Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Wednesday, July 15, 2020

यूरो इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा सराहनीय
**********************************
****************************************
*******************************
कनीना। सीबीएसई के 10वीं कक्षा के घोषित परिणाम में यूरो इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने परचम लहराया। प्राचार्य सुनील यादव ने बताया कि कोमल व स्वास्तिक ने 98.2 प्रतिशत लेकर प्रथम स्थान, तमन्ना ने 97.8प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान, कशिश, शिवांश व साक्षी ने 97.6 प्रतिशत लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया व प्रियंका ने 97प्रतिशत अंक लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। यूरो स्कूल के कुल 19 विद्यार्थियों ने 95प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए व 82 विद्यार्थियों ने 90प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विषयवार अंकों के अंतर्गत अंग्रेजी में 98, गणित में 100(16), विज्ञान में 98, सामाजिक विज्ञान में 100, हिन्दी में  99, कम्प्यूटर में अधिकतम 100 अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सत्यवीर यादव ने विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी।
फोटो कैप्शन 5: यूरो स्कूल के विद्यार्थी खुशी मनाते हुए
 

98 प्रतिशत अंकों के साथ दीपिका बनी टॉपर 
**********************************
*/******************************************
कनीना। एसडी. विद्यालय ककराला सीबीएसई दसवीं कक्षा में दीपिका करीरा ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। परमजीत ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। नितेश कुमार 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। नेहा, संज्जना, मुस्कान, विशाल, स्नेह लता, जतिन गुप्ता, रविना, हर्षित, हिमांशु, निशु, निधी, महेश, नेहा कुमारी, मनीष कुमार, अवंतीका, रितिका, विजेता, साक्षी, सारिका, तमन्ना, मोनिका, मनीष यादव, संजीव, राहुल, प्रवीन, दीपाली, ओमप्रकाश, जेमनी, एकता, भारत यादव, सीमरण, मुस्कान, सचिन, सविता, प्रिया, अलोक, तरुण, अमित यादव, दीपक, साक्षी, निधी यादव, अंकित, पायल, आरती, योगेश, अन्नु, सागर, राहुल, यामनी, हितेश, मुस्कान, चारु, धु्रव, राहुल, दीपांकर, निशा, पारुल, निशा, आशु आदि ने मेधावी सूचि में अपना नाम दर्ज करवा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विषयवार टॉपर रहे विद्यार्थियों ने अगं्रेजी विषय में 97 प्रतिशत, हिन्दी विषय में  98 प्रतिशत, गणित विषय में 100 प्रतिशत, विज्ञान विषय में 97 प्रतिशत, सामाजिक विज्ञान विषय में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
विद्यालय निदेशक जगदेव यादव ने इस बेहतरीन परीक्षा परिणाम पर सम्पूर्ण स्टाफ सहित, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग को सराहनीय बताया। वह विद्यार्थी अपनी मंजिल को प्राप्त कर लेता है जिसमें  माता-पिता-विद्यालय तथा बच्चा एक ही लक्ष्य के लिए कार्य करते है। अध्यापकों का अथक प्रयास, माता-पिता के सहयोग व बच्चों की लगन से ही यह गौरवपूर्ण परिणाम आ पाया है सभी बधाई के पात्र है।
फोटो: दीपिका।

जीएल का परीक्षा परिणाम रहा बेहतर

****************************************
************************************
कनीना। सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जीएल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया।
विद्यालय प्राचार्य पृथ्वी सिंह बागड़ी ने बताया कि विद्यालय का 10वीं कक्षा परीक्षा परिणाम  शत-प्रतिशत रहा है। जिसमें छात्रा सेजल कुंडु 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉपर रही। छात्र महेश ने 95.6 प्रतिशत, अमरिता ने 95 प्रतिशत, मुस्कान ने 92.6 प्रतिशत, गरिमा ने 91.8 प्रतिशत, वंदना ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस परीक्षा परिणाम में विद्यालय के  28 बच्चों ने मेरिट सूचि में नाम दर्ज करवाया। विषयानुसार छात्र महेश ने हिन्दी में 98, विज्ञान में 92 व संगीत में 98 अंक प्राप्त किए। छात्रा सेजल ने अंग्रेजी में 97, गणित में 98 व सामाजिक विज्ञान में 95 अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किए। विद्यालय चेयरमैन  राजेन्द्र सिंह लोढा जी ने शत-प्रतिशत परीक्षा बधाई दी है।


रेवाड़ी हिसार बस चली

************************************
************************************
कनीना। कनीना-रेवाड़ी से हिसार के लिए वाया कनीना होकर बस उपलब्ध हो गई है यह बस रेवाड़ी से प्रात करीब 6:30 बजे चलेगी और हिसार से 12:00 बजे वापस चलेगी। बस स्टैंड इंचार्ज सुधीर कुमार ने बताया कि रेवाड़ी डिपो की बस पलटी दिन चलेगी प्रात: 6:30 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर वहां कनीना होकर हिसार पहुंचेगी तत्पश्चात वहां से 12:00 दोपहर, यह बस रेवाड़ी के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि भिवानी के लिए प्रात: 9:30 बजे से रेवाड़ी डिपो की बस चल रही है। इस प्रकार हिसार और भिवानी जाने वाले लोगों को लाभ मिल रहा है।

जीएल का परीक्षा परिणाम रहा बेहतर
कनीना। सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जीएल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया।
विद्यालय प्राचार्य पृथ्वी सिंह बागड़ी ने बताया कि विद्यालय का 10वीं कक्षा परीक्षा परिणाम  शत-प्रतिशत रहा है। जिसमें छात्रा सेजल कुंडु 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉपर रही। छात्र महेश ने 95.6 प्रतिशत, अमरिता ने 95 प्रतिशत, मुस्कान ने 92.6 प्रतिशत, गरिमा ने 91.8 प्रतिशत, वंदना ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस परीक्षा परिणाम में विद्यालय के  28 बच्चों ने मेरिट सूचि में नाम दर्ज करवाया। विषयानुसार छात्र महेश ने हिन्दी में 98, विज्ञान में 92 व संगीत में 98 अंक प्राप्त किए। छात्रा सेजल ने अंग्रेजी में 97, गणित में 98 व सामाजिक विज्ञान में 95 अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किए। विद्यालय चेयरमैन  राजेन्द्र सिंह लोढा जी ने शत-प्रतिशत परीक्षा बधाई दी है।
 



नवोदय विद्यालय करीरा का परीक्षा परिणाम रहा बेहतरीन 
************************************
******************************
 कनीना। जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा का दसवीं तथा बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा। प्राचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि कक्षा दसवीं में 73 विद्यार्थी बैठे थे जिनमें से 72 विद्यार्थी सफल हुई। कुमारी नेहा ने विद्यालय में प्रथम स्थान 92.6 प्रतिशत अंक लेकर प्राप्त किया जबकि विद्यालय में दसवीं कक्षा के 56 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं।
उन्होंने बताया कि कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम भी बेहतर रहा। 12वीं की कक्षा में 48 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 46 विद्यार्थी पास है। 90 प्रतिशत से अधिक अंक 7 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए जबकि विज्ञान विषय में 31 विद्यार्थी बैठे थे जिनमें से सभी 31 विद्यार्थी पास हो गए और परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। अनूप कुमार ने विद्यालय में 12वीं की कक्षा प्रथम स्थान पर रहकर पास की जिन्होंने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

प्रेरणादायक जन संदेश लिखवा किया जन प्रचार




*****************************
कनीना। सर्वोदय संगठन  बवानिया ने विभन्न प्रेरणादायक मोटो पूरे गांव में ने गांव में छपवाए लोगों में बेहतरीन संदेश दिया है।
जन संदेश, इसलिए संगठन ने अनेकों विषयों जैसे कि शिक्षा, नशा मुक्ति, प्रेणात्मतक जैसे विषयों पर गांव की मुख्य जगहों पर आम जागृति के लिये संदेश लिखवाए , इस मसले पर गांव से ही सोनू यादव एसडीओ पावर का कहना है की गांव की नई पीढ़ी जब बार बार इस प्रकार के संदेश देखती और पढ़ती है तो उसका सकारात्मक असर ,युवाओं के  विचारों पर पड़ता है और सकारात्मक नतीजे मिलते हैं। इसलिये किसी भी प्रकार के  शिक्षाप्रद संदेश की पुनरावृत्ति बहुत जरूरी है जो इस प्रकार के संदेश छपवाने से हासिल होती है।
फोटो कैप्शन 1: बवानिया में संगठन द्वारा लिखवाये गये मोटो।

नवोदय विद्यालय करीरा का परीक्षा परिणाम रहा बेहतरीन
 कनीना। जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा का दसवीं तथा बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा। प्राचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि कक्षा दसवीं में 73 विद्यार्थी बैठे थे जिनमें से 72 विद्यार्थी सफल हुई। कुमारी नेहा ने विद्यालय में प्रथम स्थान 92.6 प्रतिशत अंक लेकर प्राप्त किया जबकि विद्यालय में दसवीं कक्षा के 56 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं।
उन्होंने बताया कि कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम भी बेहतर रहा। 12वीं की कक्षा में 48 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 46 विद्यार्थी पास है। 90 प्रतिशत से अधिक अंक 7 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए जबकि विज्ञान विषय में 31 विद्यार्थी बैठे थे जिनमें से सभी 31 विद्यार्थी पास हो गए और परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। अनूप कुमार ने विद्यालय में 12वीं की कक्षा प्रथम स्थान पर रहकर पास की जिन्होंने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

प्रेरणादायक जन संदेश लिखवा किया जन प्रचार
कनीना। सर्वोदय संगठन  बवानिया ने विभन्न प्रेरणादायक मोटो पूरे गांव में ने गांव में छपवाए लोगों में बेहतरीन संदेश दिया है।
जन संदेश, इसलिए संगठन ने अनेकों विषयों जैसे कि शिक्षा, नशा मुक्ति, प्रेणात्मतक जैसे विषयों पर गांव की मुख्य जगहों पर आम जागृति के लिये संदेश लिखवाए , इस मसले पर गांव से ही सोनू यादव एसडीओ पावर का कहना है की गांव की नई पीढ़ी जब बार बार इस प्रकार के संदेश देखती और पढ़ती है तो उसका सकारात्मक असर ,युवाओं के  विचारों पर पड़ता है और सकारात्मक नतीजे मिलते हैं। इसलिये किसी भी प्रकार के  शिक्षाप्रद संदेश की पुनरावृत्ति बहुत जरूरी है जो इस प्रकार के संदेश छपवाने से हासिल होती है।
फोटो कैप्शन 1: बवानिया में संगठन द्वारा लिखवाये गये मोटो।

No comments: