ताजा समाचार/विडियो/लेख का बेहतर ब्लाग Best Blog for News/Video & Lekh
Saturday, September 20, 2025
एक पखवाड़े से बह रहा है नल का पेयजल
- आधा दर्जन लोगों ने की एसडीओ और जेई से शिकायत
***********************************************************
**************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज। कनीना के वाटर सप्लाई केंद्र के पास जहां विगत एक पखवाड़े से नल का पेयजल सड़क पर बह रहा है किंतु ठीक नहीं किया गया है। एक और जहां सड़क को नुकसान हो रहा है वही अधिकांश जल इधर उधर बह जाने से उपभोक्ताओं तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। उपभोक्ता अच्छे खासे परेशान है और उन्हें गंदा जल पीने को मिल रहा है। आए दिन जब नल चलते हैं और जल सप्लाई होता है तो जल सड़क पर दूर तक बह जाता है और आवागमन करने वाले वाहन छींटे मारते हुए आगे गुजर जाते हैं। यह जल दूर दराज तक फैल जाता है। रोजाना का यही नजारा होता है।
इस संबंध में आसपास के आधा दर्जन लोगों ने एसडीओ तथा जेई को शिकायत कर नल के रिसाव को रोकने की गुहार लगाई है ताकि उनको पेयजल उपलब्ध हो सके।
इस संबंध में जेई तेज बहादुर से फोन पर संपर्क हुआ तो उन्होंने बताया कि यह नल एक निजी व्यक्ति है जिसको एक दिन का नोटिस दे दिया है। उन्होंने बताया यदि एक दिन में इस नल को ठीक नहीं किया जाएगा तो अगले दिन नल का कनेक्शन ही काट दिया जाएगा।
फोटो कैप्शन 5: सड़क पर फैला हुआ पेयजल
प्रकृति के अजीब लीला, खड़ी दीवार पर उग रहे अनेकों पेड़ पौधे
-धरती पर उगाना कठिन है
***********************************************************
**************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज। एक और जहां पौधे उगाने के लिए भरसक प्रयास किया जाता है और जमीन पर भी नहीं उगते लेकिन प्रकृति की लीला देखिए एक खड़ी दीवार पर सैकड़ों पौधे खड़े हुए हैं। आश्चर्यजनक बात है कि ये पौधे अच्छी प्रकार हरे भरे हैं। यद्यपि ये छोटे पौधे हैं किंतु इनको देखकर लगता है कि प्रकृति सचमुच अजब नजारा दिखाती है। जहां इंसान पेड़ को उगाने के लिए जी जान एक करता है फिर भी पौधे नहीं उगते वही के पौधे अपने आप उग रहे हैं और अच्छी तरह उन्नति कर रहे हैं।
फोटो कैप्शन 6: खड़ी दीवार पर उगे हुए पेड़ पौधे
नगरपालिका कब जागेगी
--कितने लोग बिजली चोरी कर रहे हैं और एक लाइट लगाने में कर रही हैं आनाकानी
***********************************************************
**************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज। कनीना में कितने ही चोर साहब बनकर नगरपालिका की बिजली कई महीनों से चोरी कर रहे हैं अपने पोस्टर एवं बैनर चमका रहे हैं वही राजकुमार कनीनवाल के पास एक पोल पर नगर पालिका से बिजली की लाइट लगवाने के लिए कितने ही लोग निवेदन कर चुके हैं किंतु लाइट नहीं लगाई जा रही है। नपा अधिकारियों से बार-बार निवेदन किया जाता है तो कभी डोरी नहीं है, कभी सीएफएल नहीं है तो कभी सीएफएल का हैंगर नहीं है, जैसे कितने बहाने से टाल दिया जाता है। बड़ा आश्चर्य होता है कि नगरपालिका से बड़ी आशा लेकर इंसान नगर में रह रहे हैं किंतु सुविधाओं के नाम पर दुविधाएं मिल रही है। वैसे भी विभिन्न वार्डों में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं विशेष कर होलीवाला जोहड़ के पास तो इतनी गंदगी फैली हुई है कि नियमित रूप से सफाई नहीं की जा रही है। कई वार्डों से इसी प्रकार की शिकायतें आ रही हैं।
कैमला स्कूल में की गई बच्चों के स्वास्थ्य की जांच
-सेवा पर्व के तहत कार्यक्रम
***********************************************************
**************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय माध्यमिक विद्यालय कैमला में पीएचसी स्वास्थ्य केन्द्र धनौंदा की टीम अनीता नर्सिंग अधिकारी एवं सरला एएनएम के साथ विद्यालय पहुंची। रेखा आशा वर्कर मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। विद्यालय में उपस्थित सभी विद्यार्थियों का सामान्य हेल्थ चेकअप, संतुलित एवं पौष्टिक आहार के साथ-साथ प्रतिदिन अपने शरीर की पूर्णता साफ़ -सफाई के साथ-साथ घर विद्यालय और आस-पास के वातावरण को भी स्वच्छ एवं साफ -सुथरा रखने पर बल दिया।
उन्होंने सभी की आंख ,दांत कान ,नाक ,नाखुन आदि को साफ -रखना हमारी पढ़ाई का एक हिस्सा है। सभी विद्यार्थियों का हिमोग्लोबिन चेक किया गया और 10 वर्ष की आयु के बच्चों को टीकाकरण भी किया और बताया कि हमें प्रतिदिन स्वच्छता को अपनाना चाहिए। विद्यालय की ओर से टीम का आभार व्यक्त करते हुए मुख्याध्यापक वीरेंद्र सिंह जांगिड़ ने सभी विद्यार्थियों को दैनिक स्वच्छता के महत्व को समझने और अपनाने पर विस्तृत जानकारी दी। बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन और मस्तिष्क का वास होता है। अच्छे विचार, संस्कार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करने में सहायक होते हैं। हमें अपने कार्य को सेवा भाव एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करना चाहिए। प्रत्येक कार्य को मन लगाकर पूर्ण ईमानदारी के साथ वास्तविक मूल और मूर्त रूप में करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रियंका आंगनवाड़ी वर्कर, मनवीर सिंह तंवर, देवेंद्र कुमार, राजेश कुमार, भगत सिंह, गरिमा रानी ,सुनील कुमार ,सुबे सिंह, तारामणि देवी, पिंकी देवी, बबली देवी आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 03: बच्चों के स्वास्थ्य जांच करते हुए
मुख्य शिक्षक ने स्वयं उखाड़ी घास,
- स्कूल कैंपस को किया साफ सुथरा
***********************************************************
**************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय प्राथमिक पाठशाला धनौंदा में मुख्य शिक्षक सुरेश कुमार तथा लक्ष्मी देवी ने मिलकर स्कूल प्रांगण की घास उखड़ी तथा प्रांगण को साफ सुथरा बनाया।
सुरेश कुमार का कहना है कि साफ सफाई रखना हम सभी का कर्तव्य है। जहां विद्यार्थी शिक्षा पाते हैं उस जगह साफ सफाई होना बहुत जरूरी है। साफ सफाई अभाव में मच्छर एवं जहरीले कीट पैदा हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब पूरे ही देश में साफ सफाई अभियान चल रहा है और गांधी जी को 2 अक्टूबर के दिन याद करेंगे। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रांगण की साफ सफाई की गई।
फोटो कैप्शन 04: स्कूल प्रांगण की साफ सफाई करते मुख्य शिक्षक सुरेश कुमार
एक ग्रहण से तर्पण की हुई शुरुआत तो दूसरे ग्रहण से होगा समापन
प्रारंभ में चंद्रग्रहण तो समापन पर सूर्यग्रहण
***********************************************************
**************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज। इस बार पितरों को याद करने वाले तर्पण एक ग्रहण से शुरू हुये है जिसे चंद्र ग्रहण नाम दिया गया। यह पूर्ण चंद्र ग्रहण रहा जो पूरे ही भारत में दिखाई दिया। चंद्र ग्रहण के बाद से तर्पण शुरू हो गए।
अब समापन सूर्य ग्रहण से होगा। यद्यपि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा किंतु सूर्य ग्रहण लग रहा है। ऐसे में यह तर्पण विशेष रूप से मायने रखते हैं। जब एक ग्रहण से शुरुआत तथा दूसरे ग्रहण से समापन हो गया हो जाएगा।
तर्पण
धार्मिक भावना सीखी मां से
***********************************************************
**************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज। चार साल पहले मेरी माता चम्पा देवी जी का स्वर्गवास हो गया था। मेरी माता जी ने मुसीबतों में संघर्ष से लालन पालन किया क्योंकि जब मै केवल एक साल की थी उस समय मेरे पिता जी का देहांत मकान बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले चुने की खान में खुदाई करते समय दबने से हो गया था। मुझ पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा लेकिन मेरी मां ने हार ना मानते हुए मेरा लालन पालन बहुत अच्छे से किया उन्होंने हमें कभी हमारे पिता की कमी महसूस नही होने दी। मेरी मां ने हमें हमेशा दूसरों की मदद करने की प्रेरणा दी, जब हम बच्चे थे उस समय हमने मेरी मां को जरूरत मंद लोगों की मदद करते देखा मेरी मां धार्मिक प्रवृति की औरत थी उनके यही गुण बचपन से मेरे अंदर भी आ गए। मेरी मां अपने जीवन के अंतिम समय में जमीन पर गिरने से अपाहिज हो गई थी तीन साल तक वो चलने फिरने में असमर्थ थी वो अपनी चारपाई पर ही बैठी रहती थी उनका अंत समय तक मानसिक संतुलन बहुत अच्छा था। इसलिए उनके पास गांव की औरतों का आना जाना लगा रहता था वो अपने जीवन का अनुभव उनको बताती रहती थी। ग्रामवासी मां को बहुत मान सम्मान देते थे। मैने एक लड़के की तरह मां के पास रहकर मां की सेवा की। मां के द्वारा दी गई शिक्षा मुझे जीवन में आगे बढऩे तथा दूसरों की मदद करने की प्रेरणा देती रहेगी।
--शकुंतला देवी,रामबास
फोटो कैप्शन: शकुंंतला देवी तथा स्व. चंपा देवी
तर्पण
दादा के कहने पर ईमानदारी की राह पकड़ी
***********************************************************
**************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज। मेरे दादा उमराव जांगड़ा का 75 साल की उम्र में स्वर्गवास हो चुका है। वे गरीब इंसान थे और मेहनत मजदूरी से गुजर बसर करते थे। मैं नौकरी की तलाश में था।
एक दिन जब मैं घर पहुंचा तो मेरे दादा शिवभोले के आगे शीश झुका रहे थे। जब मैं उनके पास पहुंचा तो उन्होंने कहा कि बेटे-तुम दिन रात मेहनत करके नौकरी की सोच रहे हो। नौकरी करना अच्छी बात है किंतु किंतु ध्यान रखना हमने अपनी मेहनत मजदूरी से नाम कमाया है ठीक उसी प्रकार ईमानदारी एवं मेहनत से ही पैसे कमाना। वो दिन है तभी से मैं ईमानदारी से जीता आ रहा हूं। चाहे भूखो भी रहना पड़े किंतु मैं अपने दादा को सोचकर ईमानदारी की राह पकड़ लेता हूं। उस दिन ने मेरे जीवन में एक नया प्रकाश ला दिया था। चूंकि शिव भोले को वो मानते थे तो मैंने भी शिव भोले की पूजा शुरू कर दी। उन्होंने गाए रखने की तथा उनकी सेवा करने की बात कही वो अभी भी जारी है। उन्हें याद करके मन भर आता है।
- विकास जांगड़ा, धनौंदा
फोटो कैप्शन: विकास जांगड़ा एवं उमराव जांगड़ा
तर्पण
दादा की सीख से बना इंजीनियर
***********************************************************
**************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज। बात उन दिनों की है जब मैं शिक्षा पा रहा था। मेरे दादा ज्योतिप्रकाश प्रतिदिन मुझे आता जाता देखते थे। एक दिन दादा ने मुझे पास बुलाकर प्यार से कहा कि बेटा-अगर तुम्हें सफलता पानी है तो मेहनत से जी नहीं चुराना वरना एक दिन गलियों की खाक छाननी पड़ेगी। दादा की सीख ऐसी काम कर गई कि उस दिन के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा अपितु इंजीनियर बनकर ही निकला। आज भी दादा की बड़ी याद आती है।
---सुधांसु इंजीनियर
फोटो कैप्शन: सुधांसु एवं स्व. ज्योतिप्रकाश
पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान का आयोजन
--राजकीय कन्या महाविद्यालय, उन्हानी में सेवा पर्व पखवाड़ा
***********************************************************
**************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय कन्या महाविद्यालय, उन्हानी में सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. विक्रम सिंह यादव, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों सीमा एवं नीतू कुमारी तथा स्वयंसेवक छात्राओं ने परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए।
कार्यक्रम में छात्राओं को वृक्षों के महत्व के बारे में जागरूक किया गया तथा सभी को यह संकल्प दिलाया गया कि वे लगाए गए पौधों की देखभाल स्वयं करेंगे। प्राचार्य डा. विक्रम सिंह यादव ने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक पर्यावरणीय जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए स्वस्थ जीवन की गारंटी है।
एनएसएस स्वयंसेवकों ने पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री-गार्ड लगाए और नारे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
फोटो कैप्शन 01: पौधारोपण करते हुए विद्यार्थी
चालक की योग्यता बढ़ाने पर युवाओं में रोष
***********************************************************
**************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज। चालक (ड्राईवर) के पदों की भर्ती में बारहवींपास योग्यता अनिवार्य किए जाने से दसवीं पास युवाओं में रोष है। इसको लेकर अतरलाल एडवोकेट ने रोष जताया है।
अतरलाल ने कहा है कि चालक पदों के लिए बारहवीं पास योग्यता अनिवार्य करने से राज्य के उन हजारों दसवीं पास युवाओं को सरकारी विभागों में चालक बनने का मौका नहीं मिलेगा जो गरीबी तथा आर्थिक तंगी की वजह से आगे नहीं पढ़ सके। सरकार का यह निर्णय गरीब विरोधी तथा युवा विरोधी है। उन्होंने सरकार से इस युवा विरोधी निर्णय को तत्काल वापस लेने तथा चालक के पदों पर पुरानी दसवीं पास योग्यता ही जारी रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले भी सचिव पंचायत पद पर बारहवीं पास योग्यता की शर्त लगाकर हजारों 1दसवीं पास युवाओं को बेरोजगार कर दिया था और अब चालक पद पर भी बारहवीं की योग्यता की शर्त लगाकर हजारों दसवीं पास युवाओं तथा उनके गरीब परिवारों को आर्थिक तंगी तथा बेरोजगारी की तरफ धकेल दिया है। इसलिए सरकार को बारहवीं की शर्त को तत्काल हटाकर दसवीं पास युवाओं को न्याय तथा राहत प्रदान करनी चाहिए।
सेवा पर्व पखवाड़े के अंतर्गत व्यक्तिगत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
--राजकीय महाविद्यालय, कनीना में व्यक्तिगत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
***********************************************************
**************************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज। सेवा पर्व पखवाड़े के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय, कनीना में व्यक्तिगत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विनोद कुमार ने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य और व्यक्तित्व का आधार है। नियमित स्वच्छता अपनाकर हम न केवल अनेक बीमारियों से बच सकते हैं बल्कि समाज में एक सकारात्मक उदाहरण भी प्रस्तुत कर सकते हैं।
डा. कांता यादव ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर विस्तार से जानकारी दी और कहा कि छोटी-छोटी आदतें जैसे हाथ धोना, साफ कपड़े पहनना और शुद्ध जल का उपयोग करना हमारे जीवन को स्वस्थ बनाए रखते हैं।
इस अवसर पर महेश कुमार, डा. हरिओम, संदीप कुमार,भारती, कुसुम आदि ने विद्यार्थियों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और व्यक्तिगत स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लिया।
फोटो कैप्शन 02: व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी देते प्राचार्य
Subscribe to:
Post Comments (Atom)














No comments:
Post a Comment