नारनौल, महेंद्रगढ़ व कनीना में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित
-लोक अदालत में 11108 केसों का किया फैसला
******************************************************************
***********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जारी दिशा निर्देशानुसार व जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेंद्र सूरा के मार्गदर्शन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी की देखरेख में आज न्यायिक परिसर नारनौल, महेन्द्रगढ़ व कनीना में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया।
इस लोक अदालत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नितिनराज, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मैडम वर्षा जैन, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विक्रमजीत सिंह व सिविल जज जूनियर डिवीजन मैडम कोपल चौधरी ने नारनौल में, अतिरिक्त सिविल जज सिनियर डिवीजन प्रवीण कुमार ने कनीना में, महेंद्रगढ़ में अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन गौरव खटाना न्यायधीशों की बैंचों द्वारा फैसले किए गए।
सीजेएम नीलम कुमारी ने बताया कि इस लोक अदालत में वाहन दुर्घटना मुआवजा केस, वैवाहिक मामले, जमीन अधिग्रहण मुआवजा से सम्बन्धित मामले, दीवानी मामले जैसे कि किराया, बैंक ऋण, बच्चों व पत्नी के लिए भरण-पोषण, चैक बाउंस, साईबर क्राइम व राजीनामा योग्य फौजदारी मामलों को रखा गया। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में कुल 13829 केस निपटारें के लिए रखें गए जिनमें से 11108 केसों का फैसला किया गया। इसमें से 28 मोटर वाहन दुर्घटना से सम्बन्धित मामले जिनमें कुल 1,65,50,000 रुपए का मुआवजा दिया गया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नारनौल द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01282-250322 चलाया हुआ है जिस पर भी आमजन किसी भी प्रकार की कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए जिले के 11 गांवों में स्थापित होंगे हेल्थ सब सेंटर : आरती सिंह राव
-चेलावास, बवानियां तथा पोता आदि गांवों में स्थापित होंगे सब सेंटर
******************************************************************
***********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी दिशा में जिले के 11 गांवों में हेल्थ सब सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इन सब सेंटरों के निर्माण के लिए लगभग 6 करोड़ 10 लाख 50 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रत्येक हेल्थ सब सेंटर पर लगभग 55.50 लाख रुपये की लागत व्यय होगी। इन स्वास्थ्य केन्द्रों के स्थापित होने से ग्रामीण अंचल के नागरिकों को उनके नजदीक ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं के लिए शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इन सब सेंटरों के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं समयबद्ध और व्यवस्थित रूप से उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे स्वास्थ्य ढांचे को और अधिक सशक्त बनाया जा सकेगा।
मंत्री आरती राव ने बताया कि यह हेल्थ सब सेंटर गांव दुबलाना, अटेली गांव, नावदी, घड़ी रुथल, बोचडिया, गुजरवास, अटाली, चेलावास, कारिया, बवानियां तथा पोता गांव में स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने ग्रामीण जनता से अपील की कि इन सब सेंटरों के निर्माण कार्य में सक्रिय सहयोग करें ताकि निर्धारित समयावधि में इन्हें पूरा कर जनसामान्य को इसका लाभ मिल सके।
लोक अदालत में आये 59 मामले
-10 का मौके पर ही निपटारा
******************************************************************
***********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना न्यायालय में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोक अदालत का आयोजन एसडीजेएम प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में किया गया । लोक अदालत बैच में सुनवाई के दौरान कुल 59 मामले रखे गए। जिसमें से आपसी सहमति से 10 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। जिसमें बैंक रिकवरी के 3,अनआई एक्ट के 1, क्रिमिनल के 2 मामले सिविल के 4 मामले सहित कुल 10 वादों का मौके पर ही निपटारा किया गया।
इस अवसर पर कनीना न्यायालय के एसडीजेएम प्रवीण कुमार ने कहा कि लोक अदालत में विवादों का निपटारा करने से लोगों के समय और धन की बचत होती है इसलिए लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामले मिल बैठकर निपटाना चाहिए। पूर्व प्रधान ओम प्रकाश रामबास ने कहा कि लोक अदालत में किसी भी पार्टी की ना हार होती है ना जीत होती है विवादों का आपसी सहमति से निपटारा किया जाता है इससे हमेशा के लिए रंजिश भी समाप्त होती है। इस अवसर पर बार प्रधान मंजीत यादव पूर्व प्रधान संदीप यादव पूर्व प्रधान ओ पी रामबास मीनाक्षी यादव सतीश करीरा एडवोकेट सुनील ककराला एडवोकेट संदीप यादव एडवोकेट दिनेश कुमार नाजीर, योगेश रीडर, सुरेंद्र अहलमद, विशाल अहलमद अमित व दिनेश आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 07: लोक अदालत में मामलों की सुनाई करते हुए जज।
हिंदी दिवस-14 सितंबर
हिंदी हर माथे की बिंदी होनी चाहिए-नरेश कुमार
******************************************************************
***********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज। पूरे भारत में हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है। 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने यह निर्णय लिया कि हिन्दी केन्द्र सरकार की आधिकारिक भाषा होगी। क्योंकि भारत मे अधिकतर क्षेत्रों में ज्यादातर हिन्दी भाषा बोली जाती थी इसलिए हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया। सन 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है।
1918 में गांधी जी ने हिन्दी साहित्य सम्मेलन में हिन्दी भाषा को राजभाषा बनाने को कहा था। वर्ष 1949 में काफी विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी।
चूंकि अ-हिन्दी भाषी राज्य के लोग इसका विरोध करने लगे और अंग्रेजी को भी राजभाषा का दर्जा देना पड़ा। इस कारण हिन्दी में भी अंग्रेजी भाषा का प्रभाव पडऩे लगा। हिन्दी दिवस के दौरान कई कार्यक्रम होते हैं। इस दिन छात्र-छात्राओं को हिन्दी के प्रति सम्मान और दैनिक व्यवहार में हिन्दी के उपयोग करने आदि की शिक्षा दी जाती है। क्या कहते हैं हिंदी के जानकार-
***हिंदी दिवस पर हिन्दी के प्रति लोगों को प्रेरित करना चाहिए। हिंदी माथे की बिंदी होनी चाहिए। यह मातृभाषा है इसका सम्मान करना चाहिए। हिंदी में काम करने वाले लोगों को सम्मानित करना चाहिए। हिन्दी भाषा के विकास और विस्तार हेतु हर संभव प्रयास करने चाहिए।
शिक्षाविद ,नरेश कुमार
हिंदी बोलने वालों की संख्या के अनुसार अंग्रेजी और चीनी भाषा के बाद हिन्दी भाषा पूरे दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी भाषा है। लेकिन उसे अच्छी तरह से समझने, पढऩे और लिखने वालों में यह संख्या बहुत ही कम है। यह और भी कम होती जा रही। इसके साथ ही हिन्दी भाषा पर अंग्रेजी के शब्दों का भी बहुत अधिक प्रभाव हुआ है और कई शब्द प्रचलन से हट गए और अंग्रेजी के शब्द ने उसकी जगह ले ली है। जिससे भविष्य में भाषा के विलुप्त होने की भी संभावना अधिक बढ़ गयी है। हिंदी के प्रचार एवं प्रसार का प्रयास करना वाहिए।
शिक्षाविद, निर्मल सिंह
हिन्दी के प्रति अपने कर्तव्य का बोध करवाने के लिए इस दिन को हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है जिससे वे सभी अपने कर्तव्य का पालन कर हिन्दी भाषा को भविष्य में विलुप्त होने से बचा सकें। वर्ष में एक दिन इस बात से लोगों के समक्ष रखना है कि जब तक वे हिन्दी का उपयोग पूर्ण रूप से नहीं करेंगे तब तक हिन्दी भाषा का विकास नहीं हो सकता है। इसे आम बोलचाल की भाषा बनाना चाहिए तथा हर काम हिंदी में करने चाहिए।
शिक्षाविद, सत्येंद्र सिंह
हिंदी, भारत की एकता और विविधता का प्रतीक है। यह भाषा देशभक्ति, संस्कृति, और समृद्धि का प्रतीक है। हिंदी हमारे संविधान की अधिकारिक भाषा है और हमारी राष्ट्रीय भाषा के रूप में महत्वपूर्ण है। हिंदी दिवस के अवसर पर, हमें अपनी मातृभाषा के प्रति समर्पित रहना चाहिए। हमें इसे सीखना, उसका सदुपयोग करना, और उसका संरक्षण करना चाहिए। हमें हिंदी की बढ़ती उपयोगिता को समझना चाहिए, ताकि हम अपने विचारों को सही ढंग से व्यक्त कर सकें।
शिक्षाविद ,मदनलाल
फोटो कैप्शन: मदनलाल, नरेश कुमार, निर्मल सिंह, सत्येंद्र सिंह
गाडिय़ों के ठहराव की मांग को लेकर धरना सात अक्टूबर को
--जनता रेल रोको आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी-अतरलाल
******************************************************************
***********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना खास रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस गाडिय़ों के ठहराव की मांग को लेकर आगामी 7 अक्टूबर को कनीना रेलवे स्टेशन पर धरना दिया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए प्रजा भलाई संगठन के अतरलाल एडवोकेट ने कहा कि रेल प्रशासन ने उक्त मांग नहीं मानी तो इलाके की जनता रेल रोको आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने रेल प्रशासन तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों पर कनीना रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब मीटरगेज लाइन थी तब भी कनीना रेलवे स्टेशन पर एक एक्सप्रेस गाड़ी ठहरती थी परन्तु अब इस रेलवे स्टेशन से होकर 7-8 एक्सप्रेस गाडिय़ां गुजरती हैं। उनमें से एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव यहां नहीं है। जिसके कारण इलाके के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि कनीना उपमंडल है। खंड विकास पंचायत अधिकारी कार्यालय और तहसील है। दो पुलिस स्टेशन हैं। सरकारी कालेज तथा अनेक प्राइवेट कालेज हैं। पुरानी अनाज मंडी है। रोजाना सैकड़ों यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा के लिए रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़ चढऩा व उतरना पड़ता है। उन्होंने दिन में आने वाली दिल्ली जोधपुर एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 22421-22422 दिल्ली से बीकानेर एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 22471-22472 दिल्ली से सीकर एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 14713-14714 तथा रात को आने वाली दिल्ली बीकानेर एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 12457-12458 दिल्ली जोधपुर एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 22481-22482 का ठहराव कनीना खास रेलवे स्टेशन पर तत्काल शुरू करने की मांग की। उन्होंने इस लाईन पर एक नई पेंसजर डीएमयू गाड़ी प्रात: 5 बजे सादुलपुर से वाया कनीना रेवाड़ी दिल्ली से पानीपत तक चलाने तथा पानीपत में एक घंटे का ठहराव करने के बाद वापसी पानीपत से दोपहर 1 बजे इसी रूट से सादुलपुर तक चलाने की मांग की।
एसडी विद्यालय, ककराला मेें सीबीएसई बाक्सिंग चैम्पियनशिप का तीसरा दिन
-दूसरे दिन हुए 215 बाउट सम्पन्न
******************************************************************
***********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उपमंडल के गांव ककराला स्थित एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में चल रही चार दिवसीय सीबीएसई नैशनल बाक्सिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। ये प्रतियोगिता 11 सितम्बर से आरंम्भ हुई थी जोकि 13 सितम्बर को कर्वाटर फाइनल व सेमीफाइनल व 15 सितम्बर को फाइनल मुकाबलों को पार करते हुए अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचेगी।
आयु वर्ग-17 पुरुष, 44 से 46 किलो भार वर्ग नोर्थ जोन 2-बी के यश कुमार, सेंट्रल जोन-बी से ओम बीस्ट, सेंट्रल जोन-ए से नमन कौशिक, फ्राइस्ट जोन से राजवीर सुबा, 46 से 48 किलो भार वर्ग नोर्थ जोन 2-बी के आर्यन, फ्राइस्ट जोन बी फहीम नवाज इकबाल, सेंट्रल जोन-ए से अभय प्रताप सिंह, सेंट्रल जोन 1-बी देवेश पी आर, साऊथ जोन 2-ए अमन कुमार, ईस्ट जोन ए से विवेक केसरवानी, नोर्थ जोन 1-ए से प्रतिक टूकाराम सोनवाने, फ्राइस्ट जोन-ए यारागुन्तला ईश्वर, 50 से 52 किलो भार वर्ग नोर्थ जोन 2-ए से विशाल, साऊथ जोन से 1-बी से मागेश, ईस्ट जोन-ए से अप्रित चैधरी, सेंट्रल जोन-ए मिलन, सेंट्रल जोन बी कुनाल करण, नोर्थ जोन 1 बी पंकज नेगी, नोथ जोन 1-ए से मोहित भंडारी, फ्राईस्ट जोन गौरंग धिहींगिया, सैन्ट्रल जोन से बी संजय, नोर्थ जोन 1-ए अकाश राजपुत विजयी रहे।
वहीं नोर्थ जोन 2-ए से मयंक नरवाल, नोर्थ जोन 2 बी से सचिन जैयानी, 57 से 60 किलो भार वर्ग में फ्राइस्ट जोन बी से फुनगंजा बसुमट्री, साऊथ जोन 1-बी से लोगेन्द्रनाथन, सैन्ट्रल जोन से वंश, नोर्थ जोन 2 बी से अर्जुन मल्लप्पा, नोर्थ जोन से कुनाल, नोर्थ 1 बी से अदित्या, ईस्ट जोन बी से प्रियांशु सिंह, साऊथ जोन से धनुष के, 66 से 70 किलो भार वर्ग से नोर्थ जोन 2 बी नितिन ने विजय हासिल की।
दूसरे दिन देर रात तक कृत्रिम रोशनी में ये प्रतियोगिता चलती रही। और खिलाड़ी पूरे जोश के साथ अपना दम-खम दिखाते रहे। टीमों की संख्या ज्यादा होने के कारण मुकाबला देर रात तक चला।
खिलाड़ी, अभिभावक व प्रशिक्षकों ने रिंग में चल रही पारदर्शिता की जमकर की तारिफ।
उत्तराखण्ड, नैनीताल हल्द्वानी से योगेश कुमार कोच बताया की एसडी विद्यालय ने की प्रबंधन व्यवस्था बहुत उच्च दर्जे की है। जब हम हल्द्वानी से चले सोच रहे थे कि हमें जाने में कितनी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। लेकिन विद्यालय द्वारा की गई परिवहन व्यवस्था की बदौलत हम बड़ी आसानी से गन्तव्य स्थान तक पहुंच पाये। यहां आकर खान-पान, रहन-सहन व विद्यालय टीम के सहयोग व विनम्र व्यवहार से सब कुछ बिल्कुल अपना सा लगा और भविष्य में कामना करते है कि हमें फिर से यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हो।
तमिलनाडु से आई महिला कोच सुनीता ने विद्यालय द्वारा कि गई प्रबन्धन व्यवस्था कि जमकर तारीफ की। साथ में उन्हें रिंग में चल रही बाउट के दौरान भेद-भाव रहित निर्णयों जमकर प्रशंसा की तथा बताया कि हमें इससे एक नया विश्वास व ऊर्जा मिलती है। जिससे हम रिंग में बिना किसी मानसिक तनाव के खेल पाते है और हार व जीत को सहर्ष स्वीकार करते है।
जयपुर से आई मूदरीकामून्द महिला बाक्सर खिलाड़ी ने बताया कि रिंग में चल रही प्रतियोगिता में सभी निर्णय उचित लिए जा रहे है। किसी के साथ किसी भी तरह का कोई भेद भाव नहीं किया जा रहा है। विद्यालय द्वारा बाउट के दौरान अच्छी मैडिकल सुविधा व सुरक्षा के इन्तजामात किये गए है। और खान-पान व रहन-सहन के बहुत अच्छे इन्तजाम है।
दिल्ली सेंट मार्टिन नैशनल स्कूल से हिमांशी गुप्ता ने भी रिंग में हो रही पूर्ण पारदर्शिता की जमकर प्रशंसा की और बताया कि एक खिलाड़ी के लिए इस तरह की भेद-भाव रहित व्यवस्था बहुत ही महत्वपूर्ण है, इससे खिलाड़ी में नई उमंग व नए विश्वास के साथ मुकाबला लडऩे में बड़ी मदद मिलती है। साथ ही खान-पान, रहन-सहन की व्यवस्था से काफी प्रभावित हुए।
फोटो कैप्शन 04 से 06: बाक्सिंग सर्कल में बाक्सिंग की हलचल।
आरकेवाइ में आयोजित हुई पीटीएम
******************************************************************
***********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज। आरकेवाई इंटरनेशनल स्कूल कोटिया में अध्यापक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों ने विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर अपने बच्चों की पढ़ाई के बारे में अध्यापकों से विचार विमर्श किया। इस प्रकार की बैठक बच्चों को सीखने के सफर को और अधिक प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। ज्यादा से ज्यादा संख्या में अभिभावकों ने विद्यालय में पहुंचकर क्कञ्जरू की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक श्री सुरेश कुमार जी व प्रबंधक निधिबाला ने इस बैठक में पहुंचे सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि इस प्रकार की बैठके प्रति माह की जायेंगी जो कि बच्चों की शिक्षा में लाभकारी रहेगी। इसी कड़ी में प्रधानाचार्य सतीश कौशिक ने अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम समापन पर एचओडी राजेश कोटिया ने सभी अध्यापकों की सराहना करते हुए अभिभावकों को आश्वासन दिलाया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हम हर संभव प्रयासरत रहेंगे।
फोटो कैप्शन 02:पीटीएम का नजारा
तर्पण
राजेश कुमार शिक्षक
पिता ने सिखाया समाजसेवा का पाठ
******************************************************************
***********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज। मेरे पिताजी नेतराम 26 अप्रैल 2007 को स्वर्ग सिधार गए थे। वे आजाद हिंद फौज के सिपाही थे वतन की आजादी के लिए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया था। उनका सम्पूर्ण जीवन मेरे लिए ही नहीं बल्कि सब के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनकी बदौलत ही देश एवं समाज सेवा के भाव आज भी मेरे दिल में हिलोरे ले रहे हैं उनकी प्रेरणा से ही आज मैं समाज सेवा पर अनवरत चल रहा हूं। मेरे पिता ने मुझे समाजसेवा की प्रेरणा दी उसको याद करके आज भी जनसेवा में जुटा हुआ हूं।
समाज सेवा के चलते मुझे विभिन्न संस्थाओं ने सम्मानित किया। आज जब भी उन अवार्डों पर नजर डालता हूं उनकी याद ताजा हो जाती है और आंखें अश्रुपूरित हो जाती है।आज जब कभी भी पूरा परिवार बैठता है तो उनको जरूर याद करता है करता है ऐसे महान पिता जी के कारण आज मेरा और मेरे परिवार का नाम रोशन है।
फोटो कैप्शन राजेश कुमार एवं स्व नेतराम
तर्पण
सरिता यादव कुशल ग्रहणी
पूजा पाठ से होती हैं समस्याएं हल
******************************************************************
***********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज। मैं एक सफल गृहणि हूं। मेरी माता सजनी देवी भक्ति धार्मिक तथा अति सामाजिक महिला थी। उन्होंने मुझे एक दिन अपने पास बुलाया और कहा कि प्रतिदिन पूजा जरूर करना। पूजा से सभी समस्याएं हल हो जाती है और समाज में सदा सामाजिक बने रहना, अपने कर्तव्य को भलीभांति निभाना। उनकी बातों पर चलते हुए मैं सामाजिक बेहतर गृहणी तथा समाज हितैषी कार्य कर रही हूं। उनका देहांत 20 अक्तूबर 2007 को उनका देहांत हो गया था। जब भी उनकी याद आती है, उनकी वो बातें बहुत याद आती हैं और उन्हें बार.बार प्रणाम करती हूं। ऐसी माताएं सभी को मिले तो घर स्वर्ग बन सकता है। श्राद्ध में में उन्हें बार.बार प्रणाम करके उनकी यादों में खो जाती हूं।
सरिता यादव
फोटो कैप्शन सरिता यादव तथा स्व.सजनी देवी
तर्पण
पवन कुमार समाजसेवी
मेरी मां मेरे लिए जन्म गुरु
******************************************************************
***********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज। मेरी मां लीलावती देवी का जन्म प्रथम जुलाई 1952 को हुआ था व स्वर्गवास 24 मार्च 2017 को 64 वर्ष की आयु में एकादशी के शुभ दिन पर भागवत पुस्तक पढ़ते हुए दिन के दोपहर स्वर्गवास हुआ। मां पुत्र की जन्म गुरु होती है जो शिक्षा देती है। उसका जीवन स्मरण रहता है एक बार एक अतिथि घर पर आया तो मैं उनका सम्मान करना भूल गया तो मेरी मां ने मुझे समझाया कि बड़ों की सेवा व सम्मान करने से जीवन समृद्ध शाली बनता है और जीवन में कोई भी कठिनाई आती है तो बड़ों का दिया मार्गदर्शन छोटों को बहुत काम आता है । मेरी मां बुजुर्ग महिलाओं को साथ लेकर देश के कोने कोने में जैसे अमरनाथ ,पशुपति ,नाथ, बद्रीनाथ ,गंगासागर ,केदारनाथ ,जगन्नाथ पुरी, सोमनाथ ,गुप्त द्वारिका ,अयोध्या ,इलाहाबाद ,वाराणसी ,गया आदि तीर्थों का सेवा व सम्मान के साथ भ्रमण कराया। उनकी प्रेरणा से मैं जब कोई बुजुर्ग मुझे कठिनाई में लगता है तो मैं सम्मान के साथ उनकी सेवा करता हूं और इसी भाव से मेरा जीवन इतना सुखमय है कि हर तरह से परिवार के साथ सुखी जीवन व्यतीत कर रहा हूं। फोटो कैप्शन पवन कुमार एवं स्व लीलावती देवी
तर्पण
मेहनत करना सिखाया दादा ने
-सचिन कुमार प्रवक्ता
******************************************************************
***********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज। मेरे दादा स्व. रामप्रसाद शर्मा ने सदैव मेहनत करके अपना जीवन यापन किया । द्वितीय विश्व युद्ध में फौज की सेवा में जर्मनी में मौर्चे पर तैनात रहे जिसके कारण पूरे क्षेत्र में बाबा जर्मन के नाम से विख्यात हुए। बाद में रेलवे में भी अपनी शानदार सेवा दी। पूरा जीवन ईमानदारी के पथ पर चलते हुए उन्होंने अपनी आगामी पीढ़ी को भी सुयोग्य बनाया। ईमानदारी व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी पूजनीय दादा जी की सदैव याद आती है ।
फोटो कैप्शन: सचिन प्रवक्ता तथा स्व. रामप्रसाद शर्मा
तर्पण
जो कुछ दिया मां ने दिया
-सतीश आर्य
******************************************************************
***********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज। मैं उस जननी मां को नमन करता हूं जिन्हें मुझे जन्म दिया। जिनके उपकार को कभी नहीं भूल पाऊंगा। मेरा शरीर उन्हीं की देन है। समाज में जो कुछ कर रहा हूं वह उन्हीं की बदौलत कर रहा हूं। उन्होंने ही बोलना, चलना, लिखना, बैठना, पढऩा सिखाया। यही कारण है कि उसकी उनके द्वारा दिए हुए संस्कारों के चलते आज में संस्कारवान हूं। मां को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा क्योंकि वह बहुत धार्मिक प्रवृत्ति की थी, सदा अपने काम में लीन रहती थी। जनसेवा ही देश सेवा है। उनके बताए हुए कदमों पर पर चलकर समाज सेवा में जुटा हुआ हूं।
फोटो कैप्सन: सतीश आर्य तथा स्व. गीता देवी
भोजावास में एक दिवसीय एनएसएस कैंप का हुआ आयोजन
******************************************************************
***********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोजावास में कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता राजेश बालवान के नेतृत्व में एक दिवसीय कैम्प का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमसी प्रधान मंजू देवी ने की । कैंप में मुख्य अतिथि डाइट प्रवक्ता डा. राकेश यादव रहे।
उन्होंने बताया कि शिक्षा और संस्कार दोनों का महत्व है यदि इन दोनों का सामंजस्य स्थापित नहीं हो पाता तो बच्चे गलत संगति में शामिल हो अपना भविष्य खराब कर लेता है। सुरेन्द्र सिंह अर्थ शास्त्र प्रवक्ता ने एनएसएस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आज परिसर में लगे पौधों में मनोज मेघनवास पर्यावरणविद के मार्गदर्शन में पौधों की देखरेख की गई। बच्चों को पर्यावरण विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमने अपनी जरूरतें तो पूरी कर ली लेकिन पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया जिस कारण बड़ी बड़ी आपदाओं का सामना हम कर रहे हैं ।
इस अवसर पर विरेंद्र सिंह शास्त्री, बुधराम प्रवक्ता,अमित कुमार प्रवक्ता,अभय सिंह,प्रवक्ता दयानन्द आदि ने विचार व्यक्त किए। परमानंद इको क्लब प्रभारी,शिव कुमार ,राकेश आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 01: भोजावास में एनएसएस शिविर का शुभारंभ करते हुए
विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 14 सितंबर को
******************************************************************
***********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज। सेवा भारती कनीना एवं उजाला सिग्नस अस्पताल रेवाड़ी के तत्वावधान में 14 सितंबर को कनीना मंडी स्थित लाल शिवलाल धर्मशाला में हृदय रोग, स्त्री रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग एवं सामान्य रोगों की जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। विस्तृत जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद के योगेश अग्रवाल ने बताया कि हृदय रोग विशेषज्ञ डा. शिव के. गोयल, पेट, आंत एवं लीवर संबंधित विशेषज्ञ डा.हर्ष तथा डा. जयश्री सहित अनेक स्पेशलिस्ट पहुंचेंगे। इस मौके पर नेत्र रोग विशेषज्ञ भी पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि परामर्श के अलावा बीपी, ब्लड शुगर आदि मुफ्त जांच की जाएगी। उन्होंने बताया की छाती में दर्द, सांस फूलना, अत्यधिक मोटापा, अत्यधिक पसीना, 40 वर्ष से अधिक में तंबाकू, धूम्रपान सेवन करने वाले, रक्तचाप से पीडि़त, अधिक घबराहट ,बेचैनी हृदय संबंधित, पारिवारिक रोग प्रवृत्ति, आलसी जीवन शैली आदि लोग हृदय संबंधी डा. से जरूर मिले। उन्हें मुक्त सलाह दी जाएगी।
मानसून वापसी की उल्टी गिनती शुरू
**************
****************************************************
***********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में आमतौर पर पिछले तीन चार दिनों से हवाओं की दिशा में बदलाव से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में आमजन को उमस भरी पसीने छुटाने वाली गर्मी से खासी राहत मिली है वहीं निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति से धीरे-धीरे जीवन पटरी पर चढऩे लगा साथ ही साथ पर्वतीय क्षेत्रों में धीरे धीरे स्थिति काबू में होने लगी है इसके अलावा लावणी सीजन चल रहा है किसान अपनी फसलों को युद्ध स्तर पर कटाई में लग गए हैं। मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि हरियाणा एनसीआर दिल्ली पिछले एक सप्ताह से उत्तर भारत में मानसून की स्तिथि किसी मौसमी प्रणालियों के कमजोर बनी हुई है । साथ ही साथ दक्षिणी पूर्वी मानसूनी हवाओं के स्थान पर उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलते अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हुई है और पश्चिमी शुष्क हवाओं से धीरे धीरे सम्पूर्ण इलाके से पानी भी सूखने लगा है। हालांकि मानसून की वापसी की भी धीरे धीरे उल्टी गिनती शुरू हो गई है परन्तु हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कोई तिथि बताना अभी जल्दबाजी होगी परन्तु राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों से मानसून वापसी की अनुकूल परिस्थितियां बनने लगी है। इसके साथ जाता जाता मानसून अभी भी उत्तरी मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बारिश की सम्भावना को नकारा नहीं जा सकता है। क्योंकि अभी भी लगातार उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहें हैं साथ ही साथ बंगाल की खाड़ी और अरब सागर पर लगातार हलचलें बरकरार है। इसी कड़ी में 13 सितंबर को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 13-14 सितंबर को हरियाणा के उत्तरी पंचकुला अंबाला यमुनानगर कुरूक्षेत्र कैथल करनाल पानीपत सोनीपत और एनसीआर दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियों की सम्भावना बन रही है। जबकि शेष हरियाणा में इस दौरान आमतौर पर मौसम गतिशील बना रहेगा बादलों की आवाजाही के साथ केवल एक दो स्थानों पर छिटपुट बूंदा-बांदी देखने को मिलेगी हालांकि इस मौसम प्रणाली का मुख्य असर हरियाणा के उत्तरी और पूर्वी जिलों पर ही रहेगा। इसके बाद 18 सितंबर को भी एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में 18-25 सितंबर के दौरान मौसम में बदलाव के आसार की सम्भावना बन रही है।
वर्तमान समय भारत में बनी मौसम प्रणालियां और मानसून टर्फ की स्थिति
वर्तमान परिदृश्य में मानसून टर्फ अमृतसर अम्बाला, मुजफ्फरनगर, हरदोई ,डाल्टनगंज जो बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव के क्षेत्र तक फैली हुई है जिससे कुछ नमी एक बार फिर से पहुंचने लगी है और साथ ही साथ शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने हरियाणा के उत्तरी और पूर्वी जिलों में बारिश की गतिविधियों की सम्भावना बन गई है।
किसानों को सलाह-
किसानों को सलाह दी जाती है की मौसम स्थितियां देखते हुए लगातार अपने कृषि कार्यों को अंजाम देते रहे और थोड़ी सावधानी बरतें तिरपाल आदि साथ रखें। शुक्रवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में के ज्यादातर इलाकों में दिन के ज्यादातर समय तेज धूप रही, इसके बावजूद लोगों को पहले जैसी गर्मी और उमस का अहसास नहीं हुआ। इसके पीछे तेज़ गति से चल रही हवाओं की दिशा में हुए बदलाव से हुआ है। इससे पहले ज्यादातर समय दक्षिणी पूर्वी दिशा से हवाएं चल रही थी। यह हवा अपने साथ नमी लेकर आ रही थी लेकिन, अब हवा की दिशा बदली है और ज्यादातर समय उत्तरी पश्चिमी हवाएं आ रही हैं। यह हवा सूखी है और इसमें हल्की ठंड का असर है। इसके चलते हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। साथ ही साथ सम्पूर्ण इलाके में तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रहा है पिछले तीन चार दिनों से और आज़ शुक्रवार सुबह से ही हरियाणा एनसीआर दिल्ली में 10 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली उत्तरी पश्चिमी हवाएं चलती रही। जबकि, अधिकतम तापमान 30.0 से 35 .0डिग्री सेल्सियस और रात के तापमान 21.0डिग्री सेल्सियस से 26.0डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है
शनिवार-रविवार को हो सकती है हरियाणा एनसीआर दिल्ली में विशेषकर उत्तरी और पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट
कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शनिवार और रविवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में विशेषकर उत्तरी और पूर्वी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश बूंदाबांदी होने का भी अनुमान है। जिससे सम्पूर्ण इलाके में अधिकतम तापमान में 2.0-4.0 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती हैं। धीरे धीरे सम्पूर्ण इलाके में रात्रि और सुबह के समय मीठी ठंड की सम्भावना बनेंगी।
जिला महेंद्रगढ़ का मौसम-
जिला महेंद्रगढ़ में लगातार मौसम शुष्क परन्तु गतिशील बना हुआ है सम्पूर्ण जिला में तेज़ धूप के साथ बीच-बीच में बिखराव वाले बादलों की आवाजाही और सुबह से शाम तक 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी पश्चिमी हवाएं चल रही है और जिला महेंद्रगढ़ में किसान युद्ध स्तर पर लावणी पर लगें हुए हैं किसान मौसम की स्थिति अनुसार अपने कृषि कार्यों में लगे रहे। आज़ जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल और महेंद्रगढ़ के दिन और रात के तापमान क्रमश: 33 व 24.8 डिग्री सेल्सियस और 33.5 व 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।






















No comments:
Post a Comment