कार्तिकेय और गणेश जन्मोत्सव प्रसंग सुनाया
*****************************************************
****************************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। भागवत आचार्य और प्रेरक व्यक्ता के रूप में ख्याति प्राप्त खेड़ी तलवाना ग्राम निवासी कथावाचक दास मोहित कौशिक ने शिव महापुराण कथा के छठे दिन कार्तिकेय और गणेश जन्मोत्सव प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि शिव जितने वैरागी थे उतने ही गृहस्थ जीवन को मर्यादा से चलाने वाले भी थे। उन्होंने पार्वती और शिव के प्रेम को दिव्य बताते हुए श्रद्धालुओं से शिव पार्वती के जीवन से शिक्षा लेने की अपील की।
ओटो रिपेयरिंग की दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का सामान जला
- फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर बुझाई आग
*****************************************************
****************************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। कनीना-महेंद्रगढ़ मार्ग पर राजू एवं जयप्रकाश की ओटो रिपेयर दुकान में मंगलवार की रात को आग लग गई जिसमें लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची जिसे आज पर काबू पाया। दुकान मलिक ने पुलिस में इस संबंध में सूचना दे दी है। आग शार्ट सर्किट से मानी जा रही है।
मिली जानकारी अनुसार करीब 10:15 बजे रात्रि मंगलवार को राजू एवं जयप्रकाश की आटो रिपेयरिंग दुकान में आग लग गई इसमें दो मोटरसाइकिल, दो स्कूटी, दो मोबिल तेल से भरे ड्रम जिनमें से एक पुराने तेल का ड्रम/बैग था, हाइड्रालिक लिफ्ट, एयर कंप्रेसर, मेज, कुर्सी, फर्नीचर सहित अनेक सामान जलकर राख हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची तथा फायर ब्रिगेड को सूचित करने पर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग इतनी जोर से लगी कि लोहे की गाटर पट्टी में से गार्टर भी टूट गये। लाखों रुपये का समान इस प्रकार जलकर राख हो गया।
फोटो कैप्शन 4 व 5: आग से जली मोटरसाइकिल और टूटे हुए गार्टर
न तो चौकीदार का पद भरा है और न सफाईकर्मी
-कैसे पढ़ पाएंगे बच्चे
*****************************************************
****************************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। कनीना के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में लंबे समय से न तो सफाई कर्मी का पद भरा है और न ैचौकीदार का। जहां सफाई न होने से भी बच्चों के स्वास्थ्य पर कु-प्रभाव पड़ सकता है वही चौकीदार न होने से स्कूल में असुरक्षा का माहौल बन सकता है। दोनों पद लंबे समय से रिक्त पड़े हैं जिससे बच्चियों को शिक्षा पाने में दिक्कत आ रही है। स्कूल में इन पदों की महती जरूरत होती है। अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि दोनों पद एवं अविलंब भरे जाए।
स्कूल में आजादी के योद्धाओं का किया गया गुणगान
*****************************************************
****************************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुचौली के प्रांगण में देशभक्ति पूर्ण व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य धर्मवीर यादव ने की। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया की देशभक्ति मनुष्य का पहला गुण है तथा हमें देश के लिए तन मन धन अर्पित करने के लिए तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम में मंच संचालन संस्कृत अध्यापक मनोज कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अगिहार में अंग्रेजी के प्रवक्ता मदन मोहन कौशिक ने विद्यार्थियों को देश की आजादी के लिए अपने प्राण अर्पित करने वाले अनेक स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन तथा उनके विचारों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को आह्वान किया कि इस आजादी को सहेज कर रखें क्योंकि इस आजादी के लिए हमें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है तथा इसे कायम रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों को देश की एकता और अखंडता का प्रत्येक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंट किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सदस्यों में राकेश कुमार दीपक जितेंद्र कुमार, कर्मवीर,ममता, अनीता,पालाराम पुष्पा तथा ज्योति सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 07: आजादी के योद्धाओं को याद करते हुए शिक्षक
अधिकारियों ने किया कनीना मंडी स्कूल के भवन का निरीक्षण
-भवन की समस्याओं को जाना
*****************************************************
****************************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त के निर्देश पर समग्र शिक्षा अभियान के उप मंडल अभियंता बलवंत सिंह व कनिष्ठ अभियंता इंद्रपाल सिंह ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी का निरीक्षण किया व विद्यालय की विभिन्न भवन संबंधी समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय के कमरों की छतों व पानी की टंकी का अवलोकन कर बताया कि जिन कमरों की छत व टंकी क्षतिग्रस्त है उनके लिए मरम्मत तथा टाइल ट्रेसिंग का एस्टीमेट तैयार कर शीघ्र निदेशालय को भिजवाया जाएगा तथा विद्यालय की मूलभूत समस्याओं को दूर करने का शीघ्र प्रयास किया जाएगा । विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार कौशिक ने बताया कि विद्यालय में लैंग्वेज लैब की स्थापना हुए काफी समय हो गया है लेकिन अब तक उसमें साफ्टवेयर इंस्टाल नहीं किए गए थे जिसकी वजह से उसका कोई लाभ विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा था इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि वह शीघ्र ही संबंधित संस्थाओं से संपर्क कर साफ्टवेयर इंस्टाल करवाया जाएगा तथा जिसका समुचित लाभ यहां शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं को मिलेगा।
फोटो कैप्शन 09: कनीना मंडी स्कूल के भवन का जायजा लेते हुए अधिकारी
किसान का ट्रैक्टर बिना ड्राइवर चला तीन एकड़ दूर तक
-रोंद डाले फव्वारे और फसल
*****************************************************
****************************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। कनीना में अजीबोगरीब घटना उस समय घटित हुई जब कृष्ण नामक किसान अपने ट्रैक्टर को स्टार्ट किए छोड़ किसी काम के लिए नीचे उतरा। ट्रैक्टर अपने आप तेजी से दौडऩे लगा। ट्रैक्टर ने किसानों की करीब 3 एकड़ जमीन को पार किया। रास्ते में तार बाड़ किये हुए खेत को भी पार पार कर डाला तथा उन्हें भी रौंद दिया। तार बाड़ के खेत को पार करते समय रेस पर तार छू गया जिससे रेस और बढ़ गई और ट्रैक्टर तेजी से दौडऩे लगा। किसानों के खेतों में फसल को रौंदते हुए एक बड़ी जांटी के पेड़ से जा टकराया तत्पश्चात अपने आप बंद हुआ। तब तक किसान उसके पीछे भागता रहा किंतु किसान के हाथ भी ट्रैक्टर नहीं आया, शोर मचाया तो किसान इक_े हो गए। जब तक बात समझ आये तब तक ट्रैक्टर जांटी नमक पेड़ से जाकर टकराया और रुक गया। रास्ते में किसानों के फव्वारें भी रौंद डाले। मैसी ट्रैक्टर की घटना से लोग दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं।
चमत्कार के फेर में लूट रहे हैं लोग
-अंधविश्वास,रूढि़वाद व तमाम कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करें -धर्मपाल शर्मा
*****************************************************
****************************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। भारतीय समाज झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र और जादू-टोने के जाल में पूरी तरह से फंसा हुआ है। लोग तांत्रिक के जाल में आसानी से फंसकर अपनी मेहनत से कमाए हुए धन को तांत्रिक (बैगा) और धार्मिक लुटेरे को आसानी से लुटा देते हैं। हर व्यक्ति को चमत्कार चाहिए। जिसका फायदा ओझा-तांत्रिक को मिलता है इसीलिए तांत्रिक चमत्कार दिखाकर लोगों को ठगता है। उस चमत्कार में लोगों को अद्भुत दैवीय शक्ति दिखती है, कुछ लोग तो पाखंडी तांत्रिक को ही भगवान मानने लगते हैं और उसकी जय-जयकार करने लगते हैं। अंधविश्वासी लोग अपने पाखंडी गुरु के विरुद्ध एक शब्द भी नहीं सुनना चाहते। चाहे वह बात कितनी भी सत्य की कसौटी पर खरी उतरे, उस बात को आसानी से टाल देते है।
आज धर्म के नाम पर लूटना इतना सरल है जितना कागज को जलाना। जितने भी तांत्रिक है अपने आप को अल्लाह, भगवान और गॉड के दूत या खुद को भगवान समझता है, इसेके नाम से चमत्कार करता है और आम लोगों को लूटता है। लूट रहा है ये बात जानते हुए भी लोग उसका खुलकर विरोध नहीं कर सकते, क्योंकि धर्म का मामला है, आस्था और श्रद्धा को ठेस नहीं पहुंचना चाहिए सोचकर मुंह बंद कर लेते हैं और धार्मिक अंधविश्वास तेजी से आगे बढ़ता है। जितने भी धर्म के लोग आज दिख रहे हैं सब इंसानियत के खून करने से नहीं हिचकिचाते हैं, जब भी जरूरत पड़े धर्म की रक्षा के लिए मनुष्य का कत्ल करते आ रहे हैं। यहां पर मुझे महापंडित राहुल सांस्कृत्यायन के कहे शब्द याद आते हैं- मजहब तो है सिखाता आपस में बैर रखना। भाई को सिखाता भाई का खून पीना। हिंदुस्तानियों की एकता मजहबों के मेल पर नहीं होगी, बल्कि मजहबों की चिता पर। कौए को धोकर हंस नहीं बनाया जा सकता। मजहबों की बीमारी स्वाभाविक है। उसका, मौत को छोड़कर इलाज नहीं।
क्या मनुष्य से बड़ा धर्म है? धर्म को मनुष्य ने बनाया है या मनुष्य को धर्म ने बनाया? सोचने वाली बात तब होती है जब कट्टरपंथी धर्म रक्षा के नाम पर मनुष्य के कत्ल कर अपने आप को धर्म रक्षक समझता है। धर्म रक्षक नहीं भक्षक है
कोई दैवीय शक्ति से चमत्कार नहीं होता है इसके पीछे वैज्ञानिक विधि रहता है या हाथ की सफाई। ऐसे कथित चमत्कारों और पाखंडियों की पोल खोलने का काम हमारा संगठन लगातार कर रहा है। संगठन के कार्यकर्ता लगातार लोगों के बीच जाकर जन-जागरूकता अभियान चला रहे हैं। हमारे साथी कार्यक्रम के दौरान सभी कथित चमत्कार करके दिखाते हैं और यह कैसे होता है उसे भी बताते हैं। जिससे आम जनता पाखंडियों की लूट से बच सकें।
विद्यार्थियों ने खेलों में कमाया नाम
--हेरिटेज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
के बच्चों ने पाया नाम
*****************************************************
****************************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। उपमंडल कनीना में स्थित हेरिटेज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने खंड स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में अलग-अलग खेलों के अंदर रचा है कीर्तिमान -1100 मीटर रेस में इशांत द्वितीय स्थान हासिल किया अंडर 14 में 400 मीटर रेस में पुनीत ने प्रथम स्थान हासिल किया कार्तिकने द्वितीय स्थान हासिल किया इसी कड़ी में अंडर-19 के खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे जिसमें दीपांशु ने 5000 मीटर रेस के अंदर प्रथम स्थान हासिल किया व 1500 मीटर में द्वितीय स्थान हासिल किया। इसी दौड़ के अंदर अंडर 17 के प्रतिभागी अमन, गौरव, हनी, सचिन ने भी अपना दमखम दिखाया और रिले रेस के अंदर प्रथम स्थान हासिल कर कीर्तिमान रचा इसी कड़ी के अंदर अंडर 17 कबड्डी प्रतियोगिता मैं भी प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा -19 कबड्डी में विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल किया अंडर 17 में हैंडबाल की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा -19 में बास्केटबाल की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया लड़कियों में अंडर 14 में 400 मीटर रेस के अंदर हिमांशी ने द्वितीय स्थान हासिल किया अब यह सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा जिला स्तर पर भी दिखाने के लिए तैयार है और खिलाडिय़ों के अंदर जोश और जुनून छाया हुआ है। विद्यार्थी अपनी इस जीत को विद्यालय में उत्सव की तरह बना रहे हैं और अपने कोच पंकज व अमित का धन्यवाद कर रहे हैं कि उन्होंने उनका हर समय हर परिस्थिति में साथ दिया और उन्हें हर छोटी-छोटी गलतियों को सुधारने का तरीका बताया। जिससे आज उनका कीर्तिमान सबके सामने नजर आ रहा है विद्यालय के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें अपने जीवन के अंदर सदैव अव्वल रहने का आशीर्वाद दिया इस अवसर पर विद्यालय के अंदर खुशी छाई हुई है सभी बच्चे तथा अध्यापक गण बच्चों को बधाइयां दे रहे हैं विद्यालय के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और कहा कि यह खिलाड़ी केवल खंड स्तर, जिला स्तर,राज्य स्तर या केवल राष्ट्रीय स्तर तक नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपने कीर्तिमान का परचम लहराएंगे इस अवसर पर विद्यालय के सीईओ कैलाश शर्मा, मनीष कुमार, डायरेक्टर खुशीराम शर्मा, प्रधानाचार्य कृष्ण सिंह, सीनियर कोआर्डिनेटर सुरेंद्र कुमार, जूनियर कोआर्डिनेटर सुमन तथा समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 08: अव्वल रहे खिलाड़ी।
पीएमश्री भोजावास के खिलाडिय़ों ने लहराया परचम
--खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कमाया नाम
*****************************************************
****************************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। ककराला में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में हुई स्पर्धाओं में लड़कों की अंडर-14 व अंडर-17 दोनों खो-खो प्रतियोगिताओं में पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोजावास की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त एथलेटिक्स में अंडर-17 में पीएमश्री भोजावास के एथलीट रितिक ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 800 मीटर, 200 मीटर एवं 3000 मीटर तीनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर 19 कैटेगरी में विनय ने 800 मीटर में प्रथम वह 3000 मीटर में द्वितीय स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि पर समस्त विद्यालय परिवार ने समस्त खिलाडिय़ों व प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा देशराज, डी पी ई कुलदीप, डी पी ई नीरज व विजेंद्र सिंह को बधाई दी व आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।
फोटो कैप्शन 06: भोजावास के अव्वल रहे विद्यार्थी।
बच्चों को जूते एवं मौजे वितरित
-स्कूल प्रांगण में किया पौधारोपण
*****************************************************
****************************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उपमंडल के गांव बूचावास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रभा खेतान फाउंडेशन ने विद्यार्थियों को जूते, मौजें व नजर के चश्मा प्रदान किए हैं।
विद्यालय के प्राचार्य सूबे सिंह चौहान व मुख्य शिक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रभा खेतान फाउंडेशन ने विद्यालय में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को जूते व मौजें निशुल्क प्रदान कर सहायता की है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के सदस्य डा. हेमंत व कमल शर्मा ने कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों की आंखों की जांच कर कमजोर नजर वाले विद्यार्थियों को नजर के चश्मे प्रदान किए हैं। फाउंडेशन के सदस्य कमल शर्मा व डा. हेमंत ने बताया कि हमारा फाउंडेशन हरियाणा में पेड़- पौधे लगाकर प्रकृति का संरक्षण करता है और विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित करता है। उल्लेखनीय है कि आज फाउंडेशन के सदस्यों ने सरकार के एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन सरकारी विद्यालयों में कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को जूते , जुराब , पुस्तकालय की पुस्तकें देकर भी सहायता करता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सूबे सिंह,मुख्य शिक्षक कृष्ण कुमार, प्रवक्ता सतीश कुमार , योगिता, मीनाक्षी,रेनू, मंजू, सुशीला, दीपिका,सुरेंद्र सिंह, अशोक शर्मा, राजेश शर्मा, विजय सिंह, मौलिक मुख्य अध्यापिका नीलम मिश्रा, विनोद ,जितेंद्र, अनिल, विकास, सरोज ,राखी, सत्येंद्र, जोगिंद्र , नरेंद्र आदि समस्त समस्त स्टाफ मौजूद था।
फोटो कैप्शन 03: बूचावास में पौधारोपण करते हुए स्टाफ
एसडी विद्यालय ककराला में खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का तीसरा दिन
-लड़कियों की प्रतियोगिताएं शुरू
*****************************************************
****************************************************************
******************************************************
कनीना की आवाज। एसडी विद्यालय ककराला में चल रहे चार दिवसीय खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता पर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वेश्वर कौशिक व विशिष्ट अतिथि खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलबाग सिंह द्वारा ध्व्जारोहण कर लड़कियों की खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस दौरान मुख्यतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वेश्वर कौशिक ने हार-जीत को जीवन में आगे बढऩे के दो मुख्य आयाम बताए। उन्होंने खेलों में मिलने वाली हार से खिलाडिय़ों को निराश न होकर नए उत्साह से आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि असफलता ही वास्तव में सफलता की पहली सीढ़ी होती है, इसलिए असफलता से खिलाडिय़ों को नया सीखकर आगे बढऩा चाहिए।
विद्यालय चेयरमैन जगदेव यादव ने शिक्षा के साथ-साथ इस आधुनिक दौर में खेलो का विशेष महत्व बताया। बाक्सिंग का खेल जिसमें सहनशक्ति व एकाग्रता के साथ-साथ अनुशासन की बड़ी आवश्यकता होती है वह खिलाड़ी जो अनुशासन में रहते हुए सही समय पर एकाग्रचित होकर वार करता है, वास्तव में वही विजेता बनता है। अत: बाक्सिंग का यह खेल हमें धर्य, अनुशासन व एकाग्रचित समय की पालना होकर अपने लक्ष्य की तरफ बढऩे का पाठ पढ़ाता है।
खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगता का आज तीसरा दिन रहा प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है। एथलेटिक्स 100 मीटर रेस अंडर -11 में प्रथम स्थान काजल ग्लोबल विद्यालय, कलवाड़ी व द्वितीय स्थान दिशा आर एच एम विद्यालय पोता ने प्राप्त किया। अण्डर-14 में हिना पीएम श्री भोजावास ने प्रथम स्थान व दिव्या एसडी विद्यालय ककराला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 में प्रथम स्थान तनिषा यूरो विद्यालय कनीना व तन्नू पीएमश्री भोजावास ने द्वितीय स्थान तथा अंडर-19 में प्रथम स्थान भूमिका देवयानी स्कूल बेवल व द्वितीय स्थान नैंसी कृष्णा पब्लिक स्कूल गुढ़ा ने प्राप्त किया।
एथलेटिक्स 200 मीटर रेस अंडर-11 में प्रथम स्थान मानसी एस डी विद्यालय ककराला व द्वितीय स्थान प्रतिज्ञा ग्लोबल पब्लिक स्कूल कलवाड़ी ने प्राप्त किया। अंडर-14 में हिना पीएमश्री भोजावास ने प्रथम स्थान व हिमेश हेरिटेज स्कूल मोहनपूर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, अण्डर -17 में वंशिका ग्लोबल स्कूल कलवाड़ी प्रथम स्थान व खुशी ग्लोबल स्कूल कलवाड़ी ने द्वितीय स्थान तथा अंडर-19 में पलक पीएमश्री भोजावास ने प्रथम व नैंसी एस डी विद्यालय ककराला ने विद्यालय का नाम रोशन किया।
एथलेटिक्स 400 मीटर रेस अंडर 11 में प्रथम स्थान पावी यदुवंशी कनीना व द्वितीय स्थान हेमानी माडर्न स्कूल भोजावास ने प्राप्त किया। अण्डर-14 में किर्ती आर आर ग्रीनफिल्ड खेड़ी ने प्रथम स्थान व रिद्धी एसआरटीआर सुरजनवास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर -17 में पूनम पीएमश्री खेडी तलवाना ने प्रथम स्थान व ईशा एसडी विद्यालय ककराला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 में नैंसी कृष्णा पब्लिक स्कूल गुढ़ा ने प्रथम स्थान व सरुपी एसडी विद्यालय ककराला ने द्वितीय स्थान पर अपनी जगह बनाई।
एथलेटिक्स 600 मीटर रेस अंडर -14 में नैना पीएमश्री खेड़ी तलवाना ने प्रथम स्थान व कीर्ति आर आर ग्रीनफिल्ड खेड़ी तलवाना द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
एथलेटिक्स 800 मीटर रेस अंडर -17 निकिता पीएमश्री खेड़ी तलवाना ने प्रथम व द्वितीय खुशी आर आर ग्रीनफिल्ड खेड़ी, अण्डर-19 में अमीजा एसडी विद्यालय ककराला प्रथम स्थान व इशिका माडर्न स्कूल भोजावास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
एथलेटिक्स 1500 मीटर रेस अंडर -17 लक्की पीएमश्री खेड़ी तलवाना ने प्रथम व द्वितीय कोमल पीएमश्री खेड़ी तलवाना, अंडर-19 में राधिका पीएमश्री खेड़ी तलवाना प्रथम स्थान व कशिश एसडी विद्यालय ककराला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वालीबाल प्रतियोगिता में अंडर 14 आयु वर्ग में आरएचएम पोता प्रथम व बीआर आदर्श सेहलंग द्वितीय स्थान, 17 आयु वर्ग में आरएचएम पोता प्रथम व इंडियाना स्कूल भोजावास द्वितीय स्थान, 19 में आयु वर्ग में इंडियाना स्कूल भोजावास प्रथम स्थान व आरएचएम पोता द्वितीय स्थान रहा।
खेल शुभारम्भ के समय विद्यालय प्राचार्य ओमप्रकाश, उप-प्राचार्य पूर्ण सिंह, राजेन्द्र सिंह, गुलशन ब्लाक एम आई एस कॉर्डिनेटर, राकेश पीटीआई जीएसएसएस करीरा, बलजीत डीपी ककराला, मुकेश डीपी मुंडियाखेडा, महेन्द्र कुमार पीटीआई पड़तल, शर्मीला डीपी बुचावास, सरिता डीपी बवानिया, प्रीति डीपी, अनीता डीपी जीएमएस झिगावन, राजकुमार पीटीआई, दीपक कोच, कुलदीप कोच, हरिओम सिंह, नरेन्द्र सिंह, बिजेन्द्र सिंह, अनिल कोच व उनकी टीम उपस्थित रही।
फोटो कैप्शन 01: लड़कियों की खंड स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए बीआरसी










No comments:
Post a Comment