Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Tuesday, October 7, 2025


 

400 मामले बिजली के सुलझाए
-एमई और जेई की जोड़ी कमा रही है नाम
*****************************************************************
/***********************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना नगर पालिका में एमई दिनेश कुमार तथा जेई राकेश कुमार की जोड़ी क्षेत्र में नाम कमा रही है। दोनों मिलकर कनीना नगरपालिका के तहत समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।
 दोनों ने बताया कि अब तक उनके पास 400 बिजली संबंधित समस्याएं आई और सभी का समाधान कर दिया है। कोई समस्या जब उनके पास आती है तुरंत कार्रवाई में लग जाते हैं और जल्द से जल्द उसका समाधान निकाल कर ही दम लेते हैं। यही कारण है कि कनीना क्षेत्र के लोगों के बिजली संबधित समस्याओं का अधिकांश का समाधान कर दिया। भविष्य में जो भी शिकायत आएगी उसका भी कोई न कोई समाधान आपस में मिलकर निकलेंगे। दोनों अधिकारियों ने नगरपालिका के तहत प्रकाश व्यवस्था में नाम कमा रखा है। लोग भी उनके प्रशंसक बन गए हैं। इस समय लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि दोनों ही अधिकारी अच्छा नाम कमा रहे हैं तथा उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।
 फोटो कैप्शन 10: एमई तथा जेई नगर पालिका कनीना




एसडी विद्यालय ककराला के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना
--जौय गांव का करेंगे भ्रमण
*****************************************************************
/***********************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला ने सीबीएसई नोर्मस के अनुसार दूसरी से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिये एक दिन के शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के लिए जौय गांव को भ्रमण के लिए चुना गया है।  
जौय गांव पुरानी संस्कृति का अनूठा संगम है। यहां विद्यार्थियों के लिए खेल व मंनोरजन
के अनेक साधन उपलब्ध है। इसमें विद्यार्थी जानेंगे की आदिकाल से आधुनिक काल तक हमारा विकास कैसे हुआ। इसमें छात्र कला व संस्कृति को काफी नजदीकी से निहारेंगे तथा पुरातन संस्कृति व कला के प्रति उनमें उत्सुकता पैदा होगी ।
शैक्षणिक भ्रमण पार्टी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुये विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि नवीन पीढ़ी को अपनी वर्तमान एवं पुरातन संस्कृति से रूबरू करवाना अति आवश्यक है। शैक्षिक शिक्षा के साथ-साथ भ्रमण करने से विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है। अत: इस भ्रमण कार्य से हमारे ये सभी उद्देश्य भली भांति पूर्ण होते हंै। उन्होंने छात्रो को भ्रमण के बाद स्वयं का विश्लेषण करने के लिये भी प्रोत्साहित किया ताकि छात्रों की चिंतनशीलता बढ़ाई जा सके अर्थात मनोरंजन और चिन्तन का समावेश हो सके। अन्त में उन्होंने बच्चों की मंगलमय यात्रा के लिए उन्हें शुभ कामनाएं दी।
फोटो कैप्शन 09:भ्रमण पर जाते विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाते जगदेव यादव




दो-दो दिन मना रहे पर्व एवं उत्सव
*****************************************************************
/***********************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना क्षेत्र में एक नहीं दो-दो दिन विभिन्न पर्व एवं उत्सव मनाये जा रहे हैं। जहां एकादशी दो मनाई  गई वहीं शरद पूर्णिमा दो मनाई गई हैं। इसी प्रकार दीपावली को लेकर भी दो दिनों की चर्चाएं हैं। अब आम आदमी परेशान हो चला है कि किस दिन पर्व मनाया जाए। पंडित अपना अपना तर्क देकर दोनों दिन पर्व मनाया जाना उचित मान रहे हैं। अब तो दीपावली जैसा पर्व भी दो दिन मनाए जाने की बात कही जा रही है।




वाल्मीकि अपने जमाने के महान विद्वान थे-संत लालदास
--लालदास महाराज अपने हाथें खिलया भक्तों को प्रसाद
*****************************************************************
/***********************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
क्षेत्र में बाल्मीकि जयंती एवं शरद पूर्णिमा मनाई गई। इस मौके पर भंडारा लगाया गया एवं भजन सत्संग चले। मंगलवार को रात्रि बनाई गई खीर को बुधवार के दिन वितरित किया जाएगा
वाल्मीकि अपने जमाने के महान विद्वान थे जिन्होंने संपूर्ण रामायण को न केवल लिखा अपितु लिखी हुई रामायण के अनुसार ही लव-कुश को ढालकर सिद्ध कर दिया कि महर्षियों में भी तप एवं त्याग के बल पर वो सिद्धि प्राप्त हो जाती है जो शायद किसी बड़े से बड़े देव के पास ही हो सकती हैं। ये विचार आज संत शिरोमणि बाबा उधोदास आश्रम के महंत बाबा लालदास ने शरद पूर्णिमा एवं वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दूर दराज से आए भक्तों को व्यक्त किए।
   उन्होंने कहा कि जब-जब रामायण की चर्चा होगी तब-तब  वाल्मीकि का नाम भी यूं ही लिया जाता रहेगा। वाल्मीकि जिन्होंने नारद मुनि की प्रेरणा से न केवल घोर तप किया अपितु संपूर्ण रामायण की रचना करके अपने तप के बल को दर्शाया। उन्होंने कहा कि ऐसे महर्षि शायद ही सदियों के बाद कभी पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि संतों का जीवन ही दूसरों के हित एवं भलाई के लिए हुआ है। ऐसे में संतों को अपना प्यार एवं स्नेह अपने भक्तों पर सदा न्यौछावर करते रहना चाहिए।
    उन्होंने दूर दराज से आए भक्तों से कहा कि शरद पूर्णिमा का पर्व बहुत अहमियत रखता है। यह पर्व कई रोगों से छुटकारा दिलाने वाला ही नहीं अपितु इंसान में नया संचार जगाने वाला होता है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण ने भी इस पर्व का विशेष महत्व बताया है तथा इस पर्व से सर्दी का मौसम जुड़ा है। सर्दी प्रारंभ होने से सेहत के लिए लाभकारी होती हैं। उन्होंने कहा कि इस दिन से जल्दी उठकर स्नान ध्यान करने से सभी कष्टï स्वत: छूट जाते हैं तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है।
 इस मौके पर भजन एवं कीर्तनों का आगाज किया गया और प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में भक्तजन एवं भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। संत ने बताया कि सोमवार को खीर प्रसाद वितरित किया जाएगा।
 फोटो कैप्शन 08: लालदास महाराज संबोधित करते हुए



महर्षि वाल्मीकि की जयंती से हमें बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है- शिवानंद महाराज
--हवन आयोजित
*****************************************************************
/***********************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
भगवान के बताएं मार्ग पर चलने वाले की कभी हार नहीं होती। वह सदा ही जीत को प्राप्त करता है। ये विचार परम संत शिवानंद महाराज ने कृष्णानंद धाम पर शरद की पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित विश्व शांति यज्ञ के उपरांत व्यक्त किये।
 इस अवसर पर उन्होंने कहा कि व्यक्ति को सबसे पहले मानवता ग्रहण करनी चाहिए क्योंकि व्यक्ति की सबसे अच्छी पूंजी मानवता ही है। अगर व्यक्ति में मानवता नहीं है तो वह व्यक्ति भी पशु के समान है। जिस व्यक्ति में मानवता है वह व्यक्ति भगवान को बड़ा ही प्रिय होता है और प्रभु उसकी हर समय सहायता करते हैं। परममात्मा द्वारा बताएं मार्ग पर आगे बढ़ते रहना चाहिए और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करते हुए मानव जीवन को सफल बनाना चाहिए। महर्षि वाल्मीकि के द्वारा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए जो महान कार्य किया था उसको यह समाज कभी भुला नहीं सकता। हम सबको महर्षि के बताए मार्ग पर भी आगे बढ़ते हुए समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के भ्रसक प्रयास करने चाहिए ताकि समाज स्वच्छ व निर्मल हो सके। इस अवसर पर ट्रस्ट के व्यवस्थापक कैलाश गोयल, अनिल यादव,कर्मवीर सिंह, विजय कुमार आर्य, फतेहचंद दायमा, मखनलाल आचार्य, आनंद सिंघल आदि उपस्थित रहे।
 उधर वाल्मीकि समाज धनौंदा के तत्वावधान में दो दिवसीय भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव धूमधाम मनाया गया। इस अवसर पर रात्रि को रेवाड़ी कला मंच के कलाकारों द्वारा महर्षि के जीवन की झांकियां प्रस्तुत कर तथा जागरण में महिमा का गुणगान कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया। इस अवसर पर भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। चेयरमैन रतन सिंह, बनवारीलाल डीएसपी, सूबेदार मेजर मदन सिंह, कप्तान ओमपाल सिंह, रामकर्ण वाल्मीकि, कर्मवीर आदि गांव के गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर समारोह की सफलता के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया।
  उधर उधोदास आश्रम में संत लालदास महाराज ने संत वाल्मीकि के बारे में विरूस्तार से बताया। उनकी शिक्षाओं पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर हचन, प्रवचन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चला।
फोटो कैप्शन 06: हवन करते हुए स्वामी शिवानंद





कनीना क्षेत्र में मंगलवार को हुई वर्षा, सोमवार को हुई थी 12 एमएम वर्षा
- वर्षा रबी फसल के लिए लाभप्रद- कृषि विभाग
*****************************************************************
/***********************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना क्षेत्र में मंगलवार को 5 एमएम वर्षा हुई। सोमवार को 12 एमएम वर्षा हुई थी। जगह जगह गंदा जल भर गया है वहीं रेवाड़ी प्रमुख सड़क मार्ग पर भी जगह जगह पानी भररा हुआ है। सबसे बुरी हालत कनीना के होलीवाला जोहड़ की रही जहां दूर दराज तक गंदा जल खड़ा हो गया है।  इस समय 95 प्रतिशत किसानों ने अपने खेतों से बाजरे और कपास की फसल की इक_ी कर ली है तथा पैदावार मंडियों तक बेचने के लिए लालायित हैं लेकिन अभी तक किसानों की बाजरे की पैदावार नहीं बिक पा रही है। न ही कपास की फसल बिक पा रही है।
 उधर कनीना के होलीवाला जोहड़का कोई समाधान नहीं निकल रहा है। उच्च अधिकारी और मंत्री इस जोहड़ की पैमाइश करके इसकी खोदाई करने का आदेश दे चुके हैं लेकिन नगर पालिका इस कार्य में सुस्ती बरत रही है जिसके कारण आवागमन गंदे पानी से हो रहा है। सड़क मार्ग के साथ से गुजरने वाले दोपहिया वाहन बहुत परेशान है क्योंकि बड़े वाहन गंदे पानी के छींटे मारते हुए गुजर रहे हैं। इस समय कपास, बाजरे की पैदावार अनाज मंडियों में कुछ मात्रा में पड़ी हुई है वरना किसानों के घरों में रखी हुई है।
वर्षा का होगा लाभ-
एसडीओ कृषि विभाग महेंद्रगढ़ डा. अजय यादव ने बताया कि वर्षा लाभप्रद है। जिन किसानों ने अपने खेतों में अभी तक बाजरा या कपास की फसल काट कर डाल रखी है उसे बेशक नुकसान हो सकता है वरना यह वर्षा रबी फसल के लिए लाभप्रद होगी। यदि नामी भूमिगत नमी से मिल जाए तो किसानों के वारे न्यारे हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर के बाद सरसों के बिजाई की जाती है लेकिन यह सरसों की बिजाई तापमान पर निर्भर करती है। यदि तापमान 30 डिग्री सेंटीग्रेड से कम हो तो बिजाई उत्तम रहती वरना सरसों की फसल गर्मी से जल जाती है। सर्वोत्तम ताप 25 डिग्री सेंटीग्रेड होता है। गेहूं की फसल अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या नवंबर माह में उगाई जाएगी। किसान खेत की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
 फोटो कैप्शन 03 व 04: प्रमुख सड़क मार्गों पर भरा हुआ गंदा जल साथ में एसडीओ कृषि विभाग डा. अजय यादव



राजकुमार कनीना को बनाया कोर्डिनेटर
*****************************************************************
/***********************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
उत्तराखंड प्रदेश में युवा कांग्रेस के चुनाव लांच हो गये हैं। चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसमें  हरियाणा युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजकुमार यादव कनीना निवासी को कोटद्वार, लैंसडाउन ,यमकेश्वर विधानसभाओं का कोआर्डिनेटर बनाया गया है।




शरद पूर्णिमा की जमकर को खिलाई खीर
 -जगह जगह मनाया शरद पूर्णिमा का पर्व
*****************************************************************
/***********************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज। 
सोमवार देर रात तक शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। इस मौके पर रात के समय खीर बनाने तथा प्रसाद के रूप में अगले दिन बांटने की प्रथा चली आ रही है। मंदिरों में खीर बनाकर रात के समय चंद्रमा की किरणें डालकर खिलाने की परंपरा भी अनोखी है। गुरुवार को जमकर खीर खिलाई गई।
    घरों में तो खीर बनती ही है साथ में मंदिरों में भी खीर बनाने की परंपरा है। यह खीर रातभर रखी खुले आकाश के नीचे रखी गई तथा चंद्रमा की किरणें डालकर इसे रोग विनाशक बनाकर ही खिलाया गया।
   राधा कृष्ण मंदिर अनाज मंडी कनीना में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर सत्संग का आयोजन किया गया व दिव्य खीर का प्रसाद वितरित किया गया। श्रीश्याम मित्र मंडल अनाज मंडी कनीना के प्रधान अनिल गर्ग ने बताया कि हमारी सनातन संस्कृति में इस दिन का विशेष महत्व है । इस दिन को माता लक्ष्मी का प्राकट्य दिवस भी माना जाता है व इसी दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण प्रकाश को पृथ्वी पर भेजता है। चांद की चांदनी में सराबोर होकर खीर का प्रसाद औषधियुक्त हो जाता है । इस अवसर पर मनमोहक भजनों के माध्यम से भगवान को रिझाया गया। इस अवसर पर विनोद गुड्डू चौधरी , शेरसिंह रोहिल्ला , संजय गर्ग ,वेदप्रकाश जेलदार , महेंद्र मित्तल , मुकुट मित्तल , अजीत गर्ग , सुरेंद्र मित्तल ,सुरेश मिस्त्री , सुरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 05: खीर का प्रसाद ग्रहण करने से पहले भजन करते हुए।





एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर दिया धरना
-अतरलाल की अध्यक्षता में स्टेशन मास्टर को दिया ज्ञापन
*****************************************************************
/***********************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना उपमंडल के आस-पास के 54 गांवों के लोगों ने कनीना खास रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस गाडिय़ों के ठहराव की मांग को लेकर धरना दिया। धरना का नेतृत्व प्रमुख समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट ने किया।
  धरना प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए अतरलाल ने कहा कि कनीना स्टेशन से 8 एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती है परन्तु उनमें से एक भी एक्सप्रैस ट्रेन का ठहराव कनीना स्टेशन पर न होने के कारण लोगों में भारी नाराजगी है। उन्होंने चेतावनी दी एक महीने के अंदर कनीना खास रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जोधपुर एक्सप्रैस गाड़ी नम्बर 22421, 22422, दिल्ली से बीकानेर एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 22471, 22472, दिल्ली से सीकर एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 14713, 14714 तथा रात को आने वाली दिल्ली बीकानेर एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 12457, 12458 और दिल्ली जोधपुर एक्सप्रैस गाड़ी नम्बर 22481, 22482 का ठहराव की अधिसूचना एक महीने के अंदर जारी नहीं की तो रेल रोको आंदोलन और बेमियादी धरना शुरू किया जाएगा। धरने को कर्णसिंह यादव, श्रीभगवान गौतम, हरेन्द्र शर्मा, भागसिंह चेयरमैन, श्यामलाल शाश्वत, प्रधान ब्रहमदत शर्मा ने सम्बोधित करते हुए रेलमंत्री से तत्काल एक्सप्रैस ट्रेनों का ठहराव कनीना स्टेशन पर करने की मांग की। धरना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव तथा डीआरएम बीकानेर डीवीजन को प्रेषित तीन अलग-अलग ज्ञापन स्टेशन मास्टर सुमित कुमार को सौंपे। इसे उन्होंने तत्काल रेल प्रशासन को भेजने का भरोसा दिया। इस अवसर पर नीतू जांगड़ा, राजेन्द्र पंच, राकेश यादव, किशनपाल तंवर, सूबेदार मेजर मदन सिंह, बह्मदत जांगड़ा, कैलाश सेठ, अनिल, रामप्रसाद, दिवान, कैलाश ठेकेदार, कर्णसिंह यादव, श्रीभगवान गौतम, जयसिंह, कप्तान ओमपाल सिंह, विजय सिंह, ऋषि यादव, रामसिंह प्रजापति आदि सैकड़ों जन उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 02: एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर धरना देते हुए





80 गेट पास काटे, अब तक कुल गेट पास 900 पहुंचे
-बाजरे की कोई सरकारी खरीद नहीं हुई
*****************************************************************
/***********************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना की नई अनाज मंडी स्थित चेलावास में जहां मंगलवार को भी 80 गेट पास काटे गए। कुल गेट पास 900 पहुंच गए। किसानों का बाजरा फड़ों पर पड़ा हुआ है लेकिन सरकारी तौर पर एक भी ढेरी की खरीद नहीं हो पाई है क्योंकि बाजरा मानकों को पर खरा नहीं उतर पा रहा है।
 सचिव मार्केट कमेटी मनोज पाराशर ने बताया कि मंगलवार को भी वर्षा के चलते फड़ों पर पड़े हुए तथा टीन शेड के बाहर जो भी अनाज पड़ा था उसे अच्छी प्रकार ढक दिया गया है ताकि वर्षा का कोई कुप्रभाव नहीं पड़ सके। उन्होंने बताया कि अभी तक सरकारी खरीद बाजरे की नहीं हो पाई है। निजी स्तर पर जरूर बाजरा खरीदा गया है वह भी एमएसपी से कम भाव पर खरीदा गया है। प्राइवेट स्तर पर करीब 2300 क्विंटल बाजरा खरीदा जा चुका है।
 उधर दिन भर सोमवार को वर्षा चलती रही और मंगलवार को भी वर्षा हुई जिसके चलते अनाज को ढक कर रखना पड़ा। पहले ही अनाज वर्षा के कारण खराब हो चुका है और अभी भी वर्षा प्रभाव डाल रही है। यह वर्षा भावी फसल के लिए बेहतर मानी जा रही है।  
फोटो कैप्शन 01: वर्षा के कारण फड़ों पर पड़ा ढका हुआ बाजरा





दो-दो दिन मना रहे पर्व एवं उत्सव
*****************************************************************
/***********************************************************
*******************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना क्षेत्र में एक नहीं दो-दो दिन विभिन्न पर्व एवं उत्सव मनाये जा रहे हैं। जहां एकादशी दो मनाई  गई वहीं शरद पूर्णिमा दो मनाई गई हैं। इसी प्रकार दीपावली को लेकर भी दो दिनों की चर्चाएं हैं। अब आम आदमी परेशान हो चला है कि किस दिन पर्व मनाया जाए। पंडित अपना अपना तर्क देकर दोनों दिन पर्व मनाया जाना उचित मान रहे हैं। अब तो दीपावली जैसा पर्व भी दो दिन मनाए जाने की बात कही जा रही है।




















No comments: