Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Saturday, December 26, 2020

 










दो दिवसीय कबड्डी चैंपियनशिप संपन्न
*********************************
************************************
***************************************

कनीना। कनीना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विगत दिनों से चली आ रही कबड्डी चैंपियनशिप शनिवार को संपन्न हो गई। आर्यवर्त नामक संस्था द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में इस प्रतियोगिता के साथ साथ दौड़ का आयोजन भी किया था।
 एकेडमी के संचालक अमरजीत ने बताया कि 1600 मीटर दौड़ में कृष्ण प्रथम स्थान, सुमित दूसरे स्थान तथा अंकित तीसरे स्थान पर रहा। 1500 मीटर दौड़ में कृष्ण प्रथम व सुमित द्वितीय स्थान पर रहा, 3 हजार मीटर दौड़ में रोहित प्रथम व सतीश दूसरे स्थान पर रहा वहीं पांच हजार मीटर दौड़ में जितेंद्र प्रथम व अंकित दूसरे स्थान पर रहा। वहीं कबड्डी में 8 टीमों ने भाग लिया अंतिम खेल बहरोड़ और आर्यवर्त के बीच चला जिसमें बहरोड़ की टीम प्रथम रही। दूसरे स्थान पर हरियाणा की आर्यवतर् की टीम रही। प्रथम को 5100 रुपये मेडल आदि दिया गया वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 2100 रुपये दिये गये। इस मौके पर राजकुमार यादव, प्राचार्य लाल सिंह, रमन शास्त्री आदि मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 10: अव्वल रही टीम के कप्तान को सम्मानित करते पदाधिकारी :फोटो अमरजीत संचालक


मोटे और बड़े टायर की साइकिल पा रही है प्रसिद्धि  

*******************************************
 कनीना। कोरोना और पेट्रोल की महंगाई की मार के चलते अब मोटे टायर यहां तक कि मोटरसाइकिल से भी बड़े टायरों की साइकिल प्रसिद्ध हो रही है जिसमें 21 गेयर है।
वैसे साइकिल बनाने वाली कंपनियों ने इलेक्ट्रिक साइकिल निकाल दी हैं किंतु बड़े एवं मोटे टायरों की साइकिल से जहां एक्सरसाइज करने में युवा वर्ग आगे आ रहे हैं वहीं इसको देखकर मोटरसाइकिल का आभास होता है। साइकिल विक्रेता सुरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने 100 रुपये की साइकिल का दौर भी देखा था और वर्तमान दौर 20,000 रुपये तक की साइकिल भी देखी है। उन्होंने बताया कि बैट्री की साइकिल तो इससे भी महंगी है परंतु गियर तथा पैरों से चलने वाली साइकिल अच्छी खासी ख्याति अर्जित कर रही है। युवा आकर्षित हो रहे हैं।
 विभिन्न प्रकार की भर्तियों में शामिल होने वाले युवा वर्ग अपनी सेहत को बनाने में इस साइकिल के प्रति रुझान बढ़ा रहे है। सुरेश कुमार का कहना है कि वे विगत 40 सालों से साइकिल सुधारने एवं साइकिल का काम करते आ रहे हैं। उन्हें लोगों को सेहत बांटने में आनंद आता है।
फोटो कैप्शन 11:मोटे एवं बड़े टायर की साइकिल दिखाते सुरेश कुमार

अलविदा 2020
कोरोना महायोद्धा के रूप में उभरे हैं सतीश जेलदार
-2000 लोगों को प्रतिदिन के हिसाब से 2 माह खाना खिलाया और उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक छुडवाया
********************************************************
***************************************************

 कनीना। कोरोना काल तत्पश्चात लाकडाउन का नौ माह का कठिन समय गुजरा है जिसमें हर इंसान को कुछ न कुछ कष्ट झेलना पड़ा है। परंतु इस अवधि में कनीना के सतीश जेलदार ने एक जेम(हीरे) के रूप में उभरकर पूरे प्रदेश में नाम कमाया।
कनीना पालिका के प्रधान सतीश जेलदार कोरोना महायोद्धा के रूप में उभर कर सामने आए। जिन्होंने 22 मार्च से लगातार प्रतिदिन 2000 लोगों को खाना खिलवाया तथा 17 मई तक जारी रहा। बाहर के लोगों के खाने, ठहराने की अहम भूमिका अदा की है। जहां पालिका के सभी पार्षदों ने अपने दो-दो माह का पारिश्रमिक खाने के लिए दिया वही गांवों से तथा कनीना के लोगों ने जमकर दान दिया जिसके चलते यहां ठहरने खाने-पीने की समुचित व्यवस्था बाहर के लोगों के लिए बन पाई जो दो माह तक जारी रही। इसमें सबसे अहम भूमिका सतीश जेलदार की रही है। उन्होंने सात बार कनीना को सैनिटाइज करवाया छह बार फोगिंग करवाई, पांच बार मास्क वितरित करवाए,सैनिटाइजर दिए तथा हाथ में पहनने के लिए दस्तानों का वितरण भी करवाया।
यही नहीं उन्होंने पालिका में कार्यरत कर्मियों के लिए जूते, जुराब, सैनिटाइजर, मास्क, दस्तानें, जैकेट आदि भी उपलब्ध करवाई ताकि कनीना को साफ सुथरा रख सके। उनके कार्य की पूरे राज्य और सीएम कार्यालय तक सराहना की गई है जिसके चलते वे एक कोरोना महायोद्धा के रूप में उभरे हैं।
 कनीना में जहां कहने को  दो शेल्टर होम थे किंतु मुख्य सेंटर होम कनीना पालिका के समक्ष था जिसमें कहने को एक सौ लोग ठहरते थे किंतु दो हजार लोगों को प्रतिदिन खाना खिलाया जा रहा था जिसके पीछे भी उन्हीं का अहम योगदान था।
पालिका प्रधान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारी देकर खाने की व्यवस्था करवा रखी थी। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी बाहर के लोगों को खाना खिलाते रहे जिनमें राजाराम सचिव, पूर्व पालिका प्रधान राजेंद्र सिंह लोढ़ा, पालिका उपप्रधान अशोक ठेकेदार, महेंद्र सिंह हलवाई, पोंडा हलवाई तथा ठेकेदार ओमप्रकाश लेखाकार शिवचरण शमा ,केशव सहित सभी ने अहम भूमिका निभाई और कनीना कस्बे को पूरे हरियाणा भर में एक नंबर पर लाकर सिद्ध कर दिया कि सतीश जेलदार की अध्यक्षता में सभी कार्य सही सुचारु रूप से चल सकते हैं।
17 मई को कनीना नगर पालिका में 22 मार्च से चले आ रहे प्रवासी लोगों को खाना खिलाने के लिए बनाए गए अस्थाई शेल्टर होम का विधि विधान से समापन कर दिया गया।  मुख्य अतिथि अटेली विधायक सीताराम यादव थे।
 उन्होंने 175 क्षेत्र के लोगों ने कोरोना योद्धा से सम्मानित किया जिनमें सामाजिक कार्यकर्ताओं,समाजसेवी, शिक्षकों पुलिस कर्मी आदि को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया।
 यहां तक कि पालिका प्रधान सतीश जेलदार के यहां पोती होने की खुशी में जहां समापन समारोह में समस्त दूरदराज से आए हुए लोगों एवं प्रवासियों को मीठा भोजन खिलाया।  कनीना के लोगों, गरीब जन तथा असहायों की मदद में कनीना वासियों ने जो भूमिका निभाई है सदा याद रहेगी। कोरोना फैलने के चलते सरकार के आदेशों का पालन करते हुए उन्होंने शिविर बंद करना पड़ा था। यही नहीं अपितु सतीश जेलदार, एसडीएम रणवीर सिंह, पालिका के पूर्व प्रधान प्रधान राजेंद्र सिंह लोढ़ा, मास्टर दिलीप सिंह, उपाध्यक्ष नगर पालिका अशोक ठेकेदार, पंकज कुमार एडवोकेट, सचिव नगर पालिका राजाराम उमेद सिंह, लेखाकार शिवचरण जोशी, पार्षद मोहन सिंह, पार्षद मुकेश रोकी, भारत विकास परिषद के कंवरसेन वशिष्ठ,सेवक श्रीश्याम मंडल, बाबा मोलडऩाथ मेला कमेटी, श्रीश्याम सेवक मंडल, आदि का भी योगदान सराहनीय रहा। बेशक कितना भी समय बीते इस कोरोना काल और कनीना के सतीश जेलदार को वे लोग नहीं भुला पाएंगे।
फोटो कैप्शन 9: कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते सीताराम

अलविदा 2020
कोरोना महायोद्धा के रूप में उभरे हैं सतीश जेलदार
-2000 लोगों को प्रतिदिन के हिसाब से 2 माह खाना खिलाया और उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक छुडवाया
***************************************************
*************************************************

 कनीना। कोरोना काल तत्पश्चात लाकडाउन का नौ माह का कठिन समय गुजरा है जिसमें हर इंसान को कुछ न कुछ कष्ट झेलना पड़ा है। परंतु इस अवधि में कनीना के सतीश जेलदार ने एक जेम(हीरे) के रूप में उभरकर पूरे प्रदेश में नाम कमाया।
कनीना पालिका के प्रधान सतीश जेलदार कोरोना महायोद्धा के रूप में उभर कर सामने आए। जिन्होंने 22 मार्च से लगातार प्रतिदिन 2000 लोगों को खाना खिलवाया तथा 17 मई तक जारी रहा। बाहर के लोगों के खाने, ठहराने की अहम भूमिका अदा की है। जहां पालिका के सभी पार्षदों ने अपने दो-दो माह का पारिश्रमिक खाने के लिए दिया वही गांवों से तथा कनीना के लोगों ने जमकर दान दिया जिसके चलते यहां ठहरने खाने-पीने की समुचित व्यवस्था बाहर के लोगों के लिए बन पाई जो दो माह तक जारी रही। इसमें सबसे अहम भूमिका सतीश जेलदार की रही है। उन्होंने सात बार कनीना को सैनिटाइज करवाया छह बार फोगिंग करवाई, पांच बार मास्क वितरित करवाए,सैनिटाइजर दिए तथा हाथ में पहनने के लिए दस्तानों का वितरण भी करवाया।
यही नहीं उन्होंने पालिका में कार्यरत कर्मियों के लिए जूते, जुराब, सैनिटाइजर, मास्क, दस्तानें, जैकेट आदि भी उपलब्ध करवाई ताकि कनीना को साफ सुथरा रख सके। उनके कार्य की पूरे राज्य और सीएम कार्यालय तक सराहना की गई है जिसके चलते वे एक कोरोना महायोद्धा के रूप में उभरे हैं।
 कनीना में जहां कहने को  दो शेल्टर होम थे किंतु मुख्य सेंटर होम कनीना पालिका के समक्ष था जिसमें कहने को एक सौ लोग ठहरते थे किंतु दो हजार लोगों को प्रतिदिन खाना खिलाया जा रहा था जिसके पीछे भी उन्हीं का अहम योगदान था।
पालिका प्रधान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारी देकर खाने की व्यवस्था करवा रखी थी। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी बाहर के लोगों को खाना खिलाते रहे जिनमें राजाराम सचिव, पूर्व पालिका प्रधान राजेंद्र सिंह लोढ़ा, पालिका उपप्रधान अशोक ठेकेदार, महेंद्र सिंह हलवाई, पोंडा हलवाई तथा ठेकेदार ओमप्रकाश लेखाकार शिवचरण शमा ,केशव सहित सभी ने अहम भूमिका निभाई और कनीना कस्बे को पूरे हरियाणा भर में एक नंबर पर लाकर सिद्ध कर दिया कि सतीश जेलदार की अध्यक्षता में सभी कार्य सही सुचारु रूप से चल सकते हैं।
17 मई को कनीना नगर पालिका में 22 मार्च से चले आ रहे प्रवासी लोगों को खाना खिलाने के लिए बनाए गए अस्थाई शेल्टर होम का विधि विधान से समापन कर दिया गया।  मुख्य अतिथि अटेली विधायक सीताराम यादव थे।
 उन्होंने 175 क्षेत्र के लोगों ने कोरोना योद्धा से सम्मानित किया जिनमें सामाजिक कार्यकर्ताओं,समाजसेवी, शिक्षकों पुलिस कर्मी आदि को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया।
 यहां तक कि पालिका प्रधान सतीश जेलदार के यहां पोती होने की खुशी में जहां समापन समारोह में समस्त दूरदराज से आए हुए लोगों एवं प्रवासियों को मीठा भोजन खिलाया।  कनीना के लोगों, गरीब जन तथा असहायों की मदद में कनीना वासियों ने जो भूमिका निभाई है सदा याद रहेगी। कोरोना फैलने के चलते सरकार के आदेशों का पालन करते हुए उन्होंने शिविर बंद करना पड़ा था। यही नहीं अपितु सतीश जेलदार, एसडीएम रणवीर सिंह, पालिका के पूर्व प्रधान प्रधान राजेंद्र सिंह लोढ़ा, मास्टर दिलीप सिंह, उपाध्यक्ष नगर पालिका अशोक ठेकेदार, पंकज कुमार एडवोकेट, सचिव नगर पालिका राजाराम उमेद सिंह, लेखाकार शिवचरण जोशी, पार्षद मोहन सिंह, पार्षद मुकेश रोकी, भारत विकास परिषद के कंवरसेन वशिष्ठ,सेवक श्रीश्याम मंडल, बाबा मोलडऩाथ मेला कमेटी, श्रीश्याम सेवक मंडल, आदि का भी योगदान सराहनीय रहा। बेशक कितना भी समय बीते इस कोरोना काल और कनीना के सतीश जेलदार को वे लोग नहीं भुला पाएंगे।
फोटो कैप्शन 9: कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते सीताराम फाइल फोटो  साथ में सतीश जेलदार

वर्ष 2020 में पर्यावरण संरक्षण के प्रति युवाओं ने किया था नई क्रांति का आगाज
-कई संस्थाएं जुटी रही पर्यावरण को सुधारने में
*****************************************
*************************************

कनीना। वर्ष 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान लाकडाउन जैसी संवेदनशील स्थिति में जहां एक और पूरा देश एक तरह से ठहरा हुआ था वही दूसरी और लाकडाउन के दौरान से लेकर अब तक क्षेत्र की कई सामाजिक संस्थाओं ने तथा विभिन्न लोगों ने पर्यावरण को सुधारने का प्रयास किया। इस क्षेत्र में उद्योग धंधे अल्प संख्या में हैं।
सामाजिक संस्था बीएमडी क्लब,वाइस आफ यूथ गाहड़ा,आरसीडीसी कनीना, आदर्श युवा क्लब चेलावास, आदर्श युवा मंडल आनावास, नवयुवा चेतना क्लब बवानियां, बीइंग हूमेन सेवा मंडल सहित अन्य विभिन्न संस्थाओं ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए समाज को जागरूक करने का कार्य किया हैं।
बीएमडी ग्रुप के चेयरमैन के रूप में प्रतिनिधित्व करते हुए पर्यावरण संरक्षण अभियान के अन्तर्गत एक परिवार -एक पौधा मिशन के तहत देश भर में एक लाख पौधे लगाकर वातावरण को हरा-भरा करने का संकल्प लिया हुआ हैं ,वर्ष 2020 में भी 1000 पौधे लगाकर इसी मुहिम को गति प्रदान की हैं। एक परिवार -एक परिंडा अभियान का आगाज किया 5000 परिंडे लगवाकर पक्षियों को संरक्षित करने का कार्य किया ताकि प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ावा मिल सके। एक बेटी -एक पौधा अभियान का शुभारम्भ किया ताकि बेटियों को भी पर्यावरण प्रेमी बनाया जा सके। बीएमडी क्लब के सदस्यों के जन्मदिवस एवं अन्य अवसरों पर भी सन्देश अभियान के तहत 300 से ज्यादा पौधारोपण किया हैं। गौरतलब हैं की लक्की सीगड़ा की धर्मपत्नी पिंकी यादव ने भी इस पर्यावरण संरक्षण मुहिम को हमेशा आगे बढ़कर गति प्रदान की हैं।
आरसीडीसी कनीना ने इस वर्ष 500 से ज्यादा पौधे वितरित कर युवाओं में एक नई प्रेरणा जागृत की है।
वाइस आफ यूथ गाहड़ा से मनेंद्र शर्मा ने भी खाली पड़ी जगहों पर नीम,शीशम जिनको कम पानी की जरूरत होती है वो पौधे लगाकर पर्यावरण को बढ़ावा दे रहे हैं। साथ ही आदर्श युवा क्लब चेलावास ने भी पर्यावरण क्षेत्र की दिशा में कार्य करते हुए गांव में 100 पौधे वितरित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया हैं।
पर्यावरण प्रेमी कर्मपाल,प्रियंका प्रजापति, रोनिका यादव,स्वीटी यादव,नवीन,पिंकी यादव,रचना शर्मा सहित क्षेत्र के अन्य पर्यावरण प्रेमियों द्वारा भी पर्यावरण को संरक्षित करने में योगदान दिया जा रहा है जो अतुलनीय हैं।
  बीइंग ह्यूमैन सेवा मंडल के नवीन कौशिक सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने दिन रात पौधों की सेवा में बीताया है। अभी भी संस्था जी जान से जुटी हुई है। उधर कनीना के राजेंद्र सिंह एवं सूबे सिंह दो भाइयों ने पेड़ पौधे लगाने एवं बचाने में वर्ष भर भूमिका निभाई है। कनीना के अजीत सिंह, पोहप सिंह, रविंद्र कुमार शिक्षक, संजय पीटीआई, मनोज कुमार मेघनवास, सुनील यादव प्राध्यापक सहित दर्जनों अन्य लोगों ने भी वर्षभर खूब पेड़ लगाये हैं।
फोटो कैप्शन 5: पौधारोपण करते हुए बीएमडी क्लब। फोटो: लक्ष्मीचंद सिगड़ा

10 बाइकों के 30 हजार के काटे चालान तीन को किया इंपाउंड
-10 मास्क ना लगाने वालों के किये चालान
**************************************************
*******************************************

कनीना। शनिवार को सुबह पहले ही शहर में बगैर मास्क लगाकर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने एसपी के आदेश पर कार्रवाई की। 10 ऐसे लोगों के चालान किये गये, जिन्होंने मास्क नहीं लगाये थे। चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर गोविंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह से ही पुलिस कर्मी बिना मास्क वाले व्यक्तियों का चालान करने में लग गई । बस स्टैंड, बाबा मोलडऩाथ मंदिर की तरफ, बस स्टैंड से  मेन रोड आदि जगह पर बिना मास्क लगाने वाले 10 व्यक्तियों के चालान किए । जिसमें जिन बिना मास्क वालों के चालान किए गए । वहीं दूसरी तरफ 10 बाइकों के तकरीबन 30 हजार के चालान और तीन बाइकों को इंपाउंड किया गया । चौकी प्रभारी गोविंद सिंह ने आमजन से अपील की कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति बाहर ना निकले।
फोटो कैप्शन 6: गोबिंद सिंह चौकी इंचार्ज मास्क न लगाने वालों के चालान काटते हुए। फोटो जागरण


टैक्स भरो और छूट पाओ -जेलदार
*************************************
**********************************

, कनीना। कनीना नगर पालिका में प्रापर्टी टैक्स भरने वालों के लिए प्रतिदिन लगने वाले शिविर की अध्यक्षता सतीश जेलदार पालिका प्रधान ने की। उन्होंने कहा कि टैक्स भरों और छूट पाओ। टैक्स भरना जनसेवा का काम है। हमें समाजहित एवं देशहित में टैक्स भरना चाहिए।
इस मौके पर कनीना के विभिन्न लोगों को प्रापर्टी टैक्स भरने के लिए समझाया जिसके चलते दो दिनों में 118 लोगोंने 79928 रुपये तथा अब तक 600 लोगों ने दो लाख  रुपये प्रापर्टी टैक्स जमा किया। इस अवसर पर सतीश जेलदार ने बताया कि अब सरकार ने प्रापर्टी टैक्स भरने वालों के लिए 25 फीसदी छूट दी है। यहां तक की बकाया राशि का ब्याज भी नहीं लगेगा। कनीना में विभिन्न 13 वार्ड हैं। कनीना के किसी भी वार्ड में जिस किसी किसी का प्रापर्टी टैक्स बकाया है और यह भरना चाहता है तो टैक्स में 25 फीसदी की छूट दी है। यह छूट एक अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2020 तक का टैक्स भरने पर मिलेगी। प्रधान ने बताया कि यह योजना 31 दिसंबर 2020 तक सरकार द्वारा दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी प्रापर्टी टेक्स को तुरंत प्रभाव से भरे और सरकार द्वारा दी गई छूट का भी लाभ उठाए। इस मौके पर एमई चमनलाल, लेखाकार शिवचरण शर्मा, रोहित, श्यामलाल, केशव, मनीष आदि मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 7: टैक्स भरने के लिए पालिका परिसर में आयोजित कैंप में टैक्स भरते लोग

मुसाफिरों के लिए सभी सुविधायुक्त बना कनीना का रैन बसेरा
-पांच से बढ़ाकर दस व्यक्तियों क व्यवस्था की
*************************************************

 कनीना। कनीना के पुराने नगर पालिका कार्यालय में स्थित नाइट शेल्टर(रैन बसेरा) मुसाफिरों के आने का दिन रात इंतजार कर रहा है। अब तो इसे क्रमोन्नत करते हुए दस व्यक्तियों के प्रतिदिन ठहराव की व्यवस्था कर दी है। यहीं नहीं सरकार के आदेशों के चलते मुसाफिरों के शौचालय, नहाने, हीटर, बेड आदि की सुविधाओं के साथ साथ नियमित चेकिंग के लिए कमेटी भी गठित कर दी है।
यहां कभी कभार कुछ मुसाफिर ठहरने के लिए आते हैं। अभी तक 5 बेड का यह रेन बसेरा विगत 6 वर्षों नगरपालिका कार्यालय के पुराने कार्यालय में अस्थाई रूप से स्थापित किया गया था। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार प्रदेश में रेन बसेरे स्थापित किये गये थे। किंतु कनीना कस्बा में मुसाफिरों की संख्या कम होने के कारण रात को कम मुसाफिर आ पाते हैं। इस बार ट्रेन सेवा बंद होने के कारण भी मुसाफिर कम आ पाएंगे।
  उल्लेखनीय है कि कनीना बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर यात्री रात को कहीं नहीं जा सकते वे रैन बसेरों में ठहर सकते हैं।
 क्या कहते हैं प्रधान नगर पालिका--
 नगर पालिका के प्रधान सतीश जेलदार ने बताया कि नगरपालिका का नया भवन बन जाने के बाद कनीना के पुराने नगरपालिका भवन में मुसाफिरों के ठहरने के लिए पांच बेड से संख्या दस कर दी गई है। अब रूप से रैन बसेरा कनीना पुराने नगर पालिका कार्यालय परिसर में स्थापित किया गया है किंतु स्थायी स्थापित करने के लिए सरकार को प्रोपोजल भेजा हुआ है। अभी तक अमल में नहीं लाया गया है। उन्होंने बताया कि इस रैन बसेरे में भी कोई मुसाफिर आकर ठहर सकता है। 24 घंटों के लिए खुला है। नगरपाालिका के केशव शर्मा को इंचार्ज बनाया गया है जबकि नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार सचिव को बनाया गया है जो प्रतिदिन साफ सफाई एवं पेयजल आदि  का निरीक्षण करेंगे।
फोटो कैप्शन 2: कनीना का रैन बसेरा।

शहीद उधम सिंह को याद किया
***************************
**********************************

कनीना। कनीना क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं ने शहीद उधम सिंह को याद किया और उन्हें पुष्प अर्पित किये।
बीएमडी क्लब द्वारा शहीद उधम सिंह का 121वां जन्मदिन कान्हाजी स्कूल में मनाया गया। शहीद उधम सिंह के जन्मदिन कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा इनफोटेक के फाउंडर नवीन यादव ने की।
नवीन यादव ने कहा कि बड़े ही खेद का विषय है कि लोग पैसे की दौड़ में इतने व्यस्त हो चुके हैं कि जिन शहीदों ने हमारे लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये, उनको श्रद्धांजलि देने के लिए आज 5 मिनट का समय भी उनके पास नहीं है। संस्था के सदस्य नरवीर सिंह ने कहा कि आज के दिन शहीद उधम सिंह का जन्म एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था । छोटी उम्र में ही उनके अंदर देश को आजाद करवाने की भावना घर कर गई थी। उन्होंने जलियांवाला बाग कांड के पश्चात जनरल डायर को उनके घर इंग्लैंड में जाकर गोली मारी। संस्था चैयरमेन लक्की सिगड़ा ने बताया  कि उधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम गाँव में हुआ था। सन 1901 में उधमसिंह की माता और 1907 में उनके पिता का निधन हो गया। इस घटना के चलते उन्हें अपने बड़े भाई के साथ अमृतसर के एक अनाथालय में शरण लेनी पड़ी। उधम सिंह का बचपन का नाम शेर सिंह और उनके भाई का नाम मुक्तासिंह था जिन्हें अनाथालय में उधम सिंह और साधु सिंह के रूप में नए नाम मिले। इतिहासकार मालती मलिक के अनुसार उधम सिंह देश में सर्वधर्म समभाव के प्रतीक थे और इसीलिए उन्होंने अपना नाम बदलकर राम मोहम्मद सिंह आजाद रख लिया था। जो भारत के तीन प्रमुख धर्मों का प्रतीक है।
अनाथालय में उधमसिंह की जिन्दगी चल ही रही थी कि 1917 में उनके बड़े भाई का भी देहांत हो गया। वह पूरी तरह अनाथ हो गए। 1919 में उन्होंने अनाथालय छोड़ दिया और क्रांतिकारियों के साथ मिलकर आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए। उधम सिंह अनाथ हो गए थे, लेकिन इसके बावजूद वह विचलित नहीं हुए और देश की आजादी तथा डायर को मारने की अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए लगातार काम करते रहे। ऐसे देश भगत पर पूरे देश को गर्व है। इस दौरान नवीन यादव,लक्की यादव,नरवीर सिंह, रचना शर्मा, कर्मपाल यादव,प्रियंका, रोनिका यादव आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 3:शहीद उधम सिंह के जन्मदिन कार्यक्रम में लक्की सिगड़ा एवं अन्य।

पीडि़त को आर्थिक सहायता देने की मांग
**********************************
************************************

,कनीना। कनीना उपमंडल के गांव इसराणा निवासी किसान बीर सिंह पुत्र  मोहर सिंह की हजारों मण कड़बी जल कर राख हो गई। इस संबंध में प्रजा भलाई संगठन के अध्यक्ष अतरलाल ने जिला उपायुक्त से तत्काल नुकसान का आकलन करवाकर पीडि़त किसान को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।
      अतरलाल ने कड़बी में आग लगने से हुए नुकसान का मौका मुआयना करने के बाद उक्त जानकारी देते हुए कहा कि इसराणा गांव के किसान बीर सिंह ने 40 एकड़ की लगभग 1500-1600 मण कड़बी इसराणा-पड़तल सम्पर्क सड़क के किनारे अपने खेत में लगा रखी थी। जो 23 दिसंबर को अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण बिलकुल नष्ट हो गई। दो दमकल गाडिय़ों ने आकर बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया नही ंतो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। उन्होंने कहा कि कड़बी जलने के कारण किसान को काफी आर्थिक हानि हुई है तथा उसके पशुओं को चारे की समस्या भी पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि इस आपदा की स्थिति में लोक कल्याण सरकार तथा जिला प्रशासन का यह कर्तव्य बनता है कि वह पीडि़त किसान को मुआवजा अथवा आर्थिक सहायता प्रदान करने की कार्रवाई अमल में लाए। उन्होंने जिला प्रशासन से नुकसान का तत्काल आंकलन करवाकर गरीब किसान को आर्थिक सहायता देकर मदद करने की मांग की है। मौका पर पीडि़त किसान तथा ग्रामीणों ने उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन अतरलाल को सौंपा जिसे उन्होंने तत्काल जिला उपायुक्त को भेजने की घोषणा की।
फोटो कैप्शन 01: इसराणा में कड़बी में आग लगने से हुए नुकसान का मौका मुआयना करते बसपा नेता ठाकुर अतरलाल एडवोकेट।

यूरो स्कूल ने किया प्रतिभाओं को सम्मानित
*****************************************

कनीना। हाल ही में घोषित मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) के परिणाम में मेरिट हासिल करने पर विद्यालय के दो विद्यार्थियों ने एमबीबीएस में प्रवेश पाने का गौरव हासिल किया है तथा छात्र विकास दतौली ने नेशनल इस्टीट्यूट आफ  साइंस एजूकेशन एंड रिसर्च भुवनेश्वर (उड़ीसा) में प्रवेश पाने का गौरव हासिल किया है। छात्रा प्रिया यादव ने बीपीएस राजकीय मेडिकल कालेज खानपुर जिला सोनीपत में तथा छात्र अजय आर्या ने एसएसकेएम राजकीय मेडिकल कालेज जिला नूंह हरियाणा में प्रवेश पाकर विद्यालय ही नहीं अपितु क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सत्यवीर यादव ने अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को शुभकामनाएं दी एवं सम्मानित किया। प्राचार्य सुनील कुमार एवं प्रबंधक अत्तर सिंह ने मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments: