Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Sunday, September 28, 2025


 




भीमराव आंबेडकर जनजागरण समिति की बैठक संपन्न
--कई मुद्दों पर हुई चर्चा
****************************************************************************
*******************************************************************************
****************************************************************************
कनीना की आवाज।
डा. भीमराव अंबेडकर जन जागरण समिति की बैठक कान्ह सिंह पार्क कनीना में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डा. भीमराव अंबेडकर जन जागरण समिति के प्रधान कृष्ण कुमार पूनिया ने की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ।
बैठक में प्रधान ने बताया अंबेडकर भवन की चारदीवारी नगर पालिका द्वारा बनाने के लिए समिति के सदस्य नगर पालिका चेयरपर्सन से मिलेंगे। प्रधान ने बताया  कि समिति के सदस्यता बढ़ाने के लिए समिति के पदाधिकारी गांव-गांव जाकर समिति के सदस्यता को बढ़ाने का कार्य करेंगे। समाज में फैली कुरीतियों को समाज से समाप्त करने के लिए समाज को जागरूक करने के लिए गांव-गांव में तैनाती की जाएगी। जिसमें समिति के पदाधिकारी व गांव के बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहेंगे।
बैठक में रामेश्वर पूर्व पार्षद, बलबीर सिंह खजांची, राजेंद्र सिंह कपूरी, पवन उप प्रधान, मास्टर विजयपाल सिंह उच्चत, मास्टर गजराज, धर्मपाल पूर्व जेई, मास्टर संजय उच्चत, प्रवक्ता सुबे सिंह उच्चत मनोज कुमार ककराला, लोकेश कुमार, मास्टर कर्मवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 08: आंबेडकर जनजागरण समिति की बैठक का नजारा




भरत मिलाप की लीला से दर्शक हुए भाव विभोर
-अनेक कलाकार मंच पर रहे उपस्थित
****************************************************************************
*******************************************************************************
****************************************************************************
कनीना की आवाज।
श्री आदर्श रामलीला के तत्वाधान में सातवीं रात्रि को भरत मिलाप का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री आदर्श रामलीला परिषद महेंद्रगढ़ की पूरी टीम  ने शिरकत की।
मंचन में कैकयी के किरदार में मुकेश कपूर ने शानदार अभिनय किया व राजा दशरथ के किरदार में राहुल शर्मा ने करुणामई व भावुक अभिनय किया। गौरतलब है कि मुकेश मंचन का मुख्य आकर्षण राम वनवास के समय भरत का विलाप रहा। भरत की भूमिका में सोनू मित्तल ने जानदार अभिनय किया। राम की भूमिका में शिव कुमार शर्मा रहे। शिवकुमार शर्मा द्वारा गाए भजनों ने पूरे वातावरण को दिव्य बना दिया। लक्ष्मण के किरदार में प्रवक्ता सचिन कुमार का भरत को चुनौती देना  रोमांचकारी रहा। राम लक्ष्मण का संवाद बेहतर रहे दर्शकों में जमकर तालियां बटोरी व प्रभु श्रीराम के नारे लगाए।
कार्यक्रम का संचालन मनोज रोहिल्ला व विनोद मित्तल ने किया। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष रामलीला के इस मंचन से कनीना व आस पास के क्षेत्र की युवा पीढ़ी प्रेरित हो रही है जिससे रामलीला के मंचन का उद्देश्य पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर श्याम मित्र मंडल के प्रधान अनिल गर्ग , रवींद्र बंसल , विनोद मित्तल , महेंद्र मित्तल ,  प्रधान बलवान सिंह आर्य ,सुभाष मित्तल , मुकुट मित्तल , दिनेश यादव , प्रधान मोहित जेलदार , शिबू पंसारी  उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 07: भरत मिलाप का नजारा।


