Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Monday, October 27, 2025



 




500 किसान मंडी में लेकर आये 14766 क्विंटल बाजरा
--खरीद पहुंची 219662 क्विंटल ,सरकारी तौर पर नहीं हो पाई खरीद
*********************************************************************
************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना की नई अनाज मंडी स्थित चेलावास में सरकारी तौर अभी तक एक दाना भी बाजरा नहीं खरीदा गया है लेकिन निजी स्तर पर 219662  क्विंटल बाजरा खरीदा जा चुका है। यह बाजरा समर्थन मूल्य से कम भावों पर खरीदा गया है। सोमवार को 500 किसान 14766 क्विंटल बाजरा लेकर आये।
 मिली जानकारी अनुसार अब तक 7135 टोकन किसानों के काटे जा चुके हैं और किसान अपनी बाजरे की पैदावार अनाज मंडी में ला रहे हैं किंतु उनके सैंपल फेल होने के कारण सरकारी तौर पर खरीद नहीं हो पा रही है।
हैफेड मैनेजर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतिदिन सैंपल रेवाड़ी भेजे जाते हैं किंतु मानकों पर खरे नहीं उतरने के कारण सभी सैंपल फेल हो जाते हैं। ऐसे में सरकारी तौर पर खरीद नहीं हो पा रही है।
फोटो कैप्शन 07: कनीना की नई अनाज मंडी में बाजरे की आवक।





छठ पूजा पर सैकड़ों महिलाओं ने दिया अस्ताचल सूर्य को अघ्र्य
 -36 घंटों के व्रत के बाद मंगलवार को होगा पर्व का समापन
*********************************************************************
************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
पूर्वांचल क्षेत्र के लोगों का छठ पूजा का पर्व चौथे दिन भी जारी रहा। सोमवार को शाम के समय सिरसवाला तालाब पर भीड़ बढ़ती चली गई। सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष तालाब पर पहुंच गए। पटाखे चलाएं, पानी में गोता लगाया तथा अस्ताचल सूरज को अघ्र्य भी दिया।
 इस मौके पर दो प्रकार के छठ पूजा करने वाले लोग नजर आए। एक जो उत्तरप्रदेश से संबंधित थे। उन्होंने बताया कि वे पहले शिव भोले की पूजा करते हैं, इसके लिए मिट्टी से शिवलिंग बनाया ,पूजा अर्चना की। ईख लगाकर उसके नीचे से बच्चों को निकाला, तत्पश्चात गोता लगाकर रसूरज को अघ्र्य दिया। उधर अन्य लोगों ने सीधे ही तालाब में गोता लगाया और पूजा अर्चना की। वास्तव में जितने छठ पूजा करने वाले लोग थे उनसे कहीं अधिक दर्शकों की रही। चूंकि इस क्षेत्र में छठ पूजा का पर्व बहुत कम लोग जानते हैं।
 छठ पूजा पर के बारे में गुरुचरण पोद्दार, अखिलेश, शिवचरण, कृष्णा, अनिल, दामोदर, उत्तम सिंह, हनुमान, चांदनी, दुलारचंद, पार्वती आदि से बात हुई। उन्होंने बताया कि उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है तो भी छठ पूजा की जाती है या छठ पूजा इसलिए भी करते हैं ताकि उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाए। उन्होंने बताया कि यह 5 दिनों से चला रहा छठ पूजा का पर्व मंगलवार को सुबह सवेरे समापन हो जाएगा। सुबह 4 बजे से ही उदय होते सूर्य को अघ्र्य देने के लिए लोग तैयार हो जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि हर वर्ष में छठ पूजा कर रहे हैं और उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। ये वो लोग हैं जो अपने प्रदेश में नहीं जा सके, परंतु हजारों रुपये के फल के टोकरे सिर पर रखकर लाये और यहां तालाब पर रखकर पूजा की। तत्पश्चात अपने टोकरों को उठाकर वापस घर चले गए। यह प्रसाद के रूप में मंगलवार को वितरित किया जाएगा।
 अघ्र्य देने वाले लोगों में महिलाएं अधिक थी तथा पुरुष कम, दर्शन अधिक थे। छठ पूजा करने वाले लोग माइक से प्रचार भी कर रहे थे, छठ पूजा के गीत चल रहे थे और लोग खुशी से नृत्य करते हुए आ रहे थे। वास्तव में देखने लायक नजारा था।
छठ पूजा पर में जहां छोटे बच्चे भी शामिल हुए वहीं बड़े बुजुर्ग भी शामिल हुए।
 इस मौके पर महिमा, रीना यादव, भूपेंद्र यादव, मोहित, आशा यादव, यथार्थ, अमीशा, अमीश, लालबच्ची, अदविक, मुनीलाल यादव, सीमा आदि ने बताया कि वे अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर छठ पूजा पर्व कर रहे हैं। लालबच्ची ने बताया कि उनके पति मुन्नीलाल यादव बहुत बीमार थे। कई जगह ईलाज चला फिर छठ माता का पर्व मनाने तथा कोसी भरने की माता से प्रार्थना की और मुन्नीलाल यादव ठीक हो गये जिसके चलते यह पर्व मनाया गया है। आशा यादव, महिमा,सीमा, रीना ने बताया कि वे 500 किमी दूर से चलकर अपने पिता के ठीक होने पर पर्व में शामिल हुये हैं। अमीश कुमार, अमीशा, यथार्थ,अदवित आदि ने बताया कि उनके नाना बीमारी से ठीक हो गये इसलिये छठ पूजा में शामिल हुए हैं।  इनमें से बहुत से महिलाएं 400 से 500 किलोमीटर दूर से चलकर आए हुए हैं। उनके लिए छठ पूजा सबसे महत्वपूर्ण पर्व है। दीपावली के बाद उनका यह पर 6 दिनों बाद शुरू होता है और यह सबसे महत्वपूर्ण पर्व है।  उन्होंने बताया कि महाभारत के कर्ण भी इस सूर्य देव एवं छठ पूजा पर के उपासक थे। वैज्ञानिक दृष्टिकोण बाबत सुनील कुमार यादव ने बताया कि इस समय आकाश में पैराबैंगनी किरणें बहुत अधिक हो जाती है, जिनसे बचने के लिए सूर्य देव की पूजा की जाती है, अघ्र्य दिया जाता है।
उन्होंने बताएं कि 36 घंटे का लंबा व्रत रखा जा रहा है। इस पर्व का संबंध पांडवों के राजपाट से है। जब पांडव अपना राजपाट हार गए तो श्रीकृष्ण ने द्रौपदी को छठ व्रत करने की बात कही। इस पर्व के करने से मनोकामना पूर्ण हुई और राजपाट वापस मिल गया।  वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी पर्व को विशेष माना जाता है क्योंकि सूर्य की पराबैंगनी किरणें इस समय अधिक मात्रा में धरती पर आती हैं। इनका कु-प्रभाव सभी जीव जंतुओं पर पड़ता है और इससे बचने के लिए भी सूर्य की पूजा की जाती है। यह पर्व 5 दिनों तक चलता है जहां अंतिम दिन सूर्य की पूजा करने के बाद व्रत संपन्न हो जाता है। 36 घंटे तक का लंबा व्रत रखा जाता है  उनका मानना है कि इस पर्व को करने वाली स्त्रिया धन धान्य, पति पुत्र तथा सुख समृद्धि से परिपूर्ण रहती हैं। यह व्रत बड़े नियम तथा निष्ठा से किया जाता है। इसमें तीन दिन के कठोर उपवास का विधान है। इस व्रत को करने वाली स्त्रियों को पंचमी को एक बार नमक रहित भोजन करना पड़ता है। षष्ठी को निर्जल रहकर व्रत करना  पड़ता है। षष्ठी को अस्त होते हुए सूर्य को विधिपूर्वक पूजा करके अर्घ देते हैं। सप्तमी के दिन प्रात:काल नदी या तालाब पर जाकर स्नान करती हैं। सूर्योदय अघ्र्य देती है।
पर्व से जुड़ी एक कहानी गुरुचरण बिहार के व्यक्ति ने बताई। उनके अनुसार प्राचीन काल में बिन्दुसार तीर्थ में एक महीपाल नाम का वणिक रहता था । वह धर्म कर्म तथा देवता विरोधी था। एक बार उसने सूर्य भगवान की प्रतिमा के सामने मल मूत्र का त्याग किया। परिणामस्वरूप उसकी आंखों की ज्योति चली गई। इसके बाद वह अपने जीवन से ऊबकर गंगा जी में डूबकर मर जाने को चल दिया। रास्ते में उसकी भेंट महर्षि नारद से हो गई। नारद ने उससे पूछा- आप,जल्दी जल्दी किधर जा रहे हो महीपाल रोते रोते बोला मेरा जीवन दूभर हो गया है । मैं अपनी जान देने हेतु गंगा में कूदने जा रहा हूं। मुनि बोले मूर्ख प्राणी तेरी यह दशा भगवान सूर्य देव के कारण हुई है इसलिए कार्तिक मास की सूर्य षष्ठी का व्रत रख  तेरे सब कष्ट दूर हो जायेंगे। वणिक ने ऐसा ही किया तथा सुख समृद्धि पूर्ण दिव्य ज्योति प्राप्त कर स्वर्ग का अधिकारी बन गया।
फोटो कैप्शन: पूजा अर्चना करते लोग





नशा मुक्ति एवं यातायात नियमों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
--विजेताओं को किया पुरस्कृत
*********************************************************************
************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
पुलिस शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में, जो प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मनाया जाता है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सुंदरह, कनीना में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के लिए नशा मुक्ति और ट्रैफिक नियमों के महत्वपूर्ण विषयों पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया और दोनों ही सामाजिक महत्व के विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में, प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिससे उनका मनोबल बढ़ा।
नशा मुक्ति और यातायात नियमों पर केंद्रित यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को सामाजिक जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। वक्ताओं ने जोर दिया कि नशा केवल व्यक्ति के जीवन को ही नहीं, बल्कि समाज और परिवार को भी नष्ट करता है। वहीं, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक का परम कर्तव्य है। इस पहल से युवाओं को इन महत्वपूर्ण मुद्दों के प्रति जिम्मेदार और जागरूक बनाने पर बल दिया गया।
इस अवसर पर, विद्यार्थियों को शहीद सहायक उप निरीक्षक सूबे सिंह की गौरवगाथा के बारे में विस्तार से बताया। पुलिस विभाग में उनके अतुलनीय योगदान और उनके बलिदान की गाथा साझा की। युवाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि देश की सुरक्षा करते हुए शहीद होना न केवल कर्तव्य है, बल्कि यह बहुत गर्व की बात है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि युवा पीढ़ी अच्छी शिक्षा ग्रहण करे, अच्छे रास्तों पर चले और देश के जिम्मेदार नागरिक बनकर अपना मुकाम हासिल करे।
फोटो कैप्शन 04: पुलिस प्रशासन बच्चों को पुरस्कृत करते हुए





भावांतर की राशि 575 रुपये से बढ़ाकर 975 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग
--अतरलाल ने दी चेतावनी
*********************************************************************
************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
बसपा नेता अतरलाल एडवोकेट ने राज्य सरकार से बाजरा भावांतर की राशि 575 रुपये से बढ़ाकर 975 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की है।
      अतरलाल ने जिला की अनाज मंडियों का दौरा करने के बाद कहा कि बाजरा भावांतर योजना किसानों को ठग रही है। सरकार ने बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2775 रुपये तय किया था।  जिसमें 2200 पये प्रति क्विंटल की दर से बाजरा खरीदा जाना था और 575 पये भावांतर राशि किसानों के खातों में समायोजित करनी थी। परन्तु मंडियों में बाजरा की सरकारी खरीद न होने के कारण किसानों को 1800-1850 पये प्रति क्विंटल की दर से बाजरा बेचना पड़ रहा है। इससे किसानों को 400 पये प्रति क्विंटल की दर से नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसलिए सरकार को तत्काल भावांतर राशि बढ़ाकर 975 पये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों के खातों में डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाजरा खरीद शुरू हुए एक महीने से ज्यादा समय हो गया है परन्तु अब तक किसान को भावांतर राशि नहीं मिली है। इससे किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ विश्वासघात कर रही है। न तो उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल रहा है, न भावांतर की पूरी राशि और न ही बाजरा और कपास फसलों के खराबे का मुआवजा मिल रहा है। सरकारी नीतियों के कारण किसान पीट रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार ने तीन दिन के अंदर बाजरा भावांतर की राशि बढ़ाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद सुनिश्चित नहीं की तो बहुजन समाज पार्टी आंदोलन करेगी।





एसडीवमा विद्यालय ककराला में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
---चेयरमैन जगदेव ने दी बधाई
*********************************************************************
************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज। 
एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों को चार समूहों में बांटा गया। प्रत्येक समूह में छह-छह छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन विज्ञान अध्यापिका नीता, राजबाला, अनिता व संदीप कुमार, मनोज कुमार ने किया। प्रतियोगिता को चार चरणों में कराया गया जिसमें प्रथम चरण को बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर रखा गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण में सभी समूहों के बीच कांटे की टक्कर बनी रही। अन्तिम चरण में दर्शाय गए चित्र के आधार पर प्रश्न पूछे गए जिसमें दिव्या व आरवी की टीम ने बढ़त बनाई। अंकों के आधार पर टीम प्रथम, द्वितीय व तृतीय का चयन किया गया। जिसमें दिव्या की टीम के विद्यार्थियों सान्वी, जयन्त, युग, आरवी तथा पिनाक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनविशा की टीम ने द्वितीय व मानशी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय चेयरमैन जगदेव यादव ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी व बताया की हमें हर प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए। ये प्रतियोगिताऐं सिर्फ हार-जीत के लिए नही होती बल्कि अपने ज्ञान और कौशल में वृद्धि करने के लिए होती है। इस अवसर पर कोर्डिनेटर स्नेहलता, प्रियंका, बिन्दु व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
फोटो कैप्शन 03: एसडी स्कूल में प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता



सैनिक स्कूल कुंजपुरा करनाल में राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन आमंत्रित
-एनटीइ पर करें आनलाइन आवेदन
*********************************************************************
************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
 सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2026 के माध्यम से कक्षा छठी व कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं । इच्छुक उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीई्) के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि सैनिक स्कूल कुंजपुरा हरियाणा के युवाओं को सशस्त्र बलों में अधिकारी के रूप में शानदार करियर बनाने के लिए तैयार करने का एक प्रमुख संस्थान है, जहां हरियाणा के लड़कों और लड़कियों के लिए 67 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा ओएमआर आधारित होगी। उन्होंने बताया कि कुल सीटों में अनुसूचित जाति के लिए 15 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए 7 प्रतिशत (दस्तावेज़ के अनुसार), और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं ।
    उन्होंने बताया कि शेष सीटों में से 25 प्रतिशत सीटें भूतपूर्व सैनिकों सहित रक्षा कर्मियों के बच्चों के लिए आरक्षित हैं ।
उन्होंने बताया कि कक्षा छठी में प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 125 प्रश्न होंगे तथा यह परीक्षा 300 अंक की होगी। इसमें गणित, सामान्य ज्ञान, भाषा, और इंटेलिजेंस शामिल है ।कक्षा नौवीं में कुल 150 प्रश्न होंगे तथा यह परीक्षा 400 अंक की होगी। इसमें गणित, अंग्रेजी, इंटेलिजेंस, सामान्य विज्ञान, और सामाजिक अध्ययन शामिल है।





समुत्कर्ष कार्यक्रम की तीसरी शृंखला एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ककराला में संपन्न
-50 चयनित विद्यार्थियों के प्रोत्साहन और मार्गदर्शन किया
*********************************************************************
************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
युवा और सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित समुत्कर्ष कार्यक्रम की तीसरी शृंखला एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ककराला  में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। यह वही विद्यालय है जहां 50 चयनित विद्यार्थियों के प्रोत्साहन और मार्गदर्शन के लिए यह विशेष शृंखला लगातार चल रही है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मोहित वर्मा, संयुक्त निदेशक, जल शक्ति मंत्रालय, जिन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविकास और राष्ट्रनिर्माण में शिक्षा की भूमिका पर प्रेरक उद्बोधन दिया। अपने उद्बोधन के दौरान मोहित ने कहा कि युवा सेवा फांउडेशन के द्वारा समुत्कर्ष विद्यार्थी प्रोत्साहन उपक्रम के माध्यम से प्रोत्साहन राशि देकर मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना बाबा साहब के सपनों को साकार करने में मील का  पत्थर साबित होगा।
 मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे प्रो. आनंद शर्मा, सह जिला संपर्क प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महेंद्रगढ़, जिन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन में अनुशासन, संस्कार और समर्पण को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को पूज्य बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन से संबंधित अनेक प्रेरक प्रसंग बताकर जीवन में विपरीत परिस्थितियों में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन और नियोजन विद्यालय के अध्यक्ष जगदेव सिंह एवं डा सुनील अग्रवाल  के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। युवा और सेवा फाउंडेशन की ओर से उपस्थित प्रतिनिधियों ने संस्थान के सामाजिक और वैचारिक उद्देश्य को विद्यार्थियों के समक्ष विस्तारपूर्वक रखा।
इस बार कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि वैचारिक प्रबोधन के साथ-साथ विद्यार्थियों की व्यक्तिगत काउंसलिंग सत्र भी आयोजित किए गए। चयनित प्राध्यापकों और व्याख्याताओं ने प्रत्येक विद्यार्थी की प्रगति, चुनौतियों और भविष्य की दिशा का सूक्ष्म अध्ययन किया। आगामी चरण में विद्यार्थियों की योग्यता और अभिरुचि के आधार पर मार्गदर्शन योजना तैयार की जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री यतेन्द्र राव, सरपंच डा. नरेश तंवर, ओमप्रकाश , कृष्ण कुमार, रामधारी  सहित क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
फोटो कैप्शन 01: समुत्कर्ष कार्यक्रम में हाजिर विद्यार्थी एवं अधिकारी





तंबाकू मुक्त विद्यालय अभियान के तहत पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन
-विद्यार्थियों ने बनाये पोस्टर भी
*********************************************************************
************************************************************************
***************************

























































******************************************
कनीना की आवाज।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय खरकड़ाबास में आज तंबाकू मुक्त विद्यालय अभियान के अंतर्गत करवाई जाने वाली गतिविधियों से पोस्टर मेकिंग गतिविधि करवाई गई। इसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।   उल्लेखनीय है कि विदित है यह प्रोग्राम राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, हरियाणा गुरुग्राम की तरफ से हरियाणा राज्य के सभी विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में विद्यालय मुखिया रीता रानी के निर्देशन में इसका आयोजन विद्यालय में करवाया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं समुदाय के बीच तंबाकू निषेध के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने हेतु निर्धारित गतिविधियों का संचालन किया जाना है।
विज्ञान अध्यापक  सुभाष चंद ने तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि तंबाकू के सेवन से आंतों का कैंसर, हृदय संबंधी बीमारियां, ब्रेन स्ट्रोक, पेट का कैंसर, दांतों का पीला होना व श्वास संबंधी बीमारियां होती हैं। अत: स्वस्थ एवं लंबी आयु के लिए हमें तंबाकू का सेवन कदापि नहीं करना चाहिए तथा हमें संतुलित आहार लेना चाहिए। विद्यालय प्रांगण को तंबाकू रहित रखने के लिए निरंतर प्रयास किए जाने जरूरी हैं।
   इस अवसर पर विद्यालय अध्यापक श्री अजीत सिंह बोहरा,  भूपेंद्र सिंह,अमरनाथ पीटीआई,  पटेल सिंह, राजेश माहोर ,योगेंद्र शर्मा, श्रीमती अनुराधा, लोकेश, अमित व रामरतन के साथ-साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 02: विद्यार्थी पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए।

No comments: