Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Wednesday, September 24, 2025


 

बकाया करों के भुगतान के लिए एकमुश्त व्यवस्थापन स्कीम के लिए दो दिन शेष
करदाताओं को बकाया राशि के भुगतान पर ब्याज और जुर्माने में मिलेगी पूरी छूट 
********************************************************************
**************************************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
हरियाणा सरकार ने राज्य में बकाया करों की वसूली को आसान बनाने और व्यापारियों को राहत देने के लिए एक विशेष योजना एकमुश्त व्यवस्थापन स्कीम 2025 लागू की हुई है। यह योजना उन करदाताओं के लिए है जिनके कर जीएसटी (वस्तु और सेवा कर) लागू होने से पहले के सात विभिन्न अधिनियमों से संबंधित हैं। 
​इस योजना के तहत करदाताओं को बकाया राशि के भुगतान पर ब्याज और जुर्माने में पूरी छूट मिलेगी।
यह जानकारी देते हुए उप आबकारी व कराधान आयुक्त (जीएसटी) प्रियंका यादव ने बताया कि यह योजना 27 सितंबर 2025 तक वैध है, और इस अवधि तक बकाया देय पर जुर्माना और ब्याज की पूरी छूट दी जाएगी। 
उन्होंने बताया कि इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए करदाता www.haryanatax.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त वे उप आबकारी व कराधान आयुक्त (जीएसटी) के कार्यालय, पुराना लघु सचिवालय, प्रथम तल, नारनौल में भी संपर्क कर सकते हैं। किसी भी सवाल के लिए मुख्यालय के टोल-फ्री नंबर 1800-102-2012 पर भी कॉल किया जा सकता है। 
​उन्होंने स्पष्ट किया कि यह योजना 27 सितंबर 2025 तक ही उपलब्ध है। 
---------------
ये है इस योजना के मुख्य बिंदु 
• ​₹1 लाख तक की बकाया राशि: ₹1 लाख तक के सभी बकाया करों पर पूरी छूट दी जाएगी।
• ​₹1 लाख से ₹10 लाख तक की बकाया राशि: करदाताओं को ₹1 लाख तक की बकाया राशि पर पूरी छूट मिलेगी, जबकि शेष राशि पर 60% की छूट प्रदान की जाएगी।
• ​₹10 लाख से ₹10 करोड़ तक की बकाया राशि: इस श्रेणी में बकाया कर पर 50% की छूट उपलब्ध है।
• ​₹10 करोड़ से अधिक की बकाया राशि: ₹10 करोड़ से अधिक की बकाया राशि पर, कर में कोई छूट नहीं है, लेकिन ब्याज और जुर्माने से पूरी छूट दी गई है।
• ​किस्त भुगतान सुविधा: जिन करदाताओं की निपटान राशि ₹10 लाख से अधिक है, वे दो किस्तों में भुगतान कर सकते हैं। पहली किस्त ओटीएस 01 के साथ जमा करनी होगी, और दूसरी किस्त का भुगतान 60 दिनों के भीतर करना अनिवार्य है।


श्री आदर्श रामलीला कनीना के मंच पर हुआ श्रवण कुमार व रामजन्म का मंचन
- दर्शकों ने सराहा
********************************************************************
**************************************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
श्री आदर्श रामलीला कमेटी के रंगमंच पर चल रही भगवान श्रीराम की 13 दिवसीय लीलाओं के मंचन का चौथा दिन धार्मिक माहौल और भक्ति रस से सराबोर रहा। मंगलवार की रात्रि को मंच पर मातृ-पितृ भक्त श्रवण कुमार की लीला और रामजन्म की लीला का भव्य मंचन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी रवि प्रकाश, जिन्हें प्राकृतिक खेती में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जा चुका है, विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ डा. पवन कांगड़ा, डा. महेश मित्तल और मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन बैजनाथ सिंगल ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। अतिथियों ने ज्योति प्रज्ज्वलित कर भगवान श्रीराम दरबार में सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया।
भावनात्मक दृश्यों ने बांधा समां--
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सचिन शर्मा ने किया, जो स्वयं मंच पर लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं। रामलीला के मंचन की शुरुआत श्रवण कुमार की कथा से हुई। राजा दशरथ के तीर से श्रवण कुमार का घायल होना और उनके माता-पिता शांतनु व ज्ञानवती का शाप देना दर्शकों के लिए अत्यंत भावुक क्षण रहे। यह दृश्य मंच का मुख्य आकर्षण बना। इस लीला में पहली बार राजा दशरथ का किरदार निभा रहे राहुल शर्मा और श्रवण कुमार का अभिनय कर रहे अभिषेक शर्मा ने अपने दमदार संवाद और सशक्त अभिनय से पूरे दर्शक वर्ग को भावुक कर दिया।
श्रवण कुमार के माता-पिता शांतन और ज्ञानवती के किरदार क्रमश: हेडमास्टर सत्यप्रकाश और मुकेश कपूर ने निभाए। दोनों कलाकारों ने अपनी प्रभावशाली अदाकारी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं गुरु वशिष्ठ की भूमिका में विनोद गुड्डू चौधरी ने अपने गहन और भावपूर्ण संवादों से माहौल को और अधिक आध्यात्मिक बना दिया।
बाल कलाकारों का शानदार प्रदर्शन-
रामलीला मंचन में इस बार नन्हीं प्रतिभाओं ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया। लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे प्रवक्ता सचिन शर्मा की 9 वर्षीय बेटी शानवी और 6 वर्षीय बेटी शाची ने मंच पर भजन प्रस्तुत कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दोनों बच्चियों ने श्री श्याम बाबा का भजन सुनाकर खूब तालियां बटोरी और दर्शकों के चेहरों पर प्रसन्नता ला दी।
हास्य और मनोरंजन का तड़का-
गंभीर और भावनात्मक दृश्यों के बीच हास्य-व्यंग्य का पुट भी मंच पर देखने को मिला। नकली का किरदार निभा रहे सुरेंद्र मिनिया और डांसर राजेश कुमारी, अमित जांगड़ा, नरेश यादव व संदीप चौधरी ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। दर्शकों की हंसी और तालियों की गडग़ड़ाहट ने कलाकारों का उत्साह और बढ़ा दिया।
संगीत और मंच सज्जा की रही विशेष छाप-
रामलीला मंचन को जीवंत बनाने में संगीत और मंच सज्जा की अहम भूमिका रही। डा. लक्की म्यूजिकल ग्रुप ने अपनी मधुर धुनों से लीलाओं को और भी प्रभावशाली बनाया। वहीं डायरेक्टर मोहन सैनी और संजू सैनी द्वारा मंच पर बनाए गए जंगल, पेड़-पौधे और पहाड़ के दृश्य दर्शकों को 36 वर्ष पूर्व की सुप्रसिद्ध श्री आदर्श रामलीला की याद दिला गए। मंच सज्जा और संगीत का समावेश इस बार की रामलीला की विशेष पहचान रहा।
दर्शकों की भीड़ और गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी-
रामलीला मंचन के इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने परिवार सहित आकर इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन का आनंद लिया। मंच पर समाजसेवी सुरेंद्र शर्मा, श्री श्याम मित्र मंडल के प्रधान अनिल गर्ग, शिब्बू पंसारी, सुभाष मित्तल, शिव कुमार शर्मा, उपप्रधान दिनेश यादव, विक्की शास्त्री, रामकिशन रामा शर्मा, पिन्नू मित्तल और कृष्ण पहलवान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने कलाकारों की प्रस्तुति की जमकर सराहना की और कहा कि यह आयोजन क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने में मील का पत्थर साबित हो रहा है।
धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर का संगम-
श्री आदर्श रामलीला कनीना का मंचन केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है। यहां प्रस्तुत की जाने वाली लीलाएं न केवल भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन का संदेश देती हैं, बल्कि समाज में भक्ति, त्याग और संस्कारों की भावना भी जगाती हैं।
इस बार के मंचन में जहां भावुक कर देने वाले प्रसंगों ने आंखें नम कीं, वहीं हास्य और भक्ति के पलों ने दर्शकों को जोड़कर रखा। संपूर्ण कार्यक्रम ने यह साबित किया कि श्री आदर्श रामलीला केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि सामाजिक और धार्मिक शिक्षा का जीवंत मंच है।
फोटो कैप्शन 12: रामजन्म का नजारा



हरियाणा में 70 मोबाइल वेटरनरी यूनिट तैनात, पशुपालकों को मिलेगी घर-घर सुविधा
********************************************************************
**************************************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
 प्रदेश सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग की ओर से संचालित मोबाइल वेटरनरी यूनिट वैन अब ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को घर-घर पर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रही है। इन वैनों की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने 25 फरवरी 2024 को महेंद्रगढ़ से हरी झंडी दिखाकर की थी। वीएलडीए पंकज ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसार हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में कुल 70  वैन तैनात की गई हैं। इनका उद्देश्य दूर-दराज के गांवों में पशुओं को समय पर इलाज उपलब्ध कराना है। पिछले एक माह में वैन पर तैनात डॉक्टरों की टीम ने ब्लॉक कनीना क्षेत्र में 200 से अधिक पशुपालकों के पास जाकर पशुओं का इलाज किया। इस दौरान पशुपालकों ने इस सेवा को अत्यंत लाभकारी बताते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया। तैनात डाक्टर मोहित ने बताया कि मोबाइल यूनिट के माध्यम से पशुपालकों को तुरंत और नि:शुल्क सुविधा मिल रही है, जिससे समय और धन दोनों की बचत हो रही है।  इस पहल से पशुपालकों को अब अपने पशुओं के इलाज के लिए दूर-दराज के पशु चिकित्सालयों तक नहीं जाना पड़ेगा।
फोटो कैप्शन 13: मोबाइल वैन


 ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का समापन समारोह
-एक सप्ताह तक चला है प्रशिक्षण
********************************************************************
**************************************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संचालित एक सप्ताह के ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत समापन राजकीय महिला कालेज उन्हाणी में हुआ। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक हेतराम साबरवाल ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
समापन समारोह के दौरान कार्यवाहक प्राचार्य डा. सुधीर यादव ने निदेशक महोदय तथा प्रशिक्षक कोमल का विशेष धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास हो रहे हैं।
कार्यक्रम में प्लेसमेंट सेल प्रभारी डा. कविता तथा पीएनबी आरसेटी से कृष्ण कुमार भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर सभी ने प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।
फोटो कैप्शन 09: प्रशिक्षण की सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए।





विद्यार्थियों ने निकाली जागरुकता रैली
********************************************************************
**************************************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय कैमला में सभी विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकाली और अपने लोगन-जन-जन को बतलाना है, स्वच्छता को अपनाना है, स्वच्छता है जहां स्वर्ग है बोलते हुए सभी विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को जागरूक किया। मौलिक मुख्याध्यापक वीरेंद्र सिंह जांगिड़ ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमें स्वयं के साथ अपने आस-पास के वातावरण को भी साफ- सुथरा  बनाना है। जहां स्वच्छ वातावरण होता है वहां स्वर्ग की कल्पना हो की जा सकती है। मनुष्य का तन, मन और मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। स्वच्छता बीमारियों को भी दूर भगाने में सहायक वातावरण पैदा करता है।
 इस अवसर पर मनवीर सिंह विज्ञान अध्यापक ,सुनील कुमार शास्त्री, देवेंद्र कुमार, सुनील कुमार, राजेश कुमार, भगत सिंह ,गरिमा रानी ,सुबे सिंह, सुनील कुमार, तारामणि देवी, पिंकी देवी ,बबली देवी आदि उपस्थित रहें।
फोटो कैप्शन 11: जागरुकता रैली निकालते हुए विद्यार्थी




अंडरपास में गंदा पानी भरा होने से राहगीरों को हो रही है परेशानी
********************************************************************
**************************************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
पोता गांव से नौसवा गांव सम्पर्क सड़क मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर बने अंडरपास में बरसाती पानी भरा होने के कारण एक दर्जन गांवों के किसानों, राहगीरों तथा वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस संबंध में अतरलाल एडवोकेट ने तत्काल पानी की निकासी कर राहगीरों को राहत प्रदान करने की मांग की है।
 अतरलाल ने कहा कि अंडरपास में पानी भरा हुआ है। अंडरपास पार करते हुए मोटर साइकिल तथा बड़े वाहनों में पानी घुसने से वे पानी के बीच में ही ठहर जाते हैं और रास्ता अवरूद्ध हो जाता है। वाहन चालकों को  हादसा होने का भय सताता रहता है। पानी की निकासी न होने के कारण किसानों तथा महिलाओं को अपने खेतों में जाने के लिए अंडरपास में भरा पानी से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे उनको भारी परेशानी उठानी पड़ती है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा हरियाणा सड़क निर्माण विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने केन्द्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के पीडब्ल्यूडी बी एंड आर विभाग तथा उपायुक्त से तत्काल पानी की निकासी करवाकर राहगीरों को राहत प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि तीन दिन के अंदर पानी निकासी कर अंडरपास को साफ नहीं किया गया तो बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता नारनौल जिला उपायुक्त के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने अंडरपास के दोनों और पोता तथा नौसवा की तरफ छोड़े गए कच्चे रास्ते को भी पक्का करने की मांग की है।
फोटो कैप्शन 10: गंदा पानी दिखाते हुए लोग


कनीना के उप नागरिक अस्पताल में 25 सितंबर को मेगा कैम्प
-विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे अपनी सेवाएं
********************************************************************
**************************************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
हरियाणा सरकार द्वारा उप नागरिक  अस्पताल कनीना में गुरुवार 25 सितम्बर को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मेगा निशुल्क कैंप का आयोजन किया जाएगा। डा रेनू एसएमओ ने बताया इस कैम्प में सभी स्पेशलिस्ट डाक्टर आएंगे तथा रोगों की जांच तथा इलाज निश्शुल्क किया जाएगा। इस कैंप में बच्चों के डाक्टर, हड्डी रोगों के डाक्टर, सर्जन, रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ तथा आयुर्वेद के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। कैंप सुबह 9 बजे से 5 बजे तक चलेगा।





सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन
********************************************************************
**************************************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
राजकीय कन्या महाविद्यालय उन्हानी की एनएसएस इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु विभिन्न नारों एवं पोस्टरों के माध्यम से संदेश दिए।
 इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी  सीमा एवं नीतू कुमारी ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
रैली के दौरान छात्राओं ने सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा, सीट बेल्ट और हेलमेट है जरूरी, सावधानी हटी, दुर्घटना घटी जैसे नारे लगाकर लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं  छात्राओं ने भाग लिया। रैली का समापन महाविद्यालय परिसर में हुआ,अंत में  सभी ने शपथ ली कि वे स्वयं भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे और समाज को भी इसके लिए जागरूक करेंगे।
फोटो कैप्शन 06: सड़क सुरक्षा के पोस्टर लिये छात्राएं


कचरा निपटान डंपिंग केंद्र का छात्राओं ने किया दौरा
********************************************************************
**************************************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी के छात्रों ने विद्यालय प्राचार्य नरेश कुमार कौशिक के नेतृत्व में कनीना नगर पालिका की मानकावाली बनी में स्थित कचरा निपटान डंपिंग केंद्र का दौरा किया।
कनीना के नगर अभियंता दिनेश यादव ने विद्यार्थियों को प्रोसेसिंग मशीन व टर्मिल मशीन की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि यह निपटान केंद्र बलवान सिंह एंड कंपनी द्वारा संचालित है। उन्होंने विद्यार्थियों को गिले व सूखे कचरे के निपटान से संबंधित निपटान केंद्र की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया कि किस ढंग से बड़ी पापलैंड मशीन, हाइड्रा पूरे कचरे को एक पहाड़ के रूप में परिवर्तित करती है तथा उससे संशोधित कचरा अलग-अलग प्रकार के सामानों में  विभाजित किए जाते हैं तथा छनी हुई मिट्टी को किसान खाद के रूप में प्रयोग  कर सकेंगे  यह खाद बहुत ही उपजाऊ है तथा इसकी इससे जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ती है।
   उन्होंने बताया कि भविष्य में यह अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा तथा से इसके अन्य उत्पाद भी बनाए जा सकेंगे।  इस कार्य में नगर पालिका लिपिक सुरेंद्र वशिष्ठ , विक्की जमादार व बिजली निरीक्षक वीरेंद्र सिंह उपस्थित थे। प्राचार्य नरेश कौशिक ने बताया की इस प्रकार की जानकारियां विद्यार्थियों को अपने घरों के आसपास कचरे को एकत्र कर अलग-अलग प्रकार के विभाजित कूड़ेदानों में डालकर उन्हें इस अभियान का ब्रांड एंबेसडर बना सकती है। विद्यालय के बाहर कचरा डालने की बजाय विद्यालय में ही कूड़ादानों में संगृहीत कर कूड़ा उठाने वाली गाडिय़ों में डाल रहे हैं कनीना नगर को स्वच्छ व सुंदर रखने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। उन्होंने नगर पालिका के द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय कार्य के लिए नगर पालिका प्रधान,पार्षदों व नगर पालिका के अधिकारियों का आभार जताया।
फोटो कैप्शन 7 व 8: कचरा निपटान डंपिंग केंद्र की जानकारी देते हुए अधिकारी



गुरु वंदन,छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में गुरु एवं विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
********************************************************************
**************************************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
भारत विकास परिषद शाखा कनीना के तत्वाधान में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कनीना के प्रांगण में गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष सूबेदार मेजर राजेश कुमार यादव ने अध्यक्षता की व दिलबाग सिंह जी खंड शिक्षा अधिकारी कनीना के मुख्य अतिथि रहे।
 लखन लाल जांगड़ा ने भारत विकास परिषद के बारे में पूरी जानकारी दी। शाखा संरक्षक कंवरसेन वशिष्ठ ने गुरू वंदन छात्र अभिनंदन के बारे  में कहा कि बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए भारत विकास परिषद पूरे देश में इस माह में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इसी के दौरान स्कूल में बच्चों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।
 संरक्षक कंवर सेन वशिष्ठ ने इन सभी छात्रों को 1100 रुपये नगद देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान उत्कृष्ट अध्यापक व मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया। इस कड़ी में 18 छात्रों व 15 अध्यापकों को स्मृति चिह्न, सर्टिफिकेट, पटका देकर सम्मानित किया।  हेड मास्टर कैलाशचंद बंसल अनिता कुमारी शीतल चौहान व पूर्व एसएमसी प्रधान सावित्री देवी ने भी अपने विचार रखें। अंत में शाखा अध्यक्ष सूबेदार मेजर राजेश कुमार यादव ने उपस्थित स्कूल के स्टाफ व छात्रों का अच्छे अनुशासन के लिए प्रशंसा की व स्कूल के स्टाफ अभिभावकों का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर धनपत साहब शाखा कोषाध्यक्ष, शक्ति सिंह शाखा सचिव, पूर्व शाखा अध्यक्ष मोहन सिंह यादव,संतलाल आर्य, सुरेश शर्मा,  प्रेम सिंगला, देशराज, अनिल कुमार, पूजा देवी,अरुण कौशिक, सरिता भारद्वाज महिला संयोजिका आदि सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 03: विद्यार्थी अभिन्नंदन
            04: शिक्षक वंदन




भोजावास  में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस।
********************************************************************
**************************************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक विद्यालय














भोजावास में आज राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार ने की। इस अवसर पर भारत की महान विभूतियां विषय पर एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के चार हाउस की चार टीमों ने भाग लिया जिसमें, रानी लक्ष्मी बाई हाउस की टीम ने जीत हासिल की। प्रश्नोत्तरी का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेश बालवान ने किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान भी चलाया।
सुरेंद्र सिंह प्रवक्ता अर्थशास्त्र ने एनएसएस की स्थापना एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। डा. पुखराज ने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे एनएसएस के जीवन मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करें।   
  इस अवसर पर अभय सिंह,बुधराम, अमित कुमार, सत प्रकाश, नीलम प्रवक्तागण व विरेंद्र शास्त्री, सुमित कुमारी व कुलदीप सिंह अध्यापक गण भी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 05: भोजावास में प्रश्रोत्तरी का नजारा।


No comments: