Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Thursday, August 21, 2025



 

बाजरे की लावणी शुरू,मजदूर न मिलने के कारण किसान खुद कर रहे हैं कटाई
-सितंबर के पहले पखवाड़े में कटाई का काम पूरा होने की उम्मीद
******************************************************************
********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज।
किसान बाजरे की लावणी में लग गए हैं। जोर शोर से बाजरे की लावणी शुरू हो गई है। किसान सितंबर के पहले पहले पखवाड़े में कटाई का काम पूरा करके पैदावार घरों में डालना चाहते हैं। दूसरे राज्यों से कम मजदूर आने के कारण किसान स्वयं ही लावणी कर रहे हैं। वैसे भी मजदूर प्रतिदिन कम से कम 700 रुपये लेता है जिसके आधार पर लावणी करवाना बहुत कठिन है।
किसान सूबे सिंह, मनोज कुमार, कृष्ण कुमार ने लावणी करते हुए बताया कि किसानों का पूरा  परिवार की लावणी कर रहा है। विगत वर्ष मजदूरों से लावणी करवाई गई थी और 6000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से खर्चा आया था। इस बार आठ हजार रुपये तक मजदूरी मांग रहे हैं।  इस बार दूसरे प्रदेशों से आने वाले मजदूर अभी तक नहीं आए हैं, हो सकता है कि भविष्य में मजदूर  इस क्षेत्र में आ जाए परंतु वर्तमान समय में बाजरे की कटाई शुरू हो गई है और किसान स्वयं कटाई कर रहे हैं।
 उल्लेखनीय है कि इस बार मई के तीसरे सप्ताह में बिजाई शुरू हो गई थी जो अब लावणी आ गई है।  किसान अपने दम पर ही लावणी कर रहे हैं। मौसम बार बार बदल रहा है जिसके चलते भी किसान चिंतित नजर आते हैं।
 फोटो कैप्शन 06:लावणी करते किसान




कनीना मंडी स्कूल में चलाया तंबाकू मुक्त अभियान
-विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली
******************************************************************
********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज।
तंबाकू मुक्त अभियान के तहत शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी में एक रैली का आयोजन किया गया । विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार कौशिक ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।रैली कनीना के मुख्य बाजार से होते हुए कनीना मंडी  से निकलते हुए छात्राओं ने छोड़ो तंबाकू -बनो पढ़ाकू तथा हरियाणा का एक ही नारा- तंबाकू मुक्त हो प्रदेश हमारा,के नारे लगाए इस अवसर पर प्रवक्ता हेमंत कुमार पवन कुमा, स्नेह लता, रेखा देवी पिंकी, वीरमति ,नीलम, सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 05: जागरूकता रैली निकालते विद्यार्थी





नशा मुक्ति अभियान के तहत इसराना गांव में जगाई अलख
-युवाओं को रचनात्मकता से जोड़कर नशे से दूर रखना उद्देश्य
******************************************************************
********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज।
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ द्वारा गठित विशेष टीम ने, नशा मुक्ति अभियान को गति देते हुए, आज जिले के इसराना गांव में गहन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी और ग्रामीणों को नशे के विनाशकारी परिणामों के बारे में शिक्षित करना और उन्हें एक स्वस्थ, नशामुक्त जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। इंस्पेक्टर शारदा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम ने नशे के खिलाफ नई चेतना जगाई। उन्होंने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि नशा सिर्फ एक व्यक्तिगत समस्या नहीं है, यह एक ऐसी गहरी खाई है जो न केवल व्यक्ति और उसके परिवार को निगल लेती है, बल्कि पूरे समाज की नींव को हिला देती है। नशे की लत के कारण अपराध, हिंसा और सामाजिक विघटन जैसी कई समस्याएं पैदा होती हैं, जिससे समाज का ताना-बाना बिखर जाता है।
इंस्पेक्टर शारदा ने इस बात पर विशेष ध्यान दिलाया कि युवाओं को नशे से दूर रखने का सबसे प्रभावी तरीका उन्हें रचनात्मक और सकारात्मक गतिविधियों में व्यस्त रखना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना चाहिए। जब युवाओं के पास अपने समय और ऊर्जा को लगाने के लिए बेहतर विकल्प होंगे, तो वे खुद-ब-खुद नशे की ओर नहीं जाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। टीम ने यह भी संदेश दिया कि नशे जैसी बुराई का सामना केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी और सामूहिक चेतना से ही किया जा सकता है।
फोटो कैप्शन 04: नशे के प्रति जागरूक करते हुए पुलिस



तंबाकू मुक्त पीढ़ी कार्यक्रम का किया गया आयोजन
-विद्यार्थियों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
******************************************************************
********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज।
 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीहोर के प्रांगण में तंबाकू मुक्त पीढ़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण से गांव तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
 विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। गांव वालों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। विद्यालय प्रांगण में पोस्टर बनाने,स्लोगन, कविता लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने शपथ ली कि तंबाकू मुक्त भारत का निर्माण किया जाएगा। विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी ग्रामीणों व अभिभावकों ने भी सहमति व्यक्ति की। कार्यक्रम में प्राचार्य हरीश कुमार, हिम्मत सिंह, शुक्रम सिंह, करण सिंह, विक्रम सिंह अन्य सहायक मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 3: शपथ लेते विद्यार्थी


बाबा छज्जू पीर धर्मसभा गुढ़ा के चुनाव का नया कार्यक्रम जारी
******************************************************************
********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज।
बाबा छज्जू पीर धर्म सभा गुढ़ा  की कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 20 अगस्त को आयोजित की गई जिसमें चुनाव अधिकारी एडवोकेट रमेश शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी अभिषेक यादव मौजूद रहे। जिसमें गांव गुढ़ा के सरपंच वीरेंद्र दीक्षित के द्वारा भी बैठक में भाग लिया गया। धर्म सभा के सदस्य कार्यकारिणी सदस्य व सरपंच ग्राम पंचायत गुढ़ा के द्वारा सहमति से बाबा छज्जू पीर धर्म सभा के चुनाव कार्यक्रम को रद्द कर आगामी तिथियां जारी करने पर सहमति बनी।
उल्लेखनीय है कि बाबा छज्जू पीर धर्म सभा में नामांकन 21 अगस्त व 22 अगस्त को होना था तथा नामांकन की जांच 23 अगस्त को 2 बजे तक तथा 2 बजे से 4 तक चुनाव निशान अलोट करना तथा 24 अगस्त को प्रात: 10 बजे से 4 बजे तक चुनाव व उसके बाद परिणाम घोषित होना निश्चित हुआ था लेकिन अब बाबा छज्जू पीर धर्म सभा के पदाधिकारी सदस्यों में ग्राम पंचायत गुढ़ा के सरपंच के द्वारा सहमति से सभी पदों में सदस्यों के द्वारा निर्धारित शुल्क वही रखा गया परंतु  शुल्क को सर्व सहमति से रिफंडेबल कर दिया गया निम्नलिखित शेड्यूल जारी किया गया-
दिनांक 24 व 25 अगस्त को आवेदन की तारीख रखी गई तथा 25 तारीख को तीन से चार बजे तक आवेदनों की जांच तथा 26 अगस्त को 3 तक आवेदन वापसी तथा 4 के बाद चुनाव चिन्ह आवंटन किए जाएंगे तथा यदि जरूरत हुई तो चुनाव दिनांक 31  अगस्त को सुबह 10 बजे से 4 तक होना निश्चित हुआ है।




29 को बैठक रोहतक में
******************************************************************
********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज।
रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स फेडरेशन आफ इंडिया के राज्य प्रेस सचिव धर्मपाल शर्मा ने बताया की राज्य प्रधान मास्टर वजीर सिंह व महासचिव रतन जिंदल के द्वारा लिये गए निर्णय के अनुसार 29 अगस्त को राज्य कार्यकारिणी की बैठक कर्मचारी भवन सुखपुरा चौक रोहतक में सुबह 11 बजे होनी निश्चित हुई है। जिसमें सभी जिलों के प्रधान सचिव व राज्य के पदाधिकारी शामिल होंगे। आप सभी राज्य कार्यकारिणी
 के सदस्यों  से अनुरोध है की निम्नलिखित महत्वपूर्ण एजेंडों पर एक जुटता से विचार करने में तथा लागू  करने के लिए समय पर पहुंचने का कष्ट करें।  बैठक में निम्न मुद्दों पर बातचीत होगी।  पिछली बैठक में लिए गए फैसलों, सदस्यता अभियान ,15 जुलाई को धरने में हाजिरी की गई रिपोर्ट व जो भी कार्रवाई संगठन द्वारा की गई की लिखित रिपोर्ट  साथ लेकर आयें। पुरानी सभी सदस्यता व संघर्ष फंड कापी राज्य में जमा करवानी है। सदस्यता, संघर्षफंड, क्यूबा सहयोग राशि राज्य में जमा करवानी है। राज्य वित्त सचिव द्वारा पुराना राज्य कोटा जिन जिलों का बकाया है वह भी जमा करवाना है निम्न मांगो  के लिए 17 सितंबर 2025 को जन्तर-मन्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। पेंशन वित्त विधेयक 2025 को  वापस करवाने के लिए,कम्यूट की गई राशि 11 वर्ष तक काटी जाए। कोरोना के दौरान रोका गया 18 माह का महंगाई भत्ता का एरियर ब्याज सहित दिया जाए। रिटायर्ड कर्मचारियों की आयु 65 वर्ष होने पर 10 प्रतिशत और 75 वर्ष होने पर 20 प्रतिशत मूल  पेंशन में वर्दी की जाए। वरिष्ठ नागरिकों को सभी सरकारी व पैनल वाले अस्पतालों में मुफ्त इलाज किया जाए और मेडिकल भत्ता 3000 रुपये दिया जाए। पहले की तरह वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे हवाई जहाज में यात्रा किराए में छूट का लाभ मिले न्यायालय के सभी  लाभकारी निर्णय को सभी योग्य कर्मचारी व पेंशन पर लागू किया जाए। आठवें वेतन आयोग का शीघ्र गठन किया जाए। मजदूर विरोधी सभी श्रम संहिताओं को समाप्त किया जाए। सभी विभागों में रिक्त पदों पर स्थाई रूप से नियुक्ति की जाए। निजीकरण की नीति पर रोक लगाई जाए।
आगामी आंदोलन में 17 सितंबर को जंतर मंतर पर धरना की तैयारी के लिए बैठक में  विचार-विमर्श व अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स फेडरेशन का सम्मेलन करवाने बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। अन्य मुद्दे अध्यक्ष की अनुमति से उठाए जाएंगे।



भोजावास में बाबा जिंदा देव का महान धार्मिक मेला 25 को
-ईनामी खेलकूद प्रतियोगिताओं का किया जाएगा आयोजन
******************************************************************
********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना उपमंडल के गांव भोजावास मे बाबा जिंदा देव के धार्मिक स्थल पर 5 सितंबर को विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस महान धार्मिक मेले के आयोजन को लेकर ग्रामीण, ग्राम पंचायत,बाबा जिंदा देव मेला कमेटी पिछले एक माह से लगातार रंग रोगन, लाइट, व्यवस्था, साउंड सिस्टम,श्रृंगार,खेल मैदान व बाबा जिंदा देव आश्रम की साफ सफाई करने में जुटी हुई थी जो पूरी तरह से पूर्ण कर ली गई है।
 इस पावन अवसर पर बाहर से आने वाले दुकानदारों, खिलाडिय़ों और भक्त जनों के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है जो सुबह से लेकर देर रात तक चलेगा। वही 24 अगस्त को रात्रि 9:00 बजे बाल कवि अंकुर शर्मा एंड पार्टी अलवर द्वारा बाबा की महिमा का भजनों द्वारा गुणगान  किया जाएगा।  मेले के इस पावन पर्व पर मुख्य अतिथि के रूप क्षेत्र के अतरलाल व चेयरमैन भाग सिंह तंवर शिरकत करेंगे एवं खेलों का उद्घाटन करेंगे।
मेले के इस मौके पर ग्रामीण ओर आसपास के अनेकों गांव के साथ-साथ विभिन्न प्रदेशों से हजारों की संख्या में लोग बाबा के दरबार में आकर बाबा का प्रिय भोग खीर, चूरमे और नारियल का प्रसाद चढ़ाकर पेटपलनीय तथा पैदल चलकर बाबा के दरबार में अपना शीश नवाकर मन्नत मांगते हैं ओर बाबा भी उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं।
 मेले के इस मौके पर नव विवाहित जोड़े अपने गठजोड़े की धोक भी बाबा के दरबार में आकर लगाते हैं इसके साथ-साथ छोटे बच्चों के मुंडन की प्रथा भी पुरी विधि विधान के साथ पूर्ण कराते हैं।
 मेले में हरियाणा राजस्थान, समेत अनेक राज्यों के खिलाड़ी बाबा जिंदा देव खेल ग्राउंड में आकर अपना दमखम दिखाएंगे।
जानकारी देते हुए मेला कमेटी के सदस्य श्याम सुंदर, धर्म सिंह तवर, राजेंद्र साहब, बुधराम सिंह तंवर,धर्मेंद्र रोहिल्ला ने बताया कि मेले के इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा जिसमें कबड्डी लॉन्ग हरियाणा स्टाइल प्रथम इनाम एक लाख रुपये, द्वितीय इनाम 71000 रुपये, पुरुष दौड़ 1600मीटर प्रथम इनाम 2100 रुपये, द्वितीय 1500 रुपये, लंबी कूद प्रथम इनाम 2100 रुपये, द्वितीय 1500 रुपये, ऊंची कूद प्रथम इनाम 2100 रुपये, द्वितीय 1500 रुपये, वहीं मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों की दौड़ होगी जो गोशाला खेल ग्राउंड मे करवाई जाएगी जिसमें प्रथम इनाम 2100 रुपये, और द्वितीय इनाम 1500रु रुपये तक की होगी। लड़कियों की दौड़ 400 मीटर प्रथम इनाम 2100 रुपये तथा द्वितीय इनाम1500 रुपये है।
मेला कमेटी के सदस्यों ने बताया कि कबड्डी के खिलाड़ी एक ही ग्राम पंचायत के होने चाहिए तथा सभी के पास अपना पहचान पत्र होना जरूरी है वही दो खिलाड़ी बाहर से मिला सकते हैं। सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 5100रु  रुपयेप्रति टीम दिए जाएंगे एवं क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीम को 3100 रुपये प्रति टीम दिए जाएंगे। इन खेल प्रतियोगिताओं के दौरान कोई भी खिलाड़ी तैलीय पदार्थ प्रयोग नहीं करेगा।  बेस्ट कैचर और बेस्ट रेडर को 2100 रुपये का इनाम दिया जाएगा।  40 किलोमीटर दूर से चलकर आने वाली टीम को 2000 रुपये बतौर किराया दिया जाएगा। खेलों के इस आयोजन में रेफरी व कमेटी का फैसला सर्वमान्य होगा।
फोटो कैप्शन 01: भोजावास का बाबा जिंदादेव मंदिर


संस्कृत के बेहतर परिणाम लाने पर प्राध्यापिका कई बार हो चुकी है सम्मानित











******************************************************************
********************************************************************
******************************************************************
कनीना की आवाज।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बवानिया में इस बार का परीक्षा परिणाम संस्कृत विषय में बेहतरीन रहा। कक्षा 12वीं में सात छात्रों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए जबकि दो छात्रों ने 99 अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। वहीं कक्षा दसवीं में से एक छात्रा ने 100 में से 100 अंक हासिल किए और दो छात्र ने 99 अंक प्राप्त किए। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर महेंद्रगढ़ से विधायक कंवर सिंह तथा कनीना एसडीएम जितेंद्र अहलावत ने प्राध्यापिका संस्कृत मधुलता मेहनत और प्रेरणादायक शिक्षण शैली के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
 इस शानदार उपलब्धि का श्रेय संस्कृत विषय की प्रवक्ता मधु लता निवासी सिसोठ को जाता है जिनकी  मेहनत और प्रेरणादाई शिक्षण शैली ने बच्चों को इस ऊंचाई तक पहुंचाया। मधु लता को मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम द्वारा तथा माता भूरा भवानी मंदिर कमेटी द्वारा हरियाली का प्रतीक पौधा देखकर सम्मानित किया गया था। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान तथा खंड शिक्षा अधिकारी विश्वेश्वर कौशिक एवं हरियाणा राजकीय संस्कृत अध्यापक संघ के जिला प्रधान रोहतास शास्त्री द्वारा भी प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया जा चुका है।। उनकी इस उपलब्धि , सराहनीय प्रदर्शन और संस्कृत विषय के गौरवशाली परिणाम पर  मधु लता प्रवक्ता संस्कृत और  छात्रों  को विद्यालय के प्रधानाचार्य  ने हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी । उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि आने वाले समय में अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी साबित हो।



No comments: