चोर साहब के कारनामे
- बंदरों ने तोड़ी साइकिल
********************************************************
*****************************************************************
*********************************************************
कनीना की आवाज। यूं तो कनीना निवासी पत्रकार डा. होशियार सिंह यादव विश्व रिकार्ड धारक ने जहां चोर साहब को सरेआम गमला चोरी करते हुए पकड़ा जिसके चलते मारपीट की नौबत भी आ गई थी। उस दिन पारा तना गर्म था कि क्रोध पर काबू पा लिया वरना मोटा रेरू हाथ में था। क्योंकि किसी को चोरी करते हुए पकड़े जाने पर दर्द होता है। उधर बंदरों के भी समाचार लिखे। परिणाम यह निकला एक और जहां चोर साहब उस दिन बाद आए दिन कोई न कोई हरकत कर रहा है वही बंदरों ने मेरी साइकिल को ही तोड़ डाला। मेरी साइकिल को इतना जर्जर कर दिया कि एक बार फिर से उस पर 1500 रुपये लगेंगे। हाल ही में वह ठीक करवाई थी और 1500 रुपये लगे थे किंतु लगता है चोर साहब और बंदरों के बीच गहरी दोस्ती और साजिश है। वैसे भी बंदरों ने मेरे सभी फलदार तथा अन्य पेड़ पौधे नष्ट कर दिए हैं। बहुत ज्यादा हानि पहुंचाई है। परंतु कर भी क्या सकते हैं क्योंकि जहां बंदर और चोर साहब दोनों ही दोबारा हाथ नहीं आएंगे, एक बार बंदर हाथ आए आए थे तो उनकी धुनाई भी की थी परंतु दोबारा हाथ नहीं आएंगे। अब तो चोर साहब की निगरानी के लिए हाई दर्जे के कैमरे भी लगा दिए। पांच कैमरे लगा दिए हैं जिनसे चोरों पर नजर रखी जा रही है।
गेहूं का कट्टा चोरी करने का आरोपी पकड़ा, गेहूं बरामद
-न्यायालय में पेश
********************************************************
*****************************************************************
*********************************************************
कनीना की आवाज। गेहूं का कट्टा चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने आरोपी पंकज वासी चेलावास को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ में पुलिस ने गेहूं का कट्टा बरामद कर लिया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया। हंसराज वासी चेलावास ने थाना शहर कनीना में गेहूं का कट्टा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई, शिकायत में उसने बताया कि दिनांक 06 सितम्बर की रात को उसके घर से आरोपी पंकज एक गेहूं का कट्टा चोरी करके ले गया और अनाज मंडी में बेच दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
राज्य स्तरीय खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर गांव में किया गया सम्मान
********************************************************
*****************************************************************
*********************************************************
कनीना की आवाज। मुकुल कुमार रसूलपुर निवासी छात्रा ने एसजीएफआई स्कूल राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में प्रथम स्थान पाया है। स्वर्ण पदक प्राप्त कर जब गांव लौटा तो गांववासियों ने स्वागत किया। अब वह एसजीएफआई राष्ट्रीय खेल में भाग लेगा। विस्तृत जानकारी देते हुए सतीश आर्य ने बताया कि यह खेल फरीदाबाद में आयोजित हुए थे। अब यह राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेगा।
विद्यार्थियों को रेलवे सुरक्षा संबंधी जानकारी दी
--कनीना मंडी में लगी कार्यशाला
********************************************************
*****************************************************************
*********************************************************
कनीना की आवाज। आरपीएफ महेंद्रगढ़ के सौजन्य से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी में विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को रेलवे सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए महेंद्रगढ़ आरपीएफ थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनिल कुमार गौतम ने बताया कि शीघ्र ही इस लाइन पर वंदे भारत गाडिय़ों का परिचालन शुरू हो जाएगा तथा इसके लिए विद्यार्थियों तथा समाज के सभी वर्गों के लिए बरती जाने वाली सावधानी के टिप्स बताएं। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने घरों के पशु रेलवे लाइनों के नजदीक न जाने दें तथा स्वयं भी रेलवे लाइनों को पार करने से बचे क्योंकि अत्यधिक स्पीड से चलने के कारण वंदे भारत ट्रेन के सामने कोई भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वह किसी भी शरारती तत्वों को अगर ट्रेनों पर पत्थर मारते देखें तो इसकी सूचना पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर दें।
उन्होंने विद्यार्थियों से प्रश्न उत्तर के माध्यम से सुरक्षा व साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की तथा साइबर अपराध का शिकार होने पर उसके समाधान की जानकारी दी।
विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार कौशिक ने विद्यार्थियों प्रेरित करते हुए कहा किया कि वे सुरक्षा व जागरूकता के मामले में ब्रांड एंबेसडर बने जिससे कि समाज में उनकी भूमिका बेहतर सार्थक बन सके। प्राचार्य ने थाना प्रभारी श्री गौतम को स्मृति चिन्ह लेकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जीआरपी के अमित कुमार, योगेश कुमार, प्रवक्ता स्नेह लता ,प्रवीण कुमार, निर्मल शर्मा, पन्नालाल, हेमंत कुमार, पवन कुमार कुलदीप सिंह ,वीरेंद्र सिंह, सुमन लता ,रेखा कुमारी, शकुंतला ,ओम प्रकाश, रिंकी यादव , वीरमति, ममता शर्मा सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे ।
फोटो कैप्शन 07: अनिल कुमार गौतम को स्मृति चिहऩ देते हुए नरेश कौशिक प्राचार्य
रिटायर्ड कर्मचारी पेंशन वित्त विधेयक 2025 के विरोध में
-17 सितंबर को जंतर मंतर पर राष्ट\ीय स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
********************************************************
*****************************************************************
*********************************************************
कनीना की आवाज। रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स फेडरेशन की जिला महेंद्रगढ़ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान घनश्याम शर्मा ने की और बैठक संचालन जिला सचिव रोशन लाल निंबल ने किया। बैठक में राज्य प्रेस सचिव धर्मपाल शर्मा व पूर्व राज्य उपप्रधान जगनलाल निनानिया विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक के बाद जिला प्रेस सचिव मनोहर लाल ने बताया की बैठक
को राज्य सचिव धर्मपाल शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए पेंशन विधेयक को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। क्योंकि इसके तहत 31 दिसंबर 2025 तक रिटायर होने वाले कर्मचारियों को आठवे वेतन आयोग के मिलने वाले लाभों से वंचित कर दिया जाएगा। इसलिए केंद्र व प्रदेश के लाखो पेंशनर्ज मिलकर इस विधेयक को वापिस लेने तक मिलकर संघर्ष करेंगे। इसके लिए अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स फेडरेशन के आह्वान पर 17 सितंबर को दिल्ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा हरियाणा पंजाब में आई हालिया बाढ में लाखों परिवारों को तबाह कर दिया। खेत ,घर, पशु और आजीविका पानी में डूब गई। इस कठिन समय में रिटायर्ड कर्मचारी समुदाय को मानवता की सेवा मे आगे आना चाहिए। बैठक में सर्व समिति से प्रस्ताव पास किया गया की जिला महेंद्रगढ़ रिटायर्ड कर्मचारी 17 सितंबर को जंतर मंतर पर प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे ।सदस्यता अभियान चलाकर संगठन की सदस्यता बढ़ाई जाएगी ताकि संगठन को मजबूत किया जा सके। सदस्यता व संघर्ष फंड का शेयर नियमानुसार जिला व स्टेट को देते रहे ताकि संगठन का कोई भी आर्थिक बाधा न आ सके। रिटायर्ड कर्मचारी संघ के सभी ब्लाक व जिला महेन्द्रगङ अपना अपना खाता किसी भी बैंक में प्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष के नाम से खुलवाएं ताकि संगठन की राशि सुरक्षित रहे। खातों का लेन-देन तीन में से कोई दो व्यक्ति कर सकेंगे। हरियाणा और पंजाब में आई बाढ़ से काफी जान व माल का नुकसान हुआ है सहायतार्थ धनराशि अपना अपनी इच्छा अनुसार दी जाए ।आज की बैठक मे सदस्यों ने 5100 रू बाढग़्रस्त लोगो की सहायता के लिए इक्कठे किए। जगनलाल निनानिया ने सहयोग के लिए सभी साथियो का धन्यवाद किया। जिला प्रधान घनश्याम शर्मा ने सभी सदस्यो का बैठक मे आने के लिए आभार व्यक्त किया। बैठक मे ऋषि राज यादव, छोटेलाल,बलबीर सिंह यादव,हेडमास्टर ,ताराचंद सैनी, ओमप्रकाश वर्मा ,सतपाल शर्मा, राजेश सांवरिया ,छाजू राम गोठवाल, मोहर सिंह, श्याम सुंदर, सुरेश कुमार ,हरि सिंह ,श्रीचंद ,अमर सिंह ,उदयसिंह, सहीराम ,मनीराम, महेंद्र सिंह यादव ,सन्तोष कुमार, बाबूलाल, रामस्वरूप ,सुखचैन सिंह राजेंद्र प्रसाद, किशोरीलाल, महीपाल शर्मा ,मनोहर लाल जगनलाल निनानिया रोशनलाल घनश्याम शर्मा उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 07: सेवानिवृत्त कर्मी बैठक करते हुए
जेएनवी करीरा के छात्रों का अविस्मरणीय अनुभव
-पीएम श्री गतिविधियों के तहत प्रतापगढ़ फार्म, झज्जर की शैक्षिक यात्रा
********************************************************
*****************************************************************
*********************************************************
कनीना की आवाज। पीएम श्री योजना के अंतर्गत एक शैक्षिक और मनोरंजक यात्रा के रूप में, पीएम स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा के कक्षा 6 के छात्रों, कक्षा 7 की बालिकाओं और सभी प्रवासी छात्रों ने प्रतापगढ़ फार्म, झज्जर की सैर की। इस यात्रा का नेतृत्व प्राचार्य बीएम रावत ने किया, और छात्रों को गोविंद नारायण सेन, अभय सिंह यादव, सुदेश कुमारी और संगीता मिश्रा ने एस्कार्ट किया। स्कूल द्वारा दो बसों की व्यवस्था की गई थी, जो छात्रों को इस रोमांचक गंतव्य तक ले गईं।
प्रतापगढ़ फार्म, दिल्ली-एनसीआर के निकट 25 एकड़ में फैला एक प्रामाणिक ग्रामीण पर्यटन स्थल है, जो शैक्षिक और मनोरंजक गतिविधियों का एक अनूठा मिश्रण प्रदान करता है। यहां छात्रों ने 135 से अधिक गतिविधियों में हिस्सा लिया, जिनमें साहसिक खेल जैसे बुल राइड, जार्ब रोलर, बंजी रन, हंग्री हिप्पोज, बाडी जार्ब, जिपलाइन, टायर टनल और कमांडो नेट शामिल थे। पारंपरिक ग्रामीण खेलों जैसे गिल्ली डंडा, पिट्ठू लट्टू, गुलेल शूटिंग, डार्ट्स, एयरगन, आर्चरी और पतंग उड़ाने ने बच्चों को भारतीय ग्रामीण संस्कृति से जोड़ा।
छात्रों ने बैलगाड़ी सवारी, ट्रैक्टर राइड, ऊंट सवारी, घुड़सवारी और कैमल कार्ट राइड का भरपूर आनंद लिया। सांस्कृतिक गतिविधियों में कठपुतली शो, ढोलकी डांस, बीन डांस, डीजे म्यूजिक और लाइव मनोरंजन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अनलिमिटेड देसी बुफे भोजन में प्रामाणिक ग्रामीण व्यंजनों ने छात्रों और शिक्षकों को तृप्त किया।
प्राचार्य बृजमोहन रावत ने कहा, पीएम श्री योजना के तहत यह यात्रा छात्रों को ग्रामीण संस्कृति और परंपराओं से परिचित कराने के साथ-साथ उनकी रचनात्मकता और सामूहिक कार्य की भावना को बढ़ावा देने का एक शानदार अवसर है। कक्षा 6 के एक छात्र, विराट ने उत्साह से बताया, जि़पलाइन और बैलगाड़ी सवारी बहुत मजेदार थी। मैंने पहली बार इतने सारे ग्रामीण खेल खेले, जो मुझे हमेशा याद रहेंगे।
सुदेश कुमारी ने कहा, यह यात्रा छात्रों के लिए न केवल मनोरंजन का साधन थी, बल्कि एक-दूसरे के साथ बंधन को मजबूत करने और नई चीजें सीखने का अवसर भी थी। यह यात्रा छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव रही, जिसमें उन्होंने सांस्कृतिक विविधता को समझा, साहसिक गतिविधियों का आनंद लिया और आपसी सहयोग को बढ़ावा। यह यात्रा पीएम श्री योजना के तहत जेएनवी करीरा के शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रयासों का एक शानदार उदाहरण रहा ।
फोटो कैप्शन 04: शैक्षणिक भ्रमण पर नवोदय विद्यालय करीरा के विद्यार्थी
चौधरी देवीलाल के सम्मान दिवस को लेकर गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान
--25 सितंबर को मनाया जाएगा सम्मसन दिवस
********************************************************
*****************************************************************
*********************************************************
कनीना की आवाज। ताऊ चौधरी देवीलाल 36 बिरादरी के मसीहा के 112वां सम्मान दिवस समारोह रोहतक में मनाया जाएगा। सम्मान दिवस पर भारी संख्या में राष्ट्रीय नेता पहुंचेंगेे। इस सम्मान समारोह में लोगों को शामिल करने का न्यौता देने इनेलो पदाधिकारी गांव स्याणा, नोताना, खेड़ी, तलवाना, सेहलंग, अगिहार, पाथेड़ा, कैमला, गुढ़ा, रसूलपुर, चेलावास, कनीना शहर में जनसंपर्क कर निमंत्रण दिया।
उन्होंने बताया कि किसान मजदूर 36 बिरादरी के मसीहा ताऊ चौधरी देवीलाल पूर्व उप-प्रधानमंत्री का रोहतक में 25 सितम्बर को सम्मान दिवस मनाया जाएगा। सम्मान समारोह के उपलक्ष्य में चौधरी आनन्द सिंह श्योराण इनेलो अटेली हल्का प्रभारी व प्रदेश सचिव अपनी टीम के साथ गांवों में पहुंचे।
इस मौके पर वेद प्रकाश नम्बरदार इनेलो प्रदेश उपाध्यक्ष एससी सेल, प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य चौधरी सतपाल उन्हाणी, प्रधान सचिव महेंद्रगढ़ अमर सिंह जागंड़ा, कुलदीप ठेकेदार, संदीप नम्बरदार, धर्मेंद्र ढाका आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 05: जन संपर्क करते इनेलो नेता।
तर्पण
दादी मां का प्यार कभी नहीं भूल सकती
सुनीता कौशिक गृहणि
दादी मेरे लिए मां से बढ़कर थी। इसलिए वह हमेशा मेरी मां ही बनकर रही मम्मी पापा के बाहर रहने के कारण मेरा बचपन मां के सानिध्य में ही बीता तथा उन्होंने बहुत ही वात्सल्य पूर्ण स्नेह से हमारा लालन-पालन किया। उन्होंने गृहस्थी के साथ-साथ पाक कला, पूजा-पाठ व संस्कारों का जो पाठ पढ़ाया वह मेरे जीवन के एक संचित निधि के समान है। दादी के धार्मिक विचारों तथा संस्कारों की सीख आज भी कदम कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती है। तीर्थ यात्राओं पर जाना,दान पुण्य के साथ-साथ हवन- यज्ञ करवाना,तथा गीता -रामायण का पाठ उनके जीवन के अभिन्न अंग थे। इन इन सब से बढ़कर दादी सरल हृदय, निश्चल तथा परोपकार की भावना से परिपूर्ण थी।
फोटो कैप्शन:स्वर्गीय चंद्रकला देवी तथा सुनीता कौशिक गृहिणी
तर्पण
भीम सिंह यादव, लघु व्यवसायी कनीना
इंसान धरती पर आकर कोई शिक्षा ऐसी दे जाता है जो किसी के जीवन में नया उजाला कर देती है। ऐसी ही शिक्षा मेरी मां सारली देवी ने मुझे दी थी जब मैं बेरोजगार था और छोटी सी दुकान करने की सोची। मैं अपनी मां सारली के पास गया और उनके पैर छूकर छोटा सा काम करने के बारे में आशीर्वाद मांगा। उन्होंने मुझे 125 रुपये देते हुए कहा-ईमानदारी एवं लग्न से काम करना, सफलता तेरे कदम चूमेगी। उनकी बाद दिल में संजोकर जब मैने दुकानदारी का काम शुरू किया तो अपार सफलता मिली। आज मैं उन्हीं की बदौलत बेहतर दुकानदारी कर रहा हूं और नाम कमा रहा हूं। वे वर्ष 1995 में स्वर्ग सिधार गई किंतु आज भी उनकी बातें जहन में तरोताजा हैं।
भीम सिंह यादव, लघु व्यवसायी, कनीना तथा स्व. सारली देवी
तर्पण
बालकिशन शर्मा
मेरे पिताजी महाबीर शर्मा का चार वर्षों पहले स्वर्ग सिधार गए किंतु उनकी बातें आज भी रह-रहकर याद आ रही हैं। जब मैं छोटा था तो अपनी गोद में खिलाते थे जब बड़ा हुआ तो एक दिन उन्होंने मुझे शिक्षा दी कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जिसके बल से उन्नति पा सकते हो। अपने पिता की बातों पर अमल करते हुए मैंने शिक्षा पाई और आज सफल व्यवसायी के रूप में जाना जाता हूं। जब भी कभी श्राद्ध आते हैं, मैं अपने पिता की उन बातों की याद करके उन पुराने दिनों में पहुंच जाता हूं जब मेरे पिता मुझे शिक्षा देते थे। उनकी याद बहुत आती है। उनके महान विचारों के चलते याद में महान बना हूं।
बालकिशन शर्मा
फोटो कैप्शन बालकिशन तथा स्व. महाबीर शर्मा
तर्पण
जसवंत सिंह बबलू
मेरी दादी नंद कौर देवी धार्मिक विचारों की महिला थी। वो केवल एक बात ही कहती थी कि किसी का दिल नहीं दुखाना। दिल दुखाने से भगवान नाराज हो जाते हैं। वह सदा दूसरों की भलाई में लगी रहती थी। उनकी 19 जून 1986 का उनका देहांत हो गया। उसे समय मेरी उम्र केवल 15 वर्ष थी। उन्होंने कहा था कि कभी भी बेईमानी से घर नहीं चलता और दूसरों का अहित न करना। उनके बताए हुए मार्ग पर में लगातार चल रहा हूं। आज भी जन सेवा करके दूसरों का दिल नहीं दुखाना चाहता। जब कभी श्रद्धा आते हैं तो मुझे मेरी दादी की वह बात आती है जो उन्होंने बताई थी जिसे मैं आज पालन कर रहा हूं।
फोटो कैप्शन: जसवंत सिंह तथा स्व. नंदकौर देवी दादी
नेशनल सीबीएसइ बाक्सिंग चैम्पियनशिप 2025 के लिए टीमों का हुआ आगमन।
-विद्यालय प्रवेश द्वार पर खिलाडिय़ों का स्वागत करते विद्यालय सदस्य।
********************************************************
*****************************************************************
*********************************************************
कनीना की आवाज। सीबीएसई बोर्ड ने इस वर्ष 11 सितम्बर से 15 सितम्बर को होने वाली नेशनल सीबीएसई बाक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ककराला को लगातार पांचवीं बार मेजबानी करने का अवसर प्रदान कर क्षेत्र की गौरवान्वित किया है। विद्यालय परिसर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। विद्यालय निदेशक जगदेव यादव ने सभी तैयारियों का विभिन्न खेल प्रशिक्षकों के साथ निरीक्षण किया।
हमारे देश के जाने माने भीम अवार्डी व पराओलम्पियन ध्यानचन्द अवार्डी डीप्टी डारेक्टर आफ स्पोर्ट हरियाणा गिरराज सिंह एवं सुषमा यादव प्रथम भीम अवार्डी हरियाणा, स्पेशल गेस्ट मनोज कुमार डी एस ओ पलवल करेंगे चैम्पियनशिप का शुभारम्भ करेंगे।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय परिसर में ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। खेल के दौरान देश-विदेश से आये खिलाडिय़ों के लिए उनके क्षेत्र व कल्चर के हिसाब से उचित खान-पान की व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन व सुरक्षा के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुये एसडी विद्यालय प्रबन्धन समिति के साथ-साथ जिला प्रशासन का पुरा सहयोग लिया गया है।
इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए देश-विदेश से विभिन्न दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाली टीमों का मंगलवार 9 सितम्बर से ही आगमन शुरूहो गया। विद्यालय परिसर में आने वाली सभी मेहमान टीमों का विद्यालय प्रबन्धन समिति द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
विद्यालय निदेशक जगदेव यादव ने आने वाले सभी खिलाडिय़ों से बातचीत की व उनकी यात्रा व हाल-चाल के बारे में जाना तथा सभी खिलाडिय़ों को निर्भय व सहज महसूस करते हुए खेल प्रतियोगिता में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया तथा अच्छी व्यवस्था प्रदान करने व किसी भी तरह की कोई परेशानी न आने देने का आश्वासन दिया।
विभिन्न राज्यों व देशों से प्रतिभागियों का आगमन जारी हैं। समाचार लिखे जाने तक 539 बाक्सर खिलाड़ी अपना पंजीकरण करवा चूके हैं। सभी टीमें अपनी-अपनी स्पर्धा को लेकर उत्साहित नजर आई।
फोटो कैप्शन 01 व 02: बाक्सिंग प्रतियोगिता में पहुंचते हुए खिलाड़ी एवं उनका करते हुए स्वागत
डाक्टरों ने दी दांतों की नियमित सफाई की जानकारी
-विद्यार्थियों का जांचा स्वास्थ्य एवं दांत
********************************************************
*****************************************************************
*********************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय माध्यमिक विद्यालय कैमला में पीएचसी धनौंदा के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम डा. दीक्षा शर्मा के नेतृत्व में विद्यालय में पहुंची। उन्
होंने सभी विद्यार्थियों को दांतों से संबंधित होने वाले रोगों, रख-रखाव , उपचार , साफ- सफाई एवं बीमारियों से छुटकारा कैसे पाया जाए और विद्यार्थियों को शारीरिक स्वास्थ्य, पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण आहार के बारे में उचित परामर्श और आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा सभी विद्यार्थियों के दांतों को क्रमश: चेक कर उचित परामर्श दिया। डा. पवन शर्मा ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। मौलिक मुख्याध्यापक वीरेंद्र सिंह जांगिड़ विद्यालय की ओर से स्वास्थ्य विभाग की टीम का स्वागत करते हुए सभी विद्यार्थियों को बताया की शरीर की फिटनेस के लिये स्वस्थ होना अति अनिवार्य है। जब हमारा तन स्वस्थ होगा है तो मन भी स्वस्थ होता है और अच्छे विचारों का सृजन होता हैं। जैसा कि कहां भी गया है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ ही मस्तिष्क निवास करता है। आप सभी अपने स्वास्थ्य के महत्व को जीवन में समझे और इसे अपनायें क्योंकि स्वस्थ व्यक्ति ही बड़े से बड़े काम को आसानी से कर सकता है। आशा वर्कर रेखा कैमला ने भी विद्यार्थियों को समय पर आयरन की गोलियां खाने और उचित जांच करवाने का परामर्श दिया। अगर किसी भी प्रकार की खनिज लवणों की कमी अगर शरीर में दिखाई दे तो तुरंत डाक्टरी की सलाह लेनी चाहिए ताकि समय पर दुष्कर रोगों से बचा जा सकें। इस अवसर पर सुनील कुमार शास्त्री, मनवीर सिंह विज्ञान अध्यापक, देवेंद्र कुमार, भगत सिंह, गरिमा रानी ,सुनील कुमार डीटीएच चौकीदार ,तारामणि देवी ,पिंकी देवी ,बबली देवी, सूबे सिंह पार्ट टाइम कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।
फोटो कैप्शन 03: डाक्टर दांतों की जानकारी देते हुए।


.jpeg)



















No comments:
Post a Comment