करती हैं, ऐसे युवकों को पकड़कर उनके माता-पिता के सामने उनकी काउंसलिंग की जाती है ।
एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, नशे को समाज से खत्म करने के लिए सभी का एकजुट होना जरूरी है, सब मिलकर ही नशे को जड़ से खत्म कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान में भागीदार बन अच्छा कार्य करने वाले सरपंचों को पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया है। उन्होंने अपील की कि गांवों में ना तो किसी को नशा करने दें और ना ही नशा बेचने दें।
फोटो कैप्शन 03: रात्रि ठहराव में पुलिस शिकायतें सुनते हुए
भगत सिंह बने श्रीकृष्ण गौशाला के प्रधान
-राम सिंह ने दिया त्यागपत्र
*********************************************************************
*****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज। श्रीकृष्ण गौशाला कनीना की आम सभा का आयोजन किया गया राम सिंह पूर्व प्रधान ने स्वेच्छा से अपना त्यागपत्र दिया उसके उपरांत इस सभा में सर्व समिति से श्री कृष्ण गौशाला की नई कार्यकारिणीका गठन किया गया जिसमें भगत सिंह कनीना को सर्वसम्मति से श्री कृष्ण गौशाला का प्रधान चुना गया एवं नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। नई कार्यकारिणी आगामी 2 वर्ष तक निरंतर अपना कार्य सुचारु रूप से करेगी। भगत सिंह प्रधान गौशाला व कार्यकारिणी सुचारु रूप से करेगी। आम सभा में यह भी निर्णय लिया गया की गौशाला के सभी सदस्य अनाज , चारा व चंदा इक_ा करने में कार्यकारिणी के साथ मिलकर सभी गौ सेवा ,गौ रक्षक एवं सदस्य सहयोग करेंगे और रुचि लेकर इस श्रीकृष्ण गौशाला का कार्य सुचारु रूप से और श्रेष्ठ गौशाला बनाने में तन मन धन से सहयोग करेंगे। चुनाव के उपरांत धर्मेंद्र भडफ़ ने 11000 रुपये व दमन यादव आर्य ने 11000 रुपये दानस्वरूप नकद भेंट किये। भगत सिंह ने 1.51 लाख रुपये मौके पर ही दान दिये। उल्लेखनीय है कि भगत सिंह ने अब तक इस गौशाला को 40 लाख रुपये के करीब दान दे चुके हैं। वहीं नौ बोर करवा चुके हैं। विभिन्न गौशालाओं में भी दान देने के अतिरिक्त बोर करवा चुके हैं। उनका कहना है कि वे इस गौशाला को आधुनिक गौशाला बनाएंगे और इस गौशाला का नाम हरियाणा में सर्वोपरि हो, ऐसी कामना है।
फोटो कैप्शन : भगत सिंह प्रधान
चोर साहब के कारनामे-12
किसान की जेली तक उठा ले गया चोर साहब
*********************************************************************
*****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना निवासी डा. होशियार सिंह यादव विश्व रिकार्ड धारक के प्लाट से चोर साहब ने समय-समय पर ईंट, पत्थर, गमले, कृषि के उपकरण और जो कुछ हाथ लगा समय समय पर चोरी कर लिए गये। इधर-उधर घटिया चीज लगी वो फेंक दी, पत्थर आदि दूसरे के खेतों में डाल दिए गये। अच्छा सामान उठा ले गया। धीरे-धीरे चर्चाएं होने लगी है कि किसका क्या सामान उठाया। अब लोग सामने आने लगे हैं और चोर साहब के कारनामों को उजागर करने लगे हैं। चोर साहब ने यूं तो बिजली का सामान, कृषि के उपकरण चोरी करने में किसी को नहीं बख्शा परंतु एक सुंदर उदाहरण किसान का सामने आया है। एक किसान का पुत्र मेरे पास सोमवार को आया और बताने लगा कि चोर साहब के विषय में क्या बताये, घटियापन और नीचता की सभी हदें पार कर रखी हैं। जब मैंने पूछा कि आपके साथ भी कोई वारदात की? उन्होंने कहा कि बड़े दुख के साथ बता रहा हूं कि एक बार मेरे पिता खेत में काम कर रहे थे और जेली से काम कर रहे थे, तभी दोपहर का समय था उन्हें खाना खाने के लिए घर पर जाना पड़ गया। करीब आधे घंटे बाद जब खाना खाकर लौटा तो उसकी जेली गायब मिली। मैंने पूछा कि आप कैसे कह सकते हो कि चोर साहब ही आपकी जेली ले गया? उन्होंने बताया कि आसपास किसी का कोई घर लगता है तो सिर्फ चोर साहब का लगता है। बाकी चोर साहब उस समय पिता के पास मिलने का बहाना करके आया था, बाकी कोई लोग मिलने भी नहीं आया। ऐसे में और कोई हो ही नहीं सकता, यकीनन वही जेली उठा ले गया। मैंने कहा-चलो ठीक है उठा ली होगी और जेली तो कुछ महंगी होगी। उन्होंने कहा महंगी थी। उनको मैंने समझाया की जेली तो महंगी थी परंतु पत्थर तब नहीं छोड़े। जो पत्थर नहीं बख्शता तो चोर साहब जेली को कैसे बख्शेंगे। उन्होंने बताया कि मूकदर्शक बनकर उन्होंने चोर साहब को चोरी करते हुए भी देखा है पर हम बुराई क्यों ले? इसलिए उस समय ओपन में नहीं आए। अब मैं किसी भी अदालत में जाने तो तैयार हूं।
11 से 17 जुलाई तक राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन
-3 को महिला व 4 को पुरुष खिलाडिय़ों का किया जाएगा चयन
*********************************************************************
*****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज। हरियाणा खेल विभाग की ओर से आगामी 11 से 17 जुलाई तक पुरुष व महिला की ओपन कैटेगरी/सीनियर आयु वर्ग के 26 खेलों के लिए राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला में विभिन्न स्थानों पर 3 जुलाई को महिला खिलाडिय़ों व 4 जुलाई को पुरुष खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए कार्यवाहक, जिला खेल अधिकारी नरेन्द्र कुण्डू ने बताया कि बैडमिंटन खेलों के लिए खिलाडिय़ों का चयन रोहताश कॉलेज अटेली में किया जाएगा। क्रिकेट खेलों के खिलाडिय़ों का चयन राजीव गांधी खेल स्टेडियम पाली में किया जाएगा। टेबल-टेनिस, खो-खो, कबड्डी खेलों के खिलाडिय़ों का चयन कोयल पब्लिक स्कूल खटोटी कलां में किया जाएगा तथा वालीबाल खेल के खिलाडियों का चयन पंडित सुरजभान पब्लिक स्कूल खटोटी खुर्द में किया जाएगा। एथलेटिक्स खेल के खिलाडिय़ों का चयन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सतनाली में किया जाएगा। शूटिंग खेल के महिला एवं पुरूष दोनों खिलाडिय़ों का चयन 4 जूलाई को एकलव्य स्पोर्टस एकेडमी नारनौल में किया जाएगा। बॉक्सिंग खिलाडिय़ों का चयन यादव धर्मशाला महेन्द्रगढ़ में किया जाएगा। फुटबाल, हैण्डबाल खेल के खिलाडिय़ों का चयन राजीव गांधी खेल स्टेडियम, छितरौली में किया जाएगा। हॉकी खेल के खिलाडियों का चयन राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में किया जाएगा। तीरंदाजी, बास्केटबाल, स्वीमिंग, फैंसिंग, जिम्नास्टिक, जूड़ों, टेनिस, कुश्ती, वेटलिफटिंग, ताईक्वांडो, क्याकिंग व कैनोइंग, रोइंग, साइक्लिंग, टेबल टेनिस, नेटबाल की टीमों का चयन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस खेल स्टेडियम नारनौल में किया जाएगा। सभी खेलों की महिला वर्ग की खिलाड़ी 3 जुलाई को तथा पुरुष वर्ग के समस्त खिलाड़ी 4 जुलाई को बताए गए स्थान पर प्रात: 6:30 बजे रिपोर्ट करेंगे। सभी खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण-पत्र व दो-दो पासपोर्ट साइज की फोटो एवं फैमिली आइडी साथ लेकर आएं। इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय में आकर जानकारी ले सकते हैं।
नरेश कौशिक खरकड़ाबास बने प्राचार्य
-कनीना मंडी में ग्रहण किया कार्यभार
*********************************************************************
*****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कनीना के मुख्य अध्यापक नरेश कुमार कौशिक ने पदोन्नति के बाद राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी में प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उपस्थित स्टाफ में प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए प्राचार्य नरेश कौशिक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण कार्य करना उनकी प्राथमिकता रही है । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए अपार संभावनाएं हैं तथा प्रदेश सरकार बेहतर व गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्प है तथा सरकार के इसी मिशन को ध्यान में रखकर उत्कृष्ट ज्ञान प्रदान किया जा सकता है । उन्होंने नए विद्यालय में स्टाफ से आग्रह किया कि वे बच्चों की पढ़ाई के लिए कृत संकल्प हो तथा जिम्मेदारी से अपना शिक्षण कार्य करें । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी विश्वेश्वर कौशिक खंड संसाधन समन्वयक दिलबाग सिंह पूर्व खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी सूरत सिंह खोला, वरिष्ठ प्राचार्य अमर सिंह निमोरिया, कनीना गौशाला के प्रधान भगत सिंह यादव, सेवानिवृत्त अध्यापक राम प्रताप,प्राचार्य डा. राजेंद्र कुमार शर्मा, प्राचार्य सुनील खुडानिया , रिटायर्ड हेडमास्टर रतन लाल शर्मा, जसवंत सिंह ,नितिन मुद्गल, एसएमसी पूर्व प्रधान सावित्री देवी, प्रवक्ता नीरज शर्मा , प्रवक्ता स्नेहलता शर्मा,हेमंत वशिष्ठ,प्रवक्ता प्रवीण शर्मा, प्रवक्ता वीरेंद्र यादव ओमप्रकाश सहायक पंकज यादव खंड लिपिक , हेमंत वशिष्ठ, वरिष्ठ अध्यापक कैलाश , बंसल, सुभाष वर्मा ,संदीप कुमार, रूबी देवी, अनीता यादव, राजबाला ,शालिनी प्रधान, कश्मीरी निमल, शीला देवी,राकेश कुमार डीपी तथा बाबूलाल यादव ने नव नियुक्त प्राचार्य नरेश कौशिक को शुभकामनाएं दी तथा विद्यालय स्टाफ की तरफ से उन्हें पगड़ी पहना कर व फूल माला पहना कर उनका अभिनंदन किया तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया । उपस्थित वक्ताओं ने विद्यालय में किए गए उनके सराहनीय योगदान तथा बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए उनकी तारीफ की।
फोटो कैप्शन 01: नरेश कौशिक के प्राचार्य बनने पर सम्मानपूर्वक विदाई देते हुए।









No comments:
Post a Comment