Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Monday, August 18, 2025



 

बोली एवं रहन सहन बदलने में अहम योगदान होगा एमपी, यूपी और बिहार के लोगों का
- सदा घर केदहलीज पर बैठकर बातें करते आते हैं नजर
*************************************************************
***********************************************************************
*************************************************************
कनीना की आवाज।
 यूं तो जब से भवन निर्माण कार्यों में तेजी आई है तब से एमपी, यूपी, बिहार और अन्य क्षेत्रों के लोगों का आवक बढ़ गई है क्योंकि क्षेत्र के मजदूर और मिस्त्री ढूंढे नहीं मिलते, अधिक पैसे मांगते हैं इसलिए लोग परेशान होकर एमपी, यूपी और बिहार के मजदूर मिस्रियों को लगा तो लेते हैं पर जीवन भर पछताना पड़ता है। भवन निर्माण का अधिकांश को कोई ज्ञान नहीं है। दो चार  दिन मजदूरी करके मिस्त्री बन जाते हैं। वैसे भी किसे पता कि यह मिस्त्री का काम जानता है कि नहीं। स्वयं लेखक होशियार सिंह ने दो मंजिल की एक दुकान बनवाई लेकिन छत एवं सीढिय़ां तुड़वाकर दोबारा से बनवानी पड़ी हैं। चूंकि एमपी के मिस्त्री लगाए हुए थे। यदि एमपी के मिस्त्री लगाए भी जाते हैं तो पास में डंडा लेकर बैठना जरूरी है, वरना दीवार में भी बंक मिलेगा। ये लोग भारी संख्या में यहां आए हुए हैं क्योंकि उनके क्षेत्र में मजदूर की कोई कद्र नहीं है और यहां मजदूरी तो करते हैं साथ में चाय, खाना तक भी खाते हैं, मांगते हैं। चाय बिस्कुट आदि की कोई चिंता नहीं परंतु काम तो अच्छा हो। लेखक के द्वारा चाय एवं बिस्कुट न दिये जाने पर दो मजदूर बीच में ही काम छोड़कर चले गये जबकि चाय न देने की बात प्रारंभ में ही कर ली थी।  
ये बोलचाल एवं रहन सहन में मूल चूल परिवर्तन करने में अहं योगदान देंगे यहां तक की यूं कहा जाए कि संस्कृति को बदलने में अहम योगदान देंगे तो गलत नहीं होगा क्योंकि उनकी भाषा जब क्षेत्र के लोग सुनते हैं तो उन पर भी खूब प्रभाव पड़ रहा है। यह लोग जिस भी खंडहरनुमा  घर में रहते हैं तो घर के अंदर नहीं मिलेंगे अपितु उसकी दहलीज पर बैठकर जोर-जोर से फोन करें, हल्ला करेंगे और यहां तक की घर के अंदर इनको बैठने में शर्म आती है। इनकी भाषा को सुनकर  बच्चे, युवा प्रभावित हो रहे हैं और कुछ शब्द बोलने का अभ्यास भी करते देखे गए हैं। आने वाले समय में उनकी संख्या बढ़ती चली जाएगी और संस्कृति में बदलाव करने में अहम योगदान होगा।
 उनके आने से जहां कुछ लोगों को लाभ जरूर हुआ है। कुछ को किराया मिल जाता है तो कुछ की मंशा अच्छी नहीं होने से अपने घरों में रख रहे हैं। खुद लेखक जब शिक्षक होते थे तो एक घटना घटी थी कि एक बच्चों को धमका दिया। उसके बाद वह बच्चा घर के मालिक को बुलाकर लाया और घर के मालिक ने आकर बच्चे को नहीं मारने की बात कही। जब पता किया कि एमपी के लड़के का पक्ष लेकर क्यों आया है, तो पता लगा कि जिस घर में एमपी के लोग रहते हैं उनकी औरत से इसके अवैध संबंध हैं। इक्का दुक्का लोगों ने इनकी लड़कियों से शादी जरूर कर ली है, धीरे-धीरे इनका वर्चस्व बढ़ता जाएगा और आने वाले समय में कनीना एवं आसपास के लोग भी यूपी और बिहार की भाषा बोलते नजर आएंगे।
कहावत है की दुनिया में सात आश्चर्य है, अगर एमपी, यूपी एवं बिहार के लोगों को कोई घर के अंदर बैठा दे तो वह आठवां आश्चर्य होगा क्योंकि इनके खून में एक ऐसी आदत रमी हुई है कि दहलीज पर बैठकर ही आनंद आता है फिर जोर-जोर से बोलना भी इनको पसंद है। फोन भी गली में इतनी जोर से करते सुनाई देते हैं कि कुछ और जोर लगाए तो बगैर फोन भी संभवत: अगले से बात हो सकती है। इनकी वेशभूषा पहनावा अजीबोगरीब है। एक तौलिया लपेटकर गलियों में घूमते रहते हैं, दुकानों पर जाते हैं और इनकी बातों से ही पकड़ में आ जाता है कि ये बाहर के आए हुए लोग हैं। पर आश्चर्य कुछ पैसों के लिए अपने खंडहरनुमा मकान किराए पर दे देते हैं जिसमें एक नहीं 10-10 परिवार बस रहे हैं। सरकार ने बड़े-बड़े शहरों में तो जांच शुरू कर दी है किंतु कनीना में अभी तक यह जांच शुरू नहीं की है वरना इन लोगों का पता लगा पाए कि ये आखिर कहां से है और उनके पास कोई आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज है या नहीं है।



प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर का शिखर कलश हुआ स्वर्णिम
-हवन का आयोजन हुआ, भजन कीर्तन चले
*************************************************************
***********************************************************************
*************************************************************
कनीना की आवाज।
उप-मंडल के गांव खेड़ी में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सोने से मढ़ा शिखर (गुंबद) स्थापित किया गया है। दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में ब्राह्मणों के समूह ने अनुष्ठान किया।
अशोक कुमार ने बताया कि भगवान श्रीराम दरबार मंदिर के लिए योगराज सिंह ने 6 मरला जमीन खरीद कर भेंट की है। वही राम दरबार की मूर्ति के लिए मोहन सिंह ने 11 लाख रुपये भेंट किए हैं। भगवान श्रीराम के मंदिर के लिए 45 लाख रुपये लगाकर 60 प्रतिशत कार्य पूरा कर दिया गया है। राम दरबार में राजा राम की स्थापना की जाएगी। राजा के अवतार रूप में देवी सीता के संग भगवान राम की मूर्ति स्थापित जाएगी। राम दरबार के सामने भगवान हनुमान और लक्ष्मण की मूर्तियां भी विराजमान होंगी। सिंहासन के पीछे भरत और शत्रुघ्न की मूर्तियां खड़ी अवस्था में स्थापित की जाएगी।
फोटो कैप्शन 11: हवन करते हुए ग्रामीण


गोगा खेलकूद प्रतियोगिताएं चली देर रात तक
-रोहतक की टीम कबड्डी में रही प्रथम
*************************************************************
***********************************************************************
*************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना के सिरसवाला जोहड़ पर गोगा पर्व पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताएं देर रात तक चलती रही।    विस्तृत जानकारी देते हुए प्रीतम जोनू ने बताया कि ओपन हरियाणा स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता में पहले स्थान पर मुनिनाथ बड़सी, रोहतक की टीम रही। जिसको 35 हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया।  दूसरे स्थान पर सुरेवाला, हिसार की टीम रही। जिसको 25 हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया। तीसरे स्थान पर अलेवा,जींद की टीम रही । जिसको 14 हजार रुपये इनाम देकर सम्मानित किया गया। चौथे स्थान पर खेदड़ हिसार की टीम रही। जिसको भी 14000 रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट कैचर राजेंद्र रहे जिसको 3100 रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया वहीं बेस्ट रैडर शेट्टी व सचिन संयुक्त रहे। जिनको 3100 रुपये इनाम दिए गए। अंडर-19 नेशनल स्टाइल कबड्डी में पहले स्थान पर भैंसवाल सोनीपत रही। जिसको 21 हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान पर कुंगड़ क्लब भिवानी रही जिसको 11 हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया। तीसरे स्थान पर सूर्यमुखी रोहतक रही जिसको 7100 रुपये देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट कैचर मोहित रहे। जिसको 3100 रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया गया वहीं बेस्ट रैडर साहिल रहे जिसको भी 3100 रुपये देकर सम्मानित किया गया।




चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
-छात्राओं को किया पुरस्कृत
*************************************************************
***********************************************************************
*************************************************************
कनीना की आवाज।
राजकीय बालिका उच्च  विद्यालय, कनीना के प्रांगण में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10 तक की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी शानदार चित्रकला प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाश चंद बंसल तथा स्टाफ अनीता संस्कृत, राजवाला ड्राइंग, सुनीता हिंदी, शालिनी गृह विज्ञान, रूबी विज्ञान, राकेश (डीपी, शीतल कंप्यूटर आदि उपस्थित रहे।
अल्ट्राटेक कंपनी की ओर से विजेता छात्राओं को इंसुलेटेड पानी की बोतलें पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गईं।
फोटो कैप्शन 10: छात्राओं को इंसुलेटिड बोतल प्रदान करते हुए मुख्याध्यापक




इंडियन टैलेंट ओलम्पियाड में साक्षी ने किया परे राज्य को टॉप।
जीवेश रहा श्रेष्ठ पदक विजेता
*************************************************************
***********************************************************************
*************************************************************
कनीना की आवाज।
इंडियन टैलेंट ओलम्पियाड में एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला की साक्षी ने गणित विषय में पूरे राज्य को टाप किया। दूसरी तरफ जीवेश पुत्र नवीन ने गणित विषय में श्रेष्ठ पदक हासिल कर अपने क्षेत्र का राज्य स्तर पर नाम रोशन किया।
इस शानदार प्रदर्शन के लिये इंडियन टैलेंट ओलम्पियाड संस्था द्वारा अध्यापक वर्ग में विनोद यादव, शोभा राय, रेखा व सरोज कुमारी को श्रेष्ठ अध्यापक का सम्मान दिया गया तथा ज्योति वर्मा, जोगिन्द्र सिंह, सुरेन्द्र चौहान, उप-प्रधानाचार्य व प्राचार्य को नवंबर में मुम्बई में होने वाले सम्मान समारोह के लिए आमन्त्रित किया गया है।
इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन जगदेव यादव ने कहा कि इस तरह कि उपलब्धि अपने आप में बड़े गर्व का विषय है। यह विद्यार्थियों अध्यापकों एवं अभिभावकों के संयुक्त प्रयास का परिणाम है।  हमें हमेशा एकाग्र होकर सच्ची लग्न से परिश्रम करना चाहिए। सच्ची लग्न से कर्म करते रहने से ही सफलता संभव है।
इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, उप-प्राचार्य पूर्ण सिंह, विद्यालय समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीइओ आर एस यादव, स्नेह यादव, ईश्वर सिंह, जोगेन्द्र सिंह, प्रियंका यादव, बिंदु व समस्त स्टाफ  सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 09: साक्षी को ककराला में पुरस्कृत करते हुए जगदेव यादव




नायब सरकार लगातार जनकल्याण के कार्यों में लगी - आरती सिंह राव
-गांव में भी बुनियादी ढांचे को मजबूत करना सरकार का लक्ष्य
*************************************************************
***********************************************************************
*************************************************************
कनीना की आवाज।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार लगातार जनकल्याण के कार्यों में लगी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में ढांचागत सुविधाओं पर फोकस किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री आज कनीना क्षेत्र के गांव गाहड़ा तथा सिहोर में जनसभाओं को संबोधित कर रहीं थी। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि गांवों के निवासियों के जीवन स्तर को सुधारना और बुनियादी ढांचे को मजबूत करना सरकार का लक्ष्य है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। नागरिक अस्पतालों से लेकर स्वास्थ्य केंद्रों तक सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करवाई जा रही हैं।
इन जनसभाओं के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कनीना में आर एस वाटिका में आम नागरिकों की शिकायतों को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
इस मौके पर एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह, सीएमओ डा. अशोक कुमार, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, तहसीलदार पायल, नगरपालिका प्रधान, ब्लाक समिति चेयरमैन जयप्रकाश, अटेली नगरपालिका चेयरमैन संजय गोयल, कंवर सिंह कलवाड़ी, विक्रम सरपंच, विकास चेयरमैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 इस मौके पर गांव गाहड़ा में मंत्री ने गाहड़ा से धनौंदा रास्ते का निर्माण,गाहड़ा से उन्हाणी रास्ते का निर्माण, गाहड़ा से कोटिया रास्ते का निर्माण को हरी झंडी दिखाई वहीं बच्चों और युवाओं के लिए जिम का सामान पास किया गया,नहर से लेकर देवेंद्र पुत्र नौरंग लाल के खेत तक रास्ते का निर्माण,
नहर से लेकर मंजीत पुत्र वेदपाल के खेत तक रास्ते का निर्माण,कनीना से बाघोत तक (वाया गाहड़ा - सिहोर) रोड़ का निर्माण जल्द शुरू करवाया जाएगा।
   वहीं सिहोर गांव में खेल के मैदान में टीन शेड लगवाए गए, बीपीएल कालोनी में तीन गलियों को पक्का करवाया गया, धर्मपाल के घर से मोहर सिंह के प्लाट तक रास्ते का निर्माण करवाया गया वहीं पीडब्ल्यूडी रोड कनीना गाहड़ा सिहोर बहुत जल्दी बनवाया जाएगा। एससी चौपाल में ट्यूबवेल लगवाया गया,सिहोर से कनीना वाया मानका की बनी से होते हुए रास्ता जल्दी बनवाया जाएगा,सिहोर से धनौंदा रास्ता जल्दी बनवाया जाएगा वहीं पीने के पानी के लिए 4 वाटर कूलर लगवाए गए।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कनीना में सुनीं जन समस्याएं
 हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने आज कनीना के आरएस वाटिका में एक जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने कनीना और आसपास के क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में कुल 130 नागरिकों ने अपनी शिकायतें और सुझाव प्रस्तुत किए, जिनमें स्वास्थ्य, विकास और प्रशासनिक मुद्दों से संबंधित मामले शामिल थे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार नागरिकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित कर रही है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ पहुंचाना है। जन सुनवाई जैसे कार्यक्रम इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं, जहां हम सीधे जनता से जुड़कर उनकी वास्तविक ज़रूरतों को समझ सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लें और समयबद्ध तरीके से उनका समाधान करें।
मंत्री ने यह भी बताया कि हरियाणा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, ताकि सभी नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
इस जन सुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
फोटो कैप्शन 04 से 08:गांव गाहड़ा तथा सिहोर में जनसभाओं को संबोधित करती स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव।
तथा स्वागत करते हुए लोग



कनीना क्षेत्र में दोपहर के समय हुई 16 एमएम वर्षा
-फसलों को कोई विशेष लाभ न होने की संभावना
*************************************************************
***********************************************************************
*************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना क्षेत्र में किसानों की बाजरे की फसल पकान के पूरे यौवन पर है। सोमवार को अचानक दोपहर दो बजे के करीब 16 एमएम वर्षा होने से किसानों के चेहरे पर चिंता की रेखाएं खिंच कई हैं। कपास को पहले ही नुकसान हो चुका है और बाजरे में भी वर्षा का कोई विशेष लाभ नहीं है।
 किसान भरत सिंह, कृष्ण कुमार, महेश कुमार, सूबे सिंह आदि से बात हुई। उन्होंने बताया कि अब अधिकतम 10 दिनों के बाद फसल कटाई शुरू हो जाएगी। बाजरे की कटाई अगस्त के अंतिम सप्ताह में संभव है लेकिन वर्षा काम बिगड़ रही है।  कनीना क्षेत्र में करीब 31 हजार हेक्टेयर पर बाजरे की पैदावार होती है।  व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र बंसल ने बताया कि इस बार बाजरे का समर्थन मूल्य 2775 रुपये प्रति क्विंटल रखा है जो बेहतर भाव है। क्षेत्र के किसानों का कहना है किसान बाजरे की फसल विशेषकर चारे के रूप में उगते हैं। चारे के साथ-साथ अन्न की पैदावार भी हो रही है। बाजरा मोटे अनाज में शामिल है। सरकार मोटे अनाज पर जोर दे रही है। दक्षिण हरियाणा मोटे अनाज के रूप में बाजरा अधिक उगाता है। हर वर्ष भारी मात्रा बाजरे की पैदावार होती है।
   किसानों का कहना है कि सरकार को मोटे अनाज पर अधिक जोर देना चाहिए ताकि बाजरे की मांग बढ़े। बाजरे से न केवल मुर्गी दाना, पशु चारा अपितु उद्योग धंधे भी आश्रित है, वही खाने के रूप में भी बाजरे का उपयोग किया जाता है। बाजरा अति पौष्टिक अन्न माना जाता है। डाक्टरों एवं वैद्य मानते हैं कि बाजरे के खाने से शरीर में कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। जिनको गेहूं नहीं सुहाता और शरीर में एलर्जी पैदा करता है उनके लिए बाजरा बेहतर अनाज है। मोटा अनाज होने के कारण इसकी पौष्टिकता भी अधिक है।
  उधर वर्षा का जल दूर दराज तक गलियों में जमा हो गया है। सबसे बुरा हाल कनीना के होलीवाला जोहड़ का है जहां गली से वर्ष में एक या दो माह ही सूखा मिलता है वरना सदा गंदे पानी से लबालब मिलती है। विभिन्न गलियों एवं निचले स्थानों पर वर्षा का जल जमा हो गया है।
क्या कहते हैं एसडीओ कृषि विभाग-
एसडीओ कृषि विभाग महेंद्रगढ़ डा. अजय यादव ने बताया कि इस वक्त वर्षा का कोई विशेष लाभ नहीं है। जहां बालू मिट्टी है वहां तो जड़ों में नमी होने से पकान बेहतर हो पाएगा किंतु कपास की फसल को पहले ही नुकसान हो चुका है। सब्जियों को कोई नुकसान नहीं होगा।  उन्होंने बताया कि पछेती बीजाई वाले किसानों को वर्षा का लाभ होगा वहीं तीन चार दिनों से उमस बनने से नमी की कमी हो रही थी तो वर्षा से कुछ लाभ हो सकता है। जिस कपास में पानी खड़ा हो जाता है तो फसल को नुकसान होगा वरना कपास को कोई नुकसान नहीं होगा।
फोटो कैप्शन 01:सब्जी की फसल को निहारता किसान
02: खड़ी हुई मक्का
03: गंदा जल दूर तक गलियों में फैला हुआ।














साथ में डा. अजय यादव एसडीओ कृषि महेंद्रगढ़


No comments: