Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Friday, September 19, 2025


 


खेड़ी स्कूल में आयोजित की गई प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता
--उपासना तंवर रही प्रथम
***************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी तलवाना में  प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सेवा  पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यालय में पर्यावरण पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। विद्यालय की चार टीमों ने इस प्रश्नोत्तरी में भाग लिया। पांच राउंड की प्रक्रिया में टीम-डी उपासना तंवर  ने 11 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम-सी हिमांशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान टीम खुशी ने प्राप्त किया।
 इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  ने बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं के महत्व के  बारे में बताया। इस अवसर पर विद्यालय की भूगोल प्रवक्ता नितिन यादव, हसला जिला प्रधान अरविंद यादव,  संजय मेहरा,  ईश्वर सिंह बोहरा, खेतराम,  मनीषा कुमारी, संजू यादव उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 06: प्रश्रोत्तरी में भाग लेते हुए विद्यार्थी





नहीं खत्म कर पाई नगरपालिका कनीना के मुख्य मार्ग का गंदा जल
-जोहड़ की पैमाइश तक नहीं करवा पाई है पालिका
***************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना में एक ऐसी गली वर्षों से प्रसिद्ध है जिसमें साल भर में अधिकांश समय गंदा जल भरा रहता है किंतु नगर पालिका इस गंदे जल को खत्म करने में नाकाम रही है।
 कनीना के रेवाड़ी-करीरा सड़क मार्ग क्रासिंग के पास होलीवाला जोहड़ है। यहां मुख्य गली गंदे पानी से हमेशा भरी खड़ी रहती है। जिसके पीछे चारों तरफ से अतिक्रमण कर रखा है। जितना जोहड़ को मिट्टी से भरकर लोग अतिक्रमण कर रहे उतना ही गंदा जल सड़क मार्ग पर आ रहा है। यहां तक की जोहड़ में ईंधन तक डाल रखा है, गोबर डाल रहा रखा है ताकि इस जगह पर कब्जा किया जा सके। कहने को नगरपालिका अतिक्रमण हटाती है लेकिन आश्चर्य है कि गोबर के बड़े-बड़े ढेर नजर आते हैं किंतु इस जोहड़ के पास से न तो गोबर और न ही अतिक्रमण को हटा पाई है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने इस जोहड़ की पैमाइश भी करने का आदेश दिया था, उसे भी अभी तक नगरपालिका सिरे नहीं चढ़ा पाई है। परिणाम यह है कि आवागमन गंदे जल से करना पड़ रहा है। सुबह सवेरे और शाम के वक्त महिलाएं दूध दोहने, इधर-उधर जाते वक्त इस गंदे जल से मजबूरन निकलती है। परिणाम यह है कि लोग अब यह समझ बैठे हैं कि नगरपालिका इस जगह पूर्णतया फेल हो चुकी है।
इस जगह कई औरतें दूध की बाल्टी सहित, गोल गप्पे वाले की रेहड़ी, कई लोगों के मोबाइल फोन गिर चुके हैं। कोई वैकल्पिक मार्ग भी नजर नहीं आता हे।
 फोटो कैप्शन 07: गंदे पानी से भरी गली



दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पंजीकरण 25 सितंबर से
-लाभार्थी को 2100 रुपये प्रति माह मिलेगी सहायता
***************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की 25 सितंबर से भव्य तरीके से शुरूआत होगी। इसके लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने अधिकारियों की बैठक ली। इससे पहले सेवा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम की रुपरेखा बताईं। वहीं गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढान ने भी डीसी के साथ इसी विषय पर वीसी के जरिए दिया निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि 25 सितंबर से ऐप लांच होने के साथ ही पात्र महिलाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
इस योजना के तहत सरकार जिला, उप-मंडल, खंड और ग्राम स्तर पर शिविर लगाकर ऐप के माध्यम से पंजीकरण कराया जाएगा। पात्र लड़कियों व महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह सहायता दी जाएगी।
इन शिविरों का उद्देश्य पात्र महिलाओं को मौके पर ही पंजीकरण में सहायता प्रदान करना है।
इस दौरान एडीसी उदय सिंह तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा मौजूद थे।
योजना के लिए कौन होंगी पात्र--
इस योजना के तहत लाभ के लिए पात्र होने के लिए महिला की आयु 23 वर्ष या उससे अधिक हो। उसके परिवार की सत्यापित वार्षिक आय एक लाख से अधिक न हो।
वह स्वयं या उसके पति (यदि वह दूसरे राज्य से हरियाणा में विवाहित हुई है) आवेदन के समय पिछले 15 वर्षों से हरियाणा के निवासी हों।
एक परिवार में कितनी भी पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। हालांकि, यदि कोई महिला पहले से ही कुछ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त कर रही है, तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होगी।
पंजीकरण प्रक्रिया-
पंजीकरण डीडीएलएलवाई मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाएगा। इसे गूगल प्ले स्टोर (एंड्रॉइड के लिए) और ऐप स्टोर (आईओएस के लिए) से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन के लिए आधार से जुड़ा एक सक्रिय मोबाइल नंबर और एक कार्यात्मक कैमरा वाला मोबाइल फोन आवश्यक होगा। एप में लाग इन करने के लिए मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा।
पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज़ और जानकारी -
 हरियाणा निवास प्रमाण पत्र
आधार आईडी (स्वयं और सभी परिवार के सदस्यों की)
यदि विवाहित हैं, तो ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों की आधार आईडी
बिजली कनेक्शन नंबर
एचकेआरएन नंबर (यदि बेरोजगार हैं और एचकेआरएन में पंजीकृत हैं)
 आपके/परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाले सभी वाहनों का पंजीकरण नंबर
स्वयं के नाम का एक सक्रिय बैंक खाता
लाइव फोटो जो ऐप के माध्यम से लिया जाएगा
अगर किसी महिला के पास पंजीकरण के समय कुछ दस्तावेज़ नहीं हैं, तो वे मार्गदर्शन के लिए हेल्प डेस्क पर जा सकती हैं। ऐप में एक ऐसी सुविधा भी है जो जरूरी दस्तावेज या प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने हेतु संबंधित पोर्टल पर रीडायरेक्ट करेगी।
आवेदन जमा करने के बाद आवेदक को एक पंजीकरण आईडी प्राप्त होगी, जो एसएमएस और व्हाट्सएप के माध्यम से उनके मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। आवेदकों को उनकी पात्रता की स्थिति के बारे में 15 दिनों के भीतर सूचित किया जाएगा।





सेवा पखवाड़ा के तहत कनीना में चलाया स्वच्छता और पौधारोपण अभियान
--पुलिस प्रशासन ने चलाया अभियान
***************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। 
महेंद्रगढ़ पुलिस ने आज सेवा पखवाड़ा के तहत थाना शहर कनीना परिसर में स्वच्छता और पौधारोपण अभियान चलाया, जिसका उद्देश्य सामुदायिक सेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
इस अभियान में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर थाना परिसर की गहन साफ-सफाई की। इसके बाद, परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए, जिनमें छायादार और फलदार पौधे शामिल थे। पुलिस कर्मचारियों ने इन पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर, थाना शहर कनीना प्रभारी निरीक्षक संदीप ने कहा कि पुलिस का दायित्व केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना नहीं है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना भी है। हम सेवा पखवाड़ा के दौरान इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे, ताकि हम समाज के साथ मिलकर काम कर सकें और एक स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण बना सकें। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के कार्यक्रम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने में भी सहायक होते हैं।
फोटो कैप्शन 04: पुलिस प्रशासन सफाई कार्य में जुटा हुआ





मोटा अनाज ही हमें जल्दी पोषित करता है- मनीषा यादव
--रेसिपी प्रतियोगिता आयोजित
***************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
सरकार व महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत चल रहे पोषण सप्ताह के तहत गांव उन्हानी में रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास विभाग की सीनियर सुपरवाइजर मनीषा यादव ने की। इस अवसर पर पीएमवाई की मीटिंग का भी आयोजन किया गया।
 इस रेसिपी प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए गए जिसमें मुकेश कुमारी के बाजरे के लड्डू प्रथम, चित्रा देवी के तिल के लड्डू दूसरे नंबर पर तथा अंजू देवी के उपमा ने तृतीय स्थान पाया।
इस अवसर पर मनीषा यादव ने कहा आज हमें मोटा तथा पोषक अनाज खाने की  आवश्यकता है क्योंकि मोटे अनाज से ही हम वह हमारा पाचन दुरुस्त रहता है। इसलिए हमें मोटा अनाज खाना और अंकुरित अनाज का सेवन अति आवश्यक करना चाहिए। क्योंकि अंकुरित व मोटा अनाज हमारे पाचन को ठीक रखता है तथा हमारे शरीर में होने वाली बीमारियों से लडऩे की क्षमता रखता है। इस अवसर पर इंद्र देवी कमलेश व सुनीता आदि उपस्थित रहे।
 फोटो कैप्शन 05: रेसिपी प्रतियोगिता में भाग लेती महिलाएं





 दिव्यांग बच्चों की हेल्थ चेक अप कैंप का  किया गया आयोजन
***************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल कनीना में दिव्यांग बच्चों की हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य सुनील खुडानिया ने किया। इस कैंप में कनीना खंड में अध्ययनरत  दिव्यांग बच्चों का हेल्थ चेकअप किया गया। इस कैंप में सरकारी अस्पताल नारनौल से डाक्टर नितेश अग्रवाल ने सभी बच्चों की गहनता से जांच की। इस अवसर पर अमृत सिंह विशेष अध्यापक व सरिता विशेष अध्यापक उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 01: डाक्टर दिव्यांग बच्चों की हेल्थ चेक अप करते हुए।





राजकीय महाविद्यालय कनीना में सेवा पर्व के अंतर्गत स्वच्छता अभियान आयोजित
-स्वच्छता की उपयोगिता समझाई
***************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
सेवा पर्व सप्ताह के अंतर्गत आज राजकीय महाविद्यालय कनीना में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की महत्ता एवं उपयोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन में अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यह न केवल हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करती है बल्कि हमारे मनोबल को भी बढ़ाती है तथा कार्यक्षमता और उत्पादन क्षमता में वृद्धि करती है।
छात्र-छात्राओं को संदेश दिया गया कि स्वच्छता अपनाकर ही हम एक स्वस्थ, अनुशासित एवं प्रगतिशील समाज का निर्माण कर सकते हैं।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय कनीना के प्राचार्य डा. विनोद कुमार , प्रो. हरिओम, प्रो. कांत यादव, प्रो0 संदीप यादव, प्रो0 भारती यादव तथा अन्य सभी सहयोगी उपस्थित रहे और उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान से सक्रिय रूप से जुडऩे हेतु प्रेरित किया।
फोटो कैप्शन 02: कालेज में सफाई अभियान चलाते हुए।


















सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत उन्हानी महाविद्यालय में मनाया गया पोस्टर निर्माण कार्यक्रम
-पर्यावरण सुरक्षा की बताई बातें
***************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
राजकीय कन्या महाविद्यालय, उन्हानी में सेवा पर्व पखवाड़ा के  अंतर्गत आज एनएसएस यूनिट एक एवं यूनिट दो द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. विक्रम सिंह  तथा निर्देशन एनएसएस कार्यक्रम प्रभारियों प्रोफेसर सीमा एवं प्रोफेसर नीतू कुमारी के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने पोस्टरों के माध्यम से जल संरक्षण, वृक्षारोपण, प्रदूषण नियंत्रण और हरित जीवनशैली जैसे संदेश प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर अपनी सृजनात्मकता क्षमता का परिचय दिया ।
       प्राचार्य ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाती हैं तथा प्रकृति के साथ एक आत्मीय लगाव पैदा करती हैं।
 कार्यक्रम अधिकारियों ने छात्राओं को जीवन में पर्यावरण अनुकूल आदतें अपनाने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने के साथ हुआ।
फोटो कैप्शन 03: पोस्टर द्वारा स्वच्छता के लाभ जताते हुए छात्राएं

 

 

र्पण
 पंकज कुमार एडवोकेट
भक्तिभाव जगाया बुआ ने-पंकज

***************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
मेरी बुआ जीवनभर भक्तिभाव में लीन रही तथा दूर दराज के लोगों के लिए आज भी प्रेरणा का काम कर रही है। उनका1939 में जन्म हुआ तथा 1960 में शादी हुई, 1963 में उनके पति  कांस्टेबल शेर सिंह अरुणाचल प्रदेश में शहीद हो गए। उसके बाद से ही अपना पूरा जीवन कनीना में भक्ति भाव में ही व्यतीत किया। फरवरी 2019 में इनका स्वर्गवास हो गया। तब तक लोगों को हर क्षेत्र का ज्ञान देती रही। उनकी शिक्षाएं आज भी रह रहकर याद आती हैं। आज भी उन्हें नहीं भूला पाया हूं।
  पंकज कुमार तथा स्व बुआ कमला देवी।


तर्पण
श्रुति आर्य खरकड़ाबास
झूठ न बोलने की शपथ दिलाई पिता ने-श्रुति

 
***************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
मेरे पिता मोहनलाल आर्य, आर्य समाज के धुरंधर व्यक्तित्व थे। परंतु कभी झूठ का सहारा नहीं लिया, संमार्ग से विचलित नहीं हुए ,सदा नेक नियति से काम करते थे। एक ही बात कहते थे कि आर्य समाज की शिक्षाओं का प्रचार करने वाला कभी झूठा नहीं हो सकता, सदा देश में नाम कमाता है।  9 फरवरी 2023 को उनका निधन हो गया। किंतु उनकी बातें आज भी खरी उतरती हैं। मैं उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर आर्य समाज शिक्षाओं का प्रचार करती हूं। आज मैं एबीआरसी पद तक पहुंच गई हूं शिक्षा के क्षेत्र में भी नाम कमाया है। सब उन्हीं की बदौलत यह मुकाम हासिल हुआ है। मैं उन्हें पहली बार श्राद्ध पर तर्पण कर रही हूं । वो जहां भी हो बस अमन चैन से रहे, भगवान ऐसी शख्सियत को दोबारा धरती पर भेजें ताकि लोग कल्याण हो सके।
 फोटो कैप्शन: श्रुति आर्य एवं स्व. मोहनलाल आर्य

तर्पण
   राहुल कुमार
रीति रिवाजों की सीख दी पिता ने-राहुल

***************************************************************
*********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
मेरे पिताजी प्रताप सिंह 60 वर्ष की उम्र में प्रथम जनवरी 2009 को स्वर्ग सिधार गए थे। वे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त थे। वे हंसमुख ,नेक एवं ईमानदारी से जीवन व्यतीत करने वाले इंसान थे। अक्सर वह मुझे अपने पास बैठाकर पुराने रीति-रिवाजों एवं समाज से जुड़े पहलुओं की जानकारी देते रहते थे। मैं हमेशा स्कूल के कार्य में आनाकानी,लापरवाही करता था एक दिन उन्होंने मुझे समझाया कि अगर जीवन में सफल होना है तो शिक्षा के क्षेत्र में ईमानदारी और मेहनत से कार्य करना होगा तभी जीवन में ऊंची बुलंदी छू पाओगे। उन्हीं के प्यार और अच्छे व्यवहार से मुझे आज जीवन की ऊंचाइयां मिल रही है। आज भी मेरा परिवार मिल बैठकर उनके प्यार, ईमानदारी को याद करता है और मैं आज भी हर रोज पिताजी के तस्वीर के सामने सर झुका कर आशीर्वाद प्राप्त करता हूं।
लगता है वो आज भी हमारे बीच कहीं है।

 फोटो स्व प्रताप सिंह एवं कुमार राहुल

 

No comments: