उद्यमिता की ओर सशक्त कदम
-पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
************************************************************
*********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान, नसीबपुर द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय, उन्हाणी में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रबंधक हेत राम सबरवाल ने किया।
उन्होंने कहा कि भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश में सीमित संसाधनों के बीच रोजगार उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती है। इस दिशा में भारत सरकार और पीएनबी द्वारा अनेक कौशल विकास योजनाएं चलाई जा रही हैं।
संस्थान के निदेशक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफल उद्यमिता के लिए प्रभावी समय प्रबंधन और अपने कार्य के प्रति भावनात्मक जुड़ाव आवश्यक है। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित किया कि वे समर्पण और उत्साह के साथ प्रशिक्षण में भाग लें ताकि वे अपने भीतर की उद्यमशीलता क्षमता को पहचानकर उसे साकार कर सकें।
ट्रेनर कोमल ने प्रशिक्षणार्थियों को उत्साहवर्धक संदेश देते हुए कहा— उद्यमिता केवल व्यवसाय नहीं है, यह आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की ओर बढऩे की यात्रा है। यदि आप दृढ़ निश्चय और जुनून के साथ आगे बढ़ेंगी तो सफलता निश्चित है।
इस अवसर पर प्राचार्य डा. विक्रम सिंह ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से न केवल छात्राओं को शिक्षित करना है बल्कि उन्हें समर्थ भी बनाना है इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी डा. कविता, कुलदीप सिंह, कृष्ण कुमार सहित सभी स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभागियों को स्वरोजगार एवं व्यवसाय स्थापना हेतु आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर एवं सफल उद्यमी बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
फोटो कैप्शन 06: ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण देते हुए जिला प्रबंधक हेत राम सबरवाल
नारनौल विधायक ओमप्रकाश यादव ने जताया शोक
************************************************************
*********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना खंड के गांव इसराना निवासी धर्मवीर सिंह के निधन पर नारनौल विधायक ओमप्रकाश यादव ने शोक जताया।
ओमप्रकाश यादव ने कहा कि इंसान प्रभु के आधीन है वो जिस हाल में चाहेंगे वैसे ही रहना पड़ेगा। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को यह कष्ट सहने की दाता से प्रार्थना की।
पूर्व सरपंच विजेंद्र सिंह के भाई धर्मवीर सिंह का हाल ही में निधन हो गया था।
इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।
फोटो कैप्शन 07: शोक जताते हुए विधायक नारनौल
गुरु वंदन- छात्र अभिनंदन 24 सितंबर को
-राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कनीना में होगा गुरु वंदन- छात्र अभिनंदन
************************************************************
*********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। नेताजी मेमोरियल क्लब कनीना में सूबेदार मेजर राजेश यादव की अध्यक्षता में भारत विकास परिषद शाखा कनीना की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि 24 सितंबर 2025 को राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कनीना में गुरु वंदन- छात्र अभिनंदन परिकल्प के माध्यम से अध्यापक व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्य संयोजक कंवरसेन वशिष्ठ की देखरेख में होगा। बैठक में सभी जिम्मेवारी इनको दी गई है।
अक्टूबर माह में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके संयोजक लखन लाल जांगड़ा को बनाया गया। परिकल्प संयोजक कंवरसेन वशिष्ठ ने कहा कि हमारे देश भारत में गुरु शिष्य को सम्मानित करने की पुरानी परंपरा रही है। इस कार्यक्रम में पूरे देश में भारत विकास परिषद की सभी शाखा इस कार्यक्रम का आयोजन करती हैं। इस मौके पर पूर्व पार्षद मोहन सिंह ने कहा कि देश में भारत विकास परिषद के लाखों सदस्य हैं जो भारतीय संस्कृति के उत्थान के अनेक कार्यक्रम करते हैं।
अध्यक्ष सूबेदार मेजर राजेश यादव ने कहा कि हमारी शाखा का प्रयत्न रहता है कि गरीबों की सहायता की जायेे व शिक्षा और संस्कारों को मजबूत करने के लिए सभी सदस्य पूरी लगन से कार्य करें। इस मौके पर विचारक शिवकुमार अग्रवाल, लखनलाल जांगड़ा, सुरेश शर्मा, धनपत सिंह कोषाध्यक्ष, महिला संयोजिका सरिता भारद्वाज, प्रेम सिंगला सहित शाखा के अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 04: भारत विकास परिषद की बैठक का नजारा।
बच्चे के जन्म दिन पर गौशाला में लगाई सवामणी
************************************************************
*********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। मुकुल यादव कनीना निवासी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूरे परिवार ने कनीना की श्रीकृष्ण गौशाला में सवामणी लगाई और गायों को मीठा भोजन कराया।
इस मौके पर मुकुल यादव के दादा भोम सिंह, दादी इंद्रावती, पिता प्रवीण कुमार ,माता बाला देवी ने मिलकर गायों की सेवा की। इस कार्य के लिए भगत सिंह प्रधान तथा मास्टर राम प्रताप कैशियर अमिर सुपरवाइजर आदि ने मुकुल परिवार का आभार जताया।
फोटो कैप्शन 5 गायों के लिए सवामणि लगाते हुए मुकुल यादव का परिवार
वाह री नगरपालिका
--कितने लोग बिजली चोरी कर रहे हैं और एक लाइट लगाने में कर रहे हैं आनाकानी
************************************************************
*********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना में कितने चोर साहब बनकर नगरपालिका की बिजली कई महीनों से चोरी कर रहे हैं अपने पोस्टर एवं बैनर चमका रहे हैं वही राजकुमार कनीनवाल के पास एक पोल पर नगर पालिका से बिजली की लाइट लगवाने के लिए कितने ही लोग निवेदन कर चुके हैं किंतु लाइट नहीं लगाई जा रही है। नपा अधिकारियों से बार-बार निवेदन किया जाता है तो कभी डोरी नहीं है, कभी सीएफएल नहीं है तो कभी सीएफएल का हैंगर नहीं है, जैसे कितने बहाने से टाल दिया जाता है। बड़ा आश्चर्य होता है कि नगरपालिका से बड़ी आशा लेकर इंसान नगर में रह रहे हैं किंतु सुविधाओं के नाम पर दुविधाएं मिल रही है। वैसे भी विभिन्न वार्डों में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं विशेष कर होलीवाला जोहड़ के पास तो इतनी गंदगी फैली हुई है कि नियमित रूप से सफाई नहीं की जा रही है। कई वार्डों से इसी प्रकार की शिकायतें आ रही हैं।
नई अनाज मंडी बाजरे की खरीद की तैयारियां पूर्ण
-एक अक्टूबर से होगी बाजरे की खरीद
************************************************************
*********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना की नई अनाज मंडी में बाजरे की खरीद की तैयारियां पूर्ण कर ली है। 2775 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरे खरीद की जाएगी। नई अनाज मंडी स्थित चेलावास में विगत वर्ष भी बाजरे की खरीद की गई थी।
विस्तृत जानकारी देते हुए सचिव मार्केट कमेटी मनोज पाराशर ने बताया कि नई अनाज मंडी में बाजरे खरीद की तैयारियां पूर्ण है। किसान एक अक्टूबर से अपने बाजरे की पैदावार नई अनाज मंडी में ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के अतिरिक्त फड़ों की सफाई करवा दी गई है। वहीं पर वाटर कूलर का प्रबंध कर रखा है। किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि किसान बाजरे को साफ सुथरा करके लाये।
उल्लेखनीय कनीना की दो अनाज मंडियां है। पुरानी अनाज मंडी में केवल गेहूं की खरीद होती है जबकि सभी खरीद नई अनाज मंडी स्थित चेलावास में होती है। इस बार वर्षा ने किसानों का अधिकांश बाजरा खराब कर दिया है। थोड़ा बहुत बाजरा बचा है वह भी खराब हालत में है। यहां तक की चारा भी खराब हो गया है। किसान सूबे सिंह, राजेंद्र सिंह, मनोज कुमार, दिनेश कुमार आदि ने बताया कि इस बार अधिक वर्षा से कपास और बाजरे की फसल का नुकसान हो चुका है।
फोटो कैप्शन 2: कनीना नई अनाज मंडी का एक नजारा
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का जताया आभार
-एमिनेंट पर्सन बनाये जाने पर आभार जताया
************************************************************
*********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। एडवोकेट धीरज सिंह वार्ड 8, कनीना को एमिनेंट पर्सन सीएम विंडो जिला- महेंद्रगढ़ बनाए जाने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। धीरज को उपस्थित लोगों ने पगड़ी और फूलमाला पहना कर, लड्डू बांट।े इस अवसर पर वार्ड पार्षद पूजा, पार्षद दीपक चौधरी, नरेंद्र फौजी, मा. जय सिंह, पार्षद राकेश कुमार, मुकेश नंबरदार, देशराज, चांदराम नंबरदार, हेड मास्टर डीघराम, धर्मपाल जेई, सत्यवान, सतबीर सिंह, अशोक कुमार, इंजीनियर देवेंद्र कुमार, नरेश , भवानी साहब,पवन कुमार, बाबूलाल, जगदीश प्रसाद, ऋषिराज मैनेजर, अनूप सिंह, संजीत कुमार, अशोक कुमार, सुरेंद्र कुमार साहब आदि गणमान्य जन मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री बहन आरती सिंह राव का आभार जताया।
फोटो कैप्शन 03: एडवोकेट धीरज का सम्मान करते हुए।
किरायेदारों की होनी चाहिए पुलिस वेरिफिकेशन
-घर के दरवाजे पर बैठे या रास्ते में खड़े मिले वो किरायेदार
****************
********************************************
*********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। बाहर से आए मजदूरों को बिना पुलिस वेरिफिकेशन किराए पर मकान दिए जा रहे हैं। किसी दिन कोई बड़ी अनहोनी होने का अंदेशा है।
कनीना के प्रवीण गौत्तम ने कहा है कि पूरे जिले में ही भारी तादात में अन्य राज्यों से मजदूर आकर जिले के विभिन्न कस्बों एवं गांवों में रह रहे हैं। इनमें से कुछ का तो ये भी पता नहीं है कि वे बांग्लादेशी हैं या अन्य राज्यों के। ऐसे में बिना पुलिस वेरिफिकेशन के उनको मकान में किराये पर रखना खतरे से खाली नहीं है। वे अगर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर अगर रातों-रात गायब हो गए तो फिर बाद में महज खानापूर्ति ही रह जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को ऐसे किरायेदारों की जल्द से जल्द वेरिफिकेशन बारे प्रक्रिया प्रारंभ करनी चाहिए तथा जो बिना वेरिफिकेशन के अन्य राज्यों से आए लोगों को घर या दुकान किराए पर देता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। विगत वर्ष हिन्दू जागरण मंच की बैठक में यह मामला संज्ञान में भी लाया गया था। उन्होंनेे स्थानीय निवासियों से भी अनुरोध किया है कि बिना पुलिस वेरिफिकेशन के बाहर से आए लोगों को अपना मकान या दुकान किराए पर ना दें अन्यथा कब कोई वारदात कर सकता है।
उधर एडवोकेट मनोज शर्मा का कहना है कि कनीना क्षेत्र में हजारों की संख्या में दूसरे राज्यों से मजदूर आ रहे हैं जिनका कोई पुलिस वेरिफिकेशन नहीं किया जाता है। ये लोग खंडहरनुमा घरों में रहते हैं और सरकारी बिजली, मुफ्त पानी प्रयोग कर गंदगी फैलाने में अग्रणी हैं। हर वर्ष मांग उठती है कि इनका वेरिफिकेशन किया जाए।
मनोज शर्मा एडवोकेट का कहना है कि किराये पर रह रहे लोग अधिकांश खंडहरनुमा घरों में रहते जहां पानी, बिजली की कोई सुविधा नहीं है और प्रदूषण फैलाने में सबसे अग्रणी है क्योंकि बहुत से घरों में तो शौचालय भी नहीं है जिसके कारण यह बहार मल मूत्र त्यागने जाते हैं। जहां तक की इनकी बोली का प्रभाव भी ग्रामीण लोगों पर पड़ रहा है। लोग स्वार्थ के कारण इनकी पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाते। घर के दरवाजे पर बैठकर शोर करना, रास्ते इनके बच्चे नंगे घूमना, रास्ते में वाहन खड़े करना, दीवारों को लाल पीला करने में ये अग्रणी होते हैं। बहुत से ऐसे लोगों ने तो राशनकार्ड तक बनवा लिया है। सारे लाभ लेने लगे हैं। इनके साथ दो-तीन केस शादी करने के भी सामने आये हैं। जब फसल कटाई का काम शुरू होता है भारी संख्या में लोग आते हैं। विगत वर्षों पुलिस ने कनीना मंडी से बहुत से लोगों को खदेड़ दिया था किंतु हजारों की संख्या में और भी लोग रह रहे हैं।
अनिल जांगड़ा का कहना है कि किरायेदारों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाकर अनेक चिंताओं से बचा जा सकता है तथा किसी अनहोनी करके भागने पर इन लोगों को पकड़ा जा सकता है। उन्होंने पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी कर देनी चाहिए वरना मकान मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की जाये।
फोटो कैप्शन: मनोज एडवोकेट,प्रवीण गौत्तम, अनिल जांगड़ा


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)





No comments:
Post a Comment