कपास व बाजरे की पैदावार हुई कम और खराब
-किसानों का नहीं बिक रहा बाजरा व कपास
****************************************************************************
*******************************************************************************
****************************************************************************
कनीना की आवाज।
 इस बार अधिक वर्षा के चलते जहां किसानों के बाजरे और कपास की फसल लगभग खराब हो चुकी है। पैदावार तो ले ली है लेकिन पैदावार बहुत कम प्राप्त हुई है। जब पैदावार को बेचने के लिए किसान मंडियों में जा रहे हैं तो उनका कपास नहीं बिक रहा है और न ही बाजरा बिक रहा है। किसान बेहद परेशान हैं। अभी तक न तो सरकार द्वारा कोई मुआवजा मिला है और फसल पैदावार भी नहीं बिक रही है। मायूस किसान अब रबी फसल की बिजाई रबी फसल की तैयारी में लग गए हैं।
   कुछ किसानों से इस संबंध में बात हुई जिनके विचार इस प्रकार है-
** बाजार 30 मण प्रति एकड़ जबकि होता रहा है किंतु इस बार अधिक वर्षा के चलते 11 मण  प्रति एकड़ तक प्राप्त हुआ है। बाजरे का रंग भी खराब हो गया है। बाजार में इसे नहीं खरीदा जा रहा है। यहां तक की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है किंतु एक भी किसान का बाजरा नहीं बिक पाया है। कुछ प्राइवेट एजेंसी जरूर थोड़ा बहुत बाजरा खरीद पा रही है।  किसानों के भेजे जा रहे सभी सैंपल भी फेल हो रहे हैं। इसलिए मानकों में कुछ ढील देकर किसानों का बाजरा खरीदा जाए तभी किसान कुछ अपनी भरपाई कर पाएंगे। वैसे तो एमएसपी 2775 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है लेकिन बाजार में से 2000 रुपये प्रति क्विंटल भी नहीं खरीद रहे हैं। मंडी में भी बाजरा पड़ा हुआ है लेकिन कोई खरीददार नहीं मिल रहा है।
--- महिला किसान कांता देवी
इस बार कपास वर्षा के कारण खराब हो चुका है। अधिकतम 2 क्विंटल प्रति एकड़ प्राप्त हो रहा है जबकि विगत वर्ष 7 से 8 क्विंटल प्रति एकड़ प्राप्त हुआ था। एमएसपी 7000 से अधिक रखा गया है किंतु किसानों का यह कपास 4000 रुपये के हिसाब से भी नहीं खरीदा जा रहा है। किसानों का कहना है कि कपास खरीद के मनकों में ढील दी जाए ताकि किसानों का जैसा भी कपास है
बेचा जा सके वरना किसान दोहरी मार झेलेंगे। एक और न तो सरकार ने मुआवजा दिया है वहीं कपास एवं बाजरा न खरीदे जाने से किसानों की कोई भरपाई नहीं हो पा रही है।
 फोटो कैप्शन: महिला किसान कांता तथा किसान विनोद कुमार मोड़ी





शहीद भगत सिंह को याद किया
-अगिहार स्कूल में चला कार्यक्रम
****************************************************************************
*******************************************************************************
****************************************************************************
कनीना की आवाज।
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी तथा युवाओं के प्रेरणा स्रोत शहीद-ए-आजम भगत सिंह का 118 जन्मोत्सव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अगिहार में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों ने शहीदे आजम को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या पूनम यादव ने की।
 विद्यालय में अंग्रेजी के प्रवक्ता मदन मोहन कौशिक ने विद्यार्थियों को शहीद ए आजम के क्रांतिकारी विचारों तथा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे शहीद ए आजम भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा ग्रहण करें तथा देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने के लिए तैयार रहें। इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा कल्पना नव्या नरगिस तथा शारदा ने शहीद-ए-आज़म के जीवन पर कविताओं का वाचन किया।
 इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता अजय बंसल, राजेंद्र कटारिया,निशा जांगड़ा, कैलाश देवी, वंदना जांगिड़, शशि कुमारी,पूनम कुमारी,धर्मेंद्र डीपीई, मुख्य शिक्षक रतनलाल, प्रमोद कुमार सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 05: शहीद भगत सिंह को याद करते हुए स्टाफ एवं विद्यार्थी




आंगनबाड़ी  सुपरवाइजर कुसुमलता ने दी पोषण संबंधित जानकारियां
--दीपक चौधरी ने किया निरीक्षण
****************************************************************************
*******************************************************************************
****************************************************************************
कनीना की आवाज।
आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड 10 में पोषण माह के अंतर्गत आने वाली जानकारियां बच्चों को आंगनबाड़ी सुपरवाइजर कुसुमलता के द्वारा निरीक्षण के दौरान दी गई। इस दौरान बच्चों का भार तोलन किया गया और उनके कद को नापा गया।
 इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र की वर्कर खुशमनता यादव ने बच्चों को संतुलित आहार को नियमित रूप से किस प्रकार ,किस समय पर खाना चाहिए बताया और फल खाने के  फायदे भी बताये गये। इस अवसर पर आशा वर्कर सुशीला देवी और हेल्पर पिंकी देवी मौजूद रहीं।
 इस दौरान पार्षद दीपक चौधरी ने बताया कि आंगनबाड़ी वर्कर और आशा वर्कर हमारे समाज और सरकार की बीच की कड़ी मानी जाती हैं। ये महिलाशक्ति सरकारी विभिन्न योजनाओं को आम लोगों के घर-घर जाकर उनके बारे में जानकारी देती हैं। पार्षद योगेश कुमार ने भी कहा कि कनीना में आंगनबाड़ी केन्द्र सभी निजी स्थानों या सामाजिक संस्थानों में चल रहे है, इनका आपना भवन होना चाहिए।
फोटो कैप्शन 06: आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा करते हुए दीपक चौधरी पार्षद


विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर
 नियमित रूप से रक्तचाप की जांच करवाई जाये- डा. यादव
****************************************************************************
*******************************************************************************
****************************************************************************
कनीना की आवाज।
 विश्व हृदय दिवस का उद्देश्य हृदय रोगों से बचने के लिए तथा रोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। हृदय रोग दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। इंसान के पास काम अधिक है फुर्सत कम है। हर साल लगभग 1.7 करोड़ लोग हृदय घात के कारण मरते हैं जो विश्व की मृत्यु दर का 31 प्रतिशत भाग होता है। स्वस्थ हृदय के लिए जीवन जीवन शैली में बदलाव करना जरूरी है। आज के दिन हृदय रोग दुनिया भर में मृत्यु दर का एक प्रमुख कारण बन गया है। दिल का दौरा, स्ट्रोक, क्रोनोलाजी हृदय रोग के प्रमुख कारण है। कुल मौतों में से 85 प्रतिशत हृदय विकारों के कारण हो रही है। विश्व हृदय दिवस वर्ष  2000 से मनाया जा रहा है जो लगातार मनाया जाता आ रहा है। हृदय रोग विशेषज्ञ से इस संबंध में बात की गई।    
 अपने ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच नियमित रूप से करवाएं, कोलेस्ट्राल लेवल और बीएमआई को सही रखे, धूम्रपान किसी भी हालत में ना करें, तली हुई चीजों का सेवन कम से कम करें, शुगर वसा, रक्तचाप जांच करवाये, प्रतिदिन व्यायाम करें। 6 से 7 घंटे नींद ले, फलाहार जरूर करें जिनमें अनार, संतरा आदि का सेवन करें। अपने फैमिली डाक्टर से भी समय-समय पर सलाह ले। शरीरिक रूप से फिट रहना बहुत जरूरी है। कोलेस्ट्राल, मधुमेह, अधिक वजन, मोटापा, पारिवारिक इतिहास ध्यान में रखे। शराब का सेवन अधिक हृदय रोगों को जोखिम का कारण बनता है, व्यायाम हृदय की मांसपेशियों को मजबूत करने, बीएमआई को नियंत्रित रखने, उच्च कोलेस्ट्राल ,उच्च शर्करा ,उच्च रक्तचाप के कारण धमनी क्षति के जोखिम को कम करता है। हृदय घात की घटना से बचने में मदद करता है। चलना, दौडऩा, तैरना, साइकिल चलाना, टेनिस खेलना, रस्सी कूदना, एरोबिक व्यायाम, रक्त परिसंचरण में सुधार करते हैं। इसके कारण रक्तचाप रक्तचाप कम हो जाता है।
 ------- डा. राहुल सिंगला वरिष्ठ कार्डियोलोजिस्ट
हृदय घात रोग का प्रमुख कारण गतिहीन जीवन शैली, गलत खानपान एवं आवश्यकता से अधिक तनाव है। इसके कारण घबराहट महसूस होती है, सीने में दर्द होता है। यह दर्द बाहों कंधे से लेकर जबड़े तक हो सकता है। सांस लेने में दिक्कत आती है, जी मचलाता है, पसीना आना, चक्कर आना आदि प्रमुख लक्षण हो सकते हैं। धूम्रपान करने वाले, शुगर के रोगी, अत्यधिक रक्त दाब, अत्यधिक वजन वाले व्यक्ति को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट व्यायाम करना, धूम्रपान का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना,समुचित वजन पर नियंत्रण रखना, तनाव मुक्त जीवन शैली आदि जरूरी हैं।
 अपने हृदय को स्वस्थ बनाए रखने का अर्थ है अधिक उम्र जीना।  लाइफस्टाइल में बदलाव करना चाहिए, नियमित खान-पान करके हृदय को स्वस्थ रखा जा सकता है। हृदय रोग का सबसे प्रमुख कारण कोलेस्ट्रोल का बढऩा है, फिजिकल एक्टिविटी न करने के कारण मोटापा बढ़ता चला जाता है जो हृदय रोग का कारण बनता है। अच्छी आदतें डालकर भी रोगों से बचा जा सकता है। जिन लोगों को कोविड का गंभीर रूप था उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है।
---  डा. शिव के गोयल वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट
 फोटो कैप्शन: डा. शिव के गोयल तथा डा राहुल सिंगला



उन्हानी में होने वाली जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक में रखें जाएंगे 12 मामले
-सहकारिता मंत्री अरविंद कुमार शर्मा सुनेंगे शिकायतें

--राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हानी में होगी बैठक
****************************************************************************
*******************************************************************************
****************************************************************************
कनीना की आवाज।
सहकारिता मंत्री अरविंद कुमार शर्मा 30 सितंबर को दोपहर 1 बजे राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हानी में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक लेंगे। इसमें पहले से निर्धारित 12 मामले सुनवाई के लिए रखे जाएंगे जिनका संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा समाधान किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि उप मंडल अधिकारी (ना.) नारनौल/अधीक्षण अभियंता/कार्यकारी अभियंता, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग नारनौल/ कार्यकारी अभियंता, नगर परिषद नारनौल का एक, पुलिस अधीक्षक के दो, उप मंडल अधिकारी (ना) महेंद्रगढ़/जिला नगर आयुक्त, अधीक्षण अभियंता/कार्यकारीअभियंता, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग महेंद्रगढ़/ नगर पालिका सचिव महेंद्रगढ़ का एक, अधीक्षण अभियंता/कार्यकारी अभियंता दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम महेंद्रगढ़ का एक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नारनौल/ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी निजामपुर का एक, अतिरिक्त उपायुक्त का एक, जिला नगर आयुक्त/कार्यकारी अभियंता/कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद नारनौल का एक, जिला खेल अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायती अधिकारी/खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नारनौल का एक, अधीक्षण अभियंता/कार्यकारी अभियंता दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम नारनौल के दो व अधीक्षण अभियंता/कार्यकारी अभियंता, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग नारनौल/कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद नारनौल का एक मामला सुनवाई के लिए रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 21 की नई कॉलोनी जमालपुर नारनौल का विपिन पाल शास्त्री व अन्य, गांव गडानिया की ग्यारसी देवी, महेंद्रगढ़ का डा. कंवरलाल जांगड़ा, महेंद्रगढ़ वार्ड नंबर 1 रेलवे रोड का वेद प्रकाश, बिगोपुर का सुभाष चंद व अन्य ग्रामवासी, गली नंबर 16 मोहल्ला कैलाश नगर नारनौल की सरोज सोपणी, मोहनपुर (नांगल) का महिपाल, मोहल्ला मिश्रवाड़ा नारनौल का दयानंद सोनी, बलाह खुर्द का अमित कुमार, खोड़ का सरपंच, ग्राम पंचायत, नीरपुर का छोटेलाल तथा मालवीय नगर नारनौल का मनोज कुमार व अन्य निवासीगण का मामला सुनवाई के लिए रखा जाएगा।




मां दुर्गा मंदिर में जल रही है अखंड ज्योति
-नवरात्रों में जलती रहती है
****************************************************************************
*******************************************************************************
****************************************************************************
कनीना की आवाज।
बाबा मोलडऩाथ प्रांगण में स्थित मां दुर्गा मंदिर में नवरात्रि की शुरुआत से अखंड ज्योति जल रही है। प्रतिदिन मां का पूजन किया जाता है।
 इस मौके पर मोलडऩाथ ट्रस्ट प्रधान दिनेश कुमार ने बताया कि 9 दिन चलने वाली अखंड ज्योति हर दिन नए रूप में जल रही है। मां का पूजन करने वाले भक्तों की भीड़ प्रतिदिन रहती है।
उन्होंने बताया कि 9 दिन तक मां का रोज पूजन किया जाता है। विधि विधान से नवरात्रों का समापन किया जाएगा। नवरात्रों के समापन पर हवन में प्रसाद वितरण किया जाएगा। अष्टमी की रात्रि को जागरण में भंडारा किया जाएगा इस मौके पर सुमन रोहिल्ला, मुकेश शर्मा, रामनिवास,  रमेश कुमार, शिवकुमार, लाल सिंह, अशोक डीपी आदि उपस्थित रहे।
  उधर कनीना के विभिन्न माता मंदिरों में नवरात्रों की धूम रही। हर घर में नवरात्रे मनाये जा रहे हैं। व्रत और उपवास किये जा रहे हैं। माता के नवरात्रों से संबंधित दुकानों पर भारी भीड़ मिलने लगी है। दुकानदार ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न तरीके अपना रहे हैं। फल एवं सब्जियां महंगे हो गये हैं।
फोटो कैप्शन 03: मोलडऩाथ आश्रम स्थित मां दुर्गा मंदिर में अखंड ज्योति जलाते हुए।


ईमानदारी की मिसाल की कायम
--पर्स लौटाया
****************************************************************************
*******************************************************************************
****************************************************************************
कनीना की आवाज।
अति महत्वपूर्ण कागजात एवं राशि सहित भरा पर्स उसके मालिक तक पहुंचाकर एक दुकानदार ने इमानदारी का परिचय दिया है।
  हुआ यूं कि भूपेंद्र सिंह का पर्स करीरा रोड़ अमूल डेरी से और बस स्टैंड कनीना के बीच कहीं रास्ते में गिर गया था। जिसमें जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, ड्राइवर लाइसेंस,पैन कार्ड, वोटर कार्ड, एटीएम आदि और कुछ नगदी भी थी। यह पर्स  एक दुकानदार नरेश आयान स्टोर नजदीक पशु अस्पताल कनीना को पड़ा मिला। उन्होंने लोगों से पूछताछ करके भूपेंद्र को खबर भिजवाई और उनका पर्स जैसा था वैसा का वैसा उन्हें लौटा कर इमानदारी की मिशाल कायम की। भूपेंद्र ने दुकानदार का आभार जताया है क्योंकि पर्स नहीं मिलता तो काफी दफ्तरों में चक्कर काट कर अपने कागजात दुबारा बनवाने पड़ते।
फोटो कैप्शन 04: भूपेंद्र को उनका पर्स लौटाते हुए


मां मंदिर बसई
****************************************************************************
*******************************************************************************
****************************************************************************
कनीना की आवाज।
 बसई गांव की पहाड़ी पर 15 वर्ष पूर्व भव्य मंदिर का निर्माण किया गया था जो आज दूरदराज भक्तों के लिए आस्था श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। प्रतिवर्ष हजारों भक्तों ने आकर मन्नत मांगते हैं। जब जब नवरात्रे आते हैं यहां पर मेले लगते हैं और मेलों में अपार भीड़ जुटती है। ऊंची पहाड़ी पर रमणीक स्थान पर मां का मंदिर है। पहाड़ों को काटकर वहां तक पहुंचने का मार्ग बना रखा है जहां से गुजरते वक्त शकुन का अहसास होता है।
 स्थापना  इस मंदिर की स्थापना 10 वर्ष पूर्व माता मंदिर की भोलाराम जोशी, महाबीर जोशी एवं उनके परिजनों ने की करवाई थी। परिवार ने मां चिंतपूर्णी हिमाचल की देवी से प्रेरणा लेकर मंदिर का निर्माण करवाया है। इस मंदिर का निर्माण विशेष प्रकार के पत्थर को काटकर बनवाया गया है। करोड़ों रुपए की लागत से इस मंदिर का निर्माण किया गया है। यही कारण है कि इस मंदिर को देखने के लिए दूरदराज से भक्तजन आते हैं। इस मंदिर के निर्माण में प्रयोग की गई सामग्री एवं निर्माण कला विशिष्ट है।
 मंदिर की विशेषता-
 माता मंदिर में प्रतिदिन भक्तों का ताता लगा रहता है किंतु वर्ष में दो बार नवरात्रों पर जहां भीड़ जुटती है वहीं मेले लगते हैं। भक्त मां दुर्गा का लेकर के तथा विभिन्न प्रकार का प्रसाद विशेष रूप से हलवा, चना, बूंदी आदि लेकर के पहुंचते हैं और माता के चरणों में अर्पित करके मन्नत मांगते हैं। माना जाता है कि उनकी मन्नत पूर्ण होती है। समय समय पर यहां भंडारे एवं हवन आयोजित होते हैं।
मंदिर पहुंचना---
 माता मंदिर में पहुंचने के लिए दादरी-महेंद्रगढ़ रोड पर आकोदा उतरकर दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। बसई की पहाड़ी पर मंदिर बना हुआ  है जो आकर्षण का केंद्र है। कनीना से 17 किलोमीटर दूर पड़ता है। यहां पहाड़ी की चोटी पर रमणीक स्थान है। वही भव्य मंदिर देखकर सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। भक्तों के ठहरने का विशेष प्रबंध किया गया है।
 चंद्र प्रकाश बसई भक्त-
चंद्र प्रकाश बसई जो फिल्मी हीरों भी हैं, का कहना है कि जब से मंदिर बना है तब से वे इस मंदिर जा रहे हैं। प्रतिदिन माता के चरणों में धोक लगाते और मन्नत मांगते हैं जिसके चलते फिल्म उद्योग में भी उनका नाम है। माता ने उनकी सभी मन्नत पूर्ण की है। उनका कहना है कि माता आने वाले सभी भक्तों पर दया बरसाती रहती है।
गोविंदराम जोशी पुजारी-
 गोविंदराम जोशी का कहना है कि वे सुबह शाम माता की पूजा करते हैं। सुबह जब भी समय लगता हवन करते हैं तथा मंदिर में ही रहते हैं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं। यात्रियों के मान सम्मान को देने में कोई कसर नहीं हो छोड़ते। यहां भक्त  यहां आकर सारे कष्ट भुला देते हैं। मां के दर्शन कर प्रसन्न हो जाते और मन्नत मांग कर अपने अपने घरों में चले जाते हैं। उनका मानना है कि यहां पर मांगी गई मन्नत पूर्ण होती है।
 फोटो कैप्शन: गोविंदराम जोशी, चंद्र प्रकाश बसई तथा मां मंदिर।






विकसित भारत के निर्माण के लिए युवाओं का शिक्षित होना अत्यंत जरूरी- प्रो. टंकेश्वर कुमार
****************************************************************************
*******************************************************************************
****************************************************************************
कनीना की आवाज।
युवा किसी भी देश की अमूल्य निधि होते हैं। देश का उज्ज्वल भविष्य युवाओं की दिशा पर ही निर्भर करता है। जिस देश के युवा जितने ज्यादा शिक्षित एवं कुशल होते है वह देश प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति के नए आयाम स्थापित करता है।
स्वामी विवेकानंद के शब्दों में अगर मुझे एक सौ युवा ऐसे मिल जाए जो अपने राष्ट्र के लिए पूरी तरह समर्पित हो तो मैं भारत की दिशा एवं दशा बदल सकता हूं। आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा युवा देश है जिसमें 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है। इसलिये अब भारत को विकासशील से विकसित भारत बनाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर है। ये विचार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने युवा सेवा फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में स्थित एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ककराला, कनीना में आयोजित कार्यक्रम समुत्कर्ष- विद्यार्थी प्रोत्साहन उपक्रम के दौरान क्षेत्र की मेधावी प्रतिभाओं को संबोधन करते समय व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि युवा सेवा फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र की मेधावी विद्यार्थियों को आंबेडकर की स्मृति में प्रोत्साहन राशि प्रदान करके उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का उपक्रम सही मायनों में उल्लेखनीय है। इसके लिए उन्होंने संस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का यह प्रयास क्षेत्र की प्रतिभाओं को सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भिवानी विभाग के विभाग सह संपर्क प्रमुख डा. धर्मबीर ने विद्यार्थियों को भारत रत्न डा. अंबेडकर के जीवन से संबंधित अनेक प्रसंग बताकर उन्हें जीवन में मुश्किलों के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का पूरा जीवन समाज को शिक्षित एवं संगठित करने में व्यतीत हुआ। उनका मानना था कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का शक्तिशाली माध्यम् है तथा यह व्यक्ति को निडर, संगठित और संघर्ष के लिए प्रेरित भी करती हैं । इस अवसर पर कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विविध संगठनों ने शिरकत की जिनमें शिक्षा, समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, धर्म जागरण, व्यापारी वर्ग, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न जन मौजूद रहे। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रांत मंत्री राहुल वर्मा , डा. शोभा यादव, डा. मोनिका ,ललीता भारद्वाज, विकास , एसडी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमेन जगदेव यादव, डा. सुनील अग्रवाल, युवा सेवा फाउंडेशन के ट्रस्टी डा. योगेश, विनोद उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 09: प्रो. टंकेश्वर विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि वितरित करते हुए।
























No comments: