शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लिया जाएगा
-शिक्षा विभाग ने किया जारी आदेश
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। शिक्षा विभाग ने आखिरकार लंबे समय पश्चात शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लेने का संबंधी पत्र जारी कर दिया है। अब शिक्षा विभाग विभाग ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा के अधिनियम 2009 के अधीन आरटीई एक्ट की धारा 27 के अनुसार विद्यालय के अध्यापकों को किसी प्रकार का गैर शैक्षणिक कार्य नहीं दिया जाएगा। प्रत्येक विद्यार्थी तथा अध्यापक को 220 शैक्षणिक दिवसों में उपस्थिति सुनिश्चित करना अनिवार्य है। साथ में कहा है कि सभी अध्यापक विद्यालय में उपस्थित रहकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे। यहां तक की शिक्षा विभाग ने कहा है कि कोई अध्यापक अन्य विभागों में गैर शैक्षणिक कार्य पर तैनात उन्हें तुरंत प्रभाव से कार्यभार मुक्त किया जाए। यहां सभी शिक्षा अधिकारियों का आदेश दिया है कि किसी अत्यंत जरूरी हो तो विद्यालय समय में किसी प्रकार की बैठक में शिक्षकों को बुलाया जाए वरना किसी प्रकार की बैठक भी आयोजित नहीं की जाए। यदि आवश्यक हो तो आनलाइन बैठक आयोजित की जाए।
शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कोई भी अध्यापक जो अन्य विभागों में तैनात उन्हें तुरंत विद्यालय में ज्वाइन करवाया जाए ताकि वह परीक्षाओं की तैयारी करवा सके। निर्देशों का पालन न करने पर शिक्षक को वेतन नहीं दिया जाएगा तथा संबंधित डीडीओ इसके लिए जिम्मेदार होगा।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक बहुत लंबे समय से गैर शैक्षणिक कार्य न करवाने की अपील करते आ रहे थे किंतु कोई सुनवाई नहीं कर रहा था। आखिर कार देर आये दुरुस्त आये, शिक्षक विभाग ने सुनवाई की है जो सराहनीय कदम माना जा रहा है। शिक्षकों ने खुशी जताई है।
धनौंदा में संविधान दिवस मनाया
-प्राध्यापक विजय पाल महक ने संविधान एवं डा. आंबेडकर की दी जानकारी
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनौंदा में संविधान दिवस पर संविधान के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक बताया।
विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता विजय पाल ने संविधान दिवस पर समानता स्वतंत्रता बंधुत्व और संविधान के मौलिक अधिकारों पर से विस्तार संबोधन दिया।
विजयपाल ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया उससे आज गरीब और पिछड़े लोगों को भी समानता का अधिकार मिला है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान से जो अधिकार और कर्तव्य बताएं हैं, सभी को उनका पालन करना चाहिए। भारत का संविधान दुनिया में सबसे बड़ा संविधान है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बनाए संविधान ने सभी को एक समानता का अधिकार दे कर लोकतांत्रिक सरकार बनाने का मौका मिलता है। वक्त होने कहा कि संविधान की प्रस्तावना है वह भारत के लोगों को जीवन की राह दिखाता है। इस अवसर उपस्थित लोगों को संविधान शपथ दिलाई गई।
फोटो कैप्शन 13: संविधान दिवस पर बोलते हुए विजयपाल प्राध्यापक
कान्हा जी प्ले स्कूल कनीना में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
--भगत सिंह ने किया शुभारंभ
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। कान्हा जी प्ले स्कूल कनीना में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण गौशाला कनीना प्रधान भगत सिंह रहे। उन्होंने रिबन काटकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा खेलों से जहां शारीरिक विकास होता है वही मानसिक विकास भी होता है। विद्यार्थियों को खेल अवश्य खेलने चाहिए। उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने स्कूल संचालक इंद्रजीत शर्मा तथा उनकी टीम की शिक्षिकाओं को भी बधाई देते हुए कहा कि आप सभी की वजह से छोटे छोटे बच्चों में संस्कार नजर आ रहे है। आप इन बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मानसिक रूप से भी सुदृढ़ कर रहे हैं इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से बच्चों के लिए रिफ्रेसमेन्ट के लिए 5100 रुपये की राशि भेंट की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि को गुलदस्ता व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने खेल प्रतियोगिताओं में बढ़कर हिस्सा लिया व खूब आनंद लिया। खेल प्रतियोगिता में बच्चे काफी खुश नजर आए उनके चेहरों की खुशी देखने लायक थी।
फोटो कैप्शन 13: भगत सिंह को सम्मानित करते हुए।
ककराला में संविधान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
-अव्वल को किया पुरस्कृत
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। एसडीवमा विद्यालय ककराला में नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए संविधान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों को चार समूहों में बांटा गया। प्रत्येक समूह में छह-छह छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन अंगे्रजी विभाग से अध्यापिका रेनु सोनी व सामाजिक विज्ञान विभाग से धनराज ने किया। प्रतियोगिता को तीन चरणों में कराया गया जिसमें प्रथम चरण को बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर रखा गया। टीम प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण में सभी समूहों के बीच कांटे की टक्कर बनी रही। वज्र व रपिड फायर चक्र में बड़े काटे की टक्कर बनी रही अन्त में दो अंकों की बढ़त बनाते हुए टीम डेमोक्रेटिक फ्रंट व जस्टिस हब ने बढ़त बनाई। प्रत्येक चरण के अंकों के आधार पर टीम डेमोक्रेटिक फ्रंट व जस्टिस हब प्रथम, टीम लिबर्टी लीग द्वितीय व तृतीय स्थान पर टीम सावरेन शोलूसन का चयन किया गया।
विद्यालय प्राचार्य ओम प्रकाश यादव ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और बताया की हमें हर प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए। ये प्रतियोगिताऐं सिर्फ हार-जीत के लिए नही होती बल्कि अपने ज्ञान और कौशल में वृद्धि करने के लिए होती है। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य पूर्ण सिहँ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला और भविष्य में इसी प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
इस अवसर विद्यालय समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आरएस यादव, उप-प्राचार्य पूर्ण सिंह, को-ओर्डिनेटर स्नेहलता, सुनील कुमार, पवन सोनी, यश पाल, धनराज, अजीत सिंह, तेजपाल व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
फोटो कैप्शन 09: प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का नजारा
बीआर स्कूल सेहलंग में भारतीय संविधान दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
--अव्वल विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। बीआर स्कूल सेहलंग में भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक ज्ञानवर्धक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यालय के चारों सदनों— भारत, हिंदुस्तान, आर्यावर्त और इंडिया हाउस— के बीच संपन्न हुई, जिसमें कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन हरीश भारद्वाज तथा अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या ज्योति भारद्वाज ने की। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों से भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गए, जिनके उत्तर विद्यार्थियों ने अत्यंत सटीकता और आत्मविश्वास के साथ दिए।
क्विज प्रतियोगिता में हिंदुस्तान हाउस विजेता घोषित हुआ। विजेता टीम में कक्षा छठी से सुप्रिया , कक्षा सातवीं से आरव और हर्षित तथा कक्षा आठवीं से रक्षित शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय की प्राचार्या ज्योति भारद्वाज ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाती हैं और उन्हें अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों की गहरी समझ प्रदान करती हैं। बच्चों की सहभागिता और सटीक उत्तर उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करते हैं।
चेयरमैन हरीश भारद्वाज ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भारतीय संविधान हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है। विद्यार्थियों को इसके मूल्यों, सिद्धांतों और महत्व को समझना अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करता रहेगा।
फोटो कैप्शन 04: संविधान दिवस पर विजेताओं को सम्मानित करते हुए
भोजावास में धूमधाम से मनाया संविधान दिवस
--पूर्व विधायक सीताराम रहे मुख्य अतिथि
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। संविधान दिवस के अवसर पर गांव भोजावास में डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सीताराम यादव मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने डा. भीमराव आंबेडकर के जीवन के बारे में विस्तार से बताया तथा संविधान निर्माण में उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया। पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया उससे आज गरीब और पिछड़े लोगों को भी समानता का अधिकार मिला है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान से जो अधिकार और कर्तव्य बताएं हैं, सभी को उनका पालन करना चाहिए। भारत का संविधान दुनिया में सबसे बड़ा संविधान है।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी अतरलाल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बनाए संविधान ने सभी को एक समानता का अधिकार दे कर लोकतांत्रिक सरकार बनाने का मौका मिलता है। वक्त होने कहा कि संविधान की प्रस्तावना है वह भारत के लोगों को जीवन की राह दिखाता है। इस अवसर उपस्थित लोगों को संविधान शपथ दिलाई गई। भीमराव अंबेडकर समिति भोजावास द्वारा आए हुए अतिथियों का पगड़ी पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर समिति भोजावास के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद , एडवोकेट दलीप पड़तल, डॉ पवन कांगड़ा,बाबूलाल मुंडिया खेड़ा, महेश गोमला, राजेंद्र तोंदवाल कोटपुतली, राजेंद्र कपूरी, कृष्ण पुनिया, भाग सिंह चेयरमैन, जयप्रकाश पूर्व सरपंच, सूरत सिंह, रजनीश वाल्मीकि, संतोष दौचानिया, अशोक पंच,दलीप सिंह, श्रद्धानंद गोमला,जगदीश, आशा, रमेश देवी, सुधा,सरिता आदि लोग उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 05: संविधान की शपथ लेते विभिन्न दलों के नेता
एसपीसीडीएफ लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया
-डा. वर्गीस कुरियन को किया याद
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। सरदार पटेल सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड/एसपीसीडीएफ द्वारा राष्ट्रीय दुग्ध दिवस बड़े उत्साह के साथ कनीना अमूल के अवशीतन केंद्र पर मनाया गया। जीवडा में पटौदी रोड स्थित महेसाणा जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ लिमिटेड दूधसागर नेशनल अमूल के अवशीतन केंद्र पर मनाया यह दिवस गया। यह दिवस भारत के डेयरी विकास के शिल्पकार डा. वर्गीस कुरियन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिन्होंने भारत में श्वेत क्रांति की नींव रखकर देश को विश्व का सबसे बड़ा दूध उत्पादक राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत डा. कुरियन की प्रतिमा/चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। इस अवसर पर विशेषज्ञों, दुग्ध उत्पादकों, महिलाएं, और युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में रेवाड़ी एवं गुडग़ांव जिलों के गाँवों के दुग्ध उत्पादकों, महिलाए और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
वक्ताओं ने इस अवसर पर डा. कुरियन के अद्वितीय योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सहकारिता पर आधारित अमूल माडल विकसित कर देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया। राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अंतर्गत सहकार जागृतता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गांवों के दुग्ध उत्पादकों, महिलाएं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य डा. कुरियन के दुग्ध उत्पादक ही मालिक वाले दर्शन को समाज तक पहुंचाना और सहकारी दुग्ध व्यवसाय के लाभों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहकार से समृद्धि के दृष्टिकोण तथा गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में देश में सहकारिता के क्षेत्र में एक नई क्रांति हो रही है। इसी भावना से प्रेरित होकर सरदार पटेल सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड की स्थापना हुई है, जिसका उद्देश्य देशभर के दुग्ध उत्पादकों को एक संगठित सहकारी ढांचे से जोडऩा है, ताकि किसानों को संग्रहण, प्रसंस्करण और विपणन तक मजबूत, पारदर्शी और लाभकारी अमूल प्रणाली का लाभ मिल सके। वर्तमान में एसपीसीडीएफ भारत के 20 राज्यों में सक्रिय है और गांव-गांव में ग्राम दुग्ध सहकारी समितियों के गठन को बढ़ावा दे रहा है। एसपीसीडीएफ का संचालन भी उसी त्रिस्तरीय अमूल सहकारी माडल पर आधारित है जहां प्रत्येक स्तर पर निर्णय दुग्ध उत्पादक-केन्द्रित और लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर लिए जाते हैं। कार्यक्रम के तहत दुग्ध उत्पादकों ने संकल्प लिया कि उनके गाँवों में ग्राम दुग्ध सहकारी समितियों का गठन कर उन्हें एसपीसीडीएफ से संबद्ध किया जाएगा। इससे उन्हें अमूल मॉडल के अंतर्गत मिलने वाले लाभ प्राप्त होंगे जैसे दूध का उचित और पारदर्शी मूल्य, चारा एवं पोषण सहायता, पशु स्वास्थ्य सेवाएं, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण, वित्तीय और तकनीकी सहायता इत्यादि।
समारोह के अंत में दुग्ध उत्पादकों ने यह संकल्प लिया कि वे सहकारिता की शक्ति के माध्यम से अपने गांवों में आर्थिक समृद्धि लाएंगे तथा डा. कुरियन के सहकारिता और तकनीक आधारित डेयरी विकास के सपने को साकार करेंगे।
इस कार्यक्रम में दूध सागर नेशनल के हेड नरेंद्र सिंह चौधरी, एसपीसीडीएफ के हरियाणा कोआर्डिनेटर अजय कुमार कस्वां, केंद्र प्रभारी जैनम पटेल,फील्ड इंचार्ज रूप चंद्र गुर्जर एवं अशोक बोहरा एवं बिट्टू बोहरा आदि लोग उपस्थित रहे
फोटो कैप्शन 03: राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाते हुए
विभिन्न संस्थाओं मनाया गया संविधान दिवस
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। कनीना की विभिन्न संस्थाओं में संविधान दिवस मनाया गया। इस मौके पर डा. भीमराव आंबेडकर को याद किया।
मिली जानकारी अनुसार रामबास में डा. भीमराव अंबेडकर को वेद प्रकाश नंबरदार सहित विभिन्न लोगों ने याद किया तथा कहा कि भारत का संविधान सबसे बेहतरीन है। जिसका श्रेय डा. भीमराव अंबेडकर को जाता है। उधर कनीना में भीमराव आंबेडकर को कई लोगों ने याद किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिनमें सुनील कुमार, पूर्व हेडमास्टर डीगराम, सुनील गुप्ता, मोहन सिंह पार्षद आदि प्रमुख रहे।
फोटो कैप्शन 7: डा. भीमराव आंबेडकर को संविधान दिवस पर याद करते हुए
एक गाय ली गोद, सवामणि लगाई
-दिया गायों के लिए दान
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। स्व. पिस्ता देवी की पुण्यतिथि पर उनके परिजन कमलेश प्राचार्य, नरेंद्र भारद्वाज, एडवोकेट रमेश भारद्वाज, दिव्यांश भारद्वाज, हार्दिक भारद्वाज ने श्रीकृष्ण गौशाला कनीना में पहुंचकर स्वामेणि लगाई और एक गाय गोद ली।
इस मौके पर प्रधान भगत सिंह, संतोष ठेकेदार, मुकेश नंबरदार, दीपक चौधरी, नरेंद्र पार्षद, योगेश पार्षद, नवीन यदुवंशी, महेश बोहरा, पूर्व शिक्षक रामप्रताप आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 11: गौशाला में गाय गोद लेते हुए भारद्वाज परिवार
विभिन्न संस्थाओं मनाया गया संविधान दिवस
--डा. आंबेडकर को किया याद
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। कनीना की विभिन्न संस्थाओं में संविधान दिवस मनाया गया। इस मौके पर डा. भीमराव आंबेडकर को याद किया।
मिली जानकारी अनुसार रामबास में डा. भीमराव अंबेडकर को वेद प्रकाश नंबरदार सहित विभिन्न लोगों ने याद किया तथा कहा कि भारत का संविधान सबसे बेहतरीन है। जिसका श्रेय डा. भीमराव अंबेडकर को जाता है। उधर कनीना में भीमराव आंबेडकर को कई लोगों ने याद किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिनमें सुनील कुमार, पूर्व हेडमास्टर डीगराम, सुनील गुप्ता, मोहन सिंह पार्षद आदि प्रमुख रहे।
उधर संविधान दिवस के अवसर पर गांव भोजावास में डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सीताराम यादव मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने डा. भीमराव आंबेडकर के जीवन के बारे में विस्तार से बताया तथा संविधान निर्माण में उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया। पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया उससे आज गरीब और पिछड़े लोगों को भी समानता का अधिकार मिला है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान से जो अधिकार और कर्तव्य बताएं हैं, सभी को उनका पालन करना चाहिए। भारत का संविधान दुनिया में सबसे बड़ा संविधान।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी अतरलाल भी मौजूद रहे।
उधर बीआर स्कूल सेहलंग में भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक ज्ञानवर्धक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यालय के चारों सदनों— भारत, हिंदुस्तान, आर्यावर्त और इंडिया हाउस— के बीच संपन्न हुई, जिसमें कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन हरीश भारद्वाज तथा अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या ज्योति भारद्वाज ने की।
उधर एसडीवमा विद्यालय ककराला में नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए संविधान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों को चार समूहों में बांटा गया। प्रत्येक समूह में छह-छह छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन अंगे्रजी विभाग से अध्यापिका रेनु सोनी व सामाजिक विज्ञान विभाग से धनराज ने किया। प्रतियोगिता को तीन चरणों में कराया गया जिसमें प्रथम चरण को बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर रखा गया। टीम प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण में सभी समूहों के बीच कांटे की टक्कर बनी रही। वज्र व रपिड फायर चक्र में बड़े काटे की टक्कर बनी रही अन्त में दो अंकों की बढ़त बनाते हुए टीम डेमोक्रेटिक फ्रंट व जस्टिस हब ने बढ़त बनाई। प्रत्येक चरण के अंकों के आधार पर टीम डेमोक्रेटिक फ्रंट व जस्टिस हब प्रथम, टीम लिबर्टी लीग द्वितीय व तृतीय स्थान पर टीम सावरेन शोलूसन का चयन किया गया।
फोटो कैप्शन 05: पूर्व विधायक सीताराम एवं अतरलाल आदि संविधान की शपथ लेते हुए
7: डा. भीमराव आंबेडकर को संविधान दिवस पर याद करते हुए
भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति ने मनाया संविधान दिवस
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उपमंडल के गांव भोजावास में संविधान दिवस मनाया गया। डा. भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति भोजावास के तत्वावधान में आयोजित समारोह का शुभारंभ पूर्व विधायक सीताराम यादव, प्रमुख समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट, शिक्षाविद् डा. शिवताज ने इलाके के गणमान्यों के साथ डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया।
पूर्व विधायक सीताराम यादव, ठाकुर अतरलाल, सतबीर बौद्ध, पूर्व प्राचार्य शिवताज सिंह, केशव पूनिया, राजेन्द्र सिंह, विनोद कुमार एडवोकेट, दलीप सिंह एडवोकेट ने भारत के संविधान को विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान बताया। उन्होंने कहा कि संविधान बनाने में भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह में उपस्थित लोगों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर संविधान बचाने तथा देश की एकता व अखंडता की रक्षा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भागसिंह चेयरमैन, जयपाल सिंह, सतबीर कोच, कृष्ण पूनिया, पवन जांगड़ा, प्राध्यापक सूरत सिंह आदि वक्ताओं ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर के योगदान की चर्चा करते हुए संविधान को बचाने के लिए एकजुट होने की अपील की।
फोटो कैप्शन 16:डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते मुख्य अतिथिगण।




















No comments:
Post a Comment