Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Wednesday, August 28, 2024


 

एसडी ककराला में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए कई कार्यक्रम
--खेल का था दूसरा दिन
****************************************************************************
*********************************************************************************
***************************************************************************
कनीना की आवाज।
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगता का बुधवार के दूसरे दिन आयोजित हुई कई प्रतियोगिताएं।
विद्यालय चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि 27 व 28 अगस्त 2024  कुश्ती व भारतोलन की खेल प्रतियोगिता करवाई गई जिला से आए हुए खिलाडिय़ों ने इस खेल  प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भारतोलन प्रतियोगिता लड़कियों में अंडर-17 आयु वर्ग में 40 किलोग्राम भारवर्ग में एसडी ककराला प्रथम, 45,49,55,59 व 64 किलोग्राम भारवर्ग में इंड्स वैली स्कूल दौगडा अहीर प्रथम, 71, 76, 81 व 81 भार वर्ग प्लस में एसडी ककराला प्रथम रहे।
फोटो कैप्शन 04: एसडी स्कूल में खेल प्रतियोगिता आरंभ करते स्कूल चेयरमैन एवं अन्य।  








जिला स्तरीय पुुटबाल प्रतियोगिता.......
 लड़कियों की फुटबाल प्रतियोगिता में अंडर 19 महेंद्रगढ़ खंड की टीम रही प्रथम स्थान पर
****************************************************************************
*********************************************************************************
***************************************************************************
कनीना की आवाज।
बुधवार को पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी में आयोजित जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में लड़कियों के सभी वर्ग के बीच मुकाबले संपन्न हुए। अंडर 19 फुटबाल प्रतियोगिता में महेंद्रगढ़ ब्लाक की टीम प्रथम रही। जबकि नंगल चौधरी खंड की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 प्रतियोगिता में कनीना खंड की टीम प्रथम रही। अंडर-14 प्रतियोगिता में नांगल चौधरी खंड प्रथम और कनीना खंड ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान पर प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाली टीम के सभी खिलाडिय़ों को पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी के प्राचार्य और  एसएमसी सदस्यों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी परिवार से प्राचार्य जयपाल ,वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप कुमार,  ईश्वर सिंह,  अरविंद कुमार व विद्यालय के पीटीआई बलवान सिंह के साथ मनीष कुमार उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 02: फुटबाल प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए।







1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में हिमांशु सुरेहली रहा पहले स्थान पर
--मेला कमेटी ने किया पुरस्कृत
****************************************************************************
*********************************************************************************
***************************************************************************
कनीना की आवाज।
उप मंडल के गांव कोटिया में बाबा  बुर्जेश्वर महाराज मंदिर में धार्मिक मेले व खेल आयोजन किया गया। मेला कमेटी के सचिव रजत यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा बुर्जेश्वर महाराज मंदिर में धार्मिक मेले व खेल आयोजन किया गया है। 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में हिमांशु सुरेहली पहले स्थान पर रहे। जिसको 2100 रुपये देकर सम्मानित किया गया। वहीं धीरज कोटिया दूसरे स्थान पर रहे। जिसको 1100 रुपये देकर सम्मानित किया गया। वही लंबी कूद में पहले स्थान पर सोनी पड़तल रहे। जिसको 2100रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया । दूसरे स्थान पर दिनेश जुड़ी रहे जिसको 1100  रुपये का ईनाम देकर सम्मानित किया गया। ऊंची कूद में दिनेश राजगढ़ पहले स्थान पर रहे जिसको 2100 रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान पर खेतानाथ भालखी रहे जिनको 1100 रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया। वही रस्साकसी में पहले स्थान पर बीबीसी कोटिया रही जिसको 2100 रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान पर विक्रम कोटिया की टीम रही। जिसको 1100 रुपये का ईमान देकर सम्मानित किया गया। मटका दौड़ प्रतियोगिता में पहले स्थान पर निक्कू कोटिया रही जिसको 1100 रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरे स्थान पर शर्मिला रही जिसको 700 रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया। तीसरे स्थान पर पूनम रही जिसको 500 रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया। वहीं चौथे स्थान पर निर्मला रही। उसको भी 500 रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल खेलने वाली गद्दी खेड़ी रोहतक, शिव शंकर अखड़ा रोहतक दोनों टीमों को 40 हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया।  मेला कमेटी के सचिव रजत ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान फाइनल खेल में बहुत अधिक बरसात हो गई थी जिसके कारण दोनों को बराबर राशि दी गई। इस दौरान कमेटी सदस्य मनजीत सिंह, अप्पू यादव,  विकास कौशिक,  नरेश प्रधान, सूरजभान, विजयपाल पूर्व सरपंच,  बनवारी लाल सहित अन्य मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन  03: दौड़ में अव्वल रहे प्रतिभागी को पुरस्कृत करते हुए।






जागो वोटर, जागो
मतदान करके करो अच्छे प्रत्याशी का चुनाव-सूबे सिंह
****************************************************************************
*********************************************************************************
***************************************************************************
कनीना की आवाज।
विधानसभा चुनाव एक अक्टूबर को होने वाले हैं। सभी को जिनकी उम्र 18 साल हो चुकी है वो वोटर कार्ड बनवा ले।  वोटर कार्ड बनवाकर वोट जरूर डालने के लिए जाए।
परंतु वोट बनवा लेने के बाद उसे डालना भी जरूरी होता है और अपने मनपसंद प्रत्याशी का चुनाव करना चाहिए। एक-एक वोट की कीमत अमूल्य होती है। ऐसे में वोट डालना जरूरी हो है, वोट डालकर हम परोक्ष रूप से अपनी सरकार को चलाते हैं। यदि वोट नहीं डालेंगे तो अपनी मनपसंद का नेता नहीं चुना जा सकता। परिणाम यह निकलता है कि चुना गया प्रत्याशी हमारी भावनाओं पर खरा नहीं उतर पाएगा। वोट डालने के लिए भी जरूर जाए, जिनके वोट नहीं बन पाए हैं वह अभी भी वोट बनवाए
अपनी मनपसंद के प्रत्याशी को बिना किसी लोभ लालच के वोट देना है, जो हमारी मांगों को सत्ता में रहते हुए पूरा कर सके।
 चुनाव आयोग द्वारा घर के आसपास नजदीक पोलिंग बूथ बनता है, बनाए गये बूथ पर  जाकर निर्धारित समय और तिथि पर ही वोट डालने जाना है। वह डालते समय अपनी पसंद को ध्यान में रखना चाहिए और उसे वोट देना चाहिए।  एक अक्टूबर को वोट डालने के लिए सरकार ने अवकाश कर रखा है वोट  डालने जरूर जाएं।
 फोटो कैप्शन: सूबे सिंह शिक्षक




जागो वोटर जागो
 वोट की कीमत को समझे वोटर-लक्ष्मी यादव
****************************************************************************
*********************************************************************************
***************************************************************************
कनीना की आवाज।
वोट बनवाना, प्रयोग करना हम सभी का अधिकार है जिनकी उम्र 19 या इससे अधिक हो गई  है। वोट डालने का अधिकार चुनाव आयोग ने दिया हुआ है। वोट से अपनी मनपसंद प्रत्याशी का चुनाव करे। परोक्ष रूप से सरकार में भागीदारी निभाने के लिए वोट डालना जरूरी है। वोट अगर नहीं बना है तो बनवा ले। वोट आनलाइन भी बनवा सकते हैं।  जब वोट डालने का अधिकार दिया है तो अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। वोट डालते समय किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए अभी तो अपने मनपसंद के नेता का चुनाव किया जा सकता है और मनपसंद का नेता चुनाव करने में वोटिंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।  ऐसे में अच्छे कार्य करवाने के लिए बेहतर नेता का चुनाव करना चाहिए और वोट स्वयं भी डाले तथा दूसरों को भी प्रेरित करें।
फोटो कैप्शन- लक्ष्मी यादव






जिला स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिताकनीना में संपन्न
-आरकेवाई रहा प्रथम
****************************************************************************
*********************************************************************************
***************************************************************************
कनीना की आवाज।
खंड कनीना में स्थित आरकेवाई इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में शिक्षा विभाग एवं एसजीएफआई द्वारा आयोजित दो दिवसीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का समापन बड़े ही धूमधाम एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से हुआ। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के संचालक सुरेश यादव ने किया।
 इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों,अकादमियों के खिलाडिय़ों  ने बढ़-चढ़कर  हिस्सा लिया।यह प्रतियोगिता 27 से 28 अगस्त शाम 5 बजे तक चली। इस प्रतियोगिता के नतीजे संजय डीपी की कड़ी निगरानी में जारी किए गए। इसमें लड़कों की अंडर-14 टीम से चित्राक्ष महेंद्रगढ़ ने पहला, हर्षित आरकेवाई स्कूल कनीना ने दूसरा तथा सचिन आरकेवाई स्कूल कनीना ने तीसरा तो वही लड़कियों की अंडर-14 टीम से मनस्वी नारनौल ने पहला और  कविता खासपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और लड़कों की अंडर -14 राइफल में आदम्य महेंद्रगढ़ ने पहला स्थान प्राप्त किया लड़कों की अंडर-17 टीम से साहिल नीरपुर ने पहला, ऋषभ महेंद्रगढ़  दूसरा तथा हर्षित महेंद्रगढ़ से तीसरा स्थान हासिल किया तथा अंडर-17 लड़कियों की टीम से हिमांशी महेंद्रगढ़ ने पहला, विनीता मेहरा आरकेआई स्कूल कनीना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कों की अंडर-17 राइफल टीम से दीपांक यादव महेंद्रगढ़ ने पहला स्थान प्राप्त किया।
इसी कड़ी में अंडर 17 लड़कों की राइफल टीम से प्रयाग आरकेवाई स्कूल कनीना ने पहला स्थान प्राप्त किया आयुष कनीना से दूसरा और हर्ष कनीना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया अंडर-17 लड़कियों की राइफल में जिया कनीना ने पहला स्थान प्राप्त किया अंडर 19 लड़को की टीम से रोहित महेंद्रगढ़ ने पहला स्थान दीपांशु नारनौल ने दूसरा मयंक नारनौल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया अंडर 19 लड़कियों की टीम में भारती नांगल चौधरी ने पहला स्थान प्राप्त किया और लड़कों की अंडर 19 राइफल में यशदीप छितरोली ने पहला स्थान प्राप्त किया नितिन कनीना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
स्कूल संचालिका निधि बाला डिप्टी डायरेक्टर अतर सिंह, प्राचार्या सतेन्द्रा यादव की उपस्थिति में किया गया मुख्य कोच  हेमन्त ,पंकज यादव,हेमु यादव व ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारियों
के दिशा निर्देश अनुसार प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे। इस विशेष  और अभिभावकों को बधाई दी और प्राचार्या सतेंद्रा यादव ने खिलाडिय़ों का अच्छा प्रदर्शन देखकर उनको प्रोत्साहित करते हुए बताया कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, खेल शारीरिक व मानसिक रूप से तंदुरुस्त बनाते है। खेलों से सर्वांगीण विकास होता है।
फोटो कैप्शन 01: अव्वल रहे विद्यार्थियों के साथ स्कूल स्टाफ।
















जमीन के नाम पर 3 लाख रुपये ठगे, मामला दर्ज
--विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
****************************************************************************
*********************************************************************************
***************************************************************************
कनीना की आवाज।
 महेश कुमार बेरली खुर्द जिला रेवाड़ी ने उनके साथ जमीन के नाम से धोखाधड़ी की गई। प्रापर्टी दिलवाने के नाम पर 3 लाख रुपये ठगने का मामला कनीना थाने में दर्ज करवाया है।
महेश कुमार ने पुलिस में दी गई शिकायत में कहा है कि पवन कुमार भोजावास निवासी व्यक्ति को मैं पहले से जानता हूं। एक मार्च 2023 को पवन कुमार से कहा कि मुझे कनीना में कोई प्रापर्टी दिलवा दो, जिस पर पवन कुमार ने हां कह दी और अगले दिन कनीना तहसील में आने की बात कही। यह भी कहा कि मैं आपका नाम का एग्रीमेंट करवा दूंगा तथा जमीन मेरे ही नाम पर है। 2 मार्च 2023 को महेश कनीना तहसील आया और उनके साथ सुनील कुमार भोजावास तथा नरेंद्र भडफ़ साथ थे जो गवाह के रूप में बुलाये गये थे। पवन कुमार भी उसी दिन तहसील में आ गया और कहा कि मेरे नाम दो कनाल दो मरला जमीन है। उसमें से मैं आपको जितनी चाहिए उतनी जमीन दे देता हूं। जब महेश कुमार ने कहा कि मुझे एक दुकान की जमीन चाहिए 21-22 वर्ग गज दे दो जिस पर पवन कुमार ने कहा कि ठीक है एग्रीमेंट लिखवा लो जिस पर महेश कुमार ने पवन कुमार को कहा कि आप फर्ज जमाबंदी ले आओ, एग्रीमेंट लिखवा दो। जिस पर पवन कुमार ने कहा कि फर्द की कोई आवश्यकता नहीं है मेरे पास जमीन के खेवट नंबर तथा खतौनी नंबर मौजूद है, में लिखवा देता हूं, आपको मुझ पर विश्वास करना है, मैं सही एग्रीमेंट करवाऊंगा। महेश कुमार का कहना है कि मैं पवन कुमार की बातों में विश्वास करके 21 वर्ग गज जमीन का एग्रीमेंट लिखवा लिया जिसका सौदा 14 लाख रुपये में हो गया और 3 लाख रुपये उसी दिन पवन कुमार को दे दिये। इकरारनामा लिखवाकर पवन कुमार टाइप करवा कर लाया था और सभी ने अपने हस्ताक्षर कर दिए। महेश कुमार का कहना है कि बाद में जमाबंदी निकलवा कर देखी तो पता चला कि केवट नंबर 2047 और खतौनी नंबर 2223 में संतोष यादव बव्वा निवासी काबीज है और उन्होंने 9 लाख रुपये का लोन भी ले रखा है। यह जमीन पवन कुमार के नाम नहीं थी। जब महेश कुमार ने पैसे वापस देने के लिए कहा तो पवन टाल मटोल करता रहा और बाद में इंकार कर दिया। महेश कुमार का कहना है कि पवन कुमार पवन कुमार ने धोखाधड़ी करके 3 लाख रुपये ठग लिए है। जिसकी शिकायत पर कनीना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत पवन कुमार के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला  दर्ज कर लिया है।

 

 


चार दिनों में कनीना में हुई 12 एमएम वर्षा
--बाजरे की फसल पकान की ओर, प्रतिदिन होती है वर्षा
***************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
 क्षेत्र में सोमवार एवं मंगलवार को दिनभर रुक रुककर बूंदाबांदी होती रही। रविवार को भी बूंदाबांदी हुई थी। चार दिनों में 12 एमएम वर्षा हुई। सावन बीत जाने के बाद वर्षा हो रही है। इस वर्ष 330 एमएम से भी अधिक वर्षा हो चुकी है।
वर्तमान में बाजरे की बेहतरीन फसल खड़ी हुई। अधिक वर्षा होती है तो फसल को नुकसान हो सकता है क्योंकि अब फसल पकान की ओर जा रही है। ऐसे में निकट भविष्य में फिर से कुछ वर्षा की फसल को जरूरत होगी। बहरहाल किसानों की नजरें पकती हुई फसल पर टिकी है। यदि अधिक वर्षा होती है तो भावी रबी फसल को भी लाभ होगा।
 इस वर्ष जहां सावन माह में 200 एमएम से अधिक वर्षा हुई है। सावन माह वर्षा के मामले में बेहतर बीता है। किसान अब अपनी फसल को निहार रहे हैं और दृष्टि जमी हुई ताकि निकट भविष्य फसल तैयार हो जाएगी। किसानों का कहना है कि करीब 20 दिनों बाद फसल पक जाएगी और सितंबर माह के अंत तक कटाई हो चुकी होगी।
 



No comments: