Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Monday, August 4, 2025



 


करें कोई भरे कोई
-गलती विभाग ने की, भुगतेंगे बच्चे और शिक्षक
*********************************************
****************************************************
*********************************************
कनीना की आवाज।
 विज्ञान प्रदर्शनी में स्क्वेयर अप नमक साफ्टवेयर से दोबारा राशि बच्चों ,शिक्षकों एवं अन्य लोगों के खाते में चली गई। मिली जानकारी अनुसार फरवरी 2025 में पहली बार तो दूसरी बार मार्च 2025 में राशि डाली गई। विभाग मार्च-2025 के बाद अब जागा है। विभाग का कहना है कि यह राशि 19650 रुपे बनती है जो बच्चों और शिक्षकों के खाते में स्क्वेयर अप वेबसाइट से दोबारा खातों में डाली गई। मिली जानकारी अनुसार कम से कम 300 रुपये और अधिकतम 2300 रुपये तक की राशि 35 लोगों के खाते में दो बार डाली गई। यह गलती विभाग की है। अब जब बच्चों ने वह राशि प्रयोग कर ली है तब जाकर विभाग जागा है और इसके लिए उन बच्चों और शिक्षकों से राशि वापस करवाने की बात कही है और साथ में चेतावनी भी दी है कि यदि राशि बच्चों और कर्मचारियों से वापस नहीं ली गई तो संबंधित मुखिया जिम्मेदार होगा। गलती विभाग कर बैठा और अब भुगतेंगे बच्चे और शिक्षक। जिन फल एवंा पुस्तक विक्रेताओं के खाते में दो बार राशि चली गई उनसे उगाही कौन करेगा, जो बच्चे स्कूल अगर छोड़ भी चुके हैं तो उनसे राशि कैसी उगाही जाएगी। इस बात को लेकर के मुखिया के दिमाग में अनेकों परेशानियों ने डेरा डाल दिया है। इस प्रकार की गलती करने के लिए जिम्मेदार स्क्वेयर अप वेबसाइट है जिसके लिए बच्चों को दोषी ठहराया जा रहा है। आखिरकार जब राशि दोबारा चली ही गई तो उनको कैसे उगाया जाए? केवल 19650 रुपये के लिए भारी माथापच्ची करनी पड़ेगी।





पकती फसल देखकर किसान खुश
-बेहतर खड़ी है बाजरे की फसल
*********************************************
****************************************************
*********************************************
कनीना की आवाज।  
क्षेत्र में सावन माह में बेहतर वर्षा हुई है। अब फसल पकान पर है। किसान पकती फसल देखकर खुश हैं।
वर्तमान में बाजरे की बेहतरीन फसल खड़ी हुई। अधिक वर्षा होती है तो फसल को नुकसान हो सकता है क्योंकि अब फसल पकान की ओर जा रही है। किंतु अभी तक वर्षा लाभप्रद साबित हो रही है। बहरहाल किसानों की नजरें पकती हुई फसल पर टिकी है। यदि अधिक वर्षा होती है तो भावी रबी फसल को भी लाभ होगा।
 इस वर्ष जहां सावन माह में अब तक 200 एमएम से अधिक वर्षा हुई है। सावन माह वर्षा के मामले में बेहतर बीता है। किसान अब अपनी फसल को निहार रहे हैं और दृष्टि जमी हुई ताकि निकट भविष्य फसल तैयार हो जाएगी। किसानों का कहना है कि करीब 25 दिनों बाद फसल पक जाएगी और कटाई शुरू हो जाएगी।
कनीना मंडी व्यापार प्रकोष्ठ के उप प्रधान रविंद्र बंसल ने बताया कि बाजरे का एमएसपी 2775 रुपये प्रति क्विंटल का रखा गया है। विगत वर्षों से सरकारी तौर पर बाजरा खरीदा जा रहा है जिसके चलते भी किसान उत्साहित है और रुझान बाजरे की ओर है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बाजरा फसल की बिजाई भी देरी से हो पाई है। विगत वर्ष की तुलना में करीब दो सप्ताह देरी से हो पाई है। यही कारण है कि किसान इस वर्ष कुछ परेशान नजर आ रहे हैं।
क्या कहते हैं कृषि विशेषज्ञ-
पूर्व कृषि विशेषज्ञ डा. देवराज का कहना है कि बाजरे की फसल अब पकान पर है। अभी तक प्रतिदिन धूप खिलती है तथा वर्षा होती है जिससे फसल को नुकसान नहीं होगा। उनका कहना है कि जब दाने पडऩे लगे तो फसल को पानी की अधिक जरूरत होती है। आगामी 25 दिनों में फसल कटाई हो जाएगी।
फोटो कैप्शन 08: कनीना क्षेत्र में बाजरे की लहलहाती फसल




पूर्व शिक्षक रामप्रताप के खेत में पैदा होने लगे ड्रैगन फ्रूट
--1000 पौधे लगा रखे हैं अपने खेत में
*********************************************
****************************************************
*********************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना के पूर्व शिक्षक रामप्रताप यादव ने अपने खेत में समय समय पर अनेक प्रयोग किए हैं। जहां 6 फुट की लौकी तैयार की थी वही चंदन जैसे वृक्ष भी उगाये है। अमरुद एवं बेर की अच्छी किस्मों से भी बेहतर फल प्राप्त किये है वही एक वर्ष पहले 1000 ड्रैगन फ्रूट के पौधे उगाए हैं जो अब फल देने लग गए हैं। राम प्रताप ने बताया कि इन पौधों की अधिक देखरेख नहीं करनी पड़ती परंतु एक से दो साल के बीच की अच्छी पैदावार देते हैं। बाजार में अगर कोई किसान इस प्रकार के फल बेचना चाहे तो 100 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिक जाते हैं परंतु राम प्रताप का कहना है कि वे चाहते हैं कि लोगों को बताया जाए कि ड्रैगन फ्रूट किस प्रकार क्षेत्र में पर्याप्त पैदावार दे सकते हैं। यही कारण है कि सुबह से शाम अपने खेत में कार्यरत रामप्रताप नाम कमा रहे हैं। उनका कहना है कि ड्रैगन फ्रूट भविष्य में बहुत अधिक मात्रा में पैदावार देंगे। दीपावली पर उनकी बेहतर मांग होती है।
 फोटो कैप्शन 07:ड्रैगन फ्रूट दिखाते हुए किसान रामप्रताप



नहीं शुरू हो पाया डाकघर में काम
*********************************************
****************************************************
*********************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना के उप डाकघर में सोमवार को भी कोई लेन देन व किसी प्रकार की डाक आदि की रजिस्ट्री नहीं हो पाई। उपभोक्ता बेहद परेशान रहे। एक और जहां रक्षाबंधन का पर्व है वही डाकघर में कुछ दिनों से कोई काम नहीं हो पा रहा है। नया साफ्टवेयर शुरू होने के कारण यह काम शुरू नहीं हो पाया। विभिन्न शहरों के डाकघरों में नया साफ्टवेयर शुरू हो चुका है किंतु कनीना में अभी भी सोमवार तक कोई काम नहीं हो पाया था।






सोमवार को रही शिवालयों में भीड़
-सावन का था चौथा सोमवार, 9 अगस्त को सावन होगा संपन्न
*********************************************
****************************************************
*********************************************
कनीना की आवाज।
  सोमवार को फिर से शिवालयों में भीड़ बढ़ी, क्योंकि यह सावन माह का चौथा एवं अंतिम सोमवार था। हर सोमवार को जहां विभिन्न शिवालयों विशेषकर बाघोत स्थित बाघेश्वर धाम पर भारी भीड़ जुटती है। सुबह से ही महिला और पुरुषों का तांता लग जाता है जो स्वयंभू शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करते हैं।
सावन में अपने आप में पवित्र माह रहता है। शिवालयों में भारी भीड़ मिलती है तथा इस माह में शिव भोले को प्रतिदिन याद करना चाहिए। वही सभी कष्टों को दूर करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिव को याद किया। सावन माह 9 अगस्त रक्षा बंधन के दिन संपन्न हो जाएगा। ग्रामीण शिवालयों में भी महिलाओं एवं व्रत धारण करने वालों ने शिवलिंग पर जल अर्पित किया एवं मन्नत मांगी। इस बार सावन माह में बेहतर वर्षा हुई है।
फोटो कैप्शन 02 व 03: बाघोत शिवालय में शिवलिंग का अभिषेक करते भक्त


श्री कृष्ण गौशाला ने जारी किया क्यूआर कोड -भगत सिंह प्रधान
-दे सकते हैं घर बैठे दान
*********************************************
****************************************************
*********************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना की श्रीकृष्ण गौशाला के प्रधान भगत सिंह ने बताया कि लोगों की मांग की दृष्टिगत श्रीकृष्ण गौशाला का क्यूआर कोड जारी कर दिया गया है। इस कर कोड से अपनी इच्छानुसार कोई भी व्यक्ति दान देना चाहे वह दे सकता है। बहुत से लोगों की शिकायत रही है कि वे गौशाला तक नहीं पहुंच पाए अब वो  घर बैठे अपने क्यूआर कोड से इच्छानुसार दान दे सकते हैं। प्रधान ने बताया अब यह क्यूआर कोड हर घर तक पहुंचाया जाएगा और गौशाला के कर्मी हर माह विभिन्न घरों तक पहुंचेंगे ताकि कोई दान देना चाहे तो सीधे गौशाला के खाते में दान चला जाएगा।




सेवानिवृत्ति पर किया सम्मानित
*********************************************
****************************************************
*********************************************
कनीना की आवाज।
  सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ में 38 साल 6 माह सेवा के बाद निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए सुरेन्द्र सिंह तंवर का पैतृक गांव धनौन्दा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। ग्राम देवता बाबा दयाल स्थान पर आयोजित समारोह में अतरलाल एडवोकेट ने ग्रामीणों के साथ सुरेन्द्र सिंह को पगड़ी पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
अतरलाल ने कहा कि सैनिक तथा अर्धसैनिक बलों के जवानों का सम्मान करना भारतीय सेना का सम्मान है। जिसकी बदौलत देश के नागरिक सुख की नींद सोते हैं। सुरेन्द्र सिंह तंवर ने स्वागत करने के लिए ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए युवाओं से भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा करने की अपील की। इस दौरान पूर्व चेयरमैन रतन सिंह तंवर, पूर्व निरीक्षक पूर्ण सिंह, दिनेश पंच, रणधीर सिंह चौहान पंच, डॉ. महेन्द्र, भागीरथ सिंह, सुभाष सिंह, नरेन्द्र, कैलाश सेठ, रमेश सेठ, मुख्याध्यापक सूरत सिंह, थानेदार सतपाल, शिव कुमार राघव, औमप्रकाश चौहान, राजेन्द्र सिंह परमार, कृपाल सिंह, भागीरथ जोशी, पिताम्बर सिंह समिति मेंबर, लखन, कमल सिंह, राकेश ने भी सुरेन्द्र सिंह तंवर की सेवाओं की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।
फोटो कैप्शन 06: सीमा सुरक्षाबल से सेवानिवृत्त निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह तंवर को सम्मानित करते अतरलाल व ग्रामीण।



मारपीट करने वाला गिरफ्तार
*********************************************
****************************************************
*********************************************
कनीना की आवाज। 
आपसी रंजिश को लेकर मारपीट करने और तेजधार हथियार से चोट मारने के मामले में एक ओर आरोपित तेजपाल वासी पातिजा, जिला झुंझुनू राजस्थान को गिरफ्तार किया है, आरोपित मारपीट करने में शामिल था। इस मामले में पुलिस द्वारा तीन आरोपितों को पहले गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस द्वारा तेजधार हथियार चाकू को पहले बरामद कर लिया था। शिकायतकर्ता सुनील वासी बाघोत ने थाना सदर कनीना में शिकायत दी कि दिनांक 08 जुलाई को उसके लड़के के कुआं पूजन का कार्यक्रम था। उसकी मौसी के लड़के पवन व मंजीत खाना खाने के लिए कार्यक्रम की तरफ जा रहे थे। रास्ते में मंजीत वासी बाघोत, शिवम वासी बाघोत, चंकित वासी बाघोत, योगेश वासी पातीजा देवदास राजस्थान धर्मशाला के मोड़ पर खड़े थे, अपने हाथ में पहले से ही तेजधार हथियार व अन्य पंच वगैरा लिए हुए थे। जो पवन व मंजीत को रास्ते में रोककर पवन को चोटें मारने लग गए तथा पवन की छाती पर किसी तेजधार हथियार से वार किए और जाते समय जान से मारने की धमकी देकर गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।



 ककराला में खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
--खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ
*********************************************
****************************************************
*********************************************
कनीना की आवाज।
  खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ एसडी विद्यालय  प्राचार्य ओमप्रकाश व सीईओ रामधारी के द्वारा किया गया। विद्यालय प्राचार्य ओमप्रकाश ने बताया कि  07 अगस्त तक कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, एथलेटिक्स की खेल प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होंने खिलाडिय़ों को बताया कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए व खेल मैदान में होने वाली गलतियों से सबक लेना चाहिए।   
एथलेटिक्स (100 मीटर रेस) अंडर -11 में प्रथम स्थान हेम खेड़ी व द्वितीय स्थान इशांत हैरिटेज विद्यालय ने प्राप्त किया। अंडर-14 में साहिल पीएम श्री स्कूल खेड़ी तलवाना ने प्रथम स्थान व अमनदीप आरआर ग्रीन मैक्स ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व अंडर-17 में प्रथम स्थान अनिकेत पीएम श्री स्कूल खेड़ी तलवाना व हर्ष एसडी विद्यालय ककराला ने द्वितीय स्थान तथा अंडर-19 में प्रथम स्थान विपिन एसडी विद्यालय ककराला व द्वितीय स्थान अमन यूरो विद्यालय प्राप्त किया।
200 मीटर दौड़ अंडर -17 में रितिक पीएम श्री स्कूल खेड़ी प्रथम स्थान व हर्ष एसडी विद्यालय ककराला ने द्वितीय स्थान तथा अंडर-19 में विपिन ने प्रथम व विवेक एसडी विद्यालय ककराला ने विद्यालय का नाम रोशन किया।
दौड़ अंडर -17 में अनिकेत पीएम श्री स्कूल खेड़ी ने प्रथम स्थान व अंडर-19 में विनयपाल पीएमश्री स्कूल भोजावास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ अंडर -14 में मोहित आर के वाई ने प्रथम स्थान व अण्डर-19 में नितिन एसडी विद्यालय ककराला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ अंडर -17 रितिक पीएमश्री स्कूल भोजावास ने प्रथम, अंडर-19 में प्रिंस आरपीएस कनीना प्रथम स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ अंडर -17 रचित गलैक्सी विद्यालय ने प्रथम व अंडर-19 में जतिन गलैक्सी प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  इस मौके पर विद्यालय उप-प्राचार्य पूर्ण सिंह, राजेन्द्र सिंह, गुलशन ब्लाक एमआईएस कार्डिनेटर, राकेश पीटीआई जीएसएसएस करीरा, बलजीत डीपी ककराला, मुकेश डीपी मुंडिया खेड़ा, महेन्द्र कुमार पीटीआई पड़तल, शर्मिला डीपी बूचावास, सरिता डीपी बवानिया, प्रिती डीपी, अनिता डीपी जीएमएस झिगावन, राजकुमार पीटीआई, दीपक कोच, कुलदीप कोच, हरिओम सिंह, नरेन्द्र सिंह, बिजेन्द्र सिंह, अनिल कोच व उनकी टीम उपस्थित रही।
फोटो कैप्शन 04, 9 व 10: खंड स्तरीय खेलकूद की हैं जो ककराला में चल रहे हैं।



मांगों के समर्थन में दिया सांकेतिक धरना
-बाद में नगर पालिका के सचिव को दिया ज्ञापन
*********************************************
****************************************************
*********************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना के लोगों ने कनीना की मांगों के समर्थन में जहां डा. भीमराव आंबेडकर चौराहे के पास सांकेतिक धरना दिया। तत्पश्चात सीधे नगर पालिका पहुंचे और कनीना नगर पालिका के सचिव कपिल कुमार को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत करवाया। ज्ञापन में कहा गया है कि कनीना में बहुत से नाले खुले पड़े हैं, कोई भी बच्चा इनमें गिर सकता है, वही दुर्घटना घट सकती हैं। सभी वार्डों में प्रत्येक गली को सप्ताह में कम से कम एक बार सफाई करवाई जाए, कूड़ा उठाने वाली गाड़ी को सुचारू रूप से चालू किया जाए। वहीं कनीना में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं, कम ऊंचाई पर रखे हुए ट्रांसफार्मर या सड़क किनारे पर रखे ट्रांसफार्मर को उचित तरीके से रखा जाए। कनीना अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं से लागू किया जाए। कनीना की मुख्य सड़क मार्गों पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में ब्रेकर लगाई जाए। वर्षा के पानी की निकासी का उचित प्रबंध किया जाए। बंदरों के आतंक से कनीना वासियों को बचाया जाए। सचिव ने ज्ञापन लेकर उनकी मांगों को पूरा करने तथा उच्च अधिकारियों को प्रेषित करने की बात कही।
 फोटो कैप्शन 01: सचिव नगर पालिका कपिल कुमार को ज्ञापन देते हुए कनीना के लोग











सभी राजकीय विद्यालयों में मनाया जाएगा 15 अगस्त
-4 अगस्त से ही शुरू हो जाएंगी गतिविधियां
*********************************************
****************************************************
*********************************************
कनीना की आवाज।
 इस बार शिक्षा विभाग तथा हरियाणा सरकार ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को देश के रक्षकों को सलाम नाम कार्यक्रम द्वारा मनाए जाने का फैसला लिया है। इस मौके पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों/भूतपूर्व और कार्यरत सैनिकों को आमंत्रित किया जाएगा। सबसे अधिक उम्र के सैनिक से ध्वजारोहण करवाया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार चार अगस्त से एसएमसी अध्यापकों से मिलकर स्वतंत्रता सेनानियों/भूतपूर्व सैनिकों की सूची तैयार करेंगे जिसमें सबसे अधिक उम्र वाले भूतपूर्व सैनिक का चयन 5 अगस्त को किया जाएगा। तत्पश्चात 6 अगस्त को अध्यापकों की सहायता से शहीदों के परिवार/ भूतपूर्व सैनिकों/ स्वतंत्रता सैनिकों के जज्बे की गाथा के बारे में लेख लिखेंगे। 15 अगस्त को जान देश भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, शहीदों की जीवनी का संकलन कर पुस्तक तैयार करेंगे जिस स्कूल में रखा जाएगा।

 

 

 

लेखक ने बाघोत में किया जल अर्पित
-सावन का था अंतिम सोमवार, साइकिल से पहुंचे बाघेश्वर धाम

*********************************************
****************************************************
*********************************************
कनीना की आवाज।
कनीना निवासी लेखक एवं पत्रकार डा. होशियार सिंह यादव ने सावन के अंतिम सोमवार बाघेश्वर धाम पर जाकर शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक किया। शिवालयों में भारी भीड़ रही। साइकिल पर जाकर जल अर्पित किया। अब शिवभोले ने चाहा तो अगले वर्ष सावन में फिर से कावड़ लाकर जल अर्पित किया जाएगा।






No comments: