थाना शहर कनीना पुलिस ने 20 बोतल अवैध शराब बरामद की
-एक व्यक्ति गिरफ्तार
*************************************************************
*********************************************************************
*************************************************************
कनीना की आवाज। थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने कनीना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर गुढ़ा से कनीना रोड पर रेड कर मौके से 20 बोतल देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने अवैध शराब के साथ आरोपी कुलदीप वासी चेलावास को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शहर कनीना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। थाना शहर कनीना की पुलिस टीम गस्त के दौरान अटेली टी प्वाइंट कनीना पर मौजूद थी, टीम को गुप्त सूचना मिली कि चेलावास निवासी दो व्यक्ति अवैध शराब बेचने के लिए बाइक से गुढ़ा से कनीना की तरफ आ रहे हैं। अगर तुरन्त रेड की जाए तो अवैध शराब सहित काबू आ सकते है। टीम सूचना के आधार पर गुढ़ा की तरफ जा रही थी, रास्ते में बाइक सवार दो नौजवान लड़कों ने पुलिस गाड़ी को देखकर प्लास्टिक कट्टा फेंक दिया और गुढ़ा की तरफ भाग गए। जिनका पीछा किया तो बाइक पर पीछे बैठा लड़का खेतों की तरफ भाग गया। बाइक चालक को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कुलदीप वासी चेलावास बतलाया। कट्टे को चैक किया गया तो 20 बोतल देसी शराब मिली। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर लिया।
चार दिनों में हो चुकी है 88 एमएम वर्षा
-किसानों द्वारा काट कर डाली बाजरे की फसल को नुकसान-एसडीओ कृषि
*************************************************************
*********************************************************************
*************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में चार दिनों से रुक रुककर वर्षा हो रही है। जहां मंगलवार को 18 एमएम वर्षा हुई है जबकि चार दिनों में कुल 70 एमएम वर्षा हो चुकी है। किसानों की फसलों विशेष कर जिन्होंने बाजरे की फसल को काटकर डाल दिया वो पानी में डूब गई है। कपास की फसल को भी नुकसान होने का अंदेशा हो गया है। किसानों ने बताया की ज्योंही बाजरे फसल की कटाई शुरू हुई है तब से वर्षा हो रही है और वर्षा के कारण उनके द्वारा काट कर डाली गई फसल पानी में डूब गई है जिसको नुकसान होने का पूरा अंदेशा हो गया है। यह वर्षा भावी फसल के लिए भी अभी कोई शुभ संकेत नहीं दे रही है क्योंकि अभी रबी फसल पैदा करने में लंबा समय है।
किसान राजेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, योगेश, सूबे सिंह आदि ने बताया कि इस समय बाजरे की फसल पककर तैयार खड़ी है। किसान त्वरित गति से कटाई कार्य में लगे हुए थे किंतु बारिश ने खलल डाल दी किसके बाद कटाई का काम रुका हुआ है और काट कर डाली गई फसल भी पानी में डूब गई है। खेतों में पानी जमा हो गया है।
गलियां जलमग्र -कनीना क्षेत्र में कई गलियां एवं प्रमुख मार्ग जलमग्न हो गई है। कनीना के दो प्रमुख जोहड़ होलीवाला और कालरवाली है ,दोनों की गलियां गंदे पानी से भरी खड़ी है। होली वाला जोहड़ के पास जमा पानी गली से खत्म नहीं हो रहा है, चाहे इंजन द्वारा नगर पालिका इस गंदे जल को निकालने का प्रयास कर रही हो लेकिन राहत नहीं मिल पा रही है। इसी प्रकार कालर वाली जोहड़ पर भी गंदे पानी की निकासी का प्रयास किया जा रहा है किंतु गंदा पानी लबालब भरा हुआ है। आने वाले समय में ही यदि इन जोहड़ों की खोदाई करवा दी जाएगी तो हो सकता है कि गलियों में गंदा पानी खड़े होने से बचा जा सके और निचले स्थान पर गंदा जल भर गया है। लोग इन्हीं गंदे जल से होकर गुजर रहे हैं। कनीना मंडी नहर के साथ-साथ बनाए गए सड़क मार्ग पर भी जगह-जगह गंदा जल जमा हो गया है किसान किसान अब वर्षा रुकने का इंतजार कर रहे हैं।
क्या कहते हैं एसडीओ कृषि
--एसडीओ कृषि डा. अजय कुमार ने बताया कि इस समय काट कर डाली गई बाजरे की फसल में नुकसान का पूरा अंदेशा वही कपास में अगर पानी खड़ा होता है तो भी नुकसान होगा। उन्होंने बताया कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि वर्षा फसल के लिए लाभप्रद होगी क्योंकि भावी फसल पैदा करने में अभी लंबा समय है। बहरहाल इस समय वर्षा का होना शुभ संकेत नहीं और फसलों के लिए नुकसानदायक साबित होगा।
फोटो कैप्शन 09 से 16: कनीना के मार्गों पर जलभराव
17: जलमग्र काटकर डाली गई बाजरे की फसल
साथ में एसडीओ कृषि डा. अजय यादव
110 किलो भार वर्ग में साहिल ने जिला स्तरीय कुश्ती में कमाया नाम
-एसडी स्कूल में चली जिला स्तरीय प्रतियोगिता
*************************************************************
*********************************************************************
*************************************************************
कनीना की आवाज। एसडी स्कूल ककराला में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन अनेक रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
भारतोलन प्रतियोगिता में 60 किलो भार वर्ग में अंडर-19 आयुवर्ग में निखिल आईवीपीएस दौगड़ा अहीर प्रथम स्थान, 65 किलोभार वर्ग में यश आईवीपीएस दौगड़ा अहीर प्रथम स्थान, 71 किलो भार वर्ग में अक्षय आईवीपीएस दौगड़ा अहीर प्रथम स्थान, 79 किलो भार वर्ग में तरुण एसडी विद्यालय ककराला प्रथम स्थान, 88 किलो भार वर्ग में पुनीत आईवीपी एस दौगड़ा अहीर प्रथम स्थान, 98 किलो भार वर्ग में हुनेश आईवीपीएस दौगड़ा अहीर प्रथम स्थान, 110 किलो भार वर्ग में अक्षय आईवीपीएस दौगड़ा अहीर प्रथम स्थान, $110 किलो भार वर्ग में सचिन आईवीपीएस दौगड़ा अहीर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
भारतोलन प्रतियोगिता में अंडर 17 आयुवर्ग में 56 किलो भार वर्ग में अक्षय जीएल स्कूल प्रथम , 60 किलोभार वर्ग में पीयूष एसडी विद्यालय ककराला प्रथम, 65 किलो भार वर्ग में यक्ष आईवीपीएस दौगड़ा अहीर प्रथम, 71 किलो भार वर्ग में नवीन आरआर ग्रीन मैक्स खेड़ी प्रथम , 79 किलो भार वर्ग में विवेक आईवीपीएस दौगड़ा अहीर प्रथम , 88 किलो भार वर्ग में जतिन बीआर आदर्श सेहलंग प्रथम , 98 किलो भार वर्ग में साहिल एसडी विद्यालय ककराला प्रथम, $98 किलो भार वर्ग में सुमित आईवीपीएस दौगड़ा अहीर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कुश्ती प्रतियोगिता में अंडर-17 आयुवर्ग में 45 किलो भार वर्ग में केशव पीआर स्कूल सतनाली प्रथम, 48 किलोभार वर्ग में प्रवीन केएल विद्यालय नांगल चौधरी प्रथम , 51 किलो भार वर्ग में जतिन आरआरसीएम प्रथम , 55 किलो भार वर्ग में विष्णु पीआरएस सतनाली प्रथम , 60 किलो भार वर्ग में जतिन फ्लोरंस स्कूल बाघोत प्रथम , 71 किलो भार वर्ग में सुरेन्द्र जीडी स्कूल झूक प्रथम , 80 किलो भार वर्ग में रोनक मोंटेश्वरी स्कूल सतनाली प्रथम स्थान, 92 किलो भार वर्ग में रितिक शिक्षा भारती नावां प्रथम , 110 किलो भार वर्ग में साहिल एसडी विद्यालय ककराला ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
फोटो कैप्शन 08: एसडी स्कूल कैंपस में अव्वल को पुरस्कृत करते हुए
भूमि पूजन समारोह 28 अगस्त को
--सेवा भारती शाखा कनीना के भवन के लिए होगा भूमि पूजन
*************************************************************
*********************************************************************
*************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना में डीएवी स्कूल के पास सेवा भारती हरियाणा प्रदेश शाखा कनीना द्वारा 28 अगस्त को भूमि पूजन समारोह आयोजित करवाया जाएगा।
विस्तृत जानकारी देते हुए सेवा भारती कनीना के योगेश अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि भारतभूषण गुप्ता डीसी माडल ग्रुप आफ स्कूल्स के प्रबंध निदेशक होंगे वहीं अध्यक्षता इंजीनियर मनीष राव सीइओ आरपीएस ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस करेंगे। इस मौके पर मुख्य वक्ता डा. प्रताप सिंह निदेशक प्लेसमेंट सेल जीजेयू हिसार रहेंगे।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस/डिवर्मिंग दिवस
-डिवर्मिंग दिवस पर 31875 लोगों को खिलाई अल्बेंडाजोल की गोली
*************************************************************
*********************************************************************
*************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना खंड स्तर पर जहां दो सितंबर तक डिवर्मिंग की गोलियां खिलाने का टारगेट 32356 गोलियों का रखा गया है जबकि पहले ही दिन 31875 लोगों को अल्बेंडाजोल की गोली खिला दी गई। इस मौके पर कनीना उप-नागरिक अस्पताल से सीएमओ डा. रेणू वर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माडल संस्कृति विद्यालय कनीना से इस कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्हीं की देखरेख में यह कार्यक्रम चल रहा है। पूरे ही खंड के 118 आंगनबाड़ी केंद्र, 82 राजकीय और एडेड स्कूल, 31 निजी स्कूल, पांच तकनीकी संस्थानों एवं कालेजों में ये गोलियां खिलाई गई।
इस मौके पर कनीना खंड नोडल अधिकारी डा. विनय शर्मा ने बताया कि 1 से 5 आयु वर्ग के बच्चों को 4750 गोलियां खिलाई गई जबकि 6 से 19 आयु वर्ग के बच्चों को 15110 गोलियां खिलाई गई जबकि डब्ल्यूआरए/20 से 24 आयुवर्ग की महिलाओं को 2398 गोलियां खिलाई गई। उन्होंने बताया कि कनीना में एक अलग से बूथ भी स्थापित किया गया था जिसमें एक से 19 आयु वर्ग के 50 बच्चों को तथा 12 महिलाओं को टैबलेट दी गई। इस कार्य में पूरे खंड के आशा वर्कर, आंगनबाड़ी केंद्र, एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू आदि इस कार्य को अंजाम तक पहुंचने में लगे हुए हैं। यह कार्यक्रम 2 सितंबर तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम है। अक्सर पाया गया है कि बच्चे बच्चे एनीमिया के
शिकार होते हें और आंतों में कृषि बड़ा कारक पाया जाता है। ऐसे में सरकार ने दो राउंड में ये गोलियां खिलाने सुनिश्चित किया है। पहले राउंड में फरवरी माह में गोलियां खिलाई जा चुकी है और अगस्त में दूसरी बार गोलियां खिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले ही दिन 98 प्रतिशत टारगेट पूरा हो चुका है।
फोटो कैप्शन: डा. रेणू वर्मा एसएमओ की फोटो
फोटो कैप्शन 5 व 7: एल्बेंडाजोल की गोली खिलाते हुए नोडल अधिकारी तथा डा. रेणू वर्मा
फोटो कैप्शन 06: एल्बेंडाजोल के प्रति जागरूकता रैली निकालते हुए
छोटा कोई काम नहीं, हुनर से ही नाम सही-प्राचार्य
--विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर दी जानकारी
*************************************************************
*********************************************************************
*************************************************************
कनीना की आवाज। विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या महाविद्यालय उन्हाणी में छोटा कोई काम नहीं, हुनर से ही नाम सही विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया जिसके अंतर्गत छात्राओं को उद्यमिता कौशल विकसित करने और स्वरोजगार की दिशा में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर राज्य पुरस्कार विजेता एवं आर्टिफिशियल ज्वैलरी निर्माण की प्रसिद्ध प्रशिक्षिका कुमारी रिचा गर्ग को विशिष्ट वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विक्रम सिंह यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि आज की शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी चाहने वालों को तैयार करना नहीं, बल्कि नौकरी देने वालों का निर्माण करना भी है।
रिचा गर्ग ने छात्राओं से कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं और उद्यमिता के क्षेत्र में हमेशा से अपनी काबिलियत का लोहा मनवाती रही हैं। उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और महिलाओं के लिए उपलब्ध विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं पहलों की जानकारी साझा की। साथ ही, उन्होंने हस्तशिल्प एवं कौशल-आधारित उत्पादों के विपणन में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सुधीर कुमार,डॉ. कविता (प्लेसमेंट सेल इंचार्ज), नीतू कुमारी सहित अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 03: उद्यमिता दिवस पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि
बाघोत में गुर्जर प्रतिहार सम्राट महिरभोज की मनाई गई जयंती
--20 वर्ष की आयु में सिंहासन संभाला था गुर्जर प्रतिहार सम्राट महिरभोज ने
*************************************************************
*********************************************************************
*************************************************************
कनीना की आवाज। राष्ट्रीय वीर गुर्जर समन्वय समिति के युवा नेता बीडीसी मेंबर महीपाल नम्बरदार बाघोत के नेतृत्व में गुर्जर प्रतिहार सम्राट महिरभोज की जयंती मनाई गई।
महीपाल नम्बरदार ने बताया कि विक्रम संवत 873 (816 ईस्वी)मे जन्मे मिहिरभोज ने मात्र 20 वर्ष की आयु में सिंहासन संभाला और पूरे जीवन काल में भारतीय उपमहाद्वीप पर अपनी वीरता का परचम लहराया। उनका साम्राज्य मुल्तान से बंगाल और कश्मीर से महाराष्ट्र तक फला था उन्हें बलवान न्यायप्रिय धर्म रक्षक और राष्ट्ररक्ष शासक के रूप में जाना जाता है
गुर्जर प्रतिहार वंश का भारतीय इतिहास मे योगदान असाधारण है 8वीं से 11वी शताब्दी तक लगातार 300 वर्षों तक इस वंश ने अरब आक्रमणकारियों को रोके रखा था। सम्राट महिरभोज पूरे भारत के गौरव है। नंबरदार ने कहा कि हमारे पूर्वज केवल इतिहास के पन्नों तक सीमित नही बल्कि आज भी हमारी एकता और आत्मसम्मान की नींव है।
इस अवसर पर राधेश्याम गुर्जर, डा राजेंद्र,संजय पहलवान, संदीप पहलवान, हरिश राठी, सोमबीर पहलवान, संजय प्रधान, बिजू गुर्जर, अनील पहलवान,पवन गुर्जर, रवि अंबावता, देवीलाल गुर्जर,छोटू पहलवान, नाड़ गुर्जर, साहिल ,आशिष, अनुज ,गजानंद, पवन लाडवाल आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 04:सम्राट महिरभोज जयंती मनाते हुए
अज्ञात हमलवार ने चलाई रा
त को कोटिया में धर्मेंद्र पर गोली
-कनीना अस्पताल में चल रहा है इलाज, पुलिस मामले में जुटी
*************************************************************
*********************************************************************
*************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उपमंडल के गांव कोटिया में एक 47 वर्षीय आटो चालक धर्मेंद्र के घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने रात दो बजे चारपाई पर सौ रहे आटो चालक पर हमला बोलते हुए शीशे में से गोली चलाई जो गोली पैर की जांघ में जाकर लगी और वह लहूलुहान हो गया। अज्ञात हमलवार गोली मारकर भाग गए। पीडि़त धर्मेंद्र ने बताया कि उसकी किसी से भी किसी तरह की कोई रंजिश नहीं है वह तो अपने घर पर सो रहा था। उस वक्त उसकी पत्नी ऊषा एवं उसका लड़का जय पास में सो रहे थे। तुरंत पत्नी को लाइट आन करने के लिए कहा तो लाइट जलाई गई। लाइट से देखा तो एक गोली केवल सीधे पैर में लगी हुई थी जिसे खोल भी वही गिरा हुआ मिल गया। गनीमत यह रही कि वह गोली छाती पर नहीं लगी। पीडि़त की ओर से पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। धर्मेंद्र की पत्नी धर्मेंद्र को सरकारी अस्पताल कनीना लेकर आई जहां अभी इलाज चल रहा है।
पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मामले की जांच की।
फोटो कैप्शन 01: कनीना उप नागरिक अस्पताल में इलाज करवा रहा धर्मेंद्र
02: जांघ पर लगी गोली दिखाता धर्मेंद्र साथ में परिचित




















No comments:
Post a Comment