10 दिन रहेंगी ब्लाग की खबरें बंद
-हरिद्वार के लिए कावड़ यात्रा शुरू, चाय पूर्णरूप से छोड़ी जाएगी
************************************************************
*********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना निवासी डा. होशियार सिंह लेखक एवं पत्रकार आगामी 10 दिनों के लिए हरिद्वार/कावड़ यात्रा पर जाएंगे। ऐसे में 10 दिनों तक ब्लाग की खबरें बंद रहेंगी। समाचार आप लोगों तक नहीं पहुंच पाएंगे। 12 जुलाई को यात्रा पर निकलने की संभावना है और 21 जुलाई तक वापस बाघेश्वर धाम से होकर वापस घर आने की संभावना है। कनीना की आवाज ब्लाग बंद रहने के लिए अग्रिम रूप से लेखक क्षमा चाहता है।
चाय को छोड़ा जाएगा-
हरिद्वार यात्रा पर इस बार शरीर की एक बुराई चाय को पूर्ण रूप से छोड़कर आना है क्योंकि चाय बहुत घातक होती है और काली चाय को श्रद्धांजलि देखकर लेखक आएगा। इसके बाद ग्रीन टी, हर्बल टी जो सेहत के लिए लाभप्रद साबित हो सकती है, ऐसी चाय बेशक प्रयोग करेगा। इस बात पर लेखक को बहुत दुख है कि उन्होंने कभी लंंबे समय तक चाय का सेवन किया है। इस दौरान दो साल ग्रीन-टी प्रयोग की है। इस बुराई को अब जड़ से समाप्त किया जाएगा और लेखक अब भविष्य में काली चाय नहीं पिएगा। अपने साथियों से भी निवेदन करेगा कि वह इसके लिए बाध्य नहीं करेंगे।
चोर साहब के कारनामे- 20
-कभी दूसरे की खुशी बर्दाश्त नहीं होती चोर साहब को
************************************************************
*********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना निवासी होशियार सिंह के प्लाट से चोर साहब ने समय-समय पर अनेकों बार ईंट, पत्थर ,गमले, बिजली का सामान और जो कुछ हाथ लगा वह सभी चोरी कर ले गया। उसकी हरकतें और भी नीचता से भरी हुई हैं। सामान उठाकर दूसरे के खेत में डाल देना ताकि और अच्छी चीज उठा ले जाना, कुछ हल्की चीजे उठाकर दूसरे के खेत में या इधर-उधर फेंक देने की आदत है। चाहे वह खुद कितने भी उल्टे सीधे काम करें वो तो सही है पर दूसरे के दरवाजे पर अगर गमला भी रखा मिल जाए तो उसे सुहाता नहीं। उसे देर सवेर तोड़कर जाएगा, अपनी गाड़ी से टक्कर मारने की भी कोशिश करता है। यदि किसी के दरवाजे पर टाइल लगी हुई है तो उनको तोडऩे का प्रयास करेगा, उन पर गाड़ी चढ़ाएगा, ब्रेक लगा ताकि टाइल टूट जाए। चोर साहब की सबसे बड़ी विशेषताएं की अपनी गाड़ी दूसरे के दरवाजे पर खड़ी कर देता है ताकि वहां दूसरे के दरवाजे पर रखे गमले आदि को वाहन तोड़ कर चले जाए। अब तो कांवड़ लाने का समय हो गया है। एक कैमरा लगा दिया गया है दो और जल्द ही लगवा दिये जाएंगे।
12 दिवसीय नव पदोन्नत प्राचार्यों का प्रशिक्षण जारी
-महेंद्रगढ़ में चल रहा है प्रशिक्षण
************************************************************
*********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। शिक्षा विभाग हरियाणा एससीईआरटी व महेंद्रगढ़ डाइट के तत्वावधान में चल रहे 12 दिवसीय नव पदोन्नत 59 स्कूल प्राचार्य का प्रशिक्षण शिविर डाइट महेंद्रगढ़ में जारी है।
नव पदोन्नत प्राचार्यों को संबोधित करते हुए डाइट के प्राचार्य सुनील दत्त ने कहा कि प्राचार्य का पद विद्यालय का सबसे गरिमा पूर्ण पद है तथा इस पद पर रहकर व्यक्ति विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास कर उन्हें राष्ट्रीय विकास की धारा में शामिल कर सकता है।
उन्होंने प्राचार्यों का आह्वान किया कि वह अपनी क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल कर अपने विद्यार्थियों का अधिगम स्तर विकसित करें तभी सही मायने में इस इंडक्शन ट्रेनिंग का उद्देश्य सार्थक होगा।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान ने कहा कि प्राचार्य अपने विद्यालय की छोटी-छोटी कमियां दूर करें ,उनमें सुधार करें तभी विद्यालय का समग्र विकास होगा तथा हमारे विद्यार्थी निजी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों से बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। अतिथियों का स्वागत करते हुए डाइट प्रभारी एवं वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश कुमार टांक ने कहा की प्राचार्य विद्यालय की धूरी हैं तथा एक जवान पर आचार्य स्कूल में आमूल चूल परिवर्तन कर विद्यालय विद्यालय की कायाकल्प कर सकता हैं। क्योंकि प्राचार्य की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण इसलिए है कि विद्यालय की कार्यकाल के लिए वह एक धुरी का कार्य करता है । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम होगा तथा इससे शिक्षा के हर क्षेत्र में चमत्कारी नतीजे देखने को मिलेंगे तथा हरियाणा देश का पहला राज्य है जो नई शिक्षा नीति को सबसे पहले लागू करने वाले राज्यों होगा तथा इसके लिए कौशल विकास के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व कार्य होगा। इस अवसर पर डाइट के अधीक्षक बाबूलाल यादव केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रमोद कुमार, वीरेंद्र सिंह, अरुण कुमार ,डा. राकेश कुमार, सूर्यकांत उपस्थित थे । इस प्रशिक्षण शिविर में जिला भर के 59 प्राचार्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं जिसमें मुख्य बिंदु वेतन निर्धारण, एसीपी मामले, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 सूचना का अधिकार ,2005 आरटीआई , लेखा अधिकारी योगेश कुमार, अनुभाग अधिकारी विकास लांबा, पूर्व गणित विशेषज्ञ मगत राम यादव पूर्व रचना प्रधान वीर सिंह यादव, डा. सुरेंद्र सिंह, नरेश कौशिक, बस्तीराम यादव, शुक्रमपाल समस्त डाइट स्टाफ उपस्थित रहा।
फोटो कैप्शन 05 व 06: डाइट महेंद्रगढ़ में प्रशिक्षण पाते नव पदोन्नत प्राचार्य।
व्हाट्सअप बंद, मेल भेजे
--टेलीग्राम पर देखे ताजा समाचार
************************************************************
*********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना के लेखक एवं पत्रकार डा. होशियार सिंह यादव के दोनों व्हाट्सअप 9416348400 तथा 9306300700 दोनों बंद हैं। ऐसे में समाचार भेजने के लिए मेरा मेल आईडी hsnirban2025@gmail.com ही प्रयोग करें। ताजा समाचार पढऩे के लिए टेलीग्राम पर तथा विडियो के रूप में उपलब्ध रहती हैं।
Facebook-Hoshiar Singh Yadv Kanina
Telegram- Dr Hoshiar Singh Yadav
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने हिसार से की हरियाणा उज्ज्वल दृष्टि अभियान की शुरुआत
-नागरिक अस्पताल नारनौल व स्वास्थ्य केंद्रों में वितरित किए मुफ्त चश्में
************************************************************
*********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने आज नागरिक अस्पताल से जिला स्तरीय राष्ट्रीय अंधत्व एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हरियाणा उज्ज्वल दृष्टि अभियान का शुभारंभ कर फ्री में चश्मे वितरित किए। वहीं स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने हिसार से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसका आनॅलाइन प्रसारण भी प्रसारित किया।
सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अंधत्व एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हरियाणा उज्ज्वल दृष्टि अभियान के तहत जिले भर में 45 वर्ष से ऊपर आयु के नागरिकों तथा स्कूली छात्रों को मुफ्त चश्मे बांटे गए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिला नागरिक अस्पताल नारनौल के अलावा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया। इस दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमों द्वारा स्कूली छात्रों की भी स्क्रीनिंग की गई।
उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों एवं स्कूली छात्रों को निशुल्क नेत्र जांच तथा चश्मे उपलब्ध करवा कर उनकी आंखों को नया जीवन देना है ताकि वे अपने जीवन को सुगम बनाकर देश प्रगति में अपना योगदान दे सकें।
सिविल सर्जन ने कहा कि यह अभियान प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य के प्रति हरियाणा सरकार की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का परिचायक है। सरकार का यह प्रयास निश्चित रूप से समाज के उस वर्ग को लाभांवित करेगा, जिसे अक्सर अपनी आखों की देखभाल के लिए आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
इस मौके पर उप चिकित्सा अधीक्षक डा. विजय डबास, उप सिविल सर्जन डा., नरेन्द्र कुमार व डा. मनीष यादव, नेत्र सर्जन डा. नीरू यादव, नेत्र सर्जन डॉ आकांक्षा यादव के के अलावा अन्य चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 04: कार्यक्रम में मौजूद सीएमओ डा. अशोक कुमार व अन्य चिकित्सक।
एसडी विद्यालय के नन्हे वैज्ञानिक नासा से हुए सम्मानित
************************************************************
*********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। एसडी विद्यालय ककराला के पाच होनहार छात्रों ने एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने बताया कि यश, तेजश कुमार, रजत कुमार , दक्ष , चिराग ने नासा द्वारा आयोजित (आइएएससी) में भाग लिया और असाधारण प्रदर्शन के लिए नासा द्वारा सम्मानित किए गए। इस उपलब्धि को छात्रों ने इनोवेशन इंचार्ज जसबीर जांगिड़ के मार्गदर्शन में हासिल किया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान छात्रों को नासा से वास्तविक अंतरिक्षीय डाटा मिला, जिसकी जांच कर उन्होंने संभावित क्षुद्रग्रहों के संकेत खोजे। आइएएससी एक वैश्विक स्तर पर चलाया जाने वाला शैक्षिक विज्ञान अभियान है। जिसे नासा और अंतरराष्ट्रीय खगोलिय खोज सहयोग द्वारा मिलकर संचालित किया जाता है। जिसका उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को खगोलीय खोजो में भाग लेने का अवसर प्रदान करना है। इसमें प्रतिभागी को असली खगोलीय डाटा उपलब्ध कराया जाता है जिसे वे विशेष साफ्टवेयर के माध्यम से विश्लेषित कर संभावित नए क्षुद्रग्रहों को पहचानने की कोशिश करते है।
इस अवसर पर चेयरमैन जगदेव यादव ने सभी विजेता विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह कि उपलब्धि अपने आप में बड़े गर्व का विषय है। यह विद्यार्थियों अध्यापकों एवं अभिभावकों के सयुंक्त प्रयास का परिणाम है। अत: हमें हमेशा एकाग्रता चित होकर सच्ची लग्न से परिश्रम करना चाहिए। सच्ची लग्न से कर्म करते रहने से ही सफलता सम्भव है। कर्म सर्वोपरि है। प्रत्येक कार्य को आनन्द से पूरा करना चाहिए जिससे काम करने की गति भी बढ़ती है व काम सुंदर तरीके से पूरा होता है।
इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, राजेन्द्र यादव, सी.ई.ओ आर एस यादव, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, सुनील कुमार, जसबीर जागिंड़ व समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित था।
फोटो कैप्शन 03: नासा से पुरस्कृत एसडी स्कूल के विद्यार्थी।
विश्व जनसंख्या दिवस पर करीरा स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
-पेंटिंग प्रतियोगिता द्वारा समझाया जनसंख्या दुष्प्रभाव
************************************************************
*********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज।। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करीरा में राजेश गुप्ता विषय विशेषज्ञ विज्ञान प्रवक्ता डाइट महेंद्रगढ़ की अध्यक्षता विश्व जनसंख्या दिवस का विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने विश्व जनसंख्या दिवस मनाये जाने के कारण, उद्देश्य एवं दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से जानकारी देते बच्चों को जागृत किया। इसके अलावा प्राचार्य रामस्वरूप, फकीरचंद प्रवक्ता, जयप्रकाश अध्यापक, नीलम यादव प्रवक्ता ने भी विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या वृद्धि के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से चर्चा की। शर्मिला यादव ने बच्चों से विश्व जनसंख्या दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन करवाई। इस कार्यक्रम में ममता यादव प्रवक्ता, संगीता यादव प्रवक्ता, मधु यादव प्रवक्ता, विनीता यादव प्रवक्ता, शर्मिला यादव, लताकुसुम, मोनिका यादव, कमलेश, नरेंद्र कुमार बाबू, सतीश कुमार ,अमित यादव आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 01: जनसंख्या दिवस पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता
कावडिय़ों के वाहनों पर डीजे लगाने व बजाने तथा घातक हथियार रखने पर पाबंदी
************************************************************
*********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। जिलाधीश डा. विवेक भारती ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत आज से 23 जुलाई तक जिला में कावडिय़ों के वाहनों पर डीजे लगाने व बजाने पर तथा अपने साथ घातक हथियार लेकर चलने व रखने पर पाबंदी लगाई है।
जिलाधीश ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 जुलाई से 23 जुलाई तक शिव रात्रि पर कावड़ यात्रा एवं मेला शुरू होने जा रहा है। इस दौरान कावडिय़ों द्वारा वाहनों में डीजे अथवा लाऊड स्पीकर आदि लगाकर तेज आवाज में बजाया जाता है, जिससे ध्वनि प्रदूषण व दुर्घटना को बढ़ावा मिलता है।
कांवडिय़ों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 23 जुलाई तक कांवडिय़ों के वाहनों पर डीजे लगाने व बजाने, शस्त्र तलवार, बरछा, कुल्हाड़ी, हाकी, बैट, जेली, चाकू, साइकिल चेन और अन्य वस्तुएं जिन्हें घातक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकने वाला हो, (सिख समुदाय द्वारा रखी जाने वाले धार्मिक कृपाण को छोड़कर) इत्यादि को लेकर चलने व रखने पर प्रतिबन्ध रहेगा।
यह आदेश पुलिस विभाग और अन्य सरकारी कर्मचारी जो ड्यूटी पर होंगे उनके ऊपर लागू नहीं होगा।
उपरोक्त आदेशों की अवहेलना में यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो वह बीएनएस 2023 की धारा 228 के तहत दंड का भागी होगा और अन्य कानूनी प्रावधान जो लागू हो सकते हों।
विश्व मलाला दिवस -12 जुलाई
-शिक्षा को बढ़ावा देने को समर्पित है मलाला दिवस
************************************************************
*********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। मलाला दिवस की यूं तो शुरुआत तालिबान से हुई जब 2012 में स्कूली बस में बंदूक धारी घुस गए और 15 वर्षीय लड़की के सिर में गोली मार दी। लड़की बचने के लिए बाद इन्होंने पूरे ही विश्व में महिला और बच्चियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आवाज उठाई जो आज भी मलाला दिवस के रूप में मनाई जाती है। सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला बनी। इस संबंध में डा. रामानंद यादव पूर्व उप-जिला शिक्षा अधिकारी से बात हुई।
उन्होंने बताया कि मलाला दिवस दुनिया भर में शिक्षा के अधिकारों की वकालत को मान्यता देता है। कितने ही लोग मलाला संगठन से जुड़े हुए हैं ताकि बच्चियों और महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया जाए क्योंकि शिक्षा एकमात्र ऐसा साधन है जो इंसान के को अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाता है। यहां तक की शिक्षित व्यक्ति की हर जगह कद्र होती है। पुराने समय में लोग कम पढ़े लिखे होते थे उस समय भी किसी पढ़े-लिखे की कद्र होती थी क्योंकि पुराने समय से लड़कियों की शिक्षा पर कम बल दिया जाता है रहा है। लड़की के अक्सर 12 से 17 वर्ष की उम्र में स्कूल छोडऩे की अधिक घटनाएं देखने को मिलती है। ऐसे में लड़कियों की शिक्षा पर बल देने के लिए मनाया जाता है। हर देश में विद्यालय छोडऩे की घटनाएं मिलती जिनमें बच्चियों आगे होती है। ऐसे में बच्चियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आज के दिन शिक्षा महंगी होने के कारण भी बच्चे स्कूल छोड़ जाते हैं। राजनीतिक अस्थिरता ,संघर्ष और प्राकृतिक आपदाएं भी बच्चों की शिक्षा को सीमित करती है, प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी, खराब शिक्षा का बुनियादी ढांचा अपर्याप्त सामग्री और बच्चों के घरेलू जीवन से भी शिक्षा की गुणवत्ता का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अगर बच्चों को पर्याप्त भोजन नहीं मिल रहा है तो स्कूल छोड़ जाएंगे। स्कूल जाते समय भी काम कर रहे हैं तो वो शिक्षा पर उतना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे। आज के दिन रोटी रोजी की समस्या होने के कारण भी बच्चे काम पर लगा दिए जाते हैं। जिसके कारण शिक्षा पर ध्यान नहीं दे पाते। बच्चियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
एक और सरकार ने जहां बच्चियों की शिक्षा मुफ्त की हुई है किंतु निजी स्कूलों में जहां बच्चियों का कुछ रुझान देखने को मिलता है भारी फीस देखकर पढ़ाना मुश्किल हो जाता है। सरकार को चाहिए कि अधिक सुविधाएं दें और बच्चियों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें।
फोटो कैप्शन: डा. रामानंद यादव
विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 13 जुलाइ कोर्
-विभिन्न रोगों के जांच के लिए आएंगे डाक्टर
************************************************************
*********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना मंडी लाल शिवलाल धर्मशाला में 13 जुलाई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 तक विभिन्न रोगों की जांच के लिए विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिवर आयोजित किया गया है। विस्तृत जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद के योगेश अग्रवाल ने बताया की हड्डी रोग, स्त्री रोग, सामान्य रोग जांच एवं परामर्श के लिए हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर शिव के. गोयल , हड्डी-जोड़ रोग विशेषज्ञ डाक्टर मनीष वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर अनुपम यादव, सामान्य रोग विशेषज्ञ डा. हर्ष तथा नवजात एवं शिशु बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर विनीत यादव मौके पर हाजिर रहेंगे जो निशुल्क परामर्श एवं बीपी, ब्लड शुगर आदि की जांच करेंगे। वहीं उनका निशुल्क परामर्श देंगे। सेवा भारती उजाला सिग्रस अस्पताल द्वारा यह कैंप आयोजित किया गया है।
चरखी दादरी-अलवर रेलमार्ग को अविलंब शुरू करने की मांग
-कनीनावासी चाहते हैं जल्द काम शुरू हो
************************************************************
*********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना होते हुए अलवर को जाने वाले रेलमार्ग को लेकर जहां विगत वर्ष 2022 में लोगों में उत्साह देखने को मिला था जिसके बाद मांग बलवती होती जा रही है।। यदि चरखी दादरी से अलवर वायां कनीना रेलमार्ग बन जाता है तो निश्चित रूप से कनीना का विकास होगा। एक ओर जहां कनीना को कोसली रेलमार्ग से जोड़े जाने की वर्षांे से गतिविधियां चल रही हैं वहीं चरखी दादरी से अलवर वायां कनीना रेलमार्ग को लकर निशानदेही आदि का कार्य भी विगत वर्ष चला था। क्षेत्र में भारी खुशी देखने को मिली थी क्योंकि ऐसा होने से कनीना खास रेलवे स्टेशन एक जंक्षन बन जाएगा जिससे अभी तक जो ट्रेन नहीं रुकती वो भी रुकने लग जाएंगी। कनीना के महेश कुमार, सुनील कुमार, रवि कुमार, महेंद्र कुमार, सूबे सिंह आदि ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस रेलवे मार्ग को अविलंब बनाया जाए तथा कनीना को कोसली रेलमार्ग से भी जोड़ा जाए।
सावन के सोमवार व्रत के लिए होते हैं बेहतर
************************************************************
*********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। सावन के सोमवार व्रत के लिए बेहतर माने जाते हैं। किसी भी भक्त को 15 सोमवार के व्रत करने चाहिए। ये विचार पंडित दिनेश जोशी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि 11 जुलाई से सावन शुरू हो चुका है और। सावन में माह मदमाने वाला होता है।
सोमवार को शिवभोले की विधि विधान से पूजा अर्चना करनी चाहिए। शिवभोले कम से प्रसन्न हो जाते हैं और जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि भक्त अपने घरों में भी इष्टदेव को विधि विधान से याद कर सकता है। उन्होंने कहा कि जहां सावन माह में अधिक बारिश होती है, भगवान भोले को विशेष रूप से याद किया जाता है। इसलिए भगवान भोले की प्रार्थना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोमवार का व्रत शुरू करने वालों के लिए सावन मास ही सबसे बेहतर होता है। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु की पूजा अर्चना की जाती तत्पश्चात सावन शुरू हो जाता है। इस बार सावन माह में पांच सोमवार आएंगे तो सबसे बड़ी खुशी की बात है। यूं तो पूरे सावन माह में शिव भोले को याद करना चाहिए लेकिन समय रहते हुए सावन में व्रत जरूर करना चाहिए और सावन माह में आने वाली माह शिवरात्रि के दिन व्रत रखा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि 14 जुलाई के बाद 21 जुलाई, 28 जुलाई और 04 अगस्त को सोमवार रहेगा। सावन माह में जयकारे लगते रहते हैं और शिव को याद किया जाता है। उन्होंने बताया कि चार माह तक श्री हरि शयन के लिए चले जाते हैं और पूरे ब्रह्मांड में शिव का राज शुरू हो जाता है। ऐसे में भी शिव आराधना सबसे बेहतर होती है। यूं तो पूरे ही विश्व में सबसे अधिक पूजे जाने वाले देव शिव भोले हैं। ऐसे में शिव की विधि विधान से पूजा करनी चाहिए। इससे तन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।








No comments:
Post a Comment