Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Saturday, August 30, 2025








लाठी डंडों से मारपीट करने के मामले में चार आरोपित गिरफ्तार
--24 जुलाई 2025 की घटना
****************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाजI
आपसी कहासुनी को लेकर लाठी डंडों से मारपीट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने छितरोली निवासी चार आरोपितों शिवा, बिजेंद्र, तेजप्रकाश और नीरज को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ में वारदात को अंजाम देने प्रयोग की गई मोटरसाइकिलें बरामद कर जब्त की गई हैं। शिकायतकर्ता शशी वासी ने थाना शहर कनीना में शिकायत दी कि 24 जुलाई 2025 को समय करीब 6/7 बजे वह अपने घर से छितरोली रोड पेट्रोल पम्प पर अपनी मोटर साइकिल में पेट्रोल डलवाने जा रहा था, जैसे ही गांव की मेन फिरनी से छितरोली की साइड में जाने लगा तो एक एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति हाथों में डंडे लेकर आए और उसके साथ गाली गलौच करके डंडों से मारने लगे। इसके बाद दूसरी मोटर साइकिल पर तीन लड़के लाठी डंडे लेकर आए और उसे गिराकर लाठी डंडो से से मारने लगे। इस दौरान झगड़े का शोर सुनकर काफी आने जाने वाले राहगीर रुकने लगे तो पांचों लड़के जान से मारने की धमकी देकर अपनी मोटर साइकिलों पर बैठकर भाग गए। पुलिस ने शिकायत के आधार नामजद आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।




घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट करने के मामले में छह गिरफ्तार
--18 अगस्त की घटना
****************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना उपमंडल के गांव धनौंदा में घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान धनौंदा निवासी धन सिंह, बजरंग, पवन और बोंद कलां निवासी गौरव, चिंटू, बजरंग के रूप में हुई है। आरोपितों को शनिवार के दिन न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीन आरोपियों धन सिंह, पवन व गौरव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और तीन आरोपियों बजरंग, चिंटू व बजरंग को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
शिकायतकर्ता सुखविन्द्र वासी धनौन्दा ने शिकायत में बताया कि वह हैदराबाद एक कम्पनी में काम करता है। वह कम्पनी से छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। 18 अगस्त को दोपहर में वह आराम कर रहा था। समय करीब 1:30/2 बजे उसके गांव के लड़के 8-10 अन्य लडको सहित उसके घर के अंदर घुस गए, जिन सभी के हाथों में डंडे, लोहे की राड व कुल्हाड़ी थी और घर में घुसते ही लाठी डंडा व राड से हमला कर दिया, जिन्हें पहले उसकी माता को चोटें मारी। इसके बाद उसे हथियार के बल पर घर से बाहर गली में ले आए, जहां पर पहले से ही 4-5 अन्य लड़के 4-5 मोटर साइकल लिए हुए खड़े थे। सभी मिलकर लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से उसे मारने पीटने लगे, जिससे मेरे दोनों पैरों व बाए हाथ पर चोटें आई। इसके बाद सभी मोटर साइकलो पर बैठ कर चले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।




बिजली का लंबा कट लगा, विभाग ने खंभे हटाये
-- बिना पूर्व सूचना के कट लगाने का रोष
****************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना के 132 केवी उपकेंद्र से लंबा कट लगाया जिस पर विशेषकर दुकानदार परेशान नजर आये। डा अजीत कुमार, रामकुवार, रवि कुमार आदि ने बताया कि बिजली विभाग बिना कोई पूर्व सूचना के कट लगा देता है और पूरा पूरा दिन आपूर्ति नहीं करता जिससे उनकी रोटी रोजी छीनने के आसार बन जाते हैं। बिजली पर आधारित अपनी रोटी रोजी कमाते हैं किंतु विभाग मनमर्जी करता है तथा लंबे लबें कट लगा देता है। सुबह नौ बजे कट लगाया था जो शाम छह बजे तक चला। इसके बाद दुकानदार अपने घर चले जाते हैं और एक पैसे का भी लाभ नहीं कमा पाते।
  मिली जानकारी अनुसार बिजली विभाग अपने कार्यालय के बाहर पोल शिफ्ट कर रहा था तथा दीवार खिंची जानी थी जिसके चलते लंबा कट लगा दिया गया। कनीना के लोगों में बेहद रोष है। एक ओर भीषण गर्मी वहीं बिजली कट उस पर इंवर्टर भी फेल हो गये।




उन्हानी कालेज में दो दिवसीय खेलकूद गतिविधियों का आयोजित
-विभिन्न खेल आयोजित
****************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज।
राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हानी में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 29 अगस्त व 30 अगस्त 2025 तक विविध खेलकूद गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। यह दिवस भारत के महान हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है।
प्रदेशभर के सभी महाविद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन 29 अगस्त को निदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। महाविद्यालय स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए खेल इंचार्ज सुषमा यादव ने मेजर ध्यानचंद के जीवन संघर्ष और प्रेरणादायक प्रसंगों को साझा किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों और छात्राओं ने खेल के माध्यम से शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनने की शपथ ली।
30 अगस्त को महाविद्यालय परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जैसे लेमन रेस, रस्साकशी, पिट्ठू, बैडमिंटन और शतरंज आयोजित की गईं। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक एवं खेल भावना के साथ भाग लेकर टीमवर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विक्रम सिंह ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने छात्राओं को नियमित रूप से खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। यह आयोजन छात्राओं के लिए न केवल मनोरंजक रहा बल्कि प्रेरणादायी भी सिद्ध हुआ।
फोटो कैप्शन 05: उन्हाणी कालेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का नजारा





 ईमानदारी का परिचय दिया, ढाई लाख रुपये के आभूषण लौटाये
-गेहूं के बैग में आ गए थे आभूषण
****************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज।
 गरीब इंसान भी ईमानदार पाए जाते हैं। इसका एक उदाहरण कनीना मंडी में देखने को मिला।
करीब एक सप्ताह पहले चिमनावास, जिला रेवाड़ी के राज सिंह ने गेहूं के बैग महेंद्र सिंह बव्वा, जिला रेवाड़ी को बेचे थे। बव्वा निवासी ये गेहूं के बैग कनीना मंडी के दीपक गुप्ता पुत्र महावीर प्रसाद को दे गए।
 जब विरंची सिंह ठेकेदार ने गेहूं का बोरा खोला तो उसमें एक डब्बा निकला, देखकर उसे आश्चर्य हुआ कि इसमें अनेक आभूषण है। इन आभूषणों की कीमत करीब ढाई लाख रुपये थी। विंची सिंह ठेकेदार ने ये ढाई लाख रुपये के आभूषण दुकान के मालिका दीपक गुप्ता को लौटा दिये और बताया कि गेहूं के बोरे में निकले हैं।
  दीपक गुप्ता ने आभूषण अपने पास सुरक्षित रख लिए ताकि इनके सही मालिक का पता लगा उन तक पहुंचाया जाए। शनिवार को सुबह चिमनावास निवासी राज सिंह बव्वा निवासी महेंद्र को लेकर कनीना सेठ दीपक गुप्ता के पास पहुंचे और अपनी हकीकत बताई। दीपक गुप्ता ने कनीना के मुकेश पार्षद, दीपक पार्षद, अनिल कुमार, नरेंद्र ठेकेदार आदि को बुलाया और उनके सामने सारी पूछताछ की। जब चिमनावास निवासी राज सिंह और महेंद्र सिंह बव्वा निवासी ने सारी जानकारी दी की डब्बे में क्या-क्या आभूषण है, तब दीपक गुप्ता को तसल्ली हुई कि असली मालिक यही है। और उन्होंने उनकी मौजूदगी में एक-एक आभूषण दिखा दिखाकर उनको वापस लौट दिये। इस पर खुश होकर चिमनावास निवासी राज सिंह ने बिरंची सिंह को 1000 रुपये तथा कनीना की श्री कृष्ण गौशाला को 5100 रुपये दान दिए। आसपास के सभी लोगों ने विरंची सिंह की ईमानदारी के लिए आभार जताया।
फोटो कैप्शन 4: विरंची सिंह ठेकेदार आभूषण लौटाते हुए।





पत्रकार को पितृशोक
-पत्रकारों ने शोक संवेदना की व्यक्त
****************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना उप- मंडल के गांव भोजावास निवासी पत्रकार मनीष कुमार के पिता रामकुमार 65 वर्ष का निधन हो गया।
 शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। वे अपने पीछे दो पुत्र, दो पोते, दो पोतियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इस मौके पर विभिन्न पत्रकार तथा विभिन्न समाजसेवी उपस्थित रहे। फोटो कैप्शन: रामकुमार फाइल फोटो





कनीना गौशाला को मिले करीब 24 लाख रुपये 
--आरती सिंह राव का जताया आभार
****************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना की श्रीकृष्ण गौशाला को 23 लाख 89 हजार 50 रुपये की राशि चेक द्वारा प्रदान की गई। कनीना श्रीकृष्ण गौशाला के प्रधान भगत सिंह और पार्षद को बुलाकर और अटेली में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने इस राशि का चेक प्रदान किया। इस मौके पर भगत सिंह ने बताया कि राशि गौशाला की देखभाल, चारे, पानी  एवं अन्य आवश्यकताओं में खर्च की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री का दिल से आभार व्यक्त किया है।। इस मौके पर गौशाला के विभिन्न पदाधिकारियों ने मिलकर भी आरती सिंह राव का आभार जताया है।
  इस अवसर पर  कनीना  गौशाला प्रधान भगत सिंह,पार्षद दीपक  चौधरी, मुकेश नंबरदार, योगेश कुमार, नरेंद्र फौजी, मनीष सेन, देशराज, राकेश कुमार, अनिल कुमार, दीपक सेठ, अनूप यादव, कैलाश गुप्ता, बिजेंद्र पूर्व मुख्याध्यापक, अभय सिंह, रत्न सिंह ,भरपूर साहब, नवीन हिन्दू, रामपाल  रामप्रताप मास्टर, प्रदीप, सचिव गोविंद गोस्वामी, विकास यादव आदि  अनेक  लोग उपस्थित रहे।
 फोटो कैप्शन 02:गौशाला के लिए चेक लेते हुए भगत सिंह एवं अन्य


31 सालों की सेवा करके गुगनराम हुए सेवानिवृत्त
--बूचावास से हुए हैं सेवानिवृत्त
****************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना खंड के गांव बूचावास में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक  विद्यालय में चौकीदार के पद पर कार्यरत गुगनराम सेवानिवृत्त हो गए। स्कूल के प्राचार्य सूबे सिंह चौहान ने अपने संबोधन में बताया कि गूगन राम ने विद्यालय में चौकीदार के पद पर 9 वर्ष कार्य किया है। इसके अलावा उन्होंने लगभग 22 साल विभिन्न विद्यालयों में पार्ट टाइम स्वीपर के पद पर कार्य किया है।
  उन्होंने कहा कि गुगन राम ने पूरी ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वाह किया है। गुगन राम वाल्मीकि ने कहा कि अब वे समाज व देश की भलाई के लिए अपना पूरा समय लगाएंगे। उल्लेखनीय है कि गुगन राम ने  राजकीय मिडिल स्कूल झगडौली में 1995 से 2000 तक बिना वेतन लिए कार्य किया था। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सूबे सिंह चौहान, मुख्य शिक्षक कृष्ण कुमार यादव, गांव के सरपंच प्रवीण कुमार,एस एम सी प्रधान मंजू देवी, पूर्व प्रधान कमल सिंह, पूर्व प्राचार्य रोहतास सिंह, प्रवक्ता अशोक शर्मा, सुरेंद्र, सतीश शर्मा, राजेश शर्मा, योगिता, मौलिक मुख्य अध्यापिका नीलम मिश्रा, प्रवक्ता मीनाक्षी, रेनू यादव, मंजू , सुशीला, नीलम यादव, विजय सिंह यादव, नरेंद्र,अध्यापक विनोद, अनिल, जितेंद्र शर्मा, विकास, सरोज, राखी सोनी, जोगिंदर सिंह, एबीआरसी संजीत , सतेन्द्र, उर्मिला क्लर्क सहित समस्त स्टाफ व गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 03: बूचावास से गुगनराम सेवानिवृत्त होते हुए।


आठवें वेतन आयोग के शीघ्र गठन करने बारे प्रस्ताव पास किया
--रोहतक में आयोजित बैठक में गूं







जे अनेक मुद्दे
****************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज।
रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा  संबंधित अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स फेडरेशन की बैठक राज्य प्रधान वजीर सिंह की अध्यक्षता में कर्मचारी भवन रोहतक में आयोजित की गई।  बैठक का संचालन राज्य महासचिव  रतन जिंदल किया । बैठक में आशा शर्मा, निर्मला एवं सूरज कौर विशेष रूप से उपस्थित रही।  बैठक के बाद रिटायर्ड कर्मचारी संघ के राज्य प्रेस सचिव धर्मपाल शर्मा ने प्रेस नोट में बताया कि बैठक  में  सतपाल  मलिक पूर्व राज्यपाल, शिक्षिका मनीषा व सभी जिलो के रिटायर्ड कर्मचारी संघ के दिवंगत साथियों के लिए दो मिनट का मौन रखा व श्रद्धांजलि दी गयी।  
      बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्य प्रधान मास्टर वजीर सिंह ने कहा की  देश में  अघोषित आपातकाल है। सरकार संगठन बनाने की इजाजत नहीं देती है। लोगों  से वोट का अधिकार छीना जा रहा है। सरकार की आलोचना करने वालों पर देशद्रोह के केस  बनाए जा रहे हैं।  खेतों में पानी भरा हुआ है। सरकार किसानों को मुआवजा नहीं दे रही है। किसान धरना  प्रदर्शन कर रहे हैं । रिटायर्ड कर्मचारी संघ इन कठिन परिस्थितियों में बैठक आयोजित कर रहा हो।
केन्द्र सरकार द्वारा मार्च में लोकसभा में वित्त विधेयक 2025 पास किया है जिसमें पेंशन पर सरकार की गिद्ध नजर है,के प्रति चिंता की और लगातार जोर दार संघर्ष करने की जरूरत पर बल दिया गया व एक जुटता प्रकट की।   सदस्यता शुल्क, संगठन की वित्तीय स्थिति को ठीक करने , कोमूटेशन राशि को 11 वर्ष तक काटने बारे व अन्य मांगों विशेष रूप से पेंशन वित्त विधेयक पास करने से 8वें वेतन आयोग का लाभ पुराने पैशनर्ज पर लागू नहीं होगा को वापिस करवाने के लिए संघर्ष करना होगा ,के लिए मांग पत्र तैयार किया गया व आन्दोलन करने का कार्यक्रम बनाया। आठवें वेतन आयोग के शीघ्र गठन करने बारे प्रस्ताव पास किया।
  17 सितंबर 2025 को, लोकसभा में पारित किया गया पैशन वित्त विधेयक को तुरंत वापिस करवाने के लिए जंतर मंतर पर  धरना दिया जाएगा । 18 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग  राष्ट्रीय मुख्यालय सुकोमल सैन भवन फरीदाबाद में होगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अनुरोध पर अगला अखिल भारतीय  सम्मेलन हरियाणा  के कुरुक्षेत्र मे  25-26 फरवरी 2026 को  करवाने के लिए हरियाणा के साथियों द्वारा राज्य कार्यकारिणी में निर्णय लिया गया।  बैठक में सभी जिला प्रधान, सचिव व राज्य कार्यकारिणी    पदाधिकारीयों ने सम्मेलन  सफलता से सम्पन्न करवाने का निर्णय लिया। जिसका पेंशन वित्त विधेयक 2025 को तुरंत वापिस लिया जाए। कोमूट की गयी राशि को सभी राज्यों में 11 वर्ष तक ही काटी जाए।करोना के दौरान रोकी गईं 18माह की महंगाई भत्ते का एरियर   ब्याज सहित दिया जाए। 65 वर्ष की आयु में 10 प्रतिशत व 75 वर्ष की आयु 20 प्रतिशत की मूल वेतन में वृद्धि की जाए। वरिष्ठ नागरिकों का सभी सरकारी व पैनल वाले अस्पतालों में मुफ्त इलाज किया जाए व मेडिकल भत्ता 3000 रुपये प्रति माह दिया जाए। एल टी सी की सुविधा पेंशनर्ज के परिवार को भी चार साल के प्रथम वर्ष में ही दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। पहले की तरह वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे व हवाई यात्रा के किराए में छूट लागू की जाए। न्यायालय के सभी लाभ कारी निर्णयों को सभी योग्य कर्मचारियों व पेंशनर्ज पर लागू किए जाएं।  आठवें वेतन आयोग की रिपोर्ट समय पर लागू की जाए व पुराने पेशनर्ज के साथ भेद-भाव नहीं किया जाए। मजदूर विरोधी सभी श्रम कानूनों को समाप्त किया जाए।सभी विभागों में रिक्त पदों की स्थायी रूप से नियुक्ति  की जाए,नीजिकरण की नीति पर रोक लगाओ। पेंशनर्ज की विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा की बुढ़ापा पेंशन बिना शर्त जारी रखी जाए।
बैठक में सभी राज्य कार्यकारिणी सदस्य व सभी जिलों के जिला प्रधान व सचिव उपस्थित थे। बैठक को आशा शर्मा,  कृष्ण शर्मा, धर्मपाल शर्मा, यू एम खान  ,मनोहर लाल जाखड, जगपाल सांगवान मास्टर बलराज, घनश्याम शर्मा रोशनलाल , रामेश्वर दयाल मनोहर लाल जाखड़ ओमप्रकाश सैनी खजान सिंह महेंद्र शर्मा हरिश्चंद्र वर्मा कमल सिंह सहरावत राजकुमार श्योकंद व अन्य पदाधिकारियों ने विचार रखे।
फोटो कैप्शन 01: पेशनर्ज की मांगे रखते हुए


No comments: