Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Sunday, August 17, 2025






डा. ओपी यादव की स्मृति में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का  आयोजन 27 से
-रक्तदान शिविर भी लगेगा
********************************************************************
**************************************************************************
********************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना-सीहोर रोड़ स्थित डा. ओपी यादव भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डा. ओपी यादव की स्मृति में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन करवाने के बारे में चर्चा की गई। नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्लब कनीना द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। इंजीनियर मनीष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि डा. ओपी यादव की स्मृति में दो दिवसीय खेल पर कूद प्रतियोगिता रहेगी। जिसमें 27 अगस्त को महेंद्रगढ़ में मैराथन का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात कनीना के नेताजी सुभाषचंद्र बोस फुटबाल ग्राउंड में लड़के व लड़कियों की 100 मीटर , 200 मीटर, 400 मीटर एवं 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगी। वहीं कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद,  वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। जिसमें  कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 51000 रुपये दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 31000 रुपये तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 11000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। वहीं  बालीबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 21000 रुपये  दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 11000 रुपये  का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अधिक से अधिक प्रतिभागी शामिल हों इसके लिए आनलाइन में आफलाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा की गई है। खेलो में प्रथम, दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों की टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।  खेलो में अव्वल आने वाले खिलाडिय़ों को विशेष कोच द्वारा ट्रेनिंग  देकर आगे राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में शामिल करवाने का प्रयास किया जाएगा।  इसके साथ ही सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। खिलाड़ी एक ही पंचायत के होने चाहिए और खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हैं समय दो आइडी प्रूफ लगाना जरूरी हैं। 28 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस फुटबाल मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। इस रक्तदान शिविर में 100 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि डा










. ओमप्रकाश यादव कनीना निवासी रहे हैं जिन्होंने आरपीएस ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशंस के संस्थापक रहे हैं तथा अपने समय के बेहतर खिलाड़ी एवं एडवोकेट रहे हैं। उन्होंने कनीना में नेताजी मेमोरियल क्लब के संस्थापक सदस्य भी रहे हैं।  समाजसेवी बतौर उनका दूर दराज तक नाम है।
फोटो कैप्शन 07: दो दिवसीय खेलों की जानकारी देते हुए इंजीनियर मनीष यादव





गोगा मेला लगा और आयोजित हुई विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं
--खेलकूद देखने पहुंची भारी भीड़
********************************************************************
**************************************************************************
********************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना के सिरसवाला जोहड़ पर जहां गोगा नवमी का मेला लगा वही विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
 विस्तृत जानकारी खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं प्रीतम जोनू ने बताया कि 1600 मीटर लड़कों की दौड़ में मोहन सागवान आदमपुर, हेमंत आदमपुर और शिव आगरा  ेक्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। लड़कियों की लंबी कूद में मीनाक्षी, नेहा और निकिता ने क्रमश: प्रथम तीन स्थान प्राप्त किए। ऊंची कूद लड़कियों में मीनाक्षी, अंकिता, तमन्ना व निकिता ने क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। तृतीय स्थान तमन्ना और निकिता दोनों ने प्राप्त किया है। 400 मीटर लड़कियों की दौड़ में अंजू ,माही और मीनू ने प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 400 मीटर लड़कों की दौड़ में सचिन, शिवा और रोहित ने क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1600 मीटर लड़कियों की दौड़ में अनीता, तनु शर्मा, अंजू ने बाजी मारी और क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर लड़कियों की दौड़ में अंजू, रिया और माही ने बाजी मारी। 100 मीटर लड़कों की दौड़ में हैप्पी, जानी और साहिल ने क्रमश: प्रथम तीन स्थान प्राप्त किये।
उधर कनीना के सिरसवाला जोहड़ पर मेला लगा और घरों में पूजा की गई गोगा और जाटी
पौधों को पानी में प्रवाहित किया।
फोटो कैप्शन 08: सिरसवाला जोहड़ पर खेल का नजारा।




गोगा नवमी पर पेड़ पौधों की विधि विधान से की गई पूजा
-परंपरागत पकवान खीर एवं लापसी का लगा भोग
********************************************************************
**************************************************************************
********************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना क्षेत्र में गोगा पर्व मनाया गया। जाटी एवं गोगा पौधों की पूजा करके पकवान बनाए गए।  खीर एवं लापसी का भोग लगाया वहीं दिनभर पूजा चली। कई जगह गोगा के नाम पर मेले लगे वहीं भंडारे आयोजित हुए। दीवारों पर गोगा देव की तस्वीर बनाकर उनकी पूजा की गई। कनीना में विशाल मेला शिरीषवाला जोहड़ पर लगा।
  गोगा पर्व जाहर वीर गोगा देव की याद में भाद्रपद कृष्ण नवमी को मनाया जाता है। जाटी व गोगा दोनों पौधों की पूजा करके जल में प्रवाहित किया गया। कनीना में शिरीषवाला जोहड़ पर मेले में गोगा एवं जाटी पौधा ले जाने का रिवाज है जहां जल में प्रवाहित किया गया।
गोगा जिसे जाहर वीर गोगा कहा जाता है।  गोगा एक पौधे को कहते हैं जो शाक है जिसे अपामार्ग, लटजीरा, चिरचिटा आदि नामों से जाना जाता है। वैज्ञानिक भाषा में इसे अचिरांथिस अस्पेरा कहते हैं। इसमें इतने अधिक औषधीय गुण है कि इसे गोगा देव के रूप में पूजा जाता है। यही कारण है कि गोगा देव के साथ साथ गोगा पौधे की भी पूजा की जाती है जो कई बीमारियों में सहायक है वहीं घर के आस पास मिल जाता है।
गोगाजी राजस्थान के लोक देवता हैं। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का एक शहर गोगामेड़ी है। जहां भाद्रपद शुक्लपक्ष की नवमी को गोगा का मेला भरता है।
गोगा जी गुरु गोरक्षनाथ के शिष्य थे। उनका जन्म चुरू जिले के ददरेवा गांव में हुआ था।  ददरेवा में सभी धर्म और सम्प्रदाय के लोग मत्था टेकने के लिए दूर-दूर से आते हैं।  गोगाजी का जन्म राजस्थान के ददरेवा (चुरू) चौहान वंश के राजपूत शासक जेवरसिंहकी पत्नी बाछल के गर्भ से गुरु गोरक्षनाथ के वरदान से भादो सुदी नवमी को हुआ था। चौहान वंश में राजा पृथ्वीराज चौहान के बाद गोगा वीर और ख्याति प्राप्त राजा थे।
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष तथा कृष्ण पक्ष की नवमी को गोगा की स्मृति में मेला लगता है। विभिन्न गांवों में भी अब तो गोगादेव के मंदिर बने हुए हैं जहां दिनभर पूजा चली।
कैसे की गई पूजा--
   प्रत्येक घर में पूजा का स्थान निर्धारित होता है जो अक्सर रसोई में होता है। दीवार पर हल्दी व चंदन से गोगा पीर व जाटी पौधे की तस्वीर बनाई जाती हैं। तवे की कालिख से तस्वीरों को रंग भरा जाता है। गोगा व जाटी पौधों की टहनी तस्वीर के पास रख दी जाती हैं और विधि विधान से पूजा की जाती है। शाम होने के बाद उन्हें जोहड़ में बहा दिया जाता है। जाटी दक्षिण हरियाणा का प्रमुख पेड़ है जो फसलों के लिए लाभप्रद होता है। सुख दुख में सदा यह काम आता है। राजस्थान में खेजड़ी नाम से पूजा जाता है।
 फोटो कैप्शन 5:दीवार पर कालिख से बनाया गया गोगा वीर देव।
एवं 6: गोगा एवं जाटी जिनकी पूजा हुई।




कबड्डी की 21000 रुपये की प्रथम इनाम  मिथिलावास की टीम ने जीती
--रामबास खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न
********************************************************************
**************************************************************************
********************************************************************
कनीना की आवाज।
गांव रामबास में पावन पर्व पर खेलकूद प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक खेलों में विभिन्न गांवों की टीमों ने हिस्सा लिया।  खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी की 21000 रुपये की प्रथम इनाम  मिथिलावास गांव की टीम ने, 15000 रुपये इनामवाली द्वितीय इनाम फ्यूचर फाइटर गुरुग्राम की टीम ने जीती। इसी तरह से बालीवाल में प्रथम इनाम 21000 रुपये की चिराग दिल्ली टीम ने,15000 रुपये की द्वितीय इनाम निमोठ गांव की टीम ने जीत हासिल की।
 कुश्ती मे 11000 रुपये की इनाम बलजीत पहलवान बाघोत ने जीती। 5100 रुपये की कुश्ती का  मुकाबला काफी रोमांचक और दोनो खिलाडिय़ों के बीच बराबर पर रहा।  वरिष्ठ नागरिकों की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृष्ण कुमार जींद ने हासिल किया। वही महिलाओं की मटका दौड़  प्रतियोगिता में रीना मोहनपुर प्रथम रही। इसके अलावा अनेक खेलों में दूर-दूर से आए हुए खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मेला कमेटी के प्रधान वीरेंद्र बोहरा, पूर्व बार प्रधान ओम प्रकाश एडवोकेट, पूर्व सरपंच बनवारी लाल, चांद सिंह, पूर्व बार प्रधान सुनील एडवोकेट, विक्रम सिंह, सतीश नम्बरदार, वेद प्रकाश नम्बरदार, सत्यदेव  नम्बरदार ,रामेश्वर हेडमास्टर फूल सिंह साहब, जगदीश चेयरमैन, सुरेश सेक्रेटरी अशोक फौजी, बलजीत डीपी, श्रीराम पंच जितेंद्र पंच,  कृष्ण साहब,  विक्रम पंच, राकेश पंच, अमर जीत, दिलावर सिंह, बिजद्र डीपी,  परमजीत राजेश वर्मा विकास सोनू, सतेंद्र, टिंकू, राहुल शर्मा,  मनोज यादव, अमित यादव ,आशीष सहित अनेक ग्रामीण व बाहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 03: प्रथम रही कबड्डी की टीम को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि





बचीनी स्कूल में बांटी लेखन सामग्री
-श्रेष्ठ फाउंडेशन की तरफ से की गई पहल
********************************************************************
**************************************************************************
********************************************************************
कनीना की आवाज।
गांव बचीनी जिला महेंद्रगढ़ में श्रेष्ठ फाउंडेशन की तरफ से निशुल्क पाठ्य सामग्री और एक ग्रीन बोर्ड दिया गया। यहां पर ग्राम बचीनी के ही सेवानिवृत्त टीएम सुमेर सिंह 2017 से अपने गांव में वंचित बच्चों को प्रतिदिन निशुल्क पढ़ाते हैं। उनका स्कूल का होमवर्क भी पूरा करवाते हैं, यदा-कदा उन बच्चों को स्टेशनरी भी उपलब्ध करवाते हैं। इसी कड़ी में आज राजपाल बागड़ी श्रेष्ठ फाउंडेशन हरियाणा नारनौल  के महासचिव एवं उनके साथी महेश श्रेष्ठ ने उनके ग्राम बचीनी  में जाकर उन बच्चों को स्टेशनरी कॉपियां तथा एक ग्रीन बोर्ड उपहार में दिया ताकि वहां पर बच्चों की कक्षाएं लगाई जा सके।
 यहां गणित अध्यापक रतन सिंह अपनी निशुल्क सेवाएं बच्चों को गणित पढ़ाने के लिए  देते हैं। इस अवसर पर बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा 12वीं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। एक बच्चा वीएलडीए में भी सिलेक्शन हुआ है, उसे भी सम्मानित किया गया। आज के इस कार्यक्रम का आयोजन सेवानिवृत्त टीम सुमेर सिंह द्वारा किया गया उनके द्वारा सभी बच्चों को उनकी वार्षिक उपलब्धि के आधार पर सम्मानित भी किया।
राजपाल और महेश जी ने अपने संबोधन में बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया कि शिक्षा के द्वारा ही  आपकी तरक्की संभव हो पाएगा आप अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपनी शिक्षा में लगाए अन्य कार्यों में अपना समय बर्बाद न करें। मोबाइल आदि से दूर रहे केवल आवश्यकता पडऩे पर ही मोबाइल का प्रयोग करें। नवोदय विद्यालय करीरा के छठी कक्षा के फार्म भरने के लिए प्रोत्साहित किया तथा एनएमएमएस के फार्म भी भरने के लिए बच्चों को कहा गया। कैरियर गाइडेंस संबंधी जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त एएसआई जीवनराम,हिमांशु, प्रवीण, विमला देवी, कमलेश, इमरती, पिंकी,शकुंतला देवी, ममता, सुमन,धोली आदि उपस्थित रहे ।
फोटो कैप्श 04: लेखन सामग्री भेंट करते सूाजसेवी



बहादुरगढ़ से पेट के बल जा रहा है खाटूश्याम
-22 जुलाई को शुरू की थी यात्रा, पहुंचा है कनीना
********************************************************************
**************************************************************************
********************************************************************
कनीना की आवाज।
  बहादुरगढ़ निवासी हरिओम मुदगिल पांचवीं पेट के बल निशान यात्रा बहादुरगढ़ से खाटू श्याम के लिए रवाना हो रही है। विगत 5 वर्षों से हर वर्ष खाटू श्याम जाता है। इस बार 22 जुलाई को उन्होंने यात्रा शुरू की थी अभी कनीना पहुंचे हैं। अनुमान है कि 3 महीने में खाटू श्याम पहुंच जाएंगे।
 विस्तृत जानकारी देते हुए हरिओम मुद्गल ने बताया कि वह 22 जुलाई को अपनी यात्रा पर निकले हैं। सारा खाना दाना तथा अन्य वस्तुएं अपने ट्रैक्टर द्वारा लेकर चल रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि 3 महीने के करीब वे खाटू श्याम पहुंच जाएंगे। विगत वर्ष 84 दिन में पहुंचे थे।
 फोटो कैप्शन: 01 पेट के बोल जाते हुए मुदगिल




स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव 18 को कनीना क्षेत्र में जनसभा और जन सुनवाई करेंगी
********************************************************************
**************************************************************************
********************************************************************
कनीना की आवाज।
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव 18 अगस्त को कनीना क्षेत्र के दो गांवों में जनसभा करेंगी और कनीना शहर की आरएस वाटिका में आम नागरिकों की जन समस्याएं सुनेंगी।
यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव सुबह 9 बजे गांव गाहडा में जनसभा को संबोधित करेंगी।
इसके बाद लगभग 10 बजे वह गांव सीहोर में एक दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगी। इस अवसर पर भी वे ग्रामीणों से संवाद करेंगी।
उन्होंने बताया कि इन दोनों जनसभाओं के बाद लगभग 11 बजे स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव कनीना शहर की आरएस वाटिका में आम नागरिकों की जन समस्याएं सुनेंगी।

No comments: