कनीना मार्केट कमेटी में नव नियुक्त चेयरमैन अरुणा कौशिक,वाइस चेयरमैन आशीष कुमार का हुआ नागरिक अभिनन्दन
-दोनों ने गाजे बाजे के साथ बाबा मोलडऩाथ धाम पहुंच कर लिया आशीर्वाद
********************************************************************
**********************************************************************
********************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना मार्केट कमेटी की नवनियुक्त चेयरमैन अरुणा कौशिक व वाइस चेयरमैन आशीष कुमार का नागरिक अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर दोनों गाजे बाजे के साथ बाबा मोलडऩाथ धाम पहुंचे तथा पूजा अर्चना की। बाद में बाबा का आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर प्रसाद भी वितरित किया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष अरुण कौशिक तथा वाइस चेयरमैन आशीष कुमार ने अपनी नियुक्ति पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव तथा भाजपा पार्टी के उच्च नेतृत्व का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे। किसानों, आढ़तियों व व्यापारियों की समस्या का समाधान किया जाएगा। किसानों के हितों को ध्यान में रखा जाएगा।
दोनों की नियुक्तियों पर नगर के गणमान्य लोगों तथा परिजनों में खुशी का माहौल है। वही नगर कनीना में भी लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर नगरपालिका कनीना के नरेंद्र फ़ौजी, दीपक चौधरी, मनीष कुमार, राकेश कुमार, पूजा देवी, देशराज, योगेश कुमार, दीपचंद यादव, दिनेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 07: मार्केट कमेटी प्रधान एवं उप प्रधान का अभिनंदन करते हुए।
पदोन्नति होने पर दो अधिकारियों का किया सम्मान
-एक बने उप जिला शिक्षा अधिकारी तो दूसरे बीइओ कनीना
********************************************************************
**********************************************************************
********************************************************************
कनीना की आवाज। बलराम समारोह स्थल में कनीना खंड के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों, उच्च विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों एवं प्राथमिक विद्यालयों के प्राचार्यों, डीडीओ, प्रभारियों व मुख्याध्यापकों की ओर से कनीना खंड शिक्षा अधिकारी डा. विश्वेश्वर कौशिक के उप-जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर तथा खंड संसाधक संयोजक दिलबाग सिंह के कनीना खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिहोर में पदोन्नति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) की ओर से जिला प्रधान अरविंद यादव माजरा, कनीना खंड प्रधान सूबे सिंह चौहान, हसला की महिला सैल की जिला सह-संयोजक सुनीता यादव, पूर्व खंड सरंक्षक नरेश कौशिक, डा. विक्रम सिंह जिला परियोजना समंव्यक, अशोक बड़कोदिया, सत्येंद्र शास्त्री लूखी, मुरारीलाल यादव, जसंवत यादव कटकई, हिम्मत सिंह, सुनील सेहलंगिया, नरेश कंवाली, सतीश प्रजापत रामबास, कुलदीप कुमार आदि ने दोनों ही पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों को हसला का प्रतीक स्मृति चिह्न, गुलदस्ता व फूलमालाएं भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला प्रधान अरविंद यादव माजरा ने इन दोनों ही अधिकारियों की कार्यप्रणाली को अति सराहनीय बताते हुए खंड स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए सकारात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि ये दोनों ही अधिकारी बड़े ही सहज, सरल, मृदुल, मिलनसार व कर्तव्य परायण प्रवृति के व्यक्तित्व हैं।
फोटो कैप्शन 08: विश्वेश्वर कौशिक व दिलबाग सिंह को पदोन्नति पर सम्मानित करते हुए विभिन्न लोग।
उच्चत स्कूल में शिक्षक की पुण्यतिथि पर पाठ्य सामग्री वितरित
********************************************************************
**********************************************************************
********************************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय प्राथमिक पाठशाला उच्चत में राजकुमार अध्यापक की पुण्यतिथि पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रतिभाशाली बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। साथ में अन्य विद्यार्थियों को भी पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।
यह सामग्री राजकुमार अध्यापक की धर्मपत्नी ममता यादव ने अपनी तरफ से भेंट की। इस मौके पर मुख्य अतिथि अनिल कुमार इंस्पेक्टर रहे तथा अध्यक्षता कृष्ण कुमार पूर्व बीडीसी सदस्य ने की। इस मौके पर भावना यादव प्रवक्ता, महेंद्र सिंह अध्यापक, सतेंद्र शास्त्री, राम अवतार अध्यापक, संजय कुमार, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 5: शिक्षक की पुण्यतिथि पर पाठ्य सामग्री वितरित करते हुए
कनीना उप नागरिक अस्पताल में मेगा कैम्प का हुआ आयोजन
-1018 मरीजों की गई जांच व उपचार
********************************************************************
**********************************************************************
********************************************************************
कनीना की आवाज। हरियाणा सरकार द्वारा उप नागरिक अस्पताल कनीना में गुरुवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत मेगा निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। इस मेगा कैंप का शुभारंभ ब्लाक समिति कनीना अध्यक्ष जयप्रकाश ने फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर पार्षद दीपक चौधरी सहित चिकित्सक व स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे। सुबह से ही उप-नागरिक अस्पताल में मरीजों की कतार लगने लगी। दोपहर 12 बजे तक 500 से ज्यादा मरीज अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके थे।
एसएमओ डा. रेनू ने बताया इस कैम्प में सभी स्पेशलिस्ट डाक्टर पहुंचे तथा निशुल्क रोगों की जांच तथा इलाज किया । इस कैंप बच्चों के डॉक्टर, हड्डी रोगों के डाक्टर, सर्जन, रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ तथा आयुर्वेद के विशेषज्ञ चिकित्सको ने अपनी सेवाएं दी। कैंप सुबह 9 बजे से शुरू हुआ। शाम 4 बजे कैम्प का समापन हुआ। इस दौरान 1018 मरीजों की जांच तथा उपचार किया गया । इस अवसर पर डा. रेनू ने लोगों से कहा कि वह नियमित रूप से अपना स्वास्थ्य जांच करवाते रहें किसी अंधविश्वास में ना पड़े। उन्हें अगर कोई भी स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होती है तो अपने निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर चिकित्सकों से अपना उपचार करवा उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह अपने खान पान का विशेष ध्यान रखे। इस मौके पर डा. उपदेश, डा. प्रमोद, डा. अजय, डा जितेंद्र मोरवाल सहित विभिन्न डाक्टरों की टीम उपस्थित रही।
इस अवसर पर पार्षद दीपक चौधरी, योगेश कुमार, कप्तान भरपूर सिंह, नरेंद्र फौजी ने कैम्प में आये लोगों को सहायता की।
फोटो कैप्शन 06: डाक्टरों की टीम
दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के ऐप की लांचिंग
-कनीना नगर पालिका कार्यालय में हुआ उप मंडल स्तर का कार्यक्रम
महिलाओं को सक्षम बनाएगी दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना - एसडीएम
********************************************************************
**********************************************************************
********************************************************************
कनीना की आवाज। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के ऐप का शुभारंभ किया। उप मंडल स्तर पर कनीना नगर पालिका कार्यालय में एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह ने इस योजना की लांचिंग की। इस मौके पर नागरिकों ने बड़ी एलइडी के जरिए मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना।
उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में महिलाओं को बधाई देते हुए एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं को वित्तीय तौर पर सक्षम बनाने के साथ-साथ उनका आत्मसम्मान बढ़ाएगी। इस योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 सीधे उनके बैंक खातों में मिलेगा।
एसडीएम ने कहा कि दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का उद्देश्य हरियाणा की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और उनके आत्मसम्मान में और वृद्धि होगी।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लाभ के लिए पात्र होने के लिए महिला की आयु 23 वर्ष या उससे अधिक हो। उसके परिवार की सत्यापित वार्षिक आय एक लाख से अधिक न हो।
इस अवसर पर पंचायत समिति चेयरमैन जयप्रकाश, एसइपीओ कृष्णपाल, पार्षद दीपक चौधरी, पार्षद राकेश कुमार व अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 04: कार्यक्रम में संबोधित करते एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह।
बलिदानी सज्जन सिंह अशोक चक्र विजेता को किया जाएगा याद
-1995 में मरणोपरांत मिला था अशोक चक्र
********************************************************************
**********************************************************************
********************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना निवासी अशोक चक्र विजेता सूबेदार सज्जन सिंह बलिदानी के बलिदान दिवस पर कनीना में विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि मेजर जनरल अरविंद यादव, डारेक्टर जनरल (आर्टिलरी) ,कमांडेंट अशोक कुमार यादव, भारतीय तिब्बत बोर्डर पुलिस जाटुसाना, कर्नल रणबीर सिंह यादव,संरक्षक रेजांगला शोर्य समिति, कर्नल गोपाल सिंह, वीएसएम अध्यक्ष हरियाणा (आखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद), कप्तान मनोज कुमार,कमिशनर महेंद्रगढ़ (हरियाणा),जितेन्द्र सिंह एसडीएम कनीना,कर्नल ओपी यादव ( वेटरन),मेजर (डाक्टर) टीसी राव संरक्षक,(जलूराह शौर्य समिति),वीर नारी कौशल्या देवी धर्म पत्नी बलिदानी सूबेदार सज्जन सिंह, बलबीर सिंह प्रधान जलूराह शौर्य समिति आदि प्रमुख होंगे।
बलिदानी सूबेदार सज्जन सिंह 26 सितंबर 1994 का जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में जलुराह के निकट आतंकवादियों के विरुद्ध घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान एक तलाशी टोली के कमांडर थे। आतंकवादियों के छिपने के दो स्थानों को पहचान कर सूबेदार सज्जन सिंह दबे पांव उन तक पहुंचने वाले थे कि आतंकवादियों ने 15 मीटर दूरी से गोलियां बरसानी शुरू कर दी। उधर सूबेदार सज्जन सिंह ने अपने कंपनी कमांडर जवानों को इस तरफ आगे बढ़ते देखा तो मौके का मूल्यांकन करते हुए भांप लिया कि उनकी जान खतरे में हैं। सूबेदार सज्जन सिंह ने जान की परवाह न करते हुए शत्रु पर धावा बोल दिया और गोली बरसात के आगे बढ़ते गए। उनके हेलमेट को शत्रु की कई गोलियां छेदती हुई सिर के पार निकल गई और वो वीरगति को प्राप्त हो गये। उनके साहस के कारण चार आतंकवादी तथा उनका बटालियन कमांडर मारा गया। भारी मात्रा में गोला बारूद, हथियार बरामद हुए। सूबेदार सज्जन सिंह के पराक्रम को देखते हुए 26 जनवरी 1995 को डा. शंकर दयाल शर्मा महामहिम राष्ट्रपति ने उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया। यह सम्मान उनकी पत्नी कौशल्या देवी ने ग्रहण किया।
फोटो कैप्शन : बलिदान सूबेदार सज्जन सिंह
गौशाला की 21 गाये ली जयप्रकाश ने गोद
-प्रधान भगत सिंह ने की सराहना
********************************************************************
**********************************************************************
********************************************************************
कनीना की आवाज। श्री कृष्ण गौशाला कनीना में जयप्रकाश निवासी कनीना ने 21 गाये गोद ली हैं। जिनकी राशि 1 लाख रुपये गौशाला में दान की।
इस मौके पर प्रधान भगत सिंह, मास्टर रामप्रताप दिलावर सिंह, ओमप्रकाश ठेकेदार, जयप्रकाश, जगदीश, प्रमोद सहित विभिन्न लोगों ने जयप्रकाश का आभार जताया। गौशाला प्रधान भगत सिंह ने आशा जताई कि प्रकार लोग गायों को गोद लेते रहेंगे जिससे गायों का भी सम्मान बढ़ेगा वहीं लोगों की मनोकामना भी पूर्ण होंगी।
भोजावास में लाडो लक्ष्मी योजना की भोजावास में की शुरुआत
********************************************************************
**********************************************************************
********************************************************************
कनीना की आवाज।कनीना उपमंडल के गांव भोजावास के अंबेडकर भवन में लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ भोजावास की सरपंच ओम लता तंवर ने की।
महिला सरपंच ने हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडो लक्ष्मी योजना की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार की योजनाओं से महिलाएं सशक्त बन पाएंगी।
इस मौके पर कनीना ब्लाक से अधिकारी आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, ग्रामीण सफाई कर्मचारी एवं आसपास के गांवों की महिलाएं मौजूद रही। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि पवन तंवर , मुकेश पंच, धर्मवीर स्वामी, पंचायत सचिव विकास कुमार, रमेश पच, अशोक पच, संतोष कुमार मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 03: लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत करते हुए सरपंच भोजावास
ताड़का वध का हुआ मंचन
ताड़का को देखकर मचा कोलाहल
********************************************************************
**********************************************************************
********************************************************************
कनीना की आवाज। श्री आदर्श रामलीला समिति अनाज मंडी कनीना के तत्वाधान में रामलीला की चतुर्थ रात्रि रात्रि ताड़का वध का मंचन किया गया। भयंकर रूप में ताड़का जब दर्शकों के बीच से मंच पर पहुंची तो समूचे पंडाल में कोलाहल सा मच गया। दर्शकों के दिल दहल गए। बाल राम व लक्ष्मण ने एक ही वार में ताड़का का वध करके समूची धरा को निशाचर विहीन करने का अपना संकल्प दोहराया।
इस मौके पर पालिका प्रधान, सदासुख ग्रुप आफ़ एजुकेशन के चेयरमैन एडवोकेट विनय यादव, बिजली विभाग के एसडीओ उमेश वर्मा, पार्षद व नगरपालिका के उपप्रधान सूबे सिंह ,नीतेश गुप्ता पार्षद ,पार्षद होशियार सिंह बबलू , पार्षद राजकुमार यादव , पार्षद उषा देवी , पार्षद सुमन देवी व हेडमास्टर वीरेंद्र जांगड़ा ने, मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
मंचन में ताड़का के पात्र में नितिन गुप्ता ने जीवंत अभिनय किया व विश्वामित्र के किरदार में साहिल शर्मा व बाल राम व लक्ष्मण के किरदार को यश शर्मा तथा मानव शर्मा ने निभाया। राजा दशरथ के किरदार में महेंद्र शर्मा झाड़ली ने अभिनय किया। मंच के माध्यम से प्रभु श्रीराम के आदर्शों को धारण करने की शिक्षाएं दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सचिन कुमार ने किया।
फोटो कैप्शन 09: राम व लक्ष्मण गुरु से आशीर्वाद लेते हुए
10: ताड़का का दृश्य
हरियाणा में 70 मोबाइल वेटरनरी यूनिट तैनात, पशुपालकों को मिलेगी घर-घर सुविधा
********************************************************************
**********************************************************************
********************************************************************
कनीना की आवाज। प्रदेश सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग की ओर से संचालित मोबाइल वेटरनरी यूनिट वैन अब ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को घर-घर पर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रही है। इन वैनों की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने 25 फरवरी 2024 को महेंद्रगढ़ से हरी झंडी दिखाकर की थी। वीएलडीए पंकज ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसार हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में कुल 70 वैन तैनात की गई हैं। इनका उद्देश्य दूर-दराज के गांवों में पशुओं को समय पर इलाज उपलब्ध कराना है। पिछले एक माह में वैन पर तैनात डॉक्टरों की टीम ने ब्लॉक कनीना क्षेत्र में 200 से अधिक पशुपालकों के पास जाकर पशुओं का इलाज किया। इस दौरान पशुपालकों ने इस सेवा को अत्यंत लाभकारी बताते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया। तैनात डाक्टर मोहित ने बताया कि मोबाइल यूनिट के माध्यम से पशुपालकों को तुरंत और नि:शुल्क सुविधा मिल रही है, जिससे समय और धन दोनों की बचत हो रही है। इस पहल से पशुपालकों को अब अपने पशुओं के इलाज के लिए दूर-दराज के पशु चिकित्सालयों तक नहीं जाना पड़ेगा।
फोटो कैप्शन 01: मोबाइल वैन
विद्यार्थियों ने सीखे यातायात नियम, पुलिस टीम ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
-कनीना कालेज में दी जानकारी
********************************************************************
**********************************************************************
********************************************************************
कनीना की आवाज। पितामह कान्हा सिंह राजकीय महाविद्यालय, कनीना में सड़क सुरक्षा विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस ट्रैफिक विभाग से एसएचओ अनिल कुमार अपनी टीम के साथ पधारे।
ट्रैफिक विभाग के एसएचओ अनिल कुमार ने सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 279 के अनुसार लापरवाही से वाहन चलाना दंडनीय अपराध है।
धारा 304 आइपीसी के तहत यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु लापरवाह ड्राइविंग के कारण होती है, तो दोषी को सजा का प्रावधान है। मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 में नशे की हालत में वाहन चलाने पर कठोर दंड का उल्लेख है।
धारा 134 एमवीए के अंतर्गत दुर्घटना में शामिल वाहन चालक का कर्तव्य है कि वह घायल व्यक्ति को नज़दीकी अस्पताल तक पहुंचाए और उसकी जान बचाने का प्रयास करे।
साथ ही धारा 161 एमवीए में हिट एंड रन मामलों के लिए पीडि़त परिवारों को निर्धारित मुआवजे का प्रावधान है।
पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि यदि कोई व्यक्ति सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाता है, तो उस पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी। कई मामलों में सरकार द्वारा उन्हें पुरस्कृत और सम्मानित भी किया जाता है।
प्रोफेसर हरिओम भारद्वाज ने मुख्य अतिथि अनिल कुमार तथा उनकी टीम का हार्दिक स्वागत किया और विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व व सेवाभाव के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग केवल कानून लागू करने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को शिक्षित और जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डा. भारती यादव, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. आशा यादव, ज्योति यादव, राहुल एवं प्रवीण कुमार,डा. कांता आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 02: अनिल कुमार ट्रेफिक नियमों की जानकारी देते हुए
पहले अरुणा कौशिक प्रधान बनी अब जयप्रकाश कोटिया
-एक दिन के बादशाह वाली कहानी लागू
********************************************************************
**********************************************************************
********************************************************************
कनीना की आवाज। जहां बुधवार शाम को अरुणा कौशिक मार्केट कमेटी की चेयरमैन बनाई गई तो गुरुवार को खूब मिठाई बांटी तथा सम्मान किया गया किंतु गुरुवार की शाम से यह चर्चा जोरों पर है कि जयप्रकाश कोटिया को चेयरमैन बना दिया है। उनको बधाइयां मिलने लगी है। इस संवाददाता ने जयप्रकाश से पूछा तो उन्होंने बताया कि अब वो मार्केट कमेटी के चेयरमैन बना दिये गये हैं। इस प्रकार एक दिन की रानी वाली कहावत जरूर लागू होती है। हकीकत का कल तक पता लग जाएगा।


















No comments:
Post a Comment