वित्त विभाग एलटीसी निकालने की अनुमति
-पेंशनभांगियों का बजट हो चुका है पास
****************************************************************
**********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। वित्त विभाग पेंशनभोगियों को सत्र 2024-27 का एलटीसी/अवकाश यात्रा रियायत निकालने की अनुमति दे। अभी तक बिल बनने शुरू नहीं हुए जबकि बजट पहले ही पास हो चुका है। जिला महेंद्रगढ़ में सैकड़ों पेंशनभोगी 2024-27 की एलटीसी पाने के लिए लालायित है और सेवानिवृत्त हुये महीनों बीत गए हैं।
सेवानिवृत्त कर्मी महिपाल सिंह, राजकुमार राव, होशियार सिंह पड़तल, नेम सिंह, रामेश्वर दयाल पूर्व प्राचार्य आदि पेशनभोगियों ने वित्त विभाग हरियाणा से मांग की है कि जिनका बजट पास हो चुका है उन्हें एलटीसी निकालने की अनुमति प्रदान करें। अभी तक बिल बनने शुरू नहीं हुए हैं ऐसे में उनकी एलटीसी वित्त विभाग द्वारा पास की जानी है। अगर वित्त विभाग बिल बनाने की अनुमति दे देता है और बिल पास हो जाते हैं तो पेंशनर अपनी एलटीसी का लाभ उठा सकते हैं। विगत एलटीसी सत्र 2020- 2023 तक था जो संपन्न हो चुका है और वर्ष 2024 में सेवानिवृत्त कर्मी अब अपनी एलटीसी पाने के लिए लालायित देखे जा सकते हैं। जून माह में 24 जून से 30 जून तक बिल भी बने और सुस्त बाबू बिल बनाने में नाकाम रहे। पूर्व कर्मियों ने दस जुलाई से ये बिल बनाने की अनुमति देने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि हर चार वर्षों में सभी कर्मियों एवं पेंशनभोगियों को एलटीसी का लाभ दिया जाता है ताकि वे कहीं यात्रा कर सके। वर्ष 2024-2027 सत्र की एलटीसी निकलनी शुरू नहीं हुई है जिसका पेंशनभोगियों में रोष है।
वाह रे डाकघर! विभाग 61500 रुपये ब्याज पर काट लिया 12300 टीडीएस
-उच्चाधिकारियों को, की शिकायत
****************************************************************
**********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। यूं तो डाकघर पर लोग बहुत विश्वास करते हैं, इसलिए पैसा डाकघर में जमा करते हैं लेकिन एक सीनियर सिटीजन ने अपनी पैसे डाकघर में क्या जमा करवाएं कि उन्हें 61500 रुपये ब्याज मिला है जिस पर डाक विभाग में उनका 12300 रुपये टीडीएस काट लिया और 49200 उनके खाते में जमा कर दिये। सीनियर सिटीजन जब डाकघर के अधिकारियों से मिला तो उन्होंने कहा कि आपका खाता आधार कार्ड एवं पैन कार्ड से नहीं जुड़ा हुआ है। इसके बाद सीनियर सिटीजन हांफते हुए सेवा केंद्र पर पहुंचा जहां उन्हें पता लगा कि उनका आधार कार्ड पैन कार्ड से जुड़ा हुआ है। इसकी एक प्रति लेकर कनीना डाकघर के अधिकारियों से मिला तो उन्होंने कहा की 15एच फार्म समय पर जमा नहीं करवाया इसलिए हो सकता है आपका टीडीएस काटा गया हो? किंतु एक बात का जवाब नहीं दे पाये कि सीधा ही 20 प्रतिशत टीडीएस क्यों काट लिया गया। वरिष्ठ नागरिक के 61500 रुपये पर 20 प्रतिशत टीडीएस काटना बेहद अनुचित है जिसको लेकर बुजुर्ग ने उच्च अधिकारियों को इस संबंध में शिकायत कर दी है। अब पता चल पाएगा कि ऐसा क्या कारण रहा कि सीनियर सीटिजन के ब्याज राशि पर 20 प्रतिशत टीडीएस काटा गया।
गुरुओं से लिया जाएगा आशीर्वाद, इसके बाद शुरू हो जाती है कावड़ यात्रा
-कावड़ लाने वाले हुए सक्रिय
****************************************************************
**********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। तत्पश्चात 11 जुलाई से सावन माह लग जायेगा।
गुरु पूर्णिमा के पर्व पर जहां पुराने समय से विधान है कि गुरु करीब 4 महीने एक ही जगह बैठकर ज्ञान की गंगा बहाते हैं और सभी अंधकार दूर कर देते हैं इसलिए गुरु की पूजा की जाती है।
विस्तृत जानकारी देते हुए आचार्य दीपक कौशिक ने बताया की महाभारत के रचयिता कृष्ण द्वैपायन व्यास जिन्हें वेदव्यास भी कहा जाता है, का जन्मदिन इसी दिन हुआ था उन्होंने चारों वेदों की रचना की थी। उन्हें आदिगुरु कहा जाता है इसलिए गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है और इस दिन को व्यास वेद व्यास पूर्णिमा नाम से भी जाना जाता है। भक्ति काल के समय संत घीसा राम जो कबीर दास के शिष्य थे का भी जन्म इसी दिन हुआ था।
गुरु पूर्णिमा के दिन जहां हरिद्वार के गंगा में डुबकी लगाने लाखों लोग पहुंचते हैं। हजारों की संख्या में भक्त हरिद्वार रवाना हो चुके हैं।
विधि विधान से पूर्ण करें गुरु पूर्णिमा पर्व-
मान्यता है कि गुरु पूर्णिमा के ही दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था, यही वजह है कि इस दिन को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार संसार के प्रथम गुरु भगवान शिव को माना जाता है जिनके सप्तऋषि गण शिष्य थे। उसके बाद गुरुओं की परंपरा में भगवान दत्तात्रेय का नाम प्रमुखता से लिया जाता है।
गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु के आशीर्वाद से धन संपत्ति, सुख शांति और वैभव का वरदान पाया जा सकता है. हिन्दू धर्म में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया गया है. माना जाता है कि गुरु का स्थान सर्वश्रेष्ठ होता है। गुरु भगवान से भी ऊपर होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो गुरु ही होता है जो व्यक्ति को अज्ञानता के अंधकार से उबारकर सही रास्ता दिखाता है।
भक्त निजी साधनों से हरिद्वार रचवाना हो चुके हैं। 11 जुलाई को गंगा में डुबकी लगाकर वापस चलेंगे। उधर कांवड़ लाने के लिए भी भक्त रवाना हो रहे हैं।
व्रत करने वालों के लिए शुभ-दीपक कौशिक ने बताया कि सावन के सोमवार को व्रत रखने वालों के लिए शुभ समय होता है। सावन का प्रथम सोमवार 14 जुलाई का होगा तत्पश्चात 21 जुलाई, 28 जुलाई व चार अगस्त को सावन के सोमवार होंगे वहीं सावन कृष्ण त्रयोदशी 22 जुलाई को होगी जब बाघेश्वरधाम पर सबसे बड़ा मेला लगता है।
क्या कहते हैं कांवड़ लाने वाले-
कनीना में सबसे अधिक कांवड़ लाने वाले सुमेर सिंह 71 वर्षीय 44वीं कांवड़ हरिद्वार से लाएंगे। उनका कहना है कि कांवड़ लाकर मन प्रसन्नचित रहता है तथा मनोकामना पूर्ण होती है। उन्होंने कांवड़ लाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
फोटो कैप्शन: दीपक कौशिक एवं सुमेर सिंह
खेड़ी के ओम तंवर को करणी सेना ने गुजरात और राजस्थान का बनाया प्रदेश प्रभारी
****************************************************************
**********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। उप-मंडल के गांव खेड़ी के ओम तंवर को करणी सेना ने राजस्थान व गुजरात का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। जिस क्षेत्र में खुशी की लहर है। करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने आफिशियल लेटर जारी कर के खेड़ी के ओम तंवर को गुजरात व राजस्थान का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। ओम तंवर ने बताया कि करणीसेवा देश के राजपूत समाज को एक सूत्र में जोड़े रखने का कार्य कर रही है। उन्होंने करणी सेना के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया है।
फोटो कैप्शन 09: प्रभारी नियुक्ति पर बधाई देते लोग
बार एसोसिएशन ने मनाया मंत्री आरती सिंह का जन्मदिन
-सेहलंग में भी मनाया जन्मदिन
****************************************************************
**********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना बार एसोसिएशन के सदस्यों ने आज स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार आरती सिंह राव का जन्मदिन लड्डू बाटकर मनाया । हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का जन्मदिन है उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रधान मंजीत यादव, पूर्व प्रधान दीपक चौधरी, रमेश कौशिक, अनिल शर्मा, रघुराज मानपुरा, राकेश मानपुरा, हरकेश ढाणा, नरेश कनीनवाल, विजय कल्शाण सहित अनेक अधिवक्ताओं ने लड्डू बाटकर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान दीपक चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव इलाके के लिए सबको साथ लेकर बेहतर तरीके से कार्य कर रही है और आगे भी हम उम्मीद करते हैं कि इसी तरह से कार्य करती रहेगी। अधिवक्ताओं ने इस अवसर पर लड्डू बाटकर खुशी जाहिर की और उनकी लंबी उम्र की कामना की है।
उधर हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव को जन्म दिवस पर बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी। सेहलंग में आरती सिंह राव स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार का जन्म दिवस केक काट कर धूमधाम से मनाया। इस शुभ अवसर पर मास्टर विजयपाल सेहलगिया, विनीत सरपंच हनुमान सिंह यादव, मंडल महामंत्री कनीना एडवोकेट योगेश आर्य, रामनिवास यादव, जयपाल पंच, वीरपाल सरपंच, विकास सरपंच नौताना, ऋषिराज, अशोक, प्रकाश आर्य, पवन पंच, प्रदीप पंच, टिंकू पंच आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 04: आर एसोसिएशन आरती सिंह राव का जन्मदिन मनाते हुए
फोटो कैप्शन 06: सेहलंग में आरती सिंह राव का जन्म दिन मनाते हुए
जन्मदिन पर गायों को खिलाया मीठा खाना
- लड्डू बांटकर जताई खुशी
****************************************************************
**********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना बस स्टैंड के दुकानदारों ने मंत्री आरती सिंह राव के जन्मदिन को गौशाला में गायों को मीठा खाना खिलाकर मनाया। वहीं उपस्थित लोगों एवं गौशाला प्रबंधक कमेटी आदि को लड्डू खिलाकर खुशी मनाई। इस मौके पर गायों को गुड़, मीठा चार तथा चारा भी भेंट किया। इस मौके पर रूप, रवि कुमार, टीटू गोयल, सुनील सेठ, मनोज गुप्ता, दिनेश, दरियाव सिंह, सोनू पंसारी, गौरी शंकर, पृथ्वी बोहरा, ओम प्रकाश, सत्यनारायण सेठ, संतलाल, सुरेंद्र धनखड़, मुकेश वर्मा, तुलसीराम, लाहड़ी सेठ आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 7: गायों को चार भेंट करते दुकानदार
बीआर आदर्श विद्यालय सेहलंग में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस
-छात्रों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग, विजेताओं को किया गया सम्मानित
अधिकार संवाददाता,कनीना। बीआर आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेहलंग में अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु रचनात्मकता के साथ भाग लिया।
प्रतियोगिता में छठी कक्षा की अनाया ने प्रथम स्थान, हिमांशी ने द्वितीय स्थान, तथा सातवीं कक्षा की खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। छात्रों ने अपने पोस्टर के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त भारत की कल्पना को चित्रों और नारों के माध्यम से जीवंत रूप दिया।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन विद्यालय की उप-प्राचार्या ज्योति भारद्वाज द्वारा किया गया, जबकि आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था एचओडी कपिल की देखरेख में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन हरीश भारद्वाज ने कहा कि आज के युवा यदि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूक बनते हैं, तो भविष्य निश्चित रूप से सुरक्षित और हरित होगा। हमें प्लास्टिक के विकल्पों को अपनाना और समाज को जागरूक करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। विद्यालय ऐसे प्रयासों के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगा। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
फोटो कैप्शन 05: विजेता प्रतिभागियों के साथ खड़े बी आर स्कूल के चेयरमैन हरीश भारद्वाज।
मंत्री का 46वां जन्मदिन मनाया
-21 कन्याओं की 11-11 सौ रुपये की करवाई एफडी
****************************************************************
**********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। आमतौर पर नेताओं का जन्मदिन केक काट कर व ढोल नगाड़े व डीजे बजाकर किया जाता है लेकिन आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी में प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री व अटेली की विधायक आरती सिंह राव का जन्मदिन स्कूली छात्राओं को 11-11 सौ रुपये की फिक्स डिपाजिट करवा कर तथा उन्हें लड्डू खिलाकर मनाया गया यह अनूठी पहल कनीना के नगर पार्षद अधिवक्ता दीपक चौधरी की टीम ने आरती सिंह राव को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की ।
इस मौके पर 21 छात्राओं को 1100- 1100 रुपये की एफडी कराकर सहायता प्रदान की गई जिससे वे अपनी शिक्षा में बेहतरीन ला सके ।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व एडवोकेट दीपक चौधरी ने किया।
इस मौके पर स्कूल प्राचार्य नरेश कुमार कौशिक,भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र, कनीना पंचायत समिति चेयरमैन जयप्रकाश यादव,देवेंद्र उर्फ सोनू कनीना,एडवोकेट केवल सिंह सीहोर, जेपी कोटिया, भरपूर साहब, पूर्व हेड मास्टर वीरेंद्र सिंह,सुंदरलाल सीहोर, व नगर पार्षद प्रतिनिधि नवीन कुमार, नरेंद्र फौजी,देशराज,राकेश कुमार, डा. महेंद्र शर्मा, डॉ धर्म सहित क्षेत्र के आसपास गांवों के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
इस मौके पर केक नही काटा गया बल्कि लड्डू बांट कर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का जन्मदिन आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी में समर्थकों द्वारा मनाया गया। इस मौके पर समर्थकों द्वारा आरती सिंह राव को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके द्वारा किए जा रहे क्षेत्र के बेहतरीन विकास कार्यों के लिए प्रशंसा की गई ।
जन्मदिन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य नरेश कौशिक ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के 46वें जन्मदिन पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी व कहा कि यह अच्छी पहल है इससे गरीब जरूरतमंद विद्यार्थियों को काफी मदद मिलेगी। जिससे विद्यार्थी को आगे शिक्षा ग्रहण करने में सहायक होगी। वही एडवोकेट दीपक चौधरी ने कहा कि आरती सिंह राव स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा का जन्मदिन स्कूल में पहुंचकर मनाया गया। उन्होंने बताया आगे भी वह गरीब व जरूरतमन्द विद्यार्थियों की आर्थिक मदद करते रहेंगे। पंचायत समिति अध्यक्ष जयप्रकाश व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आज स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का 46 वा जन्मदिन एक शानदार नए अंदाज में मनाया गया है तथा इस पहल को आगे भी जारी रखा जाएगा प्रवक्ता प्रवीण शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 01: जन्म दिन पर 21 कन्याओं की 11-11 सौ रुपये की एफडी करवाई
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
-बीपीएल परिवारों को दिये जाने वाले सरसों के तेल का रेट बढ़ाने पर रोष
****************************************************************
**************
********************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। बीपीएल परिवारों को दिये जाने वाले सरसों के तेल का रेट बढ़ाने पर रोष है। इस कड़ी में आज बृहस्पतिवार को बहुजन समाज पार्टी के नेता अतरलाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम प्रेषित ज्ञापन उपमंडल अधिकारी (ना.) कनीना के रीडर को सौंप कर वृद्धि तत्काल वापिस लेने की मांग की।
कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन देने आए बसपा नेता अतरलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार का बीपीएल कार्ड धारकों को दिए जाने वाले सरसों तेल का रेट बढ़ाने का निर्णय गलत तथा गरीब विरोधी निर्णय है। सरकार बीपीएल परिवारों को हर महीने दो लीटर सरसों का तेल चालीस रूपए में देती थी। उसका रेट बढ़ाकर एकदम सौ रुपये करना बीपीएल परिवारों पर कुठाराघात है। इससे प्रदेश के लगभग 46 लाख बीपीएल परिवारों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी और उनका जीना दुभर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एकदम अढ़ाई गुणा वृद्धि बिल्कुल गलत, गैरवाजिब तथा गरीब दलित विरोधी निर्णय है। इसलिए सरकार को तत्काल रेट वृद्धि को वापिस लेना चाहिए और बीपीएल परिवारों को पहले की तरह चालीस रूपए में दो लीटर तेल मुहैया करवाना चाहिए। रीडर ने ज्ञापन को तत्काल सरकार को भेजने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाग सिंह चेयरमैन, कैलाश सेठ, दानसिंह प्रजापत, राकेश यादव, ओपी यादव, प्रशांत तंवर, शेरसिंह, पूर्ण नंबरदार, सोनू, बीर सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 02: उपमंडल अधिकारी (ना.) कनीना के रीडर को ज्ञापन सौंपते बसपा नेता अतरलाल व कार्यकर्ता।












No comments:
Post a Comment