Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Tuesday, September 30, 2025


 



सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने ली परिवेदना समिति की मासिक बैठक
-सहकारिता से ही आत्मनिर्भर भारत का संकल्प होगा पूरा :डा. अरविंद कुमार शर्मा
-2 अक्टूबर को सूरजकुंड में लगने वाले दीपावली मेले का दिया न्यौता
*********************************************************************
*****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि सहकारिता से ही आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पूरा होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार सहकारिता के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। सहकारिता मंत्री आज राजकीय महिला कालेज उन्हाणी (कनीना) में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने पहले से ही निर्धारित 12 मामलों की सुनवाई की।
सहकारिता मंत्री ने 2 अक्टूबर से सूरजकुंड में लगने वाले दीपावली मेले का न्योता देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार लगातार स्वदेशी को प्रमोट कर रही है।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण के लिए भाजपा प्रदेश में आत्मनिर्भर संकल्प अभियान छेड़ेगी। इस दौरान पार्टी स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा पर फोकस करेगी। उन्होंने कहा कि ये तीनों आत्मनिर्भर भारत के तीन स्तंभ हैं।
उन्होंने लाडो लक्ष्मी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना अंत्योदय की भावना के साथ लागू की गई है। यह बहुत बड़ी योजना है। जिला महेंद्रगढ़ में अब तक 17 हजार लाभार्थियों ने इसके लिए पंजीकरण भी करवा दिया है।
इससे पहले जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक में उन्होंने एक-एक करके सभी मामलों की सुनवाई की। इसके अलावा अन्य नागरिकों की भी शिकायतें सुनीं।
सहकारिता मंत्री ने कनीना बस स्टैंड के आसपास लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
सबसे पहले उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने सहकारिता मंत्री का स्वागत किया।
इस मौके पर महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव, बीजेपी के जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव, नगर परिषद चेयरपर्सन कमलेश सैनी, कनीना नगरपालिका चेयरपर्सन रिंपी यादव, राजेन्द्र शर्मा, राकेश शर्मा, विजय सांगवान के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 19:जन परिवेदना समिति की बैठक में नागरिकों की शिकायतें सुनते सहकारिता मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा।




सेवा पखवाड़ा के तहत थाना सदर कनीना में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
-कनीना पुलिस ने सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर आयोजित किया, मानवता की सेवा में दिया योगदान
*********************************************************************
*****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
सेवा पखवाड़ा के तहत, थाना सदर कनीना परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में रक्तदान-महादान के उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
डीएसपी दिनेश कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा, रक्तदान से बढ़कर कोई सेवा नहीं है; यह मानवता का सबसे पवित्र कार्य है। हरियाणा पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था की सजग प्रहरी है, बल्कि समाज सेवा और जन-कल्याण के कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाती है।
रक्तदान जीवन बचाने का सबसे सरल और सीधा माध्यम है। यह दान किसी जाति, धर्म या वर्ग की परवाह किए बिना सीधे मानवता की सेवा करता है। रक्तदान करने से न केवल किसी का जीवन बचता है, बल्कि यह स्वयं दाता के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। यह रक्त संचार को बेहतर बनाता है और हृदय रोगों के जोखिम को कम करने में सहायक है।
इस मानवीय और सामाजिक पहल में पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। विशेष रूप से, दौंगड़ा अहीर चौकी इंचार्ज, सहायक उप निरीक्षक मदन कुमार, ने स्वयं रक्तदान कर सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी गहरी निष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत किया। शिविर में काफी संख्या में पुलिस कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। सभी पुलिसकर्मियों ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी जरूरतमंदों की मदद के लिए स्वेच्छा से आगे आते रहेंगे।
कनीना पुलिस ने अपने कर्तव्य के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए, एक बार फिर यह संदेश दिया कि वे पुलिसिंग को सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि जनसेवा मानते हैं।
फोटो कैप्शन 18: पुलिस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर कनीना का एक दृश्य


लंका दहन की लीला से दर्शक हुए रोमांचित
-बाली वध ने भी मन मोहा
*********************************************************************
*****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
श्री आदर्श रामलीला के तत्वाधान में नौवीं रात लंका दहन का आयोजन हुआ। साथ में बाली वध एवं प्रभु मुद्रिका लेते हुए हनुमान के दृश्य ने अमिट छाप छोड़ी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री बलवान सिंह ठेकेदार ने शिरकत। मंचन में माता सीता के किरदार में अभिषेक शर्मा ने शानदार अभिनय किया व हनुमान के किरदार में वंश मित्तल ने शानदार  अभिनय किया व दर्शकों की जमकर वाह वाही लूटी। मंचन का मुख्य आकर्षण लंका दहन की लीला रही। वहीं शिव कुमार शर्मा ने जानदार अभिनय किया उनके द्वारा गाये भजनों ने पूरे वातावरण को दिव्य बना दिया। अंगद व सुग्रीव के किरदार में कपिल अरोड़ा व मोहित अरोड़ा ने शानदार अभिनय किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज रोहिल्ला व विनोद मित्तल ने किया। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष रामलीला के इस मंचन से कनीना व आस पास के क्षेत्र की युवा पीढ़ी प्रेरित हो रही है जिससे रामलीला के मंचन का उद्देश्य पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर श्याम मित्र मंडल के प्रधान अनिल गर्ग , रवींद्र बंसल , विनोद मित्तल , महेंद्र मित्तल ,  प्रधान बलवान सिंह आर्य ,सुभाष मित्तल , मुकुट मित्तल , दिनेश यादव , प्रधान मोहित जेलदार , शिबू पंसारी  उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 14: हनुमान प्रभु से मुद्रिका लेते हुए
            15: बाली वध का दृश्य

महर्षि दयानंद सरस्वती प्रतिमा का अनावरण
-उप जिला शिक्षा अधिकारी रहे मुख्य अतिथि
*********************************************************************
*****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोटिया परिसर में आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी राव कन्हीराम एवं भूरी देवी मेमोरियल क्लब द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती प्रतिमा स्थापित करवाई। प्रतिमा का अनावरण
विश्वेश्वर कौशिक उप-जिला शिक्षा अधिकारी नारनौल एवं दिलबाग सिंह खंड शिक्षा अधिकारी कनीना के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उप- जिला शिक्षा अधिकारी ने महर्षि दयानंद के सिद्धांतों एवं जीवन में प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने समाज में फैली को बुराइयों को समाप्त करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नारी शिक्षा पर बल दिया।
 इसके साथ ही महिपाल सिंह  मुख्य शिक्षक कोटिया की 30 वर्षों की सेवा पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने अपने कार्यकाल में विद्यार्थियों को अच्छे संस्कारों का समावेश करते हुए शिक्षा प्रदान की। उनके पिता रघुवीर सिंह भी मुख्य अध्यापक पद सेवानिवृत्त हुए हैं।
 महिपाल सिंह ने 30 सालों की 7 स्कूलों में सेवा पूर्ण की है। 1995 में जेबीटी पद पर सेवा में आए और 2000 में अध्यापक पद पर पदोन्नति हुई तत्पश्चात 2013 में मुख्य अध्यापक बने और कोटिया स्कूल से अब सेवा निवृत्त हो गए हैं। उनके सेवानिवृत्ति समारोह में सुरेंद्र सिंह खंड शिक्षा अधिकारी सिवानी, जिला उप जिला शिक्षा अधिकारी नारनौल, खंड शिक्षा अधिकारी कनीना दिलबाग सिंह, प्राचार्य कृष्ण सिंह, प्राचार्य सतपाल सिंह, महिपाल सिंह करीरा, अजमेर सिंह, महिपाल सिंह कनीना, डा. एचएस यादव, सूरत सिंह, हरिओम,मनीराम सहित अनेक पूर्व शिक्षक, शिक्षक, अधिकारी मौजूद रहे।
 फोटो कैप्शन 17:  मुख्य अध्यापक पद सेवानिवृत्ति महिपाल सिंह





एक दिवसीय कपास मेला एक अक्टूबर को
*********************************************************************
*****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे कृषि विभाग महेंद्रगढ़ के तत्वावधान में विभाग की स्कीम पीसीसी के अंतर्गत एक दिवसीय कपास मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में किसानों को खरीफ फसलों के साथ साथ रबी फसलों की भी जानकारी दी जाएगी। मेले का आयोजन कनीना के मालडऩाथ खेल के मैदान में किया जाएगा। विस्तृत जानकारी देते हुए कृषि विभाग के अरविंद कुमार ने किसानों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कृषि क्षेत्र की जानकारी ग्रहण करें। मेले में कपास और अन्य फसलों पर केवीके महेंद्रगढ़ और विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।







कनीना क्षेत्र में जमकर बरसे बादल, हुई 19 एमएम वर्षा
- वर्षा रबी फसल के लिए लाभप्रद- डा. अजय
*********************************************************************
*****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर जमकर बादल बरसे, 1 घंटे तक वर्षा चली।  19 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई। चारों तरफ खेतों में, गलियों में ,सड़कों पर वर्षा का जल भर गया। सबसे बुरी हालत कनीना के होलीवाला जोहड़ की रही जहां आधा किलोमीटर दूरी तक गंदा जल खड़ा हो गया है। वही रेवाड़ी मुख्य सड़क मार्ग पर एक किलोमीटर दूरी तक जल ही जल भर गया है। यह सड़क अति जर्जर होने के कगार पर है। उधर खेतों में भी जल जमा हो गया है। जिन किसानों की फसल खड़ी हुई है या पड़ी हुई है उसे नुकसान होने का अंदेशा है वरना वर्षा का लाभ होगा। इस समय अधिकांश किसानों ने अपने खेतों से बाजरे और कपास की फसल की इकट्ठी कर ली है तथा पैदावार मंडियों तक बेचने के लिए लालायित हैं लेकिन अभी तक किसानों की बाजरे की पैदावार नहीं बिक पा रही है। न ही कपास की फसल बिक पा रही है। वर्षा के कारण जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही विगत कुछ दिनों से गर्मी पड़ रही थी जिससे राहत मिली है। वर्षा के कारण बिजली कट लगे, वही गर्मी से राहत भी मिली।
  कोई समाधान नहीं निकला है-
कनीना के होलीवाला जोहड़का कोई समाधान नहीं निकल रहा है। उच्च अधिकारी और मंत्री इस जोहड़ की पैमाइश करके इसकी खोदाई करने का आदेश दे चुकेे हैं लेकिन नगर पालिका इस कार्य में सुस्ती बरत रही है जिसके कारण आवागमन गंदे पानी से हो रहा है। सड़क मार्ग के साथ से गुजरने वाले दोपहिया वाहन बहुत परेशान है क्योंकि बड़े वाहन गंदे पानी के छींटे मारते हुए गुजर रहे हैं। इस समय कपास, बाजरे की पैदावार अनाज मंडयों में कुछ मात्रा में पड़ी हुई है वरना किसानों के घरों में रखी हुई है।
वर्षा का होगा लाभ-
एसडीओ कृषि विभाग महेंद्रगढ़ डा. अजय यादव ने बताया कि वर्षा लाभप्रद है। जिन किसानों ने अपने खेतों में अभी तक बाजरा या कपास की फसल काट कर डाल रखी है उसे बेशक नुकसान हो सकता है वरना यह वर्षा रबी फसल के लिए लाभप्रद होगी। यदि नामी भूमिगत नमी से मिल जाए तो किसानों के वारे न्यारे हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर के बाद सरसों के बिजाई की जाती है लेकिन यह सरसों की बिजाई तापमान पर निर्भर करती है। यदि तापमान 30 डिग्री सेंटीग्रेड से कम हो तो बिजाई उत्तम रहती वरना सरसों की फसल गर्मी से जल जाती है। गेहूं की फसल अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या नवंबर माह में उगाई जाएगी। उन्होंने बताया किसानों के लिए यह फसल लाभप्रद साबित होगी क्योंकि मौसम में नमी बन गई है और मौसम ठंडा होने की संभावना बन गई है।
किसान जुटे रबी फसल के लिए- किसान कुछ दिनों से बाजरे की फसल कटाई के बाद रबी फसल की तैयारी में जुटे हुए हैं। चारों ओर ट्रैक्टरों द्वारा जुताई की जा रही है।
 फोटो कैप्शन 08: कनीना की गलियों में भरा वर्षा का जल
 9: खेतों में खड़ा वर्षा का जल
फोटो कैप्शन 12: रेवाड़ी मुख्य सड़क मार्ग पर दूर तक भरा हुआ जल
13: होलीवाला जोहड़ का भरा हुआ गंदा जल साथ में एसडीओ कृषि विभाग डा. अजय यादव



राव नरेंद्र सिंह को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर कनीना में जश्न, बांटे लड्डू
*********************************************************************
*****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
राव नरेंद्र सिंह को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी में कनीना शापिंग कांप्लेक्स में कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। इस दौरान समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी जताई।
पूर्व चेयरमैन सुमेर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति राव नरेंद्र सिंह का वर्षों का समर्पण और निरंतर संघर्ष ही उन्हें यह मुकाम दिलाने में सहायक रहा है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए विश्वास जताया कि राव नरेंद्र सिंह अपनी नई जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और मेहनत से निभाएंगे।
समर्थकों ने भी खुशी जताते हुए कहा कि राव नरेंद्र सिंह हमेशा संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को जोडऩे का कार्य करते रहे हैं। उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी में नई ऊर्जा और दिशा का संचार होगा।
इस मौके पर सेवानिवृत्त हेड मास्टर रतन शर्मा, पूर्व पार्षद पंचम, प्रवक्ता रत्न सिंह, अभय सिंह, अरविंद सिंह, मनोज गाहड़ा, कर्ण सिंह करीरा, अश्विनी, ब्लाक को-आर्डिनेटर अरुण, रामबिलास बेवल, नरेंद्र मित्तल, युवा महासचिव राजकुमार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 फोटो कैप्शन 10: राव नरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर लड्डू बांटकर खुशी मनाते कार्यकर्ता।



कंजकों को कराया गया भोजन, बुधवार को भी कराया जाएगा भोजन
*********************************************************************
*****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
 दुर्गा अष्टमी पर कंजकों को भोजन कराया और उन्हें दान पुण्य किया। बुधवार को भी भोजन कराया जाएगा । दोपहर तक कंजकों को भोजन कराने का सिलसिला जारी रहा। यही नहीं अपितु कुत्तों एवं कौवों ने भी जी भर के भोजन किया। हरियाणा सरकार ने दुर्गा अष्टमी पर स्कूलों का समय भी बदल दिया था।
मंगलवार से कंजकों को भोजन कराने का सिलसिला जारी है। दुर्गा सप्तमी से सिलसिला शुरू हुआ था और दुर्गा नवमी बुधवार को भी जारी रहेगा। वैसे तो कंजकों की कमी रही वहीं उन्हें जबरन खाना खाना पड़ा।
  नवरात्रों के आठवें दिन मंदिरों में पूजा अर्चना का जोर रहा वहीं मां की कढ़ाई की गई। विभिन्न मंदिरों में रौनक देखने को मिली। रविवार को क्षेत्र में नवरात्रे पूर्ण होने जा रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर हवन, कढ़ाई, भजन एवं सत्संग होते रहे।
 इस हाइटेक युग में जहां खानपान में तीव्र गति से बदलाव आ रहा है वहीं नवरात्रों में कंजकों को खाना खिलाने में भी बदलाव आ गया है।  हाइटेक युग में जहां हलवा पुड़ी एवं शुद्ध देशी घी से बनी वस्तुओं से इंसान का मोह भंग हो रहा है। नवरात्रों पर कंजकों को भी अब फास्ट फूड भी खिलाये जाने लगे हैं। नवरात्रों के दिनों में फल एवं सब्जियां महंगी रही हैं।  केले से लेकर सेब तक महंगे हैं। इन चीजों की जरूरत हर घर में रहती है।
फल महंगे-
बाजार में सभी फल एवं सब्जियां महंगी चल रही हैं। नवरात्रों का अंतिम दिन बुधवार को होने के कारण रेहडिय़ों पर फल एवं सब्जियां सजी हुई हैं। नवरात्रों के बाद फिर से फल एवं सब्जियां सस्ती हो जाएंगी।
फोटो कैप्शन 11: कंजकों को भोजन कराते हुए।







कोई सरकारी खरीद बाजरे की नहीं हुई
-किसान बेहद परेशान,मानकों में ढील देने की मांग
*********************************************************************
*****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना अनाज मंडी में जहां सोमवार को 6 गेट पास काटे गए। अब तक कुल 670 गेट पास काटे जा चुके और उनसे 17600 क्विंटल बाजरा कनीना की नई अनाज मंडी स्थित चेलावास में पड़ा हुआ है किंतु 30 सैंपल भेजे गए और एक भी पास नहीं होने से अभी तक सरकारी खरीद नहीं हो पाई है।
 विस्तृत जानकारी देते हुए मनोज पाराशर मार्केट कमेटी सचिव ने बताया कि 1206 के क्विंटल बाजरा एक निजी एजेंसी ने जरूर खरीदा है जो 2151 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा है। उल्लेखनीय 23 सितंबर से खरीद शुरू हुई थी किंतु एक भी किसान का सैंपल पास नहीं हुआ है। हैफेड खरीदे एजेंसी 25 सितंबर से लगातार किसानों के सैंपल ले रही है और भेज रही है। सरकार द्वारा 2200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा खरीदे जाने के आदेश हैं और 575 रुपये भावांतर भरपाई दी जाएगी। अभी तक सरकार द्वारा किसी प्रकार की मानकों में कोई ढील नहीं दी गई है जिसके चलते किसान बेहद परेशान है। किसानों का न तो बाजरा खरीदा जा रहा है और न ही कपास।
 इस बार अधिक वर्षा के चलते जहां किसानों के बाजरे और कपास की फसल लगभग खराब हो चुकी है। पैदावार तो ले ली है लेकिन पैदावार बहुत कम प्राप्त हुई है। जब पैदावार को बेचने के लिए किसान मंडियों में जा रहे हैं तो उनका कपास नहीं बिक रहा है और न ही बाजरा बिक रहा है। किसान बेहद परेशान हैं। अभी तक न तो सरकार द्वारा कोई मुआवजा मिला है और फसल पैदावार भी नहीं बिक रही है। मायूस किसान अब रबी फसल की बिजाई रबी फसल की तैयारी में लग गए हैं।
   कुछ किसानों से इस संबंध में बात हुई जिनके विचार इस प्रकार है-
** बाजार 30 मण प्रति एकड़ जबकि होता रहा है किंतु इस बार अधिक वर्षा के चलते 11 मण  प्रति एकड़ तक प्राप्त हुआ है। बाजरे का रंग भी खराब हो गया है। मंडियों में इसे नहीं खरीदा जा रहा है। यहां तक की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है किंतु एक भी किसान का बाजरा नहीं बिक पाया है। कुछ प्राइवेट एजेंसी जरूर थोड़ा बहुत बाजरा खरीद पा रही है।  किसानों के भेजे जा रहे सभी सैंपल भी फेल हो रहे हैं। इसलिए मानकों में कुछ ढील देकर किसानों का बाजरा खरीदा जाए तभी किसान कुछ अपनी भरपाई कर पाएंगे। वैसे तो एमएसपी 2775 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है लेकिन बाजार में से 2000 रुपये प्रति क्विंटल भी नहीं खरीद रहे हैं। मंडी में भी बाजरा पड़ा हुआ है लेकिन कोई खरीददार नहीं मिल रहा है।
--- महिला किसान कांता देवी
इस बार कपास वर्षा के कारण खराब हो चुका है। अधिकतम 2 क्विंटल प्रति एकड़ प्राप्त हो रहा है जबकि विगत वर्ष 7 से 8 क्विंटल प्रति एकड़ प्राप्त हुआ था। एमएसपी 7000 से अधिक रखा गया है किंतु किसानों का यह कपास 4000 रुपये के हिसाब से भी नहीं खरीदा जा रहा है। किसानों का कहना है कि कपास खरीद के मनकों में ढील दी जाए ताकि किसानों का जैसा भी कपास है
बेचा जा सके वरना किसान दोहरी मार झेलेंगे। एक और न तो सरकार ने मुआवजा दिया है वहीं कपास एवं बाजरा न खरीदे जाने से किसानों की कोई भरपाई नहीं हो पा रही है।
फोटो कैप्शन 01: कनीना की नई अनाज मंडी
   --किसान विनोद कुमार
 फोटो कैप्शन: महिला किसान कांता तथा किसान विनोद कुमार मोड़ी


नगर आयुक्त ने किया कनीना के वार्ड चार का निरीक्षण
-दिये आवश्यक दिशा निर्देश
*********************************************************************
*****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
जिला नगर आयुक्त रणवीर सिंह ने कनीना के वार्ड चार का दौरा किया जो नगर पालिका द्वारा जीरो वेस्टवार्ड घोषित किया हुआ है। उन्होंने विभिन्न गलियों को देखा, पुराने कुएं को रंग रोगन किया पाया गया, पार्क में झूले लगे हुए स्लोगन लिखे हुए पाये,  भवन जो गिरने के कगार पर है उनको नोटिस दिया हुआ पाया तथा साथ में कहा गया है कि यदि स्वयं नहीं गिराएंगे तो नगर पालिका हरजा खर्चा लेकर गिराएगी। उन्होंने साथ में सभी घर मलिक को को हिदायत दी कि नीला और हरा ड्रम रखे, अलग-अलग कूड़ा डालें तथा नगरपालिका की गाडिय़ों में भी अलग-अलग डालें। नगर आयुक्त ने उचित दिशा निर्देश दिए तथा स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है उसमें उम्मीद जताई कि सर्वेक्षण 2025 में कनीना का यह वरर्ड जरूर कोई रैंक हासिल करेगा।
 इस मौके पर नगरपालिका सचिव कपिल कुमार, जेई राकेश कुमार, सुरेंद्र वशिष्ठ, मुकेश नंबरदार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
 फोटो कैप्शन 06: नगर आयुक्त कनीना के वार्ड 4 का निरीक्षण करते हुए


कैमला में पहुंची मोबाइल वेटरनरी यूनिट, पशुओं का किया गया निशुल्क इलाज
-अब तक 2470 पशुओं का हो चुका है इलाज
*********************************************************************
*****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
उपमंडल के गांव कैमला में सोमवार को प्रदेश सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग की ओर से संचालित मोबाइल वेटरनरी यूनिट पहुंची। मौके पर चिकित्सकों की टीम ने 5 पशुओं का इलाज किया और ग्रामीणों को पशुओं की बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक किया। वेटरनरी सर्जन डा. मोहित कौशिक ने बताया कि यह वैन 25 फरवरी 2024 से लगातार जिले के विभिन्न गांवों में सेवाएं दे रही है और अब तक लगभग 2470 पशुओं का निशुल्क इलाज कर चुकी है। उन्होंने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 25 फरवरी को महेंद्रगढ़ जिले के पाली गांव से इस सेवा का शुभारंभ किया था। यह मोबाइल वेटरनरी वैन रोजाना दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक बीमार पशुओं का इलाज करती है। किसी भी पशुपालक को यदि पशु बीमार मिलता है तो वह डायल 1962 पर काल कर सूचना दे सकता है।सूचना मिलने पर चिकित्सकों की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर निशुल्क इलाज करती है। ग्रामीण विकास, देवेंद्र, अतर सिंह, साहिल, नवीन, शिवकुमार, सुनील का कहना है कि इस वैन के आने से पशुपालकों की बड़ी समस्या का समाधान हुआ है, क्योंकि अब इलाज उनके दरवाजे पर ही उपलब्ध है।
 फोटो कैप्शन 07:मोबाइल वेटरनरी वैन में पशु का इलाज करते चिकित्सक।
























No comments: