समुत्कर्ष कार्यक्रम की तीसरी शृंखला एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ककराला में संपन्न
- 50 चयनित विद्यार्थियों का प्रोत्साहन और मार्गदर्शन किया
****************************************************************************
********************************************************************
**************************************************************************
कनीना की आवाज। युवा और सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित समुत्कर्ष कार्यक्रम की तीसरी शृंखला एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ककराला में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। यह वही विद्यालय है जहां 50 चयनित विद्यार्थियों के प्रोत्साहन और मार्गदर्शन के लिए यह विशेष शृंखला लगातार चल रही है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मोहित वर्मा, संयुक्त निदेशक, जल शक्ति मंत्रालय, जिन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविकास और राष्ट्रनिर्माण में शिक्षा की भूमिका पर प्रेरक उद्बोधन दिया। अपने उद्बोधन के दौरान मोहित ने कहा कि युवा सेवा फांउडेशन के द्वारा समुत्कर्ष विद्यार्थी प्रोत्साहन उपक्रम के माध्यम से प्रोत्साहन राशि देकर मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना बाबा साहब के सपनों को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे प्रो. आनंद शर्मा, सह जिला संपर्क प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महेंद्रगढ़, जिन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन में अनुशासन, संस्कार और समर्पण को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को पूज्य बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन से संबंधित अनेक प्रेरक प्रसंग बताकर जीवन में विपरीत परिस्थितियों में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन और नियोजन विद्यालय के अध्यक्ष जगदेव सिंह एवं डा सुनील अग्रवाल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। युवा और सेवा फाउंडेशन की ओर से उपस्थित प्रतिनिधियों ने संस्थान के सामाजिक और वैचारिक उद्देश्य को विद्यार्थियों के समक्ष विस्तारपूर्वक रखा।
इस बार कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि वैचारिक प्रबोधन के साथ-साथ विद्यार्थियों की व्यक्तिगत काउंसलिंग सत्र भी आयोजित किए गए। चयनित प्राध्यापकों और व्याख्याताओं ने प्रत्येक विद्यार्थी की प्रगति, चुनौतियों और भविष्य की दिशा का सूक्ष्म अध्ययन किया। आगामी चरण में विद्यार्थियों की योग्यता और अभिरुचि के आधार पर मार्गदर्शन योजना तैयार की जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री यतेन्द्र राव, सरपंच डा. नरेश तंवर, ओमप्रकाश , कृष्ण कुमार, रामधारी सहित क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
फोटो कैप्शन 07: संबंधित फोटो साथ है
अधर में लटका हैं कनीना का बाईपास निर्माण
-सख्त जरूरत है बाइपास निर्माण की
****************************************************************************
********************************************************************
**************************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना में लंबे समय से बाईपास निर्माण अधर में लटके हुए हैं। बार-बार लोगों की इन समस्याओं को हल करने के लिए मांग की है तथा पूर्व में मंत्रियों ने भी इन्हें निर्मित किए जाने का इशारा किया था किंतु अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। कनीना में इस समय बाइपास की सख्त जरूरत समझी जा रही है। कनीना बस स्टैंड के इर्द गिर्द भीड़ बढ़ती ही जा रही है जिसके कारण बाइपास की मांग बलवती हो रही है।
कनीना बस स्टैंड के पास वाहनों एवं यात्रियों का जमघट बनता जा रहा है वहीं दिनभर वाहनों के आवागमन के चलते सड़क मार्गों को क्रास करना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यदि बाइपास बना दिया जाए तो भीड़ का दबाव कम हो सकता है। इसके अतिरिक्त आवागमन में भी सुविधा हो जाएगी। बस स्टैंड के समक्ष तो जाम की समस्या बनी रहती है वही वाहनों को किसी वैकल्पिक मार्गों से गुजरते देखा जा सकता हैं। लोगों की मांग है कि कनीना बाइपास शीघ्र बनवाया जाए। दो वर्ष पूर्व पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव एवं पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने भी भीड़ की समस्या से निजात दिलाने के लिए बाइपास बनाने का आश्वासन दिया था किंतु अभी तक नहीं बन पाया है किंतु पुल निर्माण कार्य चल रहा है।
अनिल कुमार, रवि कुमार, महेश कुमार, सुरेश कुमार, राजेश कुमार, महेंद्र सिंह आदि ने सरकार से मांग की है कि कनीना की प्रमुख समस्या में बाईपास निर्माण है, इन्हें पूरा किया जाए।
बाइपास के संबंध में लोगों से बात की जिनके विचार निम्र रहे--
** एक ओर सरकार सैकड़ों दुकानों को मुख्य मार्ग पर बता रही है वहीं किसी की रोटी रोजी छीन सकती है। इसका सबसे बेहतर विकल्प कनीना में बाइपास का है। अगर बाइपास बनवा दिया जाए तो सभी दुकानें भी बच जाएंगी तथा लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
---सुरेश कुमार,कनीना
बाइपास का सर्वे भी एक बार हो चुका है। वैसे भी भारी संख्या में वाहन कस्बा कनीना के अंदरूनी मार्गों से होकर गुजर रहे हैं। आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। बस स्टैंड भीड़ वाला क्षेत्र बन गया है। ऐसे में अगर बाइपास बन जाए तो कनीनावारिसयों को ही नहीं इधर से गुजरने वालों को भी लाभ मिलेगा।
----शिवचरण कनीना
कनीना की आबादी बढ़ती ही जा रही है वहीं भीड़ भी बढ़ती ही जा रही है। आवागमन में परेशानी बन जाती है। दिन के समय तो सड़क भी क्रास करना कठिन है। ऐसे में अगर बाइपास बन जाए तो कितने ही लोगों को लाभ मिल जाए। पहले भी बाइपास की सर्वे हो चुकी है। रेवाड़ी से महेंद्रगगढ़ बाइपास बन सकता है।
---दिनेश कुमार,कनीना
कनीना रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नारनौल, अटेली, चरखी दादरी एवं कोसली आदि सड़क मार्गों से जुड़ा हुआ है। इतनी सुंदर लोकेशन और कोई नहीं हो सकती है। ऐसे में भीड़ बढऩा स्वाभाविक है। भीड़ घटाने का एक ही सरल उपाय है कि बाइपास बना दिया जाए ताकि समय की बचत भी हो सके।
---सुमेर सिंह कनीना
इस संबंध में एक्शन पीडब्ल्यूडी बीएंड आर से बात हुई। उन्होंने बताया कि अभी तक उनके पास कनीना बाइपास से संबंधित कोई मुद्दा नहीं आया है।
फोटो कैप्शन: सुमेर सिंह, शिवचरण, दिनेश कुमार, सुरेश कुमार
भोजावास में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात
****************************************************************************
********************************************************************
**************************************************************************
कनीना की आवाज। रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव एडवोकेट ने अटेली विधानसभा क्षेत्र के भोजावास मंडल के ककराला गांव में बूथ नंबर 71 पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव ने कहा कि इस बार त्योहारों के दौरान देश के आम नागरिक को जीएसटी में कमी और स्थिर अर्थव्यवस्था का लाभ मिला, जिसके चलते लोगों ने त्यौहारों को उत्साहपूर्वक मनाया। उन्होंने बताया कि बाजारों में स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली।
यतेंद्र राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों से आह्वान किया कि 7 नवंबर को वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर को यादगार बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह गीत हर भारतीय के दिल में भावनाओं और गर्व का संचार करता है, इसलिए आने वाली पीढिय़ों के लिए इसकी विरासत को आगे बढ़ाना आवश्यक है।
इस अवसर पर डा.मंगल सेन की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनजीत यादव, मंडल अध्यक्ष हरपाल यादव, महामंत्री धर्मबीर , सुंदर लाल, नंबरदार कंवर सिंह, रोहताश पंच, संदीप पंच, बूथ अध्यक्ष बलजीत व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी ने प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक विचारों को आत्मसात करने और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
फोटो कैप्शन 01:बूथ नंबर 71 पर भाजपा जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव पार्टी पदाधिकारियों के साथ मन की बातÓकार्यक्रम को सुनते हुए।
किसान कर रहे हैं फव्वारों द्वारा सिंचाई
-गेहूं की नवंबर माह में चलेगी बीजाई
****************************************************************************
********************************************************************
**************************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में गेहूं की बीजाई को लेकर के जोर-शोर से तैयारी चल रही है। हर वर्ष की भांति फव्वारों द्वारा सिंचाई चल रही है। तत्पश्चात किसान बीजाई का काम करेंगे। अभी तापमान अधिक है।
किसान सुनील कुमार, महेश कुमार, दिनेश कुमार, सूबे सिंह आदि ने बताया कि बीजाई एक नवंबर के बाद बेहतर मानी जाती है। ऐसे में किसान पूरे जोर-शोर से जुटे हुए हैं। अच्छे-अच्छे बीज लाकर घरों में रख रखे हैं तथा खाद का प्रबंध किया हुआ है ताकि बिजाई के तुरंत बाद खाद आदि प्रयोग करके बेहतर पैदावार ले सके। पहले सरसों की बीजाई आती है तत्पश्चात गेहूं का नंबर आता है। कनीना क्षेत्र में इस बार करीब 12000 हेक्टेयर पर गेहूं की बिजाई होने की संभावना बताई जा रही है क्योंकि अभी भी दिन के समय तापमान अधिक पड़ रहा है जिसके कारण बीजाई प्रभावित हो रही है। किसान मौसम के बदलने का इंतजार कर रहे हैं। किसानों ने बताया कि बाजरे की घटिया पैदावार हुई है। अब किसान सरसों की बीजाई के बाद गेहूं की बिजाई में लग गए हैं।इस संबंध में पूर्व कृषि अधिकारी डा. देवराज ने बताया कि नवंबर माह में ताप कम होने से बिजाई के अनुकूल ताप बन जाएगा
फोटो कैप्शन 02: फव्वारों द्वारा सिंचाई करते किसान।
अस्पताल को अपग्रेड कर 100 बेड का करने की मांग
-एफआरयू की सुविधा है उपलब्ध
****************************************************************************
********************************************************************
**************************************************************************
कनीना की आवाज। सेवा भारती हरियाणा की कनीना इकाई ने एक पत्र भेज कर कनीना के उप-नागरिक अस्पताल 50 बेड के उप-नागरिक अस्पताल अपग्रेड करके 100 बेड का बनाये जाने की मांग की है। वर्तमान में यह 50 बेड का अस्पताल है।
हरियाणा प्रदेश सेवा भारती हरियाणा प्रदेश शाखा इकाई के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, जगदीश आचार्य अध्यक्ष जिला अध्यक्ष सेवा भारती, योगेश अग्रवाल सदस्य सेवा भारती हरियाणा ने यहां बताया कि कनीना उप नागरिक अस्पताल वर्तमान में 50 बेड का है किंतु यहां 84 कमरे उपलब्ध है। यहां एक एसएमओ के अतिरिक्त 8 डाक्टरों के पद भरे हुये हैं। यह अस्पताल 100 बेड के सर्वथा उचित है तथा आसानी से 100 बेड का अस्पताल बनाया जा सकता है। सैकड़ों मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाने वाले सेवा भारती ने के सदस्यों ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने आरती सिंह राव को भी एक पत्र भेज दिया है जिसमें मांग की गई है कि कनीना के उप-नागरिक अस्पताल में एफआरयू की सुविधा प्रदान कर दी गई है किंतु अभी तक सुविधाएं कम ही प्रदान हो पाई हैं। साथ में 100 बेड का कनीना का अस्पताल बनाया जाए। उन्होंने बताया कि वे इस मांग को लेकर कई अधिकारियों से मिल चुके हैं और सभी ने मांग को उचित ठहराते हुए इस मांग को सिरे चढ़ाने की बात कही है।
यदि यहां बड़ी मशीन उपलब्ध हो जाए, अल्ट्रासाउंड जैसी बड़ी मशीन उपलब्ध हो जाए और एमडी या गाईनी आदि डाक्टर उपलब्ध हो जाए तो क्षेत्र के लोगों को दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा अपितु कुछ इलाज यहां पर चल सकेंगे। इसलिए आरती सिंह राव के पास पत्र भेजकर यह मांग पूरा करने की उम्मीद जताई है।
एसटीए परमिटधारी बसों में वरिष्ठ नागरिकों को चलने संबंधी स्पष्ट करें आदेश
****************************************************************************
********************************************************************
**************************************************************************
कनीना की आवाज। परमिटधारी बसों में वरिष्ठ नागरिकों को चलने पर अनेकों विवाद खड़े हो रहे हैं। आए दिन बुजुर्गों को अपमानित किया जा रहा है, रास्ते में उतार दिया जाता है या फिर उनसे टिकट वसूली जाती है। अभी तक वरिष्ठ नागरिक यह समझ नहीं पाये हैं कि परमिट धारी बसों में उनका चलने की अनुमति है या नहीं। सरकार ने विगत दिनों जहां इन बसों में सीनियर सिटीजन को चलने की अनुमति दी थी जिस पर कुछ रियायत का प्रावधान है।
लेकिन भीम सिंह कनीना मंडी जब परमिटधारी बस में चल रहे थे तो उन्हें रास्ते में उतार दिया गया उनसे कहा गया कि या तो तुम टिकट लो या फिर यही उतर जाओ। यहां तक कि उनको अपमानित भी होना पड़ा। ऐसी अनेक घटनाएं आए दिन घट रही हैं। यही कारण है कि वरिष्ठ नागरिकों ने सरकार से मांग की है कि यह स्पष्ट किया जाए कि उनको चलने की अनुभूति होती भी है या नहीं? होती है तो इस प्रकार उनके साथ होने वाले अपमान को रोका जाए।
इस संबंध में चंद वरिष्ठ नागरिकों से बात की गई-
जब कनीना से रेवाड़ी 25 अक्टूबर को परमिटधारी बस से जा रहा था तो बस परिचालक से नोकझोक हुई। उनका कहना था कि इस बस में वरिष्ठ नागरिकों के पास मान्य नहीं हे। आप लोग या तो टिकट लो या बस स्टाप पर उतर जाओ। भारी परेशानी झेलनी पड़ी। उन्होंने सरकार से मांग की है कि स्पष्ट निर्देश जारी हो कि ये पास परमिटधारी बसों में मान्य है या नहीं।
--भीम सिंह,कनीना
जब भी हमें कहानी की खास काम के लिए जाना पड़ता है तो रोडवेज की बसों में ही सफर करते हैं चूंकि एसटीए परमिटधारी बसों में अक्सर टिकट को लेकर के झगड़ा होता है। वो आमतौर पर कहते हैं कि इस बस में सभी की टिकट लगेगी। ऐसे में इन परमिटधारी बसों में यदि वरिष्ठ नागरिक को सफर करते हैं तो उसके बारे में सरकार को स्पष्ट निर्देश जारी करना चाहिए और इन बस चालकों को हिदायत देनी चाहिए ताकि बुजुर्ग परेशान ना हो।
-- कमला देवी, कनीना
अभी तक हमें यही नहीं पता है कि रोड़वेज के अलावा परमिटधारी बसों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बस पास मान्य है या नहीं? बार-बार सरकार के निर्देश आते हैं जिससे स्पष्ट पता नहीं चल पाता कि आखिर इन परमिटधारी बसों में उनको बैठने की अनुमति है या नहीं? यदि इनमें अनुमति नहीं है तो स्पष्ट रूप से सरकार को निर्देश जारी करना चाहिए ताकि बुजुर्ग उनमें बैठने से परहेज करें।
--रमेश कुमार, कनीना
एसटीए परमिटधारी बसों में वरिष्ठ नागरिकों का सवार होकर परेशानी के अलावा कुछ नहीं मिलता। रोड़वेज की बसों में किराये में रियायत मिल जाती है, इन बसों में रियायत के लिए बार-बार बहस करनी पड़ती है। आखिर सरकार को एक नियम पारित करना चाहिए और स्पष्ट निर्देश देना चाहिए कि इन बसों में अनुमति है या नहीं है? अगर है तो इन बस चालकों को भी निर्देश दे देने चाहिए ताकि कोई बुजुर्ग परेशान ना हो।
-- मुंशी राम, कोटिया
इस संबंध में महाप्रबंधक नारनौल से बात की गई जिसमें उन्होंने बताया कि जब भी उनके पास कोई शिकायत आती है तो संबंधित बस चालक को बुलाकर समझा दिया जाता है। ये बसें आरटीओ के तहत आती हैं। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से हिदायत दी है कि अगर किसी परमिटधारी बस में परेशानी होती है और पूरी टिकट मांगी जाती है तो बस नंबर व शिकायत आरटीओ एवं महाप्रबंधक को करें।
---देवदत्त महाप्रबंधक नारनौल
फोटो कैप्शन: भीम सिंह, कमला देवी, रमेश कुमार एवं मुंशीराम
















No comments:
Post a Comment