Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Friday, October 31, 2025


 






643 किसान मंडी में लेकर आये 20747 क्विंटल बाजरा
--खरीद पहुंची 309338 क्विंटल ,सरकारी तौर पर नहीं हो पाई खरीद
**********************************************************
****************************************************************
**********************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना की नई अनाज मंडी स्थित चेलावास में सरकारी तौर अभी तक एक दाना भी बाजरा नहीं खरीदा गया है लेकिन निजी स्तर पर 309338 क्विंटल बाजरा खरीदा जा चुका है। यह बाजरा समर्थन मूल्य से कम भावों पर खरीदा गया है। शुक्रवार को 643 किसान 20743 क्विंटल बाजरा लेकर आये।
 मिली जानकारी अनुसार अब तक 10021 टोकन किसानों के काटे जा चुके हैं और किसान अपनी बाजरे की पैदावार अनाज मंडी में ला रहे हैं किंतु उनके सैंपल फेल होने के कारण सरकारी तौर पर खरीद नहीं हो पा रही है।
हैफेड मैनेजर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरने के कारण सभी सैंपल फेल हो जाते हैं। ऐसे में सरकारी तौर पर खरीद नहीं हो पा रही है। मिली जानकारी अनुसार अभी तक खरीद की अवधि संबंधित भी कोई पत्र हैफेड खरीद एजेंसी तक नहीं पहुंचा है।




करीरा मोड़ बना आफत, डेढ़ सौ मीटर जगह पर भरा रहता है गंदा पानी, निकलने की कोई जगह नहीं
--अविलंब समाधान करने की मांग
**********************************************************
****************************************************************
**********************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना -करीरा सड़क मार्ग मोड़ अति जर्जर हो गया है। करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर तो निकलना भी कठिन हो गया है। घरों का गंदा पानी जमा है किंतु साइड से निकलना भी कठिन हो गया है। पेड़ पौधे खड़े है। इस सड़क मार्ग पर 150 मीटर जगह के कारण अनेक दुर्घटनाएं घट चुकी हैं। लोगों का सामान बार-बार गंदे पानी में गिर जाता है । अन्य कोई वैकल्पिक मार्ग भी नहीं है। जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा तथा अनेक धार्मिक संस्थाओं का गांव करीरा जाने के लिए कनीना-रेवाड़ी सड़क मार्ग से 3 किलोमीटर दूर पड़ता है। इसका प्रारंभिक मोड़ बहुत खराब हो चुका है। क्योंकि मार्ग अब गोठड़ा तक जाता है किंतु प्रारंभ की जगह ऐसा खराब है तो अंत कैसा होगा? जितने भी लोग इधर से गुजरते बस एक ही निवेदन करते हैं कि इस सड़क की सुध ली जाए। यह खराब सड़क करीब एक साल से अधिक समय भी चली आ रही है किंतु न तो विभाग ने कोई सुध ली है और न ही इसका कोई समाधान कनीनावासियों ने किया है। नगरपालिका कनीना इसे पीडब्ल्यूडी बीएंडआर की बताकर पल्लू झाड़ लेती है। सड़क मार्ग की हालत बहुत बदतर हो जाती है जब वर्षा होती है। वर्षा का गंदा जल तालाब के रूप में खड़ा हो जाता है जिससे पैदल एवं दुपहिया वाहन निकालना अति कठिन काम है।
करीरा और गोठड़ा जाने वाले लोग बेहद परेशान हैं। इस संबंध में क्या कहते हैं लोग -
***सड़क मार्ग पर करीरा मोड़ घातक बना हुआ है। यहां आए दिन दुर्घटनाएं घटती है। दोपहिया वाहन चालक इसमें बार-बार गिर जाते हैं। प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा है जिसके चलते लोगों में भारी रोश पनप रहा है। प्रशासन से मांग की है कि इसकी सुध ली जाए।
*** गजेंद्र सिंह, करीरा
 करीरा मोड़ करीब 1 साल से अधिक समय से खराब पड़ा है। बार-बार प्रशासन से मांग की जा रही है किंतु न तो प्रशासन कोई सुध ले रहा है और न ही अन्य लोग समाधान हेतु सामने आते हैं। क्योंकि सड़क भी अब पैमाइश के कारण किसी जमींदार की जगह बन गई है। जिसके कारण वैकल्पिक सड़क मार्ग ढूंढना जरूरी बन गया है। परंतु वैकल्पिक मांर्ग भडफ़ जाकर करीरा जाया जा सकता है जो पांच किमी दूरी बढ़ा देता है। अविलंब सुध लेने की मांग की है।
-- महिपाल,करीरा
करीरा एक सुंदर गांव है जो आगे गोठड़ा से जुड़ा हुआ है। करीरा जाने के लिए एकमात्र इस मार्ग का प्रारंभ ही बहुत खतरनाक है। दोपहिया वाहन चालक बार-बार इसमें गिर जाते हैं। बेचारे खड़े होकर चोट खाकर फिर से आगे बढ़ जाते हैं। बड़े वाहन भी बहुत मुश्किल से निकलते हैं। ऐसे में इस मार्ग की सुध लेने की मांग की जा रही है।
--- रोहित यादव,करीरा
 करीरा मोड को ठीक कर दिया जाए तो लोग करीरा और गोठड़ा जाते वक्त आराम से पहुंच जाएंगे लेकिन इनको ठीक नहीं किया गया तो आए दिन दुर्घटनाएं घटती चली जाएंगी। प्रशासन से मांग है कि अविलंब इसकी सुध ली जाए वरना आने वाले समय बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
-- सुमेर सिंह,करीरा
क्या कहते अधिकारी-
 इस संबंध में एक्शन पीडब्ल्यूडी बीएंडआर नारनौल से बात हुई। उन्होंने बताया इस जगह का समाधान करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 150 मीटर के करीब जगह वास्तव में खराब हो चली है क्योंकि इस पर केस चल रहा था जिसके कारण इसकी सुध नहीं ली जा सकती थी। अब इसकी जल्द ही सुध ली जाएगी।
 फोटो कैप्शन 07: करीरा मोड़ जर्जर हालात में
साथ में गजेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, रोहित यादव और सुमेर सिंह





राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अगिहार में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन
**********************************************************
****************************************************************
**********************************************************
कनीना की आवाज।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अगिहार में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया इस अवसर पर एकता के लिए दौड़ का आयोजन भी किया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य पूनम यादव ने की।
 विद्यालय में अंग्रेजी के प्रवक्ता मदन मोहन कौशिक ने लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के जीवन तथा उनके कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा अखंड भारत के निर्माण में उनके योगदान के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। विद्यालय की संस्कृत प्रवक्ता कैलाश यादव ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि  वे देश की एकता और अखंडता को हर कीमत पर बनाए रखें तथा देश की रक्षा लिए हमेशा तत्पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा अर्चना ने सरदार पटेल के जीवन पर भाषण प्रस्तुत किया।  इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवक्ता अजय कुमार बंसल, राजेंद्र कटारिया, निशा जांगड़ा,धर्मेंद्र डीपीई, वंदना जांगिड़,पूनम कुमारी,शशि कुमारी, मुख्य शिक्षक रतनलाल, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र सिंह व प्रीतम सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 04: एकता दिवस मनाते विद्यार्थी एवं शिक्षक



विज्ञान प्रदर्शनी में सजाए 70 माडल
--एसडी स्कूल ककराला में आयोजित हुई प्रतियोगिता
**********************************************************
****************************************************************
**********************************************************
कनीना की आवाज।
एसडी विद्यालय, ककराला में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें तीसरी व चौथी कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ भाग लिया।
विद्यालय चेयरमैन जगदेव यादव ने सभी स्टाफ सदस्यों सहित विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। विद्यार्थियों सहित सभी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विद्यालय चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि विज्ञान विषय सहित अन्य विषयों में भी प्रयोगात्मक कार्य का बहुत महत्व होता है इसलिए विद्यालय इस प्रकार के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए शिक्षा प्रदान कर रहा है।  
विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाओं को साकार रूप देते हुए 70 से अधिक माडल तैयार किए है जिनमें जल संरक्षण, सौर ऊर्जा, पर्यावरण सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण जैसे विषयों पर अपने रचनात्मक माडल प्रस्तुत किए। जो विद्यार्थियों की रचनात्मकता दृष्टिकोण का द्योतक है। प्रदर्शन में विज्ञान सामाजिक विज्ञान विषय से जूड़े एक से बढ़कर एक मनमोहक व महत्वपूर्ण माडल प्रस्तुत किए गये थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की को-र्डिनेटर स्नेहलता, प्रियंका एवं बिंदु द्वारा किया गया। सभी ने मिलकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया और उनके उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, विद्यालय समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आर एस यादव, कोर्डिनेटर स्नेहलता, प्रियंका एवं बिंदु, ईश्वर सिंह, अजीत कुमार एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।
फोटो कैप्शन 05: विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेते विद्यार्थी



बीडीसी मेम्बर महीपाल नम्बरदार बने प्रदेश अध्यक्ष
**********************************************************
****************************************************************
**********************************************************
कनीना की आवाज।
नेशनल क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन्स, नेशनल प्रेसिडेंट सुनील अत्री, नेशनल चेयरमैन अमन गुप्ता ने महेंद्रगढ़ जिले के गांव बाघोत के महिपाल नंबरदार को महेंद्रगढ़ जिले के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। महिपाल नंबरदार ने एनसीसीओ का धन्यवाद किया, महिपाल नंबरदार ने  अपने पद का और गरीब लोगों की सहायता, और इंसाफ दिलाने की जिम्मेवारी ली।
फोटो कैप्शन: महिपाल सिंह



आयरन लेडी के नाम से मशहूर है इंदिरा गांधी-अनीता यादव
--पूर्व सीपीएस अनीता यादव के विचार
**********************************************************
****************************************************************
**********************************************************
कनीना की आवाज।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज अटेली हल्के के उपमण्डल कनीना में जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राव नरेंद्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा कांग्रेस पार्टी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अनीता यादव पूर्व मुख्य संसदीय सचिव ने लोगों को सम्बोधित करते हुए  सर्वप्रथम स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी के नाम से जानी जाती है। वे भारत रत्न से सम्मानित हैं । उनको बांग्लादेश युद्ध, पोखरन समझौता और बैंकों का राष्ट्रीयकरण जैसे फैसलों के लिए हमेशा याद किया जाता है। उन्होंने हमेशा देश हित को सर्वोपरि समझा। वे मरते दम तक देश के सम्मान एवं विकास के लिए सदा तत्पर पर रही। देश हित में लिए फैसलों के लिए आज भी पूरा देश याद करता है। उनकी विदेश नीति अति सराहनीय रही। संसार के बड़े से बड़े देश उनसे अति प्रभावित थे। उन्होंने अपने देश के लिए प्राण न्योछावर कर दिए। पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम भाषण के शब्द, मेरे खून का एक एक कतरा देश के काम आएगा,  हम सब के कानों में आज गूंजते भी है। इस कार्यक्रम में काफी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
फोटो कैप्शन 06: अनीता यादव संबोधित करते हुए


संकट कितना बड़ा क्यों न हो राष्ट्र हित सर्वोपरि-राव नरेंद्र सिंह पूर्व मंत्री
--कनीना की वाटिका में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
**********************************************************
****************************************************************
**********************************************************
कनीना की आवाज।
  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कनीना की आरएस वाटिका में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री  इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
राव नरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 31 अक्टूबर भारतीय इतिहास का अद्वितीय संगम है।
एक दिन दो महान विभूतियां और एक ही -
उन्होंने कहा कि आज जब देश और समाज मतभेदों से गुजर रहे हैं, तब इंदिरा गांधी और सरदार पटेल के विचार पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो उठे हैं।
 इंदिरा जी ने हमें सिखाया कि संकट कितना भी बड़ा क्यों न हो, राष्ट्रहित और सेवा का मार्ग ही सच्चा मार्ग है। उन्होंने कहा और पटेल जी ने यह बताया कि मनुष्य तभी शक्ति बन सकता है जब वह एकता में संगठित हो जाए।
राव साहब ने दोनों महान नेताओं के योगदान को याद करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने बैंक राष्ट्रीयकरण, हरित क्रांति और गरीबी हटाओ जैसे ऐतिहासिक निर्णयों से भारत की दिशा बदल दी। उन्होंने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और समान अवसर को राष्ट्र की प्राथमिकता बनाया।
वहीं सरदार बल्लभभाई पटेल जी ने 565 रियासतों को जोड़कर भारत को एक अखंड राष्ट्र बनाया और प्रशासनिक ढांचे की नींव रखी। उनकी दूरदृष्टि, संगठन क्षमता और निष्ठा आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणा है।
राव नरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि जब समाज में विभाजन की राजनीति बढ़ रही है, तब पटेल जी का यह संदेश सबसे प्रासंगिक है। जाति, धर्म, भाषा या क्षेत्र से ऊपर उठकर — एक भारत, श्रेष्ठ भारत का निर्माण करो।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता के दिल में इंदिरा जी का यह संकल्प आज भी धड़कता है — भले ही मैं देश की सेवा में मर जाऊं, मेरे खून की हर बूंद इस देश के विकास में योगदान देगी।
अंत में उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि इंदिरा गांधी जी के साहस और सेवा, और सरदार पटेल जी की एकता और निष्ठा को अपने जीवन में अपनाएं। राष्ट्र पहले, जनता पहले — और सेवा सर्वोपरि।
कार्यक्रम का समापन दोनों महान आत्माओं के सम्मान में एक मिनट के मौन और जयघोष -जय इंदिरा, जय सरदार पटेल, जय हरियाणा, जय हिंद के नारे लगाये।
इस अवसर पर  पूर्व सीपीएस अनीता यादव , जिलाध्यक्ष सत्यवीर झुकिया ,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा. राज सुनेश व अन्य कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 01 व 02: राव नरेंद्र सिंह कनीना में संबोधित करते हुए।





सरदार पटेल  डेयरी फेडरेशन लिमिटेड द्वारा मनाया सरदार बल्लभभाई पटेल जयंती का उत्सव
--जीडी वाटिका में आयोजित कार्यक्रम
**********************************************************
****************************************************************
**********************************************************
कनीना की आवाज।
  भारत के लौहपुरुष, भारत रत्न सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर सरदार पटेल सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड  द्वारा  मेहसाणा जिला  सहकारी दूध उत्पादक संघ दूधसागर नेशनल अमूल के कनीना अवशीतन केंद्र पर जन्म जयंती समारोह एवं सहकारिता संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दूध उत्पादक, महिलाएं, युवा एवं सहकारी क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेलजी की प्रतिमा/फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर के की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने सरदार पटेलजी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्र भारत में सहकारिता की भावना को सामाजिक-आर्थिक एकता का सबसे सशक्त माध्यम बनाया।
सरदार पटेल जयंती जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस  के रूप में भी मनाया जाता है। जिसके अंतर्गत रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। इसमें महेंद्रगढ़ एवं रेवाड़ी जिले के गांवों से दुग्ध उत्पादकों, महिलाओ और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन के माध्यम से सरदार पटेलजी के एकता और सहकार के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहकार से समृद्धि के दृष्टिकोण और माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत के सहकारी क्षेत्र में एक नया अध्याय आरंभ हुआ है। इसी प्रेरणा से राष्ट्रीय स्तर पर सरदार पटेल सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड  की स्थापना की गई है, जिसका उद्देश्य देशभर के दुग्ध उत्पादकों को सहकारी समिति के माध्यम से सहकारी ढाँचे से जोडऩा है ताकि दुग्ध उत्पादकों को दूध संग्रहण से लेकर वितरण तक एक मजबूत, पारदर्शी और सहकारी अमूल प्रणाली का लाभ मिल सके।
वर्तमान में एसपीसीडीएफ भारत के 20 विभिन्न राज्यों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है, जहां यह दुग्ध उत्पादकों को संगठित सहकारी ढांचे से जोडऩे, ग्राम स्तर पर दुग्ध सहकारी समितियों के गठन को प्रोत्साहित करने और किसानों को आधुनिक डेयरी सेवाओं से लाभान्वित करने की दिशा में कार्यरत है। सरदार पटेल का मानना था कि देश की सच्ची शक्ति गांवों में बसती है, और बिना सहकार नहीं उद्धार — और यही दर्शन आज एसपीडीसीएफ की कार्यप्रणाली की प्रेरणा है। एसपीडीसीएफ अमूल माडल की भावना को आधार बनाकर कार्य कर रहा है। जहां किसान स्वयं अपने उत्पाद के स्वामी हैं, और संगठन का प्रत्येक निर्णय लोकतांत्रिक एवं सहकारी सिद्धांतों पर आधारित होता है।
कार्यक्रम तहत दूध उत्पादकोंने ये तय किया की उनके गांवों में ग्राम दूध सहकारी समिति का गठन किया जाए और उसे एसपीडीसीएफ से संबद्ध किया जाए, तो उन्हें अमूल से जुड़े दूध उत्पादको के तरह उन्हे अनेक लाभ प्राप्त होंगे जैसे दूध का उचित और पारदर्शी मूल्य, चारा एवं पोषण संबंधी सहायता, पशु स्वास्थ्य सेवाएं, प्रशिक्षण और वित्तरण से जुड़ी सभी सुविधाएं। इस अवसर पर दुग्ध उत्पादकों ने बड़ी संख्या में भागीदारी कर इस पहल का स्वागत किया। समारोह के अंत में दूध उत्पादकोने ये संकल्प लिया की वे हर गांव को सहकारी संरचना के अंतर्गत लाकर सहकार से समृद्धि की भावना को मूर्त रूप देंगे ।
इस अवसर पर मेहसाणा जिला सहकारी दूध उत्पादक  संघ दूधसागर नेशनल अमूल के हेड नरेंद्र सिंह चौधरी ,एसपीडीसीएफ के हरियाणा स्टेट कोआर्डिनेटर अजय कसंवा, ग्रुप हेड हरिश्चंद्र विजय , अवशीतन केंद्र प्रभारी किशन पटेल, सहकारी सेवा प्रभारी पुष्पमित्र सिंह, रूपचंद, दरियाव सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 03: एकता रैली निकालते हुए।

 

 

 

क्विज में भाग लेकर जीत सकते हैं हजारों इनाम, गीता पर चलेगी क्विज

--4 नवंबर से 14 नवंबर तक लगातार चलेगी प्रतियोगिता

*****************













*******************************************

**************************************************************

************************************************************

कनीना की आवाज।अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव- 2025 के अवसर पर ऑनलाइन गीता प्रश्नोत्तरी मे भाग लेकर जीतें पुरस्कार और पाएं प्रमाण-पत्र

ऑनलाइन क्विज शुरू होने की तिथि:-

04th नवंबर  से  14th नवंबर 2025 तक

*क्विज के लिए रजिस्ट्रेशन 25th अक्टूबर यानि कल से शुरू होने की संभावना है

रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक👇🏻

http://igmquiz.in/

Participants Category

i) Student

ii) Public

           

Cash Prizes / Certificate:

A) हर रोज 1000-1000 रुपए के 20 ईनाम

B) क्विज के समापन पर लाखों रूपए के ईनाम

C) किसी भी जिले, राज्य या देश के नागरिक, विद्यार्थी व उनके मातापिता कोई भी इसमें भाग ले सकते हैं।

 विशेष

1. Registration करते समय Referral/Motivator Contact Number में Motivator.  का मोबाइल नंबर 9416348400  भरें।

2. आपके Registration के समय जो OTP आएगा वो आपका पासवर्ड रहेगा तथा आपका फोन न. आपका लॉगिन आईडी रहेगा।

3. प्रतिदिन 5 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएँगे जिनका उत्तर आपको देना होगा ।

4. यह प्रतियोगिता भगवदगीता के प्रति रुचि उत्पन्न करने व जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। स्वयं भी भाग लें और अन्य को भी प्रेरित करें।

5-Join Gita Prashnamala Quiz - https://igmquiz.in

6  हर बार की भांति इस बार भी संभावित उत्तर आपको समय पर मिल जाएंगे। उत्तर कितनी बार भी बदल सकते हैं। बस रजिस्ट्रेशन करते वक्त मोटिवेटर में 9416348400 ही भरे।

 

No comments: