Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Monday, September 1, 2025


 


सतनाली में कृषि मेला 3 सितंबर को
*******************************************************************
***********************************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
 कपास की खेती को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत 3 सितंबर को सतनाली अनाज मंडी में कृषि मेला आयोजित किया जाएगा। विस्तृत जानकारी देते हुए विषय विशेषज्ञ महेंद्रगढ़ डा. गजानंद शर्मा ने बताया कि खरीफ फसलों में कीट व बीमारी प्रबंधन तथा नवीनतम तकनीकों के बारे में कृषि विज्ञान महेंद्रगढ़ के विशेषज्ञों द्वारा किसानों को जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे जो अपने-अपने विभागों की स्कीमों की जानकारी किसानों को उपलब्ध करवाएंगे।



36 साल सेवा समर्पित करने के बाद जीआरपी के इंस्पेक्टर सेवानिवृत्त
*******************************************************************
***********************************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
 बनिहाड़ी निवासी इंस्पेक्टर देशराज जीआरपी नारनौल से रिटायर्ड हो गए हैं। उन्होंने करीब 36 साल 8 महीने तक पुलिस को अपनी सेवाएं समर्पित की। वह 1989 में हरियाणा पुलिस में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए थे तथा अब इंस्पेक्टर बनकर सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी सेवानिवृत्ति पर जीआरपी रेलवे स्टेशन पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसे संबोधित करते हुए डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है। देशराज इस कार्य में खरे उतरे हैं तथा वह अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत की तरह काम करेंगे। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सत्यपाल दहिया, रेवाड़ी जीआरपी के एसएचओ देवेंद्र सिंह, नारनौल जीआरपी के एसएचओ कैलाश चंद शर्मा, पूर्व इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, अंबाला से सब इंस्पेक्टर कमल कुमार, रिटायर्ड इंस्पेक्टर बलवान सिंह, देशराज की पत्नी माया देवी, सोमदत्त, दिनेश, राजेश, संदीप, मोतीलाल व नीरसिंह आदि मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 09:इंस्पेक्टर देशराज को सम्मानित करते डीएसपी राजेश कुमार।




विकसित भारत के निर्माण के लिए युवाओं का शिक्षित होना अत्यंत जरूरी -डा. बनवारी लाल
*******************************************************************
***********************************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
युवा किसी  भी देश की सबसे अमूल्य पंूजी होते है। देेश का उज्ज्वल भविष्य युवाओं पर ही निर्भर करता है। जिस  देश के युवा जितने ज्यादा  शिक्षित एवं कुशल होते है वह राष्ट्र प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति के नए आयाम स्थापित करता है। वर्तमान में भारत   दुनिया का सबसे बड़ा युवा  देश है जिसमें 65 प्रतिशत से ज्यादा  आबादी  युवाओं कि है जिसके बलबूते पर आज भारत विकासशील ना होकर विकसित होने की राह पर चल रहा है। ये विचार एसडी स्कूल ककराला प्रांगण में युवा ओर सेवा फाउंडेशन  द्वारा आयोजित कार्यक्रम समुत्कर्ष विद्यार्थी प्रोत्साहन उपक्रम- के आयोजन के दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार सहकारिता एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग डा. बनवारी लाल ने मेधावी छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।    उन्होंने कहा कि युवा ओर सेवा फाउंडेशन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की स्मृति में प्रोत्साहन राशि प्रदान करके उन्हें शिक्षा  के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का उपक्रम सही मायनों में प्रशंसा के योग्य है। इसके लिए उन्होंने संस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं के प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का यह प्रयास मेधावी विद्यार्थियों को जीवन में सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचने में मील का पत्थर साबित होगा।
   कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के भिवानी विभाग के सह-विभाग कार्यवाह सुभाष ने बताया कि भारत रतन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का पूरा जीवन समाज को शिक्षित एवं संगठित करने में व्यतीत हुआ है। उनका मानना था कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का शक्तिशाली साधन है तथा यह निडर , संगठित और संघर्ष के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने बाबा साहेब के जीवन से जुड़े अनेक प्रेरक प्रसंग बताकर युवाओं को आगे बढऩे के लिए पे्ररित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि स्वामी समर्पणानंद  महाराज दड़ौली आश्रम के प्रवचनों ने युवाओं में देशभक्ति भाव पैदा किये। उनका कहना था कि देश हमें सब कुछ देता है बदले में हम भी तो कुछ देना सीखे। कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विविध संगठनों के गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी सहमति प्रदान की जिसमें शिक्षा, समाज सेवा,पर्यावरण संरक्षण , धर्म जागरण  व्यापारी वर्ग, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी अनेक हस्तियां मौजूद रही।
फोटो कैप्शन 08: डा. बनवारीलाल पूर्व मंत्री दीप प्रज्वलित करते हुए।



एसडीएम कार्यालय समक्ष धरना 5 को
-ई-पोर्टल खोलेने की मांग
*******************************************************************
***********************************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
लगातार हो रही भारी बरसात से खेतों में जलभराव के कारण कपास तथा बाजरा की फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा देने तथा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता आगामी 5 सितम्बर को उपमंडल अधिकारी नागरिक कनीना के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व समाजसेवी अतरलाल करेंगे।
जानकारी देते हुए बसपा के राजेन्द्र यादव ने कहा कि जिला के सैकड़ों गांवों के किसानों की कपास तथा बाजरा की फसलें खेतों में बरसाती पानी जमा होने के कारण खराब हो गई हैं। परन्तु सरकार ने अभी तक महेन्द्रगढ़ जिला के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल नहीं खोला है। सरकार ने सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, रेवाड़ी, पलवल, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, झज्जर, फतेहाबाद और नूंह 12 जिलों के लिए ई-क्षति पूर्ति पोर्टल 10 सितम्बर तक खोल दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार फसल खराबा का मुआवजा देने तथा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने में महेन्द्रगढ़ जिला के किसानों के साथ भेदभाव कर रही है। ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल न खोलने के कारण जिला के किसान फसल खराबा की रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज करने से वंचित हो गए हैं। इससे उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा। महेन्द्रगढ़ जिले के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल न खोलने के कारण किसानों में भारी रोश व्याप्त है और उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार ने तत्काल ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल नहीं खोला तो बसपा कार्यकर्ता आगामी 5 सितम्बर को उपमंडल अधिकारी नागरिक कनीना कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे।




फिर हुई 15 एमएम वर्षा, सड़कों पर जल भरा
-किसानों के खेतों में बाजरा हुआ अंकुरित,भारी नुकसान
*******************************************************************
***********************************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना क्षेत्र में यूं तो इस वर्ष 450 एमएम से अधिक वर्षा हो चुकी है किंतु सोमवार को 15 एमएम वर्षा ने फिर से लावणी/कटाई का काम प्रभावित हो गया है। वहीं किसान अब बेहद मायूस नजर आए क्योंकि कपास के टिंडे काले पड़ गए या अंकुरित हो गए हैं। वहीं बाजरे की खड़ी फसल के भुट्टे भी अंकुरित हो गये हैं वहीं काट कर डाली गई फसल भी अंकुरित होने से नुकसान बढ़ता ही जा रहा है। यदि वर्षा और होती है तो नुकसान भी बढ़ेगा। इस समय किसान त्वरित गति से लावणी कर रहे हैं और जो लावणी नहीं कर पा रहे उनके खेत में ही फसल को नुकसान हो रहा है। जहां बाजरे की फसल चारे के लिए उगाई जाती है वह चारा भी पशुओं के लायक नहीं रहा है। क्षेत्र में आए दिन वर्षा हो रही है।
 किसान किसानों का कहना है अब तो वे सरकार के भरोसे हैं। अगर सरकार क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल देती है और उन्हें कुछ मुआवजा मिल जाता है तो हो सकता है उनका गुजर बसर हो जाएगा। अब तो खड़ी और पड़ी फसल बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है।
  कनीना क्षेत्र में करीब 20000 हेक्टेयर पर बाजरे की फसल उगाई गई है दूसरे नंबर पर कपास उगाया गया है। दोनों ही फसलों में इस बार नुकसान होता जा रहा है। किसानों ने अपने खेतों में काट कर डाला गया बाजरा दिखाया और बताया कि किस प्रकार की अंकुरित हो गया। उनके बाजरे के भुट्टे अंकुरित हो गए हैं, कुछ काले पड़ गए हैं। कुछ किसानों से बाजरे एवं कपास फसल पर चर्चा की गई।
*** काट कर डाला गया बाजरा अंकुरित होने लग गया है और अंकुरित होने के बाद यह बाजरा किसी भी काम का नहीं रहेगा। वही भुट्टों में फफूंद लग गई है। बाजरे की फसल से किसानों को बड़ी आशा थी किंतु अब वह भी धूमिल होती नजर आ रही है। यदि सरकार मुआवजा नहीं देती तो किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होगा।
   ---महिपाल सिंह, किसान
 बाजरे की फसल पशुओं के चारे के लिए उगाई जाती है लेकिन खड़ी और पड़ी फसल के भुट्टे काले पड़ गए हैं। भुट्टों पर फफूंद लग गई है,  अंकुरित हो गए हैं। ऐसे में यह चारा भी पशुओं के लायक नहीं रहेगा। आने वाले समय में पशुओं के लिए चारे का संकट भी गहराने की संभावना बढ़ गई है। पशुपालक भी अभी से मायूस नजर आने लगे हैं। किसानों की कमर टूटती नजर आ रही है।
    ---निरंजन, किसान
अब तो कपास के टिंडे जो वर्षा के कारण भूमि से छू गए काले पड़ गए हैं तथा पौधे के ऊपर लगे हुए टिंडे अंकुरित हो गए हैं। कपास को तो भारी नुकसान हुआ है वही बाजरे का नुकसान अभी जारी है। अधिक वर्षा होने पर बाजरे में नुकसान भी बढ़ता ही चला जाएगा। किसानों ने सरकार से मांग की है कि मुआवजा दिया जाए।
--सुंदर सिंह, किसान
बाजरे की फसल को चारे के साथ-साथ अनाज के रूप में भी काम में लेते हैं लेकिन न तो चारा बचा है और नहीं अनाज खाने योग्य बचा है। किसानों ने बड़ी मेहनत से बाजरा उगाया गया था लेकिन उनकी मेहनत प्रकृति के सामने धूमिल हो गई है। किसी का जोर तो चलता नहीं लेकिन किसान बेहद मायूस हैं। किसानों को मुआवजा सरकार देती है तो उनका गुजर बसर हो पाएगा वरना इस साल पशुओं को बेचना पड़ेगा। वही  अनाज के लिए भी भाग दौड़ करनी पड़ेगी।
-- किसान अजय
कपास की फसल को नुकसान हो चुका है। टिंडे काले पड़ गए हैं या कपास अंकुरित होने लग गया है। बाजरे की खड़ी फसल भी अंकुरित हो गई है। बाजरे खड़ी फसल पर लगे भुट्टे अंकरिेत हो गये हैं वही काट कर डाले गए भुट्टे भी अंकुरित हो चुके हैं। यदि अधिक वर्षा होती है तो नुकसान और भी बढ़ेगा।
--- डा.अजय यादव, एसडीओ कृषि विभाग महेंद्रगढ़



















फोटो कैप्शन 3 व 4 : खेत में काटकर डाली गई फसल व भुट्टे
5 व 6: अंकुरित हुए भुट्टे
07: किसान अंकुरित भुट्टे दिखाते हुए
साथ में अजय, महिपाल, निरंजन, सुंदर सिंह, और डा. अजय यादव पासपोर्ट

 

विद्यार्थियों को दिलवाई गई स्वच्छता की शपथ
*******************************************************************
***********************************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय कैमला में विभाग के निर्देशानुसार हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान- संकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया।
 मौलिक मुख्याध्यापक वीरेंद्र सिंह जांगिड़ ने बताया कि हम सब ने मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित और  हरियाली से परिपूर्ण बनाना है विद्यालय की सभी संपदा, संसाधन और उनका संरक्षण आदि का राष्ट्रीय गान की भांति सम्मान करना हैं। हम सभी ने मिलकर विद्यालय में भय मुक्त शैक्षिक वातावरण के साथ संस्कार पूर्ण और गुणवत्तापूर्ण व शिक्षा चरित्र निर्माण के साथ-साथ सर्वांगीण विकास पर आधारित नवाचार शिक्षण अधिगम की ओर विशेष प्रयास करना चाहिए। प्रत्येक विद्यार्थी और अध्यापक को अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण भाव से कार्य करना तथा कर्म को पूजा समझना चाहिए। स्वच्छता से ही नवीन विचारों का निर्माण होता है, जिससे तन -मन और विचार स्वच्छ बनते हैं। मनुष्य के जीवन में नैतिक मूल्य की प्राप्ति होती है इसलिए हमें समझना चाहिए कि हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ है और हमारी आत्मा का अभिमान है, राष्ट्र निर्माण का आधार है।
 इस अवसर पर मनवीर सिंह ,सुनील कुमार , देवेंद्र कुमार ,राजेश कुमार, भगत सिंह, गरिमा रानी ,सूबे सिंह, सुनील कुमार,  तारामणी देवी, पिंकी देवी, बबली देवी आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 01: कैमला में विद्यार्थियों को शपथ दिलाते हुए।


आंबेडकर भवन निर्माण को लेकर बैठक आयोजित
*******************************************************************
***********************************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
  डा. भीमराव आंबेडकर जनजागरण समिति के पदाधिकारियों की बैठक कनीना नगरपालिका में संपन्न हुई जिसमें नगरपालिका प्रधान, नगर पालिका सचिव व नगर पालिका पार्षद उपस्थित रहे।
डा. भीमराव अंबेडकर जन जागरण समिति के प्रधान कृष्णा पूनिया ने बताया कि नगर पालिका द्वारा 2022 में प्रस्ताव पास किया गया था कि नहर के साथ लगती भूमि पर आंबेडकर भवन की चारदीवारी वह आंबेडकर भवन बनाया जाने पर विचार विमर्श किया गया था। जिसमें आंबेडकर भवन की चारदीवारी के लिए टेंडर लगाया गया वर्क आर्डर हो चुके थे लेकिन चिह्नित भूमि पर आज तक चारदीवारी नहीं बनाई गई है। इस विषय को लेकर नगर पालिका चेयरपर्सन से नगर पालिका द्वारा चिह्नित भूमि पर डा. भीमराव अंबेडकर भवन की चारदीवारी बनाने को लेकर चर्चा हुई। चर्चा में नगर पालिका चेयरपर्सन ने आश्वासन दिया कि एमई नगरपालिका से वार्तालाप करके एक सप्ताह के अंदर अंदर चारदीवारी बनाने पर विचार विमर्श किया जाएगा।
 इस बैठक में एडवोकेट दिलीप सिंह पड़तल, डा. अंबेडकर युवा समिति के प्रधान, सचिन रंगा भडफ़, डा. भीमराव अंबेडकर जन  जागरण समिति के प्रधान, कृष्णा पूनिया, उप-प्रधान,पवन कनीना, महासचिव राजेंद्र कपूरी, कोषाध्यक्ष बलबीर सिंह तोंदवाल, पूर्व पार्षद रामेश्वर कनीना, कुलदीप कनीना, प्रताप सिंह,नांगल मोहनपुर, वार्ड नंबर 8 के पार्षद नीलम कनीना , देशराज, वार्ड नंबर 6 के पार्षद राकेश कुमार, वार्ड नंबर 10 के पार्षद योगेश यादव, नरेंद्र फौजी, वार्ड नंबर 2 के पार्षद दीपक चौधरी, मनीष, वार्ड नंबर 11 के पार्षद होशियार सिंह आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 02: डा. आंबेडकर भवन को लेकर बैठक का नजारा।

No comments: