Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Tuesday, September 9, 2025


 




तीन दिनों से धूप खिलने से किसान कटाई कार्य में व्यस्त
-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अविलंब करे अपना ब्यौरा दर्ज-एसडीओ कृषि
**********************************************************************
****************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना क्षेत्र में जहां विगत तीन दिनों से वर्षा न होने और दिनभर  धूप खिलने से किसान फसल कटाई में व्यस्त हो गये हैं। बीच-बीच में कभी कभार बादलों की आवाजाही जारी रही लेकिन सड़कों पर अभी भी गंदा जल खड़ा हुआ है। नालियां भरी खड़ी है तथा जोहड़ लबालब हैं। होली वाला जोहड़ मार्ग पर पानी भरा है। आवागमन अभी भी गंदे पानी से होकर हो रहा है।
 किसानों ने आज महसूस की किसानों ने अपने खेतों में हलचल बढ़ा दी है किंतु उन्हें डर सता रहा है कि कहीं दोबारा से वर्षा न हो जाए। ऐसे में किसानों अपनी फसलों को सुखा रहे हैं और यह देख रहे हैं कि कुछ बाजरे में बचा है या नहीं बचा।
इस संबंध में पूर्व कृषि अधिकारी महेंद्रगढ़ तथा वर्तमान में निदेशक हिसार डा. रमेश कुमार से बात हुई। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने बाजरे की काटकर फसल ढक रखी है उन्हें अब सूखा लेनी चाहिए और जिन्होंने काट कर डाल दी थी और ढका नहीं वो लगभग खराब हो चुकी, अंकुरित हो गई है तथा अधिक वर्षा कारण कम गुंजाइश है कि उसे दाने सही सलामत होंगे। उन्होंने बताया कि फसल जो खड़ी हुई है उनमें नुकसान होना था हो चुका लेकिन उसकी भी लावणी/कटाई करनी चाहिए और जो भुट्टे गिर गए या बाजरे का पौधा गिर गया उनमें नुकसान हो चुका है। उन्होंने बताया कि वर्ष को ध्यान में रखते हुए किसानों का अपनी फसल काट कर डाली गई उसे सूखा लेना चाहिए लेकिन ढकने का प्रबंध जरूर रखें।
एसडीओ कृषि-
एसडीओ कृषि डा. अजय यादव ने बताया कि जिन किसानों ने फसल का बीमा करवा रखा है वो अविलंब अपनी फसल क्षति का ब्यौरा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर कर दे वरना उनकी क्षति का क्लेम नहीं मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि बीमा वाले किसान ई-क्षति पूर्तिपोर्टल पर ब्यौरा दर्ज न करे उन्हें केवल अपना ब्यौरा या तो किसान टोल फ्री नंबर 14447 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं या क्रोप इंश्योरेंस ऐप डाउनलोड करके उसे पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं। शिकायत भेजने के लिए इंश्योरेंस की प्रति भेजनी होगी। उन्होंने बताया कि जो किसान व्हाट्सएप के जरिए क्लेम करना चाहते हैं वह 0765514447 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। केवल आनलाइन ही शिकायत ली जाएंगी, ऐसे में किसानों को अपना क्षतिपूर्ति का क्लेम पाने के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डा. यादव ने बताया कि जिन किसानों ने फसलों का बीमा नहीं करवा रखा है वो ही ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी फसल क्षति का ब्यौरा दे। उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि दस सितंबर रखी हुई है ऐसे में अविलंब ब्यौरा दे।
 फोटो कैप्शन 09: फसल कटाई में लगे किसान



राष्ट्रीय स्तर की बाक्सिंग प्रतियोगिता 11 से
-6 विभिन्न देशों के एथलीट पहुंच चुके हैं
**********************************************************************
****************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
 एसडी स्कूल ककराला में 11 सितंबर से 15 सितंबर तक सीबीएसई पंचकुला जोन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बाक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित होगी। विस्तृत जानकारी देते हुए चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर-17 तथा अंडर-19 के खिलाड़ी भाग लेंगे वहीं 800 लड़के और 600 लड़कियां यहां दमखम दिखाएंगे।
 इसमें यूएई, कुवैत, ओमान, क़तर ,सऊदी अरब और बहरीन के खिलाड़ी भी पहुंच रहे हैं। समारोह का उद्घाटन 11 सितंबर को तथा पुरस्कार वितरण समारोह 14 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। सीबीएसई राष्ट्रीय बाक्सिंग चैंपियनशिप को प्रशासनिक अधिकारियों का पूरा समर्थन प्राप्त है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घंटे मौजूद रहेंगी वहीं विभिन्न अधिकारी भी पहुंचेंगे।





तर्पण
दादी का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ
मदनमोहन कौशिक

दादी की मृत्यु आज से 41 साल पहले हुई थी जब मैं आठवीं कक्षा में पढ़ता था। उनका नाम अशर्फी देवी था लेकिन भक्ति भाव में लीन होने के कारण गांव के सभी लोग उन्हें मीरा कहकर पुकारने लगे थे। प्रात: चार उठने से लेकर रात के दस बजे सोने तक दैनिक कार्यों के साथ-साथ उनके भजनों का गायन चलता रहता था। दादी को आंखों से बिल्कुल दिखाई नहीं देता था तथा कानों से भी वह बहुत ऊंचा सुनती थी परंतु रोजाना छत पर कबूतरों और चिडिय़ों को दाना डालना तथा कुत्तों को रोटियां डालना उनका नित्य का कर्म था। दादी को  गीता सुनने का बड़ा चाव था तथा श्राद्ध के दिनों में जब मैं उनके कान के पास जोर-जोर से बोलकर गीता पाठ करता तो पूरे मोहल्ले को सुनाई देता था, मुझे नहीं लगता की दादी को पूरा अर्थ समझ में आता होगा लेकिन कुछ शब्द उनके कानों में जरूर पड़ते थ। इसके बाद वे मेरे लिए आशीर्वादों की झड़ी लगा देती थी। प्रत्येक रात्रि को सोने से पहले दादी से नित्य कहानी सुनना हम चारों बहन भाइयों का नित्य  का कर्म था। भले ही आज दादी हमारे बीच में नहीं है परंतु उनका आशीर्वाद आज भी हमारे परिवार के साथ है।
फोटो कैप्शन: मदनमोहन एवं स्वर्गीय अशर्फी देवी


तर्पण
 नरेश कुमार समाजसेवी

मेरे पिता दरियाव सिंह बहुत ही मेहनती इंसान थे। उन्होंने जीवन में गरीबी के दिन भी देखे थे। कठोर परिश्रम करके वो एक शिक्षक बने। ईमानदारी कर्तव्य पालन के कारण उन्हें आज भी उसके उनके शिष्य याद करते हैं।। तत्पश्चात वे गांव के सरपंच भी बने और 22 जून 2015 को उनका निधन हो गया। उन्होंने कड़ी मेहनत करके जहां शिक्षक पद पाया वहीं ईमानदारी के कारण सरपंच पद पर रहे।उन्होंने अपने बच्चों को एक ही शिक्षा दी की कड़ी मेहनत ईमानदारी और परहित जिसके दिल में बसा है वह सदा सफल होते हैं, भगवान भी उनकी सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं। उनके इस कथन का पालन करते हुए मैं ईमानदारी और परहित के कार्यों में लगा रहता हूं। उनके पदचिह्नों पर चलते हुए मैं भी शिक्षक पद पर पहुंचा हूं। आज इस दुनिया में मेरे पिता नहीं है परंतु उनके शिष्य तथा उनकी शिक्षाएं आज भी याद करके विद्यार्थी प्रसन्नचित हो जाते हैं। मेरे पिता जब तक सरपंच रहे गांव के विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी। यही कारण है कि उन्हें शिक्षक तथा सरपंच बतौर दोनों रूपों में जाना जाता है। जब भी श्राद्ध आते हैं उनकी बड़ी याद आती है।
नरेश कुमार
फोटो कैप्शन: नरेश कुमार तथा स्वर्गीय दरियाव सिंह


तर्पण
बबीता देवी

मेरी मां मुन्नी देवी शील स्वभाव की तथा अतिथि सत्कार में विश्वास रखने वाली थी। कभी किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करती थी। यही कारण है लोग उन्हें ने देवी के नाम से जानते थे क्योंकि वह घर से बाहर बहुत कम जाती थी। अपने किसी काम से जरूर जाती थी, वरना पूजा अर्चना परहित के कार्य तथा अतिथि सत्कार में लगी रहती थी। जब भी उनसे मिलता तो बस इतना कहता कि ऐसी देवी हजारों में एक मिलती है। वह कभी किसी से अनावश्यक रूप से झूठ नहीं बोलती थी। जिसका काम करना होता झटपट कर देती थी। उन्होंने एक ही शिक्षा दी कि किसी का या तो काम अपने सिर मत लो और ले भी लिया है तो तुरंत उसे पूरा करो। अगर काम पूरा नहीं करते हैं तो पाप लगता है।  2 अगस्त 2024 को उनका निधन हो गया किंतु उनकी शिक्षाएं आज भी हमें याद हैं।  उनको मैं कभी नहीं भूला सकती। उनका यह पहला श्राद्ध था और उनको नमन करते हुए भगवान से प्रार्थना करती हूं कि अगला जन्म अगर हो तो मेरे को वही मां फिर से मिले।
 बबीता देवी
फोटो कैप्शन: बबीता देवी तथा स्वर्गीय मुन्नी देवी


शहर स्वच्छता अभियान-2025
-स्वच्छता अभियान के तहत बेसहारा पशुओं को टैगिंग की गई
-एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया
**********************************************************************
****************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिला महेन्द्रगढ़ के सभी शहरों में स्वच्छता अभियान लगातार और पूरे जोश के साथ जारी है। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के दिशा निर्देश पर आज भी शहरों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां चलाई गईं।
यह जानकारी देते हुए जिला नगर आयुक्त रणवीर सिंह ने बताया कि शहरों को साफ और सुंदर बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसमें आमजन का भी सहयोग लिया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज महेन्द्रगढ़ स्थित श्री ओम साई राम बचपन प्ले स्कूल में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण रोपण किया गया। इसके अलावा नारनौल के नगर परिषद कार्यालय और कनीना में लोगों को कचरे के स्रोत पर ही उसके पृथक्करण के प्रति जागरूक किया गया। महेन्द्रगढ़ में श्रीसाई राम बचपन प्ले स्कूल के छात्रों ने स्वच्छता टीम के साथ मोडा आश्रम डंप साइट का दौरा किया। कनीना में पार्क के फुटपाथों को साफ किया गया और नांगल चौधरी में कचरा फैलाने वाले संवेदनशील स्थानों को साफ किया गया। जनस्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर, कनीना और अटेली में बेसहारा पशुओं को पकड़ा गया और उन्हें टैग किया गया। मच्छरों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए महेन्द्रगढ़ के वार्ड नंबर 3 और 4 में फॉगिंग भी की गई। जिला नगर आयुक्त ने स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई और नागरिकों से इस अभियान में लगातार सहयोग करने की अपील की।
फोटो कैप्शन 05:पशुओं को टैगिंग करते कर्मचारी।




एसडी विद्यालय के 254 विद्यार्थी राज्य स्तर पर करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व
**********************************************************************
****************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
एसडीव माध्यमिक विद्यालय ककराला के 254 छात्रों का राज्य स्तरीय खेलों के लिए चयन हुआ है। चयनित खिलाडिय़ों में लड़कों में बाक्सिंग के लिए अंडर 17 के 4 खिलाड़ी व 19 के 6 विद्यार्थी,  लड़कियों में अंडर 17 की 5 लड़कियों का अंडर 19 की 5 लड़कियों का, हाकी में  अण्डर 14 के 5 लड़के व लड़कियों में अंडर 14 व 19 की टीम प्रथम रही।  अंडर 17 में 6 लड़कियों का चयन। फुटबाल के लिए लड़कों में अंडर 14 टीम, अंडर 17 में 7 लड़के व अंडर 19 में 2 लड़कों का चयन व लड़कियों में अंडर 14 व 17  की टीम प्रथम रही व लड़कियों की अंडर 19 टीम में 4 लड़कियों का चयन हुआ है। जूड़ो के लिए लड़कों में अंडर 17 के 2 खिलाड़ी व अंडर 19 के 1 खिलाड़ी का प्रथम स्थान रहा, कुश्ती के लिए लड़कों में अंडर 11 के 6 लड़कों का, अंडर 14 के 4 लड़कों का, अंडर 17 के 3 लड़कों का, अंडर 19 के 3 लड़कों का हुआ चयन व अंडर 11 की 2, अंडर 14 की 5 लड़कियों का, अण्डर 17 की 5 लड़कियों का, अण्डर 19 की 7 लड़कियों ने पाई सफलता, लड़के एथलेटिक्स में अंडर 14 व 19  रिले रेस 4 गुणा 100  में  प्रथम रहे, अंडर 17 में 100 व 200 मी. में हर्ष यादव प्रथम रहा।   लड़कियों में अंडर 11 में 100 मी0 में हिमा सिंह प्रथम रही व अंडर 14 में कृति 400 मीटर में प्रथम स्थान। अंडर 14 व 17 डिस्कस में दिव्या व सानिया प्रथम व जेवलिन में अंडर 19 में सौमया श्रीराय प्रथम, लड़कों में अंडर 19 शाटपुट व डिस्कस और जेवलिन थ्रो अंडर 17 में अभिमन्नू प्रथम स्थान पर रहा व अह्नडर 17 वेटलिफ्ंिटग में 3 लड़कों व अंडर 19 में 1 लड़के का प्रथम स्थान रहा व अंडर 19 वेटलिफ्ंिटग में 8 लड़कियों व 17 में 8 लड़कियों का प्रथम स्थान रहा। कबड्डी में 5 खिलाडिय़ों का चयन हुआ। अण्डर 14 में कैरमबोर्ड में 03 लडकों व अण्डर 14 व 19 में 2 लड़कियों का चयन हुआ। क्रिकेट में अंडर 17 लडकियों की टीम  प्रथम रही व अंडर 19 में 3 लड़कियों का चयन व अंडर 19 में 3 लड़कों का चयन हुआ। शतरंज अंडर 17 में अनुस्का का रहा प्रथम स्थान। बैड़मिंटन अण्डर 17 जानवी प्रथम व अण्डर 19 भार्गवी काम्बले व जानवी प्रथम स्थान पर रही।
विद्यालय  प्राचार्य ओमप्रकाश ने राज्य स्तरीय खेलों के लिए चयनित खिलाडिय़ों को बधाई दी और खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते बताया कि 254 खिलाडिय़ों को गोल्ड मेडल व 202 खिलाडिय़ों सिल्वर मैडल प्राप्त हुए।
इस अवसर पर विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए विद्यालय चेयरमैन जगदेव यादव ने खेलों की महत्ता पर बल देते हुए बताया कि हमारे जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलों का होना बहुत जरूरी है।  
इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आर एस यादव, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, खेल प्रमुख सोनू कोच, प्रदीप फुटबाल कोच खेड़ी, प्रवीन वालीबाल कोच, दीपक कब्बड़ी कोच, खोगेश्वर बाक्सिंग कोच, विकास कोच खेड़ी, तेज डीपी, संगीता डीपी व ज्योति डीपी आदि सभी स्टाफ  उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 01: चयनित विद्यार्थी


डस्टबिन इस्तेमाल करने के बारे में  जागरूक किया गया
संवाद सहयोगी,जागरण.कनीना। प्रदेश में चल रहे हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 जो कि 24 अगस्त से 25 नवंबर तक चलेगा। इसमें अलग-अलग गतिविधियां की गई। पौधारोपण किया गया। सुरेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि कान्ह सिंह पार्क में स्कूल में बच्चों को डस्टबिन के बारे में जानकारी दी। जिसमें नील डस्टबिन में सूखा कचरा डालने के बारे में और हरे डस्टबिन में गीला कचरा डालने के बारे में बताया। दुकानदारों को भी डस्टबिन रखना व इस्तेमाल करने की सलाह दी गई।
फोटो कैप्शन 02: सफाई के बारे में बच्चों को जागरूक करते सुरेंद्र वशिष्ठ




डीएपी खाद के लिए मारामारी
-लगी लंबी कतार,
**********************************************************************
****************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
 डीएपी खाद की कमी के चलते भारी लगने लगी है। इफको केंद्र के बाहर लंबी कतार देखने को मिली।
मिली जानकारी अनुसार जहां कनीना इफको केंद्र पर जहां रविवार को डीएपी खाद आया, इसको लेकर के सोमवार को लंबी कतारें देखने को मिली। एक किसान को तीन बोरे खाद दिया गया। किसानों का कहना है कि इस समय डीएपी की जरूरत है, वह मिल नहीं रहा। इसलिए किसानों की मारामारी चल रही है। किसान पहले से ही डीएपी खाद को अपने घरों में रख रहे हैं।
फोटो कैप्शन 03: डीएपी खाद के लिए लंबी कतार



गोमला गांव में लिंग अनुपात को लेकर दिलाई शपथ
-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर दिया जोर
**********************************************************************
****************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
 पीएचसी भोजावास के तहत राजकुमार एचआई ने लिंगानुपात को लेकर के विभिन्न कर्मियों को शपथ दिलाई।
उन्होंने बताया कि लड़कियों की संख्या घट रही है जिसको बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है। और इसी प्रयास को लेकर के शपथ दिलाई गई है। विभिन्न कर्मचारी मौजूद रहे। बेटी बचाओ बेटी पर पढ़ाओ की शपथ दिलाई।















 फोटो कैप्शन 04: बेटी बचाओ बेटी पढाओं की शपथ दिलाते हुए

No comments: