Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Wednesday, August 27, 2025



 




कनीना के गांव कोटिया में जानलेवा हमले के आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
- एसपी ने किया दौरा, घायल से की बातचीत
*****************************************************************
**********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना के गांव कोटिया में एक व्यक्ति पर जान से मारने की नियत से किए गए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। पुलिस ने संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द से जल्द आरोपी को पकडऩे का लक्ष्य रखा है।
पुलिस अधीक्षक ने स्वयं घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गठित टीमों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे आरोपी का पता लगाकर उसे जल्द गिरफ्तार करें और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
पुलिस अधीक्षक ने शिकायतकर्ता धर्मेंद्र, जो एक आटो रिक्शा चालक है, से भी बात की। उन्होंने घायल से घटना की पूरी जानकारी ली और आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। इस दौरान, थाना सदर कनीना के प्रबंधक, उप-निरीक्षक रविन्द्र भी मौजूद थे।
शिकायतकर्ता धर्मेंद्र ने अपनी शिकायत में बताया कि 25 अगस्त को रात करीब 2:15 बजे, जब वह अपने घर पर सो रहे थे, तो उन्हें एक जोरदार आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने देखा तो पाया कि उनकी जांघ से खून बह रहा था और गोली का एक हिस्सा उनकी चारपाई पर पड़ा था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने के इरादे से उन पर गोली चलाई थी। इस शिकायत के आधार पर, पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसपी ने तुरंत पुलिस की विशेष टीमें गठित कीं। ये टीमें न केवल आरोपी की खोज कर रही हैं, बल्कि क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की भी सघन जांच कर रही हैं।
फोटो कैप्शन 07 व 08: कोटिया में घायल से बातचीत करते हुए एसपी





गणेश जन्मोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
--एसडी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन
*****************************************************************
**********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। 
एसडी विद्यालय ककराला में गणेश चतुर्थी के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का श्रीगणेश विद्यालय प्रधानाचार्य ओमप्रकाश ने अन्य अधिकारियों के साथ गणेशजी की प्रतिमा के सामने धूप द्वीप प्रज्वलित किया। इस के बाद नन्हें विद्यार्थियों के कार्यक्रम प्रारम्भ किये गए। नन्हें बच्चों ने अपने चेहरों को विभिन्न रंगों से रंग कर गणेश जी की बाल लीलाओं के बारे में दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। ओ माई फ्रेंड गणेशा एवं देवा गणेशा जैसे गीतों पर सुन्दर नृत्य एवं मनमोहक प्रस्तुति दी गई। चेयरमैन जगदेव यादव ने गणेश चतुर्थी की सभी विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों एवं अभिभावकों को बधाई दी व बताया कि गणेश चतुर्थी भाद्रपद मास के शुल्क पक्ष की चतुर्थी को मनाई जाती है। गणेश जी को ज्ञान, तेज बुद्धिबल एवं शक्ति के कारण सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय माना जाता है। गणेश जी की मातृ एवं पितृ भक्ति सर्वोत्तम है इसलिए सम्पूर्ण मानव जाति को माता-पिता की सेवा के भाव गणेश जी से सीखने चाहिए। ज्ञान एवं बुद्धि के बल पर हम अपने जीवन को सरल बना सकते है।
इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, सीईओ आरएस यादव, स्नेह यादव, ईश्वर सिंह, जोगेन्द्र सिंह, प्रियंका यादव, बिंदु व समस्त स्टाफ  सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 06: एसडी स्कूल में गणेश चतुर्थी मनाते हुए




40 हजार रुपये प्रति एकड़ बाजरे की फसल का दे मुआवजा
--किसानों की बाजरे एवं गुवार फसल बर्बाद
*****************************************************************
**********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज।
  बरसात से खेतों में जलभराव के कारण कपास तथा बाजरा की फसलों में हुए नुकसान हो गया है।
सरकार फसल खराबा का मुआवजा देने में महेन्द्रगढ़ जिला के किसानों के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल नहीं खोला है। अतरलाल ने सरकार से महेन्द्रगढ़ जिला के लिए तत्काल ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलकर ,गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को चालीस हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने की मांग की है।




नगरपालिका कनीना परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
-पूर्व पार्षद मुकेश नंबरदार ने जन्म दिन पर किया पौधारोपण
*****************************************************************
**********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। 
कनीना मंडी के वार्ड सात के पूर्व पार्षद मुकेश नंबरदार ने अपने जीवन के 52 वर्ष पूर्ण किए। उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर उन्होंने नगरपालिका परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में नगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी—सचिव कपिल, एमई दिनेश कुमार, अकाउंटेंट मनोज कुमार तथा लिपिक संदीप कुमार सहित नरेंद्र फ़ौजी , दीपक चौधरी पार्षद,राकेश वार्ड-06, देशराज एवं योगेश विशेष रूप से शामिल हुए। सभी उपस्थित जनों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और इस पहल की सराहना की।
फोटो कैप्शन 04: जन्मदिन पर पौधारोपण करते हुए मुकेश नंबरदार





हिंदी पखवाड़े के लिए आयोजित हुई अनेक प्रतियोगिताएं
-राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी में आयोजित प्रतियोगिताएं
*****************************************************************
**********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज।
  राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद गुरुग्राम हरियाणा  के सौजन्य से हिंदी पखवाड़ा का खंड स्तरीय कार्यक्रम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार कौशिक ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के इस युग में ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं बेहतरीन प्रदर्शन करके आगे आ रही हैं तथा इन प्रतियोगिताओं से भविष्य की प्रशासनिक नौकरियों के लिए होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है।
इस अवसर पर 7 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें 4 से 5, 6 से 8 तथा 9 से 12 कक्षा वर्ग शामिल है।
प्राथमिक वर्ग में निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय माडल स्कूल कनीना की लक्ष्मी राजपूत को, दूसरा स्थान इसराना के रवि को तथा तीसरा स्थान प्राथमिक स्कूल पाथेड़ा की अंशिका को मिला। 6 से 8 वर्ग में प्रथम स्थान पोता स्कूल की दिव्या को, दूसरा स्थान नांगल मोहनपुर की राशि को तथा तीसरा स्थान गोमला की पलक को मिला। 9 से 12 वर्ग में प्रथम स्थान  कनीना की रितिका को, दूसरा स्थान गुढ़ा की मुस्कान को तथा तीसरा स्थान खेड़ी तलवाना स्कूल से शिखा को मिला।
दृश्य घटना वर्णन में प्रथम स्थान धनौंदा से तनीषा, दूसरा स्थान राजकीय माडल स्कूल कनीना से नीतीश और तीसरा स्थान भोजावास से सौरभ को मिला।
 स्वरचित कहानी लेखन में प्राथमिक वर्ग में विपिन बूचावास प्रथम रहे। मिडिल वर्ग में नांगल मोहनपुर की आस्था तथा वरिष्ठ वर्ग में भडफ़ से दीपांशु प्रथम रहे।
 हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरीमें पोता से आर्यन वर्मा प्रथम भोजावास से, आयुष द्वितीय तथा रामबास की नव्या तीसरे स्थान पर रही। मिडिल वर्ग में रामबास की नैंसी प्रथम, झिंगवन की हिमांशी द्वितीय तथा तलवाना की भारती तृतीय रही। 9 से 12 वर्ग में सुंदरह प्रथम, ककराला की शिवानी द्वितीय तथा भडफ़ से दीपांशु तृतीय रहे। नारा लेखन प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में सुंदरह स्कूल की खुशी प्रथम, भडफ़ के गौरव द्वितीय तथा खेड़ी तलवाना की जिया तृतीय स्थान पर रहे।
चित्र देखकर कविता लेखन में प्राथमिक वर्ग में नांगल मोहनपुर से संस्कार प्रथम, खैराना से हितेश द्वितीय तथा भोजावास से कुसुम तीसरे स्थान पर रही। मिडिल वर्ग में कनीना मंडी स्कूल से मानसी प्रथम, सुंदरह से साक्षी द्वितीय तथा मुंडिया खेड़ा से इवांशी तृतीय स्थान पर रही वरिष्ठ वर्ग में कनीना मंडी स्कूल की कोमल प्रथम, बूचावास से अंजलि द्वितीय तथा भोजवास से हिमांशी तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम में प्रवक्ता नरेश यादव, हुकुम सिंह, एबीआरसी मनोज कुमार, ज्योति , बीआरपी रोशनी, गुलशन कुमार, ओमरती सोमबीर सिंह, उर्मिला देवी निर्णायक मंडल की सदस्य छोटा देवी, चेतन शर्मा, दीपक शर्मा ,प्रवीण शर्मा, अनीता यादव लिपिक, राकेश कुमार, महेश कुमार उपस्थित रहे।
  आज की प्रतियोगिताओं मे कलस्टर से 150 के लगभग विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया खंड स्तर के विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में शिरकत करेंगे ।
फोटो कैप्शन 05: अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए।




15 दिनों में करवाये जाए कनीना पालिका उप-प्रधान के चुनाव
-तीन बार स्थगित हो चुके हैं उप-प्रधाान चुनाव
*****************************************************************
**********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। 
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में कनीना नगर पालिका के उप- प्रधान बनने के बारे में सुनवाई हुई।
एडवोकेट आदित्य यादव एवं सत्यनारायण यादव द्वारा हाईकोर्ट में सूबे सिंह व 8 पार्षदों की तरफ से  याचिका दायर की थी कि एक बड़े नेता अपने चहेते को उप-प्रधान बनवाना चाहते हैं इसलिए नगर पालिका उप-प्रधान का बार-बार स्थगित कर दिये जाते हैं।
 एडवोकेट सत्यनारायण ने बताया कि हाई कोर्ट में सरकार की तरफ से कहा गया है कि 15 दिन के अंदर अंदर नगर पालिका के उप-प्रधान का चुनाव करवा दिया जाएगा। अब लगता है कि जल्द ही उप-प्रधान चुनाव करवा दिये जाएंगे।





गणेश चतुर्थी पर्व पर स्थापित की गई गणेश प्रतिमा
-राधा कृष्ण मंदिर से शिव लाल धर्मशाला तक चली गणेश यात्रा, दस दिन बाद होगा विसर्जन
*****************************************************************
**********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। 
गणेश चतुर्थी के अवसर पर कनीना मंडी स्थित लाला शिवलाल धर्मशाला में गणेशजी विराजमान किए गए। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुमन यादव रही वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड दो के पार्षद  दीपक चौधरी रहे। यात्रा राधा कृष्ण मंदिर से  शुरू हुई और शिव लाल धर्मशाला में मूर्ति स्थापित की गई।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर कनीना अनाज मंडी में स्थित लाला शिवलाल धर्मशाला में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई। 10 दिन बाद विसर्जन किया जाएगा। मोनू सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले भी दो बार गणेश जी स्थापित किए गए थे। यह तीसरा अवसर है जब गणेशजी स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राधा कृष्ण मंदिर से यात्रा शुरू हुई और शिव लाल धर्मशाला में गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस मौके पर गणपति बप्पा मोरिया, जय गणेश आदि नारे गुंजायमान रहे वहीं महिलाओं ने नृत्य कर समारोह की शोभा बढ़ाई।
  इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुमन देवी ने कहा कि भगवान गणेश सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें वह सभी के घरों में सुख शांति स्थापित हो। वही दीपक चौधरी ने कहा की गणेश चतुर्थी की सभी को बधाई। इस अवसर पर गणेश जी की प्रतिमा को विराजमान करना शुभ कार्य है। गणेश जी सभी के विघ्न हरे और सभी को सुख समृद्धि प्रदान करें।
इस मौके पर सुभाष मित्तल,  आशु, निर्मला देवी , ललिता देवी, पूजा देवी, संतोष देवी, ममता देवी सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।
फोटो कैप्शन 01: गणेश जी स्थापित करते हुए कनीना मंडीवासी
   02: स्थापना के लिए गणेश प्रतिमा ले जाते हुए










    03: गणेश चतुर्थी पर महिलाएं नृत्य करते हुए

No comments: