मुख्यमंत्री 25 को पंचकूला से करेंगे पंजीकरण ऐप की लांचिंग
-सभी उप मंडल में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करके किया जाएगा पात्र महिलाओं का पंजीकरण
*****************************************************************************
********************************************************************************
*****************************************************************************
कनीना की आवाज। हरियाणा सरकार के निर्देश अनुसार दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ पूरी तरह से सक्रिय है। आगामी 25 सितंबर को इसकी लांचिंग के मौके पर होने वाले कार्यक्रम के संबंध में आज उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली।
डीसी ने बताया कि जिला स्तर का कार्यक्रम लघु सचिवालय के नजदीक स्थित सभागार में होगा। इसी प्रकार उपमंडल स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे। इन सभी जगह पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। पंचकूला से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस योजना की लांचिंग करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सेवा विभाग और क्रीड विभाग के अधिकारी कर्मचारी छुट्टियों के दिन भी लगातार कार्य कर रहे हैं ताकि योजना को ठीक तरीके से सिरे चढ़ाया जा सके।
उन्होंने बताया कि अभी तक पहले फेज में जिला महेंद्रगढ़ में अभी तक क्रिड के माध्यम से 20022 लाभार्थियों की सूची आ चुकी है।
उपायुक्त ने बताया कि राज्य में 25 सितंबर से सरकार की ओर से दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपए दिए जाने के लिए पंजीकरण की शुरुआत की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से योजना को लेकर पोर्टल का ट्रायल भी पूरा कर लिया है। अब पंचकूला में 25 सितंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में योजना लागू करते हुए एप लांच कर दिया जाएगा।
25 सितंबर को एप लांच करके पंजीकरण शुरू किया जाएगा। पात्र महिलाओं को एक नवंबर को हरियाणा दिवस से 2100 रुपए मासिक मदद मिलने लगेगी।
इस मौके पर सीईओ जिला परिषद उदय सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा तथा डीडीपीओ नरेंद्र सारवान के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
यह है योजना की पात्रता--
इस योजना के तहत लाभ के लिए पात्र होने के लिए महिला की आयु आयु 23 वर्ष या उससे अधिक हो।उसके परिवार की सत्यापित वार्षिक आय एक लाख से अधिक न हो।
वह स्वयं या उसके पति (यदि वह दूसरे राज्य से हरियाणा में विवाहित हुई है) आवेदन के समय पिछले 15 वर्षों से हरियाणा के निवासी हों।
एक परिवार में कितनी भी पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। हालांकि, यदि कोई महिला पहले से ही कुछ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त कर रही है, तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होगी।
डीडीएलएलवाई मोबाइल ऐप से होगा पंजीकरण--
डीडीएलएलवाई मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाएगा। इसे गूगल प्ले स्टोर (एंड्राइड के लिए) और ऐप स्टोर (आईओएस के लिए) से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन के लिए आधार से जुड़ा एक सक्रिय मोबाइल नंबर और एक कार्यात्मक कैमरा वाला मोबाइल फोन आवश्यक होगा। ऐप में लाग इन करने के लिए मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा।
पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज और जानकारी -
* हरियाणा निवास प्रमाण पत्र
*• आधार आईडी (स्वयं और सभी परिवार के सदस्यों की)
* • यदि विवाहित हैं, तो ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों की आधार आईडी
* बिजली कनेक्शन नंबर
*एचकेआरएन नंबर (यदि बेरोजगार हैं और एचकेआरएन में पंजीकृत हैं)
*आपके/परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाले सभी वाहनों का पंजीकरण नंबर
* स्वयं के नाम का एक सक्रिय बैंक खाता
*लाइव फोटो जो ऐप के माध्यम से लिया जाएगा
अगर किसी महिला के पास पंजीकरण के समय कुछ दस्तावेज नहीं हैं, तो वे मार्गदर्शन के लिए हेल्प डेस्क पर जा सकती हैं। ऐप में एक ऐसी सुविधा भी है जो जरूरी दस्तावेज या प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने हेतु संबंधित पोर्टल पर रीडायरेक्ट करेगी।
आवेदन जमा करने के बाद आवेदक को एक पंजीकरण आईडी प्राप्त होगी, जो एसएमएस और वाटसऐप के माध्यम से उनके मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। आवेदकों को उनकी पात्रता की स्थिति के बारे में 15 दिनों के भीतर सूचित किया जाएगा।
हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर शहीदों को किया याद
*****************************************************************************
********************************************************************************
*****************************************************************************
कनीना की आवाज। बसपा के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अतरलाल एडवोकेट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खरखड़ाबास और धनौंदा गांव के वीर शहीद अशोक कुमार, शहीद अफल सिंह, शहीद हर स्वरूप सिंह, शहीद रमेश कुमार, शहीद सचिन शर्मा व शहीद महेशपाल सिंह की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर देश के शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि देश के शहीदों से समाज व राष्ट्र को देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। जो कौम और राष्ट्र अपने शहीदों को याद रखता है, उसका भविष्य हमेशा उज्ज्वल रहता है। उन्होंने केंद्र सरकार से देश के वीर शहीद परिवारों को शहीद स्मारकों की देखभाल हेतु दो लाख रुपये की अनुदान राशि देने की मांग की। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह नंबरदार, कैलाश सेठ, राकेश यादव, दान सिंह प्रजापत, प्रोफेसर सुभाषचंद यादव, ओपी यादव, गुरुदत्त पंच आदि कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारकों की सफाई भी की।
फोटो कैप्शन 07: शहीद प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए
उप-नागरिक अस्पताल को 100 बेड का दर्जा देने की मांग प्रबल
-अभी तक एफआरयू की नहीं मिल रही सभी सुविधाएं
*****************************************************************************
********************************************************************************
*****************************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उप नागरिक अस्पताल को एफआरयू फस्र्ट रेफरल यूनिट का दर्जा तो दे दिया गया किंतु एफआरयू की मिलने वाली सभी सुविधाएं अभी तक नहीं मिल पा रही हैं। महज औपचारिकता बनकर रह गई हैं। कनीना में करीब 4 एकड़ में 84 कमरों सहित तीन मंजिला भव्य उप-नागरिक अस्पताल खड़ा हुआ है। पास में पुराने
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन को टा दिया गया है और उसकी जगह भी खाली पड़ी है। कनीना में एफआरयू का दर्जा देने के बाद जहां 50 बेड का अस्पताल है और जिसमें अधिकतम 11 डाक्टर हो सकते हैं। यदि इसे एक सौ बेड का दर्जा दे दिया जाए तो 53 डाक्टरों की सुविधा हो जाएगी और सभी सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी। कनीना और आसपास के सैकड़ों गांवों के लाखों लोगों को इसका लाभ मिल सकता है। वर्तमान में एफआरयू की सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाई है और ना कोई एमडी, गाइनी या स्पेशलिस्ट है। ऐसे में कनीनावासी परेशान है। साथ में विभिन्न प्रकार के टेस्ट भी नहीं हो पा रहे क्योंकि रीएजेंट का अभाव है। इस संबंध में कुछ लोगों से चर्चा हुई-
कनीना उप-नागरिक अस्पताल जिसमें वर्तमान में 50 बेड की सुविधा है, इसे 100 बेड का कर दिया जाए तो हजारों मरीज निजी अस्पतालों में लूटने पीटने से बच जाएंगे। यहीं पर सभी सुविधाएं हो जाएगी और लोगों का धन एवं समय बर्बाद होने से बच जाएगा। पर्याप्त भवन,पर्याप्त जगह तथा सभी सुविधाओं युक्त 84 कमरों से युक्त अस्पताल है। ऐसे में इसे 100 बेड का दर्जा दिया जाना उचित है।
- योगेश कुमार, कनीना मंडी
यदि कनीना उप-नागरिक अस्पताल को 100 बेड का दर्जा दे दिया जाए तो यहां पर विभिन्न डाक्टरों की सुविधा हो जाएगी। विभिन्न प्रकार के टेस्ट हो पाएंगे। वर्तमान में तो एलएफटी, केटीएफ तथा विभिन्न प्रकार के टेस्ट 3 माह से नहीं हो पा रहे हैं क्योंकि रीएजेंट का अभाव चल रहा है। ऐसे में सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करके ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल में मरीजों को सुविधा प्रदान की जानी चाहिए।
--सोमदत्त कनीना मंडी
कनीना उपनगरी के अस्पताल में विगत करीब 3 माह से रियजेंट का अभाव चल रहा है। विभिन्न प्रकार के टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं जिसके कारण यह टेस्ट करवाने के लिए मरीज को निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है और वहां लूट रहे हैं। ऐसे में सभी प्रकार के लिए रीएजेंट प्रदान करके सभी डाक्टरों के पद भर जाए तथा इस अस्पताल को एक सौ बेड का दर्जा दिया जाए। जिससे क्षेत्र के आसपास के लोगों को सुख सुविधा मिल सके।
- जगदीश आचार्य, कनीना
कनीना उप-नागरिक अस्पताल को 100 बेड का दर्जा देकर एमडी, गाइनी, स्पेशलिस्ट और विभिन्न डाक्टरों के पद भरे जाए। यदि एक सौ बेड का दर्जा नहीं दिया जा रहा है तो जिन डाक्टरों की जरूरत है सभी डाक्टरों के पद भरे जाए तथा स्पेशलिस्ट भेजे जाए ताकि मरीजों को लाभ मिल सके। वर्तमान में 50 बेड का तथा आधुनिक मशीन होने के बाद भी रीएजेंट के अभाव के कारण टेस्ट नहीं हो पा रहे। ऐसे में रियजेंट का प्रबंध किया जाए।
--सुरेश कुमार,कनीना
क्या कहती है एसएमओ-
एसएमओ डा. रेनू वर्मा से संबंध में बात हुई। उन्होंने बताया की विभिन्न प्रकार के टेस्टों के लिए रीएजेंट का अभाव है। हमने उच्च अधिकारियों को सूचित कर रखा है और जल्द ही रियजेंट उपलब्ध हो पाएंगे ताकि मरीजों को सुविधा मिल सके।
फोटो कैप्शन 6: कनीना उप- नागरिक अस्पताल
साथ में सोमनाथ, योगेश अग्रवाल, जगदीश आचार्य, सुरेश कुमार पासपोर्ट।
चार घंटे बिजली रहेगी बंद
*****************************************************************************
********************************************************************************
*****************************************************************************
कनीना की आवाज। डीएचबीवीएन के तहत 33 केवी करीरा लाइन पर 24 सितंबर 2025 को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रखरखाव कार्य हेतु कार्य परमिट लिया जाएगा। ऐसे में विद्युत आपूर्ति सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक करीरा,कोटिया, गाहड़ा व भडफ़ में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। यह सूचना एसडीओ विद्युत ने दी।
सीता जन्म का रामलीला में किया गया मंचन
--रामलीला की दूसरी रात्रि
*****************************************************************************
********************************************************************************
*****************************************************************************
कनीना की आवाज। श्री आदर्श रामलीला समिति अनाज मंडी कनीना के तत्वाधान में रामलीला की दूसरी रात्रि दिग्विजय व सीता जन्म का मंचन किया गया।
उल्लेखनीय है कि कनीना में 2009 तक रामलीला मंचन होता रहा था किंतु अपरिहार्य कारणों के चलते 2010 से लगातार 14 वर्षों तक रामलीला का मंचन बंद रहा है। इसके बाद वर्ष 2024 से पुन: रामलीलला का मंचन शुरू हुआ है। इस वर्ष रामलीला मंचन पूरे यौवन पर है।
रामलीला में ओमवीर नंबरदार , धर्मपाल यादव , डा रवि शर्मा , अरुणा कौशिक , डा हेमंत लूखी , अमित यादव लीलोढ़ व डा विनोद यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । मंचन में रावण के पात्र कृष्ण मलिक पहलवान , मेघनाद का पात्र मनोज रोहिल्ला , नंदी का पात्र नितिन गुप्ता वेदवती के किरदार में मुकेश कपूर ने जीवंत अभिनय किया मंच के माध्यम से प्रभु श्रीराम के आदर्शों को धारण करने की शिक्षाएं दी गई । कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सचिन कुमार ने किया।
फोटो कैप्शन 05: रामलीला मंचन कनीना का एक दृश्य।
प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 7 अक्टूबर रखी गई
--पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा
*****************************************************************************
********************************************************************************
*****************************************************************************
कनीना की आवाज। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा, जिला महेन्द्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा नौवीं तथा ग्यारहवीं में रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर कर दी गई है जो पहले 23 सितंबर 2025 रखी थी। नवोदय विद्यालय समिति ने इस बात को ध्यान में रखते हुए कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी आवेदन करें व जरूरतमन्द विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर प्रवेश मिले, इसके लिए समिति ने आवेदन कि अंतिम तिथि को 23 सितम्बर 2025 से बढ़ाकर 07 अक्तूबर 2025 कर दिया है। अब विद्यार्थी 07 अक्तूबर 2025 तक आवेदन कर सकते है।
कक्षा ग्यारहवीं के लिए विद्यार्थी महेन्द्रगढ़ जिले के किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान कक्षा दसवीं में अध्ययनरत हो तथा महेन्द्रगढ़ जिले का ही निवासी हो। इसके साथ-साथ विद्यार्थी का जन्म 01 जून 2009 व 31 जुलाई 2011 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच हुआ होना चाहिए।
इसी प्रकार कक्षा नौवीं के लिए विद्यार्थी महेन्द्रगढ़ जिले के किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान कक्षा आठवीं में अध्ययनरत हो तथा महेन्द्रगढ़ जिले का ही निवासी हो। इसके साथ-साथ विद्यार्थी का जन्म 01 मई 2011 व 31 जुलाई 2013 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच हुआ होना चाहिए।
विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल रावत ने बताया कि पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा, महेन्द्रगढ़ जिले में शिक्षा के क्षेत्र में नए इतिहास रच रहा है। नवोदय विद्यालय पूर्णत: निशुल्क, सह-शिक्षा पर आधारित आवासीय विद्यालय है जहां शिक्षा के साथ-साथ स्काउट-गाइड, एनसीसी, कला, संगीत, खेल व पाठ्य सहगामी क्रियाओं की बेहतर व्यवस्था है।
9 दिन नवरात्रों में कर रहा है संत खड़ी तपस्या
*****************************************************************************
********************************************************************************
*****************************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना मां दुर्गा मंदिर कनीना में नवरात्रा के उपलक्ष्य में बाबा सोमनाथ द्वारा 9 दिन तक खड़ी तपस्या दिन और रात की जा रही है। सोते भी खड़े खड़े हैं। भक्त कुलदीप उनका पूरा सहयोग इस तपस्या में कर रहे हैं। माता रानी का प्राचीन मंदिर है। मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए सभी मनोकामनाएं मां दुर्गा महारानी की दया से पूरी होती हैं। नवरात्रों के समापन पर तपस्या संपन्न होगी।
फोटो कैप्शन 03: बाबा नवरात्रों में तप करते हुए।
उप नागरिक अस्पताल कनीना में मोबाइल वैन से ब्रेस्ट कैंसर की गई स्क्रीनिंग,
-25 महिलाओं की हुई जांच
*****************************************************************************
********************************************************************************
*****************************************************************************
कनीना की आवाज। राव तुला राम शहीदी दिवस पर उप नागरिक अस्पताल कनीना में स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजी गई मोबाइल वैन के माध्यम से 25 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान एसएमओ डा. रेनू ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वैन स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से कनीना पहुंची है। उन्होंने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर का पता अधिकतर तीसरे या चौथे स्टेज में चलता है, जिससे इलाज कठिन हो जाता है। यह मोबाइल वैन महिलाओं की समय पर जांच कर सकेगी और रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक उपचार की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
डा. रेनू ने बताया कि यह जांच पूरी तरह निशुल्क है, जबकि निजी अस्पतालों में इसकी लागत 2,000 से 5,000 रुपये तक आती है। इस पहल से आमजन को सीधा फायदा मिलेगा। ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाला एक आम कैंसर है। इसके प्रमुख कारणों में अनुवंशिकता परिवार में पहले से किसी को ब्रेस्ट कैंसर होना एक है।
उन्होंने बताया कि समय रहते बचाव और पहचान से इलाज संभव है। महिलाएं हर महीने स्तन की गांठ, सूजन या किसी बदलाव की जांच करें। 40 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को साल में एक बार स्क्रीनिंग करवानी चाहिए। किसी भी असामान्य लक्षण पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। संतुलित आहार, नियमित व्यायाम करें। धूम्रपान व शराब से परहेज करें । इस दौरान डा. जितेंद्र मोरवाल, सुमन दीपक चौधरी, अरुणा कौशिक सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। वहीं पार्षद दीपक चौधरी, नरेंद्र फौजी, राकेश कुमार, योगेश कुमार, देशराज, नवीन यदुवंशी, अनिल सरपंच और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
फोटो केप्शन 04: महिलाएं ब्रेसट स्क्रीनिंग करवाते हुए।
पुरानी पेंशन लागू की जाए तथा एनपीएस यूपीएस को रद्द किया जाए
*****************************************************************************
********************************************************************************
*****************************************************************************
कनीना की आवाज। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर एक दिवसीय धरना सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान कौशल यादव के नेतृत्व में दिया गया । धरना-प्रदर्शन के बाद मांग पत्र उपायुक्त महोदय के आवास पर जिला प्रशासन को सौंपा गया। धरने में जिला के विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने धरना-प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान कौशल यादव ने धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी चारों श्रम संहिताएं रद्द की जाए। पीएफआरडीए अधिनियम रद्द करें। एनपीएस, यूपीएस समाप्त करें और पुरानी पेंशन लागू की जाए। सभी कर्मचारियों को ईपीएस 95 की परिभाषित लाभ वाली पेंशन प्रणाली में लाया जाए ।सभी अनुबंधित कर्मचारियों को नियमित किया जाए। ठेका आउटसोर्स में व दिहाड़ीदार रोजगार बंद हो। सभी रिक्त पद नियमित भर्ती से भरे जाएं। रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश सचिव धर्मपाल शर्मा ने कहा की सार्वजनिक उपकरणों का निजीकरण कार्पोरेटाइजेशन बंद हो। सरकारी विभागों को सिकोङना बंद करें । आठवां केंद्रीय वेतन आयोग गठित किया जाए। हर 5 वर्ष में वेतन संशोधित अनिवार्य हो। लंबित महंगाई भत्ता दिए और जप्त की गई डीए की सभी बकाया किश्तें जारी की जाए। नई शिक्षा नीति को रद्द किया जाए । संविधान की धारा 310 और 311(2) ए ,बी ,सी को निरस्त किया जाए। संविधान में निहित धर्मनिरपेक्षता की रक्षा हो। सांप्रदायिकता के हर रूप से संघर्ष किया जाए । केंद्र व राज्य वित्तीय संबंधों को पुन: परिभाषित किया जाए । सहकारी संघवाद की रक्षा की जाए। रिटायर्ड कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाए तथा कोरोना कल से पहले की तरह रेलवे हवाई जहाज में किराए में 50 प्रतिशत छूट दी जाए।इस धरना-प्रदर्शन को रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान घनश्याम दास शर्मा,ताराचंद सैनी व बनी सिंह ने भी संबोधित किया।












No comments:
Post a Comment