गाहड़ा में ट्यूबवेल से हुई बिजली के सामान की चोरी
-घटना19-20 अगस्त की
********************************************************
*************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। उप-मंडल के गांव गाहड़ा से एक ट्यूबवेल से अज्ञात चोर बिजली का सामान चोरी कर ले गए। कनीना सदर थाना पुलिस में सुरेश चंद शर्मा ने मामला दर्ज करवाया और कहा है कि वह खेतीबाड़ी का कार्य करता है, साथ में वरिष्ठ नागरिक है। 19- 20 अगस्त को बोरवेल की सबमर्सिबल मोटर से कोटड़ी तक की केबल अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। इसके साथ ही कोटडी के अंदर रखा हुआ बिजली व कृषि के उपकरण चोरी कर ले गए। सुबह आने जाने वाले किसानों ने फोन पर सूचना दी। अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। कनीना सदर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कन्या प्राथमिक पाठशाला कनीना मंडी में बच्चों को मिलता है अच्छा खाना नरेश कौशिक
--प्राचार्य ने किया मीड डे मिल का निरीक्षण
********************************************************
*************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। विद्यालय में बच्चों के लिए पोषाहार सुनिश्चित करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी के प्राचार्य नरेश कुमार कौशिक ने कन्या प्राथमिक पाठशाला में दोपहर भोजन योजना (मिड डे मील )की गुणवत्ता की जांच की तथा विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों की एफएलएन मौलिक गणितीय साक्षरता सहित अन्य विषयों पर बच्चों का आकलन किया ।
इस अवसर पर विद्यालय की मुख्य अध्यापिका मीना देवी अध्यापिका मोना विद्यालय लिपिक अनिता कुमारी संतोष देवी उपस्थित थे ।
प्राचार्य ने बताया कि दोपहर भोजन गुणवत्ता के अनुरूप पाया गया तथा शिक्षण कार्य शिक्षण सहायक सामग्री के साथ बेहतरीन ढंग से किया जा रहा था ।इस दौरान विद्यालय में भवन सुरक्षा मापदंडों का भी निरीक्षण कर उचित रखरखाव के निर्देश दिए गए। अध्यापकों की दैनिक डायरी चेक की गई ।
उल्लेखनीय है कि कनीना मंडी स्थित प्राथमिक पाठशाला अपने बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए अग्रणी रही है।
फोटो कैप्शन 07: नरेश कौशिक राजकीय कन्या स्कूल में मिड डे मील की जानकारी लेते हुए
ईमानदारी का परिचय दिया
-वीरेंद्र एलआई ने लौटाया मोबाइल
********************************************************
*************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। कनीना के रेवाड़ी रोड़ पर एक मोटरसाइकिल सवार पन्नालाल जो स्वजनों को लेकर अपने गांव डहीना की ओर जा रहा था कि उनका कीमती फोन गिर गया। वीरेंद्र ए ई नगर पालिका कनीना को फोन मिला। उन्होंने खूब प्रयास किया कि इसके असली मालिक तक पहुंचाया जाए। उधर पन्नालाल अपने फोन को ढूंढने के लिए सड़क पर लोगों से पूछता रहा किंतु सब बेकार गया। तभी पन्नालाल ने किसी का फोन लेकर अपने खोये हुए फोन पर काल की। विरेंद्र सिंह ने फोन उठाया। पन्नालाल ने बताया कि उसका फोन गुम हो गया।
वीरेंद्र एलआई नगरपालिका कनीना ने तुरंत कहा कि राजकुमार कनीनवाल के घर के पास आ जाइए, मैं यहां खड़ा हूं, आपका ही इंतजार कर रहा हूं। पन्नालाल अपने परिवार सहित मोटरसाइकिल पर बताए स्थान पर पहुंचा। वीरेंद्र ने उनका उनका कीमती फोन लौटा दिया। पन्नालाल ने और उसके परिवार ने उनका आभार जताया।
फोटो कैप्शन 6: वीरेंद्र, पन्नालाल को लौटता हुआ उसका मोबाइल फोन
शिक्षक की बेरहमी से पिटाई के चलते छोड़ा स्कूल
--बन गया बेहतर पेंटर
********************************************************
*************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। कनीना निवासी उमेश उर्फ मोनू बंजारा एक ऐसी शख्सियत है जो 12वीं कक्षा में स्कूल छोड़कर रंग पेंट कर रहा है और अपने परिवार को पाल रहा है। आज वो बेहतर पेंटरों की श्रेणी में आता है। उन्होंने पढऩे में अग्रणी श्रेणी में रहने वाले मोनू ने एक झटके में उस समय स्कूल छोड़ दिया जब एक शिक्षक ने उसकी बेरहमी से पिटाई की।
मोनू उर्फ उमेश मानव ने अपनी दर्द भरी दास्तां सुनाते हुए बताया कि उसने वर्ष 2010-11में दसवीं कक्षा बेहेतर अंकों से पास की और राजकीय माडल स्कूल कनीना में 12वीं कक्षा तक पहुंच गया। तभी एक दिन अचानक उन्होंने उस वक्त स्कूल छोडऩे का फैसला लिया जब एक शिक्षक ने बेवजह बेरहमी से पिटाई कर दी। उन्होंने विस्तार से बताया कि वह शिक्षक कक्षा में कभी पढ़ाता नहीं था,आता था तो सिगरेट पीता था और कभी कभार ही कक्षा में आता था। कुछ लड़कियां भी कक्षा में पढ़ती थी। जिसकी शिकायत शिक्षक तक पहुंची। जिनके साथ छेड़ किसी ने की और शिक्षक ने आव देखा ना था ताव मोनू व उसके दो तीन साथियों की जमकर पिटाई कर दी। उस दिन उन्होंने निर्णय ले लिया कि जब सरकारी स्कूल में ही न्याय नहीं होता तो कहां जाए? निजी स्कूलों की भारी भरकम फीस भर पाना कठिन था। उसी दिन अपना थैला उठाकर मोनू घर चला गया, अपने परिवार को बताया कि कैसे उसकी बेवजह से पिटाई कर डाली। उसे दिन के बाद उन्होंने निर्णय किया कि वह बेहतर पेंटर बनकर दिखाएगा और अपने परिवार का पेट पालेगा। तब से लेकर आज तक रंग पेंट ,रंगाई पुताई का काम करता रहा है। उन्हें अफसोस है कि वह शिक्षक नहीं पिटाई करता तो शायद आज वह भी नौकरी में होता। आज वह बेहतर पेंटर है। 32 वर्षीय उमेश उर्फ मोनू ने बताया कि इस बार वह ग्रुप डी की भर्ती के लिए आवेदन करेगा और उन्हें विश्वास है की जरूर वह सफलता हासिल करेगा क्योंकि अभी तक उन्हें किसी किसी ने उन्हें नहीं बताया कि अभी भी वह नौकरी की परीक्षा दे सकता है। कनीना के एक पूर्व शिक्षक के समझाने पर उन्होंने निर्णय कर लिया है कि नौकरी के लिए भी प्रयास करेगा। आज के दिन बेहतर पेंटर के रूप में जाना जाता है।
फोटो कैप्शन 04: मोनू पेंट करते हुए
नशे से दूर रहने की सलाह दी पुलिस ने
-किया लोगों को नशे के प्रति जागरूक
********************************************************
*************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देश पर महेंद्रगढ़ पुलिस ने आम जनता को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया हुआ है। इस अभियान के तहत पुलिस की एक गठित टीम गांव-गांव जाकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक कर रही है।
पुलिस टीम ने कनीना के गांव कलवाड़ी और नांगल मोहनपुर का दौरा किया। इस दौरान टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर नशे से होने वाले नुकसान पर चर्चा की। निरीक्षक शारदा ने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को खराब करता है, बल्कि इसके शारीरिक, आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी गंभीर परिणाम होते हैं।
इस अभियान के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की कि वे नशे के कारोबार में लिप्त नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि जो लोग नशे की लत में फंस चुके हैं, उनकी जानकारी भी पुलिस को दी जाए। ऐसे लोगों की काउंसलिंग कराकर उन्हें मुख्य धारा में जोडऩे का प्रयास किया जाएगा, और नशा छोडऩे में उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
पुलिस टीम ने लोगों को समझाया कि नशे की लत से शरीर कमजोर होता है, बीमारियों का खतरा बढ़ता है और व्यक्ति की सोचने-समझने की शक्ति कम हो जाती है। इसके अलावा, नशा करने वाला व्यक्ति अपने परिवार और समाज पर एक बड़ा बोझ बन जाता है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे से दूर रहने और एक स्वस्थ व खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है।
फोटो कैप्शन 05: नशे से बचने की सलाह देती पुलिस
कनीना में की गई फोगिंग
-मक्खी मच्छर बढ़ जाने के कारण उठाया कदम
********************************************************
*************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। कनीना नगर पालिका की ओर से कई स्थानों पर फोगिंग करवाई गई। क्षेत्र में मक्खी मच्छर अधिक होने के कारण यह कदम उठाए गया है।
इस मौके पर सुरेंद्र कौशिक लिपिक ने बताया कि सबसे पहले उप-नागरिक अस्पताल में फोगिंग की गई है फिर बिजली बोर्ड, बाजार रोड पर, अंबेडकर चौक के पास, रोड पर, मार्केट में तथा वार्ड नंबर एक में विभिन्न स्थानों पर फोगिंग की गई। इसके बाद पूरे कस्बा कनीना में फागिंग करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मक्खी, मच्छर बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते कदम उठाया गया है। मानसून में मक्खी मच्छरों के बढऩे की हर वर्ष समस्या झेलनी पड़ती है जिसके चलते नगरपालिका यह सार्थक कदम उठाते हुए मक्खी मच्छरों पर काबू पाएगी।
फोटो कैप्शन 03: फोगिंग करते हुए नगर पालिका के कर्मचारी
अवनि को राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल
********************************************************
*************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। एसडी विद्यालय ककराला में आयोजित साइंस ओलंपियाड़ फाउंडेशन की अन्तिम चरण की परीक्षा में एसडी स्कूल ककराला ने राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इस परीक्षा के अंतिम चरण में कुल 72 विद्यार्थी पहुंचने में कामयाब रहे। जिसमें 2 विद्यार्थियों को आउट स्टेंडिग सर्टिफिकेट, 18 विद्यार्थियों को अक्सीलेंस व 52 विद्यार्थियों को मैरिट सर्टिफिकेट प्राप्त हुए।
एसओएफ ओलंपियाड़ संस्था द्वारा अवनि को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आउटस्टेंडिंग अवार्ड के साथ 10000 रुपये कैस प्राइज तथा मयंक, गरिमा व राशि पुत्री नरेश को राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल के साथ 5000 रुपये कैस प्राइज तथा गजल , पीयूष , विवेक , अमीशा को आकर्षक उपहारों का सम्मान प्रदान किया गया।
इस उत्कृष्ट परिणाम के लिए विद्यालय चैयरमैन जगदेव यादव ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि इस तरह के बेहतरीन परीक्षा परिणाम विद्यार्थी, अध्यापक व अभिभावकों के अथक परिश्रम व सहयोग से ही सम्भव हो सकता है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अपने जीवन में अच्छे संस्कार, अनुशासन व अच्छे चरित्र को विशेष महत्व देना चाहिए। विद्यालय चेयरमैन ने यह भी बताया कि कड़ी मेहनत, ईमानदारी व सच्चाई के साथ किये गए प्रयास हमेशा सार्थक होते है इसलिए जीवन में इन बातों को अपना कर ही हम सफलता के मार्ग पर अग्रसर रह सकते है।
इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, उप-प्राचार्य पूर्ण सिंह, विद्यालय समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीइओ आर एस यादव, स्नेह यादव, सुनील कुमार, सुरेन्द्र चौहान, देववर्त, ईश्वर सिंह, जोगेन्द्र सिंह, प्रियंका यादव, बिंदु व समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
उधर एसडी विद्यालय ककराला में जिला स्तरीय एसजीएफआई गल्स हाकी टूर्नामेंट
एसडी विद्यालय ककराला में 22 अगस्त 2025 को जिला स्तरीय एसजीएफआई गल्स हाकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में अंडर-14, अंडर- 17 व अंडर-19 आयु वर्ग की टीमें चैंपियनशिप खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। विजेता टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। यह आयोजन लड़कियों के खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं मैच सुबह 9 बजे से शुरू होंगे।
फोटो कैप्शन 02: अव्वल छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए जगदेव ककराला।
माह में करीब 20 दिन भरा रहता है सड़क मार्ग पर गंदा पानी
-इंजीन से निकाला जाता है गंदा जल
********************************************************
*************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। कनीना का होलीवाला सड़क मार्ग जो सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है, पर एक माह में करीब 20 दिन गंदा जल भरा रहता है। चार बूंदे
वर्षा की होने पर भी यह मार्ग अवरुद्ध हो जाता है, गंदा पानी भरा खड़ा मिलता है। सबसे बड़ी समस्या है कि कोई वैकल्पिक मार्ग नजर नहीं आता जिसके चलते गंदे पानी के अंदर से ही लोग अपने दैनिक कार्य करने को बाध्य हैं। एक और जहां नगर पालिका बनने के बाद लोगों को आस हुई थी कि अब इस गंदे पानी का स्थायी समाधान हो जाएगा किंतु नगर पालिका इसका कोई समाधान नहीं कर पाई जबकि स्वास्थ्य हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने इस जोहड़ की गाद निकालने एवं पैमाइश करने की बात कही थी किंतु करवाई गई परिणाम यह है कि वर्ष भर लोग इस गंदे पानी की परेशानी की मार झेलते रहते हैं और यह सड़क मार्ग पुन: निर्मित किया गया था किंतु अब यह फिर से जर्जर होने के कगार पर पहुंच गया है। इसका गंदा पानी नगर पालिका जब तक निकलवाती है तब तक वर्षा हो जाती है। ऐसे में अब लोग नगर पालिका की ओर देख रहे हैं कि कब इस गंदे पानी से निजात दिलवाया जाएगा।
फोटो कैप्शन होली वाला जोहड़ पर सड़क मार्ग पर भरा गंदा जल









No comments:
Post a Comment