Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Wednesday, October 29, 2025


 



रक्तदान पुण्य का काम
-रक्तदान से बचाया जा सकता है किसी का जीवन
************************************************************
**********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना के महादेव अस्पताल के सफलता पूर्वक 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और हेल्मेट देकर  सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट दीपक चौधरी और  मुकेश नंबरदार रहे जबकि देशराज , योगेश पार्षद, नरेंद्र फौजी , राकेश कुमार पार्षद और प्राचार्य नरेश कौशिक अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडवोकेट दीपक चौधरी ने कहा रक्तदान करना एक पुण्य का कार्य है इससे लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकती है मनुष्य को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। वही मुकेश नम्बरदार ने कहा युवाओं को रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि दुर्घटना के समय घायलों को समय रहते रक्त उपलब्ध हो सके और उनका जीवन बच जाए। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार का नशा ना करें। रक्तदान सीवर के सफल आयोजन में महादेव हॉस्पिटल डॉ जोगेंद्र की टीम के सदस्य और   ब्लड बैंक रोहतक की टीम के अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा योगदान दिया गया। डा. जोगेंद्र ने बताया कि  85 यूनिट  रक्त का दान दानवीरों द्वारा किया जा चुका है। इस अवसर पर डाक्टर जोगिंद्र, मनोज भारद्वाज, नवीन जांगिड़, महेश, डाक्टर शेखर गोयल, अमित यादव, डा. दिलीप,मास्टर सोमवीर व समस्त महादेव अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।
फोटो कैप्शन 05: संबंधित है




सिहोर एवं करीरा की आपूर्ति 30 को रहेगी 4 घंटे बंद
************************************************************
**********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज।
  डीएचबीवीएन के  एसएसई एचवीपीएन ने बताया कि 100 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर के वार्षिक रखरखाव हेतु 30 अक्टूबर को 400 केवी सब स्टेशन धनौंदा में शटडाउन लिया जाएगा। 33 केवी सीहोर और 33 केवी करीरा की आपूर्ति 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।



राजकीय स्कूल सुंदरह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
-पुलिस बलिदानी दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय स्कूल सुंदरह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
************************************************************
**********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। 
  पुलिस बलिदानी दिवस के उपलक्ष्य में, जो प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मनाया जाता है। इसी कड़ी में राजकीय स्कूल, सुंदरह, कनीना में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में, खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिससे उनका मनोबल बढ़ा।
  नशा मुक्ति पर केंद्रित खेल प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। वक्ताओं ने जोर दिया कि नशा केवल व्यक्ति के जीवन को ही नहीं, बल्कि समाज और परिवार को भी नष्ट करता है।
इस अवसर पर, विद्यार्थियों को बलिदानी सहायक उप निरीक्षक सूबे सिंह की गौरवगाथा के बारे में विस्तार से बताया। पुलिस विभाग में उनके अतुलनीय योगदान और उनके बलिदान की गाथा साझा की।
फोटो कैप्शन 04: सुंदराह में खेलों का नजारा




नशा जागरूकता अभियान के तहत छात्रों ने ली नशामुक्ति की शपथ
-सेहलंग बीआर स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
************************************************************
**********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज।
  बीआर स्कूल सेहलंग में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सज्जन वशिष्ठ एसएचओ सदर थाना कनीना रहे तथा अध्यक्षता स्कूल चेयरमैन हरीश भारद्वाज की।
मुख्य अथिति ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा किसी भी व्यक्ति के जीवन की सबसे बड़ी कमजोरी बन जाता है। यह धीरे-धीरे न केवल शरीर को बल्कि सोचने-समझने की क्षमता, परिवार की खुशियों और समाज की शांति को भी नष्ट कर देता है। आज का युवा वर्ग देश की शक्ति है, लेकिन यदि यही शक्ति गलत दिशा में चली जाए, तो समाज और राष्ट्र दोनों कमजोर हो जाते हैं। इसलिए हमें अपने अंदर आत्मसंयम और आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए। नशे से मिलने वाला सुख क्षणिक होता है, पर उसका दुख जीवनभर साथ रहता है।
सज्जन वशिष्ठ ने सभी बच्चों से आग्रह करते हुए कहा कि आप अपने जीवन में कभी भी किसी प्रकार के नशे को हाथ न लगाएं और यदि किसी साथी या परिचित को नशे की ओर जाते देखें, तो उसे समझाएँ, रोकें और सही राह दिखाएं। नशामुक्त समाज का निर्माण तभी संभव है जब हम सब मिलकर इसे अपना व्यक्तिगत और सामाजिक दायित्व समझें।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों में जागरूकता लाना सबसे प्रभावी कदम है।
कार्यक्रम में स्कूल चेयरमैन हरिश भारद्वाज ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कहा कि हमारे विद्यालय का उद्देश्य सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदार और जागरूक नागरिक तैयार करना है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों के व्यक्तित्व विकास और नैतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से नशा न करने की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे स्वयं नशामुक्त रहेंगे और दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।
फोटो कैप्शन 03:  विद्यार्थियों के सम्बोधित करते सज्जन वशिष्ठ एसएचओ सदर थाना कनीना





निजी अस्पतालों से 16 गंभीर बीमारियों का इलाज करने का अधिकार वापिस लेना गलत
--अतरलाल ने जताया रोष
************************************************************
**********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज।
  बसपा के अतरलाल एडवोकेट ने आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा चिरायु हरियाणा योजना के तहत मान्यता प्राप्त इंपैनल निजी अस्पतालों से 16 गंभीर बीमारियों का इलाज करने का अधिकार वापिस लेने की कार्यवाही को गरीब विरोधी बताया है। उन्होंने राज्य सरकार से गरीब लोगों के हित में इस निर्णय को रद्द करने की मांग की है।
  उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने गत 23 मई 2025 और 27 अक्टूबर 2025 को आदेश जारी कर क्रमश: पांच तथा ग्यारह गंभीर बीमारियों का इलाज केवल सरकारी अस्पतालों में आरक्षित कर दिया। जिसके कारण गरीब व्यक्ति जो आयुष्मान और चिरायु योजना के तहत गंभीर बीमारियों का इलाज निजी इंपैनल अस्पतालों से करवाते थे अब निजी अस्पतालों से नहीं करवा सकेंगे। उन्हें सरकारी अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ेंगे। जहां इन बीमारियों के इलाज की सुविधा तथा व्यवस्था नहीं है। किसान, मजदूर, दलीत, अनुसूचित तथा गरीब लोग इन सरकारी अस्पतालों में बिना संसाधन, बिना मशीन, बिना विशेषज्ञ डाक्टर और बिना सुविधाओं के गंभीर बीमारियों का इलाज कैसे करा पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से अब गरीब लोग प्राइवेट अस्पतालों में कूल्हा बदलना, घुटना बदलना, हर्निया कान के पर्दे की समस्या, अपेंडिक्स, टासिल, गले, बवासीर, यूरिनल, उदर हिस्टेरेक्टॉमी, सीओपीडी आदि गंभीर बीमारियों का इलाज नहीं करवा पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने केवल अपना बजट देखा है जबकि गरीब लोगों की स्थिति नहीं देखी। इसलिए सरकार को तत्काल अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों को उक्त 16 प्रकार की बीमारियों के इलाज करने का अधिकार देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी गरीब किसान, मजदूर, कमेरा वर्ग की पार्टी है। इसलिए गरीब लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देगी। जल्दी ही इस निर्णय के खिलाफ महापंचायत आयोजित कर आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी।



तंबाकू मुक्त विद्यालय अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली
--खेड़ी तलवाना में चला कार्यक्रम
************************************************************
**********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज।
  पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी तलवाना में सरकार एवं विभाग के आदेश के अनुसार तंबाकू मुक्त विद्यालय अभियान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने रैली भाषण कविता पाठ पेंटिंग पोस्टर मेकिंग, नुक्कड़ नाटक आदि गतिविधियों में भाग लेकर नशा मुक्ति का संदेश देने का कार्य किया।
   इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि नशा मानव जीवन के नाश की जड़ है। जिस किसी व्यक्ति को यह बुरी लत लग जाती है, उसका व्यक्तिगत जीवन व स्वास्थ्य तो कुप्रभावित होता ही है साथ ही उसका परिवार भी इस प्रकोप से नहीं बच सकता। मानव जीवन इस सृष्टि में ईश्वर की बनाई हुई सबसे अनमोल रचना है तथा स्वस्थ मानव ही अपना अपने परिवार और देश तथा समाज के हित में अपना सकारात्मक योगदान दे सकता है।
 इस अवसर पर समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने अपने आसपास के समाज में लोगों को नशे के दुष्प्रभाव से जागरूक करने तथा भटके हुए लोगों को सही मार्ग अपनाने  का संदेश देने की भी शपथ ली।
फोटो कैप्शन 01: जागरूकता रैली निकालते हुए विद्यार्थी




पूर्व प्रधानमंत्री को कनीना में किया जाएगा याद
-31 अक्टूबर को आरएस वाटिका में होगा कार्यक्रम
************************************************************
**********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज।
  आगामी 31 अक्टूबर को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह शिरकत करेंगे।
   पूर्व सीपीएस अनीता यादव ने  प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आगामी 31 अक्टूबर सुबह 10 बजे राव दान सिंह पेट्रोल पंप के पास आरएस वाटिका में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि से मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राम नरेंद्र सिंह भी शिरकत करेंगे।  इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि होंगे। पूर्व सीपीएस अनीता यादव ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करें।



कनीना मंडी में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
-गुड टच-बैड टच, साइबर अपराधों की दी जानकारी
************************************************************
**********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज।
  राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी में छात्राओं के लिए साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता कनीना शहर थाना की सहायक उप-निरीक्षक स्नेह लता थीं। उन्होंने छात्राओं को गुड टच-बैड टच, साइबर अपराधों के प्रकार तथा उनसे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार कौशिक ने की तथा छात्राओं को बताएं की भी अपने आत्मविश्वास को बढ़ाकर निडर होकर शिक्षा ग्रहण करें तथा तनाव मुक्त माहौल में रहे। उन्होंने मुख्य वक्ता स्नेह लता को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता स्नेह लता,रेखा यादव, अंजू यादव, सुमन लता, ओमप्रकाश, पन्नालाल, पवन कुमार, कुलदीप सिंह, सरोज, अनीता यादव, शकुंतला, सरोज यादव, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी सत्यवीर सिंह अंबेडकर तथा विद्यालय शिक्षा समिति की प्रधान मंजीता देवी सिपाही ललिता, राकेश कुमार तथा स्टाफ मौजूद रहा।
फोटो कैप्शन 02: पुलिस प्रशासन साइबर जागरूकता के विषय में जानकारी देते हुए।



776 किसान मंडी में लेकर आये 24469 क्विंटल बाजरा, लगने लगी किसानों की कतारें
--खरीद पहुंची 260697 क्विंटल ,सरकारी तौर पर नहीं हो पाई खरीद
************************************************************
**********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना की नई अनाज मंडी स्थित चेलावास में सरकारी तौर अभी तक एक दाना भी बाजरा नहीं खरीदा गया है लेकिन निजी स्तर पर 260697  क्विंटल बाजरा खरीदा जा चुका है। यह बाजरा समर्थन मूल्य से कम भावों पर खरीदा गया है। बुधवार को 776 किसान 24469 क्विंटल बाजरा लेकर आये।
 मिली जानकारी अनुसार अब तक 8476 टोकन किसानों के काटे जा चुके हैं और किसान अपनी बाजरे की पैदावार अनाज मंडी में ला रहे हैं किंतु उनके सैंपल फेल होने के कारण सरकारी तौर पर खरीद नहीं हो पा रही है।
हैफेड मैनेजर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतिदिन सैंपल रेवाड़ी भेजे जाते हैं किंतु मानकों पर खरे नहीं उतरने के कारण सभी सैंपल फेल हो जाते हैं। ऐसे में सरकारी तौर पर खरीद नहीं हो पा रही है।













विद्यार्थियों को मोबाइल के दुरुपयोग की जानकारी दी
 -नशे से होने वाले दुष्परिणाम भी बताये
************************************************************
**********************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज।
  थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला में विद्यार्थियों और विद्यालय स्टाफ को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सद्भावना बनाए रखने का संकल्प दिलाया। टीम ने विद्यार्थियों को मोबाइल के दुरुपयोग, नशे से होने वाले दुष्परिणामों तथा साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। टीम ने छात्रों को मोबाइल लत एक गंभीर समस्या के बारे में जागरूक किया, साथ ही उन्हें मोबाइल स्क्रीन पर समय न गवांकर शारीरिक, मानसिक और शैक्षिक विकास हेतु प्रोत्साहित किया गया। टीम ने बताया कि मोबाइल की लत से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। मोबाइल की स्क्रीन से निकलने वाली हानिकारक किरणें आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। विद्यार्थियों को सुरक्षा, अनुशासन और एकता बनाए रखने की शपथ दिलवाई गई।
फोटो कैप्शन 06: पुलिस बच्चों को मोबाइल लत की जानकारी देते हुए

 

 

क्विज में भाग लेकर जीत सकते हैं हजारों इनाम, गीता पर चलेगी क्विज
************************************************************
**************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज।
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव- 2025 के अवसर पर ऑनलाइन गीता प्रश्नोत्तरी मे भाग लेकर जीतें पुरस्कार और पाएं प्रमाण-पत्र
ऑनलाइन क्विज शुरू होने की तिथि:-
04th नवंबर  से  14th नवंबर 2025 तक
*क्विज के लिए रजिस्ट्रेशन 25th अक्टूबर यानि कल से शुरू होने की संभावना है
रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक👇🏻
http://igmquiz.in/
Participants Category
i) Student
ii) Public
            
Cash Prizes / Certificate:
A) हर रोज 1000-1000 रुपए के 20 ईनाम
B) क्विज के समापन पर लाखों रूपए के ईनाम
C) किसी भी जिले, राज्य या देश के नागरिक, विद्यार्थी व उनके मातापिता कोई भी इसमें भाग ले सकते हैं।
 विशेष
1. Registration करते समय Referral/Motivator Contact Number में Motivator.  का मोबाइल नंबर 9416348400  भरें।
2. आपके Registration के समय जो OTP आएगा वो आपका पासवर्ड रहेगा तथा आपका फोन न. आपका लॉगिन आईडी रहेगा।
3. प्रतिदिन 5 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएँगे जिनका उत्तर आपको देना होगा ।
4. यह प्रतियोगिता भगवदगीता के प्रति रुचि उत्पन्न करने व जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। स्वयं भी भाग लें और अन्य को भी प्रेरित करें।
5-Join Gita Prashnamala Quiz - https://igmquiz.in
6  हर बार की भांति इस बार भी संभावित उत्तर आपको समय पर मिल जाएंगे। उत्तर कितनी बार भी बदल सकते हैं। बस रजिस्ट्रेशन करते वक्त मोटिवेटर में 9416348400 ही भरे।

No comments